सांसद किरण खेर की एक मात्र वोट हुयी राम बाण साबित
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भाजपा पार्षद अनूप गुप्ता शहर के 29वें मेयर बनने में सफल रहे। मंगलवार को क्रास वोटिंग से मुक्त चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर लाडी को 15-14 के मतो से हराया। 14-14 भाजपा और आप के मुकाबले के बीच नगर सांसद किरण खेर की एक अतिरिक्त वोट से सारा फर्क पड़ा। वहीं, उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस के छह और शिअद के एक पार्षद ने चुनावी रण से खुद को दूर ही रखा। कुल मिलाकर आप और भाजपा एक दूसरे के पार्षदों पर सेंधमारी नहीं कर सके। हालांकि इस स्थिति में लाभ भाजपा को ही मिला।
कंवर राणा-हरजीत बने सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर,सदन में गूंजा भारत माता की जय का नारा, आप पार्षदों के चेहरे लटके
इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से कंवरजीत सिंह राणा ने आप पार्षद तरुणा महेता को 15-14 और डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को 15-14 से हराया। हालांकि इस बार चुनावी प्रक्रिया के दौरान छिटपुट बहस तो होती दिखी लेकिन पिछली बार की तरह हाई वोल्टेज हंगामा नहीं मचा। जैसे ही मेयर चुनाव में अनूप गुप्ता के नाम की जीत का ऐलान हुआ गैलेरी में बैठे भाजपा नेताओं, पार्षदों के चेहरे खिले गए जिन्होंने बिना देर लगाए भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। जबकि मायूस आप के पार्षदों के निराशा में चेहरे लटक गए। आप पार्षद के पार्षद अपनी अपनी सीट पर चुपचाप बैठे रहे। हालांकि परिणाम आने के बाद सांसद खेर उनसे जरूर बातचीत करती दिखी ताकि माहौल हल्का बन सके। गैलरी में भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद सहित पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, प्रवक्ता कैलाश चंद जैन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसी तरह आप से संयोजक प्रेम गर्ग और सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा उपस्थित रहे। वहीं, चुनाव में भाजपा को 15 वोटें मिली। जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर की रही। आप के उम्मीदवार को 14 वोटें मिली। इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में भाजपा के कंवरजीत राणा ने आप प्रत्याशी तरुणा मेहता को एक वोट से हराया । डिप्टी मेयर के चुनाव में भी भाजपा के हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को एक वोट से हराया ।
मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षद ने अधिकारियों को फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील
मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षदों ने सदन में मौजूद अधिकारियों से फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील की। काउंटिंग एजेंट के तौर पर भाजपा से पार्षद सौरभ जोशी और आप से नेता प्रतिपक्ष योगेश ढिंगरा को नियुक्त किया गया। मनोनित पार्षदों के बैठने पर उठाए सवाल : वहीं, इससे पहले सदन में आप ने मनोनित पार्षदों के बैठने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें वोटिंग राइट नहीं है ये चुनाव में हिस्सा क्यों ले रहे हैं तो इस पर सांसद किरण खेर ने कहा कि वह भी हाउस का ही हिस्सा हैं ।
नए मेयर ने संभाली कुर्सी बधाई देने वालों का लगा तांता
वहीं, चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने सदन की कुर्सी संभाली। मेयर ऑफिस में देर शाम तक उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। अनूप के करीबियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी , निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा व अन्य निगम अधिकारी भी शामिल रहे।
मौके पर चूक कर गई आप, कुर्सी आते आते रह गई , अब अगले वर्ष का बढ़ा इंतजार
दिसंबर 2021 को 14 पार्षदों की आप मौके पर आकर फिर से चूक गई। मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के नाम पर फैंका गया दांव भी काम ना आ सका। आप ने जब यह पासा फैंका तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि कांग्रेस ने इसे आप की शरारत और अफवाह करार दिया। इसी तरह बीजेपी के एक पार्षद के साथ भी आप सेटिंग नहीं बिठा सकी। सियासी गलियों में इस बात की चर्चा रही कि आप की ओर से बिछाई सियासी फील्डिंग में कहीं मिस फिल्ड हो गई। अगर नियोजित तरीके से सब कुछ मैनेज हो जाता तो आप पहली बार सदन के इतिहास में मेयर बनाने में सफल हो जाती। कहीं ना कहीं रणनीति और सियासी सोच में चूक रह गई। अब नए मेयर के लिए आप को अगले अहम लोक सभा चुनाव के वर्ष तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस बीच सियासी उतार-चढ़ाव होता है यह कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी के लिए राहत की बात यह रही कि उसकी तरफ से कोई भी वोट क्रास नहीं हुआ। पिछले वर्ष सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए एक वोट क्रास हुआ। कांग्रेसी पार्षद की कथित फोटो वॉयरल होने और चुनाव स्थल पर नहीं पहुंचने से पार्टी की खासी किरकिरी हुई।
भाजपा ने ली राहत की सांस, नहीं हुई क्रास वोटिंग, लगातार आठवी बार मेयर बनने में सफल रही
