आआपा मंडियों में बर्बाद हो रहे धान पर चुप क्यूँ

  • केजरिवाल किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं, उन्हें किसानों के दुख दर्द, तकलीफों से कोई लेना देना नहीं : सांपला 
  • पंजाब की आआपा(आम आदमी पार्टी) सरकार के कारण मंडियों में बर्बाद हो रहे धान पर चुप क्यूँ रहे केजरिवाल : भाजपा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09       नवंबर :

आम आदमी पार्टी के सूप्रीमो अरविन्द केजरिवाल किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं, उन्हें किसानों के दुख दर्द, तकलीफों से कोई लेना देना नहीं, वे तो सिर्फ उनका उपयोग वोट बटोरने के लिए करते हैं । अगर केजरिवाल सच्ची में किसानों से हमदर्दी रखते हैं तो उन्हे भवानीगढ़ के पास गांव नदामपुर के उस किसान जसविंदर सिंह के घर जाना चाहिए था जिसने अनाज मंडी में धान ना बिकने के कारण बीते 5 नवंबर को आत्महत्या की पर ऐसा ना हुआ । यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला का । 

छोटी – छोटी  घटनाओं व बयानों पर प्रतिक्रम देने वाले केजरिवाल ने बीते कल लुधियाना में सरपंचों की शपथ कार्यक्रम में पंजाब की मंडियों में धान की हो रही बर्बादी के कारण खून के आसुँ पी रहे किसानों के दर्द पर चुप्पी धार ली,और तो और केजरिवाल इतने पत्थर दिल हो गए कि भगवंत मान सरकार की गलतियों के कारण मंडियों से धान की खरीद ना होने पर हताश हो आत्महत्या करने वाले किसान के लिए एक शब्द नहीं बोला ।

सांपला ने कहा कि किसान जसविंदर सिंह द्वारा की गई आत्महत्या के लिए  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोषी हैं इसलिए तुरंत मान पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का पर्चा दर्ज किया जाए ।

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा एम.एस.पी. के 44000 करोड रुपए 39 दिन पहले भेजे जाने के बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार  मंडियों से धान खरीदने में विफल रही है ।  विफल इसलिए क्यूंकी हर साल 1 अक्टूबर को शुरू होने वाली धान की खरीद के लिए पंजाब सरकार को जून – जुलाई के महीने से तैयारी करनी होती है, जैसे की संभावित धान खरीद के लिए गोदामों की व्यवस्था करना, बारदाने व तरपाल की खरीद करनी, मज़दूरों व ट्रांसपोर्टरों के कान्ट्रैक्ट फाइनल करना,  और सबसे जरूरी राइस शेलेर मालिकों के साथ धान की छिलाई का अग्रीमेंट करना तांकी खरीद के तुरंत बाद धान राइस शेलरों में चला जाए पर यह सब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने किया ही नहीं इसलिए विफल हुई  ।

भाजपा यहाँ स्पष्ट किया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का यह आरोप सरासर झुठा है कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले वर्ष ( 2023) का चावल नहीं उठाए जाने के कारण पंजाब के राइस शेलरों के गोडाउन में जगह नहीं है और इसलिए मंडियों में आए धान की खरीद नहीं हो पा रही, सच तो यह है कि जहां पिछली बार खुले मेदान में धान रखा था वहाँ से उसे उठा कर, छिलाई  कर, उसका चावल बना, उसे बंद गोदाम में रख दिया गया था तो जहां पर पिछले बार धान रखा था वो जगह खाली है ।

गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

  • गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा
  • गोपाष्टमी पर्व पर श्री गौ रक्षा सेवा समिति गौशाला में धूमधाम से मनाया गया 15वां वार्षिक महोत्सव

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09       नवंबर :

बरवाला में अग्रोहा रोड स्थित श्री गौरक्षा सेवा समिति गौशाला में शनिवार को 15वें वार्षिक गोपाष्टमी पूजन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने गौशाला कमेटी को स्वैच्छिक कोटे से 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। 

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुझे यह कहते हुए भी गर्व की अनुभूति हो रही है कि प्रदेश सरकार हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। श्री गंगवा ने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। श्री गंगवा ने गौ रक्षा का संकल्प देते हुए कहा कि गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। 

श्री गंगवा ने इस अवसर पर नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अग्रोहा-बरवाला रोड पर 33 फुट के कच्चे रास्ते सहित गौशाला कमेटी द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ने विनोद नगर वार्ड संख्या 7 में स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट को 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि संसार मे सबसे बड़ा पुण्य गौ माता की नि:स्वार्थ सेवा करना है व सबसे बड़ा धर्म गौमाता की रक्षा करना है।

इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर अमोद जिंदल, बरवाला नगर पालिका अध्यक्ष रमेश बैटरीवाला, गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष दादा त्रिलोक चंद, प्रधान त्रिलोक शर्मा, विनोद बंसल, जीवन सिंगला, बिजेन्द्र बामल, मुरली गर्ग, रामनिवास वर्मा, भाजपा जिला सचिव वैभव बिदानी, सुंदरलाल चावला, चंद्रभान चोपड़ा, ओमप्रकाश रहेजा, राज सिंह मान, अनिल कुमार सहारण, सरपंच दिलबाग, घनश्याम हंस, पवन गोयल, अशोक बंसल, रमेश सिंगला, नरेश गर्ग, वीरेंद्र मलिक, नरवीर, मनवीर, भव्य, मुकेश शर्मा, विजेंद्र बामल, डॉ राममेहर, खुशीराम बनभौरी, कुमारी दीक्षा, अमीर चंद ढींगड़ा, संत लाल नंदवानी, कुमारी गायत्री, दीपक धीमान, सुभाष सहारण, अशोक कक्कड़, युवा भाजपा नेता विक्की शर्मा,  सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती औरतों की माहिर डाक्टरों द्वारा की जाती है विशेष जाँच

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती औरतों की माहिर डाक्टरों द्वारा की जाती है विशेष जाँच: सिवल सर्जन डा पवन कुमार शगोत्रा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09       नवंबर :

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सिविल सर्जन होशियारपुर डाॅ. पवन कुमार शगोत्रा ​​के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिले भर में स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष जांच शिविरों का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल होशियारपुर, एसडीएच दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर और सभी सीएचसी और ब्लॉक पीएचसी में आयोजित इन शिविरों के दौरान गर्भवती महिलाओं, विशेषकर खतरे के लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं के सभी परीक्षण मुफ्त किए गए।

इस बारे में बातचीत करते हुए सिविल सर्जन डा पवन कुमार ने कहा कि यदि गर्भवती महिला की गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से जांच की जाए तो उसका प्रसव सुरक्षित और आसान हो जाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान अपनी चार जांचें और डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी जांचें समय पर करानी चाहिए ताकि खतरे के लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जा सके और समय रहते उनका इलाज किया जा सके। आशा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर इन शिविरों में लाएं ताकि गर्भवती माताओं को आवश्यक परीक्षण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके प्रसव के दौरान जोखिम को कम किया जा सके और सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि सिजेरियन सेक्शन और सामान्य प्रसव नि:शुल्क किया जाता है और महिला का विशेष ख्याल रखा जाता है। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन और दवा बिल्कुल मुफ्त है। इन विशेष शिविरों के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है और उन्हें प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाता है।

भा. वि. प. ‘गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम आयोजित

भारत विकास परिषद ने ‘गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया कार्यक्रम आयोजित  

‘Guru Vandan Student Felicitation’ program organized

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09       नवंबर :

भारत विकास परिषद के संस्थापक की स्मृति को बनाए रखना तथा उनके द्वारा प्रस्तुत आदर्श को बढ़ावा देने हेतु उत्कृष्टता सम्मान (अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस) की स्थापना की गई। एस सम्मान किसी शख्सियत अथवा संस्था को दिया जाता है जो की सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद के संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण जैसे पांच सिद्धांतों के ऊपर कार्य कर रहा हो। भारत विकास परिषद के जन्म के समय-सही इसको दो वर्गों में बांटा गया है ताकि जो बच्चों के मन में यह बात बताई जा सके कि वह अपने माता-पिता तथा गुरुओं का सम्मान करें क्योंकि वह उनके आशीर्वाद से ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपने क्षेत्र के स्कूलों व अन्य विधायक संस्थाओं के होंडा विद्यार्थियों को अपने माता-पिता तथा कर गुरु के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना तथा विद्यार्थियों में निम्रता की भावना उत्पन्न करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इसी कार्य के अंतर्गत भारत विकास परिषद गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम करता है। इसी श्रृंखला में सिल्वर रॉक्स स्कूल के विद्यार्थी नवदीप कुमार को साउथ एशियन मीट स्वर्ण पदक प्राप्त करने तथा विद्यार्थी अर्शदीप को अच्छे एकेडमिक परिणाम लाने के लिए सम्मानित किया गया इसी अवसर पर अध्यापक सम्मान इसी स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका मेहता को दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के स्टेट मास एंड मीडिया कन्वीनर है राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया कि इस अभियान से बच्चों में अच्छे संस्कार तथा देशभक्त की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में उपरोक्त प्रोजेक्ट के चेयरमैन राजीव गोयल बिट्टू बादल, उपाध्यक्ष मोहन लाल जिंदल, विकास गोयल विक्की ए•वी• इंडस्ट्री, पूर्व सह-सचिव कश्मीरी लाल गर्ग घनियावाले,पूर्व महिला चेयरपर्सन सुषमा शर्मा एवं पूर्व महिलाध्यक्ष रिश्मां गर्ग एवं रीना गोयल उपस्थित हुए। 

