राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा, चुनावी साल में अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में ऐलान किया कि 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए जाएंगे। इस हिसाब से अब राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग होंगे। लंबे समय से राजस्थान में नए ज़िले बनाए जाने की मांग उठ रही थी। राजस्थान में अब अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले होंगे।

Rajasthan Ashok Gehlot Government May Announce New Districts Before  Assembly Elections ANN | Rajasthan News: नए जिलों के गठन से मतदाताओं को  साधेगी गहलोत सरकार, आखिरी बजट में CM कर सकते हैं

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/जयपुर :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है। राज्य में पहले से 33 जिले थे। अब राजस्थान में कुल 50 जिले होंगे. यहां में पिछले कई दशक से नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी। राजस्थान में तीन नए संभाग यानी डिवीजन बनाने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही अब राज्य में 10 डिवीजन होंगे।

सीएम ने सदन में नए जिले बनाने की घोषणा हुए बताया कि जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, कोटपुतली, बहरोड़, डीडवाना, दूदू, सांचौर, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, सलूंबर, अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, गंगापुर सिटी, फलौदी, खैरथल, नीमकथाना, ब्यावर नए जिले होंगे। वहीं, बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग बनेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण राजस्थान में हमारे कई जिले ऐसे हैं, जहां जिला मुख्यालय से कई इलाकों की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है। इस कारण आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन का हर परिवार तक पहुंचना कठिन हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिला अपेक्षाकृत छोटा होने से प्रशासन प्रबंधन और कानून-व्यवस्था पर निगरानी-नियंत्रण सहज और सुगम हो जाता है। देश के विभिन्न राज्य नए जिले बनाने में हमसे आगे रहे हैं। वहां पर जिलों की संख्या दोगुनी-तीन गुनी हो गई है। अभी हाल ही में भौगोलिक दृष्टि से हमसे छोटे राज्य पश्चिम बंगाल ने भी सात नए जिलों की घोषणा की है।

चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। पिछले कई सालों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी, जिसको मुख्यमंत्री गहलोत ने आज बजट बहस के जवाब में पूरा कर दिया है।  एक साथ 19 नए जिलों की घोषणा एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

सरकार लाठियों के जोर पर सरपंचों की आवाज दबाने में लगी हुई है जो लोकतंत्र की हत्या है : बजरंग गर्ग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 मार्च :

आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने सरपंचों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़कर सरपंचों की समस्या का समाधान करें। सरकार लाठियों के जोर पर सरपंच, सरकारी कर्मचारी, छात्र, किसानों व आम जनता की आवाज दबाना चाहती है जो लोकतंत्र की हत्या है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार किसानों, कर्मचारी, सरपंचों में फूट डालने की नाकाम कोशिश में लगी हुई है।

जिस प्रकार विधायक, सांसद चुने जाते हैं उसी प्रकार गांव की जनता द्वारा सरपंच चुने जाते हैं। गांव की जनता, सरपंच व पंच आपस में मिलजुल कर गांवों का विकास करवाते हैं। लगभग 2 सालों से गांवों की पंचायत नहीं है जिसके कारण गांवों की सड़कें व नाली टूटी पड़ी है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सरकार ने सिर्फ कागजों में काम दिखाकर करोडो रूपए का घोटाला करने का काम किया है।

सरपंच जनता व सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी होती है। सरकार को सरपंचों को बेईमान ना समझते हुए उन्हें पहले की तरह जो विकास कार्य करवाने का अधिकार 20 लाख रुपए तक का था उसे बढ़ाकर गांवों के विकास को बढ़ावा देना चाहिए ताकि गांव में रुके हुए विकास कार्य चालू हो सके।

पंचकूला के कालोनी वासियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव स्वीकार्य नहीं : ओ पी सिहाग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला 17 मार्च 17 मार्च :

आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला के  पदाधिकारियों द्वारा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी  सिहाग के नेतृत्व में आज आयुक्त नगर निगम पंचकूला वीरेंद्र लाठर को  शहर की कालोनियों  राजीव कालोनी,इंदिरा कालोनी, खड़क मंगोली एवं बीड़ घघर के  लिए निर्देशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी किए  आदेश जिसके अनुसार  इन कालोनियों  में किसी भी प्रकार के विकास कार्यो पर पाबंदी लगाए जाने के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा । जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने बताया कि  इस ज्ञापन  द्वारा  नगर निगम आयुक्त  से आग्रह  किया  गया है कि इन कालोनियों के लगभग  45000 वाशिंदों को सभी तरह की  ज़न सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ताकि वो लोग भी अपना जीवन अच्छी तरह से जी सके। 

जजपा के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए शहरी जिला अध्यक्ष सिहाग ने आयुक्त नगर निगम  से कहा कि निर्देशक शहरी  स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जो पत्र भेजा है जिसमें इन कालोनियों  में किसी भी तरह के विकास कार्यो  करने व ज़न सुविधा प्रदान करने बारे रोक लगाई है,वह बिलकुल गलत है तथा इनमे रहने वाले  45000 से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी के लिए कुठाराघात है। सिहाग ने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोग बहुत ही गरीब हैं तथा साफ स्वच्छ वातावरण व अच्छी सुविधाएं नही होने से आधे से ज्यादा लोगों को कोई न  कोई बीमारी ने घेर रखा है, अब अगर इनको साफ पीने का पानी, पक्की गली तथा अन्य ज़न सुविधाओं से वंचित किया गया तो यहां पर लोगों का जीना दूभर  हो जाएगा । ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकुला के निर्माण में इन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है तथा अब भी ये गरीब लोग शहर को आगे बढ़ाने में  पूरा योगदान दे रहे हैं। 

जजपा नेताओ ने आयुक्त नगर निगम से आग्रह किया कि जब तक इन कालोनी वासियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए सरकार फ्लैट  या प्लॉट उपलब्ध नहीं कराती तब तक इन हजारों लोगों को जरूरी जनसुविधा उपलब्ध कराने में कोई रुकावट डालना उचित नहीं है तथा जीवन के लिए जरूरी ज़न सुविधाओं को छीनना भी एक वेलफेयर स्टेट की नीतियों के  खिलाफ है । 

आयुक्त नगर निगम वीरेंद्र लाठर  ने जजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वो उनके मांगपत्र को उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही भेजेंगे तथा  अपनी तरफ से पूरी कोशीश  करेंगे कि  गरीबों के साथ कोई अन्याय न हो।  इस अवसर पर जननायक जनता  पार्टी से संबंधित पार्षद सुशील गर्ग,  पार्षद राजेश निषाद,पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, सुरिंदर चड्डा, अजय गौतम,ईश्वर सिंहमार, सतबीर धनखड़, रामफल यादव, जगदीश  तंवर,भीम गोड,राजेश  भारद्वाज, अभय सिंह,हीरामन वर्मा,रामस्वरूप  वर्मा आदि नेता व कार्यकर्ता तथा  राजीव व इंदिरा कालोनी के प्रतिनिधि मण्डल में  उनके सुख दुख के  साथी राजेंद्र लौट,वरिष्ठ कर्मचारी नेता जिले सिंह, जजपा  नेता जसबीर जस्सी,  मीथू, राजेश कुमार,राममेहर , नसीबसिंह आदि उपस्थित  थे।

सिसोदिया पर CBI का एक और शिकंजा, सिसोदिया पर अब विरोधियों की जासूसी का मामला

CBI का दावा है कि गैरकानूनी तरीके से फीडबैक यूनिट को बनाने और चलाने से सरकारी खजाने को 36 लाख रुपए का घाटा हुआ है। इस यूनिट पर विरोधी पार्टी के नेताओं, अधिकारियों और ज्यूडिशयरी मेंबर्स की जासूसी का भी आरोप है। फीडबैक यूनिट केजरीवाल सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद बनाई थी। 2016 में विजिलेंस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी केसी मीणा ने FBU को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई थी। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने CBI को इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की परमिशन दी थी। CBI का कहना है कि यूनिट राजनीतिक जानकारियां इकट्ठी करती थी। यूनिट की 40% रिपोर्ट इन्हीं जानकारियों के बारे में थीं।

