हरियाणा की राजनीति में बदलाव निश्चित : कर्मवीर बुटर

  • बदलाव पदयात्रा की सफ़लता,हरियाणा की राजनीति में बदलाव का बड़ा संकेत : कर्मवीर बुटर
  • हल्का रादौर में आम आदमी पार्टी की पद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 19             दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी(आआपा) की हरियाणा बदलाव पदयात्रा आज हल्का रादौर में पहुँची। जिसमें एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने हजारों युवाओं के साथ पार्टी की बदलाव पदयात्रा का नेतृत्व कर रही प्रदेश की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बलबीर सैनी का भव्य स्वागत किया। कर्मवीर बुटर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए चित्रा सरवारा व बलबीर सैनी ने रादौर के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि रादौर में उमड़ी हजारों की भीड़ ने हरियाणा में निश्चित रूप से बदलाव पर मोहर लगाने का काम किया है। इस अवसर पर 

रादौर कर्मवीर बुटर ने बोलते हुए कहा कि बदलाव पदयात्रा में रादौर से हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा की जनता की मनोदशा भाजपा के विपरीत है और आम आदमी पार्टी को सत्ता में देखना चाहते हैं। बुटर ने बताया कि यात्रा में शामिल हुए लोगों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है जिससे यह प्रमाणित हो चुका है कि जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त है और हरियाणा की

राजनीतिक में परिवर्तन निश्चित है। बुटर ने कहा कि आज हर व्यक्ति की जुबान पर दिल्ली व पंजाब में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में पार्टी द्वारा किए गए अभुतपूर्व कार्यों की चर्चा है। आम जनता हरियाणा में भी अच्छी शिक्षा व स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर बेहतर चिकित्सा जैसी सुविधाएं चाहती है। कर्मवीर बुटर ने कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बदलाव यात्रा की सफलता से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और भविष्य में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और अधिक जोश व उत्साह से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हो गया है।

कार्यक्रम में परमिंदर सैणी , रोहित प्रजापति , रूक्मिणी कश्यप व डॉ तोष कुमार , कीमती लाल ,जिया लाल ,रमेश,सोहनलाल ,रवी कुमार , मुकेश कुमार ,अतुल सिंगल, कर्ण सिंह नगला ,पवन कांबोज , सुरेन्द्र ससौली ,रवी सांगीपुर , रूपेश कांबोज ,राय सिंह प्रदीप द्वारा  मुख्य भूमिका निभाई गई।

आम आदमी पार्टी के सम्मान समारोह में जुट रही है भारी भीड़ : आदर्श पाल

विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है जनता 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 12 दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सम्मान समारोह में आए दिन भारी भीड़  जुट रही है। यह भीड़ बुलाई नहीं जा रही बल्कि खुद पार्टी से जुड़ रही है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही विचारधारा की पार्टियां हैं। दोनों पार्टियां केवल साहूकारों को फायदा पहुंचा रही है जबकि आम आदमी का गला घोट रही हैं। अब आम जनता आम आदमी पार्टी को ही विकल्प के रूप में देख रही है। यह बात आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने आम आदमी पार्टी हरियाणा की तरफ से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सम्मान समारोह कार्यक्रम में आहलूवाला गांव में कही के दौरान कही। आम आदमी पार्टी से जुड़े साथियों को पहचान पत्र देकर सम्मान किया जा रहा है। आदर्श पाल ने बताया कि  जगाधरी विधानसभा में लगभग 90% गांवों में जाकर आम आदमी पार्टी से जुड़े साथियों को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है, शेष बचे गांवों में अगले एक-दो दिन में यह पहचान पत्र वितरण सम्मान समारोह संपन्न कर लिया जाएगा।

आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 15 दिसंबर से हरियाणा में चार बदलाव यात्राएं चलाई जाएगी। प्रदेश के आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। 10 दिन चलने वाली यात्रा के माध्यम से 90 विधानसभाओं और 10 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा  और प्रदेश के चारों कोनों से शुरू होने वाली यात्रा पूरे प्रदेश में बदलाव का संदेश देगी।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन पार्टियां और विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुका है। आम आदमी पार्टी ही जनता के सामने मजबूत विकल्प है। किसान, मजदूर, गरीबों के उत्थान, चिकित्सा, बेहतर शिक्षा और युवाओं के रोजगार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। 

