अपने ऊपर लगे आतिशी बाणों से गौतम हुए गंभीर

गोतम गंभीर के तेवर आम आदमी पार्टी की ओर काफी तल्ख हो चुके जान पड़ते हैं। आतिशी द्वारा लगाए आरोपों पर गौतम बहुत गंभीर हैं। उन्होने अपने सम्मान के लिए सीसोदिया, आतिशी और केजरीवाल तीनों को नोटिस भजा है सार्वजनिक माफी से कम कुछ भी नहीं। उनके तेवरों से मालूम होता है कि वह जाइटली अथवा गडकरी जी ई भांति इन्हे माफ नहीं करेंगे।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है. इन सभी सीटों पर आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इसी बीच खबर है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और ईस्ट दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी को एक नोटिस भेजा और उनसे माफी मांगने को कहा. ऐसा बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक’’ पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप लगाये जाने के बाद गंभीर ने यह कदम उठाया है. 

नोटिस में तीनों से कहा गया है कि वे गंभीर के खिलाफ अपने आरोप वापस लें और बिना शर्त माफी मांगें. इससे पहले गंभीर ने आरोप पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ यदि आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव से हट जाएंगे.

उन्होंने आप प्रमुख केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं  तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?’’ आतिशी अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते हुए रो पड़ीं. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी के उनके प्रतिद्वंद्वी ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं.

गंभीर ने एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में केजरीवाल को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें ‘‘शर्म’’ है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.

I feel ashamed to have a CM like @ArvindKejriwal60.9K3:45 PM – May 9, 2019Twitter Ads info and privacy25.5K people are talking about this

शुक्रवार शाम में चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक माहौल बीजेपी और आप के आरोप प्रत्यारोप में लिप्त होने से खराब हो गया.

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल मैं किसी महिला और वह भी अपनी सहयोगी का अपमान करने के आपके कृत्य से घृणा करता हूं. वह भी चुनाव जीतने के लिए? श्रीमान मुख्यमंत्री आप गंदे हैं और आपके दिमाग को साफ करने के लिए किसी को आपकी झाड़ू की जरूरत पड़ेगी.’’ उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके परिवार में पांच महिलाएं हैं और वे ऐसी ‘‘ओछी’’ राजनीति में लिप्त नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप नेताओं को ऐसे ही नहीं छोड़ूगां. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा.’’ 

पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने निर्वाचन क्षेत्र के आवासीय परिसर में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं जिसमें उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी हैं.

DCW द्वारा दिल्ली पुलिस को आतिशी – गंभीर मामले में दोषी पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

DCW की चेयर पर्स्न स्वाति मलिवाल ने दिल्ली पुलिस को गौतम गंभीर का नाम लिए बिना कथित दोषी पर कार्यवाई करने के निर्देश दिये। मामला यह है की कुछ दिन पहिले आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में रोते हुए गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए की उन्होने (गौतम) ने उनके खिलाफ अभद्र पर्चे बँटवाए हैं। आरोप बहुत ही गंभीर थे लिहाजा गंभीर ने भी पत्रकार वार्ता में स्वयम ओ दोषी पाये जाने पर राजनीति से सन्यास तक लेने की बात कह दी। यह आम आदमी पार्टी के लिए संकट की घड़ी साबित हो इससे पहिले स्वाति मलिवाल को DCW से गंभीर के खिलाफ उतारा गया। सुनते आए हैं की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सस्ती राजनैतिक लोकप्रियता पाने के लिए पैसे दे कर खुद को थप्पड़ मरवाते रहते हैं, इसीलिए आतिशी के खिलाफ पर्चे भी लोगों की मानें तो आम आदमी पार्टी ही की कोई चाल है।

नई दिल्ली: आप (AAP) उम्मीदवार आतिशी के बारे में ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणी’’ वाले पर्चे बांटने के सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके पूछा है कि क्या उसने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में पर्चे को पढ़ते-पढ़ते आतिशी रो पड़ी थीं, जिसके बाद आयोग ने यह नोटिस जारी किया था.

डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘पर्चे में आतिशी के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मां के खिलाफ शर्मनाक, अपमानजनक और यौन प्रेरित टिप्पणी हैं. यह कृत्य एक महिला उम्मीदवार के चरित्र और प्रतिष्ठा के विरूद्ध एक गिरी हुई हरकत और स्पष्ट रूप से एक महिला की गरिमा को कलंकित करने वाला है.’’ 

