हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान

हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान-कृषि महाविद्यालय, हिसार की छात्रा सुदेश कालीरामन ऑल इंडिया रैंक में रही प्रथम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 02      अक्टूबर :

 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभी हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऑल इंडिया रैंक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।

           कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विधार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण, दृढ़ता एवं लग्न के साथ- साथ शिक्षकों को भी जाता है जिन्होंने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय लंबे समय से कृषि शिक्षा में उत्कृष्ठता का प्रतीक रहा है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि गत वर्ष के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप में 22 विद्यार्थियों ने आल इंडिया स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित कि गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में 50 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। जिनमें कृषि महाविद्यालय हिसार के 22, कृषि महाविद्यालय बावल के 13 तथा कृषि महाविद्यालय कौल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 16 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप एक सौ में अपनी जगह बनाई है। कृषि महाविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों में सुदेश कालीरामन ने एग्रोनॉमी में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपरोक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों में साक्षी, श्रुति सेतिया, तमन्ना चौहान, प्रियंका कादयान, सुधा यादव, पूजा बिश्नोई, मोनू मीणा, आशना सागवाल, रुमेश, नितिन जांगड़ा, प्रभात कुमार, उमेश श्योराण, सोनू कुमार, राहुल, गौरव पटवा, धीरेंद्र यादव, अजय मलिक, साहिल धानिया, साहिल सिंधु, सुमित तथा आरती शामिल हैं। कृषि महाविद्यालय बावल के विद्यार्थियों में मनू, अर्चना रानी, दीपक कालीरावणा,अभिनव, सिमरन श्योराण, सुनील देवी गोस्वामी, पिंकी दलाल, आकाश बिश्नोई, कृष्णा, साहिल, राहुल, निर्मल सिंह तथा सौरभ शामिल हैं। कालेज आफ एग्रीकल्चर कौल के विद्यार्थियों में भूमिका, शुभम शर्मा, चिराग, रोहित दलाल, प्रियंका, सुरभि, नेहा, दिया बाई, योगेश भादू ,अलीशा रानी, ज्योति, संदीप, अमीषा, अभिषेक तथा खुशबू शामिल हैं। 

शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई सजोबा टीएसडी रैली 2024

सजोबा टीएसडी रैली 2024 में सुबीर रॉय और नीरव मेहता प्रो और ओवरऑल कैटेगरी में विजेता बने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:

सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित  सजोबा टीएसडी रैली 2024  का समापन ललित होटल, आईटी पार्क चंडीगढ़ में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। विजेताओं को नकद पुरस्कार और पुरस्कार मिले, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई, सेक्रेटरी और कॉम्पिटिटर्स रिलेशंस ऑफिसर दानिश सिंह मंगत और अन्य मौजूद थे।

इस वर्ष, कोलकाता, मुंबई, शिलांग और उत्तराखंड की टीमों सहित पूरे भारत से 46 जोशीले और उत्साही प्रतिभागियों ने इस रोमांचक तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट एक्सट्रावेगेंजा में भाग लिया।

मोटरिंग स्किल्स और दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए, सुबीर रॉय और नीरव मेहता की प्रभावशाली जोड़ी ने जीत हासिल की और ओवरऑल प्रो कैटेगरी में टॉप पोजीशन हासिल की। उनके ठीक पीछे, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने फर्स्ट रनर-अप स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने गर्व से तीसरा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय रूप से, प्रो कैटेगरी के चैंपियंस ने ओवरऑल स्टैंडिंग में इन उपलब्धियों को दोहराया, जिससे दोनों प्रतियोगिताओं में उनका सिक्का जमा रहा।

एमेच्योर कैटेगरी में, चंद्र सिंह और वेणु रमेशकुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नमन गोयल, अनिरुद्ध गोयल और सुकृति चोटानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, और देबाशीष दत्ता आरवीडी, मृत्युंजय मजूमदार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

नोवाइस कैटेगरी में अनिल बख्शी, सुनीता बख्शी और अमेय बख्शी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनके बाद विद्यानंद कुमार, राजेश करण देव, अनुयोग वर्मा और इरविनदीप सिंह खन्ना ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हाल ही में शुरू की गई नई स्पेशली एबल्ड कैटेगरी  थी। उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए, दिग्विजय सिंह और प्रीति गोस्वामी ने इस कैटेगरी में जीत हासिल की और पहला स्थान प्राप्त किया। उनके ठीक पीछे रविंदर सिंह और मिथुन की जोड़ी थी जो प्रथम उपविजेता रही। शशि और भावना ने अपने मोटरिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

