RSS Sikh member part of Sangh’s efforts to rebrand itself

Ludhiana, Punjab:

While the visuals of a Sikh man donning the uniform of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) may have astounded many, over the proverbial mixing of oil and water, the truth is that the Hindu nationalist organisation has had dedicated wings for Sikhs and Muslims for years now.

On Thursday, former president Pranab Mukherjee presided over an RSS event in Nagpur. Arguably, the most talked about photograph from the event is that of a middle-aged Sikh man dressed in the right-wing organisation’s trademark khaki, speaking on the dais. Given the RSS’ image of a hardliner Hindutva organisation, seeing a follower of another religion at such a high-profile event in its headquarter in Nagpur left people perplexed.

RSS Sikh member Gajendra Singh at the event in Nagpur. Twitter@RSSOrg

RSS Sikh member Gajendra Singh at the event in Nagpur. Twitter@RSSOrg

But those who know RSS well were not surprised. While the Rashtriya Sikh Sangat was created in 1986 to promote brotherhood between Hindus and Sikhs especially in Punjab, the Muslim Rashtriya Manch was formed in 2002 to woo Muslims who had remained aloof from the ideology of the Sangh.

The Sikh who shared the stage with RSS chief Mohan Bhagwat and Pranab Mukherjee on Thursday was Gajendra Singh, prant sanghchalak of RSS in Uttarakhand. He is the additional advocate general at Nainital High Court.

The re-branding of RSS

Although known for vigorously promoting the Hindutva ideology, RSS has been working to bring a change in its image as a Hindu-only outfit and become a nationalist brand instead. For this, the RSS is running a campaign where Sikhs and Muslims are made members of the organisation and persuaded that its ideology is not to harm people from other religions who are nationalists.

Punjab’s RSS secretary Yash Giri claims that all religions originating from the Indian sub-continent have the same source. He told Firstpost that Hindus, Muslims, Sikhs and even Christians living in India share the same ancestors and that the “RSS is working only to remind them of this fact”.

“We only say that those living in India are Hindus. Even if they go to mosques, gurudwaras or any other place of worship. They are still Hindus because they share the same ancestry. While a nationalist Muslim is welcomed in RSS, we are against those who support the ideology of conversion,” he said.

He said that the holy book of Sikhs, Guru Granth Sahib, has the word ‘Hindustan’ written several times that makes it clear that Sikhs also have the same history as Hindus in India. “We are getting a good response from Sikhs in Punjab who are joining the wing for the community,” said Giri.

Rashtriya Sikh Sangat vs Akal Takht

However, the Rashtriya Sikh Sangat has come under attack, verbal as well as fatal, multiple times in the past. In 2004, the then chief of Akal Takht, the highest body of Sikhs, declared the wing of the RSS as anti-Sikh and asked the members of the community not to have any association with them.

In 2009, Rulda Singh, a senior leader of Rashtriya Sikh Sangat, was shot dead in front of his house in Patiala by members of a Sikh militant group.

Jasbir Singh, Rashtriya Sikh Sangat’s kshetriya sanghathan mantri of Punjab, said the exact number of members of the organisation cannot be disclosed. “We have memberships in thousands but those people do not come out openly due to threats from radical elements. Many Sikhs have joined our organisations as the RSS believes in Hinduism not as a religion but as a nationality,” said Singh.

The leaders of Rashtriya Sikh Sangat have received threats many times from fundamentalist organisations. “Our aim is not conversion. A Sikh will go to a gurudwara like a Muslim goes to a mosque. Our aim is to bring both of them in the mainstream nationalism without threatening their religious practices,” he said.

The increase in activities of the Rashtriya Sikh Sangat in Punjab is also believed to be linked to the upcoming 2019 Lok Sabha elections. The Bharatiya Janata Party (BJP), considered as the political wing of the RSS, often seeks help from Sangh workers in different regions of the country for political campaigning. It is common knowledge how RSS workers mobilised support for Prime Minister Narendra Modi during the last Lok Sabha elections.

How successful is RSS with Muslims?

On the other hand, Muslim Rashtriya Manch (MRM), the Muslim wing of RSS, is working in states with substantial Muslim population such as Uttar Pradesh, Jammu and Kashmir, Kerala and West Bengal.