उन्होंने राजनीति से विमुख हुए लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न पार्टियों के जनता विरोधी नीतियों से परेशान होकर राजनीति से दूरी बनाने लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर भ्रष्टाचार, युवाओं के रोजगार और प्रदेश में फैलते नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का काम करें।

आदर्श पाल सिंह ने बताया कि जगाधरी विधानसभा से लाखों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं। पार्टी के साथ जुड़े हर साथी का पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है।

भगवंत मान मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं, बनने वाले हैं बाप : सीरत कौर

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बीते कल को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया है। इस वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के विरूद्ध आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत कौर ने कहा है कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। वीडियो में सीरत कौर ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति मां बाप की जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर सकता तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है।”

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी सीरत कौर मान ने अपने पिता पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। सीरत ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता के बारे में कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे पिता की दूसरी पत्नी प्रेगनेंट हैं। वह तीसरी बार बाप बनने वाले हैं। सीरत ने कहा कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारे जाते हैं।

विवादास्पद वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के खिलाफ आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत ने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। वीडियो में सीरत ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति माता-पिता की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता है, तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है?”

वीडियो में सीरत कौर ने बताया कि उनके पिता तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें पिता के आसपास के लोगों से मिली है। सीरत ने कहा कि उनके पिता की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने उन्हें और उनके भाई को दरकिनार कर दिया है। डॉ. गुरप्रीत कौर गर्भवती हैं। सीरत ने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने अपने दो जवान बच्चों को छोड़ दिया है उसे तीसरा बच्चा पैदा क्यों पैदा करना चाहिए?

सीरत ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के नाम से खुद को अलग कर लिया है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने वीडियो को लेकर कहा कि जो लोग अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते उनपर राज्य के हितों के लिए काम करने का भरोसा नहीं किया जा सकता है।

आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं : जगद्गुरु शंकराचार्य

  • मंदिरों की आय सरकारी खजाने में जाने की बजाए संचालकों के पास ही रहनी चाहिए : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
  • भारत को हिन्दू राष्ट्र तथा गौ माता को राष्ट्र माता घोषित न किए जाने से कहीं न कहीं आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

देश में हिन्दू गौरव के नाम पर सरकार तो चल रही है, परन्तु कहीं न कहीं आम हिन्दुजन सरकार से निराश हैं। ये कहना है ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 जी का, जो दो दिन के प्रवास पर चण्डीगढ़ पधारे हैं और आज भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में धर्मसभा को सम्बोधित करने से पूर्व प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उनके मुताबिक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना, मंदिरों की आय पर मंदिर संचालकों का हक़ देना एवं गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने जैसे अनेक मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर हिन्दू समाज बेहद उद्वेलित है। 

उन्होंने कहा कि भारत को अविलम्ब हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली 20 नवम्बर को गोपाष्टमी के अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु कि जा रही विशाल रैली को उनका भी पुरजोर समर्थन रहेगा। 

दूसरे धर्म स्थलों के चढ़ावे की आय तो उनके संचालकों के पास ही रहती है परन्तु हिन्दू धर्म स्थलों की आय सरकारी खजाने में जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो ये आय मंदिरों के संचालकों के पास ही रहनी चाहिए, परन्तु इसके पीछे मंदिर संचालकों की भी कुछ कमी है, क्योंकि इन कमेटियों के पदाधिकारियों में आपस में मनभेद होते हैं, जिस कारण तीसरे पक्ष यानि सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ता है।      

शंकराचार्य जी आज सेक्टर 37 स्थित भगवान परशुराम भवन में एक धर्म सभा को सम्बोधित करने पधारे जहां उनका स्वागत श्री देवालय परिषद के अध्यक्ष डॉ. पं. लाल बहादुर दुबे के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारीगण पं. उमाशंकर पांडे, पं. मोहनलाल शास्त्री, पं. ओम प्रकाश शास्त्री व पं. देवी प्रसाद पैन्यूली तथा श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष यश तिवारी तथा धर्माचार्य गिरवर शर्मा आदि ने किया। 

कल 8 नवम्बर को विशाल सनातन धर्म महोत्सव में सनातन धर्म की महानता एवं विशेषताओं के बारे में व्याख्यान देंगे शंकराचार्य जी

