कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना यूनियन का उद्देश्य : मनोज कुमार

कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना यूनियन का उद्देश्य:-मनोज कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 06       नवंबर :

        राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ छोड़कर यूनियन में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ छोड़कर आए पदाधिकारियों राजपाल व हरिदास ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। यूनियन के अध्यक्ष  मनोज कुमार ने नए सदस्यों का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया और बधाई दी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के महासचिव विजय मंडेबर ने बताया कि उनके संगठन में संविधान का सम्मान करने वाले लोग शामिल हैं।

यूनियन के सभी सदस्य सवैंधानिक ढंग से कार्य करने में विश्वास रखते हैं। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यूनियन का उद्देश्य कर्मचारियों की आवाज़ को बुलंद करना है और उनके अधिकारों के लिए धरातल पर काम करते रहना है। मनोज ने कहा कि यूनियन के सभी सदस्य व पदाधिकारी अपने दायित्व को भली भांति निभा रहे हैं और समय समय पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं।

बे. टा. फो. के नाम पर शरारती तत्वों की ओर से लगाये गये धरने

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर शरारती तत्वों की ओर से लगाये गये धरने से फोर्स का कोई वास्ता नहीः बीरपाल, हैप्पी

धरना लगाने वाले शरारती तत्वों को फोर्स में से पिछले तीन सालों से बाहर निकाला हुआ हैः सतीश कुमार शेरगढ़

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 06       नवंबर :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर, नज़दीक माडल टाऊन में हुई।  मीटिंग में फोर्स के धाकड़ पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि आजकल सब्ज़ियों के दाम आसमान को छू रहे हैं जिस कारण औरतों की रसोई का स्वाद खराब हुआ पड़ा है। उन्होंने कहा कि सब्ज़ियों के साथ-साथ दालों की कीमतें में भी बहुत वृद्धि हुई है जोकि गरीब लोगों की पहुंच से बाहर है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में कमाने वाला केवल एक व्यक्ति ही होता है तथा उसको पांच-छः सदस्यों को पालना होता है तो उस परिवार को गुज़ारा करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि प्याज़, आलू, शिमला मिर्च, खीरा, गोभी आदि के दाम आसमान को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे हिमाचल प्रदेश बड़ी गिनती में टमाटरों की सप्लाई करता है परन्तु फिर भी टमाटरों की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है तथा इतने महंगे दाम की सब्ज़ियों की कीमतों में कमी आने की संभावना अभी कम ही लग रही है। उन्हांेंने कहा कि दुकानदार अपनी मन मर्ज़ी के साथ ग्राहकों की अन्धा धुंध लूट कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मिनी सचिवायल के बाहर बेगमपुरा टाईगर फोर्स  में से पिछले लम्बे समय से निकाले हुये कुछ शरारती तत्वों ने धरना लगाया हुआ है जबकि इन शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई लेना देना नही है। उन्होंने शासन तथा प्रशासन को अपील करते हुये कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स का अनाधिकारिक तौर पर नाम इस्तेमाल करके धरना लागने वाले शरारती तत्वों पर तुरंत कारवाई की जाये। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजि. जत्थेबन्दी है जिसका रजिस्टर नम्बर 160 है तथा कुछ शरारती तत्व बेगमपुरा टाईगर फोर्स का नाम लेकर शासन प्रशासन तथा पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं तथा इन शरारती तत्वों से बचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्वस समाज को बांटने का काम करते हैं, इनसे बचना चाहिए। नेताओं ने बताया कि उपरोक्त शरारती तत्वों पर माननीय अदालत में केस भी किये हुये हैं।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा बंटी बस्सी वाहद, अमनदीप, मुनीश, चरनजीत डाडा, कमलजीत, रामजी, दविन्दर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धण, अमनदीप सिंह, चरनजीत, भूपिन्दर कुमार बद्धण, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सन्नी सीणा, भिन्दा, दविन्दर कुमार, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुंदर नगर आदि उपस्थित थे।

