जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न सीनियर स्टेट अयोध्या जाने हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम की घोषणा

सिटिज़न रिपोर्टर अनुराग चौधरी, मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर :

प्राप्त समाचार के अनुसार आज स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज क्रीड़ांगन में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का भव्य वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक मोहम्मद तारिक कुरेशी ने वालीबाल ग्राउंड में पहुंचकर वालीबाल की सर्विस देकर मुजफ्फरनगर जनपद के महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी  दिलशाद पहलवान एवं  मोहम्मद फैजान अंसारी एवं पचेंडा के इंटरनेशनल वालीबॉल खिलाड़ी अनुष्ठा सिंह के पिता चौधरी उपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार  पवन अग्रवाल एवं सचिन जोहरी और अनुराग चौधरी मनीष एवं विवेक अग्रवाल और तबरेज खान अंजुमन इस्लामिया और इस्लाम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सईद अनवर एवं अब्दुल रहमान युवा नेता मौजूद रहे।

वालीबाल का जिला टूर्नामेंट सवेरे 7:00 बजे शुरू हो गया था दोपहर 12:00 बजे तक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के मैच चले एवं उसके पश्चात पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाकर खेल प्रदर्शन किया लगभग 75 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं 200 पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया यहां पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आ गए थे जो वालीबाल के सबसे बड़े दुश्मन कानपुर निवासी सीपी सिंह का सहयोग करते हैं और नकली वालीबॉल एसोसिएशन चलाते हैं जैसे ही इन खिलाड़ियों का पता चला तो जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने ऐसे खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में बाहर का रास्ता दिखा दिया और कहा कि वालीबाल के दुश्मन नंबर एक खेल माफिया ठग सीपी सिंह जैसे नालायक का सहयोग करने वाले खिलाड़ियों का असली वालीबाल एसोसिएशन मैं कोई काम नहीं है।

वालीबाल की चयनित महिला टीम के आने जाने का किराया एवं वॉलीबॉल किट भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री अशोक बालियान द्वारा उपलब्ध कराई गई है जबकि चयनित पुरुष वालीबाल टीम आने जाने का किराया एवं नाश्ता इत्यादि प्रमुख समाज सेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा प्रदान किया गया अशोक बालियान एवं हाजी तारिक कुरेशी की सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय से महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को सम्मान पूर्वक हरी झंडी दिखाकर जनपद अयोध्या के गोसाईगंज के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना किया जाएगा चयनित महिला वालीबाल में कुमारी अनू एवं कुमारी आरती और ज्योति एवं दीपिका और मीनाक्षी एवं मानसी और स्वाति एवं मोनिका और प्रियंका एवं प्रियंका पाल तथा पूजा रानी एवं कुमारी अंजली को सम्मिलित किया गया है जबकि पुरुष टीम में सिद्धांत चौधरी पुर बालियान एवं हर्ष चौधरी पचेंडा और अभिजीत बालियान गोयला एवं मुस्कान तावली और सिद्धार्थ चौधरी पुर बालियान एवं आशीष कुमार कोटबा एवं शिवम बालियान कोटबा और निखिल बालियान कोटबा एवं सूरज कुमार मुजफ्फरनगर और विकुल कुमार नगला मंडोर एवं अभय मलिक सनी नगला और मोहित चौधरी बेड़ा आसा को सम्मिलित किया गया है अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं जिला सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया जिला टूर्नामेंट ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर

भारतीय कुश्ती रही दिशा में, टोक्यो में बेस्ट प्रदर्शन करेगा भारत: योगेश्वर

-गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया बच्चों काे ऑनर
चंडीगढ़।
पद्मश्री पहलवान योगेश्वर दत्त का मानना है कि भारतीय कुश्ती सही दिशा में बढ़ रही है और आने वाले समय में देश को कई स्टार पहलवान मेडल दिलाएंगे। गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के एनुअल डे पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पहुंचे योगेश्वर ने कहा कि आपको अगर आने वाले ओलंपिक की तैयारी करनी है तो नन्हे रेसलर्स के साथ मेहनत करनी होगी। हम हमारी एकेडमी में यही कर रहे हैं और वहां पर 200 रेसलर्स के साथ वहां अभ्यास किया जा रहा है। एकेडमी में ज्यादातर रेसलर 8 से 16 साल की उम्र के ही हैं। हम उन्हें 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।
वहीं योगेश्वर ने बजरंग समेत पांच रेसलर्स को टोक्यो ओलंपिक मेडल का सबसे बड़ा दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि मैंने बजरंग को काफी करीब से देखा है और वो मुझे अपना मेंटर भी मानता है। एक मेंटर का काम होता है कि कमियों को दूर करे और कमजोरियों को बताए। मैं यही काम करता हूं और मुझे विश्वास है कि जिस तरह से बजरंग आगे बढ़ रहे हैं वो ओंलंपिक मेडल जरूर जीतेंगे। योगी ने कहा कि कई और पहलवान भी हैं जो अच्छा कर रहे हैं, इनमें पूजा, विनेश, संदीप तोमर आदि का नाम शामिल है। हम सभी को उन्हें मोटिवेट करना चाहिए।
अनुशासन हर गेम के लिए जरूरी:
गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए योगेश्वर ने कहा कि अनुशासन हर किसी के लिए जरूरी है। फिर वो चाहे गेम में हो या फिर पढ़ाई में। बजरंग हमेशा फोन से दूरी रखता है और वो अपनी गेम से जरूरी किसी को नहीं मानता। ये अनुशासन ही है जो बनाए रखना मेंटर का काम होता है। मैं हमेशा उसकी मदद करता हूं और अनुशासन की बदौलत ही वो यहां तक आ सका है। आज वो देश का नंबर वन रेसलर है तो सिर्फ अनुशासन की बदौलत।

