चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा खो-खो का टूर्नामेंट का आयोजन


चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35-बी में खो-खो का टूर्नामेंट करवाया गया जिसमें चण्डीगढ़ की तकरीबन 20 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में श्री गुरु गोविंद सिंह स्कूल सेक्टर 35 जूनियर विंग में विजेता रहा जबकि सब जूनियर विंग में एमडीएवी 22 विजेता रहा और सीनियर डिवीजन में चंडीगढ़ वेलफेयर क्लब विनर रहा और यूनिफाइड क्लब तीसरे स्थान पर रहा चण्डीगढ़ खो-खो एसोसिएशन के प्रधान हरभूषण सिंह गुलाटी, सेक्रेटरी संजीव शर्मा और एसोसिएशन के खजांची प्रभजोत सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनर परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता डीएवी संस्था के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र तलवार मुख्य अतिथि रहे। 

आरएसबी चंडीगढ़ ने गोवा स्टेट टीम को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया

चण्डीगढ़ :

अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल टूर्नामेंट 2021-22 का आयोजन केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड, भारत सरकार के तत्वावधान में शिक्षा और खेल निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में पूरे भारत से 37 टीमों ने भाग लिया। आरएसबी (रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड) चण्डीगढ़  टीम के प्रबंधक दीपक कुमार ढींगरा और राजीव रतन, कोच और टीम के कप्तान रणदीप सिंह प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल यानी पीएजी (ऑडिट) पंजाब की ओर से  के सक्षम नेतृत्व में आरएसबी चण्डीगढ़ ने गोवा स्टेट टीम को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी इंदौर को भी 3-1, आरएसबी मुंबई को 4-2 और आरएसबी, कोच्चि को 4-2 से हराया।

Cricket Match & Press Meet was organized by Chandigarh Police

Chandigarh – 13.03.2022

          Cricket Match was organized by Chandigarh Police in collaboration with Chandigarh Press Club at the ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh graced the occasion by participating in the cricket match beyond his precious time. Parveer Ranjan, IPS, Director General of Police led the police team, while Kamleshar Singh captained the Press Club team. In this cricket match all the top rank officers took everyone by surprise by their bowling and batting performance. A great match was played between Chandigarh Police and Press Club in which all the top rank officers of Chandigarh Police participated including IGP/UT Sh. Omvir Singh Bishnoi, SSP UT Kuldeep Singh Chahal, SSP Traffic Ms. Manisha Chaudhary, SP/HQrs Manoj Kumar Meena, SP/City Ketan Bansal along with DSPs and other team players. ASP Shruti Arora and DSP Palak Goyal represented the women power in this cricket match and participated in every corner with bowling batting and fielding. Nalin Acharya, President, Press Club along with his team was also present.

          Winning the toss, the Chandigarh Police team opted to bowl first against which Press Club made 160 runs in stipulated 15 overs with their batting. The Chandigarh Police team chased the target with good sports spirit and made 160 runs in 15 overs which resulted in a tied match. Sh. Dharampal, IAS, Adviser from Chandigarh Police team was declared man of the match (Man of the Day) for his great contribution to the team with batting, where as Sh. Gaurav from Press Club also declared best batsman of the match. The match was played in good sports spirit by the both teams.

          Addressing the gathering on the occasion, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, Chandigarh appreciated the both team players for their best participation in this sports activity along with their professionalism. He said such physical activity can revive the sports spirit and in future more sports activities will be organized. Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator also boosts the morale of all the participants in this match.

          Besides this, DGP/UT also gave his presence at a Shooting Volleyball Tournament which was also organized at Volley Ball ground of Police Lines, Sector 26, Chandigarh by Chandigarh Police Shooting Volley Ball Club in the memory of their former players on 12 & 13 march 2022. DGP/UT encouraged all the players and boosted their morale for participation in such sports activities.

