48 घंटों में राम जन्मभूमि फिल्म को बैन करें: आल इंडिया उलेमा बोर्ड


उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को समूचे देश में रिलीज होने वाली है. 

भोपाल: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की मध्यप्रदेश इकाई ने फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ पर मंगलवार को दो फतवे जारी करने के साथ-साथ केन्द्र एवं मध्य प्रदेश सरकार से मंगलवार को मांग की कि वे इस फिल्म पर रोक लगाएं. एक फतवा इस फिल्म की मुस्लिम अभिनेत्री नाज़नीन पाटनी के खिलाफ जारी कर उसे सलाह दी है कि वह अपने ईमान को तजदीद करे, जबकि दूसरे फतवे में देश के मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वह इस फिल्म को देखने से गुरेज़ करें. ये दोनों फतवे मंगलवार को आल इंडिया उलेमा बोर्ड के मध्यप्रदेश अध्यक्ष एवं क़ाज़ी सय्यद अनस अली नदवी ने जारी किये.

29 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को समूचे देश में रिलीज होने वाली है. आल इंडिया उलेमा बोर्ड, मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष नूर उल्लाह यूसुफ ज़ई ने  संवाददाताओं को बताया, ‘‘फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ न सिर्फ विवादित है, बल्कि दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाली है. इस फिल्म में शरीयत के साथ खिलवाड़ किया गया है. इस्लाम के दो अहम और संजीदा मुद्दों को विवादित करने की कोशिश की गई है.’’ 

तीन तलाक को किया गलत तरीके से पेश- बोर्ड
उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म में तीन तलाक को गलत तरह से पेश किया गया है. इसके अलावा, इसमें बताया गया है कि एक ससुर बहू के साथ हलाला करता है. यह पूरे तौर पर गलत है. पूरी दुनिया में इसकी मिसाल नहीं मिलती. इसने मुस्लिम समुदाय के जज्बात को बुरी तरह आहत किया है.’’ 

शरीयत के साथ खिलवाड़- उलेमा बोर्ड
ज़ई ने बताया, ‘‘बोर्ड यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि शरीयत से कोई खिलवाड़ करे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ के प्रदर्शन पर 48 घंटे के अंदर रोक लगाई जाए.’’ उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर इस फिल्म के रिलीज पर रोक नहीं लगाई गई, तो हम अदालत का दरवाजा खटखटांगे.

चीन देगा पाक को अत्याधुनिक ड्रोन

भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए चीन अब पाकिस्तान की मदद करने को आगे आया है। अमेरिका द्वारा दिये गए F-16 विमान के धरशाही होने के बाद से अमेरिकी सुरक्षा अजेंसियों द्वारा पाकिस्तान को लताड़ लगाए जाने के बाद अब चीन पाकिस्तान का खेवन हार बन कर आगे आया है।

नई दिल्लीः बालाकोट के टेरर कैंपों में भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक से परेशान पाकिस्तान ने चीन से बेहद आधुनिक रेनबो सीरीज के CH4 और CH5 कॉम्बैट ड्रोन्स खरीद रहा है .ख़ुफ़िया एजेंसीज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर में भी ड्रोन्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है जिससे वो लाइन ऑफ कंट्रोल समेत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा सके. रिपोर्ट के मुताबिक बालाकोट में जैश के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना को चीन रेनबो (Rainbow) सीरीज के अत्याधुनिक ड्रोन्स (Drones) की सप्लाई करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ कॉम्बैट ड्रोन्स रेनबो CH4 करीब  5 हज़ार किलोमीटर दूर तक के टारगेट पर नज़र रख सकता है और करीब 40 घंटे तक आसमान में रह कर अपने साथ 400 किलोग्राम तक का विस्फोटक के साथ किसी भी टारगेट को नष्ट कर सकता है. जबकि रेनबो CH5 अपने साथ एक हज़ार किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है और 60 घंटे तक आसमान में रह सकता है. ये ड्रोन्स करीब 17 हज़ार फ़ीट की हाइट पर उड़ सकते है.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना और सेना में इन ड्रोन्स के शामिल हो जाने के बाद पाकिस्तान कॉम्बैट ड्रोन्स के जरिये भारत मे डीप पेनेट्रेशन कर सकता है यानी इन ड्रोन्स की मदद से भारत मे काफी अंदर तक दाख़िल होकर किसी भी टारगेट को हिट कर सकता है.

रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने इजरायल से 54 ‘Harop’ कॉम्बैट ड्रोन्स खरीदने का फैसला किया है भारतीय वायु सेना के पास ऐसे 110 कॉम्बैट ड्रोन्स पहले से हैं. लेकिन पाकिस्तान के पास अब तक लंबी दूरी तक मार करने वाले  कॉम्बैट ड्रोन्स नही थे. 

देखा जाए तो चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती किसी से छुपी नही है .चीन लगातार पाकिस्तानी सेना की मदद करने में लगा हुआ है और टैंक से लेकर,फाइटर प्लेन,वॉर शिप और परमाणु पनडुब्बियों की मदद कर रहा है जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

प्रमोद सावंत ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली

मनोहर परिरकर के अवसान के बाद रिक्त पड़े मुख्यमंत्री पद के लिए लालायित कांग्रेस के लिए कल एक बड़ा झटका था विधान सभा सपीकर प्रमोद सावंत का मुख्यमंत्री बनना। कांग्रेस ने तो मनोहर परिरकर के जीवित रहते ही उनकी बीमारी के दौरान ही कुर्सी हथियाने की कई चालें चलीं पर वह असफल रहीं और अब तो मानो कांग्रेस गीध दृष्टि गाड़े बैठी थी अभी मनोहर परिरकर के पार्थिव शरीर को चितारूढ़ भी नहीं किया गया था कि कांग्रेस पार्टी के नेता राज्यपाल मृदुला सिन्हा के पास अपना दावा पेश करने जा पहुंचे। बक़ौल एक वरिष्ठ पत्रकार गिद्ध भोज कि आस ख़त्म हुई।

पणजी: गोवा में मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम में बदलाव हुआ. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने प्रमोद सावंत को मनोहर पर्रिकर का उत्‍तराधिकारी चुना. प्रमोद सावंत राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री होंगे. लेकिन उनका शपथ ग्रहण समारोह सुर्खियों में रहा. सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद सावंत के नाम पर मुहर लगी. हालांकि उनके नाम पर सहमति बनाने में बीजेपी आलाकमान और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को काफी मेहनत करनी पड़ी. रात्रि 1.50 बजे प्रमोद सावंत को राज्‍यपाल मृदुला स‍िन्‍हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

रात्र‍ि 1.46 बजे राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा दरबार हॉल पहुंचीं. राष्‍ट्रगान के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. सबसे पहले प्रमोद सावंत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्‍होंने कोंकणी भाषा में शपथ ली. प्रमोद सावंत के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. उनके बाद महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदिन धवलीकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. विजय सरदेसाई और सुदिन धवलीकर राज्‍य के नए डिप्‍टी सीएम होंगे.

इन विधायकों ने ली मंत्र‍िपद की शपथ
इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा 11 और विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. मंत्र‍िपद की शपथ लेने वाले विधायकों में मनोहर अजगांवकर, रोहन खवटे, जयेश सलगांवकर, विश्‍वजीत राणे, मावेन गुडीनो शामिल रहे. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीनो विधायकों ने मंत्र‍िपद की शपथ ली. इनके अलावा गोविंद गावड़े, विनोद पालेकर, मिलिंद नाइक और नीलेश कोबराल ने मंत्र‍िपद की शपथ ली.