Administrator Flags Off Run for Run for Child Friendly Chandigarh

 

Chandigarh, 14th November 2018, On the occasion of Children’s Day, Chandigarh Commission for the Protection of Child Rights (CCPCR) in collaboration with State Legal Services Authority (SLSA) U.T. Chandigarh organized Run for Child Friendly Chandigarh from Punjab Raj Bhawan, Chandigarh to Open Hand Monument Capitol Complex, Chandigarh.

The event was flagged-off by the Sh. V.P. Singh Bandnore, Hon’ble Governor of Punjab & Administrator U.T. Chandigarh in the presence of Dr. Ajay Kumar Singla, IAS, Secretary Social Welfare, Sh. Mandeep Singh Brar, Deputy Commissioner Chandigarh Administration, Sh. Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh Municipal Corporation, Sh. Arjun Sharma (E), SDM, Sh. Mahavir Singh, Member Secretary, SLSA, Ms. Navjot Kaur, Director Social Welfare, Smt. Harjinder Kaur, Chairperson CCPCR, Prof. Nishtha Jaswal and Dr. Monika M Singh, Members of CCPCR.

While speaking on the occasion, Sh. V.P. Singh Bandnore said, “I would like to congratulate and applaud the efforts of CCPCR and Ms. Harjinder Kaur Chairperson, CCPCR for taking this initiative. Children Rights should be at forefront of the helms of affairs for the country and initiatives like these bring back the focus of the civil society in working towards building a better future for the children. I believe, we as natives of Chandigarh, have the capacity to show and guide the nation of how to create child friendly cities . I would like to wish everyone a very Happy Children’s week”.

Sh. Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh Municipal Corporation also waved off the children’s during run of Child Friendly Chandigarh at Sukhana Lake, Chandigarh. Approximately 700+ students from Government and Private Schools of Chandigarh participated in 4 Km run and showcased banners and slogans on child friendly Chandigarh. The Chief Guest for the concluding program was Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover, Judge, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh –cum- Executive Chairman State Legal Services Authority, Chandigarh. On the occasion, schools who have pioneered in innovative program for the holistic development and welfare of the children were recognized for their program as twinning of schools, Safety pandits (POCSO Training), Self Defence Training Program, Power of Rs 1, Peer learning etc in various schools.

Additionally, Children from Aashiana and Snehlalaya who have won accolades for sports were awarded by Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover, Judge, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh –cum- Executive Chairman State Legal Services Authority, Chandigarh. While speaking on the occasion, Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover said, “Growing impatience within our society is detrimental for the wellbeing of the Country. Towards our children, we lay responsibility of creating safe and secure societies where we can give all of children holistic opportunities of growth and development. We all should be committed in ensuring every child has a right to a safe, healthy, peaceful childhood and to develop to their full potential”.

Ms. Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR said, “We stay firm on our commitment to our Children for providing child friendly environment for their growth and development.” This week, CCPCR is also organizing Slogan writing competition, Wall painting competition, and Quiz Competition on child rights. The Children’s Week Celebration will be concluded with a Cultural Function on 20th November 2018 at Bal Bhavan, Sector 23, Chandigarh. Also present on the occasion were Sh. Kartar Singh, Law Officer, Sh. Chanchal Singh and Ms. Niti, Consultants, CCPCR, Sh. Arvind K Dhawan, PA to Chairperson along with teams from District Child Protection Unit (DCPU), Chandigarh and Women and Child Helpline.

