ओमर ने काश्मीरी छात्रों की स्थिति पर घड़ियाली आँसू बहाये

काश्मीर से लाखों हिन्दू परिवारों के पालायन पर सदा चुप्पी साधे रहने वाले ओमर अब्दुल्लाह को चंद कश्मीरी विद्यार्थियों की चिंता सता रही है क्योंकि उन काश्मीरी मुस्लिम छात्रों में से कुछ ने पुलवामा हमले को जायज ठहराया था और शायद उन पर प्रशासनिक कार्यवाही चल रही है। अब ओमर यह वक्तव्य दे कर स्थिति को काश्मीरियों के लिए और भयावह बता कर भुनाना चाहते हैं। अगर ओमर को काश्मीरियों कि चिंता होती तो काश्मीर का पर्याय बन चुके घाटी से निष्कासित पंडित अपने ही देश में रेफ़्यूजी न होते। काश्मीर के लिए रोने वाले ने काश्मीर कि आधी आबादी को वापिस बुलाने के लिए क्या प्रयास किए? एक बार भी उन्होने भारत के दूसरे हिस्सों में बसे काश्मीरी पंडितों के घरौंदों में जा कर उनका हाल चाल पूछा, इतिहास अभी तक उस लम्हे को खोज रहा है।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में कुछ स्थानों पर कश्मीरियों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने पर रविवार को कहा कि कश्मीर महज जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह लोगों से मुकम्मल होता है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरियों पर हमले कर लोग कह रहे हैं कि कश्मीर घाटी के बाहर उनके लिए कोई जगह नहीं है और देश की मुख्य भूमि (शेष भारत) में उनका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा ,‘‘…कश्मीरियों को ‘निष्कासित’ कर किसके उद्देश्य पूरे किए जा रहे हैं।’’ADVERTISING

Omar Abdullah@OmarAbdullah · 5 घंटे@OmarAbdullah को जवाब दिया जा रहा है

By attacking them, terrorising them & forcing them to find shelter they are being told there is no place for them outside the valley & no future in the mainland.

Omar Abdullah@OmarAbdullah

Those hotheads that make up the mobs doing this damage need to ask themselves (if they have the mental bandwidth) whose purpose is served by ostracising Kashmiris.49712:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता143 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उमर ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के बाहर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को वैसे लोगों के उदाहरण के रूप में देखना चाहिए, जो कश्मीर में राजनीति और संघर्ष से अलग रहते हैं और जिन्होंने इसके बजाय अपने लिए एक भविष्य बनाना चुना है। लेकिन उन पर हमले कर, उन्हें आतंकित कर और उन्हें शरण लेने को मजबूर कर, उनसे कहा जा रहा है कि घाटी के बाहर उनके लिए कोई जगह नहीं है और न ही मुख्यभूमि पर उनके लिए कोई भविष्य है।” उन्होंने कहा, ‘‘…कश्मीर महज जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह लोगों से मुकम्मल होता है।’’

Omar Abdullah@OmarAbdullah

Young Kashmiri students studying outside J&K should have been feted as examples of people who have stayed away from the politics & conflict in Kashmir, choosing instead to make a future for themselves.1,63512:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता609 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Omar Abdullah@OmarAbdullah · 5 घंटे

Young Kashmiri students studying outside J&K should have been feted as examples of people who have stayed away from the politics & conflict in Kashmir, choosing instead to make a future for themselves.

Omar Abdullah@OmarAbdullah

By attacking them, terrorising them & forcing them to find shelter they are being told there is no place for them outside the valley & no future in the mainland.27512:01 अपराह्न – 17 फ़र॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता145 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उनका यह बयान जम्मू में कश्मीरियों पर हमले होने और राज्य के बाहर कुछ स्थानों पर उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं के बाद आया है। उमर ने कहा कि दुश्मन कश्मीर घाटी के लोगों और देश के बाकी हिस्सों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

गौरतलब है कि उन्होंने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।

“भारत के वीर” पोर्टल पर 36 घंटे में 7 करोड़ रुपए जमा

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल का प्रबंधन देख रहे अधिकारियों ने नागरिकों से ‘भारत के वीर’ को छोड़ कर किसी अन्य मंच के लिए शहीद जवानों के लिए धनराशि नहीं देने का अनुरोध किया है

नई दिल्ली: पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद देश के विभिन्न संगठन और लोग शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट शामिल हैं. 