पुलिस हिन्दु नेताओं को खालिस्तानी व कट्टरपंथियों का निवाला न बनने दें

  • पुलिस हिन्दु नेताओं को खालिस्तानी व कट्टरपंथियों का निवाला न बनने दें: वीरेश शांडिल्य
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य अमृतसर में शहीद सुधीर सूरी की बरसी पर भिंडरावाला व खालिस्तानियों पर भड़के
  • शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर,  05  नवंबर:

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य खालिस्तानियों व कट्टरपंथियों द्वारा मौत के घाट उतार शहीद किए गए सुधीर सूरी की दूसरी बरसी पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ अमृतसर पहुंचे और सुधीर सूरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कई हिन्दु नेताओं की मौजूदगी में शहीद सुधीर सूरी के नाम पर एक एंम्बुलेंस का उद्धाटन किया। इस मौके पर शिव सेना बाला ठाकरे के हरविंदर सोनी, शिव सेना बाल ठाकरे(शिंदे ग्रुप) के प्रधान हरीश सिंगला, हिन्दु नेता संदीप पाठक, भगवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंख, शिवम कुमार सुनील भसीन, विपिन नैय्यर, सन्नी, हरदीप शर्मा, सलील बिल्ला, विक्रम गंगोत्रा, सचिन बहल, सन्नी मेहता, सुरेंद्र पाल केके, गोल्डी पाहवा सहित भारी संख्या में सनातन धर्म समाज से जुड़े लोग मौजूद थे। इस मौके पर सुधीर सूरी के छोटे भाई ब्रिज मोहन सूरी व उनके भतीजे सरयांस सूरी ने सभी आए हिन्दु नेताओं का अमृतसर पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। सुधीर सूरी के निवास व आसपास पर सुरक्षा का कड़ा घेरा था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यहां पंजाब पुलिस खड़ी है यह वही पंजाब पुलिस जिसने अपना खून देकर पंजाब में अमन शांति पैदा की। पंजाब पुलिस के उदाहरण पूरे विश्व में दिए जाते हैं लेकिन जिस तरह 4 नवंबर 2024 एसीपी व हथियारों से लैस 2 दर्जन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में खालिस्तानी व कट्टरपंथी समर्थक सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए सुधीर सूरी को मौत के घाट उतार गया और पंजाब पुलिस देखती रही आज उनकी आंखों में आंसू नहीं खून के आंसू हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब पुलिस या पूरे देश की खाकी किसी भी देश भक्त व सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़ने वाले चाहे हिन्दु नेता हों या किसी अन्य समाज से उन्हें किसी कीमत पर भी खालिस्तानी कट्टरपंथी, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों सहित बब्बर खालसा भिंडरावाला टाईगर फोर्स सहित जैसे आतंकी संगठनों का निवाला न बनने दें। 