While the wing is not much popular among Muslims due to their differing ideology with RSS, it still has membership from the community. RSS had recently rejected the idea of allowing its Muslim wing to host an iftar party at its Nagpur headquarters. The MRM had organised an iftar party in Mumbai on 4 June, which was boycotted by many Muslim organisations in the city.

One of the Muslim members of RSS, Amir Rasheed, had announced a reward of Rs 51,000 last month to the person who removes the portrait of Muhammad Ali Jinnah from the Aligarh Muslim University. He also sought permission from the vice-chancellor of the university to allow him to launch an RSS shakha on the campus but was denied.

“After this entire incident, the Muslim community has boycotted me and even my family wants to disown me. The marriage proposals that had come for me have been terminated due to my allegiance with RSS. However, the support from RSS is allowing me to take all the pressure,” Rasheed said over the phone.

Admitting that he hated RSS like many other Muslims, what changed his heart was a reply from RSS chief Mohan Bhagwat to a letter that he had written seeking answers regarding the organisation.

While the number of Sikhs and Muslims in RSS may be few, they are not bound to attend shakhas and rigorous training given to other Hindu members of the RSS. “We have many Muslim and Sikh members in RSS but they do not prefer to come out in the open. While there are shakhas even for them in different parts of the country, their frequency is less. They have the same ideology as ours,” said senior leader and prant sanghchalak of RSS Brigadier (retired) Suchait Singh based in Jammu.

 

अभय चौटाला व हुड्डा पर लटकी खतरे की तलवार, स्पेशल कोर्ट की पड़ सकती है मार ।

 

दिल्ली

9 जून, 2018

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व विपक्ष नेता अभय चौटाला दोनों पर खतरे की बड़ी तलवार लटकती नजर आ रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर बनाई गई स्पेशल कोर्ट की मार दोनों नेताओं पर पड़ सकती है जिसके चलते अगले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के खिलाफ फैसला आने पर दोनों नेताओं को जेल जाना पड़ सकता है। भूपेंद्र हुड्डा और अभय चौटाला दोनों ही cm बनने की हसरत रखते हैं ऐसे में अगर दोनों नेताओं के खिलाफ स्पेशल कोर्ट का फैसला आता है तो प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच जाएगा।

क्या है मामला ?

सुप्रीम कोर्ट के सामने एक गंभीर बात सामने आई कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले सालों से लंबित चल रहे हैं। इस बारे में जब कोर्ट ने केंद्र सरकार से जानकारी मांगी तो 36 फ़ीसदी सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित होने की बात सामने आई। इतने अधिक संख्या में सालों से मामले लंबित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए 12 दिसंबर 2017 को ला मेकर्स के खिलाफ लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए 12 विशेष अदालतों का गठन करने के निर्देश जारी किए।

इन 12 स्पेशल कोर्ट में से दो स्पेशल कोर्ट दिल्ली में गठित करने को कहा गया। 10 अन्य कोर्ट आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराषट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी व पश्चिम बंगाल में गठित करने के आदेश जारी किए गए। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए सभी 12 स्पेशल कोर्ट के गठन को मंजूरी दे दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्या किया?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसरण में राजनेताओं से जुड़े आपराधिक मामलो के शीघ्र निपटारे के लिए दो विशेष अदालतें स्थापित की हैं। एक प्रशासनिक आदेश में 1 नवंबर, 2017 और 14 दिसंबर, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में दिल्ली उच्च न्यायालय की एडिशनल मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और अन्य न्यायाधीशों ने राजनेताओं के मामलों के शीध्र निपटारे के लिए दो अदालतों को विशेष अदालतों के रूप में नामित किया है।

उच्च न्यायालय ने विशेष अदालतों की अध्यक्षता करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार और अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को नामित किया।

दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दिनेश कुमार शर्मा के माध्यम से जारी 23 फरवरी के आदेश में कहा गया है कि विशेष अदालतें 1 मार्च से पटियाला हाउस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में काम करेगी।
इस अदालत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों ने यह आदेश दिया है कि विभिन्न अदालतों में सांसदों / विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों को 1 मार्च से पहले इन दो अदालतों में स्थानांतरित कर दिया जाए और ऐसे मामलों को तेजी से ट्रैक पर रखा जाए और 1 साल के अंदर निपटाने के प्रयास किए जाएं।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किए गए उपरोक्त फैसले के अनुरूप एवं दिल्ली हाईकोर्ट की एक बेंच के निर्देशानुसार इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला का केस तीस हजारी कोर्ट से पटियाला हाउस में स्थित विशेष अदालत में स्थानांतरित हो चुका है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार पदों पर बैठे विधायकों व सांसदों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में निर्णय 1 साल के अंदर-अंदर किया जाना जरूरी है। अभय चौटाला का केस फरवरी 2018 के अंतिम सप्ताह में तीस हजारी से पटियाला हाउस ट्रांसफर हो चुका है।

अगर 26 फरवरी 2018 के हिसाब से 1 साल का समय गिना जाए तो अगली 25 फरवरी से पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में अभय चौटाला को फैसले का सामना करना पड़ सकता है। जो मामले ढीले चल रहे होंगे उनको दैनिक कार्रवाई की सुनवाई में शामिल किया जाएगा । अभय चौटाला के केस की भी दैनिक सुनवाई की श्रेणी में आने की पूरी संभावना नजर आती है।

अगर इस मामले में अभय चौटाला के खिलाफ फैसला आया तो अगले चुनाव से पहले उनको सत्ता की बजाय जेल का सामना करना पड़ सकता है। अभय चौटाला के खिलाफ इस मामले में फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 1 साल के अंदर आने की पूरी संभावना नजर आती है।

अभय चौटाला की तरह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी आधा दर्जन मामलों में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अगर कोर्ट ने तेजी से इन मामलों में सुनवाई की तो अगले चुनाव से पहले भूपेंद्र हुड्डा को भी फैसलों का सामना करना पड़ेगा और खिलाफ फैसले आने के हालात में उनको भी जेल जाने को मजबूर होना पड़ सकता है।

खरी खरी बात यह है कि हरियाणा की सियासत में इस समय पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और विपक्ष के नेता अभय चौटाला दोनों अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।

अभय चौटाला सी एम् बनने के लिए बसपा के साथ चुनावी गठबंधन करने के अलावा एसवाईएल मामले पर जेल भरो आंदोलन छेड़े हुए हैं,
दूसरी तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेस हाईकमान को झुकाने के लिए जन क्रांति रथ यात्रा के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर दोनों नेताओं के खिलाफ कोर्ट के फैसले आए तो प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मच जाएगी। इससे जहां दोनों ही नेताओं के समर्थकों को जोर का झटका लगेगा वहीं दूसरे दलों व नेताओं को चमकने का गोल्डन चांस मिल जाएगा।

एक और जगुआर ज़मींदोज़ पायलट बाल बाल बचे

 

अहमदाबाद, 8 जून

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक पॉयलट शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गया, जब उड़ान के दौरान एक जगुआर विमान में तकनीकी गड़बड़ी पैछा हुई और वह गुजरात में एक वायुसेना अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आईएएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पॉयलट एक स्क्वाड्रन लीडर हैं और वह नियमित प्रशिक्षण मिशन के बाद जामनगर वायुसेना अड्डे पर लौट रहे थे। विमान को उतारने के दौरान पॉयलट को विमान में एक गड़बड़ी का पता चला।

वह सुरक्षित रूप से विमान से बाहर आने में कामयाब रहे, लेकिन यह तत्काल पता नहीं चल सका है कि उन्हें कोई गंभीर चोट आई है या नहीं।

सूत्रों ने कहा कि रॉकेट समर्थित इजेक्शन सीट ने पॉयलट को बाहर किया, लेकिन इससे पहले विमान 500 फुट तक लुढ़का। इसके बाद विमान फिर 100 फुट तक लुढ़का और फिसलकर बगल की डामरयुक्त खुरदुरी जगह पर पहुंच गया।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बीते तीन दिनों में दूसरी बार आईएएफ जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

उत्तर पश्चिम गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मंगलवार को एक जगुआर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके पॉयलट एयर कोमोडोर संजय चौहान की मौत हो गई थी। उन्होंने भी जामनगर वायुसेना अड्डे से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी।