वहीं अभियान के दौरान शहीद हुए सीएपीएफ के जवानों के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए धनराशि एकत्र करने को बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल ‘भारत के वीर’ को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से अभूतपूर्व तरीके से सात करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल का प्रबंधन देख रहे अधिकारियों ने नागरिकों से ‘भारत के वीर’ को छोड़ कर किसी अन्य मंच के लिए शहीद जवानों के लिए धनराशि नहीं देने का अनुरोध किया है.

बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) अमित लोधा ने बताया,‘पिछले 36 घंटे में ऑनलाइन पोर्टल पर हमें अभूतपूर्व सहायता राशि मिली है यह सात करोड़ रूपये से अधिक है.’ 

‘मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन’ 
दूसरी तरफ, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है. अभिनेता के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां और कैसे इस राशि को वितरित किया जाए ताकि जल्द से जल्द मदद पहुंच सके. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,’हां, बच्चन प्रत्येक शहीद के परिवारों को पांच लाख रुपये दे रहे हैं और वह ऐसा करने का सही तरीका तलाश रहे हैं.’ 

वहीं, महाराष्ट्र में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के प्रबंधन ट्रस्ट ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों को कुल 2.51 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

ट्रस्ट्र के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने संवाददाताओं को बताया कि श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को हुये आतंकी हमले में शहीद हुये 40 जवानों के निकटवर्ती परिजनों को 2.51 करोड़ रूपये देगा.

पाकिस्तान से भारत को निर्यात होने वाले सभी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी तत्काल प्रभाव से 200 % तक बढ़ा दी गई है.

पुलवामा पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया. इसके बाद भारत ने अब पाकिस्तानी सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी बढ़ा दी है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया ‘पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस ले लिया है. साथ ही पाकिस्तान से भारत निर्यात होने वाली सभी चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी तक तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है.’

Arun Jaitley@arunjaitley

India has withdrawn MFN status to Pakistan after the Pulwama incident. Upon withdrawal, basic customs duty on all goods exported from Pakistan to India has been raised to 200% with immediate effect. #Pulwama14.6K8:15 PM – Feb 16, 2019Twitter Ads info and privacy6,951 people are talking about this

सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा. साल 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपए यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था. पाकिस्तान प्रमुख तौर पर भारत को ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज-अयस्क और तैयार चमड़ा निर्यात करता है.

इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान को दिया गया MFN का दर्जा वापस लेने के निर्णय का उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. पाकिस्तान पहले से ही गहरे संकट में है.’ कुमार ने आगे कहा कि भारत का बड़ा बाजार अब पाकिस्तान के निर्यात के लिए बंद होगा. नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘कश्मीर में अत्यंत उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत MFN का दर्जा वापस लेने के लिए बाध्य हुआ है.’

दरअसल, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

दूसरी तरफ पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के बारे में भारत की ओर से लगाए गए आरोपों के प्रति अपना विरोध जताया. पाकिस्तान के जरिए भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करने का यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जबकि भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और सीआरपीएफ के जवानों के बलिदान को लेकर कड़ा डिमार्शे जारी किया.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल और सत्यापित कार्रवाई करनी चाहिए और उसके क्षेत्र से संचालित आतंकवाद से जुड़े किसी भी समूह या व्यक्तियों को तत्काल रोकना चाहिए. हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि विदेश कार्यालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जरिए लगाए गए आरोपों को आधारहीन कह कर खारिज कर दिया.

पुलवामा के दोषियों को बिना दया दिखाय कार्यवाई करें: सत्यापल मालिक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मामले में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की है. राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई.

हाई लेवल मीटिंग में गवर्नर मलिक ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो लोग हिंसा, आगजनी और अफवाह में शामिल हैं उन पर बिना दया दिखाए सख्त कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा में बीते गुरुवार को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे.

आईईडी को हटाते समय हुए धमाके में मेजर शहीद

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना के लिए एक और बुरी खबर आई. राजौरी में एलओसी के पास एक आईईडी ब्‍लास्‍ट में सेना के एक मेजर शहीद हो गए. पहले इसे आतंकी हमला माना जा रहा था. सेना के अनुसार, मेजर की मौत उस समय हुई जब वह इंप्रोवाइज्‍ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस (आईइडी) को डिफ्यूज कर रहे थे. इस डिवाइस को आतंकियों ने लगाया था. सेना के ये मेजर इंजीनियर कोर से थे. इस आईईडी को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में एलओसी के पास लगाया गया था.

