“श्रमेव जयते” सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है:मनोहरलाल

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal addressing the gathering

पंचकूला, 5 मार्च-

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में समाज के हर वर्ग को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिये आॅन लाईन व्यवस्था परिवर्तन कर श्रम साधक व श्रम जीवी एवं गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकार आपके द्वार पंहुचाने का कार्य सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल जिलों के इस योजना के तहत सबसे पहले पंजीकरण करने वाले दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचकूला जिला के रायपुररानी व यमुनानगर जिला के बुड़िया में कार्यरत वीएलई को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है और इनको हमने आॅन लाईन व एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिये अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र तथा ग्रामीण स्तर पर अटल सेवा केंद्र स्थापित किये है। इन स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं व प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के अंतर्गत लाभपात्र द्वारा प्रीमियम के रुप में दी जाने वाले 55 से 200 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जून 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि भी भविष्य में राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है।

Journalist removing his dark jacket
Jackets of Journalists

(Kamal Kalsi) इंद्रधनुष सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के वस्त्राल से देशभर में आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंचकूला में सम्मानित होने से पहले होना पड़ा अपमानित। काले रंग से CM ओर उस के सुरक्षा कर्मियों को इतना खतरा क्यों, जब की CM के सुरक्षा कर्मी खुद बी काली ड्रेस में होते है हरियाणा के C M प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्यस्तरीय लोकापर्ण समारोह कार्यक्रम में आएथे कार्यक्रम में आए लोग सोचने को मजबूर हो गए जो काले रंग के कपड़े , जर्सी , या जैकिट पहनकर आएथे जब उन को मुख्यमंत्री के सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने लोगो को काले बस्तर उतारने को कहा,हद तो तब हो गईं जप कुछ पत्रकारों को बी अपनी जैकिट और जर्सी उतार कर अंदर जाने दिया कुछ मीडिया बालों ने काली जेक्ट पहनी थी सिक्योरटी वालो ने उतारने को कहा

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लाभपात्र के लिये व्यक्ति इकाई है जबकि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लागू की है, जिसके तहत परिवार को इकाई मानकर प्रत्येक परिवार की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिये परिवार को अपने एक सदस्य को नामित करना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने में देश में प्रथम स्थान पर है और आज से आरंभ की गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना में भी पंजीकरण में भी हरियाणा पहले स्थान पर है।

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal awarding one of the beneficiaries .

  मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी कार्य के लिये चाहे वह सरकारी नौकरी हो या सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ हो, किसी मंत्री या विधायक के घर डेरा डालने व सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। इसके अनेक उदहारण, आप लोगों के समक्ष हैं। इस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गडगड़ाहट से मुख्यमंत्री के दावें को सही साबित किया।

  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिये राज्य सरकार की ओर से एसआईपी अकाउंट खोला जा रहा है, जो ट्रस्ट का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की तर्ज पर ही किसानों के लिये भी योजनायें आरंभ की गई है, जिसके तहत 5 एकड़ से कम की भूमि के मालिक किसानों को 500 रुपये प्रतिमास या 6000 वार्षिक की 2000-2000 की तीन किस्त में केंद्र सरकार द्वारा दी जायेगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश के लिये लागू की गई है और इस योजना के पांच दिन बाद ही इतनी राशि राज्य सरकार की ओर से किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार द्वारा बजट में 1500 करोड़ रुपये की राशि के बजट का प्रावधान भी लिया गया है।

मनोहरलाल ने कहा कि श्रमेव जयते सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चरित्रार्थ कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज से देश में आरंभ की गई इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार चाहे वह ईंट भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर हो या रेहड़ी ठेल्ला लगाने वाला, मोची हो, धोबी हो, रिक्शा चालक हो, भूमिहीन मजदूर हो, निर्माण क्षेत्र में लगा श्रमिक हो या ऐसे ही अन्य व्यवसायों में काम करने वाले मजदूर हो, 18 से 40 वर्ष आयु के देशभर के 10 करोड़ मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत भी हरियाणा में लगभग 15.50 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है और इसके तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार सरकारी व सरकार के पेंनल पर रखे गये प्राईवेट अस्पतालों में किया जाता है।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक हैं। स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के श्रमिकों को खुशहाल व समृद्ध बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि सरकारों का काम केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों को समृद्ध बनाना भी एक पहलू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के नाते सरकार सड़क, अस्पताल, रेलवे व अन्य ढ़ांचागत सुविधायें उपलब्ध करवाती है, जो दिखने वाला काम होता है परंतु समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उपर उठाना दूसरा पहलू होता है, जिसकी शुरुआत हमने पिछले साढ़े चार वर्षों में की है और इसके परिणाम भी सकारात्मक सामने आये है।

