होली का पर्व बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय व झूठ पर सच्चाई की जीत का प्रतीक:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09 मार्च :                

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय व झूठ पर सच्चाई की जीत का प्रतीक है। आज के दिन हर कार्यकर्ता को बुराईयों के ऊपर अच्छाई की जीत का सकंल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में भ्रष्टïाचार रूपी बुराई हमारे आज के विरोधी दलों की देन है। इस सिस्टम को ठीक करने के लिए हम लगातार लगे हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा शासन कर रहे है आगे आने वाले समय में इस युग को परिवर्तन युग के नाम से याद किया जाएगा। हम भी हरियाणा में इसी तर्ज पर व्यवस्था परिवर्तन कर रहे है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जगाधरी के प्रागंण में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे।  इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रागंण में पौधारोपण किया तथा स्कूल कार्यालय के भवन का उद्घाटन किया। इस पर्व पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ फूलों की होली खेलकर भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने जिला वासियों को होली के पवित्र त्योहार  की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि होली उमंगो व रंगों का त्योहार  है जो आपस में सौहार्द और प्रेम भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार  सभी मतभेद भूला कर मनाना चाहिए क्योंकि यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है व होली का त्योहार  सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर उन पर फूलों की बरसात की और मुख्यमंत्री ने स्वयं होली के गीत गाकर कार्यकर्ताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि होली परस्पर प्रेम व प्यार का उत्सव है व होलिका दहन से बुराईयों का दहन होता है, यह संदेश आज भी प्रसांगिक है। 

उन्होंने कहा कि देश के लिए आजादी प्राप्त करना भी होलिका का प्रतीक है इसके साथ-साथ बुराईयों को ठीक करना व अच्छा शासन लाना भी होलिका उत्सव का प्रतीक है। बुराईयों के ऊपर अच्छाई की जीत हो, यही होली के त्योहार का संदेश है। उन्होंने कहा कि हमारे से पहले करीब 10 वर्ष तक किसी अन्य राजनैतिक दल का शासन था। वह केवल सत्ता और शासन का आनन्द ही भोगते रहे। देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जिन्होंने जनता सेवा को ही अपना धर्म समझा। उन्होंने जनता से कहा कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए हर राजनेता जनता को बरगलाने का कार्य करेंगे और बड़े-बड़े सपने भी दिखाएगे। ऐसे राजनेताओं से सावधान रहे, इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में न आए और इन्हें सत्ता से दूर रखे। होली मिलन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार प्रकृति व स्वास्थ्य से जुड़े हुए है। रंगों का जीवन में विशेष महत्व है और होली मेल-मिलाप का उत्सव है।  उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे होली के पर्व पर हुल्लड़बाजी एवं हुड़दगबाजी न करें और प्रेम भावना से इस रंगों भरे त्योहार को उंमगों से मनाएं । रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी के रंग भरेगा। 

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने होली मिलन कार्यक्रम में सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक व मुम्बई से लेकर गुवाहाटी तक होली का पर्व जोश व खरोश से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में ही नही विदेशों में गीता जयंती का डंका बजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कनाडा और अमेरिका में भी गीता जयंती मनाई गई और अब अगले महीने आस्ट्रेलिया में गीता जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने सभी से आपस में मिल-जुलकर आगे बढऩे का सकंल्प लेना चाहिए। 

यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और यह त्योहार संदेश देता है कि जैसे पानी में सभी रंग घुलकर एक हो जाते है, वैसे ही होली के त्योहार पर सभी लोग अपने गिले-शिकवे को भुलाकर एक हो जाते है। यह त्योहार एकता व भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाईचारे का बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को शिखर पर पंहुचाया जा रहा है। भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अतिथियों को सम्मान के रूप में पट्टका भेंट किया। होली मिलन कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला भाजपा महासचिव कृष्ण सिंगला ने किया। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग करनाल की ड्रामा पार्टी के कलाकारों व देव आर्टस ग्रुप यमुनानगर के कलाकारों ने होली के गीत गाकर शमा बांधा।

इस अवसर पर नगर निगम के मेयर मदन चौहान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, ईश्वर पलाका, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसपी मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा,भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला महासचिव कृष्ण सिंगला, भाजपा नेता रामेश्वर चौहान, प्रोमिला बक्शी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सहित भाजपा नेतागण उपस्थित रहे। 

