छठ पूजा का सनातम धर्म में है विशेष महत्व : डा. रमन घई

छठ पूजा का सनातम धर्म में है विशेष महत्व: डा. रमन घई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08       नवंबर :

सुंदरनगर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी इलाका निवासियों ने छठी मईयां पूजन कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। छठ पूजा के महान पर्व पर यूथ सिटिजन कौंसल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर समूह देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि सनातम धर्म के लिए छठ पर्व का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ हमारी बहनें परिवार के साथ छठी मईयां का पूजन कर माता का आर्शीवाद लेती है। उस पूजा से सभी को पूणय मिलता है। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि छठ पर्व पर कई दिनों से इस तरह तैयारी शुरू हो जाती है उससे इस पर्व का महत्व अन्य वर्ग के सभी लोगों के लिए भी बढ़ जाता है। उन्होंनें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल से सुंदरनगर में छठ पर्व संस्थान बनाने के लिए स्थाई तौर पर इलाका निवासियों को जगह देने की सरकार से मांग की। इस अवसर पर सुनील शर्मा, यूथ सिटिजन कौंसिल के जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा, विजय, विक्की, मिंट्टू शर्मा, सरोवर शर्मा, विशाल शर्मा, दीपक, सुधीर, शक्ति वर्मा, रोबिन गोयल, रामकलेश राजू, शेखर, करन, हरदीप, गौरव, राजवीर, राहूल, मुनीश व अन्य उपस्थित थे।   

क्लियरमेडी बहरा अस्पताल में व्यापक स्वास्थ्य देखभाल

क्लियरमेडी बहरा अस्पताल में व्यापक स्वास्थ्य देखभाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  08  नवंबर:

क्लियरमेडी बाहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ऑन्कोलॉजी, इंटरनल  मेडिसन, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, ईएनटी, बाल रोग और नियोनेटोलॉजी, गाइनकालजी , हड्डी रोग और जॉइन्ट रिप्लेसमेंट और 24*7 आपातकालीन और ट्रॉमा देखभाल में नैदानिक विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

क्लियरमेडी हेल्थकेयर के सीईओ कमोडोर नवनीत बाली ने कहा, “हमारा मिशन नवीनतम तकनीक और चिकित्सा पेशेवरों की एक असाधारण टीम से लैस सभी को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। हम स्वास्थ्य सेवा के मानक को ऊंचा करने और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल को सुलभ और सस्ती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह अस्पताल सिर्फ एक सुविधा नहीं है, बल्कि पूरे समुदाय के लिए स्वास्थ्य, आशा और उपचार का प्रतीक है,”

अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक से लेकर रोगी-केंद्रित देखभाल पर ध्यान केंद्रित करने तक, इस अस्पताल के हर पहलू को हमारे समुदाय की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।  

कलाग्राम में 20 दिवसीय राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर

कलाग्राम में 20 दिवसीय राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर कला प्रेमियों को कर रहा आकर्षित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  08  नवंबर:

उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NZCC), भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 20 दिवसीय राष्ट्रीय मूर्तिकला (पत्थर और फाइबर) शिविर-2024, 4 नवंबर को कलाग्राम, मणिमाजरा में शुरू हुआ और तब से कला प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह शिविर 23 नवंबर को समाप्त होगा।

देश के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, लद्दाख और चंडीगढ़ से आए 13 प्रतिष्ठित मूर्तिकार, जिनमें से कुछ पुरस्कार विजेता भी हैं, यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रमुख कलाकारों में दिल्ली के देवी दास, जो मकर राशि पर आधारित मूर्ति पर कार्य कर रहे हैं, और पंजाब के सिमरजीत सिंह, जो सिंह राशि की मूर्ति बना रहे हैं, शामिल हैं।

इस वर्ष की थीम “ज़ोडियक साइन ” है, जिसके तहत कलाकार पत्थर और फाइबर में ज्योतिषीय प्रतीकों की अभिव्यक्ति कर रहे हैं। चंडीगढ़ के जगदीप सिंह जॉली द्वारा फाइबर में राशि चक्र का सर्कल तैयार किया जा रहा है, जो जनता का विशेष आकर्षण बन गया है।

शिविर के प्रभारी यशविंदर शर्मा ने बताया, “इन थीम शिविरों के माध्यम से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा मंच मिलता है और नए कलाकारों को अपने पसंदीदा गुरुओं से सीखने का अवसर मिलता है। स्थानीय कला महाविद्यालय के छात्रों समेत कला प्रेमी रोजाना शिविर में आकर कलाकारों के साथ जुड़ते हैं और उनके कार्य को देखना पसंद करते हैं।”

