BULLETPROOF JACKET provided to soldiers & Police men.

 

MEMORABLE & Great moments of PEACE INDIA.

The demand of PEACE INDIA (International NGO) to provide adequate BULLET PROOF JACKET to our soldiers & Police men for their Protection has fulfilled. The Government of India fulfilled the demand of PEACE INDIA and provided BULLET PROOF JACKET in first phase.
PEACE INDIA (International NGO) received letter from MINISTRY OF HOME AFFAIRS, MINISTRY OF DEFENCE, Indian Head Quarter of ARMY(Ministry of Defence), DG & IG of Jharkand State.
PEACE INDIA ( International NGO) getting very good response from DIRECTOR GENERAL OF POLICE (DGP)/Police Department of many States and GOVERNMENT of INDIA.. PEACE INDIA (NGO) got very good response from DIRECTOR GENERAL OF POLICE (DGP)/Police Department of many States and GOVERNMENT of INDIA.

PEACE INDIA (NGO) have written letter in July 2016 to our Honorable Prime Minister Mr.Narendra Modi, President of India, Mr.Pranab Mukherjee and our Defense Minister Mr.Manohar Parrikar in regarding to provide adequate BULLET PROOF JACKET to our soldiers & Police men for their Protection.
MINISTRY OF HOME AFFAIRS forwarded the letter of PEACE INDIA to BSF, CISF, Sashastra Seema Bal (SSB), National Security Guard (NSG), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Assam Rifles (Through LOAR) & Suggested them to given explanatory reply to PEACE INDIA (NGO) about Bullet proof Jacket. On the Suggestion of MINISTRY OF HOME AFFAIRS, DG & IG of Jharkand State sent the letter to PEACE INDIA about bullet proof Jacket.
PRESIDENT’s Secreteriat (PRESIDENT of India) also sent the letter to Ministry of Defence ( Ref. No. P1/A/2707160069) to take appropriate action on demand of PEACE INDIA.
MINISTRY OF DEFENCE, Indian Head Quarter of ARMY(Ministry of Defence) also sent the letter to PEACE INDIA that they have taken appropriate action on demand of PEACE INDIA for providing the Bullet proof jacket to our Real Hero, Soldiers & Policemen. Bullet Proof jacket have provided.

Students protest against ‘dress code’ notice at PU girls hostel

Chandigarh: September 9, 2018: Students of Panjab University, Chandigarh, especially girls, lodged a strong protest against the “dress code notice” put up on the notice board of the Mata Gujri Girls Hostel 1 on PU campus. The notice had cited that girl students should be properly dressed while going to common room, dining hall and hostel functions failing which a fine would be imposed by the warden. This had irked students on the university campus.

On Sunday, SFS submitted a memorandum demanding that the notice be taken down. As part of the protest call, newly-elected PUCSC president Kanupriya met the hostellers following which, the warden removed the notice and addressed grievances mentioned in the memorandum. “Such rules represent a very derogatory mindset of the authorities. Moral policing has no place on Panjab University campus,” said Kanupriya. Former MP Pawan Kumar Bansal has also condemned the notice.

जिला और प्रदेश स्तर पर गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए खुलेंगे निःशुल्क केंद्र – हुड्डा

पेहोवा में जनक्रांति यात्रा के अवसर पर आयोजित रैली के दौरान उमड़ा जन सैलाब का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा


· दिसम्बर में होगी प्रदेश स्तरीय सम्पूर्ण जनक्रांति रैली – हुड्डा

· प्रदेश से भाजपा को उखाड़ने तक संघर्ष रहेगा जारी – हुड्डा


पेहोवा – 9 सितम्बर:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा माँ सरस्वती की गोद में बसे नगर पेहोवा पहुंची जहाँ पुरानी अनाज मंडी में हजारों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया I इससे पहले उन्होंने पेहोवा के पृथूदक तीर्थ के आदि देव श्री पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की I