          A press meet was also organized by Chandigarh Press Club today, in which Sh. Parveer Ranjan IPS, DGP/UT, Sh. Omvir Singh Bishnoi, IPS, IGP/UT, Sh. Kuldeep Singh Chahal, IPS, SSP/UT interacted with the media persons at Chandigarh Press Club. DGP/UT shared the history, present liability & responsibility, accountability, challenges along with achievements of Chandigarh Police. Discussing the old times, DGP/UT told that Chandigarh Police has very proud history. The assassination of S. Beant Singh was the biggest challenge during terrorism times but Chandigarh Police solved it very well. And from that time onwards Chandigarh Police has been raised up to the manpower of 7000. Currently, Chandigarh is having 17 police stations under 5 subdivisions of Chandigarh Police. Lots of the challenges were faced by Chandigarh Police in the recent like Covid-19, farmer agitation, election times etc., but Chandigarh Police did commendable job in every sphere with the cooperation of the public as well as media. We are trying to make overall development of Chandigarh Police as per the coming days and becoming Chandigarh Police more responsible & accountable. Now, Chandigarh Police has two priorities i.e. 1) Transparency in working and 2) becoming more responsive and Accountable. DGP UT, shared that Chandigarh Police has also got first place in implementation of Integrated Criminal Justice System launched by the Govt. of India. Chandigarh Police is also going to implement Integrated Complaint System in all police stations by which we can capture online complaint, its progress and having feedback mechanism. The first E-Police Station was also declared in Chandigarh Police in which we are giving online FIR facility to the people. In this facility, FIR can be registered online in all types of theft incidents. We are also working on project to tackle the Cyber Crime and which will help in cyber crime investigation. On the other hand, under the Cyber Swachtta Mission, the Cyber Internship Programme was also launched in which the students of various colleges/institutes have taken part in this programme as Cyber Volunteers to inculcate CyberHygiene and spread cyber awareness among general public. On the side of welfare of Chandigarh Police, the promotions have been given to the police officials to boost up their morale. New houses for the allotments have been built at CAP, Dhanas, Chandigarh which will be soon allotted to them. The cashless medical facility will be provided to the Police officials.

          At the end, DGP/UT also appreciated the press/media of Chandigarh for their impartial and neutral behavior and professionalism.                   

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का निधन, थाईलैंड के विला में मिले बेसुध, हार्ट अटैक का संदेह

दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने करियर में 708 टेस्ट विकेट लेने वाले वॉर्न थाइलैंड के अपने विला में बेसुध अवस्था में पाए गए। बाद में उनके प्रबंधन ने वॉर्न के निधन की पुष्टि की. फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न की मौत संभावित दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

स्पोर्ट्स/ क्रिकेट/ दिल्ली :

वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 16 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपना राज किया। वह 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंबर भी थे। फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से बताया कि शेन वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए़। इसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है। बयान में आगे कहा गया है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई द्वीप में थे और वहां अपने विला में रह रहे थे। शेन वॉर्न के परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की है। 

नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल ने जीते 6 पदक-4 टीम व 2 व्यदक्तिगत पदक शामिल

पंचकूला, 3 मार्च-

राष्ट्रीय घुडसवारी प्रतियोगिता (टेंट पेगिंग) ए०एस०सी० सेंटर और कॉलेज बैगलोर , भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के आर्मी, पैरामिलीट्री, पुलिस व अन्य घुडसवारों द्वारा भाग लिया गया।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू के डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट ने अपनी टीम व घोडों के साथ बेंगलुरु में नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में 6  पदक जीते, जिसमें 4 टीम और 2 व्यक्तिगत पदक शामिल हैं।

डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट), द्वारा अश्व पल्स, हवलदार/एटी जसविंदर सिंह, अश्व मस्तमौला, हवलदार/एटी जतिंदर कुमार अश्व विक्टोरिया व सिपाही/ए0टी0 नवीन द्वारा अश्व मैरीगोल्ड पर इंडियन फाइल टीम में स्वर्ण पदक एवं  हवलदार/एटी सतपाल ने अश्व पुष्पक के साथ टेंट पेगिंग में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि इसी इवेंट में बल की बी टीम  हवलदार/एटी सतपाल व हवलदार/एटी निर्मल कुमार द्वारा अश्व पृथ्वीराज पर सिल्वर मेडल जीत कर बल का नाम रोशन किया। नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुड़सवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) बेंगलुरु में टीम इवेंट में 02 पदक प्राप्त किये (01 स्वर्ण पदक) डॉ0 अमित छेत्री, उप सेनानी/वेट, हैड कॉस्टेबल/ए0टी0 जसविन्द्र सिंह, जतिन्द्र कुमार एवं कॉस्टेबल/ए0टी0 नवीन कुमार और (01 रजत पदक) हैड/कॉस्टेबल सतपाल एवं निर्मल ने प्राप्त किये।

