हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला तीरदांजी टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में चैंपियन रही। दो अन्य मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने रजत पदक व कास्यं पदक भी हासिल किया। तीरदांजी टीम के खिलाड़ी वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी खिलाडिय़ों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक मृणालिनी नेहरा, कोच सुरेश, विनोद कुमार, बसंत कुमार, स्वीटी, संजीव, जगदीश श्योराण, विनोद कुमार चुली बागडिय़ां, राहुल, अजय लाम्बा, विकास चौधरी, मनजीत कुमार व सरोज उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. शशि भूषण लूथरा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में तीरदांजी रिकर्व राऊंड ईवेंट में संगीता मलिक, अवनी, भावना व प्रीति की संयुक्त टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि रिकर्व राऊड मिक्स टीम ईवेंट में खिलाड़ी सचिन व संगीता मलिक ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, रिकर्व राऊड एक्ल टीम ईवेंट में संगीता मलिक ने कास्यं पदक हासिल किया। गेम के दौरान तीरदांजी टीम के कोच मनजीत सिंह व संदीप उनके साथ रहें।
Trending
- वरिष्ठ व्यापारी नेता संजीव चड्डा द्वारा व्यापारियों पर एन्क्रोचमेंट का जुर्माना बढ़ाने का विरोध – नगर निगम का यू-टर्न
- सरकार बेटियों को सम्मान दे तो ओलंपिक में भी ला सकती है पदक : राजेंद्र
- अरनेजा परिवार ने स्पेशल स्कूल को 31 हजार दान दिया
- शिवालिक किड्स स्कूल
- भाजपा उम्मीदवारों को ब्राहमण महापंचायत ने दिया समर्थन : वीरेश शांडिल्य
- हकृवि ने गांव शाहपुर में लगाया एनएसएस शिविर
- Police Files, Panchkula – 17 February, 2025
- राशिफल, 17 फरवरी 2025