आज का राशिफल

Aries

17 जनवरी 2019: आज आप अपने सर्विस पेशा के जीवन में पहले से अधिक बढत बनाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज आपकी जिम्मेदारियों को और विस्तारित किया गया है। जो आने वाले समय में आपकी पदोन्नति का कारण होगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। भूमि में मामलों में तनाव होगा।

Taurus

17 जनवरी 2019: आज आप अपने लोगों से कुछ जरूरी चर्चाओं को छेड़ तो देंगे। किन्तु उसकी उपयोगी बातों की अनसुनी कर सकते हैं। जिसका नुकसान आपको आने वाले समय में होगा। सर्विस/व्यवसाय के मामलों में आपको आज बढ़त होगी। आय कम और व्यय अधिक होने की स्थिति होगी। स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं होगा।

Gemini

17 जनवरी 2019: आज आप अपने ज्ञान को और उच्च करने तथा कैरियर को निखारने के लिए किसी व्यवसायिक शिक्षा में प्रवेश की तैयारी शुरू कर देंगे। जिससे आने वाले समय में रोजगार प्राप्त हो सके। यदि आप व्यापारी या कर्मचारी हैं, तो आपके साधनों के मुताबिक आपको लाभ होगा। ऋणों के भुगतान की चिंता होगी।

Cancer

17 जनवरी 2019: आज आप अपने व्यापार के क्षेत्रों में आगे बढ़ने तथा अपनी साख को स्थापित करने के लिए अधिक सक्रियता से लगे होगे। आप दखेंगे कि आज स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा है। सांस व रक्त जैसे रोग नहीं है। आज आप अपने प्रेम संबंधों में कुछ उपहारों को देने की तैयारी में होगे। किन्तु आय को लेकर चिंता होगी।

Leo

17 जनवरी 2019: आप आज अपने पूंजी लाभ को और बढ़ाने के लिए कुछ नया करने के मूड़ में होगे। जिससे आपको आज कुछ लाभ प्राप्त हो, आज आप अपने सगे भाई-बहनों से मिलजुल कर चलने में कामयाब होगे। यदि नौकरी करते है। तो आपको आज कई तरह की परेशानियां हो सकती है। पिता के साथ कुछ मतभेद होगे।

Virgo

17 जनवरी 2019: आज आप अपने पुराने लेन-देन को चुकाने के लिए तैयार होगे। हालांकि आज कुछ मामलों को निपटाने में सफलता जरूर होगी। किन्तु लेन-देन पड़े होगे। आज आपका स्वास्थ्य बहुत बेहतर नहीं होगा। आपके सिर व दांत सहित कंधों के दर्द परेशान कर सकते है। प्रेम संबंधों में आज सुखद स्थिति होगी। जिससे संवादों में तेजी होगी।

Libra

17 जनवरी 2019: आज स्वास्थ्य पहले के दिनों की तुलना मे अधिक अच्छा होगा। आप अपने खान-पान के विषय में अधिक सकर्त होगे। यदि आप नौकरी या पेशा से युक्त है। तो आज आपकी अधिक सफलता पूर्ण स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। वैवाहिक जीवन भी सुखद व सुन्दर होगा। किन्तु आप देखेंगे कि विरोधी पक्ष हाबी हो रहे हैं। 

Scorpio

17 जनवरी 2019: आज आप अपनी पिछली गलतियों को सुधारने के लिए तैयार होगे। क्योंकि जल्दी के कारण आप कुछ गलत निर्णय ले लिए है। जिन्हें आज सुधारना चाहेंगे। वैसे आज अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जाना चाहेंगे। बढ़ती काम-काजी व्यस्तता के कारण अधिक समय नहीं देंगे। प्रेम संबंधों में खटपट होगी।

Sagittarius

17 जनवरी 2019: आज का दिन आर्थिक लाभ के लिहाज से अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होकर अपने कामों को और अच्छे ढंग से करना चाहेंगे। आज अपने घर के उपयोग में काम आने वाले उपकरणों की खरीद करना चाहेंगे। प्रेम संबंधों में पहले की तुलना में अधिक मधुरता होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। अपनों से नाराजगी होगी।

