भाजपा यमुनानगर विधानसभा  महिला मोर्चा ने हर्षोल्लास के साथ तीज का त्यौहार मनाया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05     अगस्त :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीज का पवित्र त्योहार भाजपा नेत्री संगीता सिंघल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भाजपा यमुनानगर विधानसभा महिला मोर्चा ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ताज़ेवाला रैस्ट हाऊस में मनाया इसमें मुख्य रुप से भाजपा बुड़िया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनिका जोगी, उमा शर्मा,दिव्या सिंघल,ममता सैन, पूर्व सरपंच रजनी काम्बोज, सीमा काम्बोज,रंजू वालिया आदि बहुत सी महिलाएं साथ रहीं,भाजपा नेत्री संगीता सिंघल ने बताया कि हमारा समाज रीति रिवाज त्यौहारों से जुड़ा रहा है और इन त्योहारों से हम सभी को अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं का बोध होता है। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। सावन के झूले मेहंदी तीज का प्रतीक है।

राहगीरी के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

आज एक पेड़ मां के नाम से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पंचकूला शहर के गडमान्य लोग और स्कूली बच्चे प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया था और और इस तरह के कार्यक्रमों से सभी लोगों को अलग-अलग अपनी कलाबाजी और प्रदर्शन दिखाने करने का मौका मिलता है और इस दौरान बच्चों को अपनी खेल कुशलता दिखाने का मौका मिलता है और सेल्फ ग्रुप की महिलाओं को इस तरह का मंच मिलता है जहां पर वह खुद के हाथों से बने हुए सामानों को दिखाने का मौका मिलता है इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम सभी को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है और स्वास्थ्य को भी काफी लाभ पहुंचता है : नायब सिंह सैनी

अक्षय धीमान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04   अगस्त :

पंचकुला के सेक्टर 5 में एक पेड़ मां के नाम उद्देश्य से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य अतिथि और हरियाणा विधानसभा स्पीकर जीवी के ज्ञान चंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे इस दौरान पूर्व कालका विधायक लतिका शर्मा और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल उपायुक्त डॉ यश गर्ग और कई स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खेलो और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सभी कार्यक्रमों में जाकर सभी कार्यक्रमों का हिस्सा बने और सभी को एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया और पर्यावरण को को बचाने की अपील की

https://youtu.be/nvRcDJw9koI

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया कि आज एक पेड़ मां के नाम से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पंचकूला शहर के गडमान्य लोग और स्कूली बच्चे प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया था और और इस तरह के कार्यक्रमों से सभी लोगों को अलग-अलग अपनी कलाबाजी और प्रदर्शन दिखाने करने का मौका मिलता है और इस दौरान बच्चों को अपनी खेल कुशलता दिखाने का मौका मिलता है और सेल्फ ग्रुप की महिलाओं को इस तरह का मंच मिलता है जहां पर वह खुद के हाथों से बने हुए सामानों को दिखाने का मौका मिलता है इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम सभी को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है और स्वास्थ्य को भी काफी लाभ पहुंचता है जिससे हम दवाइयां से दूर रहते हैं और एक स्वस्थमय जीवन जीते हैं इस कार्यक्रम का जो मुख्य थीम है एक पेड़ मां के नाम इस तरह का कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5अगस्त से शुरू किया जा रहा है और हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पेड़ लगाने के काफी समय से चलाए जा रहे हैं और इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया कि बच्चों का जन्मदिन हो या फिर शादी क्या किसी महापुरुष का जन्मोत्सव हो सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए | इसको लेकर वन विभाग की द्वारा एक वन मित्रों के नाम से टीम का गठन किया गया है और कहा कि इन वन मित्रों को एक-एक पेड़ लगाने का कार्य दिया जाएगा दिया जा रहा है जो की वन मित्रों द्वारा पूरा किया जाएगा इसके अलावा अगर कोई संस्था पेड़ लगती है और उसकी देखभाल के लिए वन मित्रों को देते है तो वन मित्रों को इंसेंटिव भी दिया जाएगा और हरियाणा सरकार द्वारा 50 लाख पेड़ लगाए गए हैं और हरियाणा सरकार का टारगेट है कि डेढ़ करोड़ पेड़ इस वर्षा ऋतु में लगाया जाए जिससे सभी को शुद्ध हवा मिले और कहा कि लोग भी इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सभी लोग जो राहगीरी कार्यक्रम में आए थे उन सभी को बधाई दी

कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह ने साथियों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया

 कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह ने गांव लोहरीवाला में करीब दर्जनो साथियों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 03 अगस्त :

कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह अपने दैनिक कार्यक्रमों के तहत कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज गांव लोहरीवाला से दर्जनो साथीयों नें भाजपा छोड कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में *भूपेंद्र सिंह हुड्डा* के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि *16 अगस्त को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अंबाला के सांसद वरुण मुलाना* के नेतृत्व में जगाधरी शहर में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाली जाएगी। आदर्श पाल सिंह ने हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा को लेकर जगाधरी शहर व गांवों के हर रोज दौरे कर हैं।  

इस दौरान आज गांव लोहरीवाला में आदर्श पाल सिंह ने ग्रामीणों को हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के पिछले 10 सालों के शासन के खिलाफ लड़ना होगा। प्रदेश में बेरोजगारी,शिक्षा व्यवस्था का विनाश,स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया,हरियाणा की अर्थव्यवस्था,महंगाई,अपराध, करोड़ों के घोटाले,किसान विरोधी व जन विरोधी पोर्टलों का हिसाब मांगना होगा

 आदर्श पाल सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी लोहरीवाला गांव से मुझे बहुत अच्छे से वोट मिले थे अबकी बार भी मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस पार्टी के साथ रहकर आप सभी यहां से कांग्रेस पार्टी को जीताने का काम करेंगे  । 

आदर्श पाल सिंह का ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।  

आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वालों में मुख्य रूप से करण सिंह,रणधीर सिंह,ओमप्रकाश,धर्मपाल,सोनू,रविंद्र,सतपाल,मोंटी कुमार,सचिन कुमार,बलदेव सिंह,मुकेश कुमार,अंकित,बंटी कुमार,नवीन कुमार आदि। 

*आज की बैठक का आयोजन भाजपा छोड़ने वाले कर्ण सिहं ने किया* 

इस अवसर पर गुलाब सिंह,भूप सिहं,रामधन सरपंच दसौरा,अमित जयरामपुर,सुभाष सरपंच,ओमपाल गुर्जर,जगपाल सरपंच धौडगं,राजेंद्र खदरी,ईशम सिंह,रामपाल खदरी,गोपाल शर्मा प्रताप नगर,शेर सिंह चुहडपुर,रविंद्र लाकड़,ऋषिपाल लाकड़,राजेश रामपुर,बिन्द्र भिलपुरा,महावीर नॉनी,रोबिन गुज्जर,ललित गुलाबगढ़,कंवरपाल बहादरपुर,निरोंम दमोपुरा, वकील सेठपाल,प्रवीण इस्माइलपुर  आदि

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल ने विकास कार्यो का निरीक्षण किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03 अगस्त :

भारतीय जनता युवा मोर्चा जगाधरी मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निर्देश पर जगाधरी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 गुलाब नगर जगाधरी में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया, भाजयुमो जगाधरी मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा ने कहा कि उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कहा कि चल रहे विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए व निर्माण कार्यों में बढ़िया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया जाना चाहिए 

इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष गुलाबनगर के बूथ अध्यक्ष भानु ढहरिया, पियूष गोगियान , रजत बरार, विशाल, भाजयुमो कार्यकर्ता और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई सोशल वैलफेयर समिति की बैठक

सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई सोशल वैलफेयर समिति की बैठक – कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 02   अगस्त :

 चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा गठित सोशल वैलफेयर समिति की बैठक कल सांय पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें चंडीगढ़ से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये, समिति ने सर्वसम्मति से अपने पहले निर्णय को पुनः दोहराया कि चण्डीगढ़ में सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 1000/- से बढ़ाकर 2000/- रूपये प्रतिमाह किया जाये तथा इस विषय को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ दोबारा उठाया जायेगा, बैठक में निर्णय लिया गया कि चण्डीगढ़ के विभिन्न सरकारी हस्पतालों में इवनिंग ओ.पी.डी. शुरू की जाये ताकि जो गरीब लोग डयूटी पर जाने के कारण सुबह हस्पताल नहीं जा पाते, वे शाम को अपना इलाज करवा सके।

