पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने भाजपा की ज्वाइन

पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने कृषि मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व में भाजपा की ज्वाइन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 29     अगस्त :

स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी वीरवार को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गई। जगाधरी में कृषि मंत्री कंवरपाल  के नेतृत्व में उनके आवास पर सुमन बहमनी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की।इससे पहले सुमन बहमनी के पति एवं आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. सतपाल बहमनी ने भी भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाइन की थी । मंत्री कंवरपाल ने पार्टी का पटका पहनाते हुए उन्हें भाजपा परिवार में शामिल किया।

कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज सुमन बहमनी को भाजपा में ज्वाइन कराते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। वह इसलिए क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी रहते हुए उन्होंने जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उन्हें उम्मीद है कि अब राजनीति में कदम रखने के बाद सुमन बहमनी भाजपा व लोगों के लिए भी अच्छा काम करेंगी। मंत्री ने कहा कि सुमन बहमनी 18 साल तक राजकीय आदर्श संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर की प्रिंसिपल रहीं। प्रिंसिपल रहते हुए उन्होंने स्कूल को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उनके स्कूल में आने से पहले कहां तो स्कूल में मात्र 450 विद्यार्थी थी। जब वह स्कूल से प्रिंसिपल से पदोन्नत होकर डीईओ बनी तो स्कूल में छात्रों की संख्या चार हजार से अधिक थी। मंत्री कंवरपाल ने आश्वासन दिया कि पार्टी में सुमन बहमनी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि भाजपा ने मात्र 10 साल के कार्यकाल में ही महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। सरपंच के चुनाव से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनावों में महिलाओं को आरक्षण दिया। इससे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिला है। इसके अलावा खेलों से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं ने  देश का नाम रोशन किया है। वह भाजपा की ऐसी ही नीतियों से प्रभावित होकर आज पार्टी की सदस्य ग्रहण की है। वह पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा जिले की सभी चारों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी, आयुष विभाग के पूर्व निदेशक सतपाल बहमनी, महिन्द्र पाल तंवर, पुष्पा रानी,शगुन बहमनी, साहिल बहमनी,रजत बरार, शिवम काम्बोज, कार्तिक भसीन, मोंटी काम्बोज,अभिनव सैनी,तरूण जैन, रेखा रानी,हनी शर्मा,किरण,अजय, त्यागी अनिल गौड़ ये सब उपस्थित रहे।

दोहा कतर पुलिस द्वारा वापस किए पवित्र स्वरूप

विदेश के दोहा कतर पुलिस द्वारा वापस किए पवित्र स्वरूपों को शिरोमणि कमेटी ने अपने पास लिए

मामले में शामिल व्यक्तियों द्वारा पवित्र स्वरूपों को भारत लाने की सूचना मिलने पर की कार्रवाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29     अगस्त :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोहा कतर में स्थानीय पुलिस द्वारा लौटाई गई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र स्वरूपों को ले श्री दरबार साहिब समूह में स्थित गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह जी में सुशोभित कर दिया है।शिरोमणि कमेटी के सचिव जानकारी देते हुए प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि इस मामले से संबंधित व्यक्ति दोहा पुलिस द्वारा लौटाए गए पवित्र स्वरूपों को लेकर हवाई उड़ान द्वारा श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, श्री अमृतसर पहुंच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिरोमणि कमेटी ने हवाई अड्डे से संबंधित व्यक्तियों से इस पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया और इसे गरिमा और सम्मान के साथ पालकी साहिब वाहन में लाया और गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह में सजाया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह और शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर की गई है ।उन्होंने यह भी बताया कि पवित्र स्वरूप लेने गए शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों से मामले की रिपोर्ट ली जाएगी और श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी जाएगी।

मातृ शक्ति के आशीर्वाद से फिर हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार

मातृ शक्ति के आशीर्वाद से तीसरी बार हरियाणा में बनेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार

जगाधरी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में गरजी नई दिल्ली से भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26     अगस्त :

