मिस लिंडी कैमरन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुई नतमस्तक

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त मिस लिंडी कैमरन सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में हुई नतमस्तक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09      अक्टूबर :

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त मिस लिंडी कैमरन आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचीं। इस बीच उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में गुरबाणी कीर्तन सवरण किया। वह लंगर श्री गुरु रामदास जी भी  गए, जहां उन्होंने लंगर सेवा की। श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई राजिंदर सिंह मेहता ने उन्हें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब का स्वर्ण मॉडल और पुस्तकें देकर सम्मानित किया। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने यात्रा पुस्तिका में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उल्लेख किया है कि “श्री हरमंदिर साहिब सिख धर्म का केंद्रीय तीर्थ है जहां आज लाखों तीर्थयात्रियों में से एक को माथा टेकना अच्छा लगा। यह एक सुन्दर एवं मनमोहक पूजा स्थल है। उन्होंने सम्मान के लिए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव  जसविंदर सिंह जस्सी, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह और  रणधीर सिंह आदि मौजूद थे.

विधायक घनश्याम दास ने लगाई जीत की हैट्रिक

  • जनसेवक के रूप में यमुनानगर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे – घनश्याम दास अरोड़ा
  • विधायक घनश्याम दास ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोड शो निकाल लोगों को जताया आभार
  • शहरवासियों ने फूलों की मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर विधायक का किया स्वागत, तीसरी बार जीतने पर दी बधाई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      अक्टूबर :

हरियाणा आम विधानसभा चुनाव की मंगलवार को मतगणना हुई। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 73185 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी को 50748 व इनेलो प्रत्याशी दिलबाग सिंह को 36067 मत मिले। 22437 मतों के अंतर से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपना आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार जताया। जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने जनता का धन्यवाद करने के लिए शहर में रोड शो निकाला। रोड शो चुनाव कार्यालय से शुरू होकर वर्कशॉप रोड, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए रेलवे रोड व अन्य मार्गों से होते हुए प्यारा चौक, नेहरू पार्क से होते हुए विधायक घनश्याम दास के आवास पर समाप्त हुआ। इस दौरान शहरवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा का उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हरियाणा व यमुनानगर की जनता ने फिर मुहर लगाई है। इस ऐतिहासिक जीत पर वे यमुनानगर वासियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं। ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है, जो उन्होंने उन पर विश्वास कर तीसरी बार जनसेवक बनने का मौका दिया। वह जनसेवक के रूप में यमुनानगर को विकास की ऊंचाइयों की तरफ ले जाएंगे। भाजपा ने चुनाव से पहले जो संकल्प लिए थे, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है, जनता ने ऐसा संदेश दिया है कि मोदी सरकार की जो नीतियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया है।

तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है : पवन खेड़ा

हरियाणा में चुनाव हुआ है जिसके नतीजे अस्वीकार्य है,जिन मशीनों में हमारे नतीजे 99% थे उनमें हमारे नतीजे हारने वाले आए और जिस मशीनों को नहीं छेड़ा गया उसमें हम जीत रहे हैं। तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम सारी शिकायतें इकट्ठा कर रहे हैं, हम ये सब शिकायत चुनाव आयोग के पास लेकर जाएंगे और वहां पर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे। : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

  • जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव
  • आर्टिकल 370 हटने के बाद से पहली बार हुए चुनाव
  • हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा
  • कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों को स्वीकार करने से इनकार किया
  • कांग्रेस ने हरियाणा में ईवीएम और काउंटिंग सिस्टम पर उठाए सवाल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 08      अक्टूबर :

कांग्रेस का हरियाणा जीतने का सपना अब चकनाचूर हो गया है। बीजेपी एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी। हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर कांग्रेस और अन्य दलों को चौंका दिया है। दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को भारी सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखाया गया था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। हरियाणा में भगवा रंग फिर चढ़ गया है। उधर हरियाणा में बीजेपी की जीत के साथ ही देश का सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस अपनी हार की ठींकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ रही हैं।

