अनिल भाटिया ने महासम्मेलन की सफ़लता पर व्यपारियों का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03      सितंबर :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जिला प्रधान अनिल भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताएं कि पानीपत में हुए व्यापारी महासम्मेलन के दौरान व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गहन रूप से चर्चा की गई। भाटिया ने कहा कि इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान व्यापारियों को हर ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने में व्यापारियों का अहम योगदान होता है परंतु वर्तमान समय में व्यपारी वर्ग अपने व्यपार को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि
बीजेपी सरकार द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है,प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था लचर होने के कारण आए दिन व्यपारियो पर हमले हो रहे हैं, दिनदहाड़े फिरौती मांगी जा रही है। इस बारे में बोलते हुए भाटिया ने कहा कि महासम्मेलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर वह जिला यमुनानगर व  प्रदेश के सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिनकी भारी संख्या में उपस्थित के कारण कार्यक्रम सफल हुआ है। उन्हें कहा कि इस कार्यक्रम से हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल से जुड़े व्यापारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफ़लता का श्रेय सभी व्यपारियों के साथ साथ मंडल प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग को जाता है जिनके अथक प्रयासों से लगातार व्यपारियों की समस्याओं को शासन प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है।

अनिल भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सरकार आने पर व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा अफसर शाही को खत्म करके सुशासन की व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

किसानों को घाटे में धकेलना चाहती है बीजेपी : हुड्डा

  • किसानों को घाटे में धकेलना चाहती है बीजेपी, इसलिए लगाई धान के निर्यात पर रोक- हुड्डा
  • परमल धान के निर्यात से रोक हटाए सरकार, बासमती से हटाए निर्यात ड्यूटी- हुड्डा
  • धान की खरीद के लिए नहीं की सरकार ने कोई तैयारी, गोदामों में नई फसल रखने की नहीं जगह- हुड्डा
  • किसानों, राइस मिलर्स व धान कारोबारियों ने हुड्डा से मुलाकात कर रखी अपनी मांगें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी तय नीति के तहत किसानों को घाटे में धकेल रही है। इसलिए उसने धान के निर्यात पर रोक लगाई है और बासमती पर भारी भरकम 20 प्रतिशत निर्यात ड्यूटी थोप दी है। इसके चलते ना किसानों को अंतरराष्ट्रीय मार्किट में ऊंचे दामों का लाभ मिल पा रहा है और ना ही व्यापारियों को। इसलिए सभी के हक में फैसला लेते हुए सरकार को धान के निर्यात पर रोक को तुरंत खत्म कर देना चाहिए और बासमती पर लगाए गए निर्यात शुल्क को भी हटा देना चाहिए।

किसानों, राइस मिलर्स और आढ़ियों के प्रतिनिधिमंडलों ने हुड्डा से मुलाकात कर अपनी  मागों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किसानों को इसीलिए धान के ऊंचे रेट मिलते थे क्योंकि उस समय निर्यात पर रोक नहीं होती थी। अंतरराष्ट्रीय मार्किट में ऊंचे दामों के चलते अक्सर स्थानीय बाजारों में भी धान की कीमत एमएसपी से भी ऊपर जाती थी और किसानों को खासी आमदनी होती थी। निर्यात के चलते किसानों, कारोबारियों को तो लाभ होता ही था, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी इसका फायदा मिलता था।

लेकिन बीजेपी सरकार हर बार धान की आवक से पहले उसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा देती है। पिछले साल भी जुलाई 2023 में केंद्र सरकार ने पहले टुकड़ा चावल के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाया और उसके बाद परमल चावल के निर्यात पर रोक लगा दी। धान की आवक से ठीक पहले अगस्त माह में सरकार ने बासमती का न्यूनतम निर्यात मुल्य 950 डॉलर प्रति टन तय करके उसपर 20% निर्यात शुल्क थोप दिया। इसके चलते देश का धान गोदामों में धरा धराया रह गया। आज 1 साल बाद भी स्थिति यह है कि चावल के गोदाम भरे पड़े हैं। नया चावल रखने के लिए उनमें जगह ही नहीं है। राइस मिलर्स सरकार को चावल देने को तैयार हैं लेकिन सरकार के गोदामों में जगह ही नहीं है। 25 प्रतिशत बकाया चावल अभी भी मिलों में पड़ा हुआ है।

व्यापारियों का आरोप है कि सरकार फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर भी उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। मिलर्स को एक प्रतिशत ड्रायज के रूप में जो रियायत मिलती थी, उसे भी आधा कर दिया गया है। उसके कस्टम मिलिंग चार्ज को भी 15 से घटाकर 10 रुपये कर दिया गया है। बोरियों पर जो टैग लगते हैं, उसके पैसे भी व्यापारियों को नहीं मिलते। ऊपर से बीजेपी सरकार ने पोर्टल का ऐसा जंजाल बना रखा है कि उससे हर कोई परेशान है। जरूरत के वक्त हमेशा पोर्टल बंद हो जाता है।

नेता प्रतिपक्ष को आढ़ती और सैलर ने बताया कि सितम्बर के पहले सप्ताह से जो धान की मण्डियों में आवक शुरू हो जाएगी तो सरकार नई फसल को कहां रखेगी? इसके बारे में ना किसी तरह की तैयारी की गई है और ना ही खरीद के लिए कोई व्यवस्था बनाई गई है। हर बार सरकार के इस ढुलमुल रवैये के खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। बीजेपी की नीतियों के चलते कृषि से जुड़े कारोबारी और राइस मिलर्स भी लगातार घाटे में जा रहे हैं। इस पूरे मामले में हरियाणा की बीजेपी सरकार की चुप्पी भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही है। प्रदेश के किसानों व कारोबारियों को हर सीजन में होने वाले घाटे को बीजेपी मूकदर्शक बनी देखती रही है।

वोट देते समय अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने : गंगवा

  • विपक्षी दल भ्रम जाल फैलाएंगे लेकिन आप वोट देते समय अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने: गंगवा
  • बोले, पिछले 10 वर्षों के सरकार के कार्यकाल का विश्लेषण करके ही वोट दें। 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 31     अगस्त :

वर्तमान हरियाणा सरकार ने गत दस वर्षों में बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया है। सरकार ने हर फसल को एमएसपी पर खरीदने, गरीब परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने, देश में सर्वाधिक सम्मान भत्ता पेंशन देने, आयुष्मान तथा चिरायु योजना से निशुल्क उपचार की सुविधा देने और गांव में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को स्थानीय कबीर छात्रावास में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में विपक्षी दल भ्रम जाल फैलाएंगे और आपसे वोट मांगेंगे, लेकिन आप वोट देते समय अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुने। पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल का विश्लेषण करके ही वोट दें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज लगभग 45 लाख बीपीएल परिवारों को राशन दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना का विस्तार करके चिरायु योजना को लागू कर पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज जरूरतमन्दो को उपलब्ध करवाया गया। सरकार ने पंचायत संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव में आरक्षण का प्रावधान कर पिछड़ा वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है। 

सबका साथ- सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए क्षेत्रवाद व परिवारवाद की राजनीति को समाप्त कर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए गए हैं। करप्शन, क्राइम और कास्ट से जुड़ी राजनीति पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य किया गया, जिसके परिणाम जनता के सामने है।  

एस.सी. समाज को सांझा संघर्ष चलाने की ज़रूरत : बेगमपुरा टाईगर फोर्स

  • संविधानिक हकों की प्राप्ति के लिए एस.सी. समाज को सांझा संघर्ष चलाने की ज़रूरतः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • बड़े-बड़े आन्दोलन चलाने के लिए संघर्ष हमेशा झोंपड़ पट्टियों में से ही निकलते हैः पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 31     अगस्त :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में दिलेर तथा जांबाज़ प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली तथा सीनियर उप-प्रधान सतीश शेरगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि भारत का 85फीसदी एस.सी समाज सदियों से हज़ारों ही जातियों में बंटा हुआ है। इस कारण कौम के महान रहबरों बाबू मंगू राम मुगोवालिया, महात्मा जोतिबा फूले, बाबा साहिब डॉ.भीम राव अम्बेडकर, बाबा कांशी राम की ओर से समय समय पर शुरू किये आन्दोलन मंज़िल पर पहुंचने से पहले ही बिखरते रहे।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह या शक नही है कि कौम के रहबरों की ओर से चलाये बड़े-बड़े संघर्षों को खेरू खेरू करने के लिए अपने ही समाज के कुछ लालची तथा स्वार्थी लोगों को बड़़ा योगदान रहा है पर आज भी समाज के हितों के लिए लड़ने वाले पढ़े लिखे बुद्धीजीवि योद्धे अपना फर्ज़ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय एस.सी.समाज के लिए बहुत ही ज्यादा चुनौतियों से भरा होगा, बच्चों की प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर उच्च शिक्षा तक को छीनने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं जिसके लिए सभी एस.सी. समाज को एक प्लेटफार्म पर इक्ट्ठे होकर संविधानिक अधिकारों की प्राप्ति तथा संविधान की रक्षा के लिए एक संयुक्त संघर्ष आरंभ करना चाहिये।

आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो एम.एल.ए, मैंबर पार्लियमैंट या उच्च पदों पर बैठे अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के मुलाज़मों ने आरक्षण का बार बार लाभ लिया। वो आरक्षण के आन्दोलन के लिए सड़कों पर नही उतरते बल्कि बेरोज़गार नौजवान या दिहाड़ीदार मज़दूर ही सड़कों पर संघर्ष कर रहे है तथा पुलिस की लाठियां खा रहे हैं क्योंकि आन्दोलन चलाने के लिए संघर्ष हमेशा झोंपड़ पट्टियों में से निकलते हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्गों को एक दूसरे का विरोध छोड़कर एक प्लेटफार्म पर इक्ट्ठे होकर समाज के हितों के संयुक्त लड़ाई लड़नी चाहिए तांकि पढ़ाई के साथ साथ नौकरियों में भी आने वाले नसलों को बनता हक मिल सके।

अंत में उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स में से निकाले हुये कुछ शरारती तत्व सरकारे दरबारे तथा तथा लोगों को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजि. जत्थेबन्दी है। इस कारण ऐसे शरारती तत्वों से बचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है।

भाजपा ने छले किसान :  कुमारी सैलजा

  • भाजपा ने छले किसान-कमेरे, एमएसपी दिया न घर :  कुमारी सैलजा
  • गरीबों को घर देना भी साबित हुआ जुमला, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकी

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 31     अगस्त :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसान व कमेरे के साथ छल किया है। न तो किसान को वादे के मुताबिक एमएसपी ही दिलाया गया और न ही न ही गरीबों को घर मुहैया कराने का वादा पूरा किया। एससी परिवारों के छात्रों की छात्रवृत्ति तक को रोक दिया। युवा रोजगार के लिए जमीन-जायदाद बेच कर गलत तरीके से देश छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं है, पूरी की पूरी पीढ़ी को खत्म करने की साजिश चल रही है।

वे शुक्रवार को कांग्रेस यात्रा के बरवाला पहुंचने पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। यात्रा की शुरुआत विशाल योगा आश्रम से हुई, जिसका समापन अग्रसैन चौक पर हुआ। शहर के लोगों ने यात्रा व इसमें शामिल नेताओं का जगह-जगह स्वागत करते हुए फूल बरसाए। बरवाला रोड शो में अपार जनसमुह उमड़ा,   भीड़ देखकर सैलजा गदगद दिखाई दी और हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करती रही। जय किसान  जय जवान के नारे के साथ उन्हें हल भेंट किया, तो किसी ने फूलाहार पहनाया। रोड शो के दौरान वाहन पर सवार कुमारी सैलजा पर पुष्पवर्षा होती रही, उनका अभूतपूर्व स्वागत करने पूरा बरवाला हलका उमडा हुआ था। कुमारी सैलजा के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, महिलाओं में भारी उत्साह दिखा तो कार्यकर्ता भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर उनके साथ रोड शो के आयोजक कृष्ण सातरोड, विधायक रेणुबाला,  पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी,  पूर्व विधायक राजरानी पूनम,  पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, डा. अजय चौधरी,  अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल,  भूपेंद्र सिंह गंगवा,  बाला देवी खेदड,  बलकार सिंह, नवीन केडिया,  वीरभान मेहता,  बृजलाल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, राजवीर संधू युवा कांग्रेसी नेता, महेंद्र नारंग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अजय खेड़ी बर्की युवा कांग्रेसी नेता, डॉक्टर सुरेंद्र सेलवाल, राम सलूजा युवा कांग्रेसी नेता, दर्शन लाल हंसू कांग्रेसी नेता, सत्येंद्र सिंह, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कालू, ओम प्रकाश सलूजा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,राजेश अंबरसर आदि मौजूद थे।

इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब 10 साल पहले देश-प्रदेश में भाजपा का शासन बना तो लोगों के मन में उम्मीद जगी कि ये देश-प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगे। मोदी ने कहा था कि खाद, बीज, बिजली, जमीन का किराया फसल की कीमत में जोड़कर उस पर 50 प्रतिशत मुनाफा किसान को देंगे। फिर कहा 2022 तक हरियाणा के किसान की आय दोगुनी हो जाएगी। एक-एक मजदूर के घर में रोजगार देंगे। नौजवानों को नौकरी देंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि इन्होंने सबसे बड़ा हमला फसल पैदा करने वाले किसान के हक पर बोला। लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री से न्याय मांगने के लिए एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके रास्ते में सीमेंट के बोल्डर रखवा दिए, तोप-बंदूक के साथ पुलिस तैनात कर दी, सड़क पर दीवारें चिनवा दी। कहने लगे किसान पीएम से मिलने नहीं जा सकते। कुमारी सैलजा ने कहा कि शांतिप्रिय किसान वहीं धरने पर बैठ गए। एक साल से अधिक धरना चला, क्योंकि देश के मुट्ठी भर उद्योपतियों को किसान की जमीन का मालिक बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। हर रोज किसी न किसी गांव में किसान का शव आता था। 700 से ज्यादा ने शहादत दे दी। आरएसएस, भाजपा, मोदी और उनके केंद्रीय व प्रांतीय मंत्री किसानों को नक्सलवादी, उग्रवादी, मवाली और गुंडे कहते रहे। लेकिन, अंतत: किसान ताकत के आगे दिल्ली व हरियाणा की सरकार को झुकना पड़ा, तीन काले कानून वापस लेने पड़े। परन्तु, यहां भी कानून बनाकर एमएसपी की गारंटी देने की झूठ बोलकर धरना हटवा दिया। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि 75 साल में यह देश की पहली सरकार है, जिसने खेती पर टैक्स लगा दिया। खाद, कीटनाटक दवा, ट्रैक्टर, खेती उपकरणों पर जीएसटी लगा दिया। डीजल को 56 रुपये प्रति लीटर से 90 पर पहुंचा दिया। पेट्रोल को 71 रुपये प्रति लीटर से 100 पार करवा दिया। 25 लाख करोड़ रुपये एक झटके में जनता की जेब से निकाल लिए। जबकि, 44 लाख करोड़ रुपया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर जनता से वसूल कर लिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि गरीब-कमेरे की सुध लेने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। सरकारी स्कूलों व संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को ही बंद कर दिया। इनका मकसद गरीबों के बच्चों को पढ़ाई से रोकना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े न हो सकें, पढ़-लिखकर अपना हक न मांग सकें।

एक माह पसीना बहाना है,  कांग्रेस को सत्ता में लाना है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो मेहनत लोकसभा चुनाव में की गई थी उससे अधिक मेहनत करनी है एक माह बाकी है, एक माह पसीना बहाना है, घर घर तक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बात ध्यान में रखना कि सत्ता भी बदलनी है और व्यवस्था भी बदलनी है। एक माह चुप हीं बैठना है, चुनावी बयार कांग्रेस के  पक्ष में है और जनता भी कांग्रेस के साथ खड़ी है बस आपको जनता के साथ रहना है। जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

गुणी, काबिल, शिक्षित बच्चों को नौकरी नहीं:  कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा हमला हमारे बच्चों पर बोला। वे गुणी, काबिल, शिक्षित हैं, लेकिन उनके लिए नौकरी नहीं है। नौकरियों के 47 पेपर लीक हो चुके। पेपर मंडी में बोली लगकर बिकते हैं। एचपीएससी का नाम हरियाणा हेराफेरी सर्विस कमीशन तो एचएसएससी का नाम हरियाणा सर्विस सेल काउंटर हो चुका है। इनके दफ्तरों से करोड़ों रुपयों से भरे सूटकेस मिल रहे हैं। नौकरी न मिलने से आहत बच्चे डोंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही, इसलिए ही हमारे बच्चे, यूक्रेन-रूस युद्ध में जान गंवा रहे हैं। केंद्र सरकार ने फौज को ही ठेके पर करने का विश्वव्यापी रिकॉर्ड बना लिया है। 4 साल बाद जब ये बच्चे सेना से घर आएंगे तो क्या करेंगे, यह सोच कर हर कोई चिंतित है।

कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में 80 से ज्यादा बूथों पर चुनावी कार्यालय खोलें

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 31     अगस्त :

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 80 से ज्यादा बूथों पर भाजपा के चुनावी कार्यालय खोल दिए हैं व जल्दी ही बाकी बचे हुए सभी बूथों पर भाजपा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोल देगी जिससे भाजपा के चुनावी प्रचार को तेजी मिलेगी इसके साथ साथ कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर के मधुबन कालोनी, मुखर्जी पार्क, श्रीनगर कालोनी, शिवपुरी सोसाइटी, गांधी धाम,राजा साहब वाली गली,मानकपुर, वार्ड नंबर 2,हुड्डा सैक्टर 17 व सैक्टर 18 आदि बहुत सी जगहों पर 16 नुकड़ सभाएं आयोजित कर जनसम्पर्क किया व आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन के लिए अपील की, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नुकड़ सभाएं आयोजित कर उन्होंने जगाधरी शहरवासियों के साथ भाजपा मोदी सरकार व नायब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के दौरान जिला यमुनानगर में बिजली रैली की थी और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी और अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी। सम्बंधित सोलर लगवाने वाले परिवार का कोई खर्च नहीं होगा और बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यहां लगभग 7 हजार करोड़ से थर्मल प्लांट मंजूर किया है,हरियाणा भाजपा सरकार लगभग 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की गई हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से वह लगातार तीसरी बार जनता के आर्शीवाद से जीतेंगे व हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी

आदमपुर हलके का हर वोटर राजनीति में पीएचडी-कुलदीप बिश्नोई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 30     अगस्त :

‘पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष स्व. चौ. भजनलाल को राजनीति में पीएचडी माना जाता था। हमारे आदमपुर परिवार के हर वोटर को चौ. भजनलाल द्वारा ट्रेनिंग मिली हुई है, इसलिए आदमपुर का हर वोटर भी राजनीति में पीएचडी है।’ यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के कई गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने बूथ एजेंट कार्यकत्र्ताओं के साथ चुनाव बारे विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में हर बार की तरह इस बार भीविपक्षी लोगों के पास कहने को कुछ नहीं है। इनमें से कोई 6 महीने पहले आता है, कोई 3 महीने पहले, कोई 1 महीने पहले तो कोई चुनाव के समय आपके बीच नजर आता है, परंतु भजनलाल परिवार 56 सालों से आपके बीच है और 56 साल आगे भी आपके बीच ही हमें रहना है, परंतु मेरा दावा है कि ये लोग  4 अक्तूबर को आदमपुर से निकल जाएंगे और फिर दोबारा साढ़े 4 साल बाद आएंगे आपसे वोट मांगने। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के लोग चौ. भजनलाल के अनुयायी हैं। बड़े-बड़े लोगों ने आकर इन्हें गुमराह करने की कोशिश कर ली, लेकिन मैं आदमपुर के लोगों को न केवल पारिवारिक मानता हूँ, बल्कि राजनीति में पीएचडी भी मानता हूँ, जो आज तक किसी बहकावे में नहीं आए और हमेशा अपने-पराए की पहचान करते हुए फैसला लिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 सालों में आदमपुर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। हर गांव में कोई न कोई विकास कार्य चल रहा है। भव्य बिश्नोई ने अपनी मेहनत, लग्न और दूरदर्शिता से आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास किए और उनके प्रयास रंग लाए हैं। यही कारण कि हलके के कई गांवों में जहां नए वाटर वक्र्स बने हैं, वहीं कई गांवों में वाटर वक्र्स मंजूर हो चुके हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। इसी तरह कई गांवों में बिजली घर बने हैं और मंजूर हुए हैं। मंडी आदमपुर में सीवरेज लाईन बिछाने, पेयजल लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है तथा बरसाती पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज लाईन व पेयजल लाईन बिछते ही गलियोंं को पक्का कर दिया जाएगा। चाहे बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर गांव व मंडी आदमपुर की नगर पालिका तुड़वाना हो, क्रांति चौक रेलवे फाटक खुलवाना हो आदमपुर हलके से जुड़ी हर बड़ी मांग को हमने सिरे चढ़ाया है। हमारा और आदमपुर का रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्यापरियों पर लगातार हो रही फायरिंग : हुड्डा

  • व्यापरियों पर लगातार हो रही फायरिंग, बेखौफ फायरिंग कर रहे बदमाश- हुड्डा
  • बीजेपी के जंगलराज में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा व्यापारी समेत हर वर्ग- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार बनने पर किया जाएगा अपराध का सफाया, व्यापारियों को मिलेगी सुरक्षा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  29   अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने व्यापारियों पर हो रही लगातार फायरिंग और फिरौती की वारदातों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जींद में एकबार ऐसी ही वारदात समाने आई है, जहां हार्डवेयर और पेंट्स के शोरूम पर बदमाशों ने फायरिंग की। एक के बाद एक सामने आ रही इन वारदातों से स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। बदमशा बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और व्यापारी समेत हर वर्ग खौफ के साये में जी रहा है।

हुड्डा ने कहा कि चंद दिन पहले ही ऐसी वारदातों के विरोध में जुलाना और हिसार में व्यापारियों ने बंद बुलाया था। बावजूद इसके सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। आचार सहिंता के बावजूद बदमाश बेरोकटोक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने व्यापारी वर्ग खुद को अकेला ना समझे, कांग्रेस पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। जल्द ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और बीजेपी के जंगलराज का सफाया करते हुए कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया जाएगा। प्रदेश से अपराध का खात्मा कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता होगी।

हुड्डा आज कांग्रेस में नई ज्वाइनिंग के मौके पर बोल रहे थे। आज हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में नीलम शर्मा (पूर्व चेयरमैन, नगर निगम,अंबाला सदर),अमनदीप सिंह शेरा (पूर्व प्रधान), हिमांशु पूंज (युवा प्रधान ब्राह्मण संगठन, अंबाला केंट), दीपक तेजपाल (पूर्व प्रधान ऑल इंडिया ब्राह्मण संगठन, कुरुक्षेत्र), रामचंद्र एडवोकेट, सब्बीर (जिला उप्रधान पुन्हाना), नसीम (ब्लॉक प्रधान, पुन्हाना), साहिद सरपंच, मुबारिक (ब्लॉक प्रधान, पुन्हाना), अरमान सरपंच, जसराम पहलवान, सुरेंद्र बेडसरा, बदलुराम, सुरजभान, रोहतास, मोहित गुलिया, विकास, रिशाल पंच, डॉ राजेश शर्मा, महाबीर, सरजीत, नवीन, आकाश, साहिल, दिलावर सिंह बडेसरा आदि ने कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा और उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति के कई उदाहरण दिए। उन्होंन बताया कि करनाल में 23 जून को इमिग्रेशन सेंटर के मालिक की कार पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। हिसार में 25 जून को एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मॉर्केट में तीन बदमाशों ने एक शोरूम के मालिक रामभगत गुप्ता से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से एक मिनट के अंदर 35 से ज्यादा राउंड फायर किए। खरखौदा में 17 जून को आईएमटी में संचालित एकमात्र कंपनी नीलगिरी के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। जींद में 16 जून को जुलाना के गांव फतेहगढ़ के पूर्व सरपंच श्रीनिवास से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। बहादुरगढ़ में 4 जून को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता को व्हाट्सएप कॉल कर बदमाशों ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी। कैथल में 28 मई को व्हाट्सएप कॉल कर पूंडरी के एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। इसके अलावा एक अन्य दुकान पर तीन नकाबपोशों ने फायरिंग कर 20 लाख रुपये मांगे।

इससे पहले सांपला में 7 फरवरी को सीताराम हलवाई से तीन बदमाशों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी। सोनीपत में 21 जनवरी को मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां बरसाकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। पिहोवा में 5 मई को कोल्डड्रिंक के होलसेल कारोबारी शुभम से रंगदारी मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर उसके भाई अमित की घर में घुसकर चाकू घोंप हत्या कर डाली। हांसी में 10 जुलाई को तीन बाइक सवारों ने जजपा नेता रवींद्र सैनी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। झज्जर में 5 मार्च को भुरावास गांव निवासी एसटीएफ जवान सतबीर की गोली मार हत्या की थी। बहादुरगढ़ को 25 फरवरी में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की गई थी। गुरुग्राम में 22 फरवरी को घर के बाहर टैक्सी चालक को गोलियों से भूना गया था। गुरुग्राम में ही 29 फरवरी एक और हत्या को अंजाम दिया गया। 2 जुलाई को करनाल में एएसआई संजीव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह फेहरिस्त बहुत लंबी है। महेंद्रगढ़ में 24 घंटे के भीतर दो दुकानों पर रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की गई। जींद के नरवाना में भी एक करोड़ रुपये नहीं देने पर केमिस्ट शॉप में आग लगा दी गई। इससे पहले 5 जुलाई को भी नरवाना में ही एक व्यापारी से 25 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। जुलाई 2022 में हरियाणा के छह विधायकों को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी। विधायक रेणुबाला, सुरेंद्र पंवार, कंवर संजय सिंह, सुभाष गांगोली, कुलदीप वत्स, मामन खान और कुलदीप वत्स को बदमाशों की तरफ से धमकियां मिलीं थी।

हुड्डा ने कहा कि इसी तरह पिछले 10 साल से प्रदेश में एक के बाद एक वारदातें होती रहीं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बीजेपी सरकार ने कभी लोगों की जानमाल की परवाह नहीं की। इसलिए जो सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मनीमाजरा को चौबीस घंटे परेशानी मिल रही है : रामेश्वर गिरी 

मनीमाजरा को चौबीस घंटे पानी के बजाए चौबीस घंटे परेशानी मिल रही है : रामेश्वर गिरी 

प्रशासक से सारे प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  29   अगस्त :

मनीमाजरा के समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने मनीमाजरा में पानी की आपूर्ति की दुर्दशा को लेकर प्रशासन एवं निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यहां 24 घंटे पानी  की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार से शाबाशी लेने के चक्कर में अधिकारियों ने ना कोई रोड मैप बनाया और  ना ही कोई स्टीक सर्वें किया। पुरानी वाटर सप्लाई लाइन के साथ अफरातफरी में नई लाइन डाल कर जोड़ दिया गया परन्तु वो जॉइंट मात्र चार दिन में ही टूट गए और जलभराव की स्थिति बन गई। बड़ी मुश्किल से दस दिन में उन जॉइंट्स की रिपेयर की गई लेकिन भारी मात्रा में पानी लीक होने से सारे मनीमाजरा में पड़ते तीनो वार्ड, वॉर्ड नंबर चार, पांच और छः में सड़कें बैठ गई और आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। स्ट्रीट लाइट की अंडरग्राउंड पड़ी हुई तारें भी टूट गई हैं जिस कारण मनीमाजरा में अनेक जगह स्ट्रीट लाइट बंद हो गई हैं। 24 घंटे पानी भी नहीं आया और ऊपर से स्ट्रीट लाइट्स भी बंद हो गई हैं। उनके मुताबिक जहां-जहां गलियों में पाइप डाले हैं, वहां पर लगाई गई टाइल की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि किसी भी गली में काम ठीक नहीं हुआ है। सभी गलियों में पानी खड़ा हो रहा है। रामेश्वर गिरी ने आरोप लगाया कि बिना पूरा होम वर्क किए अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुमराह करके उद्घाटन करवा दिया। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक से मांग की कि इस सारे प्रकरण की सीबीआई से जांच होनी चाहिए ताकि दोषी अफसरों की जिम्मेदारी तय हो सके।  

ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने स्कूटर के नये मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च  किया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 29 अगस्त :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आज गर्ग टीवीएस हिसार पर जुपिटर स्कूटर के नये मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि टीवीएस कंपनी के स्कूटी व मोटरसाइकिल बड़े कामयाब है और पूरे देश में यह कंपनी अव्वल स्थान पर है। इस अवसर पर गर्ग टीवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कृष्ण लाल गर्ग ने जूपिटर 110 के फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट मेटल मैक्स बॉडी, फर्स्ट इन सेगमेंट इनफिनिटी लैंप्स, फर्स्ट इन सेगमेंट फॉलो मी हेडलैंप, पियानो ब्लैक फिनिश, कंफर्टेबल सीट, 110 सीसी का नया इंजन, ज्यादा माइलेज के लिए ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नॉलजी, फर्स्ट इन सेगमेंट इनोवेटिव टेक्नॉलजी, टीवीएस आईगो असिस्ट, फर्स्ट इन सेगमेंट फ्रंट फ्यूल फिल, बॉडी बैलेंस टेक्नॉलजी, बाकी स्कूटर से ज्यादा लेग स्पेस, फर्स्ट इन सेगमेंट डबल हेलमेट स्पेस, फर्स्ट इन सेगमेंट टर्न सिग्नस लैंप रिसेट, फर्स्ट इन सेगमेंट पूरी तरह डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल्ड क्लस्टर, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट सपोर्ट, फाइंड माई वीइकल आदि खूबियां मौजूद है।