प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया व्यवस्था परिवर्तन :कंवर पाल 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26     अगस्त :

जगाधरी विधानसभा में कृषि मंत्री कंवरपाल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। लगातार भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर लोग भाजपा मे शामिल हो रहे हैं।इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव खानपुरा हड़ोली में बड़ी संख्या में एससी समाज के लोगो ने विभिन्न दलों को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।कृषि मंत्री कंवरपाल ने पार्टी का पटका पहना कर सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया।

कृषि मंत्री कंवर पाल ने बताया की भाजपा की जनहित से प्रभावित होकर आज इंद्र राम ,बलबीर सिंह, प्रितपाल ,सुखपाल ,गुरदयाल सिंह, राम सिंह ,रणवीर सिंह, अंकित ,रवि कुमार, मनीष कुमार, रोशन लाल ,रामधारी, प्रियांशु ,दुष्यंत, पंकज ,सागर ,कैलाश चंद्र ,जयपाल, राकेश, राजवीर ,राहुल, प्रकाश चंद ,नरेश पाल, अशोक कुमार ,राजपाल ,मंगल राम ,राम कुमार, रोहित कुमार, विजय कश्यप समेत अनेकों आज भाजपा में शामिल हुए है।सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा।

कृषि मंत्री ने भाजपा सरकार  के 10 साल के शासनकाल की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार निरंतर गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में ऐतिहासिक नीतियों, योजनाओं के साथ-साथ जनता की भलाई के फैसले लेकर प्रदेश को खुशहाल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनहित के बड़े फैसले लेकर एवं व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जिसने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाएं हैं। उन्होंने बताया कि विपक्षी सरकारों में विकास केवल कुछ खास जगह तक सीमित रहते थे। लेकिन भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखा है और इसी कारण अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में जनता के आर्शीवाद से दोबारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों ने लोगों में भ्रामक व बेबुनियाद खबरें फैलाकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया, लेकिन विपक्षी दलों की यह चाल जल्द ही जनता की समझ में आ चुकी है और जनता अब विपक्षी दलों को आगामी विधानसभा चुनावों में इसका जवाब वोट की चोट के माध्यम से देगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का एक मात्र लक्ष्य केवल सता प्राप्त करना हैं और सता हाथ में आते ही विपक्षी दल अराजकता, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टïाचार जैसे कार्यों में लिप्त हो जाते हैं और जनता से किए गए बेबुनियाद वादों को भूल जाते हैं। 

बेरोजगारी, नशा और अपराध में हरियाणा देश में नंबर वन : कुमारी सैलजा

कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश को किया जाएगा नशा और अपराध मुक्त

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24   अगस्त :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ता नशा और अपराध की सबसे बड़ी वजह बेरोजगारी है, अगर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम हुआ होता तो आज प्रदेश में न नशा बढ़ता और न ही अपराध। बेरोजगारी, नशा और अपराध में हरियाणा देश में नंबर वन बना हुआ है। प्रदेश में अनेक गैंग सक्रिय है, रंगदारी वसूली जा रही है, न देने पर हत्याएं की जा रही है या गोलियां बरसाई जा रही है, प्रदेश में जंगलराज है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले वायदानुसार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त किया जाएगा।

सैलजा 25 अगस्त को नारनौल में

सैलजा 25 अगस्त को नारनौल में : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 25 अगस्त की सुबह 10.30 बजे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आयोजित जनसभा को राधा कृष्ण रिक्रिएशनल बिल्डिंग, नजदीक हुड्डा सेक्टर 1, फेस 2, नसीबपुर, नारनौल (महेंद्रगढ़) में संबोधित करेंगी।

मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि बेरोजगार ही सारी समस्याओं की जड़ है, जिसको लेकर भाजपा सरकार ने वायदा तो किया पर पूरा करना ही भूल गई, भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं, झूठे वायदे करने में माहिर है। आज प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा नशा और अपराध नासूर बने हुए है, अगर सरकार की नीयत साफ होती तो पहले ही अंकुश लगाया जा सकता था पर ऐसा सरकार कर न सकी। प्रदेश में आज गैंगस्टर नंगा नाच रहे है, रंगदारी की घटनाएं बढ़ी है, दहशत फैलाने के लिए गोलियां बरसाई जा रही है, इतना ही नहीं सरेआम हत्याएं की जा रही है। व्यापारी वर्ष डरा हुआ है दहशत में है ऐसे में उद्योग धंधों का प्रदेश से पलायन हो रहा है। आज हरियाणा की गिनती देश के जघन्य अपराध वाले राज्यों में की जाती है। विदेश में बैठे हुए गैंगस्टर फोन पर धमकी देकर वसूली कर रहे हैं। हालात ये है कि आज भाजपा सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं्र।

