आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
08 अगस्त 2018, बुधवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी
नक्षत्र – मृगशिरा
योग – हर्षण
करण – कौलव

राहुकाल –
12:00 PM – 1:30 PM

🌞सूर्योदय – 05:48 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:07 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
कामिका एकादशी व्रत (वैष्णव)।

🚩दिवस -🚩
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिन।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
सन्यासियों के लिए मोक्षदायनी यह व्रत भगवान विष्णु की आराधना का व्रत है, जिन सन्यासियों का ईष्ट भगवान विष्णु या उनके अवतार है उन्हें यह व्रत अवश्य करना चाहिये।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 05:46 07:26 शुभ
अमृत 07:26 09:06 शुभ
शुभ 10:46 12:27 शुभ
लाभ 17:27 19:07 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 20:27 21:47 शुभ
अमृत 21:47 23:07 शुभ
लाभ 03:07 04:27 शुभ

Four Army men including an officer have been martyred

 

Four Army men including an officer have been martyred after army patrolling party and infiltrating group of militants came face-to-face at LOC near Govind Nallah, Gurez Sector in North Kashmir’s Bandipora district.

Reports said that massive search operation is underway and reinforcement has been called in to track down the militants.

An official said that it was a group of 8 militants who attacked army patrolling party. Initial reports said that 4 soldiers including a Major have been killed. Unconfirmed reports said that the bodies of two militants have been retrieved near the encounter site.

Another official said that 4 militants managed to cross that part of Kashmir after the exchange of fire. “Search operation is underway,” he said.

The slain soldiers have been identified as Major KP Rane, Hav Jamie Singh, Hav Vikramjeet, and Rfn Mandeep

ACB की SI बबीता 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर।

शिप्रा पथ मानसरोवर थाना में तैनात SI बबीता को एसीबी ने 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसकी रजिस्टर्ड फर्म के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में ली गई थी। परिवादी से 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जो 45 लाख रूपय में तय हुआ जिसकी पहली किस्त आज SI बबीता द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के SP नवरत्न वर्मा ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बिटकॉइन के लेनदेन को लेकर एक फर्म के खिलाफ मामला नहीं दर्ज नहीं करने की एवज में यह रिश्वत ली गई थी। ACB आईजी सचिन मित्तल के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। थाने के बाहर ही बने चस्का रेस्टोरेंट में ASP नवरतन वर्मा ने यह कार्यवाही।

Karunanidhi passes away

 

 

 

In the passing of DMK president Muthuvel Karunanidhi at the age of 94 after a prolonged illness, Tamil Nadu has lost one of the tallest leaders of the Dravidian movement and the nation a veteran politician who brought regional parties to the national stage to usher in a coalition era and thereby realised his long-term goal of federalism at the Centre and autonomy at the state-level.

In a public life spanning over seven decades, Karunanidhi dominated the political scene in Tamil Nadu. He served as chief minister for five terms, though only some lasted the full term. If Kamaraj was acclaimed as the cleanest leader the country had seen who had an unbroken stint of nine years as chief minister, DMK founder CN Annadurai had the record of having brought the party to power in the third election it faced in 1967,

a file photo of the ailing leader

But Annadurai remained chief minister only for a year as he died in February 1969 after bringing the Congress rule in the state to an end in 1967. Karunanidhi, who succeeded Annadurai and pipped senior rivals to the post, took over the leadership of the party on 26 July, 1969. And Karunanidhi’s health turned critical as his leadership of the party entered the 50th year.

While Karunanidhi led the party in good times and bad, his tenures as chief minister were marked by controversies. He had the dubious distinction of his ministry having been dismissed twice: in January 1976 and again in January 1991.

For all that, Karunanidhi’s decision to go in for simultaneous elections to the state Assembly, along with the Lok Sabha polls in 1971 that Indira opted for, paid handsome dividends for him. While Indira swept to power at the national level, DMK under Karunanidhi won 184 out of 234 Assembly seats, a record neither his successor MGR nor Jayalalithaa could break. The brute majority that the DMK got saw Karunanidhi rule with an iron fist and seeking to crush MGR’s fledgling AIADMK. But it only rebounded on him and forced him into political exile for almost 13 years.Karunanidhi, though known as a wily politician, made tactical blunders. For instance, it was matinee idol MG Ramachandran who helped Karunanidhi become chief minister after the passing of Annadurai in 1969 and yet Karunanidhi forced MGR out of the party in 1972 because he saw him as a threat. And MGR, who had no serious political ambitions till his expulsion from the DMK, formed the AIADMK and captured power in 1977. And ruled till his death in December 1987.