शांडिल्य ने अमृतसर में भिंडरावाला व खालिस्तान की मुहिम को ललकारते हुए कहा कि आज खालिस्तानी या भिंडरावाला समर्थक हिन्दु नेताओं को पुलिस सुरक्षा के बीच में मारकर पंजाब पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे है और कल जब एक एक हिन्दु नेता यह कट्टरपंथी व खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले मार देंगे तो उसके बाद इनका निशाना पुलिस व राजनीतिक पार्टियों के लोग होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं और जिन आतंकवादियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या की उन्होंने जब 2004 में चंडीगढ़ बुडैल जेल ब्रेक की तो उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस बेअंत सिंह ने पंजाब को हरियाली खुशहाली दी, रंगला पंजाब बनाया उस बेअंत सिंह के चिथड़े उड़ाने वाले आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा जब दिल्ली तिहाड़ जेल से बाई रोड चंडीगढ़ व रोपड़ की अदालत में पेश होने आते थे तो उन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए और सरकार का खर्चा बचाने को लेकर 2008 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका अपने फ्रंट के माध्यम से दायर की और इन आतंकवादियों की तिहाड़ से सुनवाई वीसी से करने को लेकर मांग की जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार किया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला जिसने निर्दोष हिन्दुओं की हत्या की जब उसका साहित्य पंजाब में बिक रहा था उसे रोकने को लेकर उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने 2009 में हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को सलाम करते हैं। खास कर सुधीर सूरी की माता को नमन करते हैं जिन्होंने अपने बेटे को सनातन के लिए पंजाब की शांति के लिए शहीद कर दिया और अपने दूसरे बेटे ब्रिज मोहन व पोते सरयांस सूरी को फिर सनातन की सेवा में लगा दिया और आज सुधीर सूरी की बरसी पर अमृतसर के लोगों के लिए शहीद सुधीर सूरी की याद में एम्बुलेंस सेवा शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि पंजाब के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जागना होगा और पुलिस को फ्री हैंड देना होगा। खालिस्तान की बात करने वाले देशविरोधी संविधान विरोधी हैं। जरनैल सिंह भिंडरावाला को अमृतसर में ललकारते हुए कहा कि यह वहीं भिंडरावाला था जिसने पंजाब पुलिस के डीआईजी को मारकर उसके पार्थिव शरीर को भी उठाने नहीं दिया था तो क्या आज पंजाब पुलिस उन लोगों की सुरक्षा नहीं करेगी जो खालिस्तान को देशद्रोहियों को आतंकी संगठनों को कट्टरपंथियों को ललकार रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अक्सर उन्होंने खबरें पढ़ी व सुनी हिन्दु नेताओं के बारे में कहा जाता है कि वह सुरक्षा लेने के लिए खालिस्तान को ललकारते हैं आतंकवाद को ललकारते हैं इस पर शांडिल्य ने खुले मंच से हजारों लोगों व पंजाब पुलिस की मौजूदगी में कहा कि देश के हर नागरकि को सुरक्षा लेने के लालच में खालिस्तानी मुहिम आतंकवादी मुहिम देशद्रोहियों के खिलाफ बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पंजाब के हिन्दु नेताओं के कारण ही आज जरनैल सिंह भिंडरावाला मुहिम देश में नहीं फैल रही। इन्हीं हिन्दु नेताओं के विरोध के कारण आज जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह मुहिम चलाने वाला अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल में बंद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज से 22 साल पहले 2002 मे वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को ललकारते हुए बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली थी उन्होंने कहा कि आलोचना करना बहुत आसान है। आतंकवाद के खिलाफ, खालिस्तान के खिलाफ, कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने के लिए बहुत जिगर चाहिए। उन्होंने पंजाब पुलिस को कहा कि पंजाब को बचाओ, हिन्दु नेताओं को बचाओ उनकी रक्षा करो, पंजाब को खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों के हवाले न होने दो और जिस तरह आए साल भिंडरावाला की बरसी के नाम पर हिन्दु समाज को प्रताड़ित किया जाता है वह बंद हो। उन्होंने कहा कि वह जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम व खालिस्तानियों की मुहिम दसों गुरूओं की सोच से अलग है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब में खालिस्तान के खिलाफ आर पार की लड़ाई छेड़ेंगे और उन्होंने मंच से कहा कि सबसे पहले 2022 में उन्होंने पंजाब के राज्य पाल को ज्ञापन दिया था कि अमृतपाल आतंकवादी है, पाकिस्तान का एजेंट हैं इसके साथ चल रहे हथियार बंदो को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री से सुधीर सूरी की प्रतिमा लगाने को लेकर जगह की मांग की और साथ ही ऐलान किया कि अगले साल हरियाणा व चंडीगढ़ में सुधीर सूरी की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त बरसी मनाएगा और साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुधीर सूरी की हत्या करने वाला व्यक्ति असली आरोपी नहीं इसके तार कनाडा व पाकिस्तान से मिलेंगे इसके तार अमृतपाल सिंह के साथ मिलेंगे इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान अमित शाह को पत्र लिखकर सुधीर सूरी हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई को देने की मांग करें जिससे यह संदेश जाएगा कि भगवंत मान सरकार पंजाब में हिन्दु नेताओं को संरक्षण दे रही है और सुधीर सूरी परिवार सहित पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को केंद्र व राज्य सरकारें सुरक्षा प्रदान करें अन्यथा पंजाब में फिर आतंकवाद आने से कोई नहीं रोक सकता। वीरेश शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को कहा कि वह खालिस्तान के खिलाफ खुल कर बोलते हैं वह आज तक सुधीर सूरी के निवास पर क्यों नहीं गए? क्यों पंजाब के किसी हिन्दु नेताओं के निवास पर नहीं पहुंचे? उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू के अंदर अपने दादा सरदार बेअंत सिंह वाली सोच है इसलिए रवनीत बिट्टू की अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री की सोच पंजाब के हिन्दुओं को नजर आनी चाहिए और वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के हिन्दु नेताओं की सुरक्षा मजबूत करने की मांग करें। शांडिल्य ने कहा कि अगर अब पंजाब का माहौल खराब हुआ तो फिर कोई बेअंत सिंह नहीं मिलेगा। अगर कोई सूरी जैसा खड़ा होता है तो उसे पुलिस सुरक्षा में मार दिया जाता है। शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है, निर्दोषों की हत्या करने वाले पंजाब में खालिस्तान मुहिम को जन्म देने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड गुरू घरों में गुरू ग्रंथ साहिब से पहले देखने को मिलते हैं जो पहली पातशाही से लेकर दसवीं पातशाही का अपमान है। अगर कट्टरपंथी शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान चाहते हैं तो फिर पाकिस्तान में जाकर यह मुहिम क्यों नहीं चलाते जहां पवित्र ननकाना साहिब, राजा रणजीत सिंह का राज और गुरूद्वारा करतारपुर पाकिस्तान में है वहां जाकर खालिस्तान की मुहिम चलाओ फिर एंटी टेरोरिस्ट फं्रट इंडिया उनके साथ है। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को सुधीर सूरी ने अमृतसर पहुंचने पर दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

