पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आर्द्रा अरूणोदय काल 05.57 तक है,
योगः शिव दोपहर काल 01.13 तक,
करणः कौलव,
सूर्यराशिः तुला, चन्द्रराशिः मिथुन,
राहुकालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.38, सूर्यास्तः 05.32 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/Guruvaar-Panchang.jpg504896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-02 01:58:132023-11-02 02:02:44पंचांग, 02 नवम्बर 2023
इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा दुर्गा दास फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 45वां वार्षिक संगीत सम्मेलन 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक सेक्टर 26 स्थित स्ट्रोबरी फील्डस हाई स्कूल के सभागार में आयोजित किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन नेशनल थियेटर के प्रेसिडेंट अनिल नेहरू व मानद सैक्रेटरी विनीता गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन इंडियन नेशनल थियेटर के संरक्षक स्वर्गीय नवजीवन खोसला को समर्पित है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 3 नवम्बर को सायं 6ः00 बजे शास्त्रीय संगीत गायिका चिन्मयी अथाले अपने गायन की प्रस्तुति देंगी। जिनके पश्चात देवोप्रिया व सुचिस्मिता बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगी। वहीं 4 नवम्बर को सायं 6ः00 बजे शास्त्रीय संगीत गायिका अनघा भट्ट तथा शास्त्रीय संगीत गायक आदित्य खांडवे की गायन प्रस्तुति जबकि सम्मेलन के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सितारवादक अनुपमा भागवत सितार से अपनी प्रस्तुति देंगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन 3 नवम्बर को शास्त्रीय संगीत गायिका चिन्मयी अथाले श्रोताओं को अपनी गायन प्रस्तुति देंगी। चिन्मयी अथाले, कोल्हापुर में घर पर संगीतमय माहौल में पली बढ़ीं। उन्होंने संगीत का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपनी मां श्रीमती वंदना भूषण आठले से प्राप्त किया। वर्तमान में वह डॉ. वीणा सहस्रबुद्धे की वरिष्ठ शिष्या श्रीमती रचना बोडस के कुशल संरक्षण में हैं। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
विनीता गुप्ता ने बताया कि इसी दिन (3 नवम्बर) सम्मेलन के पहले दिन 3 नवम्बर को बांसुरी वादक देवोप्रिया व सुचिस्मिता अपनी जुगलबंदी से प्रस्तुति देंगे। इलाहाबाद में जन्मे, वे संगीतकारों के परिवार से हैं। स्वर्गीय पंडित भोलानाथ प्रसन्ना के मार्गदर्शन में, उन्होंने अपना प्रारंभिक बांसुरी प्रशिक्षण इलाहाबाद में प्राप्त किया। वे संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2008 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता रही हैं। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 4 नवम्बर को शास्त्रीय संगीत गायिका अनघा भट्ट अपने गायन की प्रस्तुति देंगी। अनघा भट्ट बेंगलुरु, भारत में स्थित एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका हैं। वह पंडित उल्हास कशालकर की शिष्या हैं, जो भारत के प्रतिष्ठित संगीतकारों में से एक हैं, जिन्हें तीन शैलियों या घरानों – ग्वालियर, आगरा और जयपुर में दुर्लभ महारत हासिल है। उन्होंने अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण बेंगलुरु स्थित विदुषी गीता हेगड़े से प्राप्त किया है। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इसी दिन शास्त्रीय संगीत गायक आदित्य खांडवे अपना गायन प्रस्तुत करेंगे। हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका श्रीमती विद्या खांडवे के पुत्र आदित्य बचपन से ही शास्त्रीय संगीत से परिचित थे। उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण अपनी मां से मिला। उन्होंने स्वर्गीय गणयोगिनी पंडिता धोंदुताई कुलकर्णी से जयपुर गायकी में उन्नत प्रशिक्षण लिया। उन्हें प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है।
सम्मेलन के अंतिम दिन 5 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सितार संगीतकार अनुपमा भागवत अपनी सितार प्रस्तुित देंगी। सुरमनी श्रीमती अनुपमा भागवत, सितार संगीतकार नॉनपैरिल, ने बहुमुखी और उदार शैली के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत में अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के साथ तबले पर विनोद लेले, अवीरभय वर्मा और जयदेव तथा हारमोनियम पर विनय मिश्रा संगत करेंगे।
विनीता गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन सभी संगीत प्रेमियों के लिये आयोजित किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क प्रवेश रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/Debopriya-and-Suchismita.jpg552894Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-01 11:50:322023-11-01 11:53:00तीन दिवसीय 45 वां वार्षिक चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन 3 नवम्बर से शहर में
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
01 नवम्बर 2023 :
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327