When Indira dismissed his government in 1976, Karunanidhi turned virulently against her. And yet, after the Janata government collapsed and she was seen to be on the comeback trail in 1980, he renewed his alliance with her, principles be damned. The 1980 Lok Sabha elections saw the AIADMK trounced in the state. And on the strength of that, Karunanidhi got the MGR government dismissed by Indira. The people brought MGR back to power and it was this vicious streak in him that made MGR call him “an evil force”, an impression that got stuck in the minds of the people.

Karunanidhi’s tenure from 1971 to ’76 was also marked by what Sarkaria Commission called “scientific corruption”. It was a different matter that what Karunanidhi started in lakhs, MGR took to crores and Jayalalithaa to multi-crores. People condoned MGR’s corruption because of his legendary philanthropic disposition. Jayalalithaa’s corruption caught up with her only at the fag end of her career with a special Bengaluru court convicting her. But the corruption stigma refused to leave Karunanidhi.

With such mass leaders, the narrative politics in Tamil Nadu became personality-oriented. So people had to choose: MGR or Karunanidhi and later Jayalalithaa or Karunanidhi. As long as MGR lived, he reigned. After his passing, people never gave a second term either to Karunanidhi or Jayalalithaa. This made the two leaders feel that regardless of what good they do for the people, they vote for change. So, why not loot and scoot?

Another major stigma attached to Karunanidhi was promotion of family rule. Though MGR also groomed Jayalalithaa, it was not on a scale Karunanidhi did with his family members. When the AIADMK-Congress alliance swept the Lok Sabha elections in Tamil Nadu, Rajiv Gandhi lost at the national level. VP Singh, who was voted to power, asked Karunanidhi to nominate a minister and he promptly picked his nephew Murasoli Maran.

The same story was repeated when Karunanidhi gave 40 Lok Sabha seats on a platter to Sonia in 2004 and as a reward, she gave him 15 berths in UPA-I. And so, key portfolios went to Dayanidhi Maran, A Raja and TR Balu. It was the corruption of the DMK nominees which brought disrepute to the UPA regime.

Karunanidhi’s last term as chief minister (2006-2011) was a repeat of his earlier tenure (1971-1976), except the family members controlled every field and corruption was everywhere, but there was no violence, unlike before. It was this revulsion which enabled Jayalalithaa to secure a second consecutive term in 2016, though Stalin won nearly 90 seats. As Karunanidhi was around, he was naturally projected as chief minister if the DMK was voted to power and this went against Stalin.

After Kamaraj and Annadurai, it was Karunanidhi who had a wide circle of friends at the national level. Earlier, his national politics was rooted in anti-Congress-ism after Indira dismissed a series of state governments starting with Farooq Abdullah’s, extending to NT Rama Rao’s and ending with DMK’s D Ramachandran in Puducherry.

And as a reaction to that the National Front was born in Chennai thanks to Karunanidhi, with VP Singh, Rama Rao and other national leaders including Atal Bihari Vajpayee addressing a massive rally.

It led to the National Front government between 1989 and 1990. The DMK under Karunanidhi was a key partner in the United Front government in 1996. While both proved to be short-lived, Karunanidhi thereafter gave up his opposition to the BJP and joined the NDA under Vajpayee, calling him “the right man in the wrong party”.

The DMK enjoyed power at the Centre from 1999 to 2004 when Karunanidhi pulled out his party to go with Sonia as part of the UPA, which ruled for ten years from 2004. Such was his clout with Sonia that he refused to share power with the Congress at the state level, though he led a minority government from 2006 to 2011.

Politics apart, Karunanidhi was credited with social reforms he brought about such as reservation for the Other Backward Classes, equal share in property for women and enactment of a law to make men from all castes priests in Hindu temples.

In the ultimate analysis, Karunanidhi was the kind of man you could hate or love, but could not ignore.

Click here to follow news updates on Karunanidhi’s demise.

Chandigarh Theater Festival 2018

News & Photo by Rakesh Shah

Impact Arts(Regd.) is organising its annual theatre festival Shaguffe 2018. It is going to be a 3 day long theatre festival in which 3 different plays will be showcased by the team.