उचित और समय पर दिया गया प्रोत्साहन व्यक्तित्व में नयी ऊर्जा एवं दृढ़ता का संचार करता है: कंवर पल

पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने कहा कि सरकार के साथ साथ स्वंयसेवी सामाजिक संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करें तो समाज के युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगें।  यदि युवाओं को उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों से जुडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में पंचकूला प्रमोशन सोसायटी द्वारा आयोजित तीसरे उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह मेें बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सोसायटी खेलों को बढ़ावा देने हेतू युवाओं में लालसा जागृत करने का सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए पंचकूला के विधायक एवं सोसायटी के चेयरमैन एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है कि वे जिला के खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने की दिशा में मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों को सम्मानित कर रहे है। यह खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति के प्रोत्साहन से युवा खिलाड़ी उत्साहित होंगें और नशे जैसी प्रवृति से दूर होकर अपनी असीम ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करेंगें। उन्होंने कहा कि समिति लगातार तीन साल से खिलाडिय़ों का मनोबल बढाने, प्रोत्साहित करने और सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है तथा जिम्मेदारी के साथ खेलों को बढावा देने के लिए लगी हुई है।ं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों से उसका शरीर तंदरूस्त रहता है तथा उसके व्यवहार एवं आचार विचार अच्छा रहता है। इसके साथ साथ जो युवा निरंतर कसरत करते हैं ऐसेे युवा पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति के तहत करोड़ों रुपए के पुरस्कार के साथ उन्हें सरकारी नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं। खेल में जैसा पदक लाया है वैसी ही राशि एवं नौकरी आसानी से मुहैया करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है ।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं  सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 2010 में सोसायटी का गठन किया गया और अपना पहला कबड्डी टूर्नामेंट खटौली में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिला उत्कृष्ट खिलाडिय़ों, जिन्होंने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल किए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है और सोसायटी की ओर से यह तीसरा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में 80 विभिन्न खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। इनमें पैरा ओलम्पिक विजेताओं एवं सीनियर सिटीजन खिलाडिय़ों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मैडल, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को सोसायटी की ओर क्रमश 5100, 3100 व 2100 रुपए की नकद राशि व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इन खिलाडिय़ों को लगभग अढाई लाख रुपए से अधिक नकद राशि प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उन खेलों के खिलाडिय़ों के ओलम्पिक खेलों में शामिल है।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए कहा कि सोसायटी गत 8 वर्षो से जिले में गांव का चयन कर वहां  पर हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट के साथ साथ रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यो में भी बढचढ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी घोषणा की है कि कबड्डी के खिलाडिय़ों को  प्रशिक्षण दिलवाकर राष्ट्रीय स्तर की खेल स्र्पधाओं में भेजा जाएगा।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने परम्परागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत में भवन विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम गाया। विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल ने सोसायटी की गतिविधियों को बढावा देेने के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, उद्योगपति बृज लाल, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेन्द्र शर्मा, सोसायटी के खंजाची डी पी सिंगला, विद्यालय भवन की वाईस प्राचार्य सोनिया, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 22 से-डॉ. यश

अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट ब्यूरो, रोहतक:

रोहतक 12 नवम्बर। जिला में होने वाले राज्य स्तरीय बाल महोत्सव व बाल पखवाड़े के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में चंडीगढ़ से आए सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में समारोह को सफल एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. गर्ग ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 15 से लेकर 18 नवम्बर तक होना था परन्तु किन्हीं कारणों से इसकी तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह राज्य स्तरीय आयोजन 22 से आरम्भ होकर 25 नवम्बर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा और 25 नवम्बर को अंतिम दिन राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों सहित प्रदेश भर से करीब 10 हजार बच्चों के पहुंचने का अनुमान है।

सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के अवसर पर 16 प्रकार की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिसके लिए प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए झूले, उपहार और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। आयोजन में कार्ड मेकिंग, सोलो डांस, समूह डांस, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस सहित दर्जन भर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। ये सभी प्रतियोगिता सभी चार ग्रुपों के लिए अलग अलग आयोजित की जाएगी।

महिला पहलवान से उलझना राखी को मंहगा पड़ा

Updated बिग एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग पंचकूला.

अपनी हरकतों के कारण राखी सांवन्त सुर्खियों में रहती आई है, उनकी हरकतों के कारण उहे ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है अभी पिछले दिनों वह एयर प्लेन में बाथरूम में नाच रहीं थीं तो कल पंचकुला में खाली द्वारा आयोजित कुश्ती के खेल में वह थिरकतीं नज़र आयीं।

महिला रेसलर रोबेल रिंग में उतरीं और उन्होंने पंचकूला की महिलाओं को रिंग में उतरने के लिए ललकारा। रोबेल की चुनौती को स्वीकारते हुए राखी सावंत रिंग में पहुंच गईं। उन्होंने पहले रोबेल को रिंग में डांस करने का चैलेंज दिया। रोबेल ने डांस चैलेंज पूरा किया और फिर गाना रुकते ही राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया।

