लोगों को वाजिब कीमतों पर रेत-बजरी मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध : मीत हेयर

खनन मंत्री ने पहली मीटिंग में विभाग के कामकाज का लिया जायज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट : राज्य सरकार लोगों को वाजिब कीमतों पर रेत-बजरी मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और खनन विभाग के अधिकारी इस वचनबद्धता को पूरा करना यकीनी बनाएं। यह बात खनन और भू विज्ञान मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में नये मिले विभाग के कामकाज का जायज़ा लेने के लिए रखी मीटिंग के दौरान कही। मीत हेयर ने कहा कि वह विभाग की समीक्षा मीटिंग निरंतर करते रहेंगे और पूरे कामकाज का लगातार जायज़ा लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग यह यकीनी बनाएं कि लोगों को अपेक्षित रेत बजरी वाजिब कीमतों पर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी खनन को सहन नहीं किया जायेगा और इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मीत हेयर ने मीटिंग के दौरान बंद पड़े करशरों की असली स्थिति का जायज़ा लेने के लिए विभाग को सभी करशरों सम्बन्धी पावरकॉम के अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली कुनैकशनों के बारे सांझा रिपोर्ट देने को कहा। इसी तरह करशरों के क्यू फार्म सम्बन्धी रोज़मर्रा की आधारित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। खनन मंत्री ने रेत की गड्ढों सम्बन्धी वातावरण क्लीयरेंस के लिए की जाती ज़रूरी औपचारिक कार्यवाहियों को समय पर मुकम्मल करने के लिए भी कहा। इस काम में तेज़ी लाने के लिए कहा। डी. एस. आरज़ को समय पर तैयार करने के आदेश दिए। रेत और बजरी को ऑनलाइन बेचने के लिए ज़रुरी कदम उठाए जाएँ। मीटिंग में सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर डी पी एस खरबन्दा, चीफ़ इंजीनियर, सुपरडैंट इंजीनियर और फील्ड के ऐक्सियन उपस्थित थे।

अमन अरोड़ा द्वारा पटियाला में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का दौरा; कामकाज का लिया जायज़ा

प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री द्वारा बदलते समय की ज़रूरत के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को अपग्रेड करने पर ज़ोर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ सरहन्द रोड पर स्थित सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का अचानक दौरा करके इसकी कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंटिंग प्रैस की जिलदसाज़ी और मशीन भाग का जायज़ा लिया और कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की और उनकी मुश्किलें जानी।

ज़िक्रयोग्य है कि अमन अरोड़ा, जिनके पास सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग भी हैं, ने बीते दिनों ही प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के मंत्री के तौर पर भी पद संभाला है।
अमन अरोड़ा ने कंट्रोलर पुनीत गोयल, अतिरिक्त कंट्रोलर आनंद सागर शर्मा के साथ यहाँ सरकारी प्रिंटिंग प्रैस की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया और उन्होंने मौजूदा समय की माँग के मुताबिक प्रिंटिंग प्रणाली को आधुनिक तकनीकें अपना कर डिजिटल तरीके से अपग्रेड करने पर ज़ोर दिया।
अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार सभी विभागों के लिए स्टेशनरी और छपाई से सम्बन्धित काम इस विभाग के द्वारा करवाने के लिए वचनबद्ध है जिससे सरकारी प्रिंटिंग प्रैस के पास मौजूद मशीनरी और मानवीय शक्ति का सदुपयोग किया जा सके।
इस दौरान अमन अरोड़ा ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग समेत पटियाला विकास अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक गौतम जैन और अन्य अधिकारियों के साथ एक सांझा बैठक करके दोनों विभागों की कारगुज़ारी की भी समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सरकारी प्रैस कालोनी का भी दौरा किया।

भाजपा के अनूप गुप्ता बने शहर के 29वे मेयर

सांसद किरण खेर की एक मात्र वोट हुयी राम बाण साबित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भाजपा पार्षद अनूप गुप्ता शहर के 29वें मेयर बनने में सफल रहे। मंगलवार को क्रास वोटिंग से मुक्त चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर लाडी को 15-14 के मतो से हराया। 14-14 भाजपा और आप के मुकाबले के बीच नगर सांसद किरण खेर की एक अतिरिक्त वोट से सारा फर्क पड़ा। वहीं, उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस के छह और शिअद के एक पार्षद ने चुनावी रण से खुद को दूर ही रखा। कुल मिलाकर आप और भाजपा एक दूसरे के पार्षदों पर सेंधमारी नहीं कर सके। हालांकि इस स्थिति में लाभ भाजपा को ही मिला।

कंवर राणा-हरजीत बने सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर,सदन में गूंजा भारत माता की जय का नारा, आप पार्षदों के चेहरे लटके 

इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से कंवरजीत सिंह राणा ने आप पार्षद तरुणा महेता को 15-14 और डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा से हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को 15-14 से हराया। हालांकि इस बार चुनावी प्रक्रिया के दौरान छिटपुट बहस तो होती दिखी लेकिन पिछली बार की तरह हाई वोल्टेज हंगामा नहीं मचा। जैसे ही मेयर चुनाव में अनूप गुप्ता के नाम की जीत का ऐलान हुआ गैलेरी में बैठे भाजपा नेताओं, पार्षदों के चेहरे खिले गए जिन्होंने बिना देर लगाए भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। जबकि मायूस आप के पार्षदों के निराशा में चेहरे लटक गए। आप पार्षद के पार्षद अपनी अपनी सीट पर चुपचाप बैठे रहे। हालांकि परिणाम आने के बाद सांसद खेर उनसे जरूर बातचीत करती दिखी ताकि माहौल हल्का बन सके। गैलरी में भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद सहित पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, प्रवक्ता कैलाश चंद जैन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसी तरह आप से संयोजक प्रेम गर्ग और सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा उपस्थित रहे। वहीं, चुनाव में भाजपा को 15 वोटें मिली। जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर की रही। आप के उम्मीदवार को 14 वोटें मिली। इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में भाजपा के कंवरजीत राणा ने आप प्रत्याशी तरुणा मेहता को एक वोट से हराया । डिप्टी मेयर के चुनाव में भी भाजपा के हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को एक वोट से हराया ।

मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षद ने अधिकारियों को फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील 

मतदान प्रक्रिया से पूर्व आप पार्षदों ने सदन में मौजूद अधिकारियों से फोन इस्तेमाल नहीं किए जाने की अपील की। काउंटिंग एजेंट के तौर पर भाजपा से पार्षद सौरभ जोशी और आप से नेता प्रतिपक्ष योगेश ढिंगरा को नियुक्त किया गया। मनोनित पार्षदों के बैठने पर उठाए सवाल : वहीं, इससे पहले सदन में आप ने मनोनित पार्षदों के बैठने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें वोटिंग राइट नहीं है ये चुनाव में हिस्सा क्यों ले रहे हैं तो इस पर सांसद किरण खेर ने कहा कि वह भी हाउस का ही हिस्सा हैं ।

नए मेयर ने संभाली कुर्सी बधाई देने वालों का लगा तांता 

वहीं, चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने सदन की कुर्सी संभाली। मेयर ऑफिस में देर शाम तक उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। अनूप के करीबियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी , निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा व अन्य निगम अधिकारी भी शामिल रहे।

मौके पर चूक कर गई आप, कुर्सी आते आते रह गई , अब अगले वर्ष का बढ़ा इंतजार 

दिसंबर 2021 को 14 पार्षदों की आप मौके पर आकर फिर से चूक गई। मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के नाम पर फैंका गया दांव भी काम ना आ सका। आप ने जब यह पासा फैंका तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि कांग्रेस ने इसे आप की शरारत और अफवाह करार दिया। इसी तरह बीजेपी के एक पार्षद के साथ भी आप सेटिंग नहीं बिठा सकी। सियासी गलियों में इस बात की चर्चा रही कि आप की ओर से बिछाई सियासी फील्डिंग में कहीं मिस फिल्ड हो गई। अगर नियोजित तरीके से सब कुछ मैनेज हो जाता तो आप पहली बार सदन के इतिहास में मेयर बनाने में सफल हो जाती। कहीं ना कहीं रणनीति और सियासी सोच में चूक रह गई। अब नए मेयर के लिए आप को अगले अहम लोक सभा चुनाव के वर्ष तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस बीच सियासी उतार-चढ़ाव होता है यह कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी के लिए राहत की बात यह रही कि उसकी तरफ से कोई भी वोट क्रास नहीं हुआ। पिछले वर्ष सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए एक वोट क्रास हुआ। कांग्रेसी पार्षद की कथित फोटो वॉयरल होने और चुनाव स्थल पर नहीं पहुंचने से पार्टी की खासी किरकिरी हुई।

