भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली  –  31 अक्टूबर : 

            मोहाली के सेक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विवेक हाई स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के 8वें एडीशन के पांचवे दिन लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ के बीच अंडर 12 लडक़ों की टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच इस कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेला गया। लर्निंग पाथ्स स्कूल ने मैच को 19-18 से जीत लिया। लर्निंग पाथ स्कूल के गुरप्रताप ने अपनी टीम के लिए 08 अंक हासिल किए।

            तीसरे स्थान के लिए खेले गए अंडर 14 लडक़ों के मैच में सौपिन्स स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 40-04 के बड़े अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए साकेत ने 16 अंक बनाए। इसी वर्ग के सेमीफाइनल में वाईपीएस मोहाली ने मोहाली के शेमरॉक स्कूल को 21-11 से हराया। विजेता टीम के लिए सिमरनजीत ने 12 अंक हासिल किए।

            वहीं अंडर 14 गल्र्स कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच मैच में वाईपीएस स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल चंडीगढ़ को 29-16 से हराया। विजेता टीम के लिए अमितोज ने 13 अंक बनाए। अंडर 14 गल्र्स के सेमी फाइनल के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल, चंडीगढ़ पर 29-15 से जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए प्रभुगुण ने 17 अंक हासिल किए। सेमीफाइनल में खेले गए एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस मोहाली को 24-14 से हराया। विजेता टीम के लिए काशवी ने 7 अंक बनाए।

            अंडर 16 बॉयज कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए मैच में लर्निंग पाथ्स स्कूल ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 54-33 से हराया। विजेता टीम के लिए गुरकंवर ने 41 अंक हासिल किए। अंडर 16 लडक़ों के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने वाईपीएस मोहाली को 52-47 से हराया। विजेता टीम के लिए प्रागुन ने 17 अंक बनाए।

            इसी कैटेगरी के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल को 49-43 से हराया। विजेता टीम के लिए उदीश ने 21 अंक बनाए। अंडर 16 के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 15-14 से हराया। विजेता टीम के लिए फाल्गुन ने 05 अंक बनाए।

भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने दिखाया शानदार खेल

डेमोक्रेटिक फ़्रोंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 28 अक्टूबर :

            विवेक हाई स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के 8वें संस्करण के दूसरे दिन आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेक्टर 78, मोहाली में अंडर 12 लडक़ों के वर्ग में पहले मैच में वाईपीएस, मोहाली ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ को 10-07 से हराया। विजेता टीम के लिए जोरावर ने सबसे अधिक 7 अंक बनाए। इसी श्रेणी के तहत लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ के खिलाफ 13-06 से जीत दर्ज की। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली के लिए गुरप्रताप ने 06 अंक हासिल किए। 

            वहीं, अंडर 12 गल्र्स कैटेगरी में स्ट्राबेरी फील्ड्स स्कूल, चंडीगढ़ की टीम सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ से 8-15 से हार गई। सेक्रेड हार्ट की जिया ने अपनी टीम के लिए सबस अधिक 08 अंक हासिल किए। इसी श्रेणी के तहत एक और मैच सेंट पीटर्स स्कूल, चंडीगढ़ और विवेक हाई स्कूल, मोहाली के बीच था, जो कि एक तरफ विजेता घोषित किया गया।

            अंडर 14 लडक़ों के वर्ग में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ के साथ एक मैच में 19-14 अंकों के साथ जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए आदित्य नागपाल ने 06 अंक बनाए। इसी वर्ग के तहत एक अन्य मैच में शेमरॉक मोहाली ने अंकुर स्कूल चंडीगढ़ को 21-05 से हराया। विजेता टीम के लिए तेजस ने 10 अंक बनाए। अंडर 14 बालिका वर्ग में, वाईपीएस मोहाली की टीम स्ट्रॉबेरी फील्ड्स, चंडीगढ़ के खिलाफ 30-23 के स्कोर से विजेता बनकर उभरा। अमितोज ने विजेता टीम के लिए 08 अंक बनाए। इसी श्रेणी के तहत एक अन्य मैच में, सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ ने मानव रचना स्कूल, मोहाली के खिलाफ 20-02 स्कोर से एक मैच जीता। प्रेरणा ने सौपिन्स के लिए 12 अंक बनाए।