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि वे आगामी दिसम्बर माह में सम्पूर्ण क्रांति रैली का आयोजन करेंगे जिसमें समूचे हरियाणा से लाखों लोग इकट्ठे होंगे। जैसे ही हुड्डा ने प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा की भीड़ में हर्ष की लहर दौड़ गई और लोगों ने गगन भेदी नारों के साथ हाथ हिला कर समर्थन व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल हरियाणा की भविष्य की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी बल्कि प्रस्तावित रैली में हरियाणा की वर्तमान सरकार का सारा कच्चा चिठ्ठा भी खोल कर रखा जाएगा और इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। आज की जनक्रांति यात्रा में उमड़ी भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी दिसम्बर तक की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि तब तक जनक्रांति रथ यात्रा यथावत चलती रहेगी और वे प्रदेश के हर भाग में गाँवों तथा शहरों में जनसभाओं के माध्यम से जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधान सभा के सत्र के कारण यात्रा की तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है I कुरुक्षेत्र जिले के बाकी शेष बचे शाहबाद हलके में 17 सितम्बर को, 18 सितम्बर को थानेसर में और 19 सितम्बर को लाडवा हलके में जनक्रांति रथ यात्रा का आगाज़ होगा I

हुड्डा ने कहा कि उनकी जनक्रांति रैलियों में उमड़ रहे उत्साही जन समूह को देख कर सरकार की नींद उड़ गई है और वह बौखलाहट में जनता की आवाज को दबाने के लिए उन पर झूठे मुकदमें बना रही है। सरकार को गलतफहमी है कि ऐसी गीदड़ भभकियों से हुड्डा चुप बैठ जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जब तक उनकी रगों में खून दौड़ता रहेगा तब तक वे चुप बैठने वाले नहीं है, बल्कि और अधिक शक्ति के साथ हरियाणा की जनता की आवाज को बुलंद करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन आने का झूठा वायदा कर के भाजपा ने जनता के वोट तो बटोर लिए लेकिन अच्छे दिन की बजाय इतने बुरे दिन ला दिए कि जनता को एक-एक दिन काटना दूभर हो रहा है । लोग कांग्रेस शासन को याद करके बेसब्री से चुनाव का इन्तजार कर रहे हैं। अगले चुनाव में जनता भाजपा पर ऐसी राजनैतिक चोट मारेगी कि यह पार्टी भविष्य में कभी झूठे वायदे करके वोट मांगने का साहस नहीं कर पाएगी।

हुड्डा ने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यदि अगामी चुनाव के बाद इनकी सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए महीना, बिजली के रेट आधे, पिछली बार की तर्ज पर किसानों तथा गरीबों के कर्जे माफ, स्वामीनाथन आयोग को पूरी तरह लागू करना, किसान की फसल के एक-एक दाने को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना और मिलों पर गन्ने के बकाया का पूरा भुगतान तथा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र पर शुल्क खत्म करने जैसे अपने वायदों को दोहराया। उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने के वायदे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब से बेहतर वेतनमान देंगे, जिससे पंजाब व अन्य राज्यों के कर्मचारी हरियाणा स्केल की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर भारी भरकम टैक्स लगा दिये हैं हुड्डा ने याद दिलाया कि उनकी सरकार के दौरान डीजल देश भर में सबसे सस्ता हरियाणा में मिलता था। जनता ने यदि फिर से मौका दिया तो पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर पहले की तरह देश भर में सबसे सस्ता कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि 10 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी ने डीजल, पेट्रोल और रसोईगैस की बढती कीमतों को लेकर देशव्यापी बंद का आवाहन किया है। हुड्डा ने लोगों से अपील की कि आप पूरी ताकत से इस बंद को कामयाब करें क्योंकि ऐसा कोई परिवार नहीं है जो तेल की बढ़ी कीमतों से प्रभावित न हो।