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) को नोटिस जारी किया. महिला आयोग ने पूछा कि क्या पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और अगर नहीं तो इसका क्या कारण है और क्या आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों और जांच की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी.

डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को 11 मई तक मामले के संबंध में जानकारी देने को कहा है. पूर्वी दिल्ली सीट से आतिशी का मुकाबला भाजपा के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली से है. आतिशी ने आरोप लगाया कि ये पर्चे निर्वाचन क्षेत्र में गंभीर ने बंटवाये हैं. हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है.

वरुण गांधी को अखिलेश ने गोबर गांधी कहा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते

चंदौली:लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आड़े हाथों लिया. यही नहीं अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को गोबर गांधी तक कह डाला. 

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते. वहीं, एक हैं गोबर गांधी वह भी गोबर की बातें कर रहे हैं. ऐसे लोगों की सोच उनकी मानसिकता क्या हैं. अगर यह हमें कह सकते हैं कि गाय और भैंस चराएं तो सोचिए समाज में और लोगों के बारे में यह लोग क्या सोचते होंगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग एक फौजी से डर गए थे. 

उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि चलो हम तो यहां आ गए अगर संविधान नहीं होता तो आप क्या कर रहे होते. अगर संविधान नहीं होता तो आप अपने मठ में जाकर के घंटा बजा रहे होते. उन्होंने कहा कि आप लोगों का उत्साह हमें भरोसा दिला रहा है कि जिन्होंने 5 साल झूठ बोला है उनका अब सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म होने और काला धन वापस आने की बात कही. लेकिन नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया. जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया था, वह सब कुछ लेकर देश छोड़ कर बाहर चले गए. 

प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए: डॉ॰ बलकार सिंह

पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित है बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिये सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए।

  उपायुक्त आज रेडक्राॅस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्राॅस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाजसेवा के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्राॅस द्वारा संचालित आरोग्यम मोटरबाईक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक परिवहन सुविधा के लिये भी यह वाहन काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

  इससे पूर्व उन्होंने सर जीन हैनरी डोनाॅट के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की और रेडक्राॅस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र और फल भेंट किये। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी और 2020 में यह संस्था अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी विश्व स्तर पर समाज सेवा, जरूरतमंद लोगों की सहायता सहित अन्य गतिविधियों में एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है।  जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने उपायुक्त को पंचकूला में रेडक्राॅस के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियोें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिक आश्रय ले रहे है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा मोरनी क्षेत्र में आरोग्यम मोटरबाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है और दुर्गंम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि कलाम एक्सप्रेस वैन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घरद्वार पर भौतिक चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाये प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर 10 लोगों ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर रेडक्राॅस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, रेडक्राॅस के आजीवन सदस्य राकेश संगर, संदीप बाता, नीलम कोशिक, प्रभाशारदा, श्रीपाल गर्ग, रेणुका ध्याणी सहित रेडक्राॅस सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।  

Police File

Purnoor, Chandigarh 08.05.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 07.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rinku R/o # 1037, Phase-1, Ramdarbar from near Powerhouse, village- Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 134 bottles of country made liquor on 07.05.2019. A case FIR No. 144, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Distt.- Fazilka, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-05U-5304 from Hostel No.1, Punjab University, Sector- 14, Chandigarh on 30.03.2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vajid Khan R/o # 254, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AD-9262 from Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh on 19.08.2018. A case FIR No. 63, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 99, U/S 279 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ms. Namita Agarwal R/o # 1221, Sector- 42/B, Chandigarh who alleged that driver of Ciaz car No. PB-65AJ-3754 namely Baljinder Pal Singh R/o # 4185, Sector- 46/D, Chandigarh who hit to complainant’s Innova car No. HR/3/TEMP/2019/5046 near SCO No.1, Sector- 42/C market, Chandigarh on 06.05.2019. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 125, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Amarjit Singh R/o # 2119/1, Sector- 37/C, Chandigarh who alleged that unknown driver of Verna car No. DL8CAA-9144 sped away after hitting to complainant’s daughter on Activa Scooter No. CH-01AS-3737 near booth No. 314-16, Sector- 37/D, Chandigarh on 10.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village- Burail, Chandigarh, reported that unknown pedestrian person sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Killa, Village- Burail, Chandigarh on 06.05.2019. A case FIR No. 106, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mandeep Singh R/o # 593, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 02 mobile phones, 01 laptop and cash Rs. 20,000/- from his residence on 07.05.2019. A case FIR No. 145, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 61, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sunny R/o # 2809, DMC, Chandigarh who alleged that Krishan, Mukkadar, Arjun, Rishi and Karan all sped away after beaten and threatened complainant near # 2805, DMC, Chandigarhon 05.05.2019. Later on 01 accused person namely Karan R/o # 2805, DMC Chandigarh (age- 19 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Causing grievous hurt by act endangering life