  • सिसोदिया पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगा था
  • इस मामले में CBI ने गृह मंत्रालय से केस चलाने की अनुमति मांगी थी
  • गृह मंत्रालय के इस फैसले से मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 16 मार्च :

शराब नीति पर घिरे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने ‘फीडबैक यूनिट’ जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई ने हाल ही में दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।

इस मामले में सिसोदिया के अलावा तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुकेश कुमार जैन, CISF के रिटायर्ड DIG राकेश कुमार सिन्हा, इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार पुंज, CISF के रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सतीश खेत्रपाल और गोपाल मोहन के खिलाफ भी प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर संपत्ति का दुरुपयोग, आपराधिक साजिश और धोखा देने के लिए जालसाजी करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। भाजपा ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाने की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ये आतंरिक सुरक्षा का मामला है और इसमें UAPA ( अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) लगाया जाना चाहिए।

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है और एजेंसी को इसमें देशद्रोह के एंगल से भी जांच करनी चाहिए। ये भी देखना चाहिए कि क्या FBU को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

दिल्ली कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट अली मेंहदी ने कहा- हम पिछले 6 महीने से इस मुद्दे को उठा रहे हैं। किसी राज्य सरकार के पास ऐसी जासूसी यूनिट नहीं हो सकती। जासूसी यूनिट रखने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास होता है।

पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।
पिछले महीने दिल्ली में भाजपा नेताओं ने FBU को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेता दूरबीन के साथ नजर आए थे।

ये यूनिट दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत बनाई गई थी। उस समय विजिलेंस डिपार्टमेंट मनीष सिसोदिया के जिम्मे था। इस यूनिट को दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों और संस्थाओं के बारे में जानकारी और फीडबैक जुटाने के लिए बनाया गया था। इसके कामों में स्टिंग ऑपरेशन करना और सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ना भी शामिल था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यूनिट पर सीएम केजरीवाल का सीधा कंट्रोल था। इसमें काम करने वाले ज्यादातर लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी थे।

आम आदमी पार्टी ने धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन दिया, प्रशासन इनकी समस्या का उचित हल निकाले – रंजीत उप्पल

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 16 मार्च :

नगर परिषद पिंजौर ने घर-घर से कचरा उठाने के लिए,ठेकेदार को ठेका दे दिया है। जिसके चलते लगभग 20-25 वर्षों से घर घर जाकर रेहड़ियों द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।क्योंकि अब उनका काम ठेकेदार प्रणाली करेगी। रोजगार छिन जाने को लेकर इन सफाई कर्मियों में बेहद रोष है,और रोष स्वरूप उन्होंने नगर परिषद पिंजौर कार्यालय के बाहर 3 दिन से धरना दिया हुआ था।

इस मौके पर धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन देने, आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल,आप कार्यकर्ताओं के साथ, धरना स्थल पर पहुंचे। आप नेता रंजीत उप्पल ने प्रधान विजय कुमार एवं सभी पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों से विस्तृत चर्चा की और उसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनकी पूरी समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द उनकी मुलाकात नगर परिषद प्रधान एवं कार्यकारी अधिकारी से करवा कर इनकी समस्या का कोई उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे।

इस आश्वासन के उपरांत धरनारत सफाई कर्मचारियों ने धरने को खत्म किया और बातचीत के लिए तैयार हो गए। इस मौके पर ईश्वर सिंह राकेश शुक्ला, विश्वनाथ पंडित, पूनम शुक्ला,फारुख नंबरदार, कार्तिक विश्नोई, गुरदीप सिंह खेड़ा, अशोक लुबाना मौजूद रहे।

AAP की मोबाइल ऐप के माध्यम से सदस्यता अभियान में आएगी तेजी : सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