Goa: 11 leaders, including Sudin Dhavalikar of Maharashtrawadi Gomantak Party and Vijai Sardesai of Goa Forward Party, also take oath at the Raj Bhavan as cabinet ministers.1682:10 AM – Mar 19, 201959 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

इससे पहले सोमवार को अपने सहयोगी दलों के साथ हुई कई बैठकों के बाद भाजपा राज्य में इस गतिरोध को दूर करने में सफल रही. दिन भर बीजेपी अपने सहयोगियों को मनाती रही. पहले कहा गया कि रात 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, फि‍र कहा गया कि ये समारोह रात 11 बजे होगा. इसके बाद रात डेढ बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हुआ. करीब 8 घंटे की मैराथन बैठकों के बाद बीजेपी किसी तरह अपने राज्‍य को बचाने में कामयाब रही.

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Goa: Pramod Sawant takes oath as the new Chief Minister of the state, at the Raj Bhavan.6011:51 AM – Mar 19, 2019208 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पर्रिकर जब मुख्यमंत्री थे तो उस समय (उपमुख्यमंत्री पद) की इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे और राज्य के लिए दो उपमुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया.’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार की शाम को कहा था कि गोवा के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच आम राय नहीं बन पाई है.

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भाजपा विधायकों की बैठक रविवार देर रात से अब तक कई बार हो चुकी थी ताकि पर्रिकर के उत्तराधिकारी पर आम राय बनाई जा सके.  चर्चा की अगुवाई के लिए गडकरी सोमवार की सुबह गोवा पहुंचे थे. पर्रिकर एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें भाजपा, जीएफपी, एमजीपी और तीन निर्दलीय शामिल थे.

इस समय कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी 
इस समय कांग्रेस 14 विधायकों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है. चालीस सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं. भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा रविवार को पर्रिकर के निधन और पिछले वर्ष कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर तथा दयानंद सोप्ते के इस्तीफों के कारण विधानसभा की क्षमता घटकर अब 36 हो गई है.

कांग्रेस ने किया था दावा
गोवा कांग्रेस के सभी विधायकों ने सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और तटीय राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राजभवन गए और सिन्हा को यह कहते हुए एक पत्र सौंपा कि उनकी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और उन्हें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी दी : सावंत
गोवा के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार प्रमोद सावंत ने सोमवार की रात को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. वर्तमान में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष सावंत ने पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की कि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने उन्हें राजनीति में लाये जाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिया.

जिला युवा सम्मेलन एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला, 18 मार्च-

नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा ग्रामीण युवा विकास मंडलों के सहयोग से गांव नाडा सहिब में जिला युवा सम्मेलन एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह ने की। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ-साथ जागरूक मतदाता भी बने। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवा अपने वोट बनवाने के साथ साथ चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते है और उनके सहयोग से ही राष्ट्र व समाज में बड़े बदलाव किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को महिलाओं के विकास के लिये भी सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का आधा हिस्सा है  और समाज के सर्वांगीण विकास के लिये इस वर्ग का उत्थान भी जरूरी है। 

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समान्वयक डाॅ0 जी0एस बाजवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की लत, चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं इस लत से दूर रहने के साथ साथ नशे की गिरफत में आ चुके युवाओं को भी नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान करता है और ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखारता हैं। खेल, कला और समाज सेवा की गतिविधियों के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र देश की युवा उर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ता है। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता संघ पंचकूला के अध्यक्षक एन0सी0 राणा ने जागरूक उपभोक्ता की जिम्मेदारी विषय पर चर्चा की। इसके अलावा प्रदीप सिंह उतरो, रमेश पटयाल, पवन कुमार मोरनी, कम्यूनिटी काॅलेज सेरला के प्रतिनिधियो ंने भी युवाओं को संबोधित किया। 

आचार संहिता की निगरानी के लिए बनी टीमों के साथ उपायुक्त की बैठक

पंचकूला, 18 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने आज चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये गठित की गई फ्लाईंग स्क्वायड और सी-विजल टीमों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, डी0डी0पी0ओ0 कंवर दमनपाल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे और यदि कहीं नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग की हिदायातोनुसार आवश्यक कार्रवाही अमल में लाये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी अधिकारी कर्मचारी ऐसी घटनाओें पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाना सभी अधिकारियों और चुनाव ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों की जिम्मेवारी हैं और इस जिम्मेवारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें किसी भी गैर अधिकृत स्थान पर चुनाव सामग्री चस्पा न हो और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे डिफेंसमैंट आफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत नोटिस जारी करें।