जगुआर विमान चार दशक से सेवा में है। यह एसईपीईसीएटी के लाइसेंस के तहत निर्मित हैं। एसईपीईसीएटी एक एंग्लो फ्रेंच संघ है।

आईएएफ इन्हें आधुनिक एवियॉनिक्स, रडार प्रणाली और आधुनिक इंजनों के साथ उन्नत कर रहा है, जिससे इसका सेवा काल बढ़ाया जा सके।

Pervez Musharraf no more Pakistani Citizen

 

Pakistan’s ministry of internal affairs on Thursday asked the National Database and Registration Authority (Nadra) and the Directorate General of Immigration & Passports to suspend the national identity card and passport of former President Pervez Musharraf, country’s leading newspaper Dawn reported. The move would freeze Musharraf’s bank accounts and will also restrict the retired General from travelling abroad.

A special court while hearing a treason case against the former General on March 8 had directed the interior ministry to suspend Musharraf’s passport and national identity card. However, the implementation of the order was delayed as a certain time limit was granted to the former president to comply with the court’s earlier directives.

Responding to the termination of Musharraf’s passport and identity card, an official from Nadra said they had only received verbal directives and are stilling waiting for a written confirmation in this regard.  A Nadra spokesman on Thursday, the last day of the Pakistan Muslim League-Nawaz government, neither confirmed nor denied the move to suspend Musharraf’s passport.

The court in its order on March 8 had also directed interior ministry along with other departments, divisions and agencies to take appropriate measures for the arrest of Musharraf and attachment of his assets in UAE if the General failed to submit a written request for security during his appearance before the court within seven days.

Musharraf has been charged with treason for subverting the constitution by declaring a state of emergency in November 2007. The leader was restricted from travelling abroad by courts after he returned to Pakistan in March 2013, ending his self-imposed exile. Citing medical treatment, the former President was allowed to travel to Dubai in March 2016 and since then he has not returned.

Pranab Showed Grace and Goodwill : Adwani

NEW DELHI:

Bhartiya Janata Party patriarch Lal Krishna Advani on Friday lauded former president Pranab Mukherjee for attending the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) event in Nagpur on Thursday. Advani said that Pranab showed grace and goodwill in accepting the invitation. “I warmly commend Shri Mohan Bhagwat ji, Sarsanghchalak of the RSS, for inviting Shri Mukherjee to address the swayamsevaks who completed the third year of training this year. I also heartily congratulate Shri Mukherjee for his grace and goodwill in accepting the invitation,” he said in a statement on Friday.

Advani said that the views shared by RSS chief Mohan Bhagwat and Pranab at the event had a lot in common and expressed hope that such conversations will help in creating an atmosphere of tolerance, harmony and cooperation.

“There was significant concord and resonance in the views expressed by both leaders. Both of them highlighted the essential unity of India, which accepts and respects all diversities including the pluralism of faiths. Such conversations, conducted in the spirit of openness and mutual respect, will surely help in creating a much-needed atmosphere of tolerance, harmony and cooperation to build an India of our common dreams,” he added.

his complete quote

Yesterday’s visit by Shri Pranab Mukherjee, India’s former President, to the headquarters of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in Nagpur, and his illuminating exposition of the noble idea and ideals of Indian nationalism, are a significant event in our country’s contemporary history.

I warmly commend Shri Mohan Bhagwat ji, Sarsanghchalak of the RSS, for inviting Shri Mukherjee to address the swayamsevaks who completed the third year of training this year. I also heartily congratulate Shri Mukherjee for his grace and goodwill in accepting the invitation.

There was significant concord and resonance in the views expressed by both leaders. Both of them highlighted the essential unity of India, which accepts and respects all diversities including the pluralism of faiths.

As a lifelong swayamsevak of the RSS, I believe that these two national leaders have truly set a praiseworthy example of dialogue transcending ideological affiliations and differences.

I have had the pleasure and privilege of knowing, and working closely with, Shri Pranab Babu in and outside Parliament. His own reflective nature, combined with his long and varied experience in public life, have made him a statesman who strongly believes in the necessity of dialogue and cooperation among people of various ideological and political backgrounds.