सेना के  अधिकारी के मुताबि‍क, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आईईडी विस्फोट में सेना के एक अधिकारी शहीद और एक सैनिक घायल हो गया. 

जम्मू में कर्फ्यू जारी, सेना ने दूसरे दिन किया फ्लैग मार्च
जम्मू: जम्मू शहर में शनिवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा और शनिवार को सेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. पुलवामा में आतंकवादी हमले में 40 सुरक्षा कर्मियों की शहादत के बाद एक विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई थी. शहर में सेना की नौ और टुकड़ियों को तैनात किया गया है. इसी के साथ शहर में सेना की 18 टुकड़ियां तैनात हैं. सेना ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और समूचे जम्मू क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद है.

जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में भूस्खलन की वजह से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आगे बढ़ने की इजाजत दे दी गई है. जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक गुप्ता ने कहा, ‘कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.’

जम्मू के उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा कि अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और शुक्रवार को लगाए गए कर्फ्यू में ढील पर आज दिन में निर्णय किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि सेना ने शनिवार को शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पूरे शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की मदद के वास्ते सेना ने शनिवार को हवाई समर्थन के साथ सुरक्षा बलों की नौ और टुकड़ियां तैनात की गई हैं। शुक्रवार को भी सेना की नौ आंतरिक सुरक्षा टुकड़ियां तैनात की गई थीं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ स्थिति पर निगरानी रखने के लिए हेलीकॉप्टर और यूएवी को भी अभियान में शामिल किया गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, असैन्य प्रशासन (मंडलीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के दफ्तर) और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से अतिसक्रिय दृष्टिकोण अपनाया.’

जम्मू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) द्वारा आहूत एक आम हड़ताल में शहर में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए थे. लोग पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे और शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला था.

शुक्रवार को पथराव की घटना में कुछ पुलिस कर्मियों समेत नौ लोग जख्मी हो गए थे और कई गाड़ियों को आग लगा दी गई थी और क्षतिग्रस्त किया गया था. जेसीसीआई ने हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया था और कहा था, ‘हम उपद्रवियों को जम्मू में भाईचारे और शांति को बाधित करने नहीं देंगे जहां सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं.’

इसने कहा था कि बंद का विस्तार नहीं किया जाएगा. जम्मू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता विनय थुसू ने कहा कि शनिवार को होने वाले सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इम्तिहान की नई तारीख को बाद में अधिसूचित किया जाएगा

वीरवार की आतंकी घटना का बदला ले सरकार आप उसे पूरा समर्थन देगी: सुशील गुप्ता

फोटो : राजकुमार

ख़बर, फोटो और विडियो: राजकुमार पंचकूला,15 फरवरी

  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि 1947 के बाद से ही लगातार पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ लगती उसकी सीमाओं पर घात लगाकर हमले होते रहे हैं और हमारी सरकारें समय समय पर लगातार शांति के प्रयास में लगी रही हैं। वीरवार की शाम को जो घटना हुई है, उसने देश के हर एक नगारिक के मन को झकझोर कर रख दिया है। अब देश के हर एक नागरिक के मन में यह टीस है कि इसका बदला लिया जाना चाहिए और अबकि बार प्यार से नहीं बदला लेने की भावना प्रबल है।

विडियो: राजकुमार पंचकूला

 सांसद गुप्ता आज यहां सेक्टर 10 में आम आदमी पार्टी की ओर से व्यापार सैल की बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने आए थे। मगर पार्टी ने इस कार्यक्रम को शोकसभा में तबदील कर कल शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गुप्ता व अन्य नेताओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से श्रद्धांजलियां दीं। सुशील गुप्ता ने कहा कि यह अवसर राजनीति से ऊपर उठ कर पाकिस्तान को उसी तरह से मूंह तोड़ जबाब देने का है जैसा कि एक बार इंदिरा गांधी ने दिया था। उन्होंने कहा कि यह समय सैना का मनोबल बढ़ाने का है और आज देश का हर एक नागरिक सेना के साथ खड़ा है। गुप्ता ने कहा कि सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पाक को मूंह तोड़ जबाब दे आप सहित सभी राजनीतिक दल उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आप ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखे हैं और पार्टी की जल्दी ही होने वाली बैठक में शहीदों  के परिवारों के लिए क्या करना है उस पर भी विचार किया जाएगा।

