कबड्डी अंडर-19 में जटवाड़ ने बाजी मारी
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 22 अगस्त :
शहजादपुर ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट धनाना में आयोजित किए गए। जिसमें ब्लॉक के 13 विद्यालयों के छात्रों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। दो दिवसीय इस खेल आयोजन के दूसरे दिन अंडर-19 लड़को के वर्ग में कबड्डी में जटवाड़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक रोचक मुकाबले में जटवाड़ ने शहजादपुर के लड़कों को खेल के अंतिम क्षणों में हराया और पहला स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति रानी ने विजेता टीम और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी । विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने भी विजेताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आगामी जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करने और अपने विद्यालय और ब्लॉक का नाम रोशन करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर कोच हरिंदर,गुरजंट,जसबीर और विजेता टीम हर्ष,रोहित,दिलशान,दिलबर,नवजोत, कमल,साहिल उपस्थित रहे।