एक और संस्थागत हत्या! : कुमारी सैलजा ने कहा है कि राजस्थान में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की मौत भाजपा के दलित विरोधी तंत्र द्वारा की गई संस्थागत हत्या है। देश में लगातार दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार व उत्पीड़न चिंतनीय है। हम इस प्रकरण के निष्पक्ष जांच व दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग करते हैं। हमारी पूर्ण संवेदना बाबूलाल के परिवार के साथ है।

उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि प्रदेश में 12 गैंग सक्रिय है, जब सरकार को इतना पता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। पिछले कुछ एक साल से करनाल, हिसार, खरखौदा, जींद, बहादुरगढ़,  कैथल, सांपला, हांसी, सोनीपत, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी में रंगदारी की वारदातें बढ़ी है, कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सरेआम गोलियां बरसाकर दहशत फैलाई जा रही है ताकि लोग डर पर रंगदारी देने को मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह में रंगदारी न देने पर हांसी, झज्जर, पिहोवा, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में अनेक हत्याएं हुई है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भी अपराध नॉन स्टाप हो गया है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के दस साल के राज में विकास कम और विनाश ज्यादा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले वायदानुसार युवाओं का रोजगार दिया जाएगा और प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त किया जाएगा।

एक और संस्थागत हत्या!

भाजपा की सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर चलाई : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 24     अगस्त :

हरियाणा भाजपा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापनगर, बहादुरपुर,कुट्टीपुर,मुजाफत, जगाधरी शहर वार्ड नंबर 6,भंगेडा,बोम्बेपुर,अराइंयोंविला, गुलाबगढ़,चुहडपुर,देवघर, नत्थनपुर आदि बहुत से गांवों में नागरिकों से जनसम्पर्क किया व आगामी विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया,

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने  कहा कि जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन्होंने पिछले 10 साल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए  हैं इससे पहले की किसी भी विपक्षी सरकार में कभी भी इतने विकास कार्य नहीं हुए , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के साथ कांग्रेस सरकार व विपक्ष की हर सरकार ने भेदभाव किया व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों से अछूता रखा गया, जब से भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा व केन्द्र में सरकार बनी इस जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य तेज गति से हुए।

कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा ने छछरौली में सरकारी कॉलेज को बड़ा करवाया व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई, गांव छछरौली व गांव प्रताप नगर में आईटीआई का निर्माण हुआ जिसमें पढ़कर हजारों युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो रहा है, प्रतापनगर में उपतहसील बनाई। छछरौली व प्रतापनगर में अनाज मंडियों का विस्तार किया गया व मंडियों में नई मजबूत सड़कें बनवाई, 17 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया गया, जगाधरी से पंचकूला तक फोर लेन मार्ग बनवाया, पूरे क्षेत्र में सड़कें बनवाई, पुल बनवाए। सीटीपी बनवा रहे हैं, जिले में मेडिकल कॉलेज बड़ी तेजी से बन रहा है, छछरौली क्षेत्र को नया सब डिवीजन बनाया गया है, गांव छछरौली, गांव प्रतापनगर, गांव खदरी, गांव कोट में सरकारी अस्पतालों का नवीनीकरण करके अपग्रेड किए गए व इन सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई,ऐसे बहुत से विकास के काम हैं जो भाजपा ने करवाए हैं। लेकिन कांग्रेस के राज में एक भी विकास का काम इस क्षेत्र के लिए नहीं किया गया,

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कुटिलता को जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। विधानसभा चुनावों में हरियाणा की जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास और जनता की सेवा करने का कोई विजन नहीं है, कांग्रेस सिर्फ झूठ और छल-कपट की राजनीति के सहारे सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है, जिसे जनता कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता का भाजपा में विश्वास है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस से झूठ और भ्रम फैलाने का हिसाब-किताब लेगी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ताकत और जनता के समर्थन से हरियाणा में तीसरी बार सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। 10 सालों में भाजपा सरकार ने गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए काम किए हैं। आज दूर दराज बैठे हुए गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति के सम्मान को उंचा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर गरीबों को बीमारी में होने वाले खर्च की चिंता से मुक्त किया है।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,भाजपा नेता रिंकू धीमान जगाधरी,मंडल महामंत्री अंकित गोयल एवं प्रियंक शर्मा,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,मंडल महामंत्री बलविंदर सिंह मुजाफत,मंडल महामंत्री विजय सिंगला, कैलाश चंद्र भंगेडा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर, मुदित बंसल प्रतापनगर,विरेन्द्र चौधरी गुलाबगढ़,विजय मिंटू, कंवर सिंह देवधर, ओमकार सिंह देवधर,प्रीतम सिंह देवधर, सतीश चौधरी,, सुरेंद्र सिंगला,अरूण वालिया आदि बहुत से भाजपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता साथ रहे।

Police Files, Panchkula – 23 August, 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर डीसीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

जिला में 8 इटंरस्टेट बार्डर नाका स्थापित, निगरानी 12 स्टेटिक सर्विलेंस टीम तैयार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक की अगुवाई में सभी पर्यवक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी व अपराध शाखाओं इन्चार्जो के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक का आय़ोजन किया ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य भर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जिसको लेकर आपको सावधान रहनें की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार की उल्लघंना ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए सभी अधिकारियो को अपनी अपनी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया और सर्तकता के साथ अपनी -2 जिम्मेवारी को निभाएं अगर चुनाव को लेकर किसी प्रकार की माइनर सी लापरवाही पाई गई सबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के  खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में एक स्पेशल टीम गठित है इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में ऐसे व्यक्तियो को कडी नजर रखेगी जिनके खिलाफ पहले मामलें दर्ज है और उदघोषित अपराधी जो जेल बेल जम्प कर जाते है औऱ मामलों में उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि चुनाव को लेकर कडी निगरानी हेतु 8 इंटरस्टेट (बार्डर) नाके स्थापित किए गये है जिन नाकों पर पुलिस की कडी निगरानी की जायेगी और इसके अलावा कडी निगरानी को लेकर 12 स्टेटिक सर्विलेंस की टीम गठित की गई है जिन टीमों के द्वारा चुनाव को लेकर हर प्रकार की एक्टिविटज की विडियोग्राफी की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियो को अपनें अपने अधीन क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढानें व सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियो को लेकर निगरानी हेतु कडे निर्देश जारी किए गए । और सभी थाना प्रभारी अपने अपनें अधीन क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रो पर जाकर निरिक्षण करेगे ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि ना हो ।

मीटिंग के दौरान एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एसीपी आशिष कुमार, एसीपी मनप्रीत सिंह सूदन (आईपीएस), एसीपी शुक्रपाल, इन्चार्ज इलेक्शन सेल राजकुमार, इन्सपेक्टर सिक्युरिटी अन्य सभी थाना व अपराध शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।

चंद्रमोहन ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा समर्थन

पंचकूला के कामी गांव में समस्थ गाँव वासी दुआरा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा समर्थन।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 अगस्त :

हरियाणा में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव कामी में समस्थ गाँव वासीओ दुआरा आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

गाँव कामी के लोगों ने चन्द्रमोहन जी को समस्या बताते हुए कहा गाँव में पिछले 10 साल से कुछ नहीं हुआ सड़कों का बुरा हाल मक्खीयो की काफ़ी समय से बड़ी समस्या है बिजली का बुरा हाल है रोज़ तारे जली रहती है ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब रहते हैं गाँव के लड़के बेरोज़गार हैं नौकरी मिलती नहीं है गाँव में पोलोशन की बहुत बड़ी समस्या है हमारा कामी गाँव बोर्डर पर पड़ता है

जनसभा में भाई चन्द्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा किसानों, मजदूरों, और आम जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में किए गए विकास कार्य आज भी जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। हम एक बार फिर जनता के समर्थन से सत्ता में आकर हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और विकास के नाम पर सिर्फ़ जुमलेबाजी की है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर प्रदेश में एक सशक्त और विकासशील सरकार बनाने में मदद करें।

इस जनसभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भाई चंद्रमोहन के संबोधन के दौरान जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने भी कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे चंद्रमोहन और कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। व हमारा पुरा समर्थन है

किसानों की आय दोगुना के लिए 6 सूत्र : शिवराज चौहान

किसानों की आय दोगुना के लिए 6 सूत्र ,किसानों के साथ की परिचर्चा : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23   अगस्त :

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में कृषि भवन  में किसानों के साथ आज परिचर्चा की। श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने किसानों की सेवा का काम मुझे दिया है। किसानों की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम देश के किसानों का कल्याण कर सकें।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से कहा है कि वो तीन गुना तेजी से काम करेंगे। मैं बिहार की सरकार, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कृषि विभाग को बधाई देना चाहता हूँ। वे लगातार किसान के कल्याण के काम में लगे हुए हैं। आज मैंने स्टॉल देखे हैं, मखाना, चावल, शहद, मक्का, चाय सब कुछ अद्भुत है। बिहार के किसानों को मैं प्रणाम करता हूँ। बड़े जमीन के टुकड़े हमारे पास नहीं हैं, 91 प्रतिशत सीमांत किसान हैं। लेकिन फिर भी किसान चमत्कार कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुना करने का अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है।केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे किसानों के लिए 6 सूत्र हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं।  उत्पादन बढ़ाना, इसके लिए जरूरी है अच्छे बीज। उत्पादन अच्छा है लेकिन और संभावना है। फल, सब्जी, अनाज, दलहन, तिलहन के अच्छे बीज जरूरी हैं। मुझे खुशी है कि 65 फसलों की 109 प्रजातियों के बीज प्रधानमंत्री ने किसानों को समर्पित किये हैं। ऐसी धान की किस्म है जिसमें 30% कम पानी लगता है। बाजरे की एक किस्म है जिसकी फसल 70 दिन में आ जाती है। ऐसे बीज हैं जो जलवायु के अनुकूल हैं। बढ़ते तापमान में भी अच्छा उत्पादन देते हैं। मैं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – आई.सी.ए.आर. में बात करूंगा जिससे यहाँ किसानों को बीज की उपलब्धता हो जाए। उन्होंने कहा कि उत्पादन की लागत घटाना हमारा दूसरा संकल्प है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को बहुत मदद मिलती है। किसान क्रेडिट कार्ड – केसीसी से खाद के लिए सस्ता लोन मिल जाता है।  तीसरी चीज है उत्पादन के ठीक दाम मिल जाएँ। यहाँ का मखाना धूम मचा रहा है। मखाना एक्सपोर्ट क्वालिटी का पैदा हो रहा है। चीजें एक्सपोर्ट होती है तो किसान को ज्यादा फायदा होता है। इससे जुड़ा कार्यालय बिहार में आये, इसके लिए मैं प्रयास करूंगा।श्री चौहान ने कहा कि कृषि का विविधीकरण सरकार के रोडमैप में है। परंपरागत फसलों के साथ ही ज्यादा पैसे देने वाली फसलों को बढ़ावा देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं फूड प्रोसेसिंग की बात भी करना चाहूँगा। बिहार का टैलेंट दुनिया में अद्भुत है। इस टैलेंट का ठीक उपयोग बिहार को भारत का सिरमौर नहीं बनाएगा, भारत को दुनिया का सिरमौर बना देगा। इसे खेती में और कैसे लगा सकते हैं, नए आइडियाज़ के साथ। केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग आखिर हम कब तक करेंगे। इससे उर्वरक क्षमता भी कम होती है और जो उत्पादन होता है, उनका शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। आजकल केंचुए गायब हो गए हैं। खाद डालकर उनका समापन ही कर दिया। केंचुआ 50-60 फीट जमीन के नीचे जाता है, ऊपर आता है, इससे जमीन उर्वरक रहती है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती का मिशन शुरू हो रहा है। इससे उत्पादन घटेगा नहीं, बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं अगली बार पूरा समय लेकर आऊंगा। इसके बाद हम खेतों में ही कार्यक्रम करेंगे, प्रैक्टिकल प्रॉबलम भी देखेंगे। किसान के बिना दुनिया नहीं चल सकती है। बाकी चीजें तो फैक्ट्री में बन जाएंगी लेकिन गेहूं-चावल कहाँ से लाओगे? हम सब मिलकर काम करेंगे।

कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया : कंवरपाल गुर्जर

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को बहकाने का काम किया :-कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23     अगस्त :

हरियाणा भाजपा सरकार कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लेदी, मांडखेड़ी ,बलौली,हडौली छछरौली, सलेमपुर खादर आदि गांवों में आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता के बीच बोले गए भ्रामक प्रचार झूठ को जनता अब पूरी तरह से जान चुकी है।आगमी हरियाणा विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनावों से बिल्कुल अलग स्थिति होगी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इस समय कांग्रेस अच्छी स्थिति में नही है। लोकसभा चुनावों में सभी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस ने 5 सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में स्थिति बिल्कुल अलग होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कभी संविधान के नाम पर ,आरक्षण खत्म करने के नाम पर, खटाखट पैसे देने की बात कहकर इस प्रकार के बहुत से झूठ बोलकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया। अब कांग्रेस के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके है इसलिए जिन लोगों ने लोकसभा में कांग्रेस को वोट दी अब वह विधानसभा में वोट नहीं देंगे क्योंकि जनता कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जान चुकी है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं, भाजपा में एकता में बरकत है । उन्होंने कहा कि जो एकजुट होकर चलते हैं वही देश को आगे लेकर जाते है। कांग्रेस जब खुद ही एकजुट नहीं है तो जनता के लिए क्या करेगी। कांग्रेस की राजनीति अपने-अपने स्वार्थ के लिए है लेकिन भाजपा में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तभी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं । जनता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और वह जनता में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, कुलदीप राणा मांडखेड़ी, शिवकुमार शर्मा, कृष्ण हडौली,रामेश्वर ,विजय मिंटू,काला राम सलेमपुर, सुलेख चंद कश्यप,रामजतन डमौली आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

जम्मू-कश्मीर में पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा : फारूक अब्दुल्ला

बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम और कांग्रेस एक साथ हैं। सीपीआई-एम भी हमारे साथ जुड़े हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे लोग (नेकां नेता) भी हमारे साथ हैं। हमें भरोसा है कि इस चुनाव में हमारी जीत होगी। जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा। कई सालों से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

  1. सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी नेकां और कांग्रेस
  2. फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत’ को बहाल किया जायेगा
  3. फारूक अब्दुल्ला ने कहा- किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं
  4. फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे पर दिया जोर

राजवीरेंद्र वसिश्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  22   अगस्त :

फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा करके अटकलों को खत्म कर दिया है। यह घोषणा राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके आवास पर की गई मुलाकात के बाद की गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों की प्रत्याशा में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और सीपीआई (एम) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की है।

बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम और कांग्रेस एक साथ हैं। सीपीआई-एम भी हमारे साथ जुड़े हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे लोग (नेकां नेता) भी हमारे साथ हैं। हमें भरोसा है कि इस चुनाव में हमारी जीत होगी। जम्मू-कश्मीर मैं पूरी ‘रियासत'(एक रियासत (जिसे देशी राज्य या भारतीय राज्य भी कहा जाता है) ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य की नाममात्र संप्रभु इकाई थी, जो सीधे तौर पर अंग्रेजों द्वारा शासित नहीं थी, बल्कि एक भारतीय शासक द्वारा अप्रत्यक्ष शासन के तहत, एक सहायक गठबंधन और ब्रिटिश ताज की सर्वोच्चता या आधिपत्य के अधीन थी।) को बहाल किया जायेगा। कई सालों से कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने श्रीनगर दौरे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”यह कांग्रेस और इंडि’ गठबंधन की  प्राथमिकता है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितनी जल्दी हो सके दोबारा बहाल कराया जाए। हमने उम्मीद की थी यह चुनाव से पहले हो जाएगा। “

‘कश्मीर से मेरा खून का रिश्ता’ : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां आना हमेशा सुखद है।  यहां के लोगों से यहां गहरा नाता है। हम यहां की जनता की मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हमें पता है कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में सितंबर और अक्टूबर में चुनाव कराया जाना है। पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। 

राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे अब झुककर आते हैं। उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को हमने तोड़ दिया है। आप (कांग्रेस वर्कर्स) बब्बर शेर हो। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता। हम मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा, “भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव सुनिश्चित नहीं कर सकी। पार्टी ने सर्वोच्च नयायालय के निर्देशों के मद्देनजर दबाव में चुनाव की घोषणा की। मैं यह बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि भाजपा अब जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज नहीं दबा सकती। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा के बड़े-बड़े दावे कि अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का सफाया हो गया है, पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं। घुसपैठ बढ़ गई है और आतंकवादी घटनाओं में भी तेजी आई है।”

पंचकूला के भरेली गांव व में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पंचकूला के भरेली गांव व में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा समर्थन।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  22   अगस्त :

हरियाणा में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव भरेली में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

जनसभा में भाई चन्द्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा किसानों, मजदूरों, और आम जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में किए गए विकास कार्य आज भी जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। हम एक बार फिर जनता के समर्थन से सत्ता में आकर हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और विकास के नाम पर सिर्फ़ जुमलेबाजी की है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर प्रदेश में एक सशक्त और विकासशील सरकार बनाने में मदद करें।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, कुलवंत फौजी, जगबीर पंच, रामबीर, रविन्द्र संघराणा, रविन्द्र सिंह (गुड्डू), जस्सी पंच, लखविंदर सिंह, बब्बू,‌ भिन्दा गिल, मोंटी पंच, रूपा पंच, दुल्ला,‌ गुरनाम एवं गुरप्रीत सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

इस जनसभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भाई चंद्रमोहन के संबोधन के दौरान जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने भी कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे चंद्रमोहन और कांग्रेस पार्टी के साथ हैं।

देव सिंह, गुरनाम, हरचंद सिंह, पवन कुमार, जसबीर सिंह, नछत्तर सिंह, कृष्णपाल, बरखा राम, जस्सी पंच, मंगल सिंह, उजागर सिंह, ओम प्रकाश, चंदा, सुरजीत सिंह,राहुल , जसबीर संघराना, बलराम सिंह, नवीन गोयल, सुखविंदर गुड्डु, सुरमख सिंह, रूपचंद सिंह, कुलवंत सिंह, शेर सिंह, रामपाल

अंजली बंसल की हाईकमान में मजबूत पकड़

अंजली बंसल की हाईकमान में मजबूत पकड़, टिकट की राह होगी आसान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  21   अगस्त :

पंचकूला विधानसभा क्षेत्र पंचकूला के पहले विधायक स्वर्गीय डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल पूरी सक्रियता से पंचकूला के लोगों के बीच कांग्रेस के प्रचार में जुटी हुई हैं। अंजली बंसल पंचकूला से कांग्रेस की टिकट की प्रबल दावेदार हैं। पिछले लगभग 15 वर्ष से अंजली बंसल पंचकूला में सक्रिय रही। डीके बंसल के विधायक रहते हुए भी अंजली बंसल पंचकूला के लोगों के काम करवाने में सक्रियता भूमिका निभाती नजर आईं। डीके बंसल के स्वर्गवास के बाद भी अंजली बंसल ने लोगों की सेवा करना नहीं छोड़ा। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अंजली बंसल ने सामंजस्य बनाकर रखा, जिसका लाभ इस चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाला है। अंजली बंसल ने पंचकूला सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है और उनके पार्टी हाईकमान में पुराने संबंध होने के चलते काफी लाभ मिलने की संभावना है। अंजली बंसल ने कहा कि वह पंचकूला के हर क्षेत्र से अच्छी तरह वाफिक हैं। लोगों की समस्याओं को हल करवाने का वह दम रखती हैं। हमारा परिवार हमेशा ही पंचकूला के लोगों के कार्य करवाता आ रहा है। स्वर्गीय डी के बंसल की कार्यशैली हर किसी ने देखी है, इसलिए लोग हमारे परिवार को अपना परिवार मानते हैं।

अंजली बंसल ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान द्वारा आशीर्वाद देकर उन्हें पंचकूला से चुनाव मैदान में उतर जाता है, तो वह भारी बहुमत से इस सीट को जीत कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार लाने में अहम भूमिका में होंगी। अंजली बंसल ने कहा कि भाजपा का पिछला 10 वर्ष का कार्यकाल पंचकूला के विकास में एक काला अध्याय बनकर सामने आए हैं। यहां पर किसी प्रकार से लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, डंपिंग ग्राउंड पंचकूला के लिए एक नासूर बन चुका है, जिसे हटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया। अंजली बंसल ने कहा कि शहर में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आया। आवारा पशु, आवारा कुत्ते आज भी लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यप्रणाली से हर वर्ग परेशान हैं और इसलिए लोगों ने प्रदेश से भाजपा को चला करने का मन बना लिया है।