आपफेल और बीजेपी पंजाब से किसान अंदोलन का बदला ले रही-लाली बाजवा

होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 05       नवंबर :

केंद्र की बीजेपी और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मिलीभगत और गहरी साजिश के तहत पूरे पंजाब में धान खरीद में बड़ा संकट पैदा कर दिया है और किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया है, यह प्रगटावा अकाली दल विधानसभा हलका होशियारपुर के प्रभारी जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने यहां के एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर अकाली दल द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए किया, इस अवसर पर , जगतार सिंह, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी हरसिमरन सिंह बाजवा,भी मौजूद थे।

लाली बाजवा ने आगे कहा कि धान की खरीद में जानबूझकर ऐसे हालात पैदा किए गए हैं और किसान कई किलो धान की काट देने को मजबूर हैं और एमएसपी से कम रेट पर फसल बेच रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार बोल रही है कि खरीददारी में सब कुछ ठीक चल रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। लाली बाजवा ने कहा कि खरीदे गए माल को उठाने की खराब व्यवस्था के कारण मंडियों में बोरियों के ढेर लग गए हैं और मंडियों में और धान उतारने के लिए एक इंच भी जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन हालातों के लिए सीधे तौर पर मुखयमंत्री भगवंत मान जिंमेवार हैं।  इस मौके पर लाली  बाजवा ने कहा कि इन हालातों के कारण गेहू की आने वाली फसल भी खतरे में है और राज्य के बड़े हिस्से में गेहूं की बुआई में देरी होना तैय है और इससे गेहू की पैदावार पर भी असर पड़ेगा।  इस मौके पर यूथ अकाली दल  शामचुरासी हलके के प्रभारी संदीप सिंह सीकरी ने कहा कि बर्बादी की ओर बढ़ रहे किसानों के दर्द को देखकर अकाली दल मैदान में उतरा है और अगर पंजाब और केंद्र सरकार धान की खरीद सही तरीके से ना कर सकी तो अकाली दल अपना संघर्ष तेज करेगा। प्रदर्शन के बाद इस संबंध में एक मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया।