आम आदमी पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा आए दिन बढ़ता जा रहा है तथा सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आगे सदस्य बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस ऐप में सदस्य का मोबाइल नंबर व पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा तथा एक ओटीपी के माध्यम से सदस्यता सुनिश्चित की जाएगी। सुशील झा ने बताया कि पार्टी के द्वारा चलाया गया यह सदस्यता अभियान अब सभी जिलों में ब्लॉक व वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा। पार्टी के जिस भी सदस्य के द्वारा आगे सदस्य बनाए जाएंगे वह सदस्य कार्यकर्ता की बेहतर कार्यशैली का प्रमाण माना जाएगा।

सुशील जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार व शिक्षित नेताओं की पार्टी है तथा देश का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है। जैन ने बताया कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी के परिवार के सदस्य बने और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध करें।

जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता से अधिक जनता के हितों की चिंता है और जनता मौजूदा सरकार की नीयत को भली भांति समझ चुकी है। 

भाजपा नेत्री बंन्तो कटारिया ने  जी-20 की बैठक में महिलाओं के आर्थिक, समाजिक व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर पीएम मोदी को बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंन्तो कटारिया ने कहा जी 20 बैठक में महिलाओं के नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने वाली सामूहिक शक्ति को एक साथ लाने का माध्यम बनी इस बैठक में महिला उद्यमिता, समानता और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए जीत के अवसर, जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में समान भागीदारी की कुंजी विषय पर फोकस रहा हैं।

बंन्तो कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं l उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का आकलन है की पारंपरिक ईंधन-लकड़ी,कोयला आदि से खाना पकाने से भारत में सालाना 5 लाख मोते हुई थी l लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में सांस संबंधी बीमारी के मामले में 20  फीसदी की कमी आई हैं l कोविड में आर्थिक सहायता 20.50 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में 31,000 करोड़ रू. हस्तातरित किए गए साथ ही 9,082 से ज्यादा जन औषधि केंद्रों के माध्यम से देशभर में मात्र 1 रुपए में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे है।

बंन्तो कटारिया ने कहा की पुरुषो की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एंव महिलाओं का स्वास्थय भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है l प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हो या फिर प्रधानमंत्री मृत्यु वंदना योजना, इनसे मां और बच्चे, दोनों के जीवन को बचाने में हम सफल रहे हैं l  आयुष्मान भारत योजना की भी लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं ही हैं l

राजकीय महाविद्यालय कालका में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 


 रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 15 मार्च :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा क्लब की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

प्रस्तुत कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ , विंग कमांडर सी एस गरेवाल रिटायर्ड चीफ ट्रैफिक मार्शल चंडीगढ़ रहे ।मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न सड़क सुरक्षा उपायों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया।

उन्होंने उमा महाजन द्वारा लिखी स्किट भी विद्यार्थियों को दिखायी। यह स्क्रिप्ट परमिंदर छाबड़ा, सुरेश शर्मा, विनीत गांधी, गगनदीप सिंह, अभिनव वसीन, रविंदर बर्नाटे, सुखजीत कौर, विनिका शर्मा व जसकंवरपाल द्वारा प्रदर्शित की गई।

प्रस्तुत कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी प्रोफेसर आदेश, डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल, डॉक्टर राजीव कुमार, प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रोफेसर सुरेश के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

हार्टिकल्चर विभाग के बाहर किया गया जोरदार प्रदर्शन


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

21 फीसदी डीसी रेट में बढ़ोतरी करवाने और अन्य मांगो के समर्थन में हाथ में मांग लिखी तख्तियां लेकर कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन , मांगे पूरी नहीं हुई इस लिए कर्मचारियों में रोष है, अगला प्रदर्शन 22 मार्च को सैक्टर 26 वाटर वर्क्स के बाहर होगा।