I am happy that, under the leadership of Shri Bhagwat ji, the RSS has expanded and intensified its efforts to reach out to various sections of our nation in the spirit of dialogue.

Such conversations, conducted in the spirit of openness and mutual respect, will surely help in creating a much-needed atmosphere of tolerance, harmony and cooperation to build an India of our common dreams.

“हिंदू विरोधी विचारधारा के कारण हुईं लंकेश और कुल्बर्गी की हत्याएं”: कर्णाटक पुलिस

 

कर्नाटक पुलिस की एक विशेष टीम ने कोर्ट को बताया है कि तीन साल पहले हुई डॉक्टर एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के तार आपस में जुड़े हुए हैं.

पुलिस की यह विशेष टीम पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही है. बेंगलुरू के एक कोर्ट में दाखिल किए गए चार्जशीट में यह दावा फॉरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से किया गया है.

फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दोनों हत्याओं में एक ही देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया था. विशेष जांच टीम के 660 पन्नों की चार्जशीट में कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्या में 7.65 एमएम कट्टे के इस्तेमाल की बात कही गई है.

हिंदूवादी परंपराओं और अनुष्ठानों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने वाले डॉक्टर एमएम कलबुर्गी की हत्या 30 अगस्त 2015 को कर दी गई थी.

उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ में कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के सामने उन्हें गोली मार दी थी.

5 सितंबर 2017 को गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में उनके घर के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने कर दी थी. गोली चलने वाले व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखी थी.

कथित रूप से हिंदूवादी विचारधारा को चुनौती देने के लिए गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या कर दी गई थी.

फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों हत्याओं में गोली और कारतूस “एक ही देसी कट्टे से चलाई गई थी” जिसमें 7.65 एमएम की कारतूस लगती है.

इस रिपोर्ट को अहम माना जा रहा है, क्योंकि कलबुर्गी की हत्या के तीन साल बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी से कहा, “दोनों मामलों में यह एक बड़ी सफलता है.”

पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को गौरी लंकेश के शरीर से तीन गोलियां मिली थीं जबकि हत्या की जगह पर उनके घर के दरवाज़े के ऊपर लगी एक गोली भी बरमाद की गई थी.

फॉरेंसिक टीम ने कलबुर्गी की हत्या के बाद बरामद किए गए कारतूसों से इन कारतूसों का मिलान किया था.

विशेष टीम ने इस मामले में केटी नवीन को गिरफ्तार किया था जिस पर प्रवीण उर्फ सुजीत कुमार को देसी कट्टा मुहैया कराने का आरोप था.

पुलिस को दिए अपने बयान में नवीन ने आरोप लगाया था कि उन्होंने गोवा के पोंडा में हुए एक धार्मिक सेमिनार में कहा था कि हिंदूत्व की रक्षा के लिए हथियार उठाने की ज़रूरत है. बयान की एक कॉपी बीबीसी के पास है.

इसके बाद आयोजकों में से एक व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि उनके जैसे विचार रखने वाले और भी लोग हैं जो जल्द उनसे संपर्क करेंगे. इस तरह प्रवीण उनके संपर्क में आया था. नवीन ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है, “मैं जानता हूं कि यह गैरकानूनी है, लेकिन मैं (गौरी लंकेश के) हिंदू विरोधी विचारों के ख़िलाफ़ था और मैंने उनकी मदद करने का फ़ैसला किया.”

इससे पहले प्रवीण एक कन्नड़ लेखक केएस भगवान की हत्या की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किए गए थे. बाद में उन्हें गौरी लंकेश हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. केएस भगवान कई बार हिंदू देवी देवताओं के ख़िलाफ़ बोलने के लिए विवादों में फंस चुके हैं.

पुलिस ने इनके अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था जो हिंदूत्ववादी संस्थानों, सनातन संस्था या इससे जुड़ी हिंदू जनजागृति समिति से जुड़े थे.

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वो हैं- महाराष्ट्र के पुणे से अमोल काले, पोंडा, गोवा से अमित देग्वेकर और कर्नाटक के विजयपुरा से मनोहर इदावे.