पंचकूला पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़

पंचकूला पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04       नवंबर :

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रणदीप सुरजेवाला पर विवादित टिप्पणी पर पंचकूला में ओम प्रकाश धनखड़ का बयान।

हमारे यहां बहुत सारे शब्द जाति सूचक भी हैं और कार्य सूचक भी है मैंने वह वीडियो देखा है वह मंच के नीचे से किसी और ने कहा है मुख्यमंत्री ने सिर्फ उसका उच्चारण किया है।

जिस प्रकार से सुरजेवाला बहुत सारे कार्यों में कांग्रेस का बचाव करने की कोशिश करते हैं उनके कार्य के हिसाब से उनको यह कहा गया है। इसको जाति सूचक शब्दों की तरह ले जाना नहीं चाहिए सुरजेवाला को। इसको सिर्फ कार्य सूचक शब्द के रूप में बोला गया है कांग्रेस जो इसे अलग ढंग में कोशिश कर रही है वह गलत है।

संकल्प पत्र पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि कांग्रेस कभी भी अपना संकल्प पत्र बजट के अनुरूप नहीं बनाती।

यह उनकी हार का मुख्य कारण होता है।

मैंने हिमाचल और कर्नाटक का उदाहरण भी दिया है कल खड़गे जी ने भी यह बात मान मिली है।

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर मंत्री अनिल विज से मुलाकात

  • शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने की मंत्री अनिल विज से मुलाकात
  • शंभू बोर्डर खोलने को लेकर बनाई कमेटी के चेयरमैन जस्टिस नवाब सिंह से भी मुलाकात करेंगे एडवोकेट शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04      नवंबर :

पिछले 8 महीने से बंद शंभू बॉर्डर को खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट एवं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और शंभू बॉर्डर खोलने की मांग की। एडवोकेट वासु रंजन ने अनिल विज को बताया कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है और अंबाला के व्यापारियों की दिवाली भी बॉर्डर बंद होने के कारण इस बार फीकी रही। वासु रंजन शांडिल्य ने अनिल विज को बताया कि उन्होंने इस बारे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी इसके बाद हाईकोर्ट ने बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंस किया और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था जो किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थ्ता बनाएंगे और बॉर्डर खुलवाएंगे। 

एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अनिल विज को बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी शंभू बॉर्डर खोलने के लिए बहस की थी और सुप्रीम कोर्ट को यह भी कहा था कि कोई भी संगठन किसी भी कीमत पर नेशनल हाईवे को जाम न करे इसको लेकर गाईड लाइन बननी चाहिए। एडवोकेट वासु रंजन ने अनिल विज से मांग की कि जो कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश के नेतृत्व में किया है उसके साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट की अगली तारीख से पहले सरकार को यह बॉर्डर खोलने के आदेश देने चाहिए। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अनिल विज से कहा कि वह इस बारे मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत कर अंबाला के लोगों को बचाने का काम करें क्योंकि बॉर्डर बंद होने के कारण अंबाला की अर्थव्यवस्था का भारी नुकसान हुआ है वहीं एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि इस बारे वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर बनाई गई कमेटी के चेरयमैन जस्टिस नवाब सिंह को मिलेंगे और अंबाला में आ रही दिक्कतों की रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे।

राजा राम’ की रिलीज ने रचा इतिहास

  • राजा राम’ की रिलीज से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रचा इतिहास
  • एनएसई  में मुहूर्त ट्रेडिंग का हिस्सा बनी पहली फिल्म

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 04       नवंबर :