व्यक्तिगत प्रतियोगिता में डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट) द्वारा रिंग व पेग इवेन्ट में ब्रांज मेडल जीतकर बल का नाम रोशन किया। इस प्रकार 01 स्वर्ण, 02 रजत और 03 कास्य पदक के साथ टीमों के द्वारा कुल 6 पदक प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के लिए यह बडे गर्व और हर्ष की बात है। इस संस्थान में वेटनरी के घोडों के साथ बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कारण अत्यधिक कडी मेहनत के उपरांत डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट व उनकी टीम ने मेडल प्राप्त किये हैं।
    महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन, उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा, सेनानी श्री विक्रांत थपलियाल एवं श्री के0जे0 सिंह, सेनानी/वेट द्वारा समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संस्थान में दिनांक- 2 से 11 अप्रैल तक 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी  मीट-2021-22 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र बलों तथा सभी राज्यों की पुलिस टीमें भाग लेंगी।

पति के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से बन गई अध्यापिका, 88 लाख की सैलरी उठाई, तीसरे पति से झगड़ा हुआ तो खुली पोल

मंजू कुमारी ने लक्ष्मणगढ़ के कुमास निवासी बाबूलाल से शादी की। इस बीच रामनिवास की 11 दिसंबर 2001 को मौत हो गई। इसका डेथ सर्टिफिकेट 20 दिसंबर 2001 को जारी हुआ। इसके साथ ही दूसरी शादी के बाद भी पहले पति का एक साल पहले का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बना 2008 में थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी पर लग गई

राजस्थान के झुंझुनूं की विवाहिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे।  इस महिला ने फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर ग्रेड थर्ड की टीचर की नौकरी पा ली, बल्कि 14 साल तक नौकरी करते हुए 88 लाख रुपये की सैलरी भी सरकार से ले ली। इस महिला ने पहले पति के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से नौकरी ली थी। मामला झुंझुनूं के गुड़ागौड़जी थाने का है। जांच में दोषी पाए जाने पर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हैरानी की बात यह थी कि महिला टीचर ने तीन शादियां की थीं. मंजू का तीसरा ससुराल तोगड़ा में है।

थानाधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मंजू देवी (38) पुत्री रामकुमार सीकर जिले के बिड़ोदी छोटी की रहने वाली है। मंजू का तीसरा ससुराल तोगड़ा में है। फिलहाल महिला चौमूं के पास गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ढाणी इटावा के स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। पुलिस जांच में सामने आया कि मंजू की शादी जून 1996 में खेदड़ों की ढाणी (लोचिबा की ढाणी) तन गुढ़ागौडजी के रामनिवास उर्फ निवासराम पुत्र भूराराम जाट से हुई थी। करीब चार साल बाद 2000 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद दोनों ने दूसरी शादी कर ली। मंजू कुमारी ने लक्ष्मणगढ़ के कुमास निवासी बाबूलाल से शादी की। इस बीच रामनिवास की 11 दिसंबर 2001 को मौत हो गई। इसका डेथ सर्टिफिकेट 20 दिसंबर 2001 को जारी हुआ। सरकारी नौकरी के लिए मंजू ने दूसरी शादी की बात किसी को नहीं बताई। इसके साथ ही दूसरी शादी के बाद भी पहले पति का एक साल पहले का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बना 2008 में ग्रेड थर्ड टीचर की नौकरी पर लग गई। पहले पति की मौत 2001 में हुई थी। सरकारी नौकरी के लिए मंजू ने वर्ष 2000 का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाया।

दूसरे पति के साथ भी शादी लंबी नहीं चली। अनबन के बाद दूसरे पति बाबूलाल से भी तलाक हो गया। इसके बाद 3 जून 2011 को तोगड़ा निवासी महेश कुमार से तीसरी शादी की। इनके बीच भी अक्सर अनबन होने लगी। मंजू देवी ने तीसरे पति महेश कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया। महेश कुमार ने 2021 में झुंझुनूं एसपी को इसकी शिकायत दी। एसपी के सामने मंजू के फर्जीवाड़े का खुलासा किया। मामले में जांच बैठाई गई। इसकी जांच एसआई बंशीधर ने की। जांच में वह दोषी पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि वह अब तक करीब 88 लाख रुपए की सैलरी ले चुकी थी।