Capricorn

17 जनवरी 2019: आज आप अपने घरेलू उपयोगी की वस्तुओं को जहाँ जुटाने के लिए तैयार होगे। वहीं माता-पिता के साथ भी समांजस्य बना लेगे। स्वास्थ्य सामान्य होगा। काम-काजी जीवन में पहले से अधिक सक्रिय होगे। आप देखेंगे की आज आपके प्रयास अधिक सफल हो रहे हैं। किन्तु संतान पक्ष आपकी बातों को अनसुना कर रहा है।

Aquarius

17 जनवरी 2019: आज आप व्यवसायिक उन्नति को बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सोचेंगे। और कुछ संसाधनों को भी जुटाने में लगे होगे। परिवार के लोगों का बढ़िया सहयोग होगा। किन्तु भवन के मामलों में आपको चिंताएं होगी। जिससे आप परेशान होगे। स्वास्थ्य यद्यपि कुछ साख नहीं होगा। जिससे आपको दवा खानी पड़ सकती है।

Pisces

17 जनवरी 2019: आज अपने सर्विस पेशा के जीवन में अधिक बढ़त अर्जित करने के लिए लगे होगे। जिससे कुछ  सफलता तो होगी। किन्तु पूरी सफलता के लिए आपको और कड़ी मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य में कुछ नरमी की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में आज तनाव तथा आपसी कलह होगी। जिससे दोनो तरफ चिंता की स्थिति होगी।

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: अदालती इतिहास में पहली पार चारो दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी सजा

सीबीआई कोर्ट ने हरियाणा सरकार की अर्जी की मंजूर
हरियाणा सरकार ने किए सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध

चंडीगढ़:

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम व तीन अन्य को वीरवार को सजा का ऐलान कर दिया जाएगा। सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा और इस तरह अदालती प्रक्रिया के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब किसी मामले में दोषियों को सजा का ऐलान में आईटी के एक बड़े टूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। 
अबतक तक व्यवस्था इस तरह की रही है कि किसी मामले में दोषियों को सजा के ऐलान के वक्त दोषी करार दिए गए लोगोें का कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर रहना जरूरी होता है लेकिन, इस मामले में कोर्ट ने तमाम पहलुओं का बारिकी से विश्लेषण करने के बाद सजा के ऐलान के लिए नई व्यवस्था अपनाई है।

दरअसल, पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने बुधवार को इस संबंध में हरियाणा सरकार की अर्जी को मंजूर कर लिया और इससे हरियाणा सरकार के ऊपर से बड़ा संकट टल गया है। हरियाणा सरकार पिछले अनुभवों को सामने रखते हुए कोर्ट गई थी और अपील की थी कि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए व्यक्तियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो। दरअसल, सरकार इस दफा किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। 

इस तरह दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर पेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनमें से गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है जबकि अन्य तीनों अंबाला की सेंट्रल जेल में रखे गए हैं। इस तरह वीरवार को जिस समय सजा का ऐलान होगा तो आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे

कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम तथा कृष्ण लाल को आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश रचने) व 302 के तहत मुल्जिम करार दिया है जबकि कुलदीप सिंह तथा निर्मल सिंह को आईपीसी की धारा 302 ( हत्या की सजा) तथा 120बी (आपराधिक साजिश) का दोषी करार दिया था। निर्मल सिंह को आर्म्स एक्ट 1959 के सेक्शन 25 तथा कृष्ण लाल को आर्म्स एक्ट 1959 के सेक्शन 29 के तहत भी दोषी करार दिया गया है। 

19 – 20 जनवरी को नि:शुल्क ज्योतिष शिविर का आयोजन

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान एवम् श्री माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट ( ग्रेन मार्किट) द्वारा 19 और 20 जनवरी को दो दिवसीय निःशुल्क ज्योतिष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से सौ से अधिक जाने माने ज्योतिष विद् भाग लेंगे। इस शिविर में विभिन्न विधाओं महारत रखने वाले विद्वान निःशुल्क परामर्श देंगे।