हल्दरी का हनुमान मंदिर, सुनाई देता है रामनाम का जाप

लोगों का मानना है कि यहां रामकिशन दास महाराज को साक्षात रामभक्त हनुमान के दर्शन हुए थे। न केवल दर्शन बल्कि बजरंग बली यहां उनसे बातचीत किया करते थे। उन्होंने ही यहां लंबे समय तक श्रीराम नाम का जाप किया। कहा जाता है कि उनके बाद यहां केवल बाबा सुशील गिरी ही स्थायी रूप से रहे। लोगों की मानें तो बाबा रामकिशन दास के पास जो भी भक्त आता था उन्हें वह यही कहते कि करलो जिन्हें दर्शन करने हैं बजरंगबली यहीं पर विराजमान हैं। वह हर समय यहां श्रीराम नाम का जाप करते थे। यहां से वह पसियाला चले गए थे और वहां भी हनुमान मंदिर की स्थापना की थी।

Hanuman Jayanti 2022: अंबाला का हल्दरी का प्राचीन हनुमान मंदिर।
अंबाला का हल्दरी का प्राचीन हनुमान मंदिर

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/अंबाला – 09 मार्च :

200 साल से भक्ति और विश्वास का केंद्र बना है गांव हल्दरी का पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर। आज भी यहां चमत्कारी और रहस्यमयी आवाजों के कारण लोगों की श्रद्धा और भक्ति का अटूट केंद्र बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो पूरा गांव ही बजरंग बली की शरण स्थली रहा है। मंदिर में भक्तजनों को खड़ाऊं व राम नाम जाप करो की आवाजें तो आती ही हैं, साथ ही मंदिर में सो रहे पुजारी की चारपाई भी अक्‍सर यहां रात को हिलने लगती हैं। दिखाई कोई नहीं देता। यही कारण है कि लंबे समय से मंदिर में कोई स्थायी पुजारी नहीं टिक पाया है। हालांकि यहां पुजारी बहुत आए, लेकिन सवा माह से ज्यादा कोई नहीं टिक पाया।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट से बातचीत में मंदिर के पुजारी पंडित विशाल शर्मा ने दावा किया कि रात में जो भी शख्स मंदिर में रुका, उसे ब्रह्म मुहूर्त में खड़ाऊ की आवाज सुनाई देती है। कई ‌साल पहले यहां एक-दो बार पुजारी रात में रुके तो कभी उनकी चारपाई हिलने लगती तो कभी ‘राम नाम का जाप करो’ की आवाजें सुनाई देने लगती। उसके बाद कभी कोई पुजारी यहां रात में नहीं रुकता। वह भी शाम के वक्त सिर्फ आरती करने ही मंदिर आते हैं।

इस मंदिर का संचालन करने वाली श्रीबालाजी धाम हल्दरी संस्था के सेक्रेटरी पदम शास्त्री ने बताया कि जब यहां श्रीश्री 108 स्वामी राम किशनदासजी महाराज रामचरितमानस का पाठ करते थे तब पन्ना खत्म होते ही अपने आप पलट जाता था। श्रीश्री सुशील गिरी नागा बाबा महाराज और श्रीश्री 1008 स्वामी प्रह्लाद दास महाराज यहां रुके। उनके बाद कोई संत या पुजारी यहां नहीं रुक पाया।

पदम शास्त्री के अनुसार, कुछ साल पहले यहां एक संत आए थे। वह कुछ दिन रुके, लेकिन उन्हें रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में खड़ाऊ और ‘राम नाम जपो’ की आवाज सुनाई देती थी, इसलिए वह यहां से चले गए।

पंडित विशाल शर्मा ने दावा किया कि जब कोई श्रद्धालु यहां बालाजी की आरती करता है तो उसे कभी अकेलेपन का एहसास नहीं होता। मंदिर के अंदर आरती करते समय हमेशा बाहर से आवाज सुनाई देती रहती हैं।

पंडित विशाल शर्मा के अनुसार, कुछ समय पहले यहां टूंडला से बृजमोहन नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ पूजा करने आए थे। दोपहर में माथा टेकने के दौरान उनके परिवार के तमाम सदस्यों को यहां अलग-अलग आवाजें सुनाई देती रहीं। कभी लगा जैसे कोई राम नाम का जाप कर रहा है तो कभी ऐसा एहसास हुआ मानो दो व्यक्ति आपस में बातें कर रहे हों। हालांकि उस समय यहां कोई नहीं था।