विडियो: राजकुमार पंचकूला

 इस अवसर पर आप के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सच में एक के बदले दस सिर काट कर लाएं और पाक की इस तरह की नापाक हरकत का उसे मूंह तोड़ जबाब दें। इस मौके पर आप चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग,आप हरियाणा के सहसंगठन मंत्री अजय गौतम,पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता, संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी, आप कालका के अध्यक्ष ईश्वर ङ्क्षसह, संगठन मंत्री परवीन हुुड़ा, तथा भारी संख्या में पंचकूलाके  व्यपारी उपस्थित थे।

पाकिस्तान की कायरना हरकत की जितनी निंदा हो, कम है-अंजलि बंसल

सेक्टर 16 से यवनिका पार्क तक निकाला कैंडल मार्च

पंचकूला।

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव अंजलि डीके बंसल ने कहा है कि कल कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा अनेकों जांबाज सैनिकों को जिस तरह से घात लगाकर कायराना तरीके से शहीद किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। अंजलि बंसल ने कहा कि पूरा देश शोकाकुल है और अपने शहीद जवानों के प्रति कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अग्रवाल विकास ट्रस्ट व भगवान परशुराम ब्राह्मण कल्याण संघ हरियाणा पंचकूला के विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में भगवान अग्रसेन चौंक से कैंडल मार्च करते हुए यवनिका पार्क पहुंचकर देश के अमर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंजलि बंसल ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबादÓ के नारे लगाकर पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया। केंद्र सरकार से इस कृत्य के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर परमात्मा से उनके परिजनों को यह दु:ख सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर एडवोकेट पूजा बंसल, विकास अग्रवाल विक्की, अनीता गोयल, चांद, दलबीर वाल्मिकी, कृष्ण गोयल, इंद्रा गुप्ता, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, नरेंद्र जैन, कृष्ण अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, भगवान परशुराम ब्राहमण कल्याण संघा के प्रधान जितेंद्र शर्मा, महासचिव हेमंत शर्मा, विकास कुमार, विक्रांत मोहन, पवन गुप्ता, कृष्ण नन्हा, महिला अग्रवाल विकास ट्रस्ट की प्रधान इंद्रा गुप्ता, उषा गुप्ता, अनीता अग्रवाल, कृष्णा, किरण गुप्ता, निशा जैन, कोमल अग्रवाल, राहुल गर्ग, सुशील पवार, एचएसवीपी गुरचरण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

पाकिस्तान से आने वाले सालाना उर्स के यात्रियों का जत्थे को तत्काल रोके: दरगाह दीवान

अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख ने पुलवामा की घटना का विरोध किया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दरगाह दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है कि भारत सरकार सालाना उर्स आने वाले यात्रियों का जत्थे को तत्काल रोके. क्योंकि पाकिस्तान उर्स यात्रा के बहाने अपने एजेंट को भेजकर भारत के खिलाफ जानकारियां इकट्ठा करता है.

अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, ”ये हमला पाकिस्तान ने करवाया है. पिछले 5 सालों में अन्य संगठनों के माध्यम से पाक भारत में 28 आतंकी हमले करवा चुका है. ऐसे में अब मोदी सरकार को चाहिए की भारत से पाक उच्चायोग को बंद कर पाकिस्तान लौटने के निर्देश जारी करें और साथ ही हर शहीद के परिजन को 1 करोड़ की मदद दे. साथ ही सरकारी नौकरी भी. इसी तरह राजस्थान के 5 शहीदों के परिवारजनो को भी गहलोत सरकार 50-50 लाख की मदद करें.”

उन्होंने यह भी कहा, ” भारत सरकार अब आगामी अजमेर शरीफ उर्स में किसी भी पाकिस्तानी जत्थे को आने की अनुमति ना दे.” इस दौरान अजमेर दरगाह के दीवान ने आरोप लगाया, ”पाकिस्तान हुकूमत भारत भेजने वाले जत्थे में अपने एजेंट भी भेजता है. जिससे कई गुप्त जानकारियां भारत से हासिल करता है. जो देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है.”

इस दौरान दीवान खान ने जम्मू-कश्मीर के सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही घायलों की सलामती के साथ उनके परिजनों को सब्र की प्रार्थनाएं भी की. 