1600 सीसी से ऊपर की कैटेगरी में, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने अपनी अविश्वसनीय स्पीड और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। डॉ. वाणीश्री पाठक, कशिश गगन मेहता, नीरज ढींगरा और वी. सेकर ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए उनकी पीछा किया।

इस बीच, सुबीर रॉय और नीरव मेहता ने 1600 सीसी तक की कैटेगरी में अपना दबदबा कायम रखते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। राजा सिंह और शांतनु ग्रोवर ने मजबूत दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि गगन कुमार मेहता और नीरज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

कड़े मुकाबले वाले कूप डेस डेम्स (महिला) कैटेगरी में, डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा और ललिता गौड़ा ने शानदार अंदाज में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जसमीत कौर और ज्योति आयंगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शैलेंद्र सिंह और सुष्मिता चौहान ने युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। उनके बाद रमनप्रीत नांगली और पुनीत नांगली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्चित वत्स और आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सेंट जॉन्स वर्ग में अतुल नंदा और हार्दिक नंदा ने रैली में पहला स्थान प्राप्त किया। इस बीच, नमन गोयल और अनिरुद्ध गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि रवीना वर्मा और ब्रि. ऑगस्टीन जयराज ने रैली में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फोटो-कैप्शन:
8914:  डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने महिला वर्ग में जीत हासिल की।

8932 : सुबीर रॉय और नीरव मेहता को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

8912 : प्रीति और दिग्विजय ने दिव्यांग वर्ग में जीत हासिल की।

सरकारी स्कूल घंटाघर में पहुंचकर छात्रों को किया लामबंद

सचदेवा स्टॅक्स साइक्लोथान-4 होशियारपुर का नाम करेगी रौशन : परमजीत सचदेवा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 01अक्टूबर :

फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा सचदेवा स्टाक्स साइक्लोथान सीजन-4 जो कि 10 नवंबर 2024 को करवाई जा रही है के प्रति बच्चों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कलब के प्रधान परमजीत सचदेवा अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है तां जो बड़ी गिणती में बच्चे इस साइकलोथान का हिस्सा बने, इसी कड़ी के तहत परमजीत सचदेवा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घंटाघर में पहुंचे और छात्रों को साइकलोथान के प्रति जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद आने वाली पीढी को सेहतमंद बनाना और चौगिरदे को बचाना है। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथान में 4 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर और इससे ज्यादा आयू के लोगों के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तैय की गई है और छात्र, गृहिणियां, पत्रकार, डाक्टर, वकील सहित समाज का हर वर्ग इस साइक्लोथान में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान का सलोगन, आओ इतिहास रचें रखा गया है और इस संबंध में आनलाइन पंजीकरण शुरू है और पंजीकरण शुल्क 25 रुपए है। परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजीकरण में एकत्र की गई सारी धनराशि जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहांनखेला को दान की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान में भाग लेने वाले बच्चों को मुफत टी-शर्ट मिलेगी, नाश्ता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह देश का सबसे बड़ा साइक्लोथान होगा। इस मौके पर प्रिंसीपल करण शर्मा, उत्तम सिंह साबी, तरलोचन सिंह, दौलत सिंह, हरकृशन कजला, बलविंदर राणा, सौरव शर्मा, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, संजीव सोहल, दौलत सिंह, यशपाल भी मौजूद थे।

पहली पैरा चण्डीगढ़ स्टेट योगासन प्रतियोगिता आयोजित 

पहली पैरा चण्डीगढ़ स्टेट योगासन प्रतियोगिता आयोजित 

विशिष्ट बालिका योगिनी आन्या ने मनमोहक योग प्रदर्शन से सारा वातावरण योगमय कर दिया     

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  30 सितंबर:

आज योगासन एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ-23 में पहली पैरा चंडीगढ़ स्टेट योगासन प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा मान्यताप्राप्त भारत योगासन के मार्गदर्शन और नियमों को ध्यान में रखते हुए करवाया गया। इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन और समापन के मुख्य अतिथि आरके चौधरी, एसई (रिटायर्ड), सिंचाई विभाग (पंजाब) रहे जिनका स्वागत संस्था के चेयरमैन डॉ एमएस कम्बोज, एडवाइजर, डॉ एमके विरमानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने किया। सेक्टर-32 के राजकीय बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान के दृष्टिहीन संगीत शिक्षक रोहित कुमार ने अपनी मधुर बांसुरी वादन से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशिष्ट बालिका योगिनी आन्या ने अपने मनमोहक योग प्रदर्शन से सारा वातावरण योगमय कर दिया।      
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पदकों से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ  अनीश गर्ग, रोशन लाल, सुश्री मीनाक्षी ठाकुर, सुमंत बातीश, राजेश पवार आदि मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ क्षेत्र के इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड, सेक्टर-26, वाटिका (श्रवण बाधित सम्बंधित विशिष्ट विद्यालय), सेक्टर-19 के विद्यार्थियों के अलावा ओर्थोपेडिकली चैलेंज्ड के लगभग 85 पैरा योग खिलाडियों ने प्रतिभागिता की। इस नयी पहल को हर साल सफलतापूर्वक आयोजित करने और नए आयामों तक ले जाने के लिए के लिए योगासन एसोसिएशन चंडीगढ़ के सभी सदस्यों ने अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए दिव्यांगजनों को हर प्रकार के सहयोग की बात भी सुनिश्चित की। प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ़ कम्पटीशन जितेंद्र सिंह एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के पदक विजेताओं को गाज़ियाबाद में दिसंबर माह में होने वाली पहली पैरा राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता 2024-25 में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जायेगा।

श्री श्याम परिवार ट्राईसिटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

श्री श्याम परिवार ट्राईसिटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से : परम पूज्य श्री रविनंदन शास्त्री जी करेंगे कथा

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से पितृ ऋण, देव ऋण और ऋषि ऋण से मुक्ति मिलती है व पितरों को भी शांति मिलती है : कस्तूरी लाल बंसल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 सितंबर:

श्री श्याम परिवार ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक अग्रवाल भवन, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 30-ए में किया जा रहा है जिसमें परमपूज्य महाराज श्री रविनंदन शास्त्री जी कथा व्यास होंगे। 

संस्था के पदाधिकारी कस्तूरी लाल बंसल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे से सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर कथास्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात पहले दिन श्रीमद्भागवत माहात्म्य, द्वितीय दिन श्री शुकदेव प्राकट्य व भीष्म कुंती स्तुति, तृतीय दिवस को परीक्षित प्रकरण, सृष्टि क्रम, ध्रुव व प्रह्लाद चरित्र एवं वामन प्राकट्य, चतुर्थ दिवस को राजा अंबरीश चरित्र, श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, षष्टम दिवस को महारास, मथुरा गमन, कंस वध एवं रुक्मणि मंगल महोत्सव एवं सप्तम दिवस को द्वारिका लीला व सुदामा चरित्र वर्णन के पश्चात् कथा विश्राम होगा। 

कस्तूरी लाल बंसल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने का बड़ा ही महत्व है क्योंकि इसका श्रवण करने से हमें पितृ ऋण, देव ऋण और ऋषि ऋण से मुक्ति मिलती है व पितरों को भी शांति मिलती है। आत्मिक शांति के साथ-साथ कष्टों से छुटकारा मिलता है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। कथा श्रवण करने वाले परिवार के लिए पुण्यदायी रहता है व माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और मान सम्मान की प्राप्ति होती है।

कस्तूरी लाल बंसल ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों विनोद मित्तल, बिजेंद्र कश्यप, अमन सिंगला, अश्विनी गुप्ता, वेद बंसल व विजय गोयल ने एक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।

केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू का ऐतिहासिक प्रयास

केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू टैगोर में स्पिक मैके द्वारा ऐतिहासिक प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

चंडीगढ़ में पहली बार स्पिक मैके द्वारा आयोजित, टैगोर थियेटर सोसायटी व कल्चर डिपार्टमेंट  के सहयोग से  टैगोर थियेटर में 2 घण्टे केरल मार्शल आर्ट  देख हुए स्तब्ध शहरवासी

चंडीगढ़, स्पिक मैके के  प्रयास से चंडीगढ़ वासियों को कलरियापट्टू की विस्तृत परफॉर्मेंस देखने का मौका मिला। इसमें कल्चर डिपार्टमेंट यु टी चंडीगढ़, टैगोर थियेटर सोसाइटी व केरल समाज का सहयोग रहा। 

         वल्लभट्ट कलारी ग्रुप की तरफ से केरल के सबसे पुराने मार्शल आर्ट कलरियापट्टू  की परफॉर्मेंस में मुख्य रहे मैथारी , कोल्थरी , अंकथानी ,  वेरुमकाई प्रयोगम । 