Day 1 – 7th August 2018

Play : JAB ROSHNI HOTI HAI
Written by : Jean Paul Sartre
Adapted by : Sh. Parmanand Shastri
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

Day 2 : 8th August 2018

Play : HIND DI CHADHAR
Written by : Ravinder Singh Sodhi
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

Day 3 : 9th August 2018

Play : EIK AUR DURGHATNA
Written by : Dario Fo
Adapted by : Amitabh Shrivastva
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

The play will start at 6:30 pm. Come and grab your seats.
Entry is free as always.

DMK chief Karunanidhi’s health condition declines, Kauvery Hospital

a file photo of the ailing leader

 

Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) chief M Karunanidhi’s health has worsened, Chennai’s Kauvery Hospital said in a statement on Monday. The hospital said that maintaining the functioning of his vital organs was still a challenge for doctors because of his age-related ailments.

The DMK patriarch is on “continuous monitoring and being treated with active medical support,” the executive director of the hospital Dr Aravindan Selvaraj said in the release. “His response to the medical interventions over the next 24 hours will determine the prognosis.”

The doctors, according to sources, also said that Karunanidhi’s health remains critical. Tamil Nadu Congress Committee president S Thirunavukkarasar, after meeting the DMK chief, said on Monday that Karunanidhi’s condition has not been too good since morning, the report added.

Senior DMK leaders, including General Secretary K Anbazhagan, A Raja, KN Nehru and Ponmudi, also visited him in hospital on Monday.

President Ram Nath Kovind visited the ailing DMK president on Sunday and enquired about his health. He briefly interacted with Karunanidhi’s son and DMK working president MK Stalin and DMK MP Kanimozhi. Kovind was accompanied by Governor Banwarilal Purohit.

Karunanidhi was admitted to the hospital after a dip in his blood pressure on 28 July. On 31 July, the hospital said the leader would require an extended period of hospitalisation due to a “decline” in his general health, though his vital parameters have normalised.

 

आज का पांचांग

07 अगस्त 2018, मंगलवार

अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी
नक्षत्र – रोहिणी
योग – ध्रुव (6:29 तक)
व्याघात
करण – विष्टि

राहुकाल:-
3:00 PM – 4:30 PM

🌞सूर्योदय – 05:48 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:08 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉

🚩व्रत -🚩
कामिका एकादशी व्रत। (स्मार्त)
रोहिणी व्रत।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
एकादशी तिथिक्षय।
गृहस्थियों के लिए कामना पूर्ति हेतु यह भगवान विष्णु का व्रत है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:46 12:27 शुभ
अमृत 12:27 14:07 शुभ
शुभ 15:47 17:27 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 20:27 21:47 शुभ
शुभ 23:07 00:26 शुभ
अमृत 00:26 01:46 शुभ

मां का दूध बच्चे को मजबूत, तंदरुस्त, बुद्धिमान, स्वाभिमानी, गौरवशाली बनाता है – राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी


मां के दूध की लाज ही देशभक्त को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सिखाती है, हर मां को चाहिए बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को नवजात को दूध जरूर पिलाए, स्वस्थ नागरिक ही देश का उज्ज्वल भविष्य, एनडीआरआई के सभागार में स्तनपान बच्चे का मूल अधिकार विषय पर किया कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत


करनाल 6 अगस्त,

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध तंदरुस्त, मजबूत, बुद्धिमान, स्वाभिमानी, गौरवशाली बनाता है। मां को अपने औलाद पर गर्व होता है और मां गौरव से कहती है कि बेटा मेरे दूध की लाज रखना, मां की इस आवाज को बुलंद करने के लिए देश के सैनिकों और अन्य देशभक्तों ने अपनी जान को कुर्बान करके मां के दूध की लाज को रखा। मां के दूध की लाज ही देशभक्त को कर्तव्यनिष्ठा पाठ सिखाती है। मां का दूध वास्तव में पौष्टिक आहार है, हर मां को चाहिए कि वे अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए कम से कम पहले 6 महीने अपना दूध जरूर पिलाए ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके।
राज्यपाल सोमवार को एनडीआरआई के सभागार में हरियाणा मानवाधिकार आयोग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य व सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के संयुक्त रूप से आयोजित किए गए स्तनपान बच्चों का मूलभूत अधिकार विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय गान से हुआ। इससे पहले राज्यपाल व अन्य अतिथियों द्वारा एनडीआरआई सभागार के परिसर में ही स्तनपान बच्चे का मूल अधिकार विषय पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, वशिष्ट अतिथि हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, मानवाधिकार आयोग हरियाणा के अध्यक्ष जस्टिस सतीश कुमार मित्तल, आयोग के सदस्य जस्टिस के.सी.पुरी, आयोग की सचिव रेणू फुलिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
राज्यपाल ने कहा कि मां का दूध बच्चे का अधिकार है, इस विषय को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विश्व स्तर पर अगस्त का पहला सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है और इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम मानवाधिकार आयोग के माध्यम से मनाया गया, यह एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम की जागरूकता के लिए स्तनपान विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी हर पेंटिंग विषय पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि हर पेंटिंग करने से पहले थ्री-एच को केन्द्रित करना पड़ता है जिसमें एक एच से हैंड (हाथ), एक से हैड (सिर) व एक से हार्ट (दिल) होता है तभी एक सकारात्मक विषय निकलता है जो आज के कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी में हूबहू दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मां द्वारा नवजात को तुरंत स्तनपान करवाना में कई भ्रांतियां हैं जोकि गलत है। मां के लिए सबसे जरूरी है उसका बच्चा और मां को चाहिए अपने बच्चे को सुंदर, सुडौल, मजबूत, बलशाली, दिमागदार बनाने के लिए उसे जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करवाए। उन्होंने कहा कि माताओं को अपने बच्चे को 100 प्रतिशत स्तनपान करवाना चाहिए इससे भारत में बच्चे कुपोषण मुक्त होंगे और वो आने वाले समय में देश के विकास में चार चांद लगाएंगे।
कार्यक्रम के वशिष्ट अतिथि हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने कहा कि माता के दूध में बच्चे के लिए 400 प्रकार के पौषक तत्व पाए जाते हैं जो बच्चों को हर तरह से विकसित करते हैं। मां का दूध बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। मां का दूध बच्चों को जन्म के तुरंत बाद मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है। किसी भी मां को किसी प्रकार के अंधविश्वास से ऊपर उठकर अपने नवजात शिशु को अपना दूध पिलाना चाहिए ताकि वह कहावत भी सार्थक हो सके जिसमें कईं बार कहते सुना है कि यदि ‘मां का दूध पिया हो तो सामने आओ’। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग का ये सराहनीय कदम है और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छा प्रयास है।
मानवाधिकार आयोग हरियाणा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक जस्टिस सतीश कुमार मित्तल ने कहा कि 1992 से पहले पूरे विश्व में शायद सभी को मिलता हो इस विषय पर कोई विवाद नहीं था जब बच्चों में कुपोषण बढ़ता गया तो यह चिंता का विषय बन गया। इसके लिए विश्व के देशों ने 1992 में विश्व स्तनपान दिवस मनाने का निर्णय लिया और हर मां को जागरूक करने के उद्देश्य से साल के अगस्त महीने के पहले सप्ताह में स्तनपान बच्चे का मूल अधिकार विषय पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। मां का दूध ही ऐसा दूध है जो बच्चों का रोगमुक्त बनाता है। यह मां का दूध रोगों से लडऩे में कवच का काम करता है। बच्चों के लिए अन्य उपकरणों से जो दूध पिलाया जाता है उस पर बैन किया गया और मां के दूध अमृत है जिसमें 88 प्रतिशत पानी और 12 प्रतिशत अन्य गुणकारी आवश्यक तत्व हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर मां का दूध न मिलने से देश ही नहीं संसार में बच्चों की मृत्यु दर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को 2 साल स्तनापन करवाना आवश्यक है, कुपोषण से बच्चों की होने वाली मृत्यु में 30 प्रतिशत की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार मां को बच्चे की देखभाल के लिए कार्यालयों में 6 माह का मातृत्व अवकाश मिलता है और मां के दूध के अलावा बोतल में पीने वाले दूध के प्रचार पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाओं को स्तनपान संदेश घर-घर पहुंचाने चाहिए ताकि देश स्वस्थ बन सके।
मानवाधिकार आयोग हरियाणा के सदस्य जस्टिस के.सी.पुरी ने कहा कि मां का दूध नवजात के लिए सबसे उत्त्तम है, इसमें प्रोटिन, विटामिन, वसा व न्यूट्रीन पदार्थ मिलते हैं और बच्चों के पेट में कीड़े जैसी बीमारियों को भी समाप्त करता है। बच्चों को पहले 6 महीने में मां का दूध ज्यादा जरूरी है इससे कैंसर, खून की कमी जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. ए.पी. मेहता ने बच्चों में मां के दूध महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत की लड़कियों ने स्तनपान विषय पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी तथा स्तनपान से मिलने वाले लाभ के विषय में एक नाटक प्रस्तुत किया जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरावड़ी की छात्राओं ने भी स्तनपान विषय पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मानवाधिकार आयोग हरियाणा की सचिव रेणू फुलिया ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सभी महिलाओं से कहा कि वे अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्तनपान जरूर करवाएं और आसपास प्रचार भी करें।
बॉक्स: मेवात की तनिष्का रही प्रथम, राज्यपाल ने किया सम्मानित