छठ पूजा का सनातम धर्म में है विशेष महत्व : डा. रमन घई

छठ पूजा का सनातम धर्म में है विशेष महत्व: डा. रमन घई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08       नवंबर :

सुंदरनगर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी इलाका निवासियों ने छठी मईयां पूजन कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। छठ पूजा के महान पर्व पर यूथ सिटिजन कौंसल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर समूह देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि सनातम धर्म के लिए छठ पर्व का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ हमारी बहनें परिवार के साथ छठी मईयां का पूजन कर माता का आर्शीवाद लेती है। उस पूजा से सभी को पूणय मिलता है। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि छठ पर्व पर कई दिनों से इस तरह तैयारी शुरू हो जाती है उससे इस पर्व का महत्व अन्य वर्ग के सभी लोगों के लिए भी बढ़ जाता है। उन्होंनें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल से सुंदरनगर में छठ पर्व संस्थान बनाने के लिए स्थाई तौर पर इलाका निवासियों को जगह देने की सरकार से मांग की। इस अवसर पर सुनील शर्मा, यूथ सिटिजन कौंसिल के जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा, विजय, विक्की, मिंट्टू शर्मा, सरोवर शर्मा, विशाल शर्मा, दीपक, सुधीर, शक्ति वर्मा, रोबिन गोयल, रामकलेश राजू, शेखर, करन, हरदीप, गौरव, राजवीर, राहूल, मुनीश व अन्य उपस्थित थे।   

गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज

  • गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज
  • बनेगा लोगों के आकर्षण का केन्द्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वावधान में सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। एस एस मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार में देश के 15 राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइलस- भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प, सेवा केंद्र) के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर ए के मीना जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने इस गांधी शिल्प बाजार का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।

सोसाइटी के चेयरमैन प्रोफेसर आर सी ढंड ने बताया कि दस दिवसीय मेला 05 नवंबर से शुरू होकर आने वाली 14 नवंबर तक जारी रहेगा। 15 राज्यों से आए करीब 100 शिल्पकार खुद के द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा असम, बिहार, नागालैंड, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, कर्नाटक, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए शिल्पकार शामिल हैं।

शिल्पकारों ने इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए देशभर में इस तरह के मंच मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । उदघाटन दिवस के दिन ही भारी संख्या में लोग इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए एग्जीबिशन ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्त निर्मित उत्पादों को खरीदने का यह बेहतरीन मौका है और यहां जरूरत का बहुत सा सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है। चाहे वो हैंडलूम हो, हैंडीक्राफ्ट हो या फिर हस्तनिर्मित टेराकोटा क्रोकरी।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा देशभर के हस्तशिल्प कलाकारों को अपने उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है. मंडी में यह मेला काफी लंबे समय के बाद लगाया गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में लगे इस  10 दिवसीय मेले की शुरुआत आज 05 नवंबर से हुई है, जो कि आने वाली 14 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।

लोक आस्था के महापर्व छठ महापर्व की सभी नागरिकों को बधाई : अरोड़ा

लोकआस्था के महापर्व छठ महापर्व की सभी नागरिकों को बधाई – विधायक घनश्याम दास अरोड़ा 

        सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07       नवंबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा आज छठ महापर्व पर जम्मू कालोनी वाले घाट व हमीदा घाट पर पहुंचे और लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए त्यौहार में शामिल हुए, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि त्यौहार एवं खुशियां सभी के सांझे होते हैं एवं त्योहारों को मिलजुल कर मनाने से खुशियां और ज्यादा बढ़ती है। इस दौरान संजीव कुमार,नीतिश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,सुनील कालड़ा,ऊमा शर्मा सहित पूर्वांचल समाज के बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारी व आमजन सहित बहुत से वरिष्ठ समाजसेवी साथ रहे।

छठ माई प्रसन्न होकर करती हैं मनोकामनाएं पूरी :कुलभूषण गोयल

छठ माई प्रसन्न होकर करती हैं मनोकामनाएं पूरी-कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  07       नवंबर :

बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों के त्यौहार छठ पर्व वीरवार को पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया।

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पूजा में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया।

गांव अभयपुर में आयोजित छठ पूजा में मेयर कुलभूषण गोयल ने लोगों को शुभकामनाएं दी। पूर्वांचल युवा एकता मंच पंचकूला के चेयरमैन अंकुश निषाद, अध्यक्ष जितेंद्र कुश्वाहा, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव जायसवाल, सचिव विनोद कुमार, दीपक गुप्ता, अवधेश, चंद्रदेव यादव, मुकेश निषाद, राहुल यादव, राजू ने मेयर का स्वागत किया। अंकुश निषाद ने बताया कि मेयर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ को सूर्य देवता की बहन हैं।

 छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में सुख शांति व धन धान्य से संपन्न करती है।यह लोगों की आस्था का प्रतीक है। इससे शरीर के सारे कष्टों का नाश हो जाएगा और सौ अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में हजारों की संख्या में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोग रहते हैं, जिनका पंचकूला के विकास में अहम योगदान है। इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, भाजपा नेता उमेश सूद भी उपस्थित रहे। 

वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात के बाद अनिल विज की हत्या के आरोप को गंभीर बताया

  • बिजली मंत्री अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने खोला मोर्चा 
  • वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात के बाद अनिल विज की हत्या के आरोप को गंभीर बताया, भेजी राष्ट्रपति, राज्यपाल व चुनाव आयोग को शिकायत 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज जो संवैधानिक पद पर हैं उनका बतौर कैबिनेट मंत्री यह ब्यान आना कि उनकी अंबाला के प्रशासन ने चुनावों के दौरान हत्या करने की साजिश रची यह आरोप गंभीर है इस आरोप के बाद वीरेश शांडिल्य बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज से मिले और कहा कि अनिल विज के इस ब्यान के बाद एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त खामोश नहीं बैठेगी। जिस प्रदेश में पूर्व गृह मंत्री जो बतौर गृह मंत्री हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन कर रहे यदि अनिल विज जैसे राजनेता की हत्या की साजिश प्रशासन रच सकता है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है? वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज से मुलाकात कर कहा कि वह इस विषय को लेकर खामोश नहीं बैठेंगे और उन्होंने अनिल विज की मौजूदगी में अनिल विज की प्रशासन द्वारा हत्या रचने की साजिश को प्रशासनिक आतंकवाद बताया और कहा कि अंबाला जिला प्रशासन ने देश के चुनाव आयोग से भी धोखा किया है। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने 2004 और 2008 में बब्बर खालसा के आतंकवादियों के खिलाफ राष्ट्रहित में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिन पर अहम फैसले आए और यही नहीं जब पूरे देश में 2006 में डेंगू फैल रहा था और सरकार फेल हो चुकी थी लोग डेंगू से मर रहे थे तो भी उन्होंने जनहित में लोगों को डेंगू से बचाने को लेकर हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर की थी जिस पर अहम फैसला आया था और प्रदेश के सातवीं बार विधायक और तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज खुले आम मीडिया को यह कह रहे हैं कि अंबाला प्रशासन ने उनकी हत्या की साजिश रची उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री या चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे हरियाणा में नहीं हरियाणा के आस पास के राज्यों में भी हरियाणा सरकार का गलत संदेश जा रहा है। वीरेश शांडिल्य ने आज घोषणा की कि वह इस प्रशासनिक आतंकवाद व अनिल विज की हत्या की साजिश को लेकर जन आंदोलन तैयार करेंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे लेकिन उससे पहले वह सरकार को इसकी लिखित जानकारी दे रहे हैं और आज अंबाला प्रशासन के खिलाफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति, चुनाव आयोग सहित हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को शिकायत भेज चुके हैं तत्काल प्रभाव से अंबाला जिला का चुनाव देख रहे सुरक्षा प्रबंध देख रहे तमाम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पब्लिक डिलिंग से हटाया जाए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि अनिल विज के हत्या करवाने की साजिश रचने वाले सार्वजनिक ब्यान पर ऐसी कार्रवाई करें जिससे हरियाणा ही नहीं पूरे देश के प्रशासनिक अधिकारियों में एक डर का माहौल बने क्योंकि अनिल विज कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जिनका राज्य सरकार में दूसरे नंबर का रूतबा है यह ब्यान दे रहे हैं इसके बाद भी अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो आम लोगों में इसका गलत संदेश जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की कि यदि उनकी शिकायत पर उन प्रशासनिक अधिकारियों पर कानूनी व विभागीय कार्रवाई न हुई तो वह संविधान को बचाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका याचिका दायर करेंगे।