            अंडर 16 लडक़ों के वर्ग में सौपिन्स स्कूल चंडीगढ़ के सेंट कबीर स्कूल से 28-33 स्कोर से हार गया। विजेता टीम के लिए आदित्य ने 16 अंक बनाए। इसी वर्ग के तहत एक अन्य मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली ने स्ट्रॉबेरी फील्ड्स वल्र्ड स्कूल, चंडीगढ़ को 53-44 से हराया। अपनी विजेता टीम के लिए सहजवीर ने 29 अंक बनाए।

            अंडर-16 गल्र्स कैटेगरी का मैच सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ और सेंट पीटर्स स्कूल चंडीगढ़ के बीच खेला गया। सौपिन्स स्कूल ने 24-02 से मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए सिमरप्रीत ने 14 अंक बनाए। इसी श्रेणी में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मोहाली के खिलाफ 22-06 से मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए मन्नत दत्त ने 8 अंक बनाए।

गोल्डन ईगल एकेडमी की शूटर अमीराह ने जीते तीन गोल्ड समेत चार मेडल


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ / पंचकूला  – 27 अक्टूबर :

            41वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में पंचकूला गोल्डन ईगल एकेडमी की ट्रेनी अमीराह अरशद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल हासिल किए हैं। इसमें अमीराह ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। नॉर्थ जोन चैम्पियनशिप का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया था।

            अमीराह ने पहला मेडल 10 मीटर एयर राइफल विमन में हासिल किया। उन्होंने 400 में से 395 अंक हासिल करते हुए शीर्ष पर जगह बनाई। इसमें उन्हें पहला गोल्ड मेडल मिला। इसी स्कोर के साथ उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर विमन कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 10 मीटर एयर राइफल सब-यूथ विमन में उन्होंने 395 अंक के साथ तीसरा गोल्ड मेडल जीता। यूथ विमन में वे गोल्ड से चूक गईं लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मेडल का चौका पूरा कर लिया।

            गोल्डन ईगल शूटिंग एकेडमी के 8 शूटर्स ने इसमें हिस्सा लिया था और सभी ने अपने प्रदर्शन के दम पर आगामी नेशनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अभी तक एकेडमी के 22 शूटर्स ने आगामी नेशनल का टिकट हासिल किया है। इसका आयोजन केरल और भोपाल की रेंज पर नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा। कोच साहिल राणा ने सभी खिलाड़ियों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी और कहा कि सभी शूटर्स नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टोप एथलीट बिंद्यारानी, ​​हर्षदा, सौम्या, आकांक्षा खेलों इंडिया नैशनल रैंकिंग महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के दूसरे चरण में होंगी शामिल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  26 अक्तूबर :

            युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता विद्यारानी देवी, हर्षदा गरुड़, आकांक्षा व्यवहारारे और सौम्या डालवी खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग राष्ट्रीय रैंकिंग युवा, जूनियर और के चरण 2 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

            सीनियर टूर्नामेंट, 27 अक्तूबर को गाजियाबाद,नोएडा में शुरू होगा और 2 नवंबर को समाप्त होगा। सभी उल्लिखित एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं।भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ  द्वारा आयोजित और खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित, लीग का आयोजन तीन आयु समूहों में किया जाएगा। सीनियर (15 वर्ष और अधिक), जूनियर (15-20 वर्ष) और  युवा (13-17 वर्ष)।

            सभी संस्करणों में खेलो इंडिया लीग आयोजित करने के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई सहायता की कुल राशि 1.88 करोड़ रुपए है, जिसमें सभी आयु समूहों में 10 भार श्रेणियों में शीर्ष 8 रैंक वाले वेटलिफ्टिंगों को कुल 48.3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार शामिल है। लीग के संचालन को भी सैद्धांतिक रूप से कुल 4 साल के लिए मंजूरी दी गई है।  आरएन रिज़ॉर्ट, मोदीनगर, गाजियाबाद में होने वाले कार्यक्रम के दूसरे चरण में कुल 450 भारोत्तोलकों के भाग लेने की उम्मीद है।