चण्डीगढ़ : शंकराचार्य जी अपने चण्डीगढ़ प्रवास के दौरान 8 नवम्बर को सेक्टर 27 स्थित श्री रामलीला मैदान में शिव डाक कांवड़ संघ, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित विशाल सनातन धर्म महोत्सव में सनातन धर्म की महानता एवं विशेषताओं के बारे में व्याख्यान देंगे। 

मानव जीवन में धार्मिक कार्यक्रमों की महत्वता को समझना जरूरी : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अक्टूबर :

हल्का रादौर के गांव बकाना में बाबा खाटू श्याम जी के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर उपस्थित रहे। मौके पर कर्मवीर बुटर के साथ परमिंदर सैनी मडेबर,डॉक्टर तोष कुमार,अंकुश काम्बोज रमेश कुमार , सुरेन्द्र ससौली विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा बुटर व उनके साथियों का भव्य अभिनन्दन किया। उन्होंने सर्वप्रथम बाबा खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। बुटर ने सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजकों व ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजक व गांव के लोग बधाई के पात्र हैं। बुटर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को अध्यात्म की ओर अग्रसर होने के लिए एक नई दिशा मिलती है और आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलता है। बुटर ने जागरण में भाग लेने वाले लोगों, विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन को सुगम व शांतिमय बनाने के लिए धार्मिक आस्था अवश्य होनी चाहिए ताकि जीवन की हर चुनौती को सहज रूप से स्वीकार करके आगे बढ़ा जा सके। कर्मवीर बुटर ने आयोजक समिति एवं ग्रामीणों को साधुवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का अधिक महत्व है क्योंकि इन आयोजनों में शामिल होना मानसिक तनाव को दूर करने के साथ साथ आपसी सौहार्द में भी वृद्धि का सशक्त माध्यम है।

पंजाब में AAP विधायक के ठिकानों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से संबंधित धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक कुलवंत सिंह के परिसरों सहित पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों सहित संघीय जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। एसएएस नगर के आप विधायक सिंह (61) के परिसरों पर भी जांच एजेंसी के कर्मी मौजूद हैं। ईडी की कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। हालांकि अभी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। छापेमारी पर विधायक और उनके स्टाफ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधायक कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक हैं।

मोहाली के AAP विधायक के घर और ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की
  • ईडी ने मोहाली के AAP विधायक कुलवंत सिंह के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की
  • कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं
  • सूत्रों के मुताबिक सुबह दिल्ली से ईडी की टीम मोहाली पहुंची

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले (Delhi-Punjab Liquor Case) में ईडी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। जालंधर ईडी ऑफिस ने छापा मारा है। मोहाली में छापेमारी चल रही है। इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब शराब घोटाला मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है।

शराब घोटाले में सीबीआई दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस संबंध में पंजाब के कई शहरों में पहले भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई पंजाब के कई अधिकारियों को इस मामले में तलब कर चुकी है। वहीं ईडी ने पंजाब में शराब नीति बनाने वाले अधिकारियों को बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा चुकी है। इससे पहले फरीदकोट के पूर्व शिअद विधायक व शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर विभाग छापे मार चुका है। 

उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय आप विधायक कुलवंत सिंह के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी के दो प्रोजेक्टों पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने का सवाल भी उठा चुकी है। मंत्रालय ने यह मामला पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के ध्यान में लाया। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिविक अथॉरिटी, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्टेट लेवल एनवायरनमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एसईआईएए) को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा था। 

ये दोनों प्रोजेक्ट जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) बना रहा है। इसका स्वामित्व मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह के पास है। राज्यपाल ने सीएम को लिखे पत्र में जानकारी दी थी कि मोहाली के सेक्टर 82-83 में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट सुपर मेगा मिक्स्ड यूज इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क और सेक्टर-66ए में गैलेक्सी हाइट्स के निर्माण में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ है।

विधायक कुलवंत सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली और पंजाब के शराब घोटाले में आआपा विधायक कुलवंत सिंह पर ईडी ने छापेमारी की है। दिल्ली के सीएम और आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन करने के बाद अब ईडी ने इस शराब घोटाले के पंजाब लिंक पर काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब आबकारी घोटाले में हुए 550 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए यह कवायद जरूरी है। इस घोटाले में सीएम भगवंत मान, हरपाल चीमा मुख्य दोषी हैं और मुख्य लाभार्थी आम आदमी पार्टी है(आआपा)।