ड्रामा क्वीन रिंग के फर्श पर कुछ देर पड़ी रही, लोगों को लगा की यह भी राखी का एक प्ब्लिकिती स्टंट है इसीलिए किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया, अपितु राखी को नसीहतें भी दे डालीं। रेफरी को जब लगा कि राखी गंभीर रूप से घायल हैं तो उन्होंने आयोजकों को इसकी जानकारी दी। अन्य लोगों की मदद से राखी सावंत को रिंग से बाहर लाया गया और जीरकपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि राखी की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। डॉक्टरों ने राखी को आराम करने की सलाह दी है।

लोगों को अभी भी राखी की चोट उसका एक पब्लिसिटी स्टंट ही लग रहा है हालांकि इस प्रतियोगिता के आयोजक खाली ने भी राखी के घायल होने ई पुष्टि की है

 

The 4th edition of North East Youth Fest concludes

Chandigarh 10 Nov
The 4th edition of North East Youth Fest at Chandigarh was inaugurated yesterday amid a gathering of over 1200 youth from the eight North-eastern states with the theme ‘North East Youth towards Nation Building’.
The two-day socio-cultural and educational extravaganza  witnessed young talents from all the eight NE States actively participating and enriching themselves from listening and interacting with a dozen motivational speakers.
 
Speaking as the Chief Guest at the occasion, DIG, Chandigarh Om Prakash called upon the young people present to have respect for others, mutual tolerance and to keep away from all sorts of crimes.
 
Sub-divisional Magistrate, Chandigarh Arjun Sharma spoke about the initiative that the administration has made in creating a Special Cell for the North East with a Help Line functioning round the clock.
Don Bosco Navjeevan, Chandigarh, Director, Fr Reji Tom, in his exhortation expressed the desire to collaborate fully with the Special Cell for North East at Chandigarh and to do all possible deed to make the facility functional for the benefit of North Easterners.
 
Earlier, Fr Cyriac, Director, Don Bosco Youth Centre, Itanagar congratulated the youth leaders from the eight NE States who under the leadership of Director, Don Bosco Navjeevan worked hard to make the event possible.
He also read a message of Pema Khandu, Chief Minister of Arunachal Pradesh which exhorted young people of the North-east to adjust well to the environment of the cities they live.

 

Insp. Amanjot won silver in below 100 kg Commonwealth Judo championship

Inspector Amanjot Singh of Chandigarh Police put in another gem in the field of sports and also brought laurels to the country and to Chandigarh Police by winning silver medal in common wealth judo championship being held at Jaipur, Rajasthan India, from 6th to 10th November. Amanjot Singh represented India in below 100 kg category and won silver medal, in the final bout he lost to Varinder Yadav another contender from India.

This is not first time that Amanjot Singh represented the country in such events, but this silver medal won by him actually an achievement for the country and motivation to the youth and the other police officials working in Chandigarh Police. In this competition almost 15 countries participated i.e. England, South Africa, Jamaica, Mauritius, Mozambique, New Zealand, Sri Lanka, Kenya, Bangladesh, Nigeria, Malta, Pakistan, Singapore and Botswana. Now, Amanjot Singh is preparing for world Police & Fire games which are going to held in China in August 2019.

India’s first plastic free kids run 2018 is being organised

 

India’s first plastic free kids run 2018 is being organised in association with Chandigarh Tourism by “The run Club ”

“This will be nation’s first run which is being organised under plastic free India campaign. The kids will carry a message for the city residents for avoiding the use of plastic, which is harmful for us and our coming generations,” said Bali,  of The Run Club.

First Late Sh.Panna Lal Memorial Under-19 Tournament Start from 12th Novembor

Late Sh Panna Lal ji

Panchkula/Chandigarh:

The IVCA Cicket Academy,Derabassi Will organise First Late Sh.Panna Lal Memorial Inter Academy Under-19 League Cricket Tournament from 12th Novembor at IVCA Cricket Academy Ground ,Derabassi. According to Jasbir Singh organising Secretary of the Tournament the first under-19 Tournament is being organised League cum Knock out Basis between 4 teams i.e.Gurusagar Cricket Academy,Chandigarh , Kurukshetra Cricket Association , Kurukshetra ,Eicher Cricket Academy,Parwanoo (HP) & Indus Valley Cricket Acedemy, Derabassi.

All the Matches of the Under-19 Championship shall be held at the IVCA Cricket Academy Ground, Derabassi . The Every League Match shall be of 40 overs & Final shall be of 50 overs Innings. Every team shall play minimum three league match. .According to Jasbir Singh Organising Secretary of the Tournament the Every Man of the Match Award,Attractive Trophies to Winners and Runners-up Alongwith Individual Prizes ,Best batsman,best bowler,best Allrounder & Best wicket-keeper given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.The Match Ball and Refreshment also given by the IVCA Cricket Academy,Derabassi.