इसके अलावा उन्होंने चुनाव से  जुड़े विभिन्न मूद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

Police File

DATED 18.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 06 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 06 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 06 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 1 case, PS-Ind. Area = 1 case, PS-I.T Park = 1 case, PS-36 = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Pappu R/o # 717/27, BDC, Sector-26, Chandigarh (age-50 yrs.) from TPT Light Point, towards BDC light point, Chandigarh andrecovered 410 injections of drugs from his possession on 17.03.2019. A case FIR No. 58, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Deepak R/o Gali No.1, Jhuggi near Khera Jujhar Nagar, Distt.- Mohali, Punjab from near Petrol Pump, Sector-56, Chandigarh and recovered 200 gram Charas from his possession on 17.03.2019. A case FIR No. 70, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Kedar Nath R/o # 1774, Aman Colony, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 5,000/-, DVR, Cheque Book and some documents from Plot No. 931, Phase-2, Industrial Area, Chandigarh after breaking lock on night intervening dated 16/17.03.2019. A case FIR No. 100, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 36, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Rajesh R/o # 214, Janta Colony, Naya Gaon, Punjab against driver of bus No. PB-2CR-6626 who sped away after hitting to complainant’s M/Cycle No. PB-27E-2584 near Baghiya Nursery, Sahapur Colony, Sector-38/W, Chandigarh, on 17.03.2019. Motor cycle rider Rajesh, pillion rider namely Shivika & Vandana got injured and admitted in PGI, Chandigarh where doctor declared Vandana brought dead. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          A lady resident of Sector-37, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BF-5094 while parked near her residence on night intervening dated 08/09.03.2019. A case FIR No. 71, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Kanhaiya Kumar R/o village- Milkpur, Distt.-Mohali, Punjab reported that 03 unknown persons occupant of Motor Cycle snatched away complainant’s mobile phone from near Sarangpur light point, Chandigarh on 17.03.2019. A case FIR No. 36, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Extortion

Sandeep Rihan resident of Canada reported that unknown person threatened to complainant’s at Hotel Sector-35, Chandigarh for demanding extortion money Rs. 20 lacs on 16.03.2019. A case FIR No. 62, U/S 384, 387 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

National workshop on “Inclusion: Making it Happen”

Chandigarh March 18, 2019

Day 7 of Workshop on Education

            Centre of Academic Leadership and Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh – under the aegis of Pandit Madan Mohan Malaviya National Mission on Teachers and Teaching (PMMMNMTT), Ministry of Human Resource Development, Government of India – is organising seven days’ workshop on ‘Inclusion: Making it happen’ from 11th to 17th March, 2019.

            On the seventh day of National workshop on “Inclusion: Making it Happen”, participants shared their experiences of the workshop. Prof. Tehal Kohli, President, INPA shared her journey in the field of inclusive education and Professor Anuradha Sharma summarized the report of the entire workshop. Prof. Latika Sharma, Chairperson, Department of Education, Panjab University congratulated the organizers and the participants on organizing a successful workshop Prof. Kirandeep Singh encouraged the participants. Participants were handed over the certificate. Prof. Raj Gupta, professor, Department of Education concluded the session by expressing gratitude to all the stakeholders in the workshop.

2nd Intro Department Trial Advocacy Competition, 2019

Chandigarh March 18, 2019

            University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh organized and concluded the 2nd Intro Department Trial Advocacy Competition, 2019. The black and white embellishments welcomed the spirit of 40 Teams from within the department to show their skills in art of articulation.