हरियाणा में हाई वोल्टेज प्रचार अभियान चलाने और अरविंद केजरीवाल को ‘हरियाणा की मिट्टी का बेटा’ के रूप में पेश करने के बावजूद, आम आदमी पार्टी को इस हिंदी भाषी राज्य में भारी निराशा हाथ लगी है। हरियाणा चुनाव नतीजों के अब तक के रुझान में आआपा का खाता भी खुलता हुआ नहीं दिख रहा है। उसके लगभग सभी उम्मीदवार चौथे नंबर या उससे भी पीछे चल रहे हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि अपनी जमानत भी न बचा पाएं।

‘कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा… सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया… यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है।’ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

जम्मू-कश्मीर का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को आ गए। केंद्रशासित प्रदेश में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 और कांग्रेस 6 सीटें जीत गईं। सीपीएम को भी एक सीट मिली। जम्मू रीजन में 28 सीटें जीतकर बीजेपी अब मुख्य विपक्षी दल बन गई है। पीडीपी को सिर्फ तीन सीटें मिली। पहली बार आआपा ने भी एक सीट जीतकर खाता खोला। निर्दलीयों के खाते में 6 सीटें आईं।

अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता अभियान की सफल शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता अभियान का सफल शुभारंभ किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य काले रंग और अभिशाप से जुड़े मिथकों का खंडन करना था। अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर की गई।

सोशल रिफॉर्मर प्रशांत वर्मा ने एक वीडियो सीरीज़ के माध्यम से काले रंग और अंधविश्वासों से जुड़े गलत धारणाओं को तथ्यों और शोधों के आधार पर खारिज किया। यह दुनिया की पहली ऐसी वीडियो सीरीज़ है जो इन भ्रांतियों को खत्म करने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम में वर्मा ने बताया कि काले रंग से जुड़े नकारात्मक विचारों पर पुनर्विचार करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि हमारी आंखों की पुतलियां, बाल, और दुनिया की 95% किताबें काले रंग से जुड़ी हैं।

उन्होंने कई कहावतों और विचारों जैसे “ब्लैक डे”, “ब्लैक मनी”, “ब्लैकमेल” इत्यादि का खंडन किया, जो काले रंग को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करते हैं। यह पहल समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कसंगतता को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त कदम है।

इस अभियान के तहत जल्द ही अन्य अंधविश्वासों से जुड़ी वीडियो भी जारी की जाएंगी, और इस विषय पर एक जनहित याचिका दायर करने की योजना भी है।

धर्मवीर राणा की जीत पर विवाद

डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन कमेटी प्रधान पद चुनाव में धर्मवीर राणा की जीत पर विवाद

70 जाली वोटों का आरोप, चुनाव स्थगित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में मौजूदा प्रधान धर्मवीर राणा और उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कांगड़ा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। लेकिन चुनाव परिणाम के साथ ही माहौल में तनाव बढ़ गया, जब धर्मवीर राणा ने चुनाव कमेटी पर 70 जाली वोटों का आरोप लगाते हुए धांधली की शिकायत की। राणा ने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें भारी समर्थन दिया है।

समर्थकों का जश्न : फूल-मालाओं से स्वागत और आतिशबाजी के साथ जीत का दावा

चुनाव के बाद जैसे ही धर्मवीर राणा बाहर आए, समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया और सेक्टर 25 में आतिशबाजी कर जीत का दावा किया। समर्थकों का कहना है कि धर्मवीर राणा ने कर्मचारियों के हित में बेहतरीन कार्य किए हैं, और उनकी जीत निश्चित थी। उन्होंने चुनाव स्थगित होने पर नाराजगी जताई और इसे राणा की जीत को रोकने की साजिश बताया।