हुड्डा ने कहा कि वे इनेलो और भाजपा की तरह कभी झूठे वायदे नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह कर के भी दिखाते हैं। ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि जब हम सत्ता में थे तो वह काम भी किये जिनका हमने वायदा नहीं किया था। यह कह कर उन्होंने आज फिर कुछ और नई घोषणाएं की, जिनमें प्रमुख हैं – कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक जिले में गरीबों विशेषकर एससी, बीसी के बच्चों के लिए जिला प्रतिभा विकास केंद्र खोले जायेंगे जिनमे सी और डी श्रेणी की नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इन वर्गों के प्रतिभावान बच्चों को आईएएस, आईपीएस तथा एचसीएस परिक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक प्रतिभा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इन केन्द्रों में कोचिंग लेने वाले बच्चों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2004 में केन्द्र की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पैंशन स्कीम को बन्द करने के फैंसले को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि सरकार बनने पर वे पुरानी पैंशन स्कीम को पुनः लागु करेंगे।

अभी हाल में हुए एशियाई खेलो में पदक विजेता खिलाडि़यों को बधाई देते हुए हुड्डा ने सरकार से मांग की कि वह इन खिलाडि़यों को घोषित नीति के अनुसार राशि तथा नौकरी तुरंत प्रदान करे। हरियाणा से सम्बंधित खिलाड़ी चाहे फौज में हो या रेलवे में या केंद्र सरकार के किसी और विभाग में नौकरी करता हो उसे राशि और नौकरी देने में किन्तु परन्तु लगाने की जरूरत नहीं है इस से खिलाड़ी का हौसला टूटता है। उन्होंने आगे कहा कि खिलाडि़यों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है यदि यह सरकार उनको इनाम नहीं देगी तो उनकी सरकार बनने पर वह खिलाडि़यों को पूरा इनाम, पूरा सम्मान और नौकरी देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनक्रांति रथ यात्रा के आज के कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा की जम कर तारीफ की और कहा कि जब भी वे उनसे मिले हमेशा अपने हलके के कामों की चर्चा की I

इस मौके पर इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश राठी व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जिला कुरुक्षेत्र के भाजपा संयोजक एडवोकेट रामेश्वर चहल और सह संयोजक एडवोकेट अमित अठवाण का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इन सबका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा I

इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विधायक रघुवीर सिंह कादयान, विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक करण दलाल, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जगबीर मलिक, विधायक उदय भान, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक जय तीरथ दहिया, विधायक शकुंतला खटक, विधायक ललित नागर, पुर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, परमवीर सिंह,सतविंदर राणा,पूर्व सीपीएस रण सिंह मान, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व सीपीएस विनोद भयाना, दिल्लूराम बाज़ीगर, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, मराठा विरेन्द्र, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, पूर्व मंत्री राम भाज लोधर, पूर्व विधायक राम भगत शर्मा, पूर्व विधायक बी एल सैनी, पूर्व विधायक अशोक कश्यप, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, भीम सेन मेहता, धरमेंदर ढुल, रणधीर धीरा, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सत्य नारायण लाठर, पूर्व विधायक नफे सिंह बाल्मीकि, लहरी सिंह, पवन गर्ग, मेवा सिंह, मंदीप सिंह चट्ठा, वरुण मुलाना, हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष सचिन कुंडू, जाकिर हुसैन, राज कुमार त्यागी, डॉ. के वी सिंह, कर्मवीर सैनी, कुलदीप वत्स, रणधीर फतेहाबाद, प्रदीप सांगवान, सुरेंदर दहिया, डॉ. रवि परूथी, ब्रिज पाल छप्पर, तेलूराम जांगड़ा, सुनीता नेहरा, जितेंद्र बाल्मीकि,अनिल शोरेवाला ,राकेश शर्मा (टोनी), राकेश बुधवार, धर्मवीर गोयत, जयदीप धनखड़,संदीप तंवर,सुरेन्द्र नरवाल, अनिल राणा, रघुबीर संधु,प्रदीप पुण्डरी,सुनीता बताण ,कुलविंदर खैरा, सार्जेंट,रणधीर, मोहन लाल भंवरा ,सुरेश खुर्दबन,संजीव सैनी,जलेश शर्मा,सिमरनजीत सिंह ,पवन जैन, ओमप्रकाश ढांडा,सत्तू, जगबीर ढिगाना, शैंकी थानेसर, करण चट्ठा, सुखबीर ग्रेवाल, जीतेंद्र बब्लू, सुभाष रामगढ़ व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I

अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को मिलेगी नौकरी आवेदन के लिए वेब साइट खुली: विज

Anil Vij, photo bu Rakesh Shah

चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:

खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी प्राप्त करने की पात्रता संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि कुल 10 एकल प्रतियोगिताओं तथा 10 टीम प्रतियोगिताओं मे पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए नौकरी का चार्टर जारी किया है। इसके तहत ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक, विश्व चैम्पियनशिप, एशियन, पैरा एशियन, राष्ट्रमंडल खेलों सहित अन्य खेलों में पदक विजेताओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। इस संबंध आवेदन एवं अधिक जानकारी खेल विभाग की वेबसाइट http://www.haryanasports.gov.in पर लोड की गई है।

नारनौल का नागरिक हस्पताल अब 100 से बढ़ाकर 200 का होगा: विज

Anil Vij photo by Rakesh Shah

चण्डीगढ़, 9 सितम्बर:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नारनौल के नागरिक अस्पताल को अपग्रडे करके 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

श्री विज ने बताया कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने की लम्बे समय से मांग चल रही थी। इसके उन्नयन के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी ताकि नारनौल एवं आसपास के लोगों को इसका लाभ जल्दी मिलना शरू हो सके। इस अस्पताल के अपग्रेड होने से वहां के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मोदी सरकार नहीं, मुनाफाखोर कम्पनी चला रहे हैं, देश के गरीब कभी माफ़ नहीं करेंगे – सुरजेवाला

समालखा की अनाज मंडी में आयोजित बदलाव रैली में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य व कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला


– भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास, अब बन गया है देश प्रदेश का विनाश और भाजपा का विकास
– पद प्राप्ति नहीं व्यवस्था परिवर्तन की है यह बदलाव रैली
– भाजपा ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर 52 महीने में 11 लाख करोड़ लूटे


समालखा, 09 सितम्बर 2018
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज व पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर पर जोड़ी को देश के इतिहास में सबसे बड़े किसान विरोधी क़रार दिया है।
यहाँ समालखा की अनाज मण्डी में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय छौक्कर द्वारा आयोजित बदलाव रैली में जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच सुरजेवाला ने मोदी व खट्टर सरकार को निशाने पर लेते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज पूरे हरियाण प्रांत और पूरे देश के अंदर पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीडि़त, व्यथित और आंदोलित है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वायदा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वायदे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी खट्टर के चार साल में किसानों को बेहाल कर दिया गया है। मोदी और खट्टर सरकार द्वारा इससे बड़ा अन्याय किसान के साथ क्या हो सकता है कृषि मूल्य आयोग का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 2340 रु प्रति क्विंटल होने के बाद भी किसानों को 1750 रु प्रति क्विंटल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार द्वारा पिछले 6 महीने में डीएपी की कीमत 25 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। 1091 रु से 1290 रु प्रति 50 किलो के बैग पर बढ़ा दिए। इसके अतिरिक्त यूरिया के कट्टे का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो बढ़ाते हुए रेट में बढ़ोत्तरी कर दी व इसके साथ ही बीज,बिजली, सिंचाई के साधनों के रेट बढ़ा दिए।

सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 22 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 6 हजार 700 करोड़ रुपया दिया गया। 14 हजार करोड़ रुपये देश की 5 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि निजी कंपनी मुनाफा योजना होना चाहिए था।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा ने पेट्रोल व डीज़ल पर भारी टैक्स लगाए, जिसके चलते डीज़ल व पेट्रोल आज भी उसी भाव में मिल रहा है,जब कच्चे तेल की कीमतें दोगुना हुआ करती थीं। सुरजेवाला ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 16 मई 2014 को पेट्रोल के भाव 71 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 55.49 रु प्रति लीटर थे लेकिन आज साढ़े 4 साल के बाद पेट्रोल के भाव 81.75 रु और डीजल 74.17 रु प्रति लीटर की बढोत्तरी करके भाजपा इस देश पर कुठाराघात कर रही है और इतना ही नही जब कांग्रेस का राज था तब डीजल पर 9.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर21.5 प्रतिशत वैट था लेकिन आज खट्टर सरकार ने डीजल पर 17.25 प्रतिशत और पेट्रोल पर 5 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 26.25 प्रतिशत की बढोत्तरी करने के साथ पेट्रोल पर 212% और डीजल पर 443% अतिरिक्त टैक्स लगाकर भाजपा ने इस प्रदेश के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साईज डयूटी लगाकर इस देश की जनता से 11 लाख करोड़ रुपए और खट्टर सरकार 18 हजार करोड़ रुपए वसूल रही है। यही भाजपा व कांग्रेस की सोच का फर्क है। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर12 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होती है तो केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है। इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेती बाड़ी पर टैक्स लगाकर 18 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5600 करोड़ रुपया दिया गया। 14हजार 800 करोड़ रुपये देश की 7 बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा योजना व किसान शोषण योजना होना चाहिए था।

सुरजेवाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही रवैये के कारण प्रतिदिन 46 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। रादौर, यमुनानगर, शाहबाद के किसानों का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसानो के आलू के 25 पैसे के भाव पर जब किसान खट्टर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हैं तो उस विरोध का जवाब खट्टर सरकार द्वारा उन्हें पुलिस की लाठियों और गोलियों से दिया जाता है। आज खट्टर सरकार ने इरादाएकत्ल के मुकद्दमे के 47 किसानों को जेल में बंद कर रखा है। क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार?इसलिए बदलाव की जरूरत है।
सुरजेवाला ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि जब देश के 12 उद्योगपतियों का 2 लाख 83 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया गया तो 62करोड़ किसान मजदूरों का 2 लाख करोड़ रु क्यों नही माफ हो सकता।क्या इस तरह से ही देश व प्रदेश के किसानो का भला करेगी भाजपा सरकार?इसलिए बदलाव की जरूरत है। सुरजेवाला ने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो कांग्रेस पार्टी ने इस देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रु कर्जा माफ किया और अब कांग्रेस सरकार बनते ही गरीब किसान खेत मजदूर का 1 लाख तक का कर्जा माफ किया जाऐगा।

कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही समलाखा में किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए एक शुगर मिल का निर्माण करवाया जाएगा और जिसके शिलान्यास का पत्थर भी संजय छौक्कर की रहनुमाई में संपन्न होगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय छौक्कर, पूर्व मंत्री बचन सिह आर्य, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मीकि, पूर्व विधायक अनिल धन्तौडी, पूर्व विधायक फूलसिंह वाल्मीकि, पूर्व विधायक ए सी चौधरी, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, पूर्व मंत्री सुलतान जडौला, सतबीर भाणा, भूपेन्द्र फौगाट, ईश्वर नैन, सज्जन सिंह ढुल, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र कुंडू, जगदीश मंडोली, शालिका, कर्मबीर मायना, नाहर सिंह संधू, अनंत दहिया, दीपक देशवाल, सुरेश युनिसपुर, सुधीर गौतम, दिलबाग ढांडा, रोहताश बेदी, रोहित मान, शेर सिंह निलोखेड़ी, जगदीश खरखौदा, राजेश बडौली, विद्या रानी दनौदा, रामनिवास सुरजाखेड़ा, बिल्लू चंदाना, अमन चीमा, धर्मबीर कौलेखां, सत्येन्द्र मोर, मोम्म्दी बेगम, वीणा देशवाल आदि कांग्रेस के नेताओं ने भी संबोधित किया।