डायरेक्टर हैल्थ ने बताया कि शहर में ऐसी 50 डिस्पैंसिरिया खोलने पर लगभग 6 करोड़ का सालाना खर्च आयेगा जिसके लिये प्रशासन से बात की जायेगी। बैठक में मोबाईल डिस्पैंसरी वैन चलाने के सम्बंध में डायरेक्टर हैल्थ से एक योजना तैयार करने का आग्रह किया गया, समिति को बतलाया गया कि चण्डीगढ़ में एक और सीनियर सिटीजन होम बनाने के लिये सैक्टर 49 में ज़मीन अलॉट कर दी गई है तथा भवन के नक्से तैयार किये जा रहे हैं। समिति ने आग्रह किया कि इसके निर्माण में तेजी लाई जाये, बैठक में निर्णय किया गया कि चण्डीगढ़ को भीख मांगने वालो से मुक्त बनाने के लिये शीघ्र ही सभी विभागों को सहयोग से एक अभियान चलाया जायेगा तथा भीख मांगने वाले बच्चों को स्नेहलाय में रख कर उनकी देखभाल की जायेगी। चण्डीगढ़ पुलिस से निवेदन किया गया कि जो गैंग भीख मंगवाने तथा बच्चों को अगवा करते हैं, उनका पता चला कर उन पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाये, समिति ने निर्णय किया कि चण्डीगढ़ में उन गुमषुदा बच्चों की, जो कई बर्षो से गायब है एक सूची बनाकर अगली बैठक में पेष की जाये ताकि इस पर आगे की कार्यवाई की जा सके,बैठक में शहर के ट्रांसजेंडर समुदाय जिनकी संख्या चण्डीगढ़ में 142 है की समस्याओं के लिये एक उपसमिति बनाने का अधिकार श्री जैन को दिया गया, चंडीगढ़ में गरीब बेटियों की शादी में प्रशासन द्वारा ‘आषीर्वाद’के रूप में 31000/- हजार रूपये देने की जो सिफारिश समाज कल्याण समिति ने की थी, उसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है और पंजाब सरकार की तर्ज पर यह स्कीम जल्द ही चंडीगढ में भी लागू कर दी जायेगी, बैठक में औरों के अतिरिक्त पालिका अरोड़ा, शिप्रा बंसल, देवेश मोदगिल, कवंलजीत पंछी, अनामिका वालिया, रमा मथारू, रेनु रिषी गौतम, लता गिरी, तुलिका मेहता, राजेन्द्र शर्मा, विमसन अहूजा भी शामिल हुए ।

आधार अपडेट संचालक नदारद जनता परेशान

आधार अपडेट के लिए दिया समय  आधार अपडेट संचालक नदारद जनता परेशान 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02   अगस्त :

आधार अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले प्रातः 7 से 8 बजे तक टोकन दिए जाने की व्यवस्था है जो व्यक्ति प्राप्त 7 से 8 बजे के मध्य टोकन ले जाता है तो उसका आधार अपडेट हो पता है ऐसा नियम उकलाना नगर पालिका में आधार सेंटर पर है जिसमें एक दिन में लगभग 100 आधार अपडेट करने का समय निर्धारित है आधार अपडेट करने के लिए आज भी प्राप्त टोकन दिए गए लेकिन टोकन लेकर पहुंचे।

लोगों ने आधार अपडेट केंद्र संचालक पर आरोप लगाया कि 10:15  से ही नहीं है जिस कारण प्रातः काल से ही उनको परेशानी हुई है।

 वही जब इस विषय पर आधार केंद्र संचालक अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोपहर को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और 12:30 बजे उन्होंने आधार सेंटर छोड़ा था जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है वहीं उन्होंने कहा कि जिन टोकन धारकों का  टोकन रह गए हैं उनको कल प्रात:  अवकाश के दिन भी अपडेट किया जाएगा नोटिस के बारे में उन्होंने कहा कि पहले अनेक नोटिस लगे हुए जिनका जनता फाड़ देती है जिस कारण  नहीं लगाया।