चण्डीगढ़ के कृष पाल ने एक बार फिर भारतीय मुक्केबाजी टीम में अपनी जगह बनाई

अम्मान (जॉर्डन) में होने वाली जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

चण्डीगढ़ :

गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 43-ए में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी कृष पाल ने एक बार फिर भारतीय मुक्केबाजी टीम में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में उनका चयन अम्मान (जॉर्डन) में होने वाली जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, और अभी रोहतक में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। इससे पहले कृष पाल ने सोनीपत में हुई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए ‘मोस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर’ का ख़िताब अपने नाम किया था। इसी प्रदर्शन के चलते ही उन्होंने पिछले वर्ष हुई एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (दुबई) में भाग लिया था। विद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक गुरजीत बाजवा और जितेंदर सिंह ने बताया कि कृष पाल की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत एवं लगन के अलावा उनके कोच भगवंत सिंह का भी काफी बड़ा हाथ है। उनके चयन से ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विद्यालय की मुख्याध्यापिका हरमनीत कौर ने होने वाली प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Haryana Yog Aayog organized a 750 million Surya Namaskar event at Bhanu Training Centre (BTC), ITBP, Ramgarh

  • A target has been fixed to complete 125 crore Surya Namaskar by 20 February 2022- Dr. Jaideep Arya
  • Regular practice of Surya Namaskar enhances the vitality in the body- Dr Jaindeep Arya

Panchkula February 15:

 Under the banner of “Azadi ka Amrit Mahotsav” of 75th Anniversary of India’s Independence, Haryana Yog Aayog organized a 750 million Surya Namaskar event at Bhanu Training Centre (BTC), ITBP, Ramgarh today under the guidance of  Chairman,  Haryana Yog Aayog, Dr. Jaideep Arya.

IG, BTC Sh Ishwar Singh Duhan, DIG, BTC Sh. Rajesh Sharma and Sh. Ashwani Kumar, Commandant BTC, Sh. Vikrant Thapliyal and BTC officers, Sub-Ordinate Officers participated in this event along with enthusiastic participation of more than 2000 ITBP soldiers.
The event commenced with a lamp lightening ceremony by Dr. Jaideep Arya and Officers along with their families.

 Dr. Jaideep Arya addressed all the officers and soldiers and gave them a warm welcome speech. Dr. Jaideep Arya embarks the practice with chanting and musical Surya Namaskar. He explained about the breathing pattern with every Asana of Surya Namaskar and its benefits on body and mind and said that regular practice of Surya Namaskar enhances the vitality in the body. He emphasized that we should inculcate the Surya Namaskar practice in our daily routine to stay mentally and physically fit. He further added that the initial target of 750 million Surya Namaskar has been achieved, and now we are looking forward to completing the125 crore Surya Namaskar by 20 February 2022.

Dr. Jaideep urged everyone to register for Guinness World Record and uploads their photos at 75suryanamaskar.com and makes this historic event a global success. Dr Jaideep Arya practiced a variety of Pranayama with the audience and elucidated the related health benefits .He said that in this pandemic era, Pranayama practices are the safest and easiest method to prevent COVID-19 as pranayama strengthens the Pulmonary system and enhances the function of lung capacities.

The IG of Bhanu Training Centre, Sh. Ishwar Singh Duhan spoke at large about the importance of Yoga and motivated everyone to continue the practice of Surya Namaskars for the mental and physical health benefits. He shared his thoughts on Yoga and explained that Yoga is the union of individuals with higher consciousness.

 Dr Saras Jyoti shared the overview of Research on Surya Namaskar conducted by Haryana Yog Aayog. Haryana Yog Aayog took the opportunity of conducting two survey-based research projects. The first one is analysis of cognitive skills in college and school students in three states that is Haryana, Punjab, Himachal Pradesh and two Union territories that is Delhi and Chandigarh and college students of Haryana. The Second one is to study the impact of the 750 Million Surya Namaskar project on physical, mental, and spiritual wellness of people. These surveys were conducted globally. The preliminary results from the survey data revealed that Surya Namaskar is beneficial for health, vitality and spiritual upliftment. The data also indicates that School and college students need to improve their cognitive skills by practicing Surya Namaskar.