द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के लिए तैयारी हो रही है, और दर्शकों में इसे देखने के लिए उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म के टीज़र ने इसकी हार्ड-हिटिंग कहानी की एक झलक दी है। मेकर्स ने अपने पहले गाने “राजा राम” की रिलीज के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस गाने को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मुहूर्त ट्रेडिंग बेल बजाकर लॉन्च किया, जो दिवाली के इस बड़े पूजा इवेंट में गाना लॉन्च करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

“राजा राम” की रिलीज के साथ, द साबरमती रिपोर्ट ने देश के इतिहास में एक खास पल बना दिया है।  ये पहली फिल्म है जिसके गाने के लॉन्च के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुहूर्त ट्रेडिंग बेल रिंगिंग सेरेमनी की शुरुआत की गई है।

टीज़र में विक्रांत मैसी का एक डायलॉग है, “हमारा देश पूरे विश्व में सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है, जज साहब।”  ये लाइन भारत की ताकत और एकता को दिखाती है, और नेताओं को याद दिलाती है कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी लोकतंत्र है, जिसमें हर नागरिक को इंसाफ मिलना चाहिए। फिल्म इंडिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना पर फोकस्ड है, और यह पल उसके भारत की प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मान देता है।

इसके अलावा, 20 साल बाद एकता आर कपूर अपने हिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मशहूर गाने ‘राम राम’ के साथ टेलीविजन के इतिहास का एक हिस्सा वापस ला रही हैं। अब ‘राजा राम’ नाम से मशहूर यह गाना ओरिजनल शो की यादों को एक नए सिनेमाई वर्जन से जोड़ता है जो बिना किसी शक दर्शकों के दिलों को फिर से छूएगा।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद

  • अनिल विज को मरवाने की साजिश रचने वाले अधिकारियो को चुनाव आयोग बर्खास्त करे: वीरेश शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद, भेजी ईसीआई को शिकायत 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भारत के चुनाव आयोग से अंबाला के उन अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की जिन्होंने विधानसभा चुनावों में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में सातवीं बार विधायक और हरियाणा सरकार में बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज को मरवाने की साजिश रची। वीरेश शांडिल्य ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया सहित भारत के राष्ट्रपति व देश के गृह मंत्री को पत्र लिख कर कहा कि हरियाणा केपूर्व गृह मंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया में खुलासा किया कि उन्हें चुनावों में प्रशासन द्वारा मरवाने की साजिश रची गई जो आरोप गंभीर हैं और चुनाव आयोग को इस पर शांत नहीं बैठना चाहिए क्योंकि चुनावों की घोषणा के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया आचार संहिता लगा देता है उसके बाद सारा प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन निष्पक्ष काम करता है लेकिन अनिल विज की उन जन सभाओं में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की शह पर हमले किए जबकि अनिल विज के मुताबिक उन्होंने चुनाव आयोग से लिखित अनुमति ली हुई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी जनसभाओं में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जो एक बड़ी साजिश है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताया और सीधे चुनाव आयोग को अधिकारियों ने चुनौती दी और निष्पक्ष चुनाव करवाने की बजाए किसी पार्टी का एजेंट बनकर प्रशासन ने काम किया जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है। इस पर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ऐसी घटना किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के साथ हो सकती है जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम उम्मीदवारों के साथ काली भेड़ों के रूप में कितनी ज्यादती करते होंगे। और ऐसे अधिकारियों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया चुनावी र्वकिंग से डीबार करें। एफआईआर दर्ज कर उन प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त करें जो अनिल की विधानसभा चुनावों में हत्या की साजिश रचवा रहे थे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर जनहित याचिका दायर करेगी।

अ. भा. कि. सभा ने किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार  को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानो की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 24      अक्टूबर :