            लीग का पहला चरण इस साल जून में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था,जहां राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।बिंद्यारानी देवी और हर्षदा गरुड़ भी लीग के पहले चरण में क्रमश: 55 किग्रा और 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहीं। नोएडा में लीग का दूसरा चरण।  प्रतिस्पर्धा करने वाले अधिकांश भारोत्तोलक भी एस.ए.आई. राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र पटियाला, लखनऊ और औरंगाबाद से हैं।

            खेलो इंडिया विमेंस लीग खेलो इंडिया के स्पोर्ट्स फॉर विमेन घटक का एक और प्रयास है, जो खेल प्रतियोगिताओं की एक विस्तृत श्रृंखला में अधिक महिला भागीदारी में सत्ता के लिए सबसे आवश्यक कदम उठाता है।  समर्थन न केवल अनुदान देने तक बल्कि उचित संगठन और आयोजनों के निष्पादन में भी मदद करता है।

खेल मंत्रालय  ने ‘ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार -2020-21’ के लिए नामांकन आमंत्रित 6 नवंबर तक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            केंद्र सरकार ने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/  के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं जिसके लिए आगामी 6 नवंबर 2022 तक ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2020-21’ के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार के लिए दिशा-निर्देश उपर्युक्त पोर्टल पर उपलब्ध हैं।युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार हर साल 25 व्यक्तियों और 10 स्वैच्छिक संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (एनवाईए) प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों (15 से 29 वर्ष के बीच की आयु) को राष्ट्र के विकास या समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

            युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं इस तरह से अच्छे नागरिक के रूप में उनकी व्यक्तिगत क्षमता को बेहतर करना है; और इसके साथ ही राष्ट्र के विकास और/या समाज सेवा के लिए युवाओं के साथ काम कर रहे स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करना है।

            यह पुरस्कार विकास संबंधी गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक सेवा जैसे कि स्वास्थ्य, अनुसंधान एवं नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकारों का प्रचार-प्रसार करने, कला व साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और अकादमिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट शिक्षण में युवाओं को सराहनीय उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

इस पुरस्कार में निम्नलिखित शामिल हैं,

  1. व्यक्ति: एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 1,00,000  रुपए की पुरस्कार राशि।
  2. स्वैच्छिक संगठन: एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 3,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में करेंगे हर संभव मदद, खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं देश की शान  :  शिक्षा मंत्री 

सुशील पंडित, रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,   यमुनानगर – 17 अक्तूबर :           

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के गांव खारवन की ज्योति को जगाधरी प्लाईवुड मैन्यूफैकचरर एसोसिएशन के सौजन्य से 1 लाख रुपए की राशि यूरोप (टर्की) में होने वाले वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में खेलने के लिए दिलवाई गई है।

            ज्योति बिटिया ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप यूके में सिल्वर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया था,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आगामी खेलों के लिए ज्योति बिटिया को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छे तरीके से खेल की तैयारी करो ,आप की पूरी सहायता की जाएगी, आप अपना पूरा ध्यान मैडल जीतने पर केन्द्रित करो,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि  हरियाणा भाजपा सरकार की खेल नीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे गांव में छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही है और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।  

            आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद भाजपा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी, हरियाणा के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने जितने मेडल जीते है उसमें अधिकांश खिलाड़ी हरियाणा से संबंधित होते हैं और यह संभव हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है।

            इस दौरान प्रधान सतीश चौपाल,भाजपा नेता निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार राणा आस मोहम्मद ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

  • खेलों से हमारा शारिरिक व मानसिक रूप से विकास होता है:-राणा आस मोहम्मद

सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  11 अक्तूबर  :

            ज़िला परिषद वार्ड नं.14 से उम्मीदवार राणा आस मोहम्मद मंडौली ने अपने साथियों सहित लापरा गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और टूर्नामेंट में भाग ले रही लगभग 10 गांवों की टीमों के खिलाड़ियों की सराहना करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

            राणा आस मोहम्मद ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं खिलाड़ी कोई भी हो ,किसी भी खेल में भाग लेता हो हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। राणा ने कहा खेल को प्यार से खेले,अपने क्षेत्र व अपने प्यारे हम वतन हिंदोस्तां का नाम रोशन करने के लिए खेल कर नाम रोशन करें।