चुनाव कमेटी ने मानी गलती, 70 जाली वोटों पर चुनाव स्थगित करने का ऐलान

चुनाव कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने कर्मचारियों के सामने घोषणा की कि 70 वोट जाली पाए गए हैं और इस गलती को स्वीकार करते हुए चुनाव को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई चुनाव तिथियां घोषित होंगी और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी।

सुरेंद्र कांगड़ा का समर्थन, चुनाव कमेटी के फैसले का स्वागत

दूसरी ओर, प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेंद्र कांगड़ा ने चुनाव स्थगित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव कमेटी का निर्णय सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी हुई है तो फिर से चुनाव होना चाहिए।

कर्मचारियों में असंतोष, धर्मवीर राणा की जीत का दावा

कर्मचारियों का कहना है कि धर्मवीर राणा ने उनके हित में काम किया है और भारी बहुमत से जीत उनके हिस्से में आनी चाहिए थी। कई कर्मचारी चुनाव स्थगित होने पर नाराज हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

मंदिर से सामुदायिक केंद्र में मतदान स्थान बदलने पर भी उठाए सवाल

धर्मवीर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चुनाव सेक्टर 24 के वाल्मीकि मंदिर में होते थे, जहां परिणाम पारदर्शिता के साथ घोषित किए जाते थे। इस बार चुनाव स्थल को सेक्टर 25 सामुदायिक केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, और समर्थकों को भी वहां नहीं जाने दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह बदलाव धांधली के लिए किया गया हो सकता है।

अब जहां एक ओर धर्मवीर राणा और उनके समर्थक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी चुनाव स्थगित होने को सही करार दे रहे हैं  उधर चुनाव कमेटी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए दोबारा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Haryana Assembly Elections – 2024

हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05      अक्टूबर :

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रदेश की 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो शाम छह बजे तक चला। मतदान के दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने के बाद प्रदेश के लोगों से 100 प्रतिशत वोट डालने की अपील किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

This Time, Equations Will Change in Panchkula : Prem Garg

Demokratic Front, Panchkula  – 04      October :

The upcoming elections in Panchkula are set to change the dynamics. This is not just a regular election but an opportunity to shape the future of our city. Prem Garg, in his appeal, has urged every citizen of Panchkula to cast their vote thoughtfully and with full awareness. He emphasized that during the election, we must rise above caste, religion, and personal interests to vote impartially. This is not only our duty but also crucial for the prosperity and progress of our city.

Vote Thoughtfully – Prem Garg

Prem Garg believes that before casting our vote, we must consider what kind of leader we are choosing. We should step beyond the mindset of merely electing someone as a leader and instead select a person who can be our companion, guide, and servant. We need a leader who understands the joys and sorrows of the people, seeks solutions to their problems, and plays an active role in the development of the entire city. Prem Garg has appealed to the public to support such a leader who can steer Panchkula in a new direction.

Vote Impartially, Leaving Behind Caste, Discrimination, and Money Power

Prem Garg has stated that our society must break free from the web of caste, creed, and economic disparities. We must leave behind outdated measures and move forward by voting impartially. We should choose only those leaders who are honest, dedicated, and committed to the welfare of the public. Our vote symbolizes change, and it is vital to use it in the right direction.

Choose the Right Leader for Panchkula’s Future

Prem Garg clarified that this election is not just an opportunity to choose a particular individual but a significant moment that will determine Panchkula’s future. Whoever is chosen as a leader will play a crucial role in shaping the direction and destiny of Panchkula. Therefore, for the development of our city, we must choose someone who not only works selflessly but also brings a visionary approach to improving and innovating in every sector of Panchkula.

Appeal for Support for Development

Prem Garg has appealed to every citizen of Panchkula to support development. He stated that his goal is not merely to win the election but to transform Panchkula into a city where every citizen’s life improves. Whether it’s in the field of education, healthcare, infrastructure, or employment opportunities, Prem Garg is committed to bringing reforms and innovations in every area. He believes that building a better Panchkula is only possible if we collectively choose responsible and capable leadership.