 किया प्रदर्शन  व नायब तहसीलदार  उकलाना के माध्यम से उपयुक्त हिसार को ज्ञापन सोपा l इस मौके पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक कामरेड मियासिंह बिटमडा, बलबीर सिंह नंबरदार पावड़ा, जिले सिंह लिटानी, रमेश कुमार कंडुल, बिंदर सिंह  धतरवाल,सत्ता मालिक, ओमप्रकाश, इंदर सिंह, जयवीर सिंह सहरावत,ओमड़ा, रजनीश पूर्व सरपंच साहू, नन्नू मलिक आदि किसानों ने भाग लिया l   धान की खरीद एम,एस, पी, रेट पर खरीदी जाए डीएपी व यूरिया खाद की  सप्लाई सहकारिता समितियां के माध्यम से की जाए,  किसानों को पराली का समाधान के लिए सरकारी उपकरणों का प्रबंध किया जाए तथा प्रति एकड़ ₹5000 का अनुदान दिया जाए, तथा किसानों पर दर्ज मुकदमे  में खारिज किया  जाए , हिसार जिले की सभी माइनर और नहरो में टेलर पर पूरा पानी दिया जाए तथा एक सप्ताह की बजए महीने में 2 सप्ताह पानी की सप्लाई की जाए आदि मांगों का ज्ञापन सोपा गया।     

विज को मिले विभागों की तीन महीने में बदल जाएगीं तकदीर : वीरेश शांडिल्य

  • 32 वर्ष से है अनिल विज से दोस्ती, सदैव चट्टान की उनके साथ तरह खड़ा रहूँगा : वीरेश शांडिल्य  
  • अनिल विज को परिवहन,उर्जा व श्रम मंत्रायल मिलने पर बधाई देने पहुंचे वीरेश शांडिल्य  
  • वीरेश शांडिल्य बोले: विज को मिले विभागों की तीन महीने में बदल जाएगीं तकदीर, विज के मंत्रालय जनता से जुड़े हुए   

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23     अक्टूबर :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, आज अम्बाला छावनी में माननीय अनिल विज को सातवीं बार विधायक बनने पर बधाई देने पहुंचे। साथ ही विज को हरियाणा सरकार में परिवहन, ऊर्जा और श्रम विभाग मिलने पर भी शुभकामनाएं दीं। शांडिल्य ने कहा, “मेरी और विज जी की दोस्ती 32 वर्षों से है और मैं सदैव उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूँगा। कोरोना काल के दौरान जब विज बीमार हुए थे, तो मैंने बिना किसी परवाह के उनके साथ अस्पताल में कई घंटे बिताए। परमात्मा की कृपा से विज पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए और अब एक बार फिर से हरियाणा की जनता की सेवा में लगे हैं।

विज जी को मिले विभागों पर चर्चा करते हुए शांडिल्य ने कहा, परिवहन, ऊर्जा और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगले तीन महीनों के भीतर अनिल विज के नेतृत्व में इन विभागों की दशा और दिशा बदल जाएगी। हरियाणा की जनता को इन मंत्रालयों से जुड़ी समस्याओं का हल जल्द ही मिलेगा। विज के पहले दिन के कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए, शांडिल्य ने कहा पहले दिन के एक्शन से ही हरियाणा के सभी अधिकारियों को स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि अब प्रशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विज के अनुभव और कार्यशैली से प्रदेश में प्रशासनिक सुधार तेजी से होगा।

शांडिल्य ने विज के प्रति अपनी मित्रता और समर्थन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव अनिल विज के साथ खड़े रहेंगे और हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए अनिल विज के साथ मिलकर काम करेंगे। शांडिल्य ने कहा वहीँ अम्बाला शहर में जल्द अनिल विज का भव्य नागरिक अभिन्दन समारोह विश्व हिन्दू तख्त द्वारा किया जाएगा जिसमे देश के कई राष्ट्रीय संत, अभिनेता, गायक व ख्याति प्राप्त लोग विज को सम्मानित करेंगे और शांडिल्य ने कहा हरियाणा के हर जिला में अनिल विज के स्वागत कार्यक्रम विश्व हिन्दू तख्त रखेगा l