  श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विभाग का मंत्री होने के नाते उन्हें खुशी है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना श्रमिकों को समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहे है और क्षेत्रवाद, भाईभतिजावाद व भ्रष्टाचार को पिछले साढ़े चार वर्षों में खत्म किया है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा लगभग 25 योजनाएं मजदूरों, कामगारों व उनके परिवारों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है जबकि पिछली सरकारों में श्रम बोर्ड मात्र औपचारिकता मात्र बनकर रह गया था। उन्होंने कहा कि श्रमिक की बेटी की शादी पर दी जाने वाली 51 हजार रुपये की कन्यादान की राशि अब शादी से तीन दिन पहले विभाग के अधिकारी स्वयं श्रमिक के घर जाकर देकर आते है और पहले छह-छह महीने चक्कर काटने पड़ते थे।

सैनी ने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया है ताकि मजदूर का बेटा मजदूरी पर निर्भर न रहे और अपनी प्रतिभा का निखार कर जीवन में आगे बढ़ सके। श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डाॅ महावीर सिंह ने अपने स्वागतीय भाषण में योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि आज देश का आमजन उत्साहित है कि उनके आर्थिक कल्याण के लिये इतने बड़े पैमाने पर योजनायें लागू की गई है।

  श्रमआयुक्त श्री विजय सिंह दहिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक लतिका शर्मा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रमेश बलहारा, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा, उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बंसल, भवन एवं श्रम निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के सलाहकार हनुमान गोदारा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह वही नेता हैं, जिन्होंने ने पहले भी 26/11 हमले के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी: नरेंद्र मोदी

धार: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बताने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की नाम लिए बगैर निंदा की. पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक इस देश में सत्ता संभाली, अब वही लोग सेना की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं. सेना की क्षमता पर सवाल उठाने वाले नेता मध्य प्रदेश के ही हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताना उनकी मानसिकता है. यह वही नेता हैं, जिन्होंने ने पहले भी 26/11 हमले के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है. अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा, ये भी उन्हें बता दिया गया है.’ पीएम ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हुई लेकिन सदमा भारत में कुछ लोगों को लगा है. 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे. आपने देखा होगा कि यह अंतरराष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही है. उन्होंने कहा कि यहां ये लोग सवाल उठाते हैं और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं. पाकिस्तान के अखबारों की हेडलाइंस इनके बयानों से भरी पड़ी हैं, वहां के टीवी चैनलों पर इनके ही चेहरे दिखाई पड़ते हैं.

फिक्र न करें मैं 2019 में वापिस आ रहा हूँ: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि हम आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे. अगर आतंकी पाताल में छिपे होंगे तो उन्हें खोजकर मारेंगे. पीएम ने कहा, हम किसी का इंतजार नहीं कर सकते, समय रहते सभी का जवाब देने की फितरत है. हमारा सिद्धांत है कि जो नुकसान पहुंचाएगा उसे घर में घुसकर मारेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल हॉस्पिटल में आया हूं. पीएम मोदी ने कहा, 2008 के बम ब्लास्ट की तस्वीर भूल नहीं सकता हूं.

मैं आपको कहना चाहूंगा कि, अगर आतंकी पाताल में भी होंगे तो उनको मैं छोडूंगा नहीं. पीएम ने कहा, कि भारत के नेता बयानबाजी करते हैं. वे ऐसा बयान देते हैं कि पाकिस्तानी अखबार हेडलाइन बनाता है. उनके बयान पर पाकिस्तान की संसद में ताली बजाई जाती है. पीएम मोदी ने एअर स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि, देश की सेना ने हिम्म्त दिखाई और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं. चुन-चुन के हिसाब लेने की मेरी फितरत है. 