शिविर के माध्यम से ज्योतिष के बारे में फैली भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।हस्त रेखा, कुण्डली, स्पिरिचुअल healing, अंक गणित, रैकी, वास्तु, नाड़ी ज्योतिष , लाल किताब, वैदिक ज्योतिष आदि के माध्यम से समस्याओं के उपाय बताए जायेंगे।

पण्डित रोहित ने बताया कि हर ज्योतिष की हर विधा का अपना महत्व है। जहाँ वैदिक ज्योतिष पाठ, जप और वैदिक पद्धति के माध्यम से उपाय बताता है वहीं लाल किताब ज्योतिष के अलग तरीके हैं। वास्तु विभिन्न दिशाओं के महत्व का अध्ययन करता है,तो अंक ज्योतिष अंकों से जीवन को नई दिशा देता है।

इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य रोहित शर्मा के अतिरिक्त बाला दत्त पुजारी , रुपिंदर कौर, बीना शर्मा भी उपस्थित थे।

आयोजक सदस्य एच सी गुप्ता ने बताया के 20 जनवरी को पंचकूला के विधायक मुख्य विहप ज्ञान चन्द गुप्ता ज्योतिषाचार्यों को सम्म्मानित करेंगे।

सीएम कुमारस्वामी बोले-सरकार को कोई खतरा नहीं

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘दो विधायकों की समर्थन वापसी से सरकार को कोई खतरा नहीं है. दोनों निर्दलीय हैं. इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, मीडिया बेकार में इसे तूल दे रही है.’ 
‘मैं अपनी ताकत को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.’ : कुमारस्वामी

बेंगलुरू:

कर्नाटक में सात माह पुरानी एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. दोनों विधायकों ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन और बीजेपी की ओर से एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बीच उठाया है. एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले से अवगत कराया है. 

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘दो विधायकों की समर्थन वापसी से सरकार को कोई खतरा नहीं है. दोनों निर्दलीय हैं. इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, मीडिया बेकार में इसे तूल दे रही है.’ 

मालूम हो कि फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए इन विधायकों ने अपने-अपने पत्र में राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. इससे राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या घटकर 118 हो जाएगी. हालांकि, सरकार को अब भी कोई खतरा नहीं है.

सीएम कुमारस्वामी बोले-सरकार को कोई खतरा नहीं
इससे बेपरवाह कांग्रेस और जद (एस) शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और ‘वह पूरी तरह निश्चिंत हैं.’ नागेश और शंकर ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा खरीद-फरोख्त किये जाने के डर से भाजपा के 104 विधायकों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास हरियाणा के नूह जिले में एक रिसॉर्ट में ठहराए जाने की खबरों के बीच उठाया. हाल में मंत्रिपरिषद में हुए फेरबदल में शंकर को मंत्री पद से हटा दिया गया था, जबकि नागेश मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थे.

मई 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया के दौरान शंकर ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन आखिरी वक्त में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की थी. कांग्रेस के पूर्व सदस्य नागेश ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इस घटनाक्रम से तनिक भी परेशान नहीं दिखने की कोशिश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं अपनी ताकत को जानता हूं. मेरी सरकार स्थिर है. चिंता मत करिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कन्नड़ (टीवी) चैनलों में पिछले एक हफ्ते से जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, मैं उसका लुत्फ उठा रहा हूं.’

जदएस नेता ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘क्या होने जा रहा है? यदि दो निर्दलीय (विधायक) समर्थन करने (भाजपा को) की घोषणा भी कर दें तो क्या संख्या होगी? मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं.’ इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर, वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार, गृह मंत्री एम बी पाटिल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मीडिया इस ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर बेवजह शोर मचा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार को कोई खतरा नहीं है. मैं सरकार को खतरा होने के बारे में समाचार चैनलों पर धारावाहिक की तरह दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेता हूं.’ पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी कहा कि उनके बेटे के नेतृत्व वाली सरकार को कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘यह मीडिया समेत किसी के भी हाथ में नहीं है.’ उन्होंने कहा कि आप कितना भी शोर मचा लें, कुछ भी नहीं होगा क्योंकि यह ईश्वर के हाथ में है. उन्होंने कहा, ‘जब एक पार्टी (जदएस) के 38 विधायकों को एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) का आशीर्वाद प्राप्त है, ऐसे में सब ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.’ 