वाल्मीकी तीर्थ पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने शीश नवाया

  • जहां महर्षि वाल्मीकी ने लिखी रामायण उस भगवान वाल्मीकी तीर्थ पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने शीश नवाया 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अमृतसर में भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर शांडिल्य ने जहां लव कुश ने शस्त्रों व शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण की उस स्थल को भी नमन किया 
  •  वीरेश शांडिल्य को भगवान वाल्मीकी तीर्थ कमेटी ने सिरोपा व स्मृति चिन्ह दिया, शांडिल्य बोले वाल्मीकि समाज सनातन व देश की सुरक्षा की ढाल 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज अमृतसर में पवित्र प्रसिद्ध भगवान वाल्मीक तीर्थ में जाकर भगवान महर्षि वाल्मीकी की प्रतिमा के आगे शीश नवाया और सरबत के भले की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ उनकी मुहिम को बल मिले इसको लेकर प्रार्थना की। इस मौके पर भगवान वाल्मीकी तीर्थ मैनेजमेंट के संजीव ने वीरेश शांडिल्य को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी ने शांडिल्य के साथ आए सुरेंद्र पाल केके व गोल्डी पाहवा व अन्य को भी सिरोपा भेंट किया। वीरेश शांडिल्य ने भगवान वाल्मीकी तीर्थ पर उस कुंड के दर्शन किए जहां माता सीता लव कुश को स्नान करवाया करती थी जहां भगवान वाल्मीकी ने भगवान राम जी के जन्म से हजारों वर्ष पहले जहां विश्व का सबसे बड़ा ग्रंथ अमृतसर में 24 हजार छंदों वाला रामायण लिखा उस स्थान पर भी वीरेश शांडिल्य ने शीश नवाया और वाल्मीकी समाज को सनातन व देश के रक्षक बताया जिस समाज ने हमेशा सनातन को मजबूत करने को लेकर मुहिम छेड़ी। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यह सृष्टि आदि कवि भगवान महर्षि वाल्मीकी जैसे महान तपस्वियों की वजह से चल रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर की धरती पर भगवान महर्षि वाल्मीकी तीर्थ स्थल पर जाकर गौरव महसूस किया कि हजारों वर्ष पहले इसी अमृतसर की धरती पर रामायण लिखी गई जो आज पूरे संसार को संस्कारों को से बांधती है, धर्म से जोड़ती है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज उन्होंने भगवान वाल्मीकी तीर्थ पर आकर संकल्प लिया कि वह और गति से आतंकवाद, खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वह ब्राहामण हैं और उनका शांडिल्य गोत्र है जो अग्नि का भी गोत्र है लेकिन वह अपने आप को सबसे बड़ा वाल्मीकी मानते हैं क्योंकि भगवान वाल्मीकी की लिखी रामायण को सबसे ज्यादा पूजता है तो वह ब्राहामण हैं और कर्मकांडी ब्राहामण का पालन पोषण भी महर्षि वाल्मीकी द्वारा लिखा ग्रंथ रामायण है। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आहवान किया कि विश्व में जहां भी सनातनी रहते हैं उन्हें एक बार जरूर अमृतसर में हरि मंदिर साहिब की धरती पर जाकर भगवान वाल्मीकी रामतीर्थ स्थल पर जाकर शीश नवाना चाहिए वहां सरोवर की प्रक्रिमा करनी चाहिए। यही नहीं जहां महर्षि वाल्मीकी ने रामायण लिखी और लव कुश को शिक्षा के साथ साथ माता सीता को अपनी कुटिया में संरक्षण दिया उस स्थल पर जाकर दर्शन करना उतना ही पवित्र होगा जितना पवित्र अयोध्या में भगवान राम के दर्शन। वीरेश शांडिल्य ने कमेटी द्वारा दिए सम्मान पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आज भगवान वाल्मीकी तीर्थ पर आकर वह ऐसा महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने सभी धामों की यात्रा कर ली। शांडिल्य ने कहा कि वह आने वाले दिनों में आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ एक यात्रा भगवान वाल्मीकी तीर्थ स्थल से शुरू कर खालिस्तान के खातमें के लिए जन आंदोलन तैयार करेंगे।