Congress to hold ‘Badlav Rally’ at Samalakha

file foto

Bhupinder Singh Boora (Bhupi) today informed  media persons about upcoming rally in Samalakha. He said that, “A huge rally named ‘बदलाव रैली’ shall be held at 11.30 AM on Sunday, 9th September, 2018 at New Anaj Mandi, Samalkha, Panipat.”

The rally being convened by Shri Sanjay Chhokar shall be addressed by Chief Guest Shri Randeep Singh Surjewala, MLA Kaithal & Incharge Communication, AICC. He added

अग्रवाल समाज के व्यक्ति विवाह-शादियों में पहली मिलनी महाराजा अग्रसैन जी के नाम पर ले – बजरंग गर्ग 

पंचकूला :

अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक लेने के उपरांत अग्रवाल भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा पंचकूला में 4 नवंबर 2018 को उत्तरी भारत का 13 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन संस्था के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी, राजस्थान व उत्तराखंड के अलावा देश भर से अग्रवाल युवक-युवती परिवार सहित भारी संख्या में भाग लेंगे। युवक-युक्तियों के परिचय फार्म भरवाने के लिए हर राज्य में अलग-अलग स्थान बनाए गए है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवतियों को एक ही मंच पर मनचाहा वर-वधु मिलने में आसानी होती है। जबकि पंचकूला में परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग अब तक 5000 परिवारों के रिश्ते हो चुके हैं। इतना ही नहीं इन रिश्तो के माध्यम से फजूल खर्चों पर रोक लगती है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज के व्यक्तियों से अपील की है कि वह विवाह- शादियों में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम की ली जाए व मिलनी चांदी व सोने की बजाए पहले की तरह कागज के रुपए की ले। श्री गर्ग ने कहां की देश की विकास व तरक्की में अहम भूमिका वैश्य समाज की है। जिन्होंने राष्ट्रीय व जनता के हित में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, गौशाला, धर्मशाला, मंदिर, स्कूल, पियाऊ आदि संस्थाएं देश के गांव व शहरों में बना कर सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं केंद्र व प्रदेश की हर सरकारों को चलाने व देश के विकास कार्यों के लिए भी सबसे ज्यादा धन टैक्स के रूप में राजस्व देकर सरकार को पूरा सहयोग कर रहा है। मगर जो सहयोग केंद्र व प्रदेश की सरकारों से वैश्य समाज को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा हैं। जिसके कारण आज देश का वैश्य समाज का परिवार रात-दिन व्यापार में पिछड़ता जा रहा है। जो समाज के साथ-साथ देश के हित में नहीं है। क्योंकि वैश्य समाज व्यापार व उद्योग के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार देकर बेरोजगारी को काफी हद तक कम करने में अपनी अहम भूमिका पूरे देश में निभा रहा हैै। राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को देश की तरक्की, वैश्य समाज व व्यापारियों के हित में नई-नई योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा सुविधा व रियायते देनी चाहिए। ताकि देश में पहले से ज्यादा व्यापार व उद्योग को बढ़ावा मिल सके। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बिना राजनीति के सामाजिक व धार्मिक कार्य पूरे करने में बड़ी भारी दिक्कतें समाज में आती है। श्री गर्ग ने कहा कि समाज के युवाओं से समाज व राष्ट्र के हित में आगे आकर ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक में भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट जिला प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, संरक्षक कुसुम गुप्ता, उप प्रधान मनोज अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद जिंदल, सेक्रेटरी बी एम गुप्ता, राकेश गोयल, रामनाथ अग्रवाल, सचिव विपिन बिंदल, नरेंद्र जैन, वीरेंद्र गर्ग, कृष्ण गोयल, नरेश सिंगला, रामचरण सिंगला, विवेक सिंगला, राजेश जैन, इंद्र गुप्ता, सेक्रेटरी सचिन अग्रवाल, महिला अग्रवाल विकास ट्रस्ट प्रधान उषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्नेह लता गोयल, पी आर ओ रोहित आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे।