शिविर में बन रहीं इन कलाकृतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं।

जय छठ मैया समिति  द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

– यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में आयोजित छठ पर्व कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति हुए शामिल, दी शुभकामनाएं।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 08       नवंबर  :

     छठ महापर्व पर जय छठ मैया समिति  द्वारा यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्ममूर्त में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों का व्रत सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा-अर्चना की गई।

            बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा भी गत दिवस 7 नवम्बर को राज्य स्तरीय छठ उत्सव कुरूक्षेत्र में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी गई थी।

            यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी के घाट पर श्रद्धालुओं ने छठी माता के गीत गाकर ओर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य दिया। जय छठ मैया समिति नारायणगढ के प्रधान प्रतोष तिवारी ने बताया कि  व आस-पास के क्षेत्र में पूर्वाचंल प्रदेशों के बुहत से लोग यहां रहते है जोकि पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ छठ पर्व मनाते है। इस पर्व की महत्ता को समझते हुए अब यहां के स्थानीय लोग भी उनके पर्व के आयोजन में शामिल होकर उनकी खुशीयों को बढाने  का काम कर रहे है। उन्होने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि छठ पूजा का मुख्य दिन होता है। 

         भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति आज तडक़े यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में पहुंचे जहां पर कि छठ पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इन सभी लोगों ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और इस पर्व के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा हर सम्भव सहयोग की बात कही। 

        भारतीय योग संस्थान के जोन प्रधान संजय धीमान ने छठ पर्व के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है, जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और स्वास्थ्य के लिए योग कितना जरूरी है इसके महत्व को समझें।

          भारतीय योग संस्थान के केंद्र प्रमुख राजेश शर्मा ने सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि छठ पूजा सूर्य देवता की आराधना और आस्था का प्रतीक है, जो जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और उन्नति का संचार करता है। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं।

          इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के वरिष्ठ योग साधक रामनाथ धीमान, सुभाष बंसल, संयोजक एडवोकेट लाजपत भारांपुर, मनोज वालिया, अजीत त्यागी, राजेश वर्मा, पंडित रमाशंकर तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति नरेन्द्र पराशर, वीरेन्द्र मोहन वालिया, एडवोकेट संजय अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, धर्मपाल, संजय थामा तथा अरविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

          बता दें कि पूरे देश मे छठ पर्व की धूम है, आमतौर पर इस पर्व को बिहार, झारखंड व यूपी तथा पूर्वाचंल का त्यौहार माना जाता है लेकिन आज यह त्यौहार श्रद्धालुओं द्वारा देश के कोने कोने में मनाया जाता है। शुक्रवार को उपमण्डल में  यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी का नजारा पूर्वाचंल के  किसी नदी के घाट जैसा ही था जहां व्रतियों ने उगते सूरज को अध्र्य दिया। पूर्वांचल क्षेत्र जिसमें मूल रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल व अन्य स्थानों के रहने वाले परिवार जो नौकरी पेशे या कारोबार को लेकर अब यंहा रह रहे है, ने श्रद्धा व उत्साह पूर्वक इस महापर्व में भाग लिया। सुबह के समय वातावरण पूर्ण रूप से धार्मिक नजर आया।

               यमकेश्वर तीर्थ के घाट पर पूजा करने आई व्रती महिलाओं ने बताया कि यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाया जाता है और इसलिए ही इसे छठ पर्व कहा जाता है। इस पर्व में सूर्य देव व छठी मैय्या की आराधना की जाती है, ये व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है। व्रती 36 घण्टे तक निर्जला व्रत रख कर अस्त होते व उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। इन महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत मंगलवार को स्नान यानि नहाय-खाय के साथ हुई इसके बाद बुधवार को व्रतियों ने खरना का प्रशाद ग्रहण किया और वीरवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया आज शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना के पश्चात व्रत खोला। उल्लेखनीय है कि यमकेश्वर तीर्थ का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व भी है।

छठ महापर्व पर जय c

– यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में आयोजित छठ पर्व कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति हुए शामिल, दी शुभकामनाएं।

रायपुररानी       नन्द सिंगला

     छठ महापर्व पर जय छठ मैया समिति  द्वारा यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्ममूर्त में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों का व्रत सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा-अर्चना की गई।

            बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा भी गत दिवस 7 नवम्बर को राज्य स्तरीय छठ उत्सव कुरूक्षेत्र में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत कर देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी गई थी।

            यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी के घाट पर श्रद्धालुओं ने छठी माता के गीत गाकर ओर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य दिया। जय छठ मैया समिति नारायणगढ के प्रधान प्रतोष तिवारी ने बताया कि  व आस-पास के क्षेत्र में पूर्वाचंल प्रदेशों के बुहत से लोग यहां रहते है जोकि पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ छठ पर्व मनाते है। इस पर्व की महत्ता को समझते हुए अब यहां के स्थानीय लोग भी उनके पर्व के आयोजन में शामिल होकर उनकी खुशीयों को बढाने  का काम कर रहे है। उन्होने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि छठ पूजा का मुख्य दिन होता है। 

         भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति आज तडक़े यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी में पहुंचे जहां पर कि छठ पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इन सभी लोगों ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और इस पर्व के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा हर सम्भव सहयोग की बात कही। 

        भारतीय योग संस्थान के जोन प्रधान संजय धीमान ने छठ पर्व के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है, जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और स्वास्थ्य के लिए योग कितना जरूरी है इसके महत्व को समझें।

          भारतीय योग संस्थान के केंद्र प्रमुख राजेश शर्मा ने सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि छठ पूजा सूर्य देवता की आराधना और आस्था का प्रतीक है, जो जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और उन्नति का संचार करता है। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं।

          इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के वरिष्ठ योग साधक रामनाथ धीमान, सुभाष बंसल, संयोजक एडवोकेट लाजपत भारांपुर, मनोज वालिया, अजीत त्यागी, राजेश वर्मा, पंडित रमाशंकर तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति नरेन्द्र पराशर, वीरेन्द्र मोहन वालिया, एडवोकेट संजय अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, धर्मपाल, संजय थामा तथा अरविन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

          बता दें कि पूरे देश मे छठ पर्व की धूम है, आमतौर पर इस पर्व को बिहार, झारखंड व यूपी तथा पूर्वाचंल का त्यौहार माना जाता है लेकिन आज यह त्यौहार श्रद्धालुओं द्वारा देश के कोने कोने में मनाया जाता है। शुक्रवार को उपमण्डल में  यमकेश्वर तीर्थ हुसैनी का नजारा पूर्वाचंल के  किसी नदी के घाट जैसा ही था जहां व्रतियों ने उगते सूरज को अध्र्य दिया। पूर्वांचल क्षेत्र जिसमें मूल रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल व अन्य स्थानों के रहने वाले परिवार जो नौकरी पेशे या कारोबार को लेकर अब यंहा रह रहे है, ने श्रद्धा व उत्साह पूर्वक इस महापर्व में भाग लिया। सुबह के समय वातावरण पूर्ण रूप से धार्मिक नजर आया।

               यमकेश्वर तीर्थ के घाट पर पूजा करने आई व्रती महिलाओं ने बताया कि यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाया जाता है और इसलिए ही इसे छठ पर्व कहा जाता है। इस पर्व में सूर्य देव व छठी मैय्या की आराधना की जाती है, ये व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है। व्रती 36 घण्टे तक निर्जला व्रत रख कर अस्त होते व उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। इन महिलाओं ने बताया कि इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत मंगलवार को स्नान यानि नहाय-खाय के साथ हुई इसके बाद बुधवार को व्रतियों ने खरना का प्रशाद ग्रहण किया और वीरवार को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया आज शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना के पश्चात व्रत खोला। उल्लेखनीय है कि यमकेश्वर तीर्थ का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व भी है।

रज़ा मुराद से हुई एम के भाटिया की भेंट

रज़ा मुराद से हुई एम के भाटिया की भेंट – फ़िल्म निर्माण को लेकर हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  08  नवंबर:


कहते हैं मन में मुराद हो तो इच्छा पूरी हो ही जाती है , एमके भाटिया के साथ शुक्रवार को गाजियाबाद के निजी व कैम्पस प्लेसमेंट के दौरे के पर कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ , होटल की ब्रेकफास्ट टेबल पर ही उन्हें वरिष्ठ कलाकार राज मुराद के दर्शन हो गए , मुलाकात शिष्टाचार भेंट से शुरू हुई लेकिन फिल्म निर्माण की बारीकियों तक चर्चा हुई ।

वरिष्ठ कलाकार राजा मुराद ने एम के भाटिया को फिल्म निर्माण के टिप्स देने के साथ-साथ उनकी फिल्म निर्माण की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं और उनके जीवन की स्ट्रगल से सक्सेस स्टोरी को सराहा भी।