दिल्ली सरकार की शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी। पॉलिसी के तहत शराब कारोबार को निजी हाथों में सौंप दिया गया था। इसी के साथ ही शराब नीति पर विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के टेंडर देने के बाद शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित वित्तीय लाभ पहुंचाने की कोशिश की, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

कौन है कुलवंत सिंह

कुलवंत सिंह आम आदमी पार्टी है(आआपा) विधायक और एक बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म पंजाब के रूपनगर के समाना कलां में एक सैनिक रामदासिया सिख परिवार में हुआ था। वह अपना गांव छोड़कर जीरकपुर चले गए थे और वहां पर तीन साल तक ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का वजन करते थे। उन्होंने गेहूं के भूसे का स्टॉक बेचने के लिए सड़कों पर घोड़ागाड़ी भी चलाई। कुलवंत सिंह जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं और उनका कारोबार 1500 करोड़ रुपये है। उनके पास दो व्यावसायिक इमारतें भी हैं जिनमें सेक्टर 82, मोहाली में दो दुकान-सह-कार्यालय शामिल हैं। उनके पास पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कई संपत्तियां हैं।

भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण, सुगम व सरल जीवन जीने का मूलमंत्र : कर्मवीर बुटर

भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण का आदिकाल से वर्तमान तक किया जा रहा है अनुसरण : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28अक्टूबर :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने महर्षि भगवान बाल्मीकि जी की जयंती पर हल्का रादौर के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर बाल्मीकि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बुटर ने समस्त हल्का वासियों व देश वासियों को बाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस पावन अवसर पर कर्मवीर बुटर ने शिवपुरी कांसापुर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कि भगवान वाल्मीकि जी महान संत ,महान कवि महान लेखक एवं आध्यात्मिक ज्ञान के अध्येता रहे। भगवान श्री वाल्मीकि जी द्वारा लिखी गई रामायण का आदिकाल से वर्तमान समय तक मे अनुसरण किया जा रहा है। बुटर ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री राम जी के जीवन के हर पहलु को वर्षो पहले ही महान पवित्र ग्रंथ रामायण में रचित कर दिया था। उन्होंने सम्पूर्ण जगत को परमपिता परमेश्वर के साथ सीधे जोड़ने का काम किया। लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द और अध्यात्म के साथ जीवन जीने का भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया।अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा की भगवान वाल्मीकि जी सर्व समाज के लिए पूजनीय और वन्दनीय है हमें भगवान श्री वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को समाज और मानवता की सेवा के प्रति समर्पित करना चाहिए तथा समाज व देश हित में कार्य करने चाहिए। वाल्मीकि समाज की ओर से राजेन्द्र कुमार ,सतीश कुमार , राकेश ,सुरेन्द्र ,गोरव , दीपक ,अजय ,दुसयंत ने मुख्य अतिथि कर्मवीर बुटर का फुल मालाएं डाल कर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर रोहित प्रजापति , सुरेन्द्र ससौली, सोहनलाल , सुखबीर सिंह , जसविंदर सिंह आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राउज एवेन्यू अदालत ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवम्बर तक बढ़ा दी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय संजय सिंह ने कहा – अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करते हैं। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं।

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा : संजय सिंह

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार (27 अक्टूबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ा दी। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले आआपा सांसद ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी ने नेता का दावा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश के तहत​ गिरफ्तार कराया गया है।

संजय सिंह को जमानत न मिलने से केवल उनकी ही मुश्किलें नहीं बढ़ी हैं, बल्कि इससे आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है। संजय सिंह मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद वे अरविंद केजरीवाल के सबसे खास सहयोगी बनकर उभरे थे। वे न केवल केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से सभी महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले रहे थे, बल्कि इंडिया गठबंधन में अन्य सहयोगी दलों से तालमेल बैठाने में भी भूमिका निभा रहे थे। लेकिन संजय सिंह के लगातार जेल में रहने से आम आदमी पार्टी की इन तैयारियों को झटका लगा है।