भाजपा ने ली राहत की सांस, नहीं हुई क्रास वोटिंग, लगातार आठवी बार मेयर बनने में सफल रही 

वहीं, भाजपा के लिए भी राहत रही कि कोई क्रास वोटिंग नहीं हुई। पार्टी वर्ष 2016 से अब तक आठवी बार मेयर बनने में सफल रही। हालांकि मन ही मन भाजपा नेताओं का मलाल रहेगा कि वे भी आप के वोट अपनी तरफ नहीं खिसकाने में सफल नहीं हो सके। महज 1 वोट के अंतर में सब कुछ ठीक-ठाक हो गया नहीं तो एक दो वोट इधर-उधर होती तो पार्टी की किरकिरी होना तय था।

आप सह-प्रभारी छाबड़ा ने हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़, कहा- वोटिंग से भाग कर भाजपा को जिताया 

वहीं, नगर निगम मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद में आप की हार का ठीकरा आप के सह-प्रभारी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस पर ही फोड़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदान छोड़ कर भागी है। कांग्रेस दूसरी बार वोटिंग से भागी है। उसने जनता का सम्मान नहीं किया। जनता ने उन्हें इसलिए चुना था कि वह वोटिंग करें। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने वोटिंग से भाग कर यह इशारा कर दिया कि वह भाजपा को जिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा की मदद की है। कांग्रेस शहर पर टैक्स लगाना चाहती है। ऐसे में शहर की जनता कांग्रेस और भाजपा को माफ नहीं करेगी। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा को जीताने वाली ही कांग्रेस है। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा ने पहले खरीद-फरोख़्त कर के कांग्रेस के 2 पार्षदों अपनी पार्टी में शामिल किए थे। वहीं आप के पार्षदों में भी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की। आप के पार्षदों को बार-बार फोन और मैसेज आए। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका कोई भी पार्षद न तो बिका और न ही किसी लालच में आया।

सह-प्रभारी का दावा, मुख्यमंत्री मान के घर जाकर गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन की थी 

कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत के आप जॉइन करने की बात पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गुरबख्श रावत महीना पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर जाकर उन्होंने आप ज्वाइन की थी। यह लगभग एक महीना पुरानी बात है। हालांकि बाद में वह पीछे हट गई। उन्होंने कहा कि इसकी बकायदा एक बड़ी फोटो भी है। वहीं उन्होंने उनके द्वारा मेयर चुनावों से पहले यह फोटो वायरल करने की बात से इंकार किया।

भाजपा ने जो विकास और गति दी उसमें तीव्रता मिलेगी : सूद

चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरूण सूद ने भाजपा की जीत पर कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के स्थायित्व और स्थिरता के लिए भाजपा की यह जीत मायने रखती है। पिछले 8 सालों से लगातार चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा ने जो विकास और गति दी है उसे और तीव्रता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। आप पर दुष्प्रचार के लगाए आरोप , मारा तंज, कांग्रेस की पार्षद ज्वाइन करवा कर भी हुए फेल : आप ने कई दुष्प्रचार किए वहीं कहा कि आम आदमी पार्टी ने हर हथकंडा अपनाते हुए दुष्प्रचार किया। आज आप औंधे मुंह गिरी है। वह अपना घर संभाल पाए इतनी ही जीत उनके लिए काफी है। सूद ने कहा कि आप ने गलत प्रचार किया कि कांग्रेस से उनका समझौता हो गया है। पदों का बंटवारा होगा। यह सब आप ने अपने काउंसलर्स को इकट्ठा रखने के लिए किया था। वहीं आप ने एक दुष्प्रचार यह किया कि कांग्रेस की पार्षद गुरबख्श रावत ने आप ज्वाइन करवा ली हालांकि वह भी फेल हो गया। मेयर चुनाव से पहले पार्षद गुरबख्श रावत की फोटो हुई वॉयरल, कांग्रेसी को अफवाह बताते हुए वीडियो जारी करना पड़ा , वायरल हुई फोटो पर बोली पार्षद- में कांग्रेस में ही हूं मेयर चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले उस समय सियासी भूचाल आ गया जब एक फोटो वायरल हुई है। इसमें कांग्रेस की सीनियर नेता और वर्तमान पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप छाबड़ा, विधायक कुलवंत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़ी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल करते हुए अफवाह उड़ाई गई कि गुरबख्श रावत आप में शामिल हो गई हैं। फोटो वॉयल होने के बाद कांग्रेस का चैन खो गया। चुनावी प्रक्रिया में मूक दर्शक बनने वाली कांग्रेस की तरफ से इस आप की घटिया राजनीति और अफवाह तक करार दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने अपने सभी छह पार्षदों के साथ बकायदा वीडियो जारी किया। इसमें लक्की ने इस आप का हथकंडा करार दिया और साथ में सभी पार्षदों को दिखाया।

कानूनी कार्रवाही की चेतावनी दी 

उधर, गुरबख्श रावत ने कहा है कि वह कांग्रेस में ही हैं। वह कहीं नहीं गई हैं।चंडीगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि चंडीगढ़ आप ने फर्जी न्यूज चलाई है कि कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी जॉइन कर गई है । इसका चंडीगढ़ कांग्रेस खंडन करती है और चंडीगढ़ कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी। आप सह प्रभारी का दावा-फोटो एक महीना पूरानी, कहा बैकआउट कर गई : वहीं दूसरी ओर आप सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने दावा करते हुए कहा कि यह फोटो लगभग 1 महीना पुरानी है और वह पार्टी में शामिल होने के बाद बैकआउट कर गई थी।

संसद भवन से जलियांवाला बाग तक निकालेंगे खालिस्तान विरोधी रथयात्रा : वीरेश शांडिल्य

खालिस्तान बनाने की मुहिम चलाने वाले दस सिख गुरुओं की सोच के खिलाफ, रथ पर होंगे राष्ट्रीय ध्वज व शहीदों के चित्र : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ़्रोंतसमवाददाता, रोहतक – 17 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा 1 अगस्त 2023 को दिल्ली संसद भवन से अमृतसर जलियांवाला बाग तक खालिस्तानी मुहिम के विरोध में रथयात्रा निकाली जाएगी। शांडिल्य आज रोहतक के कृष्णा रेसीडेंसी फ्रंट की एक बैठक में भाग लेने आये हुए थे जहां फ्रंट के जिला अध्य्क्ष लवली शर्मा, सहित समाजसेवी गुलशन शर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया व शांडिल्य को दोशाला पहनाई।

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी उनका फ्रंट 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाल चुका है। और उस वक़्त भी फ्रंट के हजारों सदस्यों ने पाकिस्तानी आतकवाद को कड़ी चुनौती दी थी और दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक पाकिस्तान के झंडे जिला मुख्यालयों पर जलाए थे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ बोलने व देश मे शांति बनाने को लेकर हरियाणा सरकार सम्मानित कर चुकी है। शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि रोहतक में भी खलिस्तानी विरोधी रथयात्रा आएगी और उसको लेकर बाकायदा प्रोग्राम तय होंगे । उन्होंने कहा खलिस्तानी समर्थक पंजाब व देश का माहौल खराब कर रहे हैं और खलिस्तानी समर्थक न केवल हिन्दू सिख भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं बलिक भारतीय तिरंगे व संविधान को भी खालिस्तानी ललकार रहे हैं जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सहन नही करेगी उन्होंने कहा पंजाब पूरे देश को अन्न देता है और पाकिस्तान की आई एस आई व पाकिस्तानी आतंकवादियो मुगलों के साथ मिलकर जो पंजाब को खलिस्तानी मुहिम चला कर फिर पंजाब की सड़कों को खून से लाल देखना चाहते हैं अगस्त में चलने वाली खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा उनके मुंह पर तमाचा होगी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि अपने जिलों में टीमें मजबूत करें अब इस पंजाब से खालिस्तानियों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को खालिस्तान बनाने की मुहिम छेड़ने वाले सिख गुरुओं के भी विरोधी हैं और उन शहीदों के भी विरोधी हैं जिन्होंने इस राष्ट्र की आजादी व तिरंगे के लिए फांसी के फंदे चूमे हैं।

