इस्लामाबाद में शांति का संदेश दे रहे पाक ने सीमा पर जारी रखी गोलाबारी

नई दिल्‍ली/जम्‍मू: शांति‍ का राग अलाप रहा पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह गोलि‍यां बरसा रहा है तो पाकिस्‍तान समर्थ‍ित आतंकियों ने शनि‍वार शाम को शोपियां में एक आर्मी कैंप पर गोलिया चलाईं. शोपियां के 44 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स के डाचू कैंप पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

इससे पहले पुंछ राजौरी में सीमा पर पाक‍िस्‍तान ने गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया. भारत की ओर से गोलीबारी में पाक‍िस्‍तान के दो सैन‍िक ढेर हो गए. उधर पाकिस्‍तान के साथ चल रहे तनाव के बीच थलसेना अध्‍यक्ष वि‍प‍िन रावत जम्‍मू के दौरे पर पहुंच गए हैं.

यहां पर थलसेना अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने घाटी और एलओसी के हालात का जायजा लिया. उन्‍होंने लेफ्ट‍िनेंट जनरल रनबीर सिंह के साथ मीटिंग की.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply