हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का किया शुभारंभ


-प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ी लें रहे है भाग

-वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के होंगे मुकाबले

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा बना खेलो का हब-गुप्ता

-हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने  प्रदर्शन से हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर किया फक्र से उंचा-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट ,कोरल पुरनूर,

पंचकूला, 16 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में खेलो हरियाणा यूथ गेम्स (अंडर 18) का शुभारंभ किया। 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन खेलों में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 2200 खिलाड़ियों चार खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें रहे है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। खेलो हरियाणा यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के कुल 23 दल भाग लें रहे है, इसमें प्रत्येक जिले से एक-एक और मोतीलाल नेहरू स्कूल आॅफ स्पोर्टस सोनीपत के खिलाड़ियों का दल शामिल है। खेलों में वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग और हाॅकी (महिला) के मुकाबले खेले जायेंगे। खेलों में लगभग 103 आॅफिसियल की ड्यूटी लगाई गई है।
इस मौके पर प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जब से प्रदेश की बागडोर संभाली है तब से हरियाणा में खेलो को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें, आधारभूत संरचना, खेल मैदान, अच्छी डाईट और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और यह इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक अग्रणीय राज्य बनकर उभरा है। हरियाणा के खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी हरियाणावासियों और देशवासियों का सिर फक्र से उंचा हो गया है। चाहे ओलंपिक हो, काॅमन वेल्थ या एशियन गेम्स हो हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये अनेक योजनायें लागू की है। हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक पदक विजेताओं को सबसे अधिक नकद राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कास्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने पिछले वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन खेलों के आयोजन से ना केवल पंचकूला का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरा है बल्कि यहां पर विश्वस्तरीय स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित हुआ है। इन खेलों में देशभर से लगभग 7500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसी के परिणामस्वरूप आज बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताओ ंका आयोजन पंचकूला के ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेशभर से आये सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते है और आशा व्यक्त करते है कि वे यहां से अच्छी व सुखद यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी यहां से जीतकर जायेंगे वे जीत से खुश होकर बैठने की बजाय भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी में जुट जाये। उन्होंने कहा कि खेलों से अनुशासन और टीम की भावना पैदा होती है। खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं वे एकाग्रता से पढाई में अधिक रूचि लेते है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने खिलाडियों से अपील की कि वे नशे से दूर रहे और दूसरों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करें। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सभी जिलों से आये खिलाड़ियों के दल द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।
अपने स्वागतीय भाषण में खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पद्म सिंह ने कहा कि खेल हरियाणा यूथ गेम्स में भाग लें रहे प्रदेशभर के खिलाड़ियों के लिये रहने और डाईट की बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि हरियाणा यूथ गेम्स  खेलों की भावना के अनुरूप आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक परस राम, जिला खेल अधिकारी सुधा बसीन, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, पार्षद हरेंद्र मलिक और सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, डीपी सोनी, डीपी सिंगल सहित प्रदेशभर से आये खिलाड़ी, कोच और खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित  थे।

16 दिसंबर से शुरू होंगी राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता : प्रभाकर शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            8वी ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा की राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस की जानकारी देते हुए ताइक्वांडो स्पोर्टस एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने बताया कि, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो की सर्वोच्च संस्था “वर्ल्ड ताइक्वांडो” से मान्यता प्राप्त “इंडिया ताइक्वांडो” के तत्वाधान में “ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा एवं जिला कुरुक्षेत्र ताइक्वांडो खेल संघ” द्वारा किया जा रहा है। महासचिव प्रभाकर शर्माने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ल्ड ताइक्वांडों नें हिंदुस्तान में ताइक्वांडो खेल और खिलाड़ियों के स्तर को ऊंचा उठानें के लिये इंडिया ताइक्वांडों को अपनी मान्यता दी हुई है।

            उन्होनें जानकारी देते हुये बताया कि  इस प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका एवं महिला एवं पुरुष के लिए किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मैं उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। 

            महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए वर्ल्ड ताइक्वांडो से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो की ओर से पुंडुचेरी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्री दिनेश कुमार, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पारा ताइक्वांडो खिलाड़ी एंव चेयरमैन पारा इंडिया ताइक्वांडो एंव ताइक्वांडो खेल संघ पंजाब की महासचिव वीना अरोड़ा को संयोजक एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के  सभी जिलों से लगभग 400 चुनिंदा खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पुलिस कॉलोनी सेक्टर 42 पार्क में ओपन एयर जिम लगाने के कार्य का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़:–