                        शांडिल्य ने कहा कि वह 1 अगस्त से पहले हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ ,दिल्ली में फ्रंट को जमीनी स्तर पर बदलाव कर यवाओं को फ्रंट से जोड़ेंगे जो भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान , मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस की तरफ फांसी के फंदे चूमे। शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान विरोधी रथ पर भारतीय तिरंगे व शहीदों के चित्र होंगे और दिल्ली में यात्रा संसद में उन शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंलि देगा जिन्होंने संसद की रक्षा करते वीरगति पा गए। यात्रा इंडिया गेट पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धाजंलि अर्पित कर आगे बढ़ेगा और रथ में शामिल फ्रंट के सदस्यों के हाथ मे भारतीय ध्वज व  सनातन की रक्षा करने वाले हिंदुओ की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों के तिलक व जनेऊ की रक्षा करने वाले 9वे गुरु तेग बहादुर व 10 वे गुरु गोबिंद सिंह के चित्र उठा आगे बढ़ेंगे।

                        इस यात्रा का उद्देश्य हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत व पंजाब की सड़कों को फिर खून से लाल नही होने देना होगा। यात्रा में देश भक्ति के गीत भी लगातार चलेंगे। इस यात्रा को हरी झंडी कौन देगा इसको लेकर 28 जनवरी को बैठक है। यात्रा 6 दिन की होगी और इसमें कई पड़ाव होंगे। इस मौके पर पवन शर्मा ,गुलशन शर्मा , हन्नी शर्मा, दीपक सेठी, रवि मक्कड़, सतीश सिंधवानी, केशव ,नवीन, सागर शर्मा, मोंटी शर्मा,नीलकंठ शर्मा,दीपक शर्मा,रवि, नारायण शर्मा, हरीश पांडू, रजत शर्मा, शंटी शर्मा, सहित भारी तादाद में माजूद थे।

राशिफल, 17 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

17 जनवरी 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 जनवरी 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 जनवरी 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 जनवरी 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 जनवरी 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 जनवरी 2023 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 जनवरी 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 जनवरी 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 जनवरी 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 जनवरी 2023 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 जनवरी 2023 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 जनवरी 2023 :

सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 17 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जनवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय काल 06.06 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा सांय कालः 06.46 तक है, 

योगः शूल प्रातः काल 08.34 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.44 बजे। 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः मंगलवारः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा

  • उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने इस्तीफा किया मंजूर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वी.सी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब यूनिवर्सिटी में वी.सी के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया । उनकी जगह डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाया गया है।

                        चांसलर जगदीप धनखड़ द्वारा वीसी का इस्तीफा मंजूर किये जाने और रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाये जाने पर एडिशनल एडवोकेट जनरल एवम सीनेटर सत्यपाल जैन ने स्वागत किया। 

क्या कहना है सत्यपाल जैन का

                        सीनेटर सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी स्टाफ, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स पीयू के चांसलर जगदीप धनकड़ के आभारी है, जिन्होंने बोहुत ही अच्छे ढंग से स्थिति को संभाला और पीयू के वीसी प्रो. राज कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया, और वहीं पहली महिला वीसी रेणु विज को नियुक्त किया।

भ्र्ष्टाचार पर कोई समझौता नहीं

                        सत्यपाल जैन ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार पर  भी तरह का समझौता नहीं होगा। इसी सिद्धान्त को लेकर वो आगे भी चलते रहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बीते समय में पीयू की साख पर जो चोट आई है, उससे चांसलर और वाइस चांसलर के साथ मिल कर निकल आएंगे और यूनिवर्सिटी को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी बनाने में सफल होंगे।

जल्द होगी स्थायी वीसी की नियुक्ति

                        जैन ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी की नियुक्ति कानून के मुताबिक तय प्रक्रिया है। यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत एक सर्च कमेटी बनाई जाएगी। वह एप्लिकेशन मांगेगी। वह तीन अफसरों के पैनल की सिफारिश करेगी। इनमें से किसी एक को चांसलर की सिफारिश के आधार पर वीसी नियुक्त किया जाएगा।

जैन ने भी मांगा था स्पष्टीकरण

                        यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्यपाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वीसी से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं पुटा ने यूनिवर्सिटी में मल्टी -पर्पस हॉल के कथित घपले को ले कर मुद्दा उठाया था। यूनिवर्सिटी कैलन्डर के कथित रूप से उलंघ्ना कर अप फेयर मीन्स केसिस को छोड़ने का मुद्दा भी उठाया गया था।