          A case FIR No. 114 U/s 338 IPC has been registered in PS- Ind. Area on the complaint of Vishal R/o # 798, Vikas Nagar, Mouli Jagaran, Chandigarh who alleged that due to the negligence of Anil Dhawan (Contractor) R/o # 174, Raipur Khurd, Mauli Jagran, Chandigarh, 01 bundle of iron coil fell down on the legs of complainant’s at Bhushan Factory, Plot No. 71, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 07.05.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI where during treatment doctors cut his left leg. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

प्रियंका गांधी दिल्ली में समय बर्बाद न करे: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल खाँसते हुए गले में मफ़लर टाँगे हुए आम आदमी जिसे हाथों में शीला दीक्षित के गुनाहों का तकरीबन 360 पन्नों का पुलिंदा हुआ करता था। उन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान हर जगह उस फ़ाइल को साथ ले कर जाते थे मानो उनकी जान बस्ती हो। भगत सिंह को लेकर बड़े क्रांतिकारी थे, परंतु मुहयमन्त्री रहने तक। ज्यों ही मुख्यामन्त्री बने वह फ़ाइल गायब हो गयी। शीला दीक्षित पर कार्यवाई को लेकर जब पूछा ज्ञ तो सीएम साहब सबूत मांग बैठे। भगत सिंह के लिए भी इनहोने कुछ नहीं किया। दिल्ली की तो बात ही रहने दो। अब जब दोबारा चुनाव आए तो साहेब शीला जी के ही आगे गीदगिड़ाने लग पड़े। गीदगिड़ाना तो शायद थी है जनाब रिरियाने लग पड़े। और आज तो हद ही कर दी। प्रियंका के रोड शो पर उनसे गुजारिश कारने के अंदाज़ में चिरौरी करते जान पड़े।

ऩई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से कहा है कि उन्हें उन राज्यों में जाकर प्रचार करना चाहिए जहां कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी के साथ है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी दिल्ली में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सिर्फ अपना टाइम खराब कर रही है. 

बता दें प्रियंका गांधी ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ रोड शो किया था. 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, मैं प्रियंका जी से निवेदन करूंगा की वो दिल्ली में टाइम खराब कर रही हैं, दिल्ली में सातों सीटों पर जमानत जब्त हो रही है, उनके आने से केवल आप के थोड़े से वोट ही कटेंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि उन्हें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जाकर रैली करनी चाहिए जहां पर कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से है. 

मोदी से नज़रें चुराते अरविंद

केजरीवाल ने पीएम से पूछे तीन सवाल
वहीं अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही रैली से पहले पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे हैं.  केजरीवाल ने कहा,‘प्रधानमंत्री मोदी की मंगलवार को दिल्ली में रैली है. हमारा उनसे निवेदन है कि इस रैली में मोदी जी हमारे तीन सवालों का दिल्ली की जनता को जवाब जरूर देंगे.’

उन्होंने कहा कि पहला सवाल यह है कि दिल्ली में इतने लंबे समय से सीलिंग क्यों करायी जा रही है, जिसके कारण दिल्ली का उद्योग जगत तबाह हो गया. दूसरा सवाल पूर्ण राज्य को लेकर है, जिसके लिये मोदी ने 2014 में रामलीला मैदान में ही वादा किया था कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा,’दिल्ली की भोलीभाली जनता ने बीजेपी को सातों सीट जिता दीं लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं बन सकी. मोदी जी अब दिल्ली की जनता को इसकी वजह तो बता दें.’

