लड़कियां पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में गाड़ रही झंडा : अर्चना भारद्वाज

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 अक्टूबर :

 अर्चना भारद्वाज ने नागरिकों को विश्व बालिका दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने कहा कि अगर बेटा अंश है तो बेटी वंश है। अगर बेटा आन है तो बेटी शान है।इन दोनों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देने के लिए हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि हर बेटी को पढ़ने लिखने व आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। साथ ही सरकार लगातार नागरिकों को लिंगानुपात के प्रति सेंसिटिव भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाडली पेंशन योजना के तहत अब लाभार्थी को 2750 रूपए प्रति माह दिए जाते हैं।

इसी प्रकार आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत बच्ची के जन्म पर 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। यह राशि सरकार की तरफ से एलआईसी में जमा कराई जाती है। उन्होने कहा कि बेटियों को पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान ना आए इसके लिए हरियाणा  सरकार ने स्त्रातक तक सभी कॉलजों में लड़कियों की फीस माफ की हुई है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तक पहंचाने के लिए लड़कियों को फ्री यातायात सुविधा भी दी जाती है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे लड़का व लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। दोनों को समान अवसर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही है। यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

उन्होने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज भी बेटियों को आगे बढ़ने का अधिक से अधिक अवसर दे। साथ ही उनकी सफलता पर उन्हें प्रोत्साहित भी करें।

एशियन गेम्स; पंजाब के 7 खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते  

खेल मंत्री मीत हेयर ने खिलाडिय़ों को दी मुबारकबाद  
 

 
 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : हांगज़ू में चल रही एशियन गेम्स में आज पंजाब के सात खिलाडिय़ों ने क्रिकेट, रोइंग और कुश्ती में मैडल जीतते हुए एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 पंजाब के खेल मंत्री मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि पंजाब के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रहे हैं। कल भी रोइंग में पंजाब ने एक रजत और एक काँस्य पदक जीते। आज पंजाब के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते।  
 
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फ़ाईनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और कनिका अहूजा पंजाब से हैं। इसी तरह रोइंग खेल में पुरूषों की क्वाडरप्पल सर्किल्स में भारतीय टीम ने काँस्य पदक जीता, जिसमें दो खिलाड़ी सुखमीत सिंह और सतनाम सिंह पंजाब के मानसा से सम्बन्धित हैं। रोइंग में ही भारत ने कौक्सलैस फोर में भी काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का जसविन्दर सिंह भी शामिल था। जसविन्दर सिंह ने कल रजत पदक जीता था। निशानेबाजी में भारतीय टीम ने रैपिड फायर पिस्तौल में काँस्य पदक जीता, जिसमें पंजाब का विजयवीर सिद्धू शामिल था।  

अविका ने 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-16 गेम्स हुई जिसमें वुमन कैटेगरी में अविका बदादा ने दोहरी बाजी मारी है। खास बात है कि अविका 16 साल की है और उन्होंने अंडर 16 कैटेगरी में दो मैडल हासिल किए हैं। पहला रेस की 100 मीटर कैटेगरी में सिल्वर और दूसरा 200 मीटर कैटेगरी में  ब्रॉन्ज मेडल। अंडर 16 की यह गेम ओपन कैटेगरी में रही जिसमें शहर से 25 के करीब पार्टिसिपेंट्स रहे। अविका ने बताया, रनिंग करने का असल मकसद फिटनेस है। इससे शरीर की एंड्यूरेंस को बरकरार रहती है और हम एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

टीकेएम ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने तीसरे’ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, करनाल – 25 सितम्बर :

आज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपने रोमांचक ‘ग्रेट 4X4 एक्सपेडिशन’ के तीसरे चरण की शुरुआत की। मई 2023 में, टीकेएम ने अपना शुरुआती 4X4 अभियान भारत के दक्षिणी क्षेत्र (कर्नाटक राज्य के सकलेशपुर – हसन) में प्रारंभ किया था। इसके बाद दूसरा अभियान हाल ही में पश्चिम क्षेत्र के लोनावाला में आयोजित किया गया। कहने की जरूरत नहीं है कि हाल ही में संपन्न दक्षिण और पश्चिम आधारित ‘ग्रेट 4×4 एक्सपेडिशन बाई टोयोटा’ असीमित उत्साह और रोमांच से भरा था। प्रतिभागियों को विशेष रूप से क्यूरेटेड ड्राइव और लुभावने हरे-भरे परिदृश्यों का आनंद मिला। इस पहल को देश के सभी कोनों – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों से मोटरिंग के उत्साही लोगों को जोड़ने और एकजुट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि देशव्यापी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में पिछले अभियानों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, टीकेएम ने उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर से शुरू होने वाले अपने तीसरे 4X4 अभियान को हरी झंडी दिखाई, जो 4×4 एसयूवी समुदाय को उत्साह जनक अनुभव प्रदान करने और उनके जुनून को बढ़ाने, साहसिक कार्य और ‘सभी के लिए सामूहिक खुशी व गतिशीलता’ को बढ़ावा देने की टोयोटा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अभियान में 4-व्हील ड्राइव वाले एसयूवी जैसे जाने-माने हाइलक्स, मशहूर एलसी 300, लोकप्रिय फॉर्च्यूनर और हाइराडर एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) का उल्लेखनीय काफिला और इस में अन्य ब्रांड के एसयूवी के मालिक भी शामिल हैं, जिससे रोमांचकारी और साहसिक 4X4 ड्राइव की भावना को शक्ति मिलती है।