दरअसल कलरियापट्टू में हवा में उछल कर बचाव करने के  दृश्य ने   खूब तालियां बटोरी । 

वालाभट्ट कलारी ग्रुप लीडर राजीव के पी के निर्देशन में अजित शंकर , गोकुल, विनायक , आनंद के  पी , गोकुल कृष्ण , अद्वैथ , भास्करन व सीमालं ने पूरी एनर्जी से  चारों विधाओं का खूब प्रदर्शन किया । 

जिक्र योग है कि कलरियापट्टू  है तो मार्शल आर्ट लेकिन देखने में किसी मनोहारी डांस से कम नहीं है और यह आज की युवा पीढ़ी को जहां एक ओर फ़िजिकल फिटनेस सिखाता है वहीं मानसिक एकाग्रता से उन्हें पढ़ाई व करियर में अपने लक्ष्य भेदन में भी सहायक होता है।

12 लाख की लागत से तैयार हुई शूटिंग रेंज,

आज स्पीकर संधवां लोगों को करेंगे अर्पण: चेयरमैन ढिलवां

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 17      सितंबर :

फरीदकोट वासियों और शूटिंग प्रेमियों के लिए यह खुशी की खबर है कि फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में पंजाब सरकार द्वारा लगभग 12 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई शूटिंग रेंज को स्पीकर पंजाब विधान सभा  कुलतार सिंह संधवां 18 सितंबर को सार्वजनिक पेशकश पेश करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुखजीत सिंह ढिलवा ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में शूटिंग रेंज के निर्माण पर लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।जिसके लिए जिला योजना बोर्ड एवं म.प्र. भूमि से धन आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस शूटिंग रेंज में एयर पिस्टल 10 मीटर, एयर राइफल 10 मीटर आदि की प्रतियोगिताएं होंगी और इसे जल्द ही पंजाब के खेल विभाग द्वारा अपग्रेड किया जाएगा। जिसके तहत इस शूटिंग रेंज को डिजिटल शूटिंग रेंज में तब्दील किया जाएगा। ढिलवां ने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। जिसके मुताबिक, गेम्स वतन पंजाब का सीजन-3 सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदकोट में शूटिंग रेंज के निर्माण से पूरे जिलावासियों और उभरते शूटिंग खिलाड़ियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस शूटिंग रेंज का उद्घाटन 18 सितंबर को शाम करीब 5 बजे पंजाब विधानसभा के स्पीकर करेंगे ।

एक साधारण फिटनेस रूटीन ने बॉक्सिंग के लिए मुझमें जुनून पैदा कर दिया : गुरसीरत कौर

एक साधारण फिटनेस रूटीन ने बॉक्सिंग के लिए मुझमें जुनून पैदा कर दिया: गोल्ड मेडलिस्ट गुरसीरत कौर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

“मेरा सफ़र वज़न कम करने की इच्छा से शुरू हुआ था, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मुझे इस मुकाम तक ले जाएगा। फिटनेस रूटीन के तौर पर शुरू हुई यह शुरुआत जल्द ही जुनून में बदल गई”। यह बात माउंट कार्मेल स्कूल, सेक्टर 47 की छात्रा 14 वर्षीय गुरसीरत कौर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की। जिन्होंने 28 अगस्त से 10 सितंबर तक अबू धाबी (यूएई) में आयोजित एशियाई स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

अबू धाबी में स्वर्ण जीतने से पहले चौदह वर्षीय खिलाड़ी ने 8-11 अगस्त तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित एएसबीसी एशियाई जूनियर और स्कूलबॉयज़ और स्कूलगर्ल्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रायल में स्वर्ण पदक जीता था और पहला स्थान हासिल किया था।

उनके पिता कंवल दीप सिंह फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर (सीएसओ) के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता नवप्रीत कौर शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।

गुरसीरत ने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना मेरे जीवन में एक निर्णायक क्षण रहा है। यह बॉक्सिंग में मेरे द्वारा की गई वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का प्रतीक है। मेरे कोच मुझे एक बॉक्सिंग के रूप में आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं, मुझे अपने कौशल को सुधारने और निखारने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। पढ़ाई और बॉक्सिंग दोनों को प्रबंधित करना आसान नहीं है, लेकिन उचित योजना और समय प्रबंधन के साथ, मैं दोनों मोर्चों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रही हूं। भविष्य में मेरा लक्ष्य सुधार जारी रखना और बड़े मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। गुरसीरत ने कहा, मैं शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार और देश को गौरवान्वित करना जारी रखना चाहती हूं।