कलबुर्गी की हत्या पहले कम्युनिस्ट नेता गोविंद पनसारे और उनकी पत्नी की हत्या कोल्हापुर में गोली मार कर कर दी गई थी. पनसारे और उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे थे.

इससे दो साल पहले 30 अगस्त 2013 में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के नरेंद्र दाभोलकर की हत्या भी इसी तरह के 7.65 एमएम देसी कट्टे से की गई थी.

यह माना जा रहा है कि चारों की हत्या “हिंदू विरोधी विचारधारा” रखने की वजह से की गई है.

खिलाडियों की एक तिहाई कमाई वाली फ़ाइल् खट्टर ने वापिस बुलाई

 

चंडीगढ,8जून। हरियाणा में सरकारी सेवा में नियुक्त खिलाडियों के पेशेवराना खेल या अन्य व्यावसायिक गतिविधि से कमाए जाने वाले धन का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा खेल परिषद को देने के नियम पर शुक्रवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोक लगाते हुए फाईल अपने पास तलब कर ली। इस मुद्दे पर दिनभर विवाद चलता रहा और प्रतिक्रियाएं आती रहीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस नियम पर रोक लगा दी।

यह पुराने नियमों पर नया विवाद सामने आया है। सरकार की नौकरी में रहते हुए पेशेवराना खेलों या अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के जरिए धन कमाने वाले खिलाडियों पर राज्य सरकार ने पहले से शर्तें लागू की हैं और इनके अनुसार खिलाडियों को इस आमदनी का हिस्सा हरियाणा खेल परिषद में जमा कराना होगा। सरकार का कहना है कि इस धन को प्रदेश में खेलों के विकास पर खर्च किया जाएगा। इन नियमों पर नया विवाद सामने आया है। प्रदेश के प्रमुख खिलाडी इन शर्तों का विरोध कर रहे है। उन्होंने राज्य सरकार से इन शर्तों पर पुनर्विचार की अपील की है।

राज्य सरकार द्वारा 30 अप्रेल 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार यदि खिलाडी को पेशेवराना खेलों या आमदनी से जुडी अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए बगैर वेतन असाधारण अवकाश प्रदान किया जाता है तो खिलाडी को आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल परिषद में जमा करवाना होगा। वहीं यदि खिलाडी को ऐसी गतिविधि में शामिल होने के दौरान सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से ड्यूटी पर माना जाता है तो उसे पूरी आय राज्य खेल परिषद को देनी होगी।

इन दो शर्तों पर प्रदेश के प्रमुख खिलाडियों ने कडा विरोध जताया है। रेसलर गीता फोगाट और उनकी बहिन बबीता फोगाट ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने कहा है कि राज्य सरकार जो कर रही है वह खिलाडियों के हित में नहीं है। गीता फोगाट अभी हरियाणा पुलिस में उपअधीक्षक के पद पर नियुक्त है। गीता ने कहा कि मैं राज्य सरकार से इस पर पुनर्विचार की अपील करती हूं। गीता की छोटी बहिन बबीता ने कहा कि सरकार इस बात को नहीं समझ रही कि देश के लिए पदक लाने पर खिलाडी को कितनी मेहनत करना होती है। मैं इन शर्तों का समर्थन नहीं करती हूं। सरकार को नियम बनाने से पहले खिलाडियों से राय लेना चाहिए।

अभा कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार इस तरह के तुगलकी फरमान आये दिन जारी कर रही है। वह अप्रिय सख्त आदेश जारी करने में होड की तरह काम कर रही है। खेल मंत्री ने इस बारे में कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के सेवा नियमों में यह शर्त पहले से लागू है। नियम है कि यदि राज्य सरकार का कर्मचारी आय हासिल करता है तो उसे एक तिहाई सरकार को जमा कराना होगा। खिलाडियों के मामले में यह मुद्दा तब सामने आया था जबकि बाॅक्सर विजेंन्द्र को पेशेवर स्पद्र्धा में खेलने की अनुमति दी गई थी और मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने सरकार को ऐसे मामलों के नियम बनाने को कहा था। उन्होंने कहा कि शर्ते उन खिलाडियों पर लागू होंगी जो कि व्यावसायिक खेल स्पद्र्धाओं में खेलकर आय हासिल करेंगे। ओलम्पिक,एशियाई खेल और काॅमन वैल्थ खेलों के लिए ये शर्ते लागू नहीं है।