            वार्ड नंबर 24 की जनता से किए गए वादों को पूरा करते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज सेक्टर 42 सी में ओपन एयर जिम लगाए जाने के कार्य का उद्घाटन किया। ए एस आई शिव कुमार की माता अंबिका जी ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के साथ एस डी ओ अश्वनी कुमार, जे ई हरिमोहन , कल्पना सैंडिल, कमलजीत, मनप्रीत, ममता , विभा, राजिंदर कौर, शिल्पा राणा, राज कुमार शर्मा, पवन सिंगला, दलजीत रूबल ,मनी अरोड़ा अरमान हीरा ,दीप सैनी, तजिंदर लकी ,आर सी गोयल और सेक्टर 42 के निवासी उपस्थित थे।

                एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि पुलिस कॉलोनी के लोगो को इलेक्शन में किया गया वादा पूरा किया गया है। जिसके साथ हट्स को भी ठीक करवाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के जितने भी लंबित काम है उनको जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए वो पूरी तरह से प्रयासरत हैं। पुलिस कॉलोनी के दूसरे पार्क में जिम लगाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा,  जोकि वो काफी समय से लंबित काम थे। यह कार्य 15.50 लाख में पार्षद के वार्ड डेवलपमेंट फंड से हो रहा है।

कुश्ती में महलसरा गांव की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

            अंबाला में आयोजत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गांव महलसरा की बेटी पुष्पा पूनिया ने अंडर 11 के 32 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गांव पहुंचने पर पुष्पा का स्वागत किया गया।  गांव में बेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया।

            इस अवसर पर कोच महावीर सिवाच,  सरपंच महावीर शर्मा, सुभाष गोदारा, जितेंद्र गोदारा, नमेंद्र, अमीलाल पुनिया, सुरेश बॉक्सर, संदीप, राजीव पुनिया, रामनिवास, धर्मपाल शर्मा, रामकुमार, रामनिवास नंबरदार, कृष्ण सहित स्कूल के अनेक विद्यार्थी, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे। छात्रा पुष्पा के स्कूल मोठसरा ब्राइट सन पब्लिक स्कूल का स्टाफ की मौजूद था।

गवर्नमेंट हाई स्कूल हल्लोमाजरा ने मनाया अपना वार्षिक खेल दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            मंगलवार को हल्लोमाजरा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल स्टूडेंट्स ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

            इस मौके स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अनुराधा, स्कूल टीचर्स, ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की सेक्रेटरी और सृष्टि कर्मा फाउंडेशन की चेयर पर्सन अस्तिन्दर कौर और हरचरण सिंह- प्रेजिडेंट सृष्टि कर्मा फाउंडेशन भी उपस्थित थे।

        स्कूल के मैदान में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद नर्सरी कक्षा के बच्चों ने एक मधुर गीत पेश किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने चक दे इंडिया गीत पर डांस करते हुए अन्य बच्चों को प्रोत्साहित किया।

            गेम्स के दौरान योग की विभिन्न प्रक्रियाओं से स्टूडेंट्स ने यहाँ शारिरिक स्फूर्ति और फिटनेस का प्रदर्शन किया तो वहीं स्टूडेंट्स ने लेमन स्पून रेस, बैलेंस रेस,  और विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं सहित कई अन्य खेलों में भाग लेते हुए अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस खेल दिवस की मुख्य आकर्षण पुरूष और महिला टीचर्स के बीच आयोजित हुई टग ऑफ वॉर रही। जिसमे महिला टीचर्स ने बाजी मारी।

             ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य स्टूडेंट्स को खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। संस्था का उद्देश्य यह भी है कि उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को फ्री ट्रेनिंग मुहैया करवाना भी है, जो कि रिसोर्सेज और ट्रेनिंग की कमी के कारण आगे नही बढ़ पाते। जिससे कि देश को होनहार और प्रतिभाशाली स्पोर्ट्स पर्सन नही पाते।

            वहीं अस्तिन्दर कौर ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य भी स्टूडेंट्स और युवाओं को आउटडोर गेम्स खेलने के प्रेरित करना है। ताकि वो किसी गलत संगत में न पड़ शारीरिक फिटनेस की तरफ प्रेरित हो।

उत्तर प्रदेश में खेलों से संबंधित 23 बहुउद्देशीय विशाल क्रीड़ा कक्ष सहित 30 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की : अनुराग ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने नये उभरते हुए खिलाड़ियों के लिये अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदेशों में प्रशिक्षण शिविरों सहित खेल के बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधाओं के विकास हेतु पर्याप्त धनराशि प्रदान की है।