उत्तरी क्षेत्र में होशियारपुर के गज रिट्रीट से शुरू होकर, अनुभवात्मक ड्राइव प्रतिभागियों को 4X4 वाहनों की असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए चुनौतीपूर्ण इलाकों में ले जाएगी। इस असाधारण अभियान के एक अनूठे तत्व के रूप में, टीकेएम ने सोच-समझ कर एक 4 डब्ल्यू डीट्रेल तैयार किया है, जिसमें किकर में आर्टिक्यूलेशन, साइडइनक्लाइन, रेम्बलर सेक्शन, गहरी खाई, कीचड़ भरे इलाके और चट्टानी बेड जैसी प्राकृतिक बाधाओं को शामिल किया गया है। सावधानी पूर्वक डिज़ाइन किए गए ये ट्रैक 4X4 वाहनों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए एक बेजोड़ ऑफ-रोडिंग रोमांच का वादा करते हैं। कहने की आवश्यकता नहीं है कि टोयोटा ग्राहक सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देती है और इसे सुनिश्चित करने के लिए, व्यापक सुरक्षा उपाय बारीकी से किए गए हैं, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पूरे अभियान के दौरान अनुभवी 4X4 पेशेवरों द्वारा बारीकी से मार्गदर्शन किया जाएगा।

रोमांचकारी साहसिक कार्य के अलावा, प्रतिभागी एक सार्थक इको-गतिविधि में संलग्न होंगे, जो स्थिरता और कार्बन तटस्थता लक्ष्यों के प्रति टोयोटा की प्रतिबद्धता के अनुरूप पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। भाग लेने वाले प्रत्येक 4×4 उत्साही अभियान के दौरान चिन्हित स्थानों में से एक पर पौधे भी लगाएंगे, जो किकर, होशियारपुर के आसपास के क्षेत्रों में जैव विविधता को समृद्ध करने में उनका योगदान होगा।

यमुनानगर के राजकुमार को मिला एशियन गेम्स में टेनिस खिलाड़ियों को फिट रखने का जिम्मा

  • यमुनानगर के ही आनंद रखेंगे भारतीय टीम को फिट
  • दोनों भाइयों पर गर्व कर रहा है हरियाणा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 सितम्बर :

शहर के रहने वाले दो भाई डॉक्टर राजकुमार तथा डॉक्टर आनंद जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का गौरव बने हुए हैं। दोनों ही भाई इन दोनों चीन में होने वाले एशियन गेम में बतौर फिजियो भाग ले रहे हैं। डॉ राजकुमार लॉन टेनिस फेडरेशन की ओर से केवल देश के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के टेनिस खिलाड़ियों को मैदान में चोट लगने पर ठीक करने का काम करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद मैदान से बाहर रहकर भारतीय लॉन टेनिस टीम के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम करेंगे।

फेडरेशन की ओर से ग्राउंड में यदि लॉन टेनिस के मैचों के दौरान किसी भी देश के खिलाड़ी को कोई चोट लगती है तो उसे तुरंत राहत प्रदान करने के लिए डॉ राजकुमार अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसी प्रकार डॉक्टर आनंद भारतीय टीम को मैच खेलने से पूर्व फिट रखने का जिम्मा उठाए हुए हैं। दोनों ही भाइयों ने चीन रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इससे पहले भी वह दुनिया भर के खिलाड़ियों को फिट रखने का काम कर चुके हैं।