हमले की निंदा करते हुए भी झूठ बोलने से बाज़ नहीं आया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा तो की लेकिन झूठ बोलने से बाज नहीं आया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की निंदा तो की लेकिन झूठ बोलने से बाज नहीं आया. पाकिस्तन ने पुलवामा हमले पर प्रतिकिया देते हुए कहा कि बिना जांच के इसके तार इस्लामाबाद से जुड़े होने के भारत के आरोप ठीक नहीं. 

गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. घंटों की चुप्पी के बाद आधी रात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ हमला ‘गंभीर चिंता का विषय है.” उसमें कहा गया है, “हमने हमेशा घाटी में हिंसक घटनाओं की निंदा की है.” 

पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज किया कि वह कहीं भी इस हमले से जुड़ा हुआ है. बयान में कहा गया है, “हम जांच के बगैर इस हमले से पाकिस्तान को जोड़ने की भारत सरकार के किसी भी व्यक्ति या मीडिया की कोशिशों को सिरे से खारिज करते हैं.” 

चीन ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने की मांग को नकारा
चीन ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा की है, लेकिन उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराए जाने की भारत की अपील का समर्थन करने से एक बार फिर इनकार कर दिया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पत्रकारों से कहा, “चीन आत्मघाती हमले की खबरों से वाकिफ है. हम इस हमले से गहरे सदमे में हैं और मृतकों तथा घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं.” 

गेंग ने कहा, “हम आतंकवाद के किसी भी रूप की कड़ी निंदा और पुरजोर विरोध करते हैं. उम्मीद है कि संबंधित क्षेत्रीय देश आतंकवाद से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे और इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिये मिलकर काम करेंगे.” 

अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जहां तक सूचीबद्ध करने की बात हैं, मैं बस यही बता सकता हूं कि सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत आतंकवादी संगठनों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया और नियम स्पष्ट हैं.” 

अजहर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों से भारत की अपील के बारे में उन्होंने कहा, “जैश-ए-मोहम्मद को सुरक्षा परिषद की आतंकवाद प्रतिबंध सूची में रखा गया है. चीन संबंधित प्रतिबंधों के मुद्दे से रचनात्मक और जिम्मेदार तरीके से निबटना जारी रखेगा.” 

पाकिस्तान के करीबी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति प्राप्त चीन अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने की भारत की कोशिशों को कई बार विफल कर चुका है. उसका कहना है कि इस मुद्दे को लेकर सुरक्षा परिषद में कोई सहमति नहीं है.

ईडी ने वाड्रा की 4.62 करोड़ की संपाती की अटैच

ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी(पी) लिमिटेड(अब एलएलपी) की 4.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है. यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की गई है.

View image on Twitter

ANI@ANI

Enforcement Directorate (ED) attaches assets worth Rs 4.62 crores of Robert Vadra’s company M/s Sky Light Hospitality (P) Ltd (Now LLP) and others in connection with Bikaner land scam case.6437:38 PM – Feb 15, 2019353 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को जयपुर में लगभग नौ घंटे पूछताछ की थी. राज्य के बीकानेर जिले में हुए कथित जमीन घोटाले के संबंध में उनसे यह पूछताछ की गई थी.

वाड्रा सुबह 10.26 बजे निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. उनसे लगभग नौ घंटे की पूछताछ की गई. बीच में उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया था. वह रात 8.40 बजे ईडी कार्यालय से निकले और सीधे एयरपोर्ट चले गए थे.

वाड्रा से मंगलवार को भी लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी. वाड्रा अपनी मां मॉरीन वाड्रा के साथ जयपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन मौरीन को कुछ घंटे बाद कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी गई थी.

इस पूछताछ के बाद वाड्रा ने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी मां मॉरीन वाड्रा को हुई परेशानियों का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा, समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बदले की भावना से क्यों काम कर रही है. वो भी उस महिला के साथ, जिसने अपनी बेटी को सड़क दुर्घटना में खोया है. उसके बेटे और पति की डायबिटीज की बीमारी की वजह से मौत हो गई.

वाड्रा ने कहा, परिवार में तीन मौतों के बाद मैंने सिर्फ उन्हें (मॉरीन वाड्रा को) अपने कार्यालय में मेरे साथ समय बिताने के लिए कहा ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं और हम दोनों अपने दुख से उबर सकें.’

ईडी ने 2015 में सौदे के सिलसिले में आपराधिक मामला दर्ज किया था. बीकानेर के तहसीलदार ने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोपपत्र दायर किए थे.