A Promise of Prosperity and Progress

Prem Garg assured that his plans have been crafted with the needs of all citizens of Panchkula in mind. He envisions turning Panchkula into a city where not only the infrastructure improves but where positive changes in the quality of life for every citizen can be seen. He promised that he would make every effort to lead Panchkula on the path of development, and for this, he needs the support of the people.

Your Support is Crucial

In conclusion, Prem Garg emphasized that the support of every citizen of Panchkula is critical in this election. He urged the citizens to vote thoughtfully and select a leader who can take Panchkula in a new direction.

सेक्टर 26 मंडी में गंदगी के ढेर देखकर हैरान-परेशान हुए मनीष तिवारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने आज ग्रेन मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 26 के आग्रह पर मंडी का दौरा किया और ग्रेन मार्केट की समस्याएं सुनीं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद को बताया कि ग्रेन मार्केट में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे यहां सारा दिन बदबू फैली रहती है और किसी भी भयंकर बीमारी फैलने का खतरा रहता है। शहर से हजारों लोग ग्रेन मार्केट में खरीददारी करने को आते हैं लेकिन गंदगी होने की वजह से लोगों का आना-जाना कम हो गया है जिससे उनका कारोबार कम हो गया है। इसके अलावा जहां पर बोली लगती है उस प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उसे खाली करवाया जाए। सब समस्याएं सुनने के बाद मनीष तिवारी गंदगी के ढेर देखकर हैरान और परेशान हो गए। मनीष तिवारी ने मार्किट कमेटी के प्रशासक पवित्र सिंह से बात की और सफाई व्यवस्था सुधारने एवं सड़कें ठीक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसोसिएश के प्रधान राज कुमार बंसल, पूर्व मेयर राज कुमार गोयल, वरिष्ठ नेता भीमसेन गर्ग, सतपाल, सुनील गुप्ता,  मोहित सूद, मुकेश बंसल, नितीश बवेजा, साहिल गोयल और चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल, स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज कुमार और जेपी चौधरी ने मनीष तिवारी का धन्यवाद किया।

क्षेत्र की जनता मालिक, अभिमन्यु को जितवाकर खुद लिखेगी अपना भाग्य

  • चुनाव जितवा दो, पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा : कैप्टन अभिमन्यु
  • -क्षेत्र की जनता मालिक, अभिमन्यु को जितवाकर खुद लिखेगी अपना भाग्य –
  • -कांग्रेस उम्मीदवार के गांव पेटवाड़ में कैप्टन का जोरदार स्वागत, बदल गई चुनावी हवा-

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारनौंद, 23      सितंबर :

