मन मगन हुआ, फिर क्यों बोले…

मन मगन हुआ, फिर क्यों बोले…

 प्रसिद्ध गायक अरुण गोयल ने किया कवितावली उत्सव विशेषांक का विमोचन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  26 अक्टूबर:

हमारे पर्व त्यौहार भारतीय संस्कृति की आन-बान-शान और जान हैं। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, भैया दूज घर- घर में मनाए जाने वाले दीपों के त्यौहार हैं। इन्हीं त्यौहारों पर आधारित कवितावली पत्रिका के नवंबर उत्सव विशेषांक का अनावरण हुआ। प्रसिद्ध राष्ट्रीय भजन गायक मुख्य अतिथि अरुण गोयल ने ऑनलाइन, ग्रेट ब्रिटेन से मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर व संपादक प्रेम विज के साथ कवितावली पत्रिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर संपादकीय मंडल से कवयित्री संतोष गर्ग, सुषमा मल्होत्रा, सुदेश मोदगिल नूर, तरुणा पुंडीर, डॉ विनोद शर्मा, गणेश दत्त बजाज, निर्लेप होरा, साहिल सिंह व देश- विदेश से अनेक रचनाकार उपस्थित थे। 

श्रोताओं के अनुरोध पर अरुण गोयल ने अनेक भजन प्रस्तुत किए और उनका साथ मुरली के प्रसिद्ध वादक बलजिंदर सिंह बल्लू ने दिया। ढोलक पर दीपक ने और हारमोनियम पर बलराम राठौड़ ने खूबसूरत लय ताल के संग साथ निभाया। प्रमुख भजन जो प्रस्तुत किए गए- ‘क्या बोले फिर क्या बोले, मन मगन हुआ फिर क्यों बोले।’ ‘थारा रंग महल में, अजब शहर में, आजा रे हंसा भाई, निर्गुण राजा ने सरगुन सेज बिछाई।’ ‘जरा धीरे-धीरे हल्के गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले।’ ‘यहां आया है सब जाएगा राजा रंक फकीर, कोई सिंहासन चढ़ चले, कोई बंधे जंजीर।’ ‘एकला मत छोड़ बंजारा रे’ भजन बहुत ही मधुर आवाज़ में पेश किए जिसकी सभी श्रोताओं ने भरपूर प्रशंसा की।

उन्होंने अपना संदेश देते हुए कहा कि हम सब बनजारे हैं, हम प्रेम प्यार का अच्छाई का सौदा करें, गगन मंडल के बीच में अविनाशी का खेल, वहां दीपक जलता अगम का, बिन बाती बिन तेल और अंत में मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर ने कहा कि अरुण गोयल कबीर वाणी द्वारा हमारी भारतीय संस्कृति की संत परंपरा का संदेश देकर युवा वर्ग को जागरूक कर रहे हैं। ‘कबीर वाणी का गान, मधुर मुरली की तान’ अरुण गोयल और बलजिंदर सिंह बल्लू दोनों का संयोजन बहुत ही अद्भुत रहा। 

पंचांग, 26 अक्टूबर 2024

panchang-26-october-2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 अक्टूबर 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः दशमी अरूणोदय काल 05.24 तक है, 

वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः काल 09.46 तक है, योग शुक्ल प्रातः काल 05.57 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क,

 राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 05.37 बजे।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद

  • अनिल विज को मरवाने की साजिश रचने वाले अधिकारियो को चुनाव आयोग बर्खास्त करे: वीरेश शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद, भेजी ईसीआई को शिकायत 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भारत के चुनाव आयोग से अंबाला के उन अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की जिन्होंने विधानसभा चुनावों में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में सातवीं बार विधायक और हरियाणा सरकार में बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज को मरवाने की साजिश रची। वीरेश शांडिल्य ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया सहित भारत के राष्ट्रपति व देश के गृह मंत्री को पत्र लिख कर कहा कि हरियाणा केपूर्व गृह मंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया में खुलासा किया कि उन्हें चुनावों में प्रशासन द्वारा मरवाने की साजिश रची गई जो आरोप गंभीर हैं और चुनाव आयोग को इस पर शांत नहीं बैठना चाहिए क्योंकि चुनावों की घोषणा के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया आचार संहिता लगा देता है उसके बाद सारा प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन निष्पक्ष काम करता है लेकिन अनिल विज की उन जन सभाओं में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की शह पर हमले किए जबकि अनिल विज के मुताबिक उन्होंने चुनाव आयोग से लिखित अनुमति ली हुई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी जनसभाओं में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जो एक बड़ी साजिश है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताया और सीधे चुनाव आयोग को अधिकारियों ने चुनौती दी और निष्पक्ष चुनाव करवाने की बजाए किसी पार्टी का एजेंट बनकर प्रशासन ने काम किया जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है। इस पर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ऐसी घटना किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के साथ हो सकती है जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम उम्मीदवारों के साथ काली भेड़ों के रूप में कितनी ज्यादती करते होंगे। और ऐसे अधिकारियों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया चुनावी र्वकिंग से डीबार करें। एफआईआर दर्ज कर उन प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त करें जो अनिल की विधानसभा चुनावों में हत्या की साजिश रचवा रहे थे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर जनहित याचिका दायर करेगी।

‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’

‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’ विषय पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

पीचडीसीसीआई द्वारा ‘आज पीएचडी हाउस, सेक्टर 31 में ‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’ विषय पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज थे। प्रमुख वक्ताओं में जीना सीखो लाइफ केयर के संस्थापक आचार्य मनीष, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी और वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं एएमएम, सेक्टर 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला शामिल थे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी ने डॉ. राजीव कपिला को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट रजिस्ट्रार डॉ. संजीव, निदेशक डॉ. डूमरा, पीएचडीसीसीआई की रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव पुण्या भाटिया व रेजिडेंट डायरेक्टर रमनीत कौर भी भी उपस्थित थे।

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा समृद्धि : एक उज्ज्वल दिवाली, सीजन 3 शनिवार, 26 अक्टूबर को सेक्टर 17 प्लाजा फव्वारे के पास सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा    

इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए ड्राइंग, रंगोली और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएँ और फ़ोटो एवं कला प्रदर्शन प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। इसके अलावा 2000 से अधिक दीये जलाकर एक दीया शिक्षा के नाम अभियान भी चलाया जाएगा।

rashifal

राशिफल, 25 अक्टूबर 2024

rashifal-25-october-2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 अक्टूबर 2024

25 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 अक्टूबर :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 अक्टूबर :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 अक्टूबर :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 अक्टूबर :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 अक्टूबर:

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 अक्टूबर :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर :

मीन/Pisces

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 अक्टूबर 2024

panchang-25-october-2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 अक्टूबर 2024

नोटः आज शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा ( यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा अदरक खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः नवमी 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य

करणः तैतिला

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 6:28,  सूर्यास्तः 5:40 बजे।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने  ओवरऑल ट्रॉफी जीती

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 24      अक्टूबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के प्रांगण में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के सौजन्य से 47 वें युवा महोत्सव का वीरवार को समापन हुआ। जिसमें 16 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 46 विधाओं में भाग लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि यमुनानगर के एम .एल. ए. श्री घनशयाम दास अरोड़ा  रहे ।  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के मंच विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त माध्यम है।मुख्य अतिथि  ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ. हरविंद्र कौर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए उन्हें सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवा एवं सांस्कृतिक समारोह का सफ़ल आयोजन महाविद्यालय के महासचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी ,निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ.हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में हुआ।  पुरस्कार वितरण के समय डॉ ऋषि पाल, डॉ आबिद, डॉ सुभाष तंवर अतिथि के रूप में विद्यमान रहे।

  • ओवरऑल ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • रनरअप ट्रॉफी डी ए वी  गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • डांस ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • थिएटर ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती।
  • लिटरेरी की ट्रॉफी गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने जीती। 
  • फाइन आर्ट्स ट्रॉफी डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर  ने जीती।

महोत्सव के तीसरे दिन पांच मंचों पर लगभग 7 विधाओं का मंचन हुआ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने बताया कि हरियाणवी सांग में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान और डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रसिया ग्रुप डांस में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर , द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया। इंडियन आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान  गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर , द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया। डिबेट में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिबेट (फोर) में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर प्रथम स्थान पर,एम एल एन कॉलेज यमुनानगर द्वितीय स्थान पर और गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत डेक्लामेशन में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर प्रथम स्थान पर, डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर द्वितीय स्थान पर और एम एल एन कॉलेज यमुनानगर तृतीय स्थान पर रहा।

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत : कैट

  • दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत : कैट
  • हरीश गर्ग ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को घोषित करने का आग्रह किया 
  • देश भर के व्यापारिक संगठनों को भेजे परिपत्र में कैट ने 31 अक्तूबर को ही व्यापारियों द्वारा दिवाली मनाने की दी सलाह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 अक्टूबर:

आचार्य दुर्गेश तारे

इस वर्ष दीपावली के त्यौहार को लेकर देश भर में व्यापारियों एवं अन्य लोगों के बीच तिथि पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस वर्ष कार्तिक अमावस्या दो दिनों में पड़ रही है और दिवाली कार्तिक अमावस्या को ही मनाई जाती है, इसलिए दिवाली को लेकर एक भ्रम बना हुआ है। 

दिवाली देश का सबसे बड़ा त्यौहार है और भारत में व्यापार और उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व भी है। इस दिन श्री गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा देशभर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में बेहद उल्लास और उमंग से की जाती है।सदियों से यह पर्व व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जाता रहा है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की वैदिक एवं आध्यात्मिक कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक और उज्जैन के प्रसिद्ध वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री दुर्गेश तारे ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस वर्ष दिवाली का त्यौहार 31 अक्तूबर 2024 को ही मनाना शास्त्र सम्मत है। दीपावली रात्रिकालीन महापर्व है,और इस वर्ष 31 अक्तूबर,बृहस्पतिवार को अमावस्या तिथि दिन में 3:40 बजे से आरंभ हो रही है।शास्त्रों के अनुसार दीपावली प्रदोष काल और महारात्रि (निषितकाल) में अमावस्या तिथि होने पर ही मनानी चाहिए,इस कारण से 31 अक्तूबर को दिवाली मनाना ही श्रेष्ठ और शास्त्र सम्मत है क्योंकि प्रदोष काल अमावस्या में 31 अक्तूबर को  ही पड़ रहा है।

इस संबंध में आचार्य तारे ने “शब्दकल्पद्रुम” से उद्धृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा:

पूजनीया तदा लक्ष्मी

अमावस्या यदा रात्रों दीवाभा गे चतुर्दशी
पूजनीया तदा लक्ष्मी वीजेया सुखरात्रिकाह

उन्होंने बताया कि यह श्लोक तर्क वाचस्पति तारानाथ भट्टाचार्य के प्रसिद्ध ग्रंथ “वाचस्पत्यम” में भी उद्धृत है। इसमें कहा गया है कि यदि चतुर्दशी भी हो, तो प्रदोष व्यापिनी अमावस्या को ही सुखरात्रिका अर्थात दीपावली कहा जाता है।

आचार्य तारे ने यह भी कहा कि स्थिर लग्न और प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव प्रदोष काल में हुआ था। स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन करने से महालक्ष्मी की कृपा स्थायी रहती है। 1 नवंबर को अमावस्या प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए 1 नवंबर को दिवाली मनाना शास्त्रों और परंपराओं के अनुसार उचित नहीं है। इसलिए, दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाई जानी चाहिए।

कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम तथा धर्म नगरी काशी में भी दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री आचार्य स्वामी जितेंद्रानन्द जी सरस्वती ने सूचित किया है कि दिवाली 31 अक्तूबर को ही मनाना शास्त्र सम्मत है । 

इस संदर्भ में हरीश गर्ग ने आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि दिवाली का सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को ही घोषित किया जाए, ताकि भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके। इसके अलावा, कैट देशभर के व्यापारिक संगठनों को परिपत्र भेजकर 31 अक्तूबर को ही दिवाली मनाने की सलाह दे रहा है।

आचार्य तारे ने बताया कि दिवाली महापर्व की शुरुआत कल अहोई अष्टमी 24 अक्तूबर से होगी तथा इस श्रृंखला में धनतेरस 29 अक्तूबर, दिवाली 31 अक्तूबर, गोवर्धन पूजा 2 नवंबर, भाई दूज 3 नवंबर तथा उसके बाद छठ पूजा करते हुए और तुलसी विवाह 12 नवंबर को मनाते हुए दिवाली का महापर्व समाप्त होगा और उसके तुरंत बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा।

Police Files, Panchkula – 24 October, 2024

एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, क्राइम ब्रांच ने 2 आरोपियों को दबोचा, 33 एटीएम कार्ड बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में एटीएम फ्रॉड के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आज एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने अपने कार्यालय पुलिस थाना सेक्टर 14 पंचकूला में प्रेस कान्फ्रैंस के माध्यम से इस घटना बारे विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की टीम द्वारा एटीएम से पैसा निकलवाने वाले व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान उमेश सिह पुत्र अमरजीत सिह वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार इन्द्रपुरी बुध नगर जे.जे कालोनी दिल्ली आयु 34 साल व किशना पुत्र जगतपाल वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार कोलमंबी कलां दिल्ली उम्र 24 साल के रूप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सेक्टर-20 पंचकूला के इलाके में लगे एटीएम के आस पास घूम रहे है और पैसा निकालने आने वाले व्यक्तियों से धोखा करके उनके एटीएम कार्ड बदलने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में रैडिंग पार्टी तैयार करके उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों को सेक्टर-20 पंचकूला के नजदीक पेट्रोल पंप से काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी उमेश सिंह के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 20 एटीएम व अन्य आरोपी किशना से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ करने पर दोनों आरोपी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही एटीएम मालिकों के बारे कोई जानकारी दे पाए।  गहनता से पूछताछ करने पर दोनो काबु किये आरोपियों ने बताया कि वो एटीएम मशीनों से पैसे निकलवाने आने वाले लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए है। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि जांच के दौरान सामनें आया कि इन आरोपियो नें अम्बाला व कुरुक्षेत्र शहर में काफी वारदातो को अन्जाम दिया है जिनके पास से अळग अळग नाम के कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।

त्योहारों को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, सीलिंग प्लान के तहत की जा रही नाकाबंदी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराजके मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में त्योहारों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। इसी के चलते जिला में सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई है। त्योहारी सीजन के चलते शहर में आमजन व यातायात की आवाजाही की अधिकता होने के कारण शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों व शहरों से आने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है।

डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया शहर के बाहर बनी पुलिस चौकियों की ओर से भी नाकाबंदी कर दी गई है, ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर में न घुस सके। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। किसी ने भी कहीं गड़बड़ करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई होगी।  शहर में पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं। हर एंट्री प्वाइंट पर पुलिस टीमें तैनात कर दी हैं। हर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। त्योहारों के चलते बाजारों में खूब रौनक है। लोगों की काफी भीड़ है। लूटपाट जैसी घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पीसीआर टीमें बाजारों में गश्त के लिए लगाई गई हैं। साथ ही अन्य राज्यो से आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर कडी नगर रहेगी।

लावारिस वस्तु दिखे तो छुएं नहीं डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई लावारिस वस्तु दिखे तो उसे छुएं नहीं। तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस सामान को कब्जे में लेकर खुद जांच करे। यदि किसी भी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके बारे भी तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।