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर भी जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि, एयर स्ट्राइक के बाद विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.पीएम मोदी ने कहा, हमें सत्ता की चाहत नहीं है, हमें तो सिफर् देश की चिंता है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय वायुसेना का बालाकोट मिशन फेल  हो जाता, तो कौन जिम्मेदार होता? किसका इस्तीफा मांगा जाता. पीएम का कहना था कि, आतंकवाद चाहे सात पाताल में क्यों न हो, हम वहां घुसकर मारेंगे.

PM मोदी ने जनता से कहा- चिंता मत कीजिए मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां भरोसा जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आएगी. उन्होंने यहां से पास में स्थित जसपुर में पाटीदार समुदाय की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “चिंता मत कीजिए..मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं, इसलिए अगर आपको केंद्र सरकार से कुछ चाहिए तो आप मुझे बोल सकते हैं. “

प्रधानमंत्री अहमदाबाद के बाहरी इलाके में समुदाय के 1000 करोड़ रुपये के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.उमिया माता फाउंडेशन के न्यासियों को उनकी परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “अगर आपको इसके लिए कुछ चाहिए, नई दिल्ली में मेरा घर आपका है, और चिंता मत कीजिए मैं 2019 चुनाव के बाद भी रहूंगा.”

मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया. मोदी ने उद्धाटन के बाद मेट्रो से यात्रा भी की. वस्त्राल को अपैरल पार्क को जोड़ने वाले इस खंड की लंबाई 6.5 किलोमीटर है.  प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्राल गांव मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन किया. 

उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और उसमें कुछ दूर तक सवारी भी की.  अहमदाबाद मेट्रो का पहला चरण 40 किमी लंबा होगा.  जिसमें 6.5 किमी का रास्ता भूमिगत है जबकि बाकी एलिवेटेड (खंभों पर) होगा है.  इसमें दो रास्ते होंगे.  पहला वस्त्राल गांव से थलतेज गांव तक और दूसरा ग्यासपुर डिपो को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ेगा. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी में अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को भी मंजूरी दे दी है.  दूसरा चरण 28 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होगा.  यह चरण मोटेरा स्टेडियम से लेकर गांधीनगर में महात्मा मंदिर को जोडे़गा.  गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा , ” इन मेट्रो परियोजनाओं से न सिर्फ सम्पर्क सुविधा बढ़ेगी बल्कि यात्रा समय भी कम होगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सफर करने में काफी आसानी भी होगी.  ” मेट्रो सेवा यात्रियों, खासकर अहमदाबाद और गांधीनगर क्षेत्र के लोगों को आरामदायक और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा देगी.  

कछ गुजरात में पाकिस्तानी यूएवी को मर गिराया गया

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बीकानेर सीमा पर पाकिस्तानी सेना के मानव रहित विमान (यूएवी) को उड़ान भरने के दौरान भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसमें पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम देते हुए यूएवी को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश की, जिसे वायुसेना मार गिराया।

सूत्रों ने दावा किया है कि यूएवी का मलबा पाकिस्तान के फोर्ट इलाके में गिरा है, जो बहावलपुर के समीप है। अनूपगढ़ सेक्टर में एयर डिफेंस रडार पर एक संदिग्ध यूएवी की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई वायुसेना के सूरतगढ़ एयरबेस से सुखोई लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर यूएवी पर मिसाइलें दागीं, जिससे यह यूएवी पाक सीमा में गिरकर ध्वस्त हो गया। हालांकि वायुसेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तान की ओर से तेज धमाके की आवाज-श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान अंतककाष्ट्रीय सीमा में सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से तेज धमाके होने के समाचार मिले। मामला अनूपगढ़ से जुड़ा बताया जा रहा है। सोमवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच में इस तरह के धमाके सुने गए, जिसके बाद कई आशंकाओं के चलते सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) से लेकर खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। हालांकि बीएसएफ ने सीमा पार किसी तरह के धमाकों की पुष्टि नहीं है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से ही तेज धमाकों की आवाजों को लेकर कई बार सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।

“हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.” एवीएम आरजी के कपूर

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल घर लौटेंगे और इसे सद्भाव के संदेश के रूप में पेश किए जाने को खारिज किया. साथ ही जोर दिया कि यह जिनेवा संधि के अनुरूप है. असिस्टेंट चीफ आफ स्टाफ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने संवाददाताओं से कहा, “हमें खुशी है कि अभिनंदन कल मुक्त हो जाएंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं.”  


यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं.