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु ने क्षेत्रवासियों को सदैव पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि नारनौंद क्षेत्र की जनता मर्यादा में रहने वाली है, न तो वह गुंडागर्दी को पसंद करती है और न ही बहन बेटियों का अपमान सहन करेगी। यहां की जनता खुद मालिक है, जो क्षेत्र के सुनहरे भविष्य को देखकर अपना भाग्य खुद लिखेगी।
कैप्टन अभिमन्यु अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पेटवाड़, डाटा, गुराना व मसूदपुर सहित अन्य गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। पेटवाड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया।  भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि क्षेत्र में आतंक जैसा माहौल बनाना, काले शीशों की गाड़ियां घुमाना, लोगों को धमकाना, गलत इशारे करना व गलत भाषा का इस्तेमाल करना हमारी संस्कृति नहीं है। चुनाव यहां पहले भी हुए हैं लेकिन उम्मीदवारों ने आज तक किसी व्यक्ति विशेष, जाति या धर्म के खिलाफ टिप्पणी नहीं की, जो अब की गई है। हाल ही में सामने आई टिप्पणी ने केवल एक समाज नहीं बल्कि हर वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इसके पीछे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व है। इससे भी अफसोसजनक बात ये है कि कांग्रेस उम्मीदवार को इस टिप्पणी से पछतावा नहीं है और वो सरेआम कह रहा है कि जैसा भी है, मेरा वर्कर है, मैं उसके साथ हूं। इससे निंदनीय बात व घटिया मानसिकता का उदाहरण कोई और नहीं हो सकता।
कैप्टन अभिमन्यु ने यहां अपने मंत्रीत्व काल में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना नुमाइंदा चुने जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं व युवाओं के लिए रोजगार ला सके। कांग्रेस सरकार में यहां की युवाओं के साथ नौकरियों में भेदभाव किया गया। उससे क्षेत्र विकास में पिछड़ गया, बाहर के लोगों के चक्कर में अपने भाई- बेटे की नाड़ मत कटवा देना। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि इस बार अपने बेटे, अपने भाई अभिमन्यु को चुनकर विधानसभा में भेजो, पिछली कमी ब्याज सहित पूरी कर दूंगा।
-युवाओं में कैप्टन के प्रति उत्साह-
कैप्टन अभिमन्यु के प्रति क्षेत्र के युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। कारण कि कैप्टन ने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवा वर्ग को रोजगार दिलाने का वादा किया है। पूर्व में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत क्षेत्र की जनता अच्छी तरह से जानती है कि उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में क्षेत्र का युवा वर्ग हर गांव में कैप्टन अभिमन्यु का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है।
-कांग्रेस उम्मीदवार के पास नहीं विजन-
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि चुनाव प्रचार शुरू हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं। वे हर गांव में अपनी आगामी योजनाएं बता रहे हैं लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने क्षेत्र के विकास व आगामी योजनाओं पर मुंह नहीं खोला है। कारण स्पष्ट है कि उसके पास कोई योजना है ही नहीं, वो क्या कर सकते हैं, यह क्षेत्र की जनता भली-भांति जा सकती है और काले शीशे वाली गाड़ियों में घूम रहे लोग इसका उदाहरण है।
-महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये महीना-
कैप्टन अभिमन्यु ने इस दौरान भाजपा के घोषणापत्र को हर वर्ग का हितैषी बताया। इसमें खास बात है कि 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बनना निश्चित है और नवंबर माह में हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपये आना भी निश्चित है। उनकी इस घोषणा पर महिलाओं ने सिर पुचकार कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

हिसार की जनता को अपने-पराए की पहचान करनी चाहिए  : रामनिवास राड़ा

 
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23      सितंबर :

पिछले 10 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हिसार के विधायक मंत्री तक रह चुके हैं उसके बाद अब भी वे कह रहे हैं कि हिसार को विकसित शहर बनाउंगा, ये करूंगा, वो करूंगा, तो हिसार की जनता को उनसे यह पूछना चाहिए कि पिछले 10 साल में उन्होंने कोई पहाड़ नहीं तोड़ा तो अब वे ऐसा क्या करेंगे। इसी तरह के दावे पूर्व मेयर भी कर रहे हैं उनसे भी हिसार की जनता को सवाल करना चाहिए कि पावर में रहते हुए तो उन्हें शहर की कोई समस्या नहीं दिखी और अब उन्हें शहर की सारी समस्याएं दिखाई देने लग गई। यह बात कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। शहर में अनेक जगहों पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान लोगों ने फूल-मालाओं से उनका  स्वागत किया।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि हिसार की जनता को अपने-पराए की पहचान करनी चाहिए। उन्हें देखना है कि कौन उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा है और जनसेवा की भावना के साथ कौन आगे भी उनके लिए खड़ा रहेगा। हिसार की जनता भाजपा के 10 साल के शासनकाल को अच्छी तरह से देख चुकी है। अब भी शहर के हालात कस्बों जैसे हैं यहां तक कि गांव के लोग भी शहर में आते हैं तो कहते हैं कि इससे ठीक सडक़ तो हमारे गांव में मिल जाएंगी। भाजपा विधायक ने शहर के ऐसे हालात कर दिए हैं।  लगभग पूरे शहर में सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या है लेकिन जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे में किसी न किसी की जान चली जाती है लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।