            धनराशि का वितरण खेलो इंडिया योजना, राष्ट्रीय खेल संघों को आर्थिक सहायता, लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना तथा भारतीय खेल प्राधिकरण की खेल प्रोत्साहन योजनाओं जैसी योजनाओं के माध्यम से किया गया है। इन योजनाओं के तहत धन की व्यवस्था करना वित्त पोषण मांग पर आधारित है। योजना के तहत प्राप्त हुए प्रस्तावों को इनकी तकनीकी व्यवहार्यता और योजना दिशानिर्देशों के आधार पर अनुमोदित किया जाता है।’खेल’ राज्य का विषय होने के कारण खेलों के विकास की जिम्मेदारी प्राथमिक रूप से राज्य सरकार की होती है। केंद्र सरकार उनके प्रयासों में सहयोग करती है।

            युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत, झांसी जिले में 1 खेलो इंडिया केंद्र बनाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में खेलों से संबंधित 23 विशाल क्रीड़ा कक्ष सहित 30 खेल की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

चंडीगढ़ ने सिक्किम को 80 रनों से हराकर दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              सिक्किम को 80 रनों से हराकर चंडीगढ़ ने इंदौर में खेली जा रही अंडर 19 वूमैन्स वनडे टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को चंडीगढ़ के दिये गये 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये सिक्किम 115 ही जुटा पाई। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिये सार्थक सिद्ध नहीं हुआ। आकृति और लीजा की घातक गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के टॉप (आर्डर कप्तान पारुषि प्रभाकर – 13, टिवंकल पाठक – 10 सराह – 5 और दीप्ति वालिया – 1) को ध्वस्त कर पहले दस ओवर्स में ही चार विकेट के नुकसान पर 45 रन किया। गुलनाज और नवनूर ने  63 रनों की साझेदारी कर चंडीगढ़ पर मंडराते हुये खतरे से उबारा। इसके बाद नवनूर (25) के आउट होने के बाद तैयशा (5) ने अपना विकेट खोया जिससे स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 126 रन हुआ। दूसरे छोर पर टिकी गुलनाज ने एक बार फिर ईशाना चड्डा के साथ 46 रनों की साझेदारी खेल मैच में वापसी की। 172 के टीम स्कोर पर गुलनाज 55 रन बनाकर रन आउट हुई। गुुलनाज के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 48.4 ओवर्स में चंडीगढ़ 195 रनों पर ऑल आउट हो गया। ईशाना ने 26 रन बनाये जबकि मानवी और अर्शबाणी अपना खाता नहीं खोल सकीं।

 
              जवाब में तैयशा मनचंदा (4/20) की गेंदबाजी के समक्ष संघर्ष करती दिखी और निर्धारित पचास ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन ही जुटा पाई। पारी में सर्वाधिक स्कोर नाबाद लीजा (25) और अलीशा (14) का रहा।
चंडीगढ़ अपना अगला मैच 14 दिसंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलेगी। 

PNB wins the 1st Edition of Tricity Bankers League

Demokratic Front Corresspondant, Chandigarh – Dec 12:


The PNB Phantoms won the 1st Edition of Tricity Bankers League (TBL), defeating the State Bank of India (SBI) team by 5 runs, in the final match held at the Tricity Sports  Academy, Peer Muchalla. PNB scored 156/8 (20), limiting SBI to 151/8 (20).


Himanshu Wadhwa from PNB (4 overs, 29 runs, and 4 wickets) was declared Player of The Match, while Sonam Dawa from SBI (56 Runs in 33 Balls) was declared Best Batsman, Sonu from SBI ( 4 overs, 24 runs, and 3 wickets) – Best Bowler, and Karan Dua was the Game Changer for scoring 49 runs and defending 11 runs in the last over. TBL was hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.


As expected, it was a complete see-saw match and both the teams did not give up on any occasion to lift the title. After electing to bat first PNB players were off to a dream start but SBI bowlers took charge and started commanding the match. However, Karan Dua came with a different intention and started smashing from the first ball due to which PNB managed to score 150+ runs.


Considering a batting line-up of SBI, it looked like an easy target, but they were off to a shaky start and PNB managed to control the match until 13 overs, then came the power hitter Sonam, who smashed the ball all around the corner and took his team from no-where to a match-winning situation. Only 11 runs were required in the last over, but an excellent spell by Karan Dua from PNB helped PNB to lift their pioneer title.


Ms. Devika Palshikar (Ex-Women Indian Team Coach) and Gaurav Kohli, Director of SportSaga were present to felicitate the champions. Mr. Kohli said that he loved the spirit and character displayed by the bankers and that we will continue to plan this format on a bigger scale after every edition.