देवगौड़ा ने भाजपा की ओर से सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को 60 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश किये जाने के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘क्या यह अच्छा लगता है कि एक राष्ट्रीय पार्टी (भाजपा) अपने 104 विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखे हुए है? मैं अमित शाह के बारे में बात नहीं कर रहा, बल्कि मोदी के बारे में कह रहा हूं जो दिन भर ढेर सारी बातें करते हैं.’

इस बीच, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दो विधायकों की समर्थन वापसी के बाद कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार के सामने किसी खतरे की आशंका को मंगलवार को खारिज किया और कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की भाजपा की ‘‘घिनौनी और गलीज’’ कोशिशों के बावजूद गठबंधन सरकार बनी रहेगी.

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा दल बदल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के विधायकों को ‘ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हमें यकीन है कि कुमारस्वामी सरकार बनी रहेगी. वे हमारे विधायकों को ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है.’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम अपने सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं. हमारे लोग हमारे साथ हैं. हमारी सरकार बनी रहेगी.’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने ताजा घटनाक्रम पर विचार करने के लिये बुधवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा शोभा करंदलाजे जैसे वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के 104 विधायक सोमवार से ही हरियाणा के नूह जिले के हसनपुर तौरू में आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधायकों को रिसॉर्ट में इसलिये ठहराया गया है ताकि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की ओर से खरीद-फरोख्त की कोशिशों से उन्हें बचाया जा सके. शेट्टार ने कहा, ‘हम रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हमें नहीं पता कि हम कितने समय तक यहां रुकेंगे.’ 

येदियुरप्पा ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक सरकार को गिराने के लिये भाजपा ‘ऑपरेशन लोटस’ का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन विपक्षी विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79, जद (एस) के 37, बसपा, केपीजेपी के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक के अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष हैं.

आज का राशिफल

Aries

16 जनवरी 2019: आज के दिन को आप अधिक सकारात्मक बनाने में लगे होगे। आपके यह प्रयास क्रमशः सफल होगे। आज आप पत्नी व बच्चों को प्रसन्न करने के लिए कुछ सुन्दर वस्तुओं की खरीद कर लेगे। आज आपको कुछ धन का लाभ होगा। किन्तु भूमि के मामलों में आपको चिंताएं सताती होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Taurus

16 जनवरी 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को बढ़ाने मे दिलचस्प होगे। किन्तु काम-काजी जीवन की भाग-दौड़ आपको लगातार व्यस्त किए होगी। जिससे आप चाहते हुए कुछ लोगों से सम्पर्क नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा। आपको कुछ दवा लेनी पड़ सकती है। 

Gemini

16 जनवरी 2019: आज आप व्यवसायिक गुणों को बढ़ाने के लिए पूरी तैयारी में होगे। जिसका फायदा आने वाले समय में आपको होगा। वैसे आज आप अपने धन लाभ को प्राप्त करने में सफल होगे। आप आज प्रेम संबंधों में उपहारों को देने की पहल करके साथी के मन को जीतने का प्रयास कर  देंगे। पैसे के लेन-देन में चिंता होगी।

Cancer

16 जनवरी 2019: आज का दिन सर्विस व व्यवसाय के लिए अनुकूल सिद्ध होगा। यह आप पर ही है, कि आप इस शुभ अवसर का प्रयोग करते हैं या फिर इसे वैसे ही जाने देते हैं। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। आपको कोई यदि उम्रगत बीमारी नही है, तो दवा नहीं खानी होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।

Leo

16 जनवरी 2019: आप आज अपने व्यापार में कुछ नया जोड़ने के लिए उन वस्तुओं का विवरण तैयार कर लेगे। जिन्हें आप शामिल करना चाह रहें है। सेहत वैसे आज मध्यम किस्म की होगी। यदि सर्विस मैन हैं, तो आपको आस-पास कुछ तनाव तथा कपट पूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं। प्रेम संबंध बहुत अच्छे नहीं होगे।

Virgo

16 जनवरी 2019: आज आप अपने लोगों से कुछ समाजिक मामलों की चर्चांओं को उठा कर उनके विषय में उनकी राय जानना चाहेंगे। जिससे आने वाले समय में उनका खाका तैयार होगा। आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। आज आप अपने प्रेम संबंधों को मधुर बनाने में कामयाब होगे। स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Libra

16 जनवरी 2019: आज का दिन आपके लिए कई मामलों में अच्छा होगा। आप अपने कामों को पहले की ही तरह करते होगे। किन्तु उन्हें और विस्तार देने के लिए आप तत्पर होगे। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। यदि आप विवाह के योग्य है। तो आज संबंधों में जुड़ने के अनूठे अवर होगे। पिता से तनाव होगे।

Scorpio

16 जनवरी 2019: आज आप अपनी अर्थ नीति को और उन्नत करने के लिए कुछ सोचेंगे, किन्तु उसमें कुछ खास प्रगति नहीं होने से आप परेशान होगे। आज वैसे आपके खर्च की स्थिति अधिक होने से आप परेशान होगे। स्वास्थ्य में कंधे, सिर के दर्द से आपको परेशानी होगी। जिससे आपको किसी डाक्टर की सलाह से दवा खानी होगी। 

Sagittarius

16 जनवरी 2019: आज आप व्यवसाय के मामलों में संसाधनों को जुटाने में पूरी तरह से तेजी देगे। आज आपकी आय और अधिक समृद्ध होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में आज अनुकूल माहौल होगा। आप यदि खेलने वाले खिलाड़ी है। तो आज अपने प्रदर्शन को और अच्छा बनाने में लगे होगे। वाहन के रख-रखाव की चिंता होगी।

Capricorn

16 जनवरी 2019: आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर होगा। किन्तु इसके लिए आपको कुछ व्यायामों को करना होगा। साथ ही खाने-पीने की आदतों का भी ध्यान देना होगा। आज अपने सर्विस व व्यवसाय के मामलों में बढ़त अर्जित कर लेंगे। निजी संबंधों में आज मधुरता की स्थिति होगी। संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी।

Aquarius

16 जनवरी 2019: आज आप अपने लोगों से जुटने के लिए अधिक उत्सुक होगे। आज आप सगे भाई के साथ समांजस्य बना लेगे। किन्तु काम के क्षेत्रों में कोई आपको भरमा सकता है। जिससे आप अपने कामों को कुछ पीछे छोड़ देंगे। यदि आप सतर्कता बनाएं रखेंगे। तो आपके काम पीछे नहीं होगे। भवन की देख-भाल की चिंता होगी।

Pisces

16 जनवरी 2019: आज आप सर्विस पेशा को लेकर इधर-उधर भाग-दौड़ करते हुए देखें जा सकते हैं। जिससे आपके धन व समय दोनों ही खर्च होगे। धन निवेश के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन आपके लिए कुछ प्रतिकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 16 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 12.04 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःभरणी दोपहर 02.12 तक, 

योगः शुभ रात्रिः 03.44 तक, 

करणःतैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.42 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

राम रहीम केस के फैसले के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस का फैसला कल तक के लिए सुरक्षित

चंडीगढ़।

पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग वाली हरियाणा सरकार की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी।

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम समेत तीन अन्य को दोषी करार दिया जा चुका है और अब 17 तारीख को सजा का ऐलान होगा। इस मौके पर नियमानुसार दोषी व्यक्तियों का प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी होता है लेकिन, सरकार गुरमीत राम रहीम को पंचकूला नहीं लाना चाहती बल्कि सुनारिया जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान चाहती है। सरकार ने यह विकल्प अतीत के कड़वे अनुभवों और कानून व्यवस्था पर जोखिम की आशंकाओं को देखते हुए तैयार किया था और अपनी मांग को लेकर कोर्ट गई थी। 

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार को सरकार की अर्जी पर बहस हुई। पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज राज गर्ग ने आज सरकार की तरफ से याचिका दाखिल की थी। उन्होंने बाद में बताया कि कोर्ट ने 16 जनवरी के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 16 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी।

Kanhaiya Kumar dubs Delhi Police chargesheet in sedition case ‘politically motivated’, Shehla Rashid calls it ‘manufactured controversy’

Case pertains to raising of “objectionable” and “anti-India” slogans at an event on the campus against the hanging of Parliament attack mastermind Afzal Guru.

Three years after “anti-India” slogans were allegedly raised on the Jawaharlal Nehru University (JNU) campus, the Delhi police on Monday submitted a chargesheet in the sedition case at the Patiala House Courts.

The case pertains to the raising of “objectionable” slogans at the event in 2016 against the hanging of Parliament attack mastermind Afzal Guru.

The 1,200-page chargesheet, along with more than 10 pieces of video evidence and testimonies of 90 eyewitnesses, was submitted to the court in a trunk at 2.40 p.m., the police said.

Kanhaiya Kumar, Syed Umar Khalid and Anirban Bhattacharya have been chargesheeted under IPC Sections 124A [sedition], 323, 465 [forgery], 471 [using as genuine, forged document], 143 [punishment for unlawful assembly], 149 [unlawful assembly with common object], 147 [rioting], 120B [criminal conspiracy],” said a police officer. Apart from the three then JNU students, the police have chargesheeted Aqueed Hussain, Basharat Ali, Mujeeb Hussain Gattoo, Umair Gul, Muneeb Hussain Gatoo, Rayees Rasool and Khalid Bashir Bhat. They are all from Kashmir and were students, said the police.

The officer said the names of 36 others had also been put on the chargesheet, but sufficient evidence against them had not come on file so far to launch trial.

Videos sent for test

The 36 include Shehla Rashid and Aparajita Raja. They have been kept in column number 12 of the chargesheet, which said they were present during the event but the police did not have sufficient proof.

During the investigation, videos of the event were sent to the Central Forensic Science Laboratory for confirmation and after its report was received many people were questioned. Eyewitnesses, including staff of the JNU administration, security guards at the university gate and other students, have submitted their testimonies.

After the case was registered at the Vasant Vihar police station, Kanhaiya Kumar, Umar and Anirban were arrested in February 2016. They were later given conditional bail.

“The presence of outsider Kashmiri students was established with the help of CCTV located at the university gate. They were seen leaving the premises unmasked. The event was organised even after permission was denied by the JNU administration,” added the officer. The chargesheet said investigation revealed that Kanhaiya Kumar, then JNU Students’ Union president, led the protesters on the evening of February 9, 2016 and raised anti-India slogans.

“The charge of sedition against Kanhaiya Kumar and others is absurd. If it takes 3 years and 1200 pages to make out a charge of sedition (based on a public speech), that alone exposes the motive of the government…. ,” tweeted P. Chidambaram, Congress leader.

भाजपा – एआईएडीएमके संभावित सहयोगी

चेन्नई: 

2019 के लोकसभा चुनाव में महज पांच माह से कम का समय बचा है. सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. बिहार समेत अन्य राज्यों में भी महागठबंधन के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच, बीजेपी के लिए कुछ राहत की खबर दक्षिण भारत से आई है. बीजेपी को एक नया साथी मिल सकता है. जी हां, बात तमिलनाडु की स्त्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके की हो रही है. 

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने सोमवार को संकेत दिए कि उसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है. एआईएडीएमके में पार्टी का शीर्ष पद ‘समन्वयक’ संभालने वाले उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पत्रकारों से कहा, “चुनाव के समय, कुछ भी घटित हो सकता है.” 

उनके इस जवाब को उस स्पष्ट संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि एआईएडीएमके को भगवा पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करने से कोई गुरेज नहीं है. पनीरसेल्वम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में दिए गए उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने (प्रधानमंत्री) कहा था कि बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों की हमेशा से कद्र करती रही है और वह गठबंधनों के लिए तैयार रही है. 