पीएम मोदी पर हमला

पिछली सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत के सामने आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। अदालत ने उनकी इस टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया और कहा कि वे अदालत में राजनीतिक बयानबाजी न करें। अन्यथा अगली बार से उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही पेश होने के लिए कहा जायेगा। लेकिन आज जब संजय सिंह अदालत में पेशी के लिए आये, उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक हमला किया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं की जांच हो जाये, तो उन्हें आजीवन जेल में रहना पड़ जाए।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024: चंडीगढ़ रोड शो

“दो दशकों में, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को भारत में विकास के रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है” : श्री कुंवरजीभाई बावलिया, माननीय मंत्री, गुजरात

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अक्टूबर :

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के पूर्वार्ध कार्यक्रमों के तहत हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित कर्टेन रेजर इवेंट और मुंबई में हुए रोड शो की सफलता के बाद, इसकी अगली कड़ी में आज गुजरात सरकार ने चंडीगढ़ में भी रोड शो का आयोजन किया। गुजरात के माननीय जल संसाधन एवं जल आपूर्ति, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मामलों के मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने इस रोड शो का नेतृत्व किया।

इस रोड शो से पहले, माननीय मंत्री श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने, विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी उद्योग संचालकों के साथ वन-टू-वन बैठकें की। माननीय मंत्री ने स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड के MD श्री विवेक वर्मा; वाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के MD श्री विजय कुमार गुप्ता; रमादा प्लाज़ा के पार्टनर श्री जसप्रीस सिंह अरोड़ा; मॉन्टे कार्लो फैशन्स लिमिटेड के कार्यकारी श्री संदीप जैन; हरटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CMD श्री हरटेक सिंह; ऊषा यार्न्स लिमिटेड के MD श्री अनुराग गुप्ता; IDS इंफोटेक के CFO श्री दीपक महाजन; टाइनोर ऑर्थोटिक्स लिमिटेड के चीफ MD श्री पी.जे.सिंह; JREW इंजीनियरिंग लिमिटेड के MD श्री रोहित ग्रोवर; अमरटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CMD श्री अरुण ग्रोवर और इंडियन पॉलिमर इंडस्ट्रीज़ के MD श्री अमरबीर सिंह के साथ बैठकें की।  

इन बैठकों के दौरान माननीय मंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की अपार सफलता के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही यह जानकारी भी दी कि इस वैश्विक सम्मेलन के कारण किस तरह गुजरात आज डेवलपमेन्ट के लिए एक रोल मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। माननीय मंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को सबसे पसंदीदा निवेश स्थल और प्रमुख आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है।

अपने संबोधन के दौरान माननीय मंत्री श्री कुंवरभाई बावलिया ने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सफलतापूर्वक G20 सम्मेलन की अध्यक्षता की। G20 की कामयाबी ने वैश्विक स्तर पर भारत का कद और भी ऊंचा कर दिया है।”

मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, “माननीय प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार’ की भावना के साथ वर्ष 2003 में पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी। आज, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट एक ऐसा माध्यम बन गया है जिसके माध्यम से मोदी जी दुनिया भर के निवेशकों और विचारकों को एक मंच पर ले आए ताकि नए विचारों और नए अनुसंधानों को नई दिशा मिले और सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकें”।

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार ने कई नए विचार और नए सुधारों को लागू किया है। आत्मनिर्भर भारत, पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान, PLI योजना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और ईज़ ऑफ लिविंग जैसी पहलें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई कुछ ऐसी पहल हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दी है।”

श्री कुंवरजीभाई बावलिया ने कहा, “गुजरात भाग्यशाली है कि पिछले दो दशकों में माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन की वजह से गुजरात सम्पूर्ण भारत देश का विकास इंजन बन गया है। बीते दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात ने राज्य की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज यह सम्मेलन, बिज़नेस नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग, पार्टनरशिप और सामाजिक-आर्थिक विकास के सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम में से एक बन गया है”।

उन्होंने कहा, “10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का विषय “गेटवे टू द फ्यूचर” है, जो माननीय प्रधानमंत्री के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण के अनुरूप है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है और गुजरात की रिन्युएबल एनर्जी केपैसिटी 20 GW तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त, हम कच्छ में भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्युएबल एनर्जी पार्क भी विकसित कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही हमने (100 गीगावाट) नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने का भी लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, पवन, सौर और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी-आधारित नवीकरणीय उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए, हमने हाल ही में गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा नीति 2023 को भी लागू किया है।