इलाके में मान्यता है कि यहां श्रीश्री रामकिशन दास महाराज को साक्षात हनुमानजी ने दर्शन दिए थे। रामकिशन दास महाराज को मानने वालों का दावा है कि बजरंग बली महाराज से बातचीत भी करते थे। रामकिशन दास यहां आने वाले भक्तों से कहा करते थे कि बजरंग बली यहीं विराजमान हैं। उनके बाद यहां केवल बाबा सुशील गिरी ही रहे।

श्रीबालाजी धाम हल्दरी संस्था के सेक्रेटरी पदम शास्त्री इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि उन्हें इस मंदिर में सेवा करने का मौका मिला। पदम शास्त्री के अनुसार, रामकिशन महाराज के बाद किसी को आज तक यहां स्थायी गद्दी नहीं मिल पाई। जो पुजारी यहां आता है, वह सो नहीं पाता। रात में उनकी चारपाई हिलने लगती हैं। हर समय जाप करो, जाप करो की आवाजें सुनाई देती हैं।

‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ अब जेल में 20 मार्च तक, अब तिहाड़ में मनेगी होली

गुजरात के चुनावों से पहले अरविन्द केजरिवल को मालूम था की सीसोदिया को जेल होगी इसी लिए उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की रैली में कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव – गांव में बनाएंगे। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में जिक्र किये गये मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दाखिल किया था।

‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’
  • जेल सुपरिटेंडेंट आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान दें
  • सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए
  • पूर्व डिप्टी CM को उनकी MLC में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है
  • मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे

अजय सिंगला। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/दिल्ली : – 06 मार्च :

आआपा(दमी पार्टी) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए भेज दिया है। सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को विपश्यना सेल भेजा है। उन्हें  गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत दी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है।

4 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया की CBI रिमांड दो दिन 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी, जो सोमवार को खत्म हो गई। हालांकि, CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा।

CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी, यहां से सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया था।

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI के रिमांड मांगने पर सवाल किया था कि अब क्या बाकी रह गया है। इस पर CBI के वकील ने कहा था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अभी उनसे कई सवालों के जवाब लेने हैं। कुछ गवाहों से उनका आमना-सामना कराना है।

अपनी सफाई में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि अधिकारी मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछते हैं। इससे मुझे मानसिक प्रताड़ना महसूस हो रही है। मेरी कोर्ट से अपील है कि मुझे इससे बचाया जाए।

3 मार्च को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने लिखा कि CBI की पूछताछ में उन्होंने सहयोग किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं। उन्होंने दलील दी कि उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे अब कोई वाजिब कारण नहीं है, क्योंकि सारी रिकवरी तो CBI कर चुकी है।

सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने पर 4 मार्च को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कर्नाटक के दावणगेरे में निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। हो सकता है कि ‌BJP उसे अगले साल पद्म भूषण दे दे। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला था।

परवीन नारंग बंटी का निगम पर 06 मार्च को हल्ला बोल

विनोद कुमार /पुनीत महाजन, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 मार्च :

आज चंडीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी शहरी-3 ने स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों के जनहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर सेक्टर 48 के बुथ मार्केट में विरोध प्रदर्शन किया,एच एस लक्की अध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस और परवीन नारंग बंटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में सेक्टर के निवासियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया,तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ विशेष रूप से रसोई गैस, बेरोजगारी, पानी के बढ़े हुए रेट, स्थानीय मुद्दों, प्रस्तावित बिजली बढ़ोतरी, ई-संपर्क शुल्क, शेयरवाईज पंजीकरण पर प्रतिबंध और अडानी घोटाले के मुद्दों पर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए लक्की ने शहर के निवासियों पर बोझ डालने के लिए भाजपा शसित नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे टैरिफ चाहे पानी हो या बिजली जैसी समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है, दूध और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हालिया बढ़ोतरी ने गरीब और मध्यम वर्ग दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

परवीन नारंग बंटी ने मोदी सरकार की चौतरफा विफलता के लिए आलोचना की, चाहे वह देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का प्रावधान हो या आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए अडानी घोटाले ने इस सरकार में आम आदमी के विश्वास को और भी कम कर दिया है, इस मौके पर वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये , जिसमें मिनाकशी चौधरी, जी एस कम्बोज,जाहिद परवेज खान, राजीव मौदगिल, सुदर्शन बबल, आसिफ़ चौधरी, विपिन जोत सिंह, गुरचरन सिंह, बिरेन्द्र सिंह, संजीव, सुनीता, नीरज ढोत इत्यादि शामिल थे.