उनकी मां नवरीत कौर ने उनकी पिछली उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, गुरसीरत कौर ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियों के माध्यम से खुद को बॉक्सिंग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने खेल के प्रति अपने असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सिंग का खिताब जीता। उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन तब और भी बढ़ गया जब उन्होंने नोएडा में एक कंपीटिशन में स्वर्ण पदक हासिल किया, जिससे रिंग में उनका दबदबा और भी बढ़ गया। इसके अलावा, कौर ने रोहतक में आयोजित ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया, जो उनकी बेहतर तकनीक और तैयारी का प्रमाण है। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की परिणति एशियन स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (एएसबीसी) में स्वर्ण पदक जीतने के साथ हुई, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में पहचानी गईं। ये उपलब्धियाँ सामूहिक रूप से उनकी असाधारण प्रतिभा और बॉक्सिंग के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं।

चंडीगढ़ के माउंट कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. परवीना जॉन सिंह ने कहा, “गुरसीरत ने पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। शुरू से ही, उसने दोनों क्षेत्रों में अटूट ध्यान और दृढ़ संकल्प दिखाया है, अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उसे अपने अल्मा मेटर और माता-पिता से लगातार प्रेरणा मिलती रही है। उसकी कई उपलब्धियों में से, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है। मैं गुरसीरत और उसके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ।”

गुरसीरत के कोच डॉ. भगवंत सिंह ने कहा, “एक 14 साल की लड़की को समर्पण के साथ काम करते देखना वास्तव में सराहनीय है, वह न सिर्फ़ एक बॉक्सर बल्कि एक योद्धा बनकर उभरी है। उन्होंने इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और जिसका फल उन्हें मिला है। उनका धैर्य और दृढ़ संकल्प मुझे उनका कोच होने पर गर्व महसूस कराता है और मैं उसके लचीलेपन और कौशल से आश्चर्यचकित हूं और वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जिसके पास शेर का दिल और चैंपियन की इच्छाशक्ति है।

पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’

पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का अहम योगदान: डा. राजकुमार
– सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर ब्लाक-2 के मुकाबलों की करवाई शुरुआत

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 03 सितंबर :

सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में खेडां वतन पंजाब दीयां का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाले ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ खेल मुकाबलों ने पंजाब की जवानी को एक नई दिशा दी है। वे आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन में ब्लाक होशियारपुर-2 के खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाने के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच व प्रयासों में पंजाब में पिछले तीन वर्षों से ही खेल के नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अब पंजाब की जवानी खेल में अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य मे 1 हजार खेल नर्सरियां बनाई जा रही हैं, जिसमें से 260 खेल नर्सरियां जल्द ही शुरु हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान निजी तौर पर खेलों को प्रदेश में प्रोत्साहित कर रहे हैं और पंजाब में पहली बार खिलाड़ियों को खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए 8 से 15 लाख रुपए तक दिए गए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों के नकद ईनाम के साथ-साथ अच्छे सरकारी पदों पर नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पंजाब के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जो कि राज्य के लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव के स्टेडियम को 15 लाख रुपए की राशी दी गई है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जोड़ा जा सके।

इस मौके पर डा. ईशांक, जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा, स्कूल की प्रिंसिपल मलकीत कौर, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली, जिला खेल कोआर्डिनेटर जगजीत सिंह, तैराकी कोच नीतिश ठाकुर, एथलेटिक्स कोच बलबीर कौर, लेक्चरार प्रभजोत सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, लेक्चरर मुनीष मोदगिल, गुरप्रीत कौर, लेक्चरार हरिंदर सैनी, राजा सिंह पट्टी, लेक्चरार उपिंदरजीत सिंह, अमरजीत राय, रेखा, गुरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह भी मौजूद थे।

Padma Shri Dr. Kiran Seth to Inspire Chandigarh’s Youth from September 2

Demokratic Front, Chandigarh – 30     August :

At the age of 75, Padma Shri Dr. Kiran Seth is on a remarkable solo cycling journey spanning 13,500 km. After visiting Ladakh and Himachal Pradesh, he will be in the Tricity from September 2 to 4, participating in various events aimed at inspiring volunteers and leaders. His mission is to ensure that India’s rich heritage reaches every young person, a birthright of every child.

During his Chandigarh visit, Dr. Seth will meet the Punjab Governor and attend events at PEC, SD College, AKSIP School, Bhavan Vidyalaya, and other institutions with his SPIC MACAY team. ‎