जैश-ए- मोहम्मद ने रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी

 

अम्बाला, 8 जून

पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल प्रमुख को आई आतंकवादियों की एक चिट्ठी ने पूरे उत्तर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद की ओर से भेजे गए इस धमकी भरे पत्र में देश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके बाद अम्बाला में भी रेलवे स्टेशन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम को एक चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमें देश के अहम रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अम्बाला रेलवे स्टेशन का नाम देश के सबसे अहम रेलवे जंक्शन में शुमार होता है। यहां से सेना और अन्य अहम महकमों को रसद सप्लाई होती है। साथ ही यहां से हरियाणा समेत, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेनें चलती हैं। अम्बाला स्टेशन की सुरक्षा को देखते हुए आज जीआरपी, आरपीएफ और रेल वार्डन ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया और साथ साथ यात्रियों को जागरूक किया।

No conflict Between us: Sukhbir

BJP president Amit Shah held a meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

Chandigarh: A day after his meeting with Shiv Sena in Mumbai, Bharatiya Janata Party (BJP) president Amit Shah held another meeting with the Shiromani Akali Dal (SAD) leadership on Thursday as part of his outreach drive. Shah met SAD patron and former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son and party president Sukhbir Singh Badal in a closed-door meeting in Chandigarh.

After the meeting, Sukhbir Singh Badal rubbished rumours of conflict between the two allies. “Shiromani Akali Dal’s a permanent ally of BJP. There is no conflict between us. I would like to appeal to all our allies that this is time to fight, the battle is in six months. We should get together and cast away all our differences,” Sukhbir Singh Badal told newsmen.

The BJP-SAD alliance, which has been in power in Punjab for over three decades, pushed to the third spot in the 2017 Assembly polls. Of the 13 Lok Sabha seats in Punjab, the Akali Dal-BJP combine holds six (four Akali Dal; two of BJP), while the Congress has three seats and AAP another four.

The BJP has launched the ‘sampark for samarthan’ (contact for support) exercise to mark the fourth anniversary of the Modi government as it prepares for the 2019 polls. Around 4,000 BJP functionaries, including chief ministers and Union ministers, will contact one lakh people, who are recognised names in their fields, to inform them about the government’s achievements.

राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट से बड़ा झटका : ज़मानत नामंज़ूर

पंचकूला, 07 जून, 2018

पंचकूला की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी हनीप्रीत इंसा की जमानत याचिका आज खारिज कर दी. गुरमीत को बलात्कार के मामले में जेल की सजा सुनाए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में आठ महीने पहले हनीप्रीत को गिरफ्तार किया गया था.

हनीप्रीत के वकील ने कहा कि अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया लेकिन हमें आदेश की प्रति अभी नहीं मिली हैं. वकील ने कहा कि वह (हनीप्रीत) विभिन्न आधारों पर जमानत चाहती थीं जिसमें से एक आधार यह था कि हरियाणा पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

हिंसा के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में 37 वर्षीय हनीप्रीत का भी नाम था. गौरतलब है कि दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में गुरमीत को 20 साल की सजा सुनाई गई थी और वह इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

राम रहीम को सजाए सुनाए जाने के बाद पंचकूला में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें करीब 31 लोग मारे गए थे. ये सभी पुलिस के साथ झड़प में मारे गए थे. राम रहीम समर्थक उत्पातियों ने पंचकूला, सिरसा सहित कई शहरों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी जिसमें करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ और कईयों की जान गई. इसी सिलसिले में पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया था. हनीप्रीत कई दिनों तक पुलिस को चकमा देती रही थी, लेकिन आखिर में पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई.

हनीप्रीत पर राम रहीम के गुनाहों का भागीदार बनने का आरोप भी है. राह रहीम को रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उस पर हत्या का आरोप भी चल रहा है. हनीप्रीत उसकी बेहद खास और करीबी थी और राम रहीम के हर गुनाह की राजदार भी थी. इसी आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि वह अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इनकार करती रही है.

बता दें कि पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज। हनीप्रीत पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है।