The Registrar of Haryana Yog Aayog Dr. Harish Chander, Project Director Priyanka and other employees of Haryana Yog Aayog, Mr.Umesh Narang from Haryana Yogasana Sports Association, Mr. Ritesh Bansal from District Yogasana Sports Association contributed significantly in organizing this event.

पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

चण्डीगढ़ :

भारतवर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है तथा इस संदर्भ में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं एवं संस्थान उत्साहपूर्वक इस पर्व को मना रही हैं। इस महापर्व में राष्ट्र वंदना करते हुए क्रीड़ा भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार एवं हार्टफुलनेस एक साथ मिलकर 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प के संकल्प से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। इसी दिशा में अपना योगदान देते हुए चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थान मिल कर उत्साह भाव से आगे बढ़ रहे हैं तथा आज चण्डीगढ़ में पीजीआई के कैंपस ग्राउंड में खेल भारती-चंडीगढ़, स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी-इंडिया), चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा योग धारा (चण्डीगढ़) के सहयोग से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।

एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं खेल भारती, चण्डीगढ़ के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रकल्प हेतु न केवल एसएपीटी (इंडिया) बल्कि खेल भारती-चण्डीगढ़, चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अलावा कई अन्य संस्थान लगे हुए हैं।

इस आयोजन में पीजीआई के फिजियोथैरेपिस्ट, डॉक्टर तथा विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प के प्रति किए गए संकल्प को हाल ही में पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र अति शीघ्र यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो जाएगा और न केवल यह बल्कि 150 करोड़ सूर्य नमस्कार भी पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ के विभिन्न संस्थानों और स्थानों पर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम लगातार करवाए जा रहे हैं.

इस मौके पर सुनील दत्त, संयोजक, खेल भारती ने बताया कि पंजाब के लगभग 15 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है और लगभग 15 लाख सूर्य नमस्कार अभी तक पंजाब की तरफ से हो चुके हैं , एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खेल भारती के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि इस राष्ट्रवयापी महायज्ञ में आज पीजीआई द्वारा आहूति डाली गई है और वह भारत सरकार के इस अभियान को पूर्ण करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है व आने वाले समय में भी समाज में फिटनेस की जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं और आगे भी करवाते  रहेंगे। इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन के महासचिव सत्यवीर डागुर, एसएपीटी के राष्ट्रीय महासचिव शिवम शर्मा व महेश जोशी आदि भी मौजूद थे।     

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में करवाया गया 13 बार सूर्य नमस्कार- डॉ जयदीप आर्य

पंचकूला, 5 फरवरीः

     योग चिकित्सालय एवं प्रशिक्षण केंद्र सेक्टर 12 पंचकूला में बसंत पंचमी एवं आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का 13 बार अभ्यास किया गया, जिसमें दूर-दूर से योग साधकों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर विश्व विख्यात योग गुरु प्रधान योगाचार्य योगीराज स्वामी लाल जी महाराज के आश्रम में आए योग साधकों ने योगीराज स्वामी लाल जी महाराज की आज्ञा से हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य तथा आश्रम के योगाचार्य ग्रोवर जी एवं प्रदीप के साथ तेरा बार सूर्य नमस्कार आसन का अभ्यास करके जन जन तक 75 करोड सूर्य नमस्कार आयोजन के प्रति जागरूक किया।

                  इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग से मोनिका, कपिल एवं इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बहन प्रियंका, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि नवीन, प्रभारी पंचकूला मंडल प्रेम आहूजा योग शिक्षक विनोद बजाज पतंजलि योग समिति, आमजन तथा अन्य कई संस्थाओं के साधकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

  डॉ जयदीप आर्य ने पंचकूला जिला में इतना बड़ा योग का आश्रम होने की  प्रशंसा की और पंचकूला वासियों को इन आश्रमों में आकर योग सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित किया। 

     कार्यक्रम के अंत में सेक्टर 16 पंचकूला निवासी माता स्वामी प्यारी जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।