सरकारों को शहीद उधम सिंह की राह पर चलना होगा : वीरेश शांडिल्य 

खालिस्तानी मुहिम का अंत व पाकिस्तान को सबक सिखाना है तो सरकारों को शहीद उधम सिंह की राह पर चलना होगा: वीरेश शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31   जुलाई :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हिन्दुस्तान से यदि खालिस्तान की मुहिम को खत्म करना है और पाकिस्तान को सबक सिखाना है तो देश की सरकारों को शहीदे-ए-आजम उधम सिंह की राह पर चलना होगा जिसने जलियावाला बाग नरसंहार का बदला जरनल डायर को लंदन जाकर मौत के घाट उतार कर लिया और खुद फांसी पर चढ़ गए। वीरेश शांडिल्य आज शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर उनके शहीदी दिवस पर पुष्प अर्पित कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तानी मुहिम व राष्ट्रद्रोही ताकतों व पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश से बदला लेना है तो देश की माताओं को अपनी कोख से उधम सिंह जैसे शूरवीरों को जन्म देना होगा क्योकि राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा का जिम्मा सिर्फसरकारों का नहीं बल्कि देश के उन युवाओं का भी है जो उधम सिंह, भगत सिंह राजगुरू, सुखदेव, करतार सराबा, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा, असफाक उल्ला खान की सोच पर पहरा देते हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष संकल्प लिया कि जब तक शरीर में खून का अंतिम कतरा दौड़ रहा है तब तक खालिस्तानी मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवादियों व देश को खंडित करने वाली ताकतों से लड़ता रहूंगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दुख है कि इन शहीदों को शहीदी दिवस या इनकी जयंती पर याद किया जाता है जबकि इनकी कुर्बानियां बारे देश की युवा पीढ़ी को कोई जानकारी नहीं। वीरेश शांडिल्य ने तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी से मांग की है कि भारतीय करंसी पर उधम सिंह, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे तमाम शहीदों के चित्र लगाए जाएं इससे बड़ी श्रद्धांजलि सरकार की तरफ से नहीं हो सकती और साथ ही मोदी सरकार से मांग की है कि जैसे जरनल डायर को शहीद उधम सिंह ने लंदन जाकर मौत के घाट उतारा था वैसे ही भारतीय सेना को पाकिस्तान भेजकर हाफिज सयैद, मुलाना मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर उनके शवों को मुंबई के 26/11 स्मारक के बाहर जलाया जाए। यह शहीद भारतीय जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सभी एजेंसियां आपसी तालमेल मजबूत कर आतंकी इको – सिस्टम को खत्म करें : शाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 31 जुलाई :

भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है। तब से जीरो टॉलरेंस की नीति को आधार बनाकर आतंकियों का चुन-चुनकर सफाया कर रही है। यही वजह है कि आज भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में भी आतंकवादी गतिविधियां न के बराबर रह गई है। जबकि, एक वक्त था जब कांग्रेस राज में भारत के हर हिस्से में आए दिन बम ब्लास्ट, आतंकी वारदात हुआ करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और अमित शाह की अभेद्य रणनीतियों के चलते आज संपूर्ण भारत में आतंकवाद दम तोड़ रहा है।

इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में उभरते सुरक्षा खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं। जिसमें सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल मजबूत करने और आतंकी इको-सिस्टम को खत्म करने पर जोर दिया है।

इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए रणनीतिकार अमित शाह जी ने सुरक्षा एजेंसियों सहित अन्य खुफिया और कानून प्रवर्तन संगठनों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार का सम्पूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने बिग डील और एआई / एमएल संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म करने की बात पर जोर दिया। जिससे बचे कुचे आतंकवाद पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

जाहिर है कि, आज आतंकवादी आए दिन नए तौर तरीकों से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं, हमले की घात लगाते हैं। ऐसे में अमित शाह ने कहा कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें इन सबसे एक कदम आगे रहने की जरूरत है। ताकि बचे हुए आतंकवादियों का खात्मा किया जा सके। साथ ही दम तोड़ रहे आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकी जा सके।