माननीय मंत्री ने कहा, “आज देश में सेमीकंडक्टर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं और गुजरात इस सेक्टर में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुजरात देश का पहला राज्य है जिसने सेमीकंडक्टर नीति लागू की है। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी गुजरात भारत का पंसदीदा राज्य बन गया है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के पहले और सबसे बड़े निवेशक माइक्रोन ने हाल ही में गुजरात में सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। आगामी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सेमीकंडक्टर सेक्टर, सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और इंडस्ट्री 4.0 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।”

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा, “आइए हम सब एक बार फिर गुजरात की विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न “विकसित भारत @2047” को पूरा करने के लिए एक साथ आएं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण देश के इस ‘अमृत काल’ में आयोजित किया जा रहा है और यह हमारे लिए ‘अमृत भविष्य’ का नई सुबह लेकर आए, यही मेरी अपेक्षा है”

दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ईडी भाजपा के दाहिने हाथ की तरह काम कर रही है। ये सरकार की नाकामी को छिपाने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है। मुफ्ती ने कहा कि ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में मीडिया हाउस पर भी छापेमारी की थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने अरेस्ट कर लिया है। उनके दिल्ली वाले घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ED की टीम पहुंची थी। 10 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुई।

करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/न्यि दिल्ली – 04 अक्टूबर :

दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर छापा मारा। यह तलाशी शराब घोटाला मामले में हुई। दोपहर के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार लिया। करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले इसी मामले में सांसद के कई अन्य करीबी लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई थी। संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है।

इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया कि उनकी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी. जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है।

दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। इसमें में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि, उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति के तहत L1 और L10 लाइसेंस रिटेल वेंडर को दिया जाता था। 17 नवंबर 2021 को शराब के लिए नई आबकारी नीति लागू होने तक 849 शराब की दुकानें थीं. इनमें से 60% दुकानें सरकारी और 40% निजी थीं।

नई नीति के तहत दिल्ली में शराब की सरकारी दुकानों को बंद कर दिया गया। नई नीति को लागू करने के लिए दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था. हर जोन में 27 शराब की दुकानें थीं। इन दुकानों का मालिकाना हक जोन को जारी किए गए लाइसेंस के तहत दिया गया था। हर वार्ड में 2 से 3 वेंडर को शराब बेचने की अनुमति दी गई।

उपराज्यपाल और दिल्ली के CM को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना शराब नीति में बदलाव किया. आरोप है कि इससे शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इससे मिले कमीशन का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। नई शराब नीति में तमाम खामियों के बाद चार महीन के भीतर ही नई शराब नीति को वापस ले लिया गया था।

CBI ने 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद ही इस पॉलिसी को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA Act)के तहत मामला दर्ज किया. ईडी मनीष सिसोदिया के केस की भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर उनके साथी और सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “लगभग पिछले 15 महीनों से BJP आप कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच के बहाने 1000 जगहों पर छापेमारी हुई। किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला… यह हताश बीजेपी है, जो आगामी चुनाव हारने वाली है। इसलिए डर के मारे ऐसा कर रही है। जिसके कारण आज हमारी पार्टी के सदस्य संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापा मारा है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा…ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला…उन्हें कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि जब कोई घोटाला ही नहीं हुआ, तो क्या मिलेगा।” 
 

दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज एक बात साफ हो गई है कि सच्चाई छिप नहीं सकती…संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल हैं।”

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा, “…यह इस सरकार की प्रवृत्ति के अनुरूप है। जो लोग बोलेंगे और सवाल उठाएंगे वे सलाखों के पीछे जाएंगे…मुझे संजय सिंह की गिरफ्तारी बड़ी बात नहीं लगती। जिस तरह से वह संसद के अंदर और बाहर बोलते हैं, इंटरव्यू देते हैं और पीएम और अन्य नेताओं को खुली चुनौती देते हैं – यह तय था कि उन्हें जेल जाना होगा। बीजेपी इन दिनों इसी परंपरा का पालन कर रही है…”