ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः मूल रात्रि काल 01.23 तक है,
योगः साध्य प्रातः काल 08.48 तक,
करणः कौलव,
सूर्यराशिः वृष, चंद्रराशिः धनु,
राहुकालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.13 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Monday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-05 00:40:382023-06-05 00:46:30पंचांग, 05 जून 2023
आवास घोटाले में अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है , सेक्टर 35 नेट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीनियर एडवोकेट आर एस बैंस ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार करप्ट असफरों को बॉर्डर एरिया में डीसी लगा रहे हैं, यह कहां तक सही है। उद्योग विभाग में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, कितने प्लांट पर कब्जा है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई रजत अगरवाल, राहुल भंडारी व नीलिमा पर पर्चा दर्ज होना चाहिए व जिन पर पर्चा दर्ज है उनकी गिरफ्तारी कहां है?
आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में है, भगवंत मान ताकत दिखाएं, यही मौका है पंजाब को बचाने का सिख दंगा पीड़ितों के नाम 10333 गमाडा संपत्तियों को खाली दिखाया गया है क्योंकि उन पर भी अधिकारियों का कब्जा है।
गिरफ्तारी नहीं हो रही, सिर्फ पर्चे किये जा रहे हैं ,इससे करप्शन खत्म नही होगी।
16/5/23 ऍफ़ आई आर वरुण रंजम की पत्नी का नाम गलत लिख दिया गया
सिमरनप्रीत को सुमनप्रीत लिखा गया ,इसमें साजिश की बू आती है। ऐसे अधिकारी दफ्तरों में बैठकर कैसे ईमानदारी दिखा सकते हैंलाखों अमरूद के बाग नकली दिखाए गए,जिसकी जांच भी हो चुकी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ F.I.R. हुई है कोई गिरफ्तारी नहीं। अब जांच बंद की जा रही है, जैसमीन कौर का भी नाम आया, वह भी आईएएस की पत्नी हैं ,लेकिन कार्यवाही के नाम पर सरकार ज़ीरो है। लेकिन अब सरकार को चाहिए आगे बढ़ो , विजिलेंस की करवाई शुरू हो गई है, अच्छी बात है, लेकिन विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट आने के बावजूद जिस सरकार को सिर्फ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 92 सीटें मिली हैं, सरकार अब अगली कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. मैं पंजाबी मंच, पंजाब अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस बैंस, सतनाम दाऊ, कैप्टन घुमन व डॉ. मुल्तानी द्वारा आज पत्रकार वार्ता कर सवाल उठाए.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_2023-06-03-16-57-18-97_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6.jpg334985Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-03 13:29:212023-06-03 13:29:32कार्रवाई करें, सिर्फ पर्चे से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा : सीनियर एडवोकेट आर एस बैंस
ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। इससे पहले 3 फरवरी 2009 को ओडिशा के जजपुर जिले में ट्रैक बदलते समय कोरोमंडल एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार था। इसके अलावा 15 मार्च, 2002 को दोपहर में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में इसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 100 यात्री घायल हुए थे। 14 जनवरी 2012 को ओडिशा में लिंगराज स्टेशन के पास इस ट्रेन के जनरल डिब्बे में आग लगी थी।
शनिवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
NDRF की तीन टीमें और 20 से ज्यादा फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। 1200 बचाव कर्मी मौजूद हैं।
भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर 115 एम्बुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात हैं।
NDRF, राज्य सरकारों की टीम और एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू के लिए पहुंच गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं।
2000 से ज्यादा लोग रात भर से बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर खड़े रहे, ताकि घायलों को मदद पहुंचा सकें। कई लोगों ने खून भी डोनेट किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में घायलों के लिए पर्याप्त बिस्तर और ICU समेत जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
हादसे वाले रूट की छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। रेस्क्यू के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू होगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
ट्रेन दुर्घटना के बाद शनिवार को होने वाला गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरेशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो)ऑडिसा – 03 जून :
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ हुआ है. तीन ट्रेनें आपस में भीड़ गईं। हादसे की शिकार हुईं ट्रेनों में एक मालगाड़ी, हावड़ा एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के आधार पर 70 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 350 लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर रहत दाल पहुंच कर बचाव अभियान में लगा हुआ है। जबकि इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। यह ट्रेन दुर्घटना आज 2 मई शुक्रवार की शाम को हुआ है। इसकी जानकारी सबसे पहले ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना दी। उन्होंने बताया कि तीन ट्रेनें आपस में भिड़ीं हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस की 7 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि अभी मौत के आकंड़ों में वृद्धि हो सकती है।
हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/odisha-11_1685756199.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-03 04:27:452023-06-03 04:28:41मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा एक्सप्रेस, फिर कोरोमंडल ट्रेन से टकराई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 जून 2023:
03 जून 2023 :
आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। कोई आपको दिल से सराहेगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 जून 2023 :
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। घर में धार्मिक कार्य हो सकता है लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 जून 2023 :
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 जून 2023 :
अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327