गौरतलब है कि हाल ही में 15 कारें गिफ्ट कर वायरल हुए एम के भाटिया अपने जीवन की प्रेरणादायक कथा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं , और इसके लिए उन्होंने अपने जीवन व अनुभवों पर फिल्म निर्माण की तैयारी भी पूरी कर ली है । शुक्रवार को भी भाटिया की सहकर्मी नगमा को विशेष रूप से रज़ा मुराद ने सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।

Rashifal

राशिफल, 08 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 08 नवंबर 2024

08  नवंबर :

aries
मेष/Aries

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08  नवंबर :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08  नवंबर :

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08  नवंबर :

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08  नवंबर :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08  नवंबर:

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08  नवंबर :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  नवंबर:

धनु/Sagittarius

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  नवंबर :

मकर/Capricorn

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

08  नवंबर :

मीन/Pisces

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

rashifal

पंचांग, 08 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 08  नवंबर 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी रात्रि काल 11.57 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर काल 12.03 तक है, 

योग शूल प्रातः काल 08.28 तक है,

करणः गर। 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मकर,

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.43, सूर्यास्तः 05.27 बजे।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

बजरंग गर्ग ने सिटी यूनियन बैंक का शुभारम्भ किया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07       नवंबर :

सिटी यूनियन बैंक सैक्टर 14 का आज शुभारम्भ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया। इस अवसर पर हिसार अनाज मंडी प्रधान राम अवतार गोयल ने अध्यक्षता की। बैंक एमडी और सीईओ डा. एन कामाकोड़ी, आरडीएम ऐ. पननेद्र कुमार, ब्रांच मैनेजर सन्नी राजेन्द्र अग्रवाल ने व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर व साल उड़ाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से ग्राहकों को लॉकर, ऐटीएम के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बैंक 121 साल पूराना है और हिसार में इस बैंक की पहली शाखा खोली गई है। बैंक की कुल 820 शाखा है। बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा सुविधा व फायदा देना है। इस मौके पर अनाज मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, मुनिष बंसल, सैक्टर 14 पॉकेट वन प्रधान धर्मेंन्द्र मलिक, पूरानी मंडी एसोसिएशन संरक्षक ऋषि गर्ग, नरेश राजलीवाला, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव निरजन गोयल, बाबू राम अग्रवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे।  

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर कानून अपना काम करेगा : हरीश गर्ग

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर कानून अपना काम करेगा : हरीश गर्ग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट को छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जुर्माने का नोटिस जारी किया था

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा कि आज देश भर में अमेज़न और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनियों पर ईडी द्वारा मारे गए छापों से यह साबित होता है कि भारत एक सशक्त लोकतांत्रिक देश है, जो कानून और संविधान द्वारा शासित है। किसी को भी इन कानूनों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कैट और अन्य व्यापारिक संगठनों ने पिछले कुछ वर्षों से इन मुद्दों को उठाया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ये सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पहले, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट और उनके पसंदीदा विक्रेताओं को छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जुर्माने का नोटिस जारी किया था।

कैट के चंडीगढ़ चैप्टर के उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक, हरिशंकर मिश्रा, पवन गर्ग, बलदेव गोयल, महासचिव भीम सेन, सचिव अजय सिंगला, नरेश गर्ग एवं अभय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कानून अपना सही कार्य करेगा और छोटे दुकानदारों की आजीविका की रक्षा करेगा। यह सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी संस्था को व्यापारिक समुदाय को नुकसान पहुँचाने की अनुमति न दी जाए। विदेशी निवेश नियमों के उल्लंघन और क्विक कॉमर्स कंपनियों जैसे ब्लिंकिट, स्विगी और ज़ेप्टो द्वारा अपनाए गए प्रतिस्पर्धा-विरोधी उपायों के संबंध में व्यापारिक समुदाय द्वारा दर्ज की गई अनेक शिकायतों के जवाब में उन्होंने सीसीआई और ईडी से अपील की है कि वे तेजी से कार्रवाई करें, ताकि छोटे व्यापारियों के व्यवसाय को और अधिक अपूरणीय क्षति से बचाया जा सके।

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07       नवंबर :

आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना में भारत को जानो खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में सैनिक हाई स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में कृष्णा देवी गुरुकुल स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि सीनियर वर्ग में आर्य कन्या महाविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं तीसरा स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल सनियाना ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर देवेंद्र सागवान पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गर्ग ने की और विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए इस मौके पर आरडीएम स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता सचिव नीरज बंसल विनोद गोयल टैगोर स्कूल के प्राचार्य बलवान सिंह सैनिक स्कूल के रमेश इलाहाबादी महेंद्र दहमनिया पुण्यकिर्ति शर्मा निहाल सिंह बरड संजय गुप्ता पवन गोयल अंकुर गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।