वहीं, भाजपा के लिए भी राहत रही कि कोई क्रास वोटिंग नहीं हुई। पार्टी वर्ष 2016 से अब तक आठवी बार मेयर बनने में सफल रही। हालांकि मन ही मन भाजपा नेताओं का मलाल रहेगा कि वे भी आप के वोट अपनी तरफ नहीं खिसकाने में सफल नहीं हो सके। महज 1 वोट के अंतर में सब कुछ ठीक-ठाक हो गया नहीं तो एक दो वोट इधर-उधर होती तो पार्टी की किरकिरी होना तय था।
आप सह-प्रभारी छाबड़ा ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़, कहा- वोटिंग से भाग कर भाजपा को जिताया
वहीं, नगर निगम मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद में आप की हार का ठीकरा आप के सह-प्रभारी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पर ही फोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदान छोड़ कर भागी है। कांग्रेस दूसरी बार वोटिंग से भागी है। उसने जनता का सम्मान नहीं किया। जनता ने उन्हें इसलिए चुना था कि वह वोटिंग करें। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने वोटिंग से भाग कर यह इशारा कर दिया कि वह भाजपा को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा की मदद की है। कांग्रेस शहर पर टैक्स लगाना चाहती है। ऐसे में शहर की जनता कांग्रेस और भाजपा को माफ नहीं करेगी। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा को जीताने वाली ही कांग्रेस है। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा ने पहले खरीद-फरोख़्त कर के कांग्रेस के 2 पार्षदों अपनी पार्टी में शामिल किए थे। वहीं आप के पार्षदों में भी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की। आप के पार्षदों को बार-बार फोन और मैसेज आए। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका कोई भी पार्षद न तो बिका और न ही किसी लालच में आया।
सह-प्रभारी का दावा, मुख्यमंत्री मान के घर जाकर गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन की थी
कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के आप जॉइन करने की बात पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुरबख्श रावत महीना पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर जाकर उन्होंने आप ज्वाइन की थी। यह लगभग एक महीना पुरानी बात है। हालांकि बाद में वह पीछे हट गई। उन्होंने कहा कि इसकी बकायदा एक बड़ी फोटो भी है। वहीं उन्होंने उनके द्वारा मेयर चुनावों से पहले यह फोटो वायरल करने की बात से इंकार किया।
भाजपा ने जो विकास और गति दी उसमें तीव्रता मिलेगी : सूद
चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरूण सूद ने भाजपा की जीत पर कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के स्थायित्व और स्थिरता के लिए भाजपा की यह जीत मायने रखती है। पिछले 8 सालों से लगातार चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा ने जो विकास और गति दी है उसे और तीव्रता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। आप पर दुष्प्रचार के लगाए आरोप , मारा तंज, कांग्रेस की पार्षद ज्वाइन करवा कर भी हुए फेल : आप ने कई दुष्प्रचार किए वहीं कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर हथकंडा अपनाते हुए दुष्प्रचार किया। आज आप औंधे मुंह गिरी है। वह अपना घर संभाल पाए इतनी ही जीत उनके लिए काफी है। सूद ने कहा कि आप ने गलत प्रचार किया कि कांग्रेस से उनका समझौता हो गया है। पदों का बंटवारा होगा। यह सब आप ने अपने काउंसलर्स को इकट्ठा रखने के लिए किया था। वहीं आप ने एक दुष्प्रचार यह किया कि कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन करवा ली हालांकि वह भी फेल हो गया। मेयर चुनाव से पहले पार्षद गुरबख्श रावत की फोटो हुई वॉयरल, कांग्रेसी को अफवाह बताते हुए वीडियो जारी करना पड़ा , वायरल हुई फोटो पर बोली पार्षद- में कांग्रेस में ही हूं मेयर चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले उस समय सियासी भूचाल आ गया जब एक फोटो वायरल हुई है। इसमें कांग्रेस की सीनियर नेता और वर्तमान पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा, विधायक कुलवंत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़ी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल करते हुए अफवाह उड़ाई गई कि गुरबख्श रावत आप में शामिल हो गई हैं। फोटो वॉयल होने के बाद कांग्रेस का चैन खो गया। चुनावी प्रक्रिया में मूक दर्शक बनने वाली कांग्रेस की तरफ से इस आप की घटिया राजनीति और अफवाह तक करार दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने अपने सभी छह पार्षदों के साथ बकायदा वीडियो जारी किया। इसमें लक्की ने इस आप का हथकंडा करार दिया और साथ में सभी पार्षदों को दिखाया।
कानूनी कार्रवाही की चेतावनी दी
उधर, गुरबख्श रावत ने कहा है कि वह कांग्रेस में ही हैं। वह कहीं नहीं गई हैं।चंडीगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि चंडीगढ़ आप ने फर्जी न्यूज चलाई है कि कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी जॉइन कर गई है । इसका चंडीगढ़ कांग्रेस खंडन करती है और चंडीगढ़ कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी। आप सह प्रभारी का दावा-फोटो एक महीना पूरानी, कहा बैकआउट कर गई : वहीं दूसरी ओर आप सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने दावा करते हुए कहा कि यह फोटो लगभग 1 महीना पुरानी है और वह पार्टी में शामिल होने के बाद बैकआउट कर गई थी।