उन्होंने कहा कि अभिनंदन जिस मिग-21 विमान को उड़ा रहे थे, वह हवाई संघर्ष के दौरान क्रैश हो गया और इस क्रम में पाकिस्तान का एफ-16 विमान को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन उनका पैराशूट पाकिस्तान की ओर चला गया और तब से पाकिस्तान में हैं. 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भाव के संदेश के रूप में देखती है, उन्होंने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं. 

एवीएम कपूर ने सेना, नौसेना के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद हैं और जमीन, वायु और समुद्र में सुरक्षा संबंधी किसी चुनौती से निपटने को तैयार है. 

सेना के तीनों अंगों की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और इसके बाद उत्पन्न घटनाक्रम के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. 

एवीएम कपूर ने कहा कि पाकिस्तान वायुसेना के विमानों ने हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उससे हमारे किसी भी रक्षा प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया गया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण है. पाकिस्तान के पास केवल एफ-16 ही ऐसा विमान है जिसमें एमरॉन मिसाइल लगाया जा सकता है और एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी के पूरब में भारतीय क्षेत्र में मिले हैं. इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर के मिलान से भी इसकी पुष्टि हुई है. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे. बालकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाने से नुकसान के बारे में एक सवाल के जवाब में भारतीय वायु सेना के एबीएम आर जी के कपूर ने कहा कि हमारे पास साक्ष्य हैं कि जो करना चाहते थे, जो लक्ष्य था, हमने उसे हासिल किया है. वहीं, भारतीय नौसेना ने कहा कि वह समुद्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है.

पाकिस्तान से निबटने को तीनों सेनाध्यक्षों को दी खुली छूट : पीएमओ

नई दिल्ली: भारत के हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के घुसने और पड़ोसी देश में भारतीय वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार को सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी दी. सूत्रों ने यह बताया. 

थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मोदी से पिछले 24 घंटों में दूसरी बार मुलाकात की है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम तीनों प्रमुखों ने प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा के ताजा परिदृश्य की जानकारी दी.

पीएमओ में जुटे सुरक्षा और खुफिया विभाग के अधिकारी
इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सुरक्षा एवं खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी जुटे. पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार सुबह किए गए भारत के हवाई हमले के बाद हुए नये घटनाक्रम के मद्देनजर वे पीएमओ पहुंचे थे. 

सूत्रों ने बताया कि दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिले.

शीर्ष रक्षा एवं सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में प्रधानमंत्री को ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी, जिनमें हवाई झड़प भी शामिल है. इस घटना के तहत पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया, जबकि भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 गंवाना पड़ा. इस कार्रवाई के दौरान मिग के पायलट “लापता” हो गए. 

जम्मू क्षेत्र के राजौरी में पाकिस्तान के एक एफ -16 लड़ाकू विमान को वायुसेना ने मार गिराया.

Jaitley warns Pakistan of Ebtabad like action

If America can take Laden from Ebtabad why can’t we, earlier it was a distant dream but as if for now it is next reality easily achievable” Quote Arun Jaitley.

Jaitly in a press conference bring this idea on that Hafeez sayeed or Azahar are quite an achievable targets for Indian forces.

This statement of Jaitley came at the moment when both countries are in locked horn situationa where Pakistan is being cornered by IAF, It also can be taken as warning to Pakistan and may be India’s next step..

गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठकों के दौर जारी, यहाँ भी – वहाँ भी

जहां भारत में मंत्रालयों में उच्चस्तरीय बैठकों के दौर चल रहे हैं की हमारी अगली नीति क्या होगी और हम किस किस मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरेंगे, वहीं पाकिस्तान में भी उच्चस्तरीय बैठक हो रही है लेकिन वहाँ पेरोल की तंगी को जूझती वायुसेना की चिंता की जा रही है प्रत्यक्ष युद्ध में अपने को झोंक चुके पाकिस्तान के लिए अब पीछे हटना आसान नहीं होगा, लेकिन पेट्रोल की कमी इस राह में बहुत बड़ा रोड़ा है।

भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेते हुए पाकिस्तना ने बुधवार सुबह भारतीय वायुसीमा में एयर स्ट्राइक की. इसके बाद से स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. हालात को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह नॉर्थ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल और रॉ चीफ के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में दूसरे बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं. वहीं NSA अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्र मोदी को हालातों की  जानकारी भी दी है.