 जिला महिला मोर्चा द्वारा जगाधरी के गु़प्ता पैलेस में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाजपा की नई दिल्ली से सांसद एवं पूर्व भाजपा की केन्द्रीय मंत्री स्व0 श्रीमती सुषमा स्वराज की पुत्री सांसद सुश्री बांसुरी वाजपेयी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि बांसुरी स्वराज, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, संगीता सिंघल आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ की गई। भाजपा के जगाधरी विधानसभा स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचने पर भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज का  पगड़ी पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल व यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लिया। भाजपा महिला सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने  की। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। 

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में मुख्यातिथि भाजपा लोकसभा सांसद सुश्री बांसुरी वाजपेयी सम्मेलन में महिलाओं की बहुत भारी संख्या देखने पर काफी गदगद हुई। सुश्री बांसुरी स्वराज ने मंच से नीचे उतरकर महिलाओं के बीच जाकर अपने जोशीले भाषण से महिलाओं में जोश भरा। हरियाणवी में राम राम सारेया ने बोलकर अपने संबोधन की शुरुआत की।उन्होंने कहा की हरियाणा मेरा ननिहाल है। उन्होंने कहा कि मेरी मां भी इसी हरियाणा से रहने वाली थी।हरियाणा में सबसे ज्यादा वीर सपूत सिपाही हैं। दूध दही का प्रदेश है हरियाणा और अन्नदाताओं की धरती है हरियाणा। लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं में जो उत्साह है उसे लगता है कि हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलेगा। भाजपा लोकसभा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए ।75 वर्षों के बाद भाजपा सरकार में महिलाओं को जल, थल, नभ और अंतरिक्ष सहित सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होते देखा जा रहा है। इक्कीसवीं सदी महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए विचारशील सुधारों का पड़ाव है। महिलाओं के जीवन में भाजपा सरकार में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। जैसे 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण, 30.64 करोड़ मुद्रा लोन के वितरण और उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाली 10.1 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध होना है। प्रजनन अधिकारों पर भी अब खुलकर चर्चा हो रही है। हालिया बजट घोषणाओं के अनुसार 36 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया गया है। यह सभी सामाजिक वर्गों की महिलाओं के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम की शुरुआत की थी।

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की जनता के साथ-साथ महिला शक्ति में जोश दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि अब हरियाणा की मातृ शक्ति ने तय कर लिया है की हरियाणा में कमल खिलाना है और तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनानी है। कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के केवल खोखले वादे है । जहां-जहां कांग्रेस शासित प्रदेश हैं वहां विकास की गाड़ी ठप पड़ी है। और जहां-जहां भाजपा की सरकार है और रफ्तार के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेंकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सामने आ रहे है। कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दल भाजपा के विकास कार्यों को देखकर बौखला गए हैं और लोगों में तरह-तरह की भ्रान्तियां फैला रहे हैं। लेकिन जनता कांग्रेस व विपक्षी दलों की झूठ को अच्छी तरह समझ चुकी है और जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली हैं। 

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने भाजपा द्वारा अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया की केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। भाजपा ने महिलाओं को सशक्त करने का न केवल नारा दिया बल्कि धरातल पर भी महिलाओं को सशक्त करके दिखाया है उसी का परिणाम है कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी है और महिलाएं समाज में अहम भूमिका निभा रही है। 

इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, भाजपा नेत्री संगीता सिंघल,भाजपा नेत्री रिचा पाहवा,मनोरमा चौधरी,मनी गुप्ता, सुनीता चौधरी,ममता सैन, सुनीता शर्मा,पूजा मोंगा आदि हजारों भाजपा महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना

विधानसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें-एसडीएम शाश्वत् सांगवान

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 26   अगस्त  :

       एसडीएम एवं 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिग अधिकारी शाश्वत् सांगवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करें। एसडीएम बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेस हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना हो इस बात का भी विशेष तौर ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का अपना रोल होता है और ऐसे में एक-दूसरे को कॉपरेट करें। अगर किसी कार्य में कोई दिक्कत है या किसी प्रकार का सुझाव है तो उन्हें समय पर जानकारी दें। उन्होने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान फीड बैक भी देते रहे।

              एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे उनके अनुभव भी सांझा किये। उन्होने कहा कि बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होने एसएमओं से नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं ओपीडी के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग बूथों पर बिजली व पानी आदि मूलभूत सुविधाएं होना जरूरी। मतदान करना सभी नागरिकों को समान रूप से संवैधानिक अधिकार है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी यानि बिजली, पेयजल, शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए रैंप होना जरूरी है ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

   इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, पीडबल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सैन अनिल चौहान, बीडीपीओं नारायणगढ़ जोगेश कुमार व बीडीपीओं शहजादपुर सुशील मंगला, एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार, सीडीपीओं मीक्षा रंगा, एएससीओ दलबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकूश सहगल, कृषि विभाग के एसडीओ दीपक भारद्वाज, प्रिंसीपल सुरेश गोयल, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल तथा मार्किट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा व राजीव चौपड़ा, फायर ऑफिसर जयदेव मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

पांडिचेरी पहुंची एस.के.एम. गैर-राजनीतिक की टीम

किसानों की मांगें पूरी होने तक संघर्ष लड़ते रहेंगे : लखविंदर सिंह

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 26   अगस्त :

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एसकेएम (एनपी) पुडुचेरी राज्य कार्यकारिणी परिचय और संगोष्ठी कराईकल में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोन राजेंद्रन ने की। एसकेएम (एनपी) के राष्ट्रीय समन्वयक हरियाणा से लखविंदर सिंह औलख, तमिलनाडु से पी आर पांडियन, पंजाब से अमरजीत सिंह रड़ा, दक्षिण भारत समन्वयक कर्नाटक से कुरबुरू शांताकुमार, तेलंगाना से वेंकटेश्वर राव, केरल से केवी बीजू सहित दक्षिण भारत के कई किसान नेताओं ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। दक्षिण भारत के पांडिचेरी में एसकेएम गैर राजनीतिक ने अपना विस्तार करते हुए पोन राजेंद्रन को एसकेएम गैर-राजनीतिक पांडिचेरी का कन्वीनर नियुक्त किया। औलख ने कहा कि भारत का किसान 197 दिनों से एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग (सी2+50) के तहत फसलों के भाव और संपूर्ण कर्जा माफी सहित अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हंै। केंद्र की घमंडी भाजपा सरकार किसानों की मांगें मानने की बजाय उन्हें प्रताडि़त करने का काम कर रही है। समय-समय पर भाजपा के नेता, लोकसभा व राज्यसभा सांसद किसानों के खिलाफ  जहर उगलते रहते हैं। हाल ही में विवादों में रहने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ  बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह सब एक एजेंडे के तहत किया जाता है। पीआर पांडियन ने कहा कि कराईकल को भी संरक्षित कृषि क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। दक्षिण भारत के किसानों की मांगों को भी भारत सरकार अनदेखा नहीं कर सकती है। पूरे देश का किसान एक हो चुका है। किसान आंदोलन-2 में दक्षिण भारत के किसानों की अह्म भूमिका रही है और आगे भी किसानों की मांगे पूरी होने तक हम सब एक होकर अपने हक की लड़ाई इसी प्रकार बदस्तूर जारी रखेंगे।

Police Files, Panchkula – 28 August, 2024

“नशा तस्कर पर पुलिस की कड़ी सख्ती,  काली कमाई से बनाई संपति पर चला पुलिस का पीला पंजा, नशा तस्कर की संपति को किया ध्वस्त ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबाश कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात के नेतृत्व में इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला निर्मल सिंह की अगुवाई में पिंजौर क्षेत्र में निर्मल सिंह पुत्र नरता सिंह वासी गांव बसोला पिंजौर पंचकुला के द्वारा नशे का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बनाई संपति को ध्वस्त किया गया । इंस्पेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ ने बताया की आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ 1998 से जिला पंचकुला में 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य जिला व राज्यो में भी मामलें दर्ज है ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि आरोपी करनैल सिंह जो अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन, चुरापोस्त, शराब इत्यादि का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बसौला पिन्जोर में सम्पति बनाई हुई थी जिसके खिलाफ 1998 से अब तक 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य राज्य हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी मामले दर्ज है जिस सम्पति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम नें पीला पंजा चलाकर सम्पति को ध्वस्त किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी पुलिस 6 नशा तस्करो द्वारा काली कमाई से बनाई सम्पति का ध्वस्त किया जा चुका है इसके अलावा भी पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ तेजी से धरपकड की जा रही है पुलिस उपायुक्त नें बताया अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । 

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबाश कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान नेतृत्व में जिला में अलग अलग स्थानों पर एसीपी पुलिस अधिकारियो की अगुवाई में थाना प्रभारियो द्वारा सीआईएसएफ अर्धसैनिक बल के सहयोग से पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करानें को लेकर फलैग मार्च निकाला जा रहा है ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि राज्यभर में आचार सहिंता लागू है जिसकी पालना सुनिश्चित को लेकर सभी सबंधित पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश जारी किए हुए है इसके अलावा जिला में 12 स्टैटिक सर्विलेंस की टीम तैयार की गई है जो अलग अलग अपने अधीन क्षेत्र में कैमरा के साथ उचित प्रकार से निगरानी रखेंगें और इसके अलावा 8 इंटरस्टेट बार्डर नाको द्वारा भी उचित निगरानी की जा रही है ताकि अवैध शराब इत्यादि पर कडी रोक लगाई जा सके ।

इसी कडी मे ग्रामीण क्षेत्र थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व रायपुररानी व अधीन क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया और पिन्जोर कालका इत्यादि में भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सके । फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  मार्च को नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि कई असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने मे लगे रहते है । उन्होने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी व इस दौरान आम जन से यह भी ही अपील की गई है कि वे भी चुनाव के दौरान सभी नियमों की पालना करें व मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। आगे पुलिस प्रवक्ता ने बताया पुलिस द्वारा निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवानें के लिए पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। सभी इलाकों में नाकाबन्दी शुरू की जा चुकी है व सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है ।

क्लॉथ मार्केट चौक पर  आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए : बजरंग गर्ग

 जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर  आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए- बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26   अगस्त :

 हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू क्लॉथ मार्केट चौक जो आचार्य श्री तुलसी मुनि जी के नाम पर चौक है, उस चौक पर सुंदरीकरण के नाम पर आचार्य तुलसीदास जी के बोर्ड जो लगे हुए थे उनको जिला प्रशासन ने हटा दिए, जिसके कारण जैन समाज व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने तुरंत चौक पर बोर्ड लगाने बाबत बजरंग गर्ग से मुलाकात की। अगर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से चौक पर आचार्य तुलसी चौक के बोर्ड नहीं लगाये‌ तो व्यापार मंडल क्लॉथ मार्केट चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन  2 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि विक्रम संवत 1971 को राजस्थान के नागौर जिले के प्रसिद्ध कस्बे लाडनूं में पिता झूमरमल खटेड़ के घर माता वदंना के घर जन्मे और इंदिरा गांधी राष्टरीय एकता पुरस्कार, भारत ज्योति, युग प्रधान, गणाधिपति, हकीम खां, सूर खां का आदि आदि अलंकरण से सुशोभित व सरकार,समस्त धर्म संघ,समाज ओर संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित होने वाले श्री तुलसी जी आचार्य जी के साथ सिर्फ जैन समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। हिसार शहर में चौकों के जो नाम संतों व महापुरुषों के नाम से रखे हुए उन चौकों के नाम से किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर तुरंत प्रभाव से आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए ताकि जैन समाज व आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति जो भारी नाराजगी है, उस नाराजगी को दूर किया जा सके।

हिसार में ब्राह्मण अधिवेशन में शामिल होंगे वीरेश शांडिल्य

  • हिसार में ब्राह्मण अधिवेशन में शामिल होंगे ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य 
  •  ब्राह्मण समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने को लेकर होगी चर्चा, ब्राह्मण समाज का तिरस्कार करने वालों पर भी लिया जाएगा बड़ा फैंसला: शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को हिसार में ब्राहमण महाअधिवेशन में शामिल होंगे और हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियों से मांग करेंगे कि ब्राह्मणों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। ब्राहमण आयोग बनाया जाए। ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को यह निमंत्रण हिसार ब्राहमण समाज के वरिष्ठ नेता रामफल व रोशन लाल ने दिया। वीरेश शांडिल्य ब्राह्मण अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इस सम्मेलन में उनके साथ सैंकड़ों लोग शामिल होंगे और हिसार में होने वाले इस ब्राह्मण अधिवेशन में हजारों की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ब्राह्मणों का चुनावों में इस्तेमाल करती हैं और सत्ता में आने के बाद ब्राह्मणों का तिरस्कार करती हैं इसको लेकर भी ब्राहमण अधिवेशन में चर्चा की जाएगी। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के तमाम ब्राहमणों से आहवान किया है कि कल हिसार के गांव बांस में सुबह 10 बजे पहुंचे और अपने समाज को मजबूत करने के लिए सुझाव दें और चर्चा करें।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है कि ब्राह्मणों को मात्र हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में संगठित होना होगा और ऐसी राजनीतिक पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा जो चुनावों के दिनों में ब्राह्मणों को लुभावने वायदे कर अपने साथ लगाते हैं और बाद में उनका तिरस्कार करते हैं और शोषण करते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हिसार में होने वाला सम्मेलन में सभी ब्राहमण सभाओं के लोग शामिल होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस सम्मेलन में ब्राह्मणों के हित में अहम फैसले लिए जाएंगे।

भाजपा ने सिर्फ़ वादे किए काम नहीं : चन्द्रमोहन

पंचकूला के गाँव नया गाँव,भगवान पुर, माता मनसा देवी चैरीटेबल ट्रस्ट भंडारा हाल में ‘चाय कार्यक्रम” में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने  लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 अगस्त :

भाई चन्द्रमोहन जी की धर्म पत्नी सीमा जी गाँव की महिलाओं से गले मिलकर उनसे हाल-चाल पुछते हुए हरियाणा में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के  नया गाँव,भगवान पुर, माता मनसा देवी चैरीटेबल ट्रस्ट भंडारा हाल में ‘समस्थ गाँव वासीओ व चैरीटेबल ट्रस्ट दुआरा आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी का गाँव में पहुँचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। 

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि चाहे केंद्र हो या हरियाणा हर जगह भाजपा सरकार से आमजन परेशान है। भाजपा ने सिर्फ वायदे किए, लेकिन अब तक काम कुछ नहीं कर पाई। हरियाणा में तकरीबन साढ़े चार साल जेजेपी के साथ गठबंधन कर लूट मचाई और अब चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बदल लोगों को गुमराह कर दोबारा से सत्ता हथियाना चाहती है, लेकिन आमजन बदलाव का मन बना चुका है और वो इस बार कांग्रेस को वोट करने के मूड में नजर आ रहा है।

कर्ज का आंकड़ा लगभग बढ़ चुका 5 गुना

हरियाणा पर बढ़े हुए कर्ज के आंकड़े पर बोलते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि इस बात की हमें भी चिंता है कि यह कर्ज का आंकड़ा हमें डराने वाला है, जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिया है। आज हरियाणा पर साढ़े तीन करोड़ का कर्जा है। जब 10 वर्ष पूर्व हमने सरकार छोड़ी थी तो कर्जा 62000 करोड़ का था और अब यह कर्ज लगभग 5 गुना बढ़ चुका है। यह पैसा किसी को तो देना पड़ेगा, जिसका कम से कम ब्याज 25000 करोड़ रूपया बैठता है। जिस राज्य की आय लगभग 70000 करोड़ है और उसमें 25000 करोड रुपए का भुगतान होगा। यह अपने आप में एक चिंता का विषय है।

बड़ी हार के कारण भाजपा के लीडर पंजाब के साथ नाराज़ चल रहे हैं

पंजाब में पहली बार बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरी। इससे पहले वो हमेशा शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही। लेकिन किसान आंदोलन के बीच अकाली दल ने ये दोस्ती तोड़ दी थी। दोनों पार्टियों ने इस बार अकेले चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया। दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी इस बार पंजाब की 12 सीटों पर चुनाव लड़ी। किसानों का विरोध झेल रही भाजपा यहां कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। उसे एक भी सीट नहीं मिली है।

  • अगर केन्द्र सरकार ने पंजाब के साथ भेदभाव की राजनीति बन्द न की तो पंजाब के लोग अपने हकों के लिए सड़कों पर आने से गुरेज़ नहीं करेंगेः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • पंजाब में लोकसभा चुनावों में हुई बड़ी हार के कारण भाजपा के लीडर पंजाब के साथ नाराज़ चल रहे हैंः पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26   अगस्त :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक ज़रूरी मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर में फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में फोर्स  ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने विशेष तौर पर शिरकत की। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि बीते दिनों लोक सभा के चुनावों में चाहे भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो गई पर पंजाब में लोकसभा चुनावों में हुई बड़ी हार के कारण भाजपा के लीडर पंजाब के साथ रूठे-रूठे लग रहे हैं। शायद यही कारण है कि केन्द्र सरकार पंजाब को अब अनदेखा कर रही है।

उन्होंने कहा कि जहां केन्द्र सरकार ने बजट में पंजाब को अनदेखा करके पहली बार पंजाब के लिए कुछ भी न रखकर पंजाब के लोगों को निराश ही नही किया बल्कि उनके हको पर सरेआम डाका भी मारा है क्योंकि केन्द्रीय बजट में जो भी पैसा है वो पंजाब के लोगों के खून पसीने की टैक्स की कमाई का भी है। दूसरी बात बजट के बाद केन्द्रीय ट्रांसपोर्ट मन्त्री नितिन गडगरी की ओर से पंजाब के तीन बड़े सड़कों के प्रोजैक्टों को रद्द करके आठ और सड़कों के प्रोजैक्टों को रद्द करने की चेतावनी को देखकर लगता है कि केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडगरी सरकार के इशारे पर पंजाब में हुई हार का बदला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मन्त्री लॉ-एंड-आर्डर की हालत को खराब बताकर प्रोजैक्ट रद्द कर रहे है, यह सही नही है क्योंकि पहली बात पंजाब का लॉ-एंड-आर्डर बिल्कुल सही है।  अगर केन्द्रीय सरकार को कोई लॉ-एंड-आर्डर पर शंका है तो उनके पास पावर तथा सत्ता है तथा लॉ-एंड-आर्डर सही करने की पंजाब सरकार के साथ केन्द्र सरकार की भी ज़िम्मेवारी बनती है।

उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने पंजाब के साथ भेदभाव की राजनीति बन्द न की तो पंजाब के लोग अपने हकों के लिए सड़कों पर आने से गुरेज़ नही करेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स  में से निकाले हुये शरारती तत्व सरकारे दरबारे तथा लोगों को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर गुमराह कर रहे है। ऐसे शरारती तत्वों से बचने की ज़रूरत है जब क्योंकि इन लोगों को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है। इस अवसर पर अन्यों के इलावा हैप्पी फतेहगढ़, सतीश कुमार शेरगढ़,  रोहित कुमार ढिल्लो नारा, मुनीष, चरनजीत डाडा, कमलजीत डाडा, गोगा मांझी, अमनदीप सिंह, मनीष कुमार, चरनजीत सिंह डाडा, प्रिंस नारा, राजा बस्सी किक्करां, सोनी, रवि कुमार, दविन्दर कुमार, रवि सुन्दर नगर आदि उपस्थित थे।