इसी रणनीति का कमाल है कि आज देश के किसी हिस्से में आतंकवाद का भय नहीं है। जिसकी सबसे बड़ी वजह  मोदी और शाह के कुशल नेतृत्व में आतंकी इको सिस्टम में आने वाले टेरर फंडिंग पर पूरी तरह से रोक है। जिसने आतंकवादियों के इको सिस्टम को न सिर्फ ध्वस्त किया है। साथ ही उनके अनेकों मनसूबों पर पानी फेरने का काम किया है। यही वजह है कि, आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादी घटनाओं में 60 फीसदी की कमी आई है। जबकि सीमा पर घुसपैठ में 42 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ-साथ नए कानूनों में पहली बार आतंकवाद की व्याख्या की गई है। जिसमें आतंकवाद को रोकने के लिए, आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं।

जाहिर है हमारा भारत लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। ऐसे में मोदी-शाह की कुशल रणनीति से आतंकवाद पर चौतरफा प्रहार अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। क्योंकि मोदी सरकार का मानना है कि, जब तक देश और दुनिया से आतंकवाद खात्मा नहीं होता तब तक शांति, न्याय और भय मुक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।

उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा

शहीद उधम सिंह पार्क पहुंचे कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 31 जुलाई :

देश के महान सपूत और क्रांतिकारी योद्धा शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने शहीद उधम सिंह पार्क में पहुंच कर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर फूल माला डाल श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की भूमि ने लंबे समय तक गुलामी को सहन किया है। जिन जंजीरों को तोड़ने के लिए लाखों भारतीय वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आजादी की इस प्रक्रिया में सभी जाती ओर धर्म के लोगो का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। शहीद उधम सिंह इन वीरों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को देशवासी भारत के महान नायक और क्रांतिकारी उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। जिन्होंने 21 साल बाद अमृतसर के जलियांवाले बाग में हुए खूनी नरसंहार का बदला लिया था। बैसाखी 1919 जनरल डायर को मारा। उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा है। उनकी जीवनी को पढ़ने के बाद आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर प्रवीण कंबोज सरपंच प्रतिनिधि भोगपुर, नीरज कंबोज सरपंच प्रतिनिधि साबेपुर, अशोक पूर्व जिला पार्षद,गुरबक्श सरपंच कनालसी, बिनंदर कंबोज नंबरदार,विपिन कंबोज,आकाश बत्रा प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,लक्ष्मण अंसल संयोजक, फूलचंद नागरा,सुलेमान,विक्रम राठी,गुरमिंदर सिंह,अभी वालिया,दीप सुग, गुलशन, राजेश पंच, मोहमद हसन, सतनाम सिंह, रवि आदि मौजूद रहे।

Speaker Gian Chand Gupta hands over the reins of Rotary Club Panchkula Greens to Saurabh Bansal

Demokratic Front, Panchkula  – 30   July :

Under the chairmanship of Haryana Vidhan Sabha Speaker Gian Chand Gupta, the installation ceremony of Rotary Club Panchkula Greens was organized. Former President Satyendra Kaushik handed over the reins to Saurabh Bansal in the presence of Chief Guest Gian Chand Gupta, Guest of Honor Vivek Atre, and Dr. Rita Kalra. Chief Guest Gian Chand Gupta praised the Rotary Club’s social service spanning over 12 decades and urged the new office bearers to make Panchkula greener and happier. Guest of Honor Vivek Atre and Dr. Rita Kalra appreciated the service spirit of the Rotary Club members and appealed to them to work with more enthusiasm in the coming year.

Satinder Kaushik chaired the program, and Saurabh Bansal was handed over the responsibility for the year 2024-2025 with a collar. The ceremony was conducted by Rotarian Deepak Gupta, the founder of the club. A new executive body was formed during the ceremony. President Saurabh Bansal congratulated former President Satish Kaushik for his successful tenure.

I am honored to lead this dedicated group of individuals who share a passion for making a difference in our community,” said Saurabh Bansal. “We have a strong foundation to build upon, and I look forward to working with our members to achieve great things in the year ahead.The success of today’s ceremony was made possible by the efforts of Vineet Gandhi, Deepak Gupta, Puneet Goel and the entire executive body of the club, who thanked everyone for their support.”