इस बीच कांग्रेस पार्टी उपरोक्त मुद्दों पर अपने आंदोलन के कार्यक्रम को और तेज करने जा रही है, सोमवार 6 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में नगर निगम कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

दिल्ली में फ्री बिजली देने पर यू-टर्न, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

दिल्ली वालों को 200 यूनिट बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई दिल्ली सरकार इस गर्मी में फ्री बिजली का झटका देने वाली है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार 3 किलो वाट ज्यादा खपत करने वाले बिजली  उपभोक्ताओं  को सब्सिडी खत्म हो सकती है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक DIRC  ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि उपभोक्ताओं को  खपत के आधार पर बिजली सब्सिडी देने के बारे में विचार किया जाएगा। इस व्यवस्था को प्रस्ताव तैयार करने के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी से बाहर रखा जाए जिनकी बिजली की खपत 3 किलोवाट से ज्यादा है।  

  • तीन किलोवॉट से अधिक लोड होने पर बंद हो सकती है बिजली सब्सिडी
  • यह सिफारिश दिल्ली विद्युत बिजली नियामक आयोग की ओर से की गई है
  • बिजली विभाग जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है
हर परिवार को देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली : केजरीवाल : The Dainik Tribune

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 04 मार्च :

दिल्ली में शराब घोटाले की हलचल के बीच केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली के नियम में बदलाव करके दिल्लीवालों को झटका देने की तैयारी में है। जिन घरों में तीन किलोवॉट से अधिक लोड का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, उन्हें बिजली सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है, भले ही उनकी महीने की बिजली खपत 400 यूनिट तक ही क्यों ना हो। सूत्रों ने कहा कि यह सिफारिश दिल्ली विद्युत बिजली नियामक आयोग (DERC) की ओर से आई है। दिल्ली बिजली विभाग जल्द ही दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है। अगर मंजूरी मिल जाती है तो इस कदम से सरकार को सालाना करीब 300 करोड़ रुपये की बचत होगी।

दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 47 लाख से अधिक घरेलू हैं। सर्दियों में तो 85 फीसदी से ज्यादा को उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।

दिल्ली सरकार का ऊर्जा विभाग इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जल्द ही इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा विभाग को तीन किलोवाट से अधिक लोड वाले कनेक्शन को इस दायरे से बाहर रखने को कहा है।

पिछले साल 58 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से 48 लाख ने 15 फरवरी तक स्वैच्छिक सब्सिडी योजना का विकल्प चुना था। बिजली विभाग के सूत्रों ने कहा कि 55 लाख उपभोक्ताओं को 2021-22 में गैर-पीक महीनों के दौरान सब्सिडी का लाभ मिला, जब बिजली की खपत कम थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कई लोगों ने पिछले साल सरकार से संपर्क किया था कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम हैं और सब्सिडी प्राप्त नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि हम स्वैच्छिक सब्सिडी योजना लेकर आए हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में कुल घरों में से 10 फीसदी से भी कम घरों में चार किलोवाट या उससे अधिक के स्वीकृत भार वाले बिजली मीटर हैं। उनमें से ज्यादातर पहले ही योजना से बाहर हो सकते हैं।’ एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर अधिक लोग स्वैच्छिक सब्सिडी योजना के तहत पंजीकरण कराते हैं तो सब्सिडी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ सकती है।’

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने दिया स्वस्थ रहें  साइकिल चलाए 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन जी सलाह मानते हुए हेमंत किंगर ने 70% साइकल चलाने का फ़ैसला किया है ओर 30 % गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे।

साइकिल आपको स्वस्थ रखेगी ,साइकिल चलाने से आप बचाएंगे पैसा साइकिल चलाने से देश में डालर की खपत कम होगी हमें बाहर से इंधन नहीं मंगाना पड़ेगा , गंभीर बिमारियों को रखता है ,जितनी तेजी से दुनिया तरक्की कर रही है उतनी ही तेजी से हम आधुनिक होते जा रहे हैं, आधुनिकता के इस दौर में भले हम चीजों को आसानी से और कम मेहनत में पा ले रहे हैं लेकिन उससे कहीं न कहीं हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, तकनीक ने तरक्की की तो हम बैलगाड़ी से साइकिल, साइकिल से बाइक और बाइक से कार तक आ पहुंचे, हर घर में कार और बाइक है, लोग कार और बाइक के इस जमाने में साइकिल चलाने को स्टेटस से जोड़कर देखते हैं,उनको लगता है कि अगर साइकिल चलाई तो उनके यह स्टेटस पर पड़ेगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप रोज मात्र  30 मिनट ही साइकिल चलाते हैं तो यह आपके सेहत को चमत्कारिक फायदा दिला सकता है. साइकिल चलाने से शरीर न सिर्फ फिट रहता है और चेहरे पर निखार आता है बल्कि स्ट्रोक, हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसे गंभीर रोगों को भी कंट्रोल में रखता है, ऐसे में आज हम आपको साइकिल चलाने से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

अच्छी नींद पाने में करेगा मदद ,जिन लोगों को नींद नहीं आती है या नींद से जुड़ी किसी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो उन लोगों के लिए साइकिलिंग वरदान साबित हो सकता है. अगर वो रोज सुबह मात्र आधा घंटा भी साइकिल चलाते हैं तो उनको रात को अच्छी नींद आएगी, इसके पीछे की वजह ये है कि साइकिल चलाने से शरीर को थकान होती है और जब शरीर थकता है तो समय पर अच्छी नींद आती है, याददाश्त को करता है तेज जिनको याददाश्�

 आम आदमी पार्टी ने पंच सरपंचों के समर्थन में फूंका हरियाणा सरकार का पुतला

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की कर रही है पूरी तरह से अनदेखी किए जाने का  आरोप लगाते हुए  योगेश्वर शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र को बताया कि  गठबंधन सरकार गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है,  आम आदमी पार्टी ने पंचों सरपंचो की मांगों के समर्थन  में आज  पार्टी के  वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका।

सेक्टर 17, 7,8व 18 के चौराहे पर पुतला फूंकने से पहले पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरपंचों पर पिछले दिनों किए गए  लाठीचार्ज को सरकार की तानाशाही बताया, इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा  कि आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सरपंचों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज सुनी जाना अनिवार्य है, मगर यह सरकार पंचों सरपंचों की बात को सुनने की बजाए उन पर लाठी चार्ज करवाती है और पानी की बौछारें करवाती है, ऐसे में इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  गांवों में चुने हुए प्रतिनिधियों से इनके अधिकार  छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है, गांव का मुखिया सरपंच होता है, सरकार सरपंचों से अधिकार लेकर अफसरों को दे रही है। सरकार को सरपंचों से बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए, आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  कहा कि  सरकार जो नई व्यवस्था लाना चाहती है इसके लिए न प्रदेश के गांव तैयार हैं, न ही गांव में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, न इंटरनेट की सुविधा है, न ऑपरेटर है और न ही 24 घंटे बिजली रहती है।

अजनाला मामलें के बाद सख्ती, पंजाब में कानून – व्यवस्था के लिए होगी 2400 जवानों की तैनाती

सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है। सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए। मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

 वार्षिक होला मोहल्ला उत्सव के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस बल की 18 कंपनियां पंजाब भेजने का फैसला किया है। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) की रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) की आठ कंपनियां भी शामिल हैं। राज्य की कानून व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 2,430 जवानों को राज्य में तैनात किया जाएगा। छह दिवसीय यह पावन पर्व होला मोहल्ला तीन दिन गुरुद्वारा कीरतपुर साहिब और तीन दिन तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। केंद्र ने यह तैनाती जी-20 सम्मेलन के आयोजन के तहत की जाने वाली बैठकों को देखते हुए भी की है।

सीआरपीएफ को 6 से 23 मार्च तक झारखंड स्थित इकाइयों की 10 और आरपीएफ की 8 कंपनियों को पंजाब में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजने के लिए कहा गया है। सभी कंपनी कमांडरों को सभी स्तरों पर नियंत्रण कक्ष के साथ अपनी संख्या साझा करने के लिए कहा गया है। यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सुरक्षा कर्मियों को ऑपरेशन स्केल हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ नवीनतम दंगा विरोधी उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए। कंपनियों को राज्य और केंद्र के बीच परामर्श के बाद बढ़ाया जा सकता है।

यह घटनाक्रम सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है ।  सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए । मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है ।  

गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद मान ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘अमित शाह के साथ बैठक में हमने सीमा पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की. सीमा पर कंटीले तारों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पंजाब के रुके हुए ग्रामीण विकास कोष को जल्द जारी करने के लिए उनसे कहा. केंद्र और पंजाब सरकार राज्य के कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे ।  