राणा आस मोहम्मद ने बताया कि खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है तथा नशों से दूर रहा जा  

            सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा कुछ युवा वर्ग नशे की गिरिफ्त में जा रहा है जो अति विचारणीय प्रश्न हम सभी के समक्ष है और इस बुराई को दूर करने में खेल से बेहतर माध्यम कोई हो नही सकता। राणा ने कहा कि स्वंम को स्व्स्थ रखने के लिए खेलो के प्रति रुचि रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मेरा हर सम्भव सहयोग रहेगा।

            अंत में राणा आस मोहम्मद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे जिला परिषद वार्ड नं.14 में सभी सम्मानित बुज़ुर्गों और भाई-बहनों का भरपूर स्नेपूर्वक सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहेगा।

खेल मंत्री मीत हेयर ने हरमनप्रीत सिंह को विश्व का सर्वोत्तम खिलाड़ी चुने जाने पर दी मुबारकबाद

  • हरमनप्रीत सिंह लगातार दूसरे साल एफ. आई. एच. प्लेयर आफ का इयर चुना गया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भारतीय हाकी टीम के उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय हाकी फेडरेशन ( एफ. आई. एच.) की तरफ से साल 2021- 22 के लिए विश्व का सर्वोत्तम हाकी खिलाड़ी चुने जाने पर मुबारकबाद दी है। भारतीय हाकी टीम के डिफैंडर और माहिर ड्रैग फलिक्कर हरमनप्रीत सिंह को लगातार दूसरे साल एफ. आई. एच. प्लेयर आफ का इयर चुना गया। 

            मीत हेयर ने हरमनप्रीत सिंह को निजी तौर पर बधाई देते हुये कहा कि पंजाब के लिए गौरव वाली बात है कि हमारे खिलाड़ी को लगातार दूसरे साल विश्व का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया है। पिछले साल भी हरमनप्रीत सिंह को यह गौरव मिला था। अमृतसर जिले के गाँव तिंमोवाल का रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने पिछले साल टोको ओलम्पिक खेल में 6 गोल और इस साल बरमिंघम राष्ट्रमंडल खेल में 9 गोल किये थे। ओलम्पिक्स में भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था जबकि राष्ट्रमंडल खेल में रजत पदक जीता था। हरमनप्रीत सिंह ने भारत की तरफ से अब तक 155 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कुल 115 गोल किये हैं। 

            खेल मंत्री ने कहा कि भारत के लिए सम्मान वाली बात है कि हरमनप्रीत सिंह के इलावा भारतीय पुरूष टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश और महिला टीम की गोल कीपर सविता पूनीया को भी क्रमवार पुरूष और महिला वर्ग में एफ. आई. एच. गोल कीपर आफ का इयर चुना गया। मीत हेयर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की इस शानदार प्राप्ति से देश में हाकी खिलाड़ियों को और भी अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलेगी। 

एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 9वां जीटीए कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज शहर में

  • पहले दिन खिलाडिय़ों ने दिखाया जोश व दम, किया उत्साहपूर्ण प्रदर्शन
  • चैंपियनशिप   में विजेता रहे खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 8 अक्टूबर  : 

            एमराल्ड मार्शल  आर्ट्स   द्वारा दो दिवसीय 9वां जीटीए कप ओपन नेशनल  ताइक्वांडो   चैंपियनशिप   का आयोजन सेक्टर 14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल में 5वीं डैन ब्लैक बैल्ट मास्टर शिव राज घर्ति व दूसरी डैन ब्लैक बैल्ट कविता राय नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के 2 से 30 आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया।

 
            यह  चैंपियनशिप   3 श्रेणियों में आयोजित की गई जिसमें क्योरू गी, पूमसे, गियोकप्पा (ब्रेकिंग), स्पीड किकींग शामिल है। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया और खूब प्रशंसा बटौरी। इसके अलावा  चैंपियनशिप   के अंतर्गत चैलेंज कप की अद्भूत प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न मेडल्स को हासिल किया।