            The first day of Competition comprised of one preliminary round adjudged by advocates of Punjab and Haryana High Court, District Courts of the Tricity and Alumni of UILS. The first round commenced  after the briefing of the judges in the moot court hall. The bars were set high by the end of the first round due to exceptional analytical and argumentative skills. The preliminary round 2 proceeded on 2nd day with participants and witnesses demonstrating exuberant devotion towards their argumentative skills. The judges of the preliminary rounds were acknowledged with mementos as a mark of respect. The 2nd day then preceded with quarter finals adjudged by advocates of Punjab & Haryana High Court and District Courts followed by Semi final rounds adjudged by senior advocates and senior professors of the department.

            With vibrant argumentative skills, top two teams qualified for the finals in the moot court hall adjudged by Hon’ble Mr. Justice Rajan Gupta, Hon’ble Mr. Justice Avneesh Jhingan and Prof. (Dr.). Rajinder Kaur, Professor, UILS, PU.

            The whole event was successful because of creative and scholarly richness of the organizing committee who worked under the guidance and support of Prof. (Dr.). Rattan Singh, Director, UILS and Dr. Jai Mala, Faculty, Coordinator, Moot Court Society, UILS, PU.

Pond Cleaning by PU volunteers on World Water Day

Chandigarh March 18, 2019

            To celebrate World Water Day which falls on 22 March,2019, NSS volunteers of Panjab University, Chandigarh supported the Pond Cleaning and awareness drive of L&T company(CSR activity) at village Joula Khurd, Dera Bassi block, SAS Nagar, Mohali. We are grateful for the all out support of Mr.N.K.Sharma, M.L.A, Zirakpur in this initiative taken up as a CSR activity by 25 volunteers of L & T team and PU NSS volunteers. The efforts of the Sarpanch of the village Joula Khurd S.Parminder Singh in extending his support in this initiative led to the successful completion of the project. Also these volunteers participated in the cleanliness awareness drive at the location of the identified pond. The volunteers met the village residents and tried to make them aware of the benefits of cleanliness of the pond and also discussed the benefits of clean water in the ponds. Villagers also committed to the volunteers  that they would make efforts to keep their pond clean. The village Sarpanch  also said that he will make efforts to create walkways around the pond and beautify the entire place by planting more trees around the park. The efforts of student volunteers were also appreciated and acknowledged when they received certificates of Appreciation from the L & T team. Dr. Anupreet Kaur Mavi coordinated the activity as Programme Officer, NSS Panjab University, Chandigarh with support from Dr.Amandeep Singh Marwaha, Associate Director, Central Placement Cell, Panjab University, Chandigarh.

पररीकर पंचतत्व में विलीन

सादगी, कर्मठता, अनुशासन और सोमयता की प्रतिमूर्ति मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रीकर आज पाँच तत्व में विलीन हो गए। उनके ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हे मुखाग्नि दी।

 गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अंतिम विदाई के वक्‍त भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा. शाम 5 बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. शाम छह बजे उनका शव अंतिम संस्‍कार के लिए ग्रांउड पर लाया गया. यहां हर आम और खास उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी उनके पार्थि‍व देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्‍पांजलि अर्प‍ित की.

13 दिसंबर, 1955 को गोवा के मापुसा में जन्मे पर्रिकर की शिक्षा लोयोला स्कूल, मडगांव में हुई और उसके बाद उन्‍होंने 1978 में स्नातक की उपाधि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्‍बई से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में प्राप्‍त की. राजनीति में आने से पहले पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए. गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे.

हम राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 14 विधायकों के साथ हम राज्य की सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। हमने बता दिया है कि हम बहुमत साबित कर देंगे, गोवा सीएम के निधन का दुख हैः चंद्रकांत कवलेकर, कांग्रेस नेता

View image on Twitter

Chandrakant Kavlekar, Congress: We met the Governor&staked claim to form government as we are the single largest party in the state. We have 14 MLAs and we should be given the chance to form the government. We have told that we will prove majority. Saddened by demise of Goa CM1531:40 PM – Mar 18, 201980 people are talking about this