Union Home Minister Rajnath Singh is holding a high-level meeting at North block; NSA, RAW chief, Home Secretary and other officials present at the meeting https://t.co/dOrQVYTuxJ— ANI (@ANI) February 27, 2019

एयर स्टाइक के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने एलओसी के पास एयर स्ट्राइक किया है. इस कार्रवाई का मकसद अपने अधिकारों का प्रदर्शन है. उन्होंने कहा है कि ये आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है. मोहम्मद फैसल ने कहा है कि वो तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते.

इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के दो एयरक्राफ्ट मार गिराएं हैं, जो पाकिस्तानी सीमा में घुस आए थे. एक एयरक्राफ्ट पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में गिरा है जबकि दूसरा भारत प्रशासित कश्मीर में. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का दावा है कि एक भारतीय वायुसेना के एक पायलट को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं बताया ये भी जा रहे है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को नौशेरा सेक्टर में मार गिराया है. एक पैराशुट को नीचे उतरते देखा गया है लेकिन उसके पायलट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है

IAF का MIG-21 क्रैश हुआ

मिग अपनी ही सीमा में गिरा है, कारणों का विश्लेषण अभी होना बाकी है।

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. ऐसी भी खबर है कि यह विमान तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. घटनास्थल से दो शव मिले है. एसएसपी बडगाम ने मीडिया को बताया, ‘भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है, इसके बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी, हमें दो शव मिले है.’ इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि विमान बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

उन्होंने बताया कि विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है.

SSP Budgam on military aircraft crash: IAF's technical team will arrive and ascertain facts

पाकिस्तान ने भारत के हवाई क्षेत्र का किया उल्लंघन, भारतीय जेट ने खदेड़ा
पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में जेट घुसे लेकिन उन्हें भारतीय विमानों ने तत्काल उन्हें वापस खदेड़ दिया.

नामवर सिंह नहीं रहे

नई दिल्ली: हिंदी के जानेमाने साहित्यकार और आलोचक नामवर सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे पिछले एक महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. पिछले महीने अचानक उनकी तबियत नासाज उस समय हो गई जब वह अपने घर में गिर गए. उसके बाद से लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था.  

उन्हें आलोचना और साक्षात्कार विधा को नई ऊंचाई देने का श्रेय जाता है. कविता के नए प्रतिमान के लिए 1971 में नामवर सिंह को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.

आपको बता दें नामवर सिंह हिंदी के जाने माने साहित्यकार हैं. उनका जन्म 28 जुलाई 1927 को वाराणसी के जीयनपुर जिसका नाम अब चंदौली है, में हुआ था. नामवर सिंह ने देश के कई प्रतिष्ठ‍ित विश्वविद्यालयों में पढ़ाया है. उनकी छायावाद, नामवर सिंह और समीक्षा, आलोचना और विचारधारा जैसी किताबें आज भी काफी चर्चित हैं. 
उन्होंने साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद कई साल तक प्रोफेसर की नौकरी की. अब लंबे अरसे से वह हिंदी के सबसे गंभीर आलोचक, समीक्षक और साक्षात्कार विधा में पारंगत लेखक के रूप में जाने जाते हैं.

बीएचयू के साथ ही उन्होंने सागर, जोधपुर विश्वविद्यालय, आगरा विश्वविद्यालय में अध्यापन किया था. फिर वो दिल्ली के जेएनयू में आ गए और वहीं से रिटायर हुए. नामवर सिंह उर्दू के भी बड़े जानकार थे.

अध्यापन और लेखन के अलावा उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. साल 1959 में वे सक्रिय राजनीति में उतरे और उन्होंने इस साल चकिया-चंदौली सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

आलोचना: बकलम खुद, हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योग, आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ, छायावाद, पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद.

साक्षात्कार: कहना न होगा

सम्पादित किताबें: कहानी: नई कहानी, कविता के नये प्रतिमान, दूसरी परम्परा की खोज, वाद विवाद सम्वाद, कहना न होगा. चिंतामणि भाग-3, रामचन्द्र शुक्ल संचयन, हजारीप्रसाद द्विवेदी:संकलित निबन्ध, आज की हिन्दी कहानी, आधुनिक अध्यापन रूसी कविताएं, नवजागरण के अग्रदूत: बालकृष्ण भट्ट.