आज इन दोनों भाइयों की मांग हर खिलाड़ी करता है क्योंकि इनमें वह प्रतिभा है कि यदि किसी खिलाड़ी को मैदान में चोट भी लग जाती है तो यह उसे तुरंत खेलने के काबिल बनने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि वह दुनिया के नाम चिन खिलाड़ियों के साथ बतौर फिजियो अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ राजकुमार ने बताया कि दो सप्ताह तक आयोजित होने वाली एशियन गेम में वह कब तक वही रहेंगे जब तक हर देश का मैच नहीं हो जाता जबकि आनंद भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं और जैसे ही भारतीय टीम वहां से लौटेगी तो वह भी उनके साथ ही वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि एशियाई गेम में भाग लेने के लिए लगभग 600 खिलाड़ी भारत से चीन पहुंच चुके हैं और केवल टेनिस के लिए ही 13 कोर्ट बनाए गए हैं जहां विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मौसम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस शहर हैंग जिओ में यह खेल हो रहे हैं वहां का मौसम शानदार है और तापमान भी सामान्य है। भारतीय टीम की बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है।

हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह बने एशियाई खेलों में भारतीय खेल दल के ध्वजवाहक

खेल मंत्री मीत हेयर ने दी मुबारकबाद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : हांगज़ू में 23 सितम्बर को शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज़ लवलीना को भारतीय खेल दल का ध्वजवाहक बनाया गया है। दोनों खिलाड़ियों के नेतृत्व अधीन भारतीय खिलाड़ी दल उद्घाटनी समारोह में मार्च पास्ट में हिस्सा लेगा। 

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने हरमनप्रीत सिंह को खेल दल के नेतृत्व के लिए चुने जाने पर मुबारकबाद देते हुये कहा कि पंजाब और हॉकी खेल के लिए यह सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बरमिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनने का गौरव हासिल हुआ था। मीत हेयर ने समूचे भारतीय खेल दल को बधाईयाँ देते हुये उम्मीद जतायी कि आगामी दो हफ्ते में भारतीय खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ एशियाई खेलों में देश का नाम रौशन करेंगे। 

अमृतसर जिले के गाँव तिम्मोवाल का रहने वाला हरमनप्रीत सिंह टोक्यि ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का मैंबर था जब उसने भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक छह गोल किये थे। बरमिंघम में हुये राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के मैंबर ड्रैग फलिक्कर हरमनप्रीत सिंह ने 9 गोल किये। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में इस साल भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियनज़ ट्राफी जीती। सीनियर टीम में खेलते हुये हरमनप्रीत सिंह ने चैंपियनज़ ट्राफी में रजत पदक, हॉकी विश्व लीग में कांस्य पदक, एशिया कप में स्वर्ण पदक और जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीते हैं। जूनियर भारतीय हॉकी टीम की तरफ से खेलते हुये हरमनप्रीत सिंह जूनियर विश्व कप और जूनियर एशिया कप का भी विजेता खिलाड़ी है। भारत सरकार ने उसे अर्जुना अवार्ड से भी सम्मानित किया है। 

डी. एन. कॉलेज के 101 प्लेयर को मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

डी. एन. कॉलेज में हुआ आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स का सम्मान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में दयानंद महाविद्यालय के 101 इंटर कॉलेज, नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ मौजूद रहे। इस दौरान अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी सोनू विसरवाल एवं सतीश सरोहा मौजूद रहे।

यह जानकारी देते हुए दयानन्द महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर व राह ग्रुप फाउंउेशन के सचिव सोनू विसरवाल ने बताया कि राह संस्था के इस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस होनहार खिलाड़ी सम्मान समारोह में कॉलेज के वालीवाल, हैडबाल, कुश्ती, क्रिकेट, वुशु, जूडो, पेंचिग सिलात, एथलेेटिक्स, आइस स्केटिंग, बैडमिन्टन, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, वॉस्केटवाल, शूटिंग सहित विभिन्न खेलों के 101 इंटर कॉलेज, नार्थ जोन यूनिवर्सिटीज, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में इंटर यूनिवर्सिटी में पोजीशन होल्डर के साथ-साथ दूसरी प्रतियोगिताओं में स्टेट एवं नेशनल लेवल पर उपलब्धियों के आधार पर खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। खिलाडिय़ों को यह सम्मान वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। इस दौरान राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने खिलाडिय़ों को हर संभंव सहयोग करने एवं मार्गदर्शन करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के सीनियर आइस स्केटिंग प्लयेर्स को उनकी संस्था पचास फीसदी तक खर्च वहन करेगी। इससे पहले डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने फूलों के गमले भेंट करके मेहमानों का स्वागत किया। 