            एमराल्ड मार्शल   आर्ट्स   एकेडमी के प्रमुख तथा  चैंपियनशिप   के आयोजक 5वीं डैन ब्लैक बैल्ट मास्टर शिव राज घर्ति व दूसरी डैन ब्लैक बैल्ट कविता राय ने बताया कि गत 8 वर्षो से वे ट्राईसिटी में इस प्रकार की भव्य चैंपियनशिप   करवाते आये हैं जिसे शहरवासियों की बेहतरीन सरहाना व प्रतिक्रियाएं मिली हैं। उन्होंने बताया कि 9वां जीटीए कप ताइक्वांडो  चैंपियनशिप   में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 800 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले रहें है।  मास्टर शिव राज घर्ति ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाडिय़ों को वे स्वागत करते हैं और वे इस  चैंपियनशिप   से बहुत कुछ सीखकर जायेगें।

            यह  चैंपियनशिप  खिलाडिय़ों को भविष्य में बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। चैंपियनशिप   का यह सिलसिला 9 अक्टूबर को भी इसी स्थान में जारी रहेगा।

भारतीय पर्वतारोही ने बिना ऑक्सीजन के दुनिया की आठवीं सबसे ऊँची 8163 मीटर की माउंट मनासलु की चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, सोलन : 

हिमाचल की पर्वतारोही मिस बलजीत कौर ने 30 सितम्बर 2022 सुबह 7:40 बजे नेपाल में 8163 मीटर उंची चोटी माउंट मनासलु पर चढ़ाई के अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। 26 वर्षीय बलजीत बिना ऑक्सीजन के माउंट मनासलू के शिखर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला और बिना ऑक्सीजन के माउंट मनासलु पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। साथ ही वे दुनिया में 78000 M चोटियों पर चढ़ने वाली और सबसे तेज़ी से (5 महीने 2 दिन)  8000M चोटियों की चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। 

इस अनुभव के बारे में बात करते हुए बलजीत कौर ने बताया,‘‘यह चढ़ाई आसान नहीं थी, कई बार हमें खराब मौसम, बेस कैम्प में तेज़ बारिश, ऊँचे कैम्प में भारी बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा। हिमस्खलन के चलते मुश्किलें और भी बढ़ गईं, जिसकी वजह से कुछ मासूम शेरपाओं और कुछ जानेमाने पर्वतारोहियों की जान तक चली गई। मैं खुद कैम्प 3 और कैम्प 4 के बीच हिमस्खलन में फंस गई थी। कई बार कोशिशों के बाद, मैं और मेरे शेरपा मिंगमा दाई ने 30 सितम्बर को इस सफलता को हासिल कर लिया। मैं इस सफलता को सभी युवाओं और भावी महिला पर्वतारोहियों को समर्पित करती हूँ और उनके लिए प्रेरणास्रोत बनना चाहती हूँ। मैं चाहती हूँ कि अन्य महिलाएं भी जोश और जुनून के साथ पर्वतारोहण को पेशे के रूप में अपनाएं।’

बलजीत कौर ने निम्नलिखित रिकॉर्ड बनाए हैं:12 मई 2021 को 7161 मीटर ऊँची पुमोरी चोटी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही

  •    1 अक्टूबर 2021 को 8167 मीटर ऊँची माउंट धौलागिरी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही
  •     14 दिनों में आठ हज़ार मीटर की दो चोटियों की चढ़ाई चढ़ने वाली पहली भारतीय – 28 अप्रैल 2022 को माउंट अन्नपूर्णा और 12 मई 2022 को माउंट कंचनजंगा
  •     7 दिनों के अंदर 7 चोटियों का रिकॉर्ड बनाकर अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। ये चोटियां हैं- धरती की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट 8848.86 मीटर एवरेस्ट, माउंट लहोत्से (8517 मीटर) जो एवरेस्ट मैसिफ का भाग है और धरती की चौथी सबसे  ऊँची चोटी है, इसके बाद माउंट मकालु (8485 मीटर) जो महालंगूर हिमालय का भाग है और माउंट एवरेस्ट से 19 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है तथा धरती की पांचवीं सबसे ऊँची चोटी है।
  •     छह हज़ार मीटर ऊँची चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला
  •     30 दिनों से कम समय में पांच आठ-हज़ार मीटर ऊँची चोटियों पर चढने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही