धारा 370 मात्र अस्थाई व्यवस्था: अमित शाह

मनीष तिवारी ने आज भाजपा को घेरते हुए अमित शाह को इतिहास खँगालने की नसीहत दे डाली। अमित शाह गृह मंत्री ज़रा हटके हैं। उन्होने बँटवारे से ले कर 2014 तक का इतिहास सदन में रख दिया। साथ ही उन्होने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया की जिस धारा 370 को कॉंग्रेस स्थायी बताती है वह असल में अस्थायी व्यवस्था है। धारा 370 की बात छेड़ कर अमित शाह ने अपने इरादे साफ कर दिये। अम‍ित शाह ने कहा, आप हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने आपको भरोस में नहीं लिया. नेहरू जी ने गृहमंत्री को भरोसे में नहीं लिया था. अगर भरोसे में लेते तो आतंकवाद का मूल हीं नहीं रहता इसलिए इतिहास हमें मत सिखाइए.

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा में जम्‍मू कश्‍मीर में सीमा पर रहने वालों को आरक्षण और राज्‍य में राष्‍ट्रपति‍ शासन की अवध‍ि 6 महीने बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्‍ताव पेश क‍िए गए. इन प्रस्‍तावों पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने सवालों के जवाब देते हुए कांग्रेस पर नि‍शाना साधा. उन्‍होंने एक बार फि‍र से कश्‍मीर समस्‍या के ल‍िए नेहरूर को जिम्‍मेदार बताया. इस पर कांग्रेस के सदस्‍यों ने हंगामा क‍िया.

अम‍ित शाह ने कांग्रेस पर नि‍शाना साधते हुए कहा, देश का व‍िभाजन किसने किया, विभाजन की सहमति किसने दी. ये गलती हुई है, उंचाई हिमालय गहराई सागर जैसी है. गलती हमने नहीं की है, आपने की है, आपकी पार्टी के कारण एक तिहाई हिस्सा कश्‍मीर का हमारे पास नहीं है, क्यों नहीं है. किसने सीज़फायर किया, नेहरू जी ने किया. हम पर आरोप लगाते हैं कि भरोस में नहीं लिया. नेहरू जी ने गृहमंत्री को भरोसे में नहीं लिया. अगर भरोसे में लेते तो TERRORISM का मूल हीं नहीं रहता इसलिए इतिहास हमें मत सिखाइए. हैदराबाद और जूनागढ सरदार पटेल देख रहे थे… और कश्मीर कौन देखरहा था- इस भूल के कारण देश TERRORISM का शिकार बना है, क्यों न दें जवाब.

व‍िपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए अम‍ित शाह ने कहा, जिन लोगों ने आपत्तियां की हैं, उसका जवाब देना चाहूंगा काफी सदस्यों ने कश्‍मीर की सुरक्षा, देश के सीमाओं की सुरक्षा और आंतकवाद के बारे में चिंता जाहिर की है. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ ZERO TOLERANCE की नीति है. आतंकवाद को उसके जड़ से उखाड़ने के लिए दृढ़ नि‍श्‍चय है. इसे हम जनता की मदद से करेंगे. कांग्रेस नेता मनीष जी ने कहा कि इस लड़ाई को विचारधार से उपर उठकर लड़िएगा, जरूर विचारधारा से उपर उठकर लड़ना चाहिए, विचारधारा ऐसी है. हमारी विचारधारा ही भारत के हित में समाहित है, इसलिए इससे उठने की जरूरत नहीं है.

देश की सीमाओं की सुरक्षा, जनता की सुरक्षा-हमारी पार्टी की विचार धारा ऐसा कर सकती है ऐसा मेरा मत है. ZERO TOLERANCE की नीति के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. वहां जो आतंकवाद है, वह पाक प्रेरित है. लोकतंत्र का गला घोटने का काम किसने किया, बताता हूं? इस देश में 132 बार धारा 356 इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने 93 बार कांग्रेस ने इस्तेमाल किया. आज वह हमें लोकतंत्र सिखाएंगे. आपने चुनी हुई 20 सरकारों को एक दिन में हटा दिया. 356 का इस्तेमाल कर के लोकतंत्र रहना चाहिए, लेकिन लोकतंत्र के रहते वोट बैंक के लालच में कुछ नहीं हुआ इस पर कुछ होना चाहिए.

जमात ए इस्लामी पर आज तक पाबंदी क्यों नहीं लगी. किसको खुश करना चाहते थे आज बीजेपी की सरकार ने उन पर प्रतिबंध लगाया. JKLF किसके लिए लिबरेशन करना चाहता है. आज बीजेपी की सरकार ने लगाया हमरी सरकार ने जेलों की व्यस्था को दुरूस्त किया है.
जो देश विरोधी बात करता था उसको सुरक्षा दी जाती थी. 4 भारत  विरोधी बयान दे दो आपको तुरंत सुरक्षा मिल जाएगा. भारत की बात करने वाले को सुरक्षा नहीं मिलती थी, भारत विरोध करनेवालों को सुरक्षा दी जाती थी. TERRORISM कहां से आता है, हमसबको मालूम है. पड़ोस के देश से आती है, कश्मीर का टेरररिज़्म पाक प्रेरित है और हम मजबूती से लड़ेंगे, जहां जड़ है उसको घर में घुस कर मारेंगे. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक में किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई. आतंकी मारे गए, कोई हमला नहीं हुआ. दोनो स्ट्राइक आत्म रक्षा के लिए हुई. नरेंद्र मोदी ने एयर स्ट्राइक करके पाक में घुस कर मारा.

ममता के बंगाल में अल्पसंख्यक छात्र भोजन कक्ष में और हिन्दू छात्र भूमि पर बैठ कर लेंगे मध्याह्न भोजन : भाजपा

ममता सरकार मुस्लिम तुष्टीकरणका कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती, इस बार ममता ने केंद्र सरकार के आदेश को सीढ़ी बना कर अपनी तुष्टीकरण की नीति को अंजाम दिया। ममता बनर्जी सरकार के पश्‍च‍िम बंगाल में 70% से अधिक मुस्‍ल‍िम छात्रों वाले सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के वास्ते भोजन कक्षों के निर्माण का निर्देश देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने तृणमूल पर राज्य में सांप्रदायिक विभाजन करने का आरोप लगाया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक छात्रों वाले सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के वास्ते भोजन कक्षों के निर्माण का निर्देश देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में सांप्रदायिक विभाजन करने का आरोप लगाया. तृणमूल के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री ग्यासुद्दीन मुल्ला ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और यह कहते हुए इस फैसले का बचाव किया कि इससे सभी छात्रों को फायदा होगा.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कूच बिहार जिले में 70 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक छात्र वाले सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के वास्ते भोजन कक्षों के निर्माण का निर्देश देने के लिए राज्य सरकार की निंदा की है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या इस कदम के पीछे कोई ‘नापाक मकसद’ है.

घोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर परिपत्र की एक प्रति अपलोड करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसके तहत उसने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि जिन विद्यालयों में 70 प्रतिशत या उससे अधिक छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं, उनके लिए एक अलग भोजन कक्ष बनाने के साथ ही बैठने की व्यवस्था की जाए.’ इस संबंध में किसी भी सरकारी अधिकारी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

उन्होंने पूछा, ‘धर्म के आधार पर छात्रों के बीच यह भेदभाव क्यों? क्या इस भेदभाव वाले कदम के पीछे कोई बदनीयती छुपी है? एक और साजिश?’ इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए, सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुरू में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हवाले से एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि यह एक पुराना परिपत्र है, जिसे पहले ही वापस ले लिया गया है, लेकिन बाद में कहा गया कि वे एक नया स्पष्टीकरण जारी करेंगे.

मंत्री गियासुद्दीन मुल्ला ने यहां कहा, ‘हमारा विभाग सभी छात्रों के समग्र विकास के लिए अल्पसंख्यक बहुल सामान्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए काम कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मध्याह्न भोजन के लिए बनने वाले भोजन कक्ष से सभी छात्रों को फायदा होगा, न कि केवल मुसलमानों को. धनराशि स्वीकृत हो गई है इसलिए हमने ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है.’ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने आदेश पर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि सिर्फ धर्म के आधार पर छात्रों को अलग नहीं किया जा सकता.

मकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘छात्रों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है. यदि भोजन कक्ष बनाया जा रहा है तो यह सभी के लिए होना चाहिए. हम इस तरह के कदम की निंदा करते हैं.’ घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार केवल राज्य में मुसलमानों के विकास के लिए काम करने में रुचि रखती है.

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल सरकार केवल अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए, अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम करने में रुचि रखती है, हिंदू छात्रों ने क्या गलत किया है कि वे भोजन कक्ष की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.’

काँग्रेस के स्थानीय नेताओं के इस्तीफ़ों की बरसात, क्षत्रप मौन

कल ही राहुल गांधी ने हरियाणा युवा दल के नेताओं संग अपना दु:ख सांझा किया था। वह शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं जिनहोने अपने बेटे-बेटियों के लिए ज़िद कर टिकिट झपटी ओर सीट निकाल नहीं पाये उनसे अप्रत्यक्ष रूप से इस्तीफ़ों की मांग की थी लेकिन उन मंत्रियों, दिग्गजों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी, यहाँ तक कि उन्होने तो राहुल कि वापसी पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिये। आज ही demokraticfront.com ने अपनि विश्लेषणात्मक खबर में रहल कि द्विधा को उजागर किया था।

यह भी पढ़ें : अपने इस्तीफे पर अडिग राहुल ने बढ़ायी क्षत्रपों कि चिंता

नई दिल्ली: कांग्रेस के कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं, ताकि राहुल गांधी स्वतंत्र रूप से अपनी नई टीम चुन सकें. हालांकि, राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद को छोड़ने पर कायम हैं. कांग्रेस के कानून व आरटीआई सेल के चेयरमैन विवेक तन्खा के इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा के दूसरे नेताओं ने भी अपने पदों के इस्तीफे दे दिए. गुरुवार रात इस्तीफा देते हुए तन्खा ने कहा कि पार्टी बहुत लंबे समय तक गतिरोध नहीं सह सकती है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस को ‘एक जुझारू ताकत’ के रूप में पुनर्जीवित करें.

व‍िवेख तन्‍खा ने क‍िए एक के बाद एक ट्वीट
तन्खा ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, “हम सभी को पार्टी के पदों से अपने-अपने इस्तीफे दे देने चाहिए और राहुल जी को उनकी टीम का चयन करने का अधिकार देना चाहिए.” उन्होंने कहा, “मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) विभाग के कानून, आरटीआई और एचआर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ज्यादा समय तक गतिरोध नहीं सह सकती है.”

उन्होंने कहा, “राहुल जी, कृपया कर पार्टी को जुझारू ताकत के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए बड़े बदलाव करें. आपके पास प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प, दोनों चीजें मौजूद हैं. बस एक अच्छी, स्वीकार्य और प्रभावशाली देशव्यापी टीम की तलाश करें. मैं सभी स्थितियों में आपके साथ हूं.” उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रहे राजेश लिलोठिया ने शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.

दूसरे राज्‍यों के नेताओं ने भी द‍िए इस्‍तीफे
तन्खा और लिलोठिया के अलावा, हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रमुख सुमित्रा चौहान, मेघालय से पार्टी महासचिव नेट्टा पी. संगमा, सचिव वीरेंद्र राठौर, छत्तीसगढ़ के सचिव अनिल चौधरी, मध्य प्रदेश के सचिव सुधीर चौधरी और हरियाणा के सचिव सत्यवीर यादव ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस ने इस सप्ताह अपनी उत्तर प्रदेश की सभी जिला समितियों को भंग कर दिया और लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के मामलों को देखने के लिए एक तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन किया.

हाल के आम चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी को केवल 52 सीटों पर जीत मिली है. राहुल गांधी खुद उत्तर प्रदेश के अमेठी से अपनी सीट नहीं बचा पाए. हालांकि वह केरल की वायनाड सीट से लोकसभा पहुंचे हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं.

गुरुवार को भी गांधी ने महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से साफ कहा कि वह अध्यक्ष पद छोड़ने पर कायम हैं. साथ ही गांधी ने कहा है कि जब तक कोई नया पार्टी प्रमुख नहीं मिल जाता, वे महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करते रहेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नए पार्टी प्रमुख पर निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक से पहले, देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल में और अधिक इस्तीफे होने की संभावनाएं हैं.

हरियाणा में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तीन डीपीआरओ के हुए तबादले*

चंडीगड़ ;-

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन डीपीआरओ स्तर के अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सुरिंदेर कुमार को चंडीगड़ से सिरसा, अमित पंवार को हिसार से जींद और परुल लता को अवकाश से वापिस आने पर हिसार नियुक्त किया है।

With the arrest of 2, 7 cases of theft solved

Dated 28.6.19

                   On 26.6.19,   a Case FIR No 110/2019 u/s 379 IPC was registered on the complaint of  Sh. Sandeep Kumar S/o Itwari Lal R/o # 321, C.S.Colony, MJ, Chandigarh Age-34 yrs regarding theft of his Motor/Cycle No. CH01AX-6523.

                   On 27.6.19 secret information was received in Police station Mauli Jagran, Chandigarh that two persons were going towards Panchkula on the stolen Motor Cycle.  On this information, a special team headed by SI Rohitash Kumar was constituted and a naka was laid near Raipur Kalan, Chandigarh and two persons namely Balwinder Singh @ Golu @ Tom S/o Pawan Kumar R/o VPO Mankain, Distt. Panchkula (HR). Age 19 Yrs and Sharik S/o Bunda R/o H. No. 659/1, Chakki Wali Gali, Dera Sahab, Mani Majra Chd. Age 23 Yrs have been arrested in the above said case with stolen Motor Cycle CH01AX-6523.

           With the arrest of above mentioned accused persons Mauli Jagran police station achieved a major success by recovery of 05 M/cycles & 02 Activa scooters. The detail of vehicles recovered from the accused persons is as under:-

  1. CH01AX-6523 Motorcycle
  2. PB 65S- 1573 Motorcycle
  3. PB11AC- 0371 Motorcycle
  4. PB 65V- 1130 Motorcycle
  5. CH01AT- 5367 Motorcycle
  6. HR12N-8354 Activa
  7. CH 42(T) -9825    Activa.

Previous  Criminal History of accused persons:- Nil

SI reverted to ASI after urinating in public

Senior officers of Chandigarh Police have taken a very serious note on incident of video of a police official of Chandigarh Police urinating openly in public place at Park Sector 41D, Chandigarh. This act of the police official in question is a grave misconduct. On examining video and enquiring on the spot, the said police official has been identified and was found posted in Security Wing. The above act on the part of the said police official tantamount to grave misconduct being a member of the disciplined force. The following action has been taken against the said police official:-

  • A Regular Departmental Enquiry has been ordered against him.
  • He was on extension till 31.10.2019 and his extension period has been withdrawn forthwith.
  • His ORP rank of Sub-Inspector has been withdrawn and he has been reverted to the rank of Assistant Sub Inspector.
  • A Case FIR No 185 dated 28-06.2019 U/S 294 IPC has also been registered in PS-39, Chandigarh against that police official on the complaint of a public person present at the spot.

Youth killed in sector 40-C

Today on 28.06.2019, a 100 number call was received that a fight had
happened in 40/C mini market, Chandigarh. Later information was received that the injured was taken to PGI where he was declared brought dead.
Enquiring into the matter, a CCTV footage came into light which showed
some boys attacking the victim, Amit Katoch, age 27 years, resident of
Sunny enclave, Kharar, district Mohali. FIR has been registered in PS-39 on
the complaint of Shri Sumit Katoch, brother of the deceased. CCTV footage
has been recovered. Victim was attacked by 3-4 persons at Lucky Sweets
with knife and glass bottle. Motive of the attack is yet to be established and
further investigation is going on.

वोकेशनल टीचर्स ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियाँ दीं

पंचकूला 28 जून(सारिका तिवारी )

पंचकूला आज वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने अपने विरोध प्रदर्शन के 16वें दिन हाउसिंग बोर्ड चौक पर गिरफ्तारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास तक जाने और घेराव करने के एकत्रित हुए।वोकेशनल टीचर्स अपनी सेलरी बढोतरी व जॉब सिक्योरिटी नीति की मुख्य मांगो को लेकर शिक्षा सदन के समक्ष पिछले 16 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शिक्षा सदन का गेट बंद करके उसके सामने भीख मांग कर प्रदर्शन किया । वोकेशनल टीचर्स लगातार पंचकूला में अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे है । मंगलवार को वे भाजपा नेता वीरेन्द्र चौहान से मिले जिसमें वीरेंद्र चौहान ने वोकेशनल टीचर्स की मांगे को सुना और गत बुधवार यानि 26 जून तक ठोस समाधान निकालने का आश्वासन दिया परन्तु सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इसीलिए आज इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया।

राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स अपनी मांगो को लेकर संगठित हो चुके है वो अपनी मांगे पूरी करवाकर रहेंगे। राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो पंचकूला में बडा आन्दोलन होगा। वोकेशनल टीचर्स की मांगे जायज है सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए।

राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि शिक्षा विभाग जानबूझकर हमारी सेलरी बढोतरी की फाइल को दबाकर बैठा है निजी कम्पनियों के समर्थन में है शिक्षा विभाग । हरियाणा सरकार के सामने वोकेशनल टीचर्स का शोषण हो रहा है और सरकार मूक बनकर देख रही है निजी कम्पनियों के माध्यम से शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है । सरकार को प्राइवेट कम्पनियों को बाहर करके वोकेशनल टीचर्स को सीधे शिक्षा विभाग में रख लेना चाहिए । प्राइवेट कम्पनिया एक वोकेशनल टीचर्स की 2600 रूपए कास्टिंग ले रही है और 2322 वोकेशनल टीचर्स निजी कम्पनियों के माध्यम से नौकरी पर लगे हुए है ।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 12, 12 A के गंदे नाले एवं ट्रैफिक पार्क का किया अचानक दौरा । 

आज विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 12 A के बीच बहने वाले गंदे नाले एवं  सेक्टर 12 A के ट्रेफिक पार्क का अचानक निरीक्षण किया।

    दरअसल सेक्टर 12 के निवासियों ने विधायक जी को अपनी समस्या के बारे में बताते हुए कहा था कि घरों से निकलने वाला सीवरेज वाटर,  नाले में जाता है तथा नाला खुला होने की वजह से आस-पास के स्थानीय निवासियों को बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से लोग लंबे समय से परेशान हैं तथा बहुत से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक जी ने एच.एस.वी.पी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे और कहा था कि नाले में बड़े पाइप डाले जाएं जिससे स्थानीय निवासी बदबू की समस्या से निजात पा सकें ।

      उसी कार्य को देखने के लिए विधायक जी ने आज अचानक सैक्टर -12 A का निरीक्षण किया । उस स्थान पर कुछ भी कार्यवाही न होने पर विधायक नेअधिकारीयों को मौके पर बुला कर समस्या का  समाधान न  होने का कारण पूछा तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।

   श्री गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आप से लगभग 1 वर्ष पूर्व एच.एस.वी.पी प्रशासन ने 2 .70 करोड़ का एस्टीमेट अप्रूव करवाया था, लेकिन उसके पश्चात कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई। श्री गुप्ता ने इसके बाद ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 का भी निरीक्षण किया और ट्रैफिक पार्क की हालत देखकर बहुत निराशा व्यक्त की। उन्होंने देखा कि ट्रैफिक पार्क की हालत बहुत दयनीय है, ट्रेफिक लाइट बंद पड़ी है, बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है, पार्क में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की हालत में तुरंत सुधार किया जाए । उन्होंने पंचकूला के डी.सी.पी श्री कमलदीप गोयल से भी ट्रैफिक पार्क को दुरुस्त करने के लिए कहा।  उन्होंने आगामी 5 जुलाई को दोबारा ट्रैफिक पार्क विजिट करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।

       इस संबंध में श्री गुप्ता जी ने एच.एस.वी.पी के मुख्य प्रशासक श्री डी.सुरेश से मिलकर नाले की समस्या का तुरंत समाधान करवाने के लिए भी कहा ।  इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने के साथ चीफ इंजीनियर एच.एस.वी.पी श्री नरेश कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री संजीव चोपड़ा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर करण सिंह अहलावत , एच.एस.वी.पी के अन्य कई अधिकारी एवं सेक्टर 12 आर.डब्लू.ए के प्रधान श्री एस.पी गुप्ता ,सेक्टर 12 से गोपीचंद छाबड़ा,  एडवोकेट  भूपिंदर सिद्धू मौजूद रहे ।

Gian Chand Gupta,

MLA, Panchkula,

Govt. Chief Whip.0172- 2564404

2 Attachments

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 28.06.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

        Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 & PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 27.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amandeep Singh @ Vishal @ Multani R/o # 818, Bank Colony, Mani Majra, Chandigarhnear Swimming Pool, PGI, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 121, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Suraj @ Fidu R/o # 2705, DBC, Sector-25, Chandigarh near Kaccha Rasta near DBC, Sec-25, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 122, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Shiva R/o # 1763, DBC, Sector-25, Chandigarh near Botanical Garden, Sarangpur,Chandigarh and recovered 6 gram heroin from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 89, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Samir R/o # 1371, Shivalik Vihar, Block-3, Choti Karor, Naya Gaon (PB), Chandigarh near Inner Market, Sector 8, Chandigarh and recovered one Sharp Knife from his possession on 27.06.2019. A case FIR No. 181, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Electricity Act

        A case FIR No. 119, U/S 135 Electricity Act 2003 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sh. Arvind Kumar, Sub Division Officer, Electricity, OP S/Divn No. 1, Sector 23/D, Chandigarh against (1). Sh. J. S. Atwal R/o 1451, Rehabilitations Colony, Sector 25, Chandigarh (2). Sh. Anil Kumar R/o 2869, Rehabilitations Colony, Sector 25, Chandigarh (3). Sh. Sandeep R/o 2076, Sector 25, Chandigarh (4). Sh. Omi R/o 1734, Sector 25, Chandigarh (5). Sh. Murari R/o 2804, Sector 25, Chandigarh (6). Sh. Suraj Pal Singh R/o 3689, Sector 25, Chandigarh (7). Ms. Lata R/o 2204, Sector 25, Chandigarh (8). Ms. Kamlesh R/o 770, Sector 25, Chandigarh (9). Sh. Kallu Silngh R/o 74, Sector 25, Chandigarh (10). Sh. Pal Singh R/o 3034, Sector 25, Chandigarh (11). Sh. Raj Kumar R/o 3135, Sector 25, Chandigarh (12). Sh. Mukesh Kumar R/o 2877, Sector 25, Chandigarh (13). Sh. Rajbiri R/o 654, Sector 25, Chandigarh (14). Ms. Bimla R/o 2546, Sector 25, Chandigarh (15). Sh. Ravi R/o 1396, Sector 25, Chandigarh (16). Sh. Chattar Pal R/o 1395, Sector 25, Chandigarh who all were involved in electricity theft cases and failed to deposit assessed amount to electricity deptt. within granted period. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 2071, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. HR-49G-1050 parked near his house on the night intervening 22/23-05-2019. A case FIR No. 120, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ankush Saini R/o # 1486, Sec-22/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB-35L-1905 parked near SCO No. 1001, Sec-22/B, Chandigarh between 22-06-2019 to 23.06.2019. A case FIR No. 191, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 79, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Jallandhar, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 80, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Patiala, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 81, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 82, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years and her friend age 13 years have been missing from residence since 27.06.2019. A case FIR No. 133, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later both missing girls have been traced out. Investigation of the case is in progress.