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से तीसरा सवाल पाकिस्तान के साथ उनके रिश्तों को लेकर पूछा. उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार भारत में किसी व्यक्ति विशेष के प्रधानमंत्री चुने जाने की जरुरत पर बल दिया है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी को यह बताना चाहिये कि पाकिस्तान के साथ उनके क्या रिश्ते हैं? 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में लोकसभा चुनाव के बाद दोबारा मोदी सरकार के गठन की जरूरत पर बल देते हुये कहा था कि ऐसा होने पर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया बहाल हो सकेगी. 

चौकीदार का गाँव चोरों का नहीं कोई काम

‘चौकीदार चोर है’ का नारा देने वाली कांग्रेस का नारा उसके लिए ही गले की फांस बनता जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव ककरहिया में लगा पोस्टर चर्चा का केंद्र बना है.

वाराणसी: ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देने वाली कांग्रेस का नारा उसके लिए ही गले की फांस बनता जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव ककरहिया में लगा पोस्टर चर्चा का केंद्र बना है. ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह ‘यह चौकीदारों का गांव है, यहां चोरों का आना वर्जित’ लिखा पोस्टर लगाया है.

गांव में रहने वाले भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2017 को ककरहिया गांव गोद लिया था. उनके द्वारा गांव को गोद लेने से इसका कायाकल्प हो गया. यह देश-दुनिया में चर्चित हो गया. यहां काफी विकास भी हुआ है.

एक ग्रामीण ने बताया, “प्रधानमंत्री को चोर कहकर संबोधित करने वालों ने पूरे देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. ऐसे लोगों का हमारे गांव में कदम नहीं पड़े इसलिए ऐसे पोस्टर लगाए हैं.”

इससे पहले जो भी सांसद व विधायक जीत कर आता था वह हमारे गांव के विकास को दरकिनार कर देता था, लेकिन मोदी ने गांव का कायाकल्प कर दिया.

विपक्ष के शब्दकोश में प्रधानमंत्री के लिए कोई सभ्य शब्द नहीं है: मोदी

नरेंद्र मोदी पहले हरियाणा हाण्डीगढ़ के प्रभारी भी रहे हैं। आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रैली में अपने उनही दिनों को याद कर भावुक हो उठे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुझे गाली देते हुए इन लोगों ने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, इनकी प्रेम वाली डिक्‍शनरी से पता चलता है. मुझे स्‍टूपिड PM कहा गया. जवानों के खून का दलाल कहा गया. इनकी प्रेम की डिक्‍शनरी में मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर जैसे शब्‍द निकले.”

कुरूक्षेत्र: पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुझे गाली देते हुए इन लोगों ने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, इनकी प्रेम वाली डिक्‍शनरी से पता चलता है. मुझे स्‍टूपिड PM कहा गया. जवानों के खून का दलाल कहा गया. इनकी प्रेम की डिक्‍शनरी में मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर जैसे शब्‍द निकले.”

व्‍यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ लोगों के लिए जीवन समर्पण कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं. इसलिए फिर एक बार आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. पांच सालों में गांव से लेकर सैटेलाइट तक, हाईवे से लकर आईवे, मोबाइल से लेकर मिसाइल कर, सिंचाई से लेकर EMI तक हर स्तर पर प्रयास हुआ है. पहले के मुकाबले दोगुनी स्पीड में काम हुआ है, हरियाणा आना मेरे लिए घर आने वाली बात है. कभी स्कूटर पर, कभी बस से उतर कर झोला लेकर चला करता था, यहां की गली-गली से वाकिफ हूं. मैं एक प्रकार से हरियाणा से हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपके एक वोट ने आप तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया. 2019 का वोट 12 मई को वैभवशाली रास्ता बनाने का काम करेगा. नए भारत के निर्माण पर हम आगे बढ़ रहे हैं. देश और दुनिया में जो जागरूकता बढ़ी है वो इसी का परिणाम है.

इन लोगों को पाक की हरकत पसंद है. लेकिन देश को स्थापित करने वाले पर दिन-रात गालियां देते हैं. पाक से इतना लगाव है कि देश का श्रेय भी पाक को देते हैं. भारत ने जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तब हमारे एक वीर सपूत को पाक ने ले लिया था. 48 घंटे के अंदर पाक को छोड़ना पड़ा, वाघा बॉर्डर तक विदाई  देने आना पड़ा, आपका सीना चौड़ा हुआ. आपका माथा उंचा हुआ. लेकिन कांग्रेस के रागदरबारियों ने पाक के पीएम के नाम के कसीदे गढ़ना शुरू कर दिया और कहा कि नोबेल पुरस्‍कार मिलना चाहिए. पाक का गुणगान करने लगे…यही इनकी सच्चाई है.

PM in Haryana: Mujhe gali dete hue in logon ne kitni baar maryada taar-taar ki hai, inki prem wali dictionary se pata chalta hai. Mujhe stupid PM kaha gaya, jawanon ke khoon ka dalal kaha gaya. Inke prem ki dictionary se mere liye Gaddafi, Mussolini aur Hitler jaise shabd nikle pic.twitter.com/maWjtN4GTh1,8693:11 PM – May 8, 2019Twitter Ads info and privacy785 people are talking about this

पीएम मोदी ने कहा कि पानीपत के पास जब समझौता ब्लास्ट हुआ था तो कांग्रेस ने हिंदू  आतंकवाद के नाम पर लोगों को जेल में रखा था. लेकिन कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया. कांग्रेस ने हमारी संस्कृति पर दाग लगाया और असली आतंकवादी को बचने का रास्ता खोल दिया गया. भारत को बदनाम करने वाली को देश कभी माफ नहीं करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की चिंता में डूबी रहती है. भारत से अनेक नदियां पाक से जाकर आगे बढ़ती हैं. वहां की जमीनों को सोना बनाती हैं. हमारे हक का पानी पाकिस्तान में जा रहा है, लेकिन हमारे हक का पानी रोकने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया. लेकिन आपका य़े चौकीदार भारत के हक का एक-एक बूंद किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लेकर बैठा है. एक बूंद पानी हिन्दुतान का पाक नहीं जाएगा. इसलिए अनेक परियाजनाओं पर काम शुरू हो चुका है.

मोदी अखिलेश के घर में डकैती डाल रहे हैं: मायावती

हार की आमद से बौखलाई मायावती अपने शब्दों की मर्यादा भूल चुकीं हैं। अब तो उनके लिखे हुए भाषणों में भी मोदी के लिए अपशब्द चिने जाते हैं। चुनाव जीतने के लिए बुआ बबुआ का गठबंधन ठीक लेकिन आजमगढ़ में किसी का भी अखिलेश के खीलाफ़ चुनाव लड़ना मोदी की शरारत है उनकी चाल है। मोदी के लिए सभ्य शब्द विपक्ष के शब्दकोश में नहीं है। आज मायावती ने उन्हे (मोदी को) डाका डालने वाला (डकैत) कह कर संबोधित किया। मायावती को लगता है कि जहां से वह हुनाव लड़ेंगी वहाँ वह निर्विरोध चुनी जाएँ, शायद इसी लिए वह चुनाव ही नहीं लड़ रहीं।

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी रण अपने चरम पर है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों की रैलियां और जनसभाएं लगातार जारी हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती  बुधवार को आदमगढ़ पहुंचीं. मायवती ने बीजेपी पर पिछड़े वर्ग के वोट बांटने के लिए विभिन्न बिरादरियों के छोटे-छोटे संगठन बनवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए भगवा दल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव  के घर में भी डकैती डाल दी है.

बीजेपी ने समाज के स्वार्थी लोगों की बनवाई पार्टियां
मायावती ने सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली में कहा कि वर्ष 2007 में बसपा द्वारा सामाजिक भाईचारे के आधार पर सरकार बनाए जाने से बौखलाई बीजेपी ने अति पिछड़ी जातियों के कुछ ‘स्वार्थी लोगों’ को पकड़ लिया और पिछड़े वर्ग का वोट बांटने के लिए उनकी पार्टियां बनवा दीं. अब जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी उनमें से कुछ पार्टियों को पैसा देकर बैठा देती है या फिर एक-दो सीट दे देती है और उसकी आड़ में उनके समाज का वोट लेती है.

हमारा गठबंधन संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से हुआ- मायावती
उन्होंने कहा, ‘अब तो बीजेपी ने अखिलेश यादव के घर में भी डकैती डाल दी है. उनके चाचा शिवपाल यादव को तोड़कर उनकी अलग पार्टी बनवायी. जहां-जहां बीजेपी के उम्मीदवार खड़े होंगे, वहां सपा के वोट काटने के लिए शिवपाल के उम्मीदवार खड़े कराए. उत्तर प्रदेश में जितनी भी दलित बिरादरियों के छोटे-छोटे संगठन बने हैं, वे बीजेपी ने वोट बांटने के लिए बनाए हैं. आप उनसे दूरी बनाए रखें.’ मायावती ने कहा, ‘‘सपा-बसपा का रिश्ता हमारी संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से बना है, मगर गठबंधन की कामयाबी से बौखलायी बीजेपी इस रिश्ते का सम्मान करने के बजाय हमारी सभ्यता और संस्कृति पर ही तंज कर रही है.’’ 