राहुल गांधी की देश में हार विदेश में प्रहार

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

राहुल गाँधी, पुलवामा हमला

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को ‘लर्निंग टू लिस्निंग इन 21 सेंचुरी’ यानी ’21 वीं सदी में सुनना सीखने’ के विषय पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पेगासस, कोर्ट, प्रेस से लेकर संसद तक पर प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने का काम किया। अपने संबोधन में उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर लंबी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हुए पुलवामा हमले को ‘कार ब्लास्ट’ कहकर जिक्र किया और पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर एक शब्द नहीं बोला।

राहुल गांधी ने कहा,“शायद महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा क़दम है।  ऐसे क़दम को ग़लत नहीं कहा जा सकता। लेकिन मेरे विचार में मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। वो भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता।”

राहुल बोले, “भारत राज्यों का संघ है। भारत में धार्मिक विविधता है। भारत में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं। मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब आपका विरोध इतना बुनियादी हो तो फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किन दो, तीन नीतियों से सहमत हैं।”

राहुल ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप नरेन्द्र मोदी की उन अच्छी नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर खुफिया एजेंसियों की निगरानी में होने के उनके दावों को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लगातार चुनावी हार का सामना करने के बाद वह विदेशी धरती से भारत की छवि खराब कर रहे हैं।

ठाकुर ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तकनीकी समिति को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को अपने फोन सौंपने से किसने रोका था।

ठाकुर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशी धरती पर फिर एक बार राहुल गांधी रोने धोने का काम कर रहे हैं। नतीजे क्या आएंगे उनको पता था और पेगासस का मुद्दा उनके दिलो-दिमाग पर बैठा हुआ है।’’

उन्होंने सवाल उठाया कि पेगासस मामले में राहुल गांधी की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया?

उन्होंने कहा, ‘‘वो नेता जो भ्रष्टाचार के चलते जमानत पर है। ऐसा क्या था उनके फोन में कि उनको छिपाने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल फोन क्यों जमा नहीं करवाया?’’

पेगासस एक स्पाइवेयर है जिसे इजराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज ने बनाया है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे अगर किसी स्मार्टफोन में डाल दिया जाए, तो कोई हैकर उस स्मार्टफोन के माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी किसी और की नहीं, कम से कम इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते।’’

ज्ञात हो कि भारत दौरे पर आई इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया।

ठाकुर ने कहा कि दुनिया के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा किए जाने को राहुल गांधी और कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश और चुनावों में लगातार मिलती हार को भी स्वीकार नहीं कर पाई है।

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह अपने आप में दिखाते हैं कि कैसे जनता बार-बार नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देती है।

नई कार्य प्रक्रिया से बढ़ी हैं पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शहर स्थित कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्मम से अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इसके पश्चात आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्यों करवाने के लिए लागू की गई नई व्यवस्था से पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां बढ़ी हैं और  पंचायतें आर्थिक रुप से मजबूत हुई हैं। दो लाख रुपए से उपर के कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे, जिससे विकास कार्य निर्धारित समय पर होगें।

विकास कार्य और अधिक पारदर्शिता के साथ हो सकेेंगे और कार्यों में गुणवत्ता आएगी। वहीं दूसरी ओर विकास कार्य करवाने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों की जवाबदेही भी तय होगी,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य अब नई हिदायतों के अनुसार अपने-अपने फंडों से विकास कार्य करवाएंगे। नई प्रक्रिया के तहत अब पंचायत प्रतिनिधियों को गांव में विकास कार्यों के लिए कार्यालयों में अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  जनता की सुविधा के लिए छछरौली के शेरपुर मोड से गांव कोट तक की सड़क का कार्य निर्माणाधीन है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा, इस सड़क पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कई पुलियो का निर्माण भी किया जा रहा है व सड़क को ऊंचा भी उठाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के आवागमन में कोई दिक्कत ना आए, छछरौली से बिलासपुर तक की लिंक रोड व छछरौली तहसील मोड से गांव लेदाखास तक की लिंक रोड का कार्य पूरा हो चुका है व इस रास्ते से पक्का होने से हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,अंकुश चौहान, हरमहींदर सेठी,सतीश चौपाल, गुरमीत सिंह, अजैबसिंह,राहुल गढीबंजारा,अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, अमित चौधरी, अरविंद गुर्जर आदि साथ रहे।