स्तनपान विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिला मेवात की तनिष्का को 5100 रुपये व प्रशस्ति पत्र, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अम्बाला जिले की विशाखा को 3100 रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली जिला रोहतक की लक्ष्यता को 2100 रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि राज्यपाल द्वारा 10 छात्राओं को 1100-1100 रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को भी आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, मानवाधिकार के रजिस्ट्रार एस.सी. गोयल, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की संयुक्त निदेशक गौरी मिड्डा, एसडीएम करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, कार्यक्रम की नोडल एवं एसडीएम इन्द्री ईशा काम्बोज, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ रजनी पसरीजा, जिला शिक्षा अधिकारी ईश्वर मान सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

referendum 2020 ब्रिटिश फिर से फूट डालो ओर मौज करो की नीति पर

 

भारत ने ब्रिटेन से मांग की थी वह खालिस्तान समर्थक समारोह के आयोजन पर रोक लगाए. 12 अगस्त को ब्रिटेन में खालिस्तान के समर्थन में एक आयोजन हो रहा है. भारत की इस मांग को ब्रिटेन की थेरसा मे की सरकार ने मानने से इनकार कर दिया है. भारतीय समुदायों में इस फैसले का विरोध हो रहा है. दूसरी तरफ थेरसा मे का कहना है कि देश में रहने वाले लोगों को एकसाथ जुटने और प्रदर्शन करने का अधिकार है.

‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम का अमेरिकी ग्रुप लंदन के ट्राफाल्गर स्कवायर में इस समारोह की तैयारी कर रहा है. ट्राफाल्गर स्कवायर पर ही ‘लंदन डिक्लयरेशन’ जारी किया जा सकता है. इसे आजाद पंजाब का ‘रेफरेंडम’ कहा जा रहा है. इस समारोह के साथ ही भारत ने फिर से यह मांग उठाई है कि इस तरह के समारोह का आयोजन बंद कर दिया जाए.

भारतीय उच्च आयोग वाई के सिन्हा ने ब्रिटेन के फॉरेन ऑफिस मिनिस्टर मार्क फील्ड से भी मुलाकात की थी. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ‘यूके में लोगों को एकसाथ जमा होने और प्रदर्शन करने का अधिकार है. लिहाजा इस आयोजन को रोका नहीं जा सकता है.’

‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’: संयोजक चेतन शर्मा


दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी


जम्मू-कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले आरएसएस से जुड़े एक एनजीओ ने रविवार को कहा कि वह अनुरोध करेगा कि उसकी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा सुनवाई हो.

सिविल सोसायटी ‘वी द सिटिजन्स’ की जम्मू कश्मीर शाखा के संयोजक चेतन शर्मा ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’

वर्ष 1954 राष्ट्रपति आदेश के जरिए संविधान में जोड़ा गया अनुच्छेद 35-ए जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देता है और राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने वाली महिला से संपत्ति का अधिकार छीनता है. यह अनुच्छेद राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति को राज्य में अचल संपत्ति खरीदने से रोकता है.

दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आवेदन दायर करके उन्हें जानकारी दी थी कि वह ‘राज्य में आगामी पंचायत एवं शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए’ इस याचिका पर सुनवाई स्थगित करवाना चाहती है.

शर्मा ने कहा, ‘हम दलीलें के लिए तैयार हैं. जो इस संबंध में दलीलें चाहते हैं उन्हें आगे आना चाहिए. इसे कितना टाला जाएगा? फैसला टालना समाधान नहीं है.’