मान सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया : कुलदीप सिंह धालीवाल

कहा,  पंजाब सरकार ने नौजवानों को 10 महीनों में 25 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ दीं

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में 122 जूनियर इंजीनियरों को बाँटे नियुक्ति पत्र

 पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया है और अब तक राज्य के नौजवानों को लगभग 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान 25 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई गई हैं।

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज विकास भवन, एस. ए. एस. नगर में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब के तकनीकी विंग में नये भर्ती हुए 122 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बाँटने के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने किये वायदे के मुताबिक काम कर रही है और राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियां मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि खाली पदों को योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियों देकर भरना राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में और आगे ले जाना है। 
 धालीवाल ने विभाग में अलग-अलग कैडर के अन्य खाली पड़े पदों को जल्दी भरने की जानकारी सांझा करते हुये कहा कि इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में 20 उप मंडल अफ़सर, 43 जूनियर ड्राफ्समैनस और 5 क्लर्कों को भर्ती किया गया है।

उन्होंने नव नियुक्त जूनियर इंजीनियरों को सरकारी नौकरी की बधाई देते हुये कहा कि वह ईमानदारी और मेहनत से अपनी सेवाएं जन हित में निभाएं और पंजाब की तरक्की में अपना योगदान डालें। उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये गए अधिकारियों और कर्मचारियों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कामों में तेज़ी आयेगी और अलग-अलग चल रहे प्रोजेक्टों की गुणवत्ता में भी सुधार आऐगा।

इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. सिवा प्रसाद, डायरैक्टर गुरप्रीत सिंह खैहरा, तेजपाल सिंह मुख्य इंजीनियर, संजीव गर्ग संयुक्त डायरैक्टर, धीरज गोयल निगरान इंजीनियर, तेजिन्दर सिंह मुलतानी निगरान इंजीनियर, महेश्वर चंद्र शारदा कार्यकारी इंजीनियर और विभाग के डिप्टी डायरैक्टरज़ भी उपस्थित थे।

उपकुलपति प्रो. राजकुमार ने दिया त्याग पत्र, उपराष्ट्रपति ने किया स्वीकार

                   पंजाब विश्व विद्यालय कुलपति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से वाइस चांसलर प्रो राजकुमार के इस्तीफे और डीयूआई को वीसी का कार्यभार सौंपने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार देखेंगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी:वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने दिया इस्तीफा, डीयूआई को  सौंपा कार्यभार - Punjab University Vice Chancellor Resigns - Amar Ujala  Hindi News Live

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 16 जनवरी :

                        पहली बार पंजाब विश्व विद्यालय के इतिहास में ऐसा हुआ है कि टर्म पूरा होने से पहले ही किसी उपकुलपति ने पद ने इस्तीफा दिया हो। पीयू वाइस चांसलर प्रो राजकुमार की ओर से 10 जनवरी को इस्तीफा दिया गया, जिसे चासंलर दफ्तर की ओर से 13 जनवरी को एक्सेप्ट किया गया। जिसके बाद सोमवार को इसका पत्र पब्लिक किया गया।

                   पंजाब यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह DUI (डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन) रेणु विज को आज 16 जनवरी से ऑफिशिएटिंग उपकुलपति बनाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपकुलपति का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

                   बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब विश्व विद्यालय में उपकुलपति के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीती 10 जनवरी को प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा सौंपा था। जिसे चांसलर ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अपने कार्यकाल के अंतिम समय में उनके साथ काफी विवाद भी जुड़ गए थे।

                   23 जुलाई, 2018 को प्रोफेसर राज कुमार की उपकुलपति के रूप में नियुक्ति हुई थी। इसके बाद 23 जुलाई, 2021 को उनका कार्यकाल आगे 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

Rashifal

राशिफल, 16 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

16 जनवरी 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 जनवरी 2023 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 : जनवरी 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 : जनवरी 2023

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 : जनवरी 2023

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 : जनवरी 2023

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 : जनवरी 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 : जनवरी 2023

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 : जनवरी 2023

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 : जनवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 : जनवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 : जनवरी 2023

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327