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स के बैनर तले यूटी कर्मचारियों ने सैक्टर 23 हॉर्टिकल्चर कार्यालय में हाथ में मांग लिखी तख्तियां लेकर मांगे मनवाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने प्रशासन और एमसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, कर्मचारियों को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार चेयरमैन सुरमुख सिंह पैटर्न राजा राम ने प्रशासन और एमसी की आलोचना करते हुए कहा कि यूटी कर्मचारियों की मेजर मांगो को पूरा नहीं किया जा रहा जिस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है, उन्होने कहा के प्रशासन और एमसी से 1 अप्रैल के बाद कई कर्मचारी सेवामुक्त हुए हैं पर उनको पैंशन और पैंशन लाभ नहीं मिले, जिस कारण सेवामुक्त कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है इन को पैंशन ओर पैंशन लाभ तुरंत दिए जाए।

उन्होने प्रशासन से मांग की  प्रशासन आउटसोर्स वर्कर्स के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाए, समान काम समान वेतन दे, वर्कर्स को 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए, 21 फीसदी डीसी रेट 1अप्रैल 2023 से सभी वर्ग का बढ़ाया जाए, 2016 के बाद रेगुलर हुए कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दे, खाली पदों को भरा जाए, डेली वेज कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, केंद्रीय वेतन मान दिए जाए, दिसम्बर 1996 के बाद एमसी में भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा बनाई पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए,कर्मचारियों को बरसाती और वर्दी दी जाए दी जाए, छठे वेतन आयोग का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को दिया जाए, स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों के काम के आठ घंटे फिक्स किए जाए, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बढ़ाया जाए, अश्वनी कुमार ने बताया कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो अगला प्रदर्शन 22 मार्च को सैक्टर 26 वाटर वर्क्स के बाहर होगा।

कर्मचारियों को अश्वनी कुमार, सुरमूख सिंह और राजा राम के इलावा कुलदीप सिंह, सरवन कुमार, संजय दोहन, रविंदर बिंदु, नरेंद्र चौधरी, याद राम, गुरमीत सिंह, कमल कुमार, नछतर सिंह, ललजीत, राजिंद्र सिंह, अशोक कुमार और अन्य ने संबोधन किया।

राहुल गांधी ने किया था ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन : स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास रहा है भारत को गुलाम बनाने का। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि…क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती? स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया। राहुल गांधी ने SC और EC जैसी संस्थाओं का अपमान किया। क्या भारत को अपमानित करना लोकतंत्र है? क्या सदन के अध्यक्ष का अपमान लोकतंत्र है? भारत राहुल गांधी से माफी की मांग करता है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में देश की गरिमा को चोट पहुंचाई है.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 15 मार्च :

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर उनके लंदन में दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास रहा है भारत को गुलाम बनाने का। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि… क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती? उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए द्वेष, अब भारत के प्रति द्वेष में तब्दील हो चुका है। ’

स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राहुल गांधी विदेश की धरती पर जाकर ‘बोलने की आजादी’ नहीं होने की बात करते हैं. उनका आरोप है कि उन्हें भारत के विश्वविद्यालय में बोलने की आजादी नहीं है।  मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि अगर ऐसा है, तो 2016 में दिल्ली में जब एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लग रहा था तब आपने वहां जाकर इसका समर्थन किया, वो क्या था?”

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गाँधी विदेश जाकर देश में बोलने की आजादी नहीं होने की बात करते हैं। वे कहते हैं भारत के विश्वविद्यालयों में बोलने की आजादी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो साल 2016 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाए गए थे और आपने भी वहाँ जाकर नारे लगाने वालों का समर्थन किया था, वह क्या था?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंदन में विदेशी संस्था के सामने राहुल गाँधी ने झूठ बोला। देश के संसद का अपमान किया। उन्हें सदन से भागना नहीं चाहिए बल्कि सदन में आकर देश से माफी माँगनी चाहिए। बता दें कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी बुधवार (15 मार्च 2023) को विदेश से दिल्ली लौट आए हैं।

इसके पहले राहुल गाँधी ने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान अपने ही देश पर कीचड़ उछाला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि संसद में विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता। उनकी माइक बंद कर दी जाती है। राहुल ने आरोप लगाया था कि भारत में सिखों और मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है। राहुल के इन बयानों के बाद से ही भाजपा उनपर हमलावर है