हकृवि के कैंपस स्कूल की छात्र संचित ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र संचित ने हरियाणा एजुकेशन स्पोर्टस (डायरेक्टर) द्वारा जींद में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। इस विजय के साथ  संचित का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। कैंपस स्कूल की निदेशक श्रीमती संतोष काम्बोज ने विजेता छात्र संचित के तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की और कहा कि उसने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापकों ने भी विजेता विद्यार्थी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो कैप्शन: स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज, प्रधानाचार्य श्री सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला व खेल अध्यापिका बक्शो के साथ छात्र संचित

मिनर्वा के 5 उभरते सितारे भारत की सैफ अंडर-16 चैंपियनशिप की जीत में चमके

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17 सितम्बर :

भारत की खिताबी जीत से मिनर्वा फुटबॉल क्लब(एफसी) के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने न केवल इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, बल्कि सैफ चैम्पियनशिप में भारतीय अंडर-16 टीम को जीत दिलाकर राष्ट्रीय ध्वज भी ऊंचा रखा है।

जीत में योगदान देने वाले 5 खिलाड़ियों में नगारियांबम अभिजीत, चिंगथम रेनिन सिंह, कंगुजम योहेनबा मेइतेई, विशाल यादव और करीश सोरम के नाम शामिल हैं। सभी ने टीम को मजबूती दी और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। चैंपियन बनने की उनकी यात्रा उनकी अटूट प्रतिबद्धता, कौशल और समर्पण का प्रमाण है।

अभिजीत, रेनिन और योहेनबा मेइतेई ने मिनर्वा कैंप में क्षमताओं को निखारने के बाद मैदान पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और दर्शकों को हैरान कर दिया। सामने वाली टीम की गेम को समझने, डिफेंडरों को चकमा देने और गोल करने का मौका बनाने की उनकी क्षमता ने टीम को एक लेवल आगे पहुंचाया।

दूसरी ओर, विशाल यादव और करीश सोरम मिनर्वा के वर्ल्ड कप 2034 प्रोजेक्ट के पहले बैच से उभरे। उनके रॉ टैलेंट को मिनर्वा के स्पेशलिस्ट कोचेज ने िनखारा और उसी के दम पर वे भारतीय अंडर-16 टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर पाए। युवा प्रतिभाओं को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध मिनर्वा एफसी भारतीय फुटबॉल के लिए आशा की किरण है।

अभिजीत, रेनिन, योहेनबा, विशाल और करीश की सफलता दिखाती है कि क्लब किस तरह से विश्व स्त

के फुटबॉलर तैयार करने में अपना योगदान दे रहा है।
इन युवा चैंपियनों ने न केवल अपने परिवार और फुटबॉल समुदाय को गौरवान्वित किया है, बल्कि भारतीय फुटबॉल के विकास और वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया है। उनकी यात्रा उस अपार क्षमता का प्रमाण है जो देश में मौजूद है। अगर जरूरत है तो सिर्फ उन्हें निखारने की जो मिनर्वा कर रहा है।

क्लब ने अपने पांच चैंपियन का स्वागत किया और ये दिखाया कि वे हर लेवल पर स्टार खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। क्लब ने कहा कि उनकी कामयाबी अब आने वाले फुटबॉलर्स को मदद करेगी और वे उनसे मोटिवेशन ले पाएंगे। उन्होंने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से सपने वास्तव में हकीकत बन सकते हैं।

पिंजौर की बेटी प्रीति योगिनी को बेंगलुरु में कर्नाटक रतन शिरोमणि सम्मान मिला 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 सितम्बर :

पिंजौर की बेटी प्रीति योगिनी को बेंगलुरु में कर्नाटक रतन शिरोमणि सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। प्रीति योगिनी को यह पुरस्कार योग में बेहतरीन बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया। प्रीति योगिनी बेंगलुरु के लालबाग में मुफ्त योग की शिक्षा देती हैं। उनके इस प्रयास के चलते हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला, वह भी मुफ्त में।

कर्नाटक की अग्रणी समाजसेवी संस्था संपर्क क्रांति परिवार ने इस सम्मान के लिए देश भर से 15 विभूतियों का चयन किया था, जिनमें इसरो सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान में कार्यरत वैज्ञानिक और विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले गणमान्य लोग शामिल थे।

पिंजौर की बेटी प्रीति योगिनी मिले सम्मान के लिए पिंजौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर गुरे, राजेंद्र प्रसाद, रंजीत अटवाल, कश्मीर सिंह, आरएस यादव, रामेश्वर दास, सीबी चौधरी और अन्य ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।