रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19 अप्रैल :
राष्ट्रीय भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया, हरविंदर रिंदा, अर्श डल्ला और गुरदेव के विरुद्ध तीखा बयान जारी किया है। ग्रेवाल को इन ISI-समर्थित आतंकियों की ओर से एक गंदी, अश्लील और सीधी मौत की धमकी भरी ईमेल भेजी गई। यह ईमेल केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि जानबूझ कर भारत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी भेजी गई — जो कि एक डरपोक और कायराना हरकत है।ग्रेवाल ने कहा, “इन्हें लगता है कि ये मुझे धमकियों से डरा लेंगे? ये आई.एस.आई. के इशारे पर नाचने वाले आतंकी — हैप्पी पासिया, रिंदा, डल्ला और गुरदेव — लिखित में मुझे कत्ल करने की धमकी दे रहे हैं और मीडिया को भी कॉपी कर रहे हैं? मैं साफ कर देना चाहता हूं — न मैं डरने वाला हूं, न चुप रहने वाला, न ही रुकने वाला। मैं सिर्फ भाजपा का नहीं, भारत माता का सिपाही हूं। इन जैसे लोगों से डरना मेरे खून में नहीं है। मैं कानून, प्रणाली और अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा।” यह धमकी भरी ईमेल 13 सितंबर 2023 को सुबह 8:47:11 IST पर [email protected] से भेजी गई थी। यह ईमेल निम्नलिखित मीडिया हाउसेज़ को भी भेजी गई:
- सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल – [email protected]
- लुधियाना लाइव न्यूज़ – [email protected]
- मोहसिन रज़ा, ARY डिजिटल – [email protected]
- मोहम्मद आसिफ, इंडिया टुडे – [email protected]
- सौरभ द्विवेदी, लल्लनटॉप – [email protected]
इस ईमेल में आतंकियों ने ग्रेवाल की हत्या की साजिश को साफ-साफ धमकी के रूप में दर्शाया और भाजपा, आरएसएस तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गालियां दी गईं। ग्रेवाल को खालिस्तानियों द्वारा कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के समर्थन के कारण निशाना बनाया जा रहा है।
ग्रेवाल ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और केंद्रीय एजेंसियों से हैप्पी पासिया से इस मामले की तत्काल और गंभीर जांच की मांग की है। ग्रेवाल ने कहा, “यह सिर्फ ईमेल नहीं, यह एक खुला इक़रारनामा है। इन आतंकियों ने स्वयं अपने उद्देश्य स्पष्ट कर दिए हैं। अब कोई बहाना नहीं — सक्रिय कार्रवाई चाहिए।”ग्रेवाल ने अमेरिका, एफबीआई और ERO सैक्रामेंटो का धन्यवाद किया, जिन्होंने 17 अप्रैल 2025 को गैंगस्टर-आतंकी हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया। “भारतीय और अमेरिकी एजेंसियों के सहयोग से यह ISI का पालतू अब सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि यह रिंदा का दाहिना हाथ था और चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर और लुधियाना कोर्ट धमाकों के पीछे था।”
ग्रेवाल ने कहा कि 2023 से 2025 तक, इसने पंजाब में टारगेट किलिंग, वसूली और धमाकों की पूरी अगुवाई की। उन्होंने कहा कि अब यह अमेरिका की हिरासत में है, मैं इससे पूरी पूछताछ और भारत को प्रत्यर्पण की मांग करता हूं।” उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियों, खासकर पंजाब पुलिस, आई.एन.ए. और IB, को काफी सख्त रुख अपनाना होगा।”
ग्रेवाल ने कहा कि मेरी जान को खतरा हो सकता है, पर मेरा हौसला अटल है।