उन्होंने मदुरै में पत्रकारों से कहा, “एआईएडीएमके एक “उपयुक्त गठबंधन, मेगा गठबंधन और लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले गठबंधन की घोषणा करेगा.” उन्होंने कहा,‘‘जब भी चुनाव की घोषणा होती है, चाहे वह संसदीय चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव, एआईएडीएमके पूरी तैयारी के साथ लड़ने और जीतने के लिए तैयार है.”  

इस बीच, बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने चेन्नई में कहा कि उनकी पार्टी द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में शामिल दलों के अलावा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी जिनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है और जो विकास के एजेंडे और सुशासन के मार्ग पर चलने के लिए तैयार है. 

खट्टर साहब हरियाणा में प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रुपये दें : केजरीवाल

  • गौशाला देखने रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है : केजरीवाल
  • मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूँ कि गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो : केजरीवाल
  • दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। आप सब जब दिल्ली आओ तो हमारे स्कूल- अस्पताल के साथ-साथ हमारी गौशाला भी देखो : केजरीवाल

रोहतक । “मैं खट्टर सरकार से अनुरोध करता हूँ कि दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए वह भी प्रति गाय रोजाना कम से कम 40 रुपये देना शुरू करें। ताकि गायों का कुछ भला हो सके। यहां गौशालाओं में सारा सहयोग समाज की तरफ से, जनता की तरफ से होता है। सरकार की तरफ से ना के बराबर का सहयोग है।” रोहतक के गांव मोखरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कहीं।

उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू समाज में गाय की बहुत मान्यता है। गायों की सेवा की बहुत मान्यता है। हमारे घर में पहली रोटी गाय के लिए निकलती है। गाय की सेवा करनी चाहिए। लेकिन गाय के नाम पर वोट मांगना ठीक नहीं है। गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी गायों के नाम पर वोट मांगती है।
मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहता हूँ कि गाय के नाम पर वोट मांगते हो, तो गाय के लिए चारे कम से कम चारे का तो इंतजाम कर दो। हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है।

केजरीवाल ने कहा, “मैं अपनों के बीच आया हूँ। मैं सिवानी में पैदा हुआ। हिसार में पढ़ा। इस पवित्र जगह पर बुलाकर आप सबने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत आभारी हूँ।”

सबसे बड़े गौभक्त है केजरीवाल – जयहिन्द
रोहतक:
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द  ने कहा कि  हरियाणा में जहाँ खट्टर सरकार 40 पैसे एक गाय को देती है वही दिल्ली में केजरीवाल सरकार 100 गुना 40 रूपये एक गाय को देती है |  भाजपा वाले गाय के नाम पे वोट खा गये पहले तो अब गाय का चारा भी खा गये | सबसे बड़े गौभक्त तो अरविन्द केजरीवाल है जो अपने खजाने को गायों के लिए खोल के रख रहे है | अगर हरियाणा में आप सब आम आदमी पार्टी को सरकार लाते हो तो गायें माता के लिए खजाना खोल देगी आप सरकार |

केजरीवाल ने कहा, ” आम आदमी पार्टी आजादी की दूसरी लड़ाई है। आम आदमी पार्टी क्रांति का दूसरा नाम है। आम आदमी पार्टी आंदोलन का नाम है। आम आदमी पार्टी, अन्ना आंदोलन से निकली हुई है। हमें आजादी के दीवानों के अधूरी सपने को पूरा करना है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, “आप सबने ये सुना होगा कि केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया है। दिल्ली में अब सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट से बेहतर आने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर लोग सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं। हमने पिछले चार साल से प्राइवेट स्कूलों की नहीं बढ़ने दी। दिल्ली के अस्पतालों को शानदार कर दिया। लेकिन हमारा एक काम आप सबको पता नहीं होगा कि हमने दिल्ली की गौशालाएं भी ठीक कर दी हैं। दिल्ली की बवाना गौशाला को बेस्ट गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। आप सब जब दिल्ली आओ तो हमारे स्कूल- अस्पताल के साथ-साथ हमारी गौशाला भी देखो।”