खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम  में  चैंपियन रही गुजवि की महिला तीरदांजी टीम

हिसार/पवन सैनी
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला तीरदांजी टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में चैंपियन रही। दो अन्य मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने रजत पदक व कास्यं पदक भी हासिल किया। तीरदांजी टीम के खिलाड़ी वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी खिलाडिय़ों व उनके कोच को शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर सहायक निदेशक मृणालिनी नेहरा, कोच सुरेश, विनोद कुमार, बसंत कुमार, स्वीटी, संजीव, जगदीश श्योराण, विनोद कुमार चुली बागडिय़ां, राहुल, अजय लाम्बा, विकास चौधरी, मनजीत कुमार व सरोज उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. शशि भूषण लूथरा ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में तीरदांजी रिकर्व राऊंड ईवेंट में संगीता मलिक, अवनी, भावना व प्रीति की संयुक्त टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि रिकर्व राऊड मिक्स टीम ईवेंट में खिलाड़ी सचिन व संगीता मलिक ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, रिकर्व राऊड एक्ल टीम ईवेंट में संगीता मलिक ने कास्यं पदक हासिल किया। गेम के दौरान तीरदांजी टीम के कोच मनजीत सिंह व संदीप उनके साथ रहें। 

हिसार के रहने वाले डॉक्टर नीतिश शर्मा बने जूनियर भारतीय कुश्ती टीम के स्पोट्र्स फिजियोथैरेपिस्ट

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी उत्तम नगर हिसार के रहने वाले डॉक्टर नीतिश शर्मा का किर्गिस्तान के शहर बिश्केक में होने वाली जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर कुश्ती टीम के स्पोट्र्स फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर चयन हुआ है। टीम बुधवार रात को किर्गिस्तान के लिए रवाना होगी। जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 10 जून से 18 जून तक चलेगी। इससे पूर्व डॉ. नीतिश शर्मा साई, रोहतक में इसी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

भारत विकास परिषद् द्वारा सीवाईए और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, से. 48 के सहयोग से योग कैंप शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

भारत विकास परिषद्, साउथ-1 ब्रांच, चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ योग एसोसिएशन (सीवाईए) और मॉडर्न आरडब्ल्यूए, सेक्टर 48 के साथ  मिलकर वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर-48 मे योग कैंप शुरू किया जिसमे करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह योग शिविर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी में हो रहा है। इस योग कैंप को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राम पाल ऐरी और रुपिंदर कौर रोजाना सुबह 6 बजे से 7 बजे तक संचालित करेंगे।

इस योग शिविर का उद्घाटन पीके शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। उनके साथ  महासचिव भूपिंदर कुमार, उपाध्यक्ष केएल चौहान, मनोनीत  पार्षद डॉ. मोहिंदर कौर और सीवाईए के अध्यक्ष डॉ. एमके विरमानी और समन्वयक भारत विकास परिषद दक्षिण क्षेत्र,के साथ सीवाईए और आरडब्लूए एवं परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एमके विरमानी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शिविर के उद्देश्य और हमारे दैनिक जीवन में योग के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर के प्रतिभागियों को 21 जून को रॉक गार्डन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।

ओलंपिक का सपना लेकर एशियन साइकिलिंग प्रतियोगिता में जलवा दिखाएगा मुगलपुरा का सुभाष  

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 03   जून   :

विश्व साइकिल दिवस देश ही नहीं विश्व में इसलिए मनाया जाता है कि साईकिल के प्रति लोगों में उत्साह हो। जिससे साइकिलिंग के प्रति लोगों में रुझान बढ़े। वही आज हम ऐसे दिन पर एक ऐसे खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं जो उधार की साईकिल से एशिया में अपना जलवा दिखाने जा रहा है। वह है मुगलपुरा का सुभाष पुत्र जगदीश चंद्र का चयन 14 मई को आयोजित ट्रायल के आधार पर 7से 13 जून को थाईलैंड के रयान में  हरि 42 वी सीनियर 29 वी जूनियर एशियन रोड साइक्लिंग  प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया गया है, इस प्रतियोगिता के लिए  लिए वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते थे जिन्होंने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता अपने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सुभाष ने जनवरी में शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय रोड़ साइकिलिंग प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण तथा दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था। उसी के आधार पर इस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया था। ट्रायल में देश के दो चुनिंदा खिलाड़ियों में उसका चयन किया गया है इस प्रतियोगियों ने सुभाष में जिला हिसार से खेलते हुए अनेक बार प्रदेश में परचम लहराने का काम किया था था तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गत वर्ष पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया।

ओलंपिक में पदक लाने का रखा है सपना संजोए सुभाष ने साक्षात्कार में बताया कि उसका सपना है कि ओलंपिक में वह देश के लिए पदक लाए और तिरंगे के साथ सम्मान प्राप्त करें इस लक्ष्य के साथ वह मेहनत प्रतिदिन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में भी देश के लिए पदक लाए ऐसी उम्मीद लगाए हुए हैं।

 माता-पिता ना होते हुए मौसी मौसा व दादी कर रही है लालन पालन बचपन में ही माता पिता की मृत्यु होने पर मौसी मौसी मौसा व दादी लालन-पालन कर रही है वही चचेरा भाई राजेश कुमार जो आजकल सेना में साइकिलिंग पद सही चयनित होने पर उसकी मदद कर रहा है कहीं भी प्रतियोगिता है तो उसको किसी ना किसी साइकिलिस्ट से साइकल उपलब्ध करवाने का काम भी कर रहा है जिससे वह अपना उम्दा प्रदर्शन कर रहा है। खुद की नहीं है आज तक कोई साइकिल अगर हम जमीनी स्तर पर देखें तो सुभाष ने बताया कि उसके पास कोई अच्छी साईकिल नहीं है जिससे उसका उत्कृष्ट प्रदर्शन हो जहां भी प्रतियोगिता होती है भाई सेना में होने के कारण उसको अन्य सहयोगी साईकिल प्रतियोगिता में उपलब्ध करवा देते हैं। जिससे प्रतियोगिता में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर पाता है।

स्कूल की स्टेट में मांगी हुई साइकिल टूट गई नहीं कि कोई विभाग ने मदद

 स्कूल स्टेट में जब मांगी गई साइकिल से कंपटीशन लड़ा तो  कुत्ता आगे आने से साईकिल का फ्रेम टूट गया तो  स्कूल खेल विभाग की ओर से आज तक उसको कोई सहयोग उपलब्ध नहीं हुआ जबकि उस साइकिल की कीमत  ₹350000 थी। और जिसका भुगतान उनके परिवार ने किस्तों में करना पड़ रहा है। जबकि इस विषय को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को पत्र देकर भी अवगत करवाया था। परंतु विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई।

सुभाष ने 2018 में शुरू की थी साइकलिंग

 सुभाष के प्रशिक्षक हैप्पी असीजा ने बताया कि 2018 में साइकिलिंग की शुरुआत की थी और उसने राज्य स्तर पर अनेक पदक प्राप्त की है वही इसी वर्ष शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भी एक स्वर्ण तथा दो रजत जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया है इसके अतिरिक्त स्कूली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है। उम्मीद है एशियन प्रतियोगिता में पदक जीतेगा और एक उत्कृष्ट खिलाड़ी है जो ओलंपिक में भी अपना आने वाले समय में जलवा दिखाएगा।

हरियाणा ओलंपिक संघ के सचिव, भारतीय साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव व हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर ने सुभाष को बधाई दी और कहा हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ खिलाड़ियों का उत्थान करता रहा है। जिससे आज साइकिलिंग अव्वल दर्जे पर पहुंची है साइकिलिंग संघ द्वारा जो भी मदद होगी वह समय पर की जाएगी और ऐसे भी खिलाड़ियों को स्थान में कोई कोर कसर साइकिलिंग से नहीं छोड़ रहा।जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कुलबीर सिंह ने कहा सोहल ने कहा की जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष कुलबीर सिंह सोहन ने कहा प्रतियोगिता से वापस आने पर साइकिलिस्ट सुभाष का सम्मान किया जाएगा । सुभाष ने जिला हिसार का नाम एशिया में चमकाने का काम किया है। जिला साइकिलिंग संघ उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

छछरौली में गर्मी की छुट्टियों मे पहली बार बच्चो को दिया जाएगा स्केटिंग का प्रशिक्षण

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 01      जून   :

छछरौली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में दूसरे समर कैंप की छछरौली के राजीव गांधी खेल परिसर में शुरुआत हो गई है । छछरौली खेल परिसर में इस कैंप में बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ छछरौली मे पहली बार स्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । 

कोच रमनजीत सिंह व छछरौली सपोर्ट क्लब के प्रधान संजीव सैनी नंबरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के बच्चों ने स्केटिंग सीखने की काफी इच्छा जताई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए  यमुनानगर से स्केटिंग के कोच को बुलाया गया है । पहले ही दिन बहुत से बच्चो ने पूरे जोश के साथ कैंप मे भाग लिया ।  इसके साथ कोच रमनजीत सिंह औेर प्रधान संजीव सैनी नंबरदार ने छछरौली वासियो से आग्रह किया की अपने बच्चों को इस बार गर्मियों की छुट्टियों में मोबाइल से हटाकर इस समर कैंप का हिस्सा बनाएं । जिसे बच्चो का शारीरिक और मानसिक रूप से विकास हो सकें ।

द फैक्ट्री: मिनर्वा के दो सॉकर स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम में

  • -धनजीत और अक्षय भारतीय टीम के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने के बड़े दावेदार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 31      मई  :

द फैक्ट्री के नाम से मशहूर मिनर्वा एकेडमी के फुटबॉलर एक बार फिर भारतीय टीम को मजबूती देंगे। एएफसी अंडर-17 एशियन कप-2023 का आयोजन थाइलैंड में होना है और मिनर्वा के दो फुटबॉलर्स को भारतीय टीम में चुना गया है। कोच बिबियानो फर्नांडीज काे प्रभावित करने के बाद धनजीत अशवांगबाम और आकाश टिर्की भारतीय फुटबॉल टीम को विजेता बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

मिनर्वा एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने दोनों खिलाड़ियों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि धनजीत और आकाश दोनों ही टॉप लेवल फुटबॉलर हैं। वे लगातार इंडियन जर्सी में अच्छा कर रहे हैं, एक बार फिर वे बड़े प्लेटफॉर्म पर नेशनल टीम को मजबूती देंगे। वे अच्छी फॉर्म में है और भारत की प्लेइंग-11 में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 1 जून को थाइलैंड के लिए रवाना होगी। ग्रुप-डी में 17 जून को टीम इंडिया का पहला मैच वियतनाम के साथ होगा, जबकि 20 जून को टीम उज्बेकिस्तान के साथ खेलेगी। 23 जून को भारतीय टीम का सामना जापान के साथ होगा।

भारतीय अंडर-17 टीम ने टूर्नामेंट से पहले स्पेन और जर्मनी में पिछले करीब 45 दिन तक अभ्यास किया है। उन्होंने एथलेटिको मेड्रिड, सीडी लीगेन्स, रियल मेड्रिड सीएफ, गेटाफे सीएफ, वीबी स्टटगार्ट, एफसी ऑग्सबर्ग, टीएसपी श्वाबेन ऑगस्टर्ब जैसे क्लब की यूथ टीमों को टक्कर दी। भारत ने इसमें से 5 मैच जीते, जबकि 4 में उन्होंने हार झेली और 1 मैच ड्रॉ कराया। 

हैदराबाद में ‘योग महोत्सव’ में 50,000 उत्साही लोगों ने लिया भाग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27    मई  :

‘योग महोत्सव’ में आज हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में 50,000 उत्साही लोगों की भारी भागीदारी देखी गई। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (एमडीएनआईवाई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिनों के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

तेलंगाना की माननीय राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर बोलते हुए, तेलंगाना की माननीय राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, “योग करने के लिए  खूबसूरत सुबह पर यहां आकर खुशी हो रही है। यह हम सभी के लिए योग को खुशियों के पर्व, स्वास्थ्य के पर्व के रूप में मनाने का एक अद्भुत अवसर है। मैं सभी से योग अपनाने का आग्रह करता हूं। योग को वैश्विक मंच पर ले जाने और इसे अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में एक जन आंदोलन बनाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। योग आपको खुश रखेगा, योग आपको स्वस्थ बनाएगा, योग आपको सुंदर बनाएगा।”

विशाल श्रोताओं को संबोधित करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “योग के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मना रहे लोगों द्वारा योग महोत्सव में भारी भागीदारी देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है। भारत की गौरवशाली विरासत के एक सच्चे संकेत के रूप में, योग को एक अभूतपूर्व बढ़ावा मिला जब दुनिया ने हर साल 21 जून को योग का जश्न मनाना शुरू किया। जीवन की गुणवत्ता को समृद्ध करने के लिए योग को एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा आंदोलन बनाने के अपने अथक प्रयास के कारण, हमारे गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे से योग का नेतृत्व कर रहे हैं। तब से, योग ने दुनिया भर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना जारी रखा है और सभी को उनके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए लाभान्वित किया है। योग ने जाति, पंथ, लिंग, धर्म और राष्ट्रीयताओं के सभी विभाजनों को पार कर लिया है। पूरी दुनिया में हर उम्र के लोगों ने अपने फायदे के लिए इसे अपनाया है। इस वर्ष आईडीवाई की थीम काफी उपयुक्त है- वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग। यह राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर योग की मनोदशा, भावना और स्वीकृति को पूरी तरह से प्रतिध्वनित करता है। ग्रामीणों से लेकर शहरवासियों तक, छात्रों से लेकर गृहणियों से लेकर कॉर्पोरेट कर्मचारियों तक – सभी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपना रहे हैं। हमारे  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप योग का प्रभाव और विश्व समुदाय द्वारा इसकी स्वीकृति में लगातार वृद्धि हुई है। आज पूरी दुनिया योग को समग्र स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के अचूक वाहन के रूप में स्वीकार कर रही है।

कैरम प्रतियोगिता का 25 मई को होगा आयोजन : डॉ विजय दहिया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    मई  :

जिला यमुनानगर कैरम प्रतियोगिता 25 मई को जगाधरी के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए जिला कैरम ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० विजय दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कवंरपाल द्वारा किया जाएगा तथा हरियाणा सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरर्पसन श्रीमति रोजी आनन्द मलिक व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 30 से अधिक स्कूलों से 200 के लगभग विद्यार्थी भाग लेगें।

डा.विजय दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग उम्र, ग्रुप के 10 प्रतिस्पर्धा होगी तथा इसी प्रतियोगिता से जिला यमुनानगर की टीमों का भी चयन किया जाएगा जो 27 मई से गुडगांव के मंगलम युनिर्वसिटी कैम्पस में होने वाली राज्य स्तरीय चेयरमैन में जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। डॉ. दहिया ने बताया कि कैरम बोर्ड खेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी एक चीज का ध्यान केन्द्रित कर उसे लक्ष्य तब तक पहुंचाने की कला में निपुण होते हो।

यह खेल बच्चों व युवाओं में एकाग्रता को बढावा देता है तथा जीतने के लिए संयम तथा पूरी निष्ठा से शांतिप्रिय होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।

 सान्वी बंसल ने इंडो कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता

हिसार/पवन सैनी

 स्थानीय सेक्टर 14 निवासी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फतेहाबाद शाखा के मैनेजर मुनीश बंसल की पुत्री तथा पैलेडियम स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा सान्वी बंसल ने काठमांडू में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर अपना, माता-पिता व शहर का नाम देश भर में रोशन किया है। सान्वी सूरज कराटे प्लानेट के हरीश सिरढ़ाना व विकास मनकस से कराटे का प्रशिक्षण ले रही है। नेपाल से मैडल जीतकर हिसार आने पर पिता मुनीश बंसल, माता दीपिका बंसल, स्कूल स्टॉफ व परिवारजनों ने सान्वी बंसल का जोरदार स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या निशी भटनागर, दोनों कोचों ने सान्वी बंसल का उत्साहवर्धन किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 स्थित फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी में ओपन एयर जिम का उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22    मई  :

वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आते इंडस्ट्रियल एरिया, फ़ेस 1 स्थित फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी में बने ग्रीन पार्क में ओपन एयर जिम का उद्घाटन एरिया पार्षद बिमला दुबे ने किया।

बिमला दुबे ने कहा कि हम सभी को शारीरिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए। नियमित व्यायाम से ही स्वस्थ शरीर संभव हैं। इससे बच्चों को खेलों के साथ जिम में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। बच्चे भी चाहते हैं कि खाली समय में वह जिम में अभ्यास कर सकें।

इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, फ़ायर ब्रिगेड के इंचार्ज लाल बहादुर गौतम, सब डिवीजन ऑफिसर जगदीप सिंह, मंडल प्रधान जेपी राणा, प्रभा सिंह, सुषमा देवी, लाल बहादुर पटेल, स. स्वर्ण सिंह, जेई ज्योति, जेई  हिमांशु, शानू दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।