फोटो बाबत – अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम व व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।

विज बोले कि आये और कई गए

Anil Vij फोटो बी राकेश शाह

चंडीगढ़ ,8 सितम्बर ।

कुछ इनैलो नेताओं की ओर से अनिल विज को उनके रहमो करम से बने विधायक कीअटकलों पर विराम लगाते हुए मीडिया के समक्ष इस मामले में बड़ा खुलासा किया । केबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि ये बच्चे हैं, इनको कोई जानकारी नहीं है। मैं 5 चुनाव जीता हूँ और पांचों चुनावों में इनैलो ने मेरे खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा किया और मैं इनैलो के कैंडिडेट को हराकर जीता। एक बार इनको कैंडिडेट नहीं मिला था उस बार मैं भी हार गया था। 1990 में इन्होंने अम्बाला कैंट में अपनी पूरी ताकत लगाई और इनका सारा खानदान, सारी इनैलो पार्टी गली गली में भिखारियों की तरह वोट मांगते हुए घूमें परन्तु लोगों ने इन्हें नकार दिया। ये बात ये किस मुँह से कहते हैं। इनैलो- बसपा की चुनौती को नकारते हुए अनिल विज ने कहा कि ऐसे कई आए और कई गए।

पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद विधान सभा स्थगित

photo by Rakesh Shah


चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी, जींद से इनेलो विधायक हरी चंद मिड्ढा, शहीद सैनिकों समेत कुल 15 शोक प्रस्ताव पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 8 व 9 सितंबर को अवकाश रहेगा। 10 सितंबर को दोपहर बाद सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी।

photo by Rakesh Shah

इस बार सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष सरकार को एसवाईएल, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए विधेयक सहित अन्य मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रहा है। कांग्रेस दूसरी विपक्षी पार्टी इनेलो के साथ मिलकर अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है। बता दें कि पहले मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Anil Vij photo by Rakesh Shah

 

 

 

Capt. Abhimanu photo by Rakesh Shah

Latika Sharma photo by Rakesh Shah

इन छह मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।

1. बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा लगाते हुए दमनात्मक कार्रवाई।
2. बदतर होती स्वास्थ्य सेवाएं।
3. नदी और पहाड़ों में अवैध खनन।
4. आवारा पशु और गोशालाओं में गोवंश की मौत।
5. स्कूलों में खराब होता शैक्षणिक माहौल।
6. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान।

 

Abhay Choutala & INLO group photo by Rakesh Shah

इन मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लाएगा इनेलो
1. सोनीपत के विद्यालय की छात्रओं से यौनाचार।
2. 8 सितंबर के हरियाणा बंद के दौरान सरकार की नाकामियों पर पूरे प्रदेश से मिले फीडबैक पर चर्चा।
3. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) का निर्माण शुरू नहीं होने का मुद्दा।
4. दादूपुर नलवी नहर की जमीन को डि-नोटिफाई करने का फैसला वापस लेते हुए नहर को पूरा कराने की मांग।
5. व्यापारियों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी की मार।
6. ई-ट्रेडिंग और इंस्पेक्टरी राज से व्यापारियों का शोषण।
7. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भाजपा की पांच रैलियों पर सवाल।
8. बिगड़ी कानून व्यवस्था और नशे का बढ़ता कारोबार।

Gian Chand Gupta

Kiran Choudhry photo by Rakesh Shah