The other awards were: SBI – Runner up, Mandeep Singh from SBI – Player of The Tournament and Best Batsman, Sam Chhetri from SBI – Best Bowler of the Tournament, Chani from IndusInd Bank – Best WK Batsman of the Tournament, Kapil Dev from SBI – Best Fielder of the Tournament, Deepak from SBI Life Insurance – Emerging Player of the Tournament, and IndusInd Bank – Fair Play Team Award.

अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम् में मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस निस मैच का किया उद्घाटन 

  • साहित्य, संस्कृति और खेल के माध्यम से आपस में जुड़ रही हैं दो संस्कृतियां : अनुराग ठाकुर

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘काशी तमिल संगमम्’  कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति और खेल तथा अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियां आपस में जुड़ रही हैं। उन्होंने आठ दिवसीय ‘काशी तमिल संगमम्- स्पोर्ट्स समिट’ के तहत आज आयोजित मैत्रीपूर्ण टेबल टेनिस मैच का उद्घाटन किया।

            अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में सिगरा स्टेडियम के उन्नयन का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की। उन्होंने इस स्टेडियम के उन्नयन कार्य को बेहतर करने के लिए अनेक बदलावों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने वाराणसी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों में उपलब्‍ध कुल स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।

            अनुराग ठाकुर ने उपस्थित गणमान्‍यजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘काशी तमिल संगमम्’ कार्यक्रम में साहित्य एवं संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ऐसे में खेल के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को जोड़ने की पहल भी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर और दक्षिण के बीच का आपसी जुड़ाव हमारी प्राचीन परंपराओं को दर्शाता है जो हजारों साल से भी अधिक पुरानी हैं।

            ठाकुर ने काशी तमिल संगमम् की पहल के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इस भव्य आयोजन के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का विजन साकार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो उत्साह आज खिलाड़ियों में देखा जा रहा है, ठीक वही जुनून उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों में भी देखा जा रहा है।श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि तमिलनाडु के लोगों को न केवल ‘काशी विश्वनाथ’ का दर्शन करने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे यहां की कला और संस्कृति से भी परिचित हो रहे हैं, जो सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों से संवाद किया।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू में स्थित भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ने 65वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 03 स्‍वर्ण पदक 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भा॰ति॰सी॰पु॰बल, भानु पंचकूला (हरियाणा) में अभ्‍यासरत है। जो कि दिनांक-20.11.2022 से 12.12.2022 तक भूपाल (मध्‍य प्रदेश) में 65वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। इस नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सेना तथा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की टीमों के लगभग 10000 खिलाडियों ने भाग लिया। 

            इस प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस की शूटिंग टीम ने कुल-03 स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किये हैं, जिसमें 25 मीटर स्‍टेंर्डड पिस्‍टल शूटिंग प्रतियोगिता में सहायक उप निरीक्षक वि⬩राज सिंह (टीम कोच) ने एवं 25 मीटर सेंटर पिस्‍टल शूटिंग प्रतियोगिता में हैड कांस्‍टेबल बल्‍लू ने व्‍यक्तिगत प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किये भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की महिला शूटिंग टीम ने 50 मीटर पिस्‍टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्‍टेबल कविता ढौंडियाल, कांस्‍टेबलआस्‍था शर्मा एवं कांस्‍टेबल निशु ने अपनी टीम को स्‍वर्ण पदक दिलाया। 

            इस प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक-12.12.2022 को हुआ। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि जगदीप सिंह, (भा.प्र.से.) थे जो कि हरियाणा काडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो कि स्‍वयं ही एक निशानेबाज रहे हैं वर्तमान समय में आयुक्‍त एवं सचिव हरियाणा राज्‍य सरकार हैं। इनकी पुत्री गौरी श्‍योराण एवं पुत्र विश्‍वजीत सिंह (हरियाणा सिविल सविर्स) दोनो ही बच्‍चे अन्‍तराष्‍ट्रीय  स्‍तर के निशानेबाज हैं। 

            65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्री जगदीप सिंह, (भा.प्र.से.)  द्वारा इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को पदक देकर सम्‍मानित किया तथा सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला (हरियाणा) ने भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम को  इस प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करने पर टीम कोच एवं सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इसे भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का नाम रोशन हुआ है यह सब उनकी  कठिन मेहनत और लगन के कारण ही संभव हुआ है और महोदय ने आशा व्‍यक्‍त की कि निकट भविष्‍य में भी विश्‍व स्‍तरीय प्रतियोगिताओं में भी भा॰ति॰सी॰पु॰बल की टीम और अच्‍छा प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन करेगी।