नमो-नमो वालों की होगी छुट्टी, जय भीम वाले आएंगे आगे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक पांच चरणों के चुनाव में गठबंधन के पक्ष में जबर्दस्त मतदान होने के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि इस बार चुनाव में यहां ‘‘हमारे लोग नमो-नमो वालों की छुट्टी करने वाले हैं और अपने जय भीम करने वालों को ही लाने वाले हैं.’’ मायावती ने जनता का आह्वान किया कि वह आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ खड़े बीजेपी उम्मीदवार (दिनेश लाल यादव निरहुआ) को चुनाव में इतनी बुरी तरह हराएं कि यह व्यक्ति भविष्य में उनके आगे कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत न जुटा पाये.

आम्बेडकर ने धर्मनिरपेक्ष संविधान बनाया
बसपा प्रमुख ने देश के दलितों और पिछड़ों के उत्थान में भीमराव आम्बेडकर के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे देश में मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोग जो थोड़े बहुत सुरक्षित हैं तो यह केवल आम्बेडकर की देन है. आम्बेडकर ने भारत का संविधान केवल धर्मनिरपेक्षता के आधार बनाया, जिसे बीजेपी और संघ के लोग कतई पसंद नहीं करते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तरह, हमारे सामाजिक न्याय के गठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं, जबकि जाति के हिसाब से महामिलावटी तो खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं.’’ 

मायावती ने आरोप लगाया, ‘‘पीएम मोदी ने पिछड़े वर्गों का हक मारने के लिए गुजरात में अपनी जाति को जुगाड़ करके अति पिछड़ी जाति में शामिल कर लिया. सामाजिक न्याय के लिए बना हमारा गठबंधन इनके गले से नहीं उतर रहा है, उन्हें डर है कि इस तरह का गठबंधन देश में कहीं और न बन जाए.’’

‘दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे’: सुषमा की ममता को नसीहत

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर पलटवार किया. सुषमा ने ममता बनर्जी को बशीर बद्र के एक शेर के जरिये जवाब दिया. 

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया. सुषमा ने ममता बनर्जी को बशीर बद्र के एक शेर के जरिये जवाब दिया. इस ट्वीट के जरिये उन्होंने राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी की बात की. विदेश मंत्री ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को मनमोहन सिंह सरकार की याद दिलाई और कहा कि राहुल गांधी ने कैसे अध्यादेश फाड़ कर फेंका था. 
सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘प्रियंका जी, आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूं कि अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है?’

दूसरे ट्वीट में सुषमा स्वराज ने ममता बनर्जी को जवाब दिया और लिखा, ‘ममता जी, आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूं:

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.’

राहुल गांधी अध्यादेश फाड़ते हुए

प्रियंका ने पीएम मोदी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अंबाला में कहा कि महाभारत के पात्र दुर्योधन में भी “ऐसा ही अहंकार था.” बीजेपी ने प्रियंका के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “देश के लोग तय करेंगे कि कौन दुर्योधन और कौन अर्जुन है.” अंबाला में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने मोदी के इस हालिया बयान पर पलटवार किया कि उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ थे. प्रियंका ने सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह उनके परिवार के शहीदों का अपमान कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने हिसार में एक अन्य जनसभा की और फिर रोहतक में रोड शो किया.

ममता ने चलाए जुबानी तीर
उधर, ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. ममता ने कहा, “मैं सैलरी या पेंशन नहीं लेती. मैं किताबें लिखाती हूं और वे बेस्ट सेलर हैं. मैं पेंटिंग के पैसे नहीं लेती. मुझे पैसे की जरूरत नहीं है. मैं इस तरह से पार्टी चला रही हूं. रुपया पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है, जब नरेंद्र मोदी बंगाल में आकर बोलते हैं कि ममता बनर्जी की सरकार पैसे उठाती है, सुनते ही मेरे मन करता है जोर से एक गणतंत्र का थप्पड़ मारूं.”