विधायक कमल गुप्ता के आवास पर जन संगठनों ने किया धरना-प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

– खेल मंत्री संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाने की उठी आवाज –  
हिसार/पवन सैनी 

बढ़ती यौन हिंसा, फैमिली आईडी में गड़बड़ी, महंगाई, बेरोजगारी, गुंडागर्दी, सांप्रदायिकता, नशा व भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ विभिन्न जन संगठनों ने आज मधुबन पार्क में एकत्रित होकर भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता शकुंतला जाखड़, ओम प्रकाश सैनी, कामरेड सुरेश कुमार, नरेश गौतम ने संयुक्त रूप से की और संचालन बबली लाम्बा ने किया। आज के धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से भारती, संतोष, कृष्णा, सरोज सैनी, विद्या, प्रभा, विमला चौधरी, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से कामरेड सुरेश कुमार, सुरेंद्र मान, सुरेश शास्त्री नगर, सर्व कर्मचारी संघ से नरेश गौतम, राजेश बागड़ी, अखिल भारतीय किसान सभा से सतवीर धायल, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन से रोहतास डीवाईएफआई से संजय कुमार, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति से अनीता शर्मा, विकलांग अधिकार मंच हरियाणा से ऋषिकेश राजली, सुमित कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से ओमप्रकाश सैनी, मनोहर लाल जाखड़, अध्यापक संघ से अलका सिवाच, चरणजीत कौर, नागरिक मंच से चंदगीराम, अशोक अठवाल, बलराज, दलित अधिकार मंच से अशोक बौद्ध और आम आदमी पार्टी से वी.एल. शर्मा आदि शामिल हुए प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को बनाया जाएगा कृषि योग्य : कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया किसान मेले का शुभारंभ

किसानों से किया प्राकृतिक खेती करने का आह्वान

प्रदेश में 15 मार्च से शुरू की जाएगी सरसों की खरीद

हिसार/पवन सैनी

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि खेती को किसी भी कीमत पर घाटे का सौदा नहीं बनने दिया जाएगा। हरियाणा में लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाया जाएगा, इसके लिए 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून के दौरान खेतों में जमा होने वाले वाले पानी की निकासी कर जोहड़ों व ड्रेनों में डाला जा रहा है ताकि खेतों में बाढ़ की स्थिति न बने और किसान की फसल बर्बाद न हो। इसी प्रकार नए-नए उत्तम किस्म के बीज व खाद किसानों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। फसल व मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में सीधा डाला जा रहा है। किसान की भरपाई के लिए ही भावांतर भरपाई योजना शुरू की है। 15 मार्च से एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरु हो जाएगी, जिसके लिए हैफेड को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि सरसों के भाव में आ रही गिरावट को रोका जा सके। उन्होंने किसानों से मोटे अनाज के साथ-साथ प्राकृतिक व गाय के गोबर से बनी खाद पर आधारित खेती करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश का किसान व आमजन ही असली मालिक है, चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारी जनता के सेवक हैं।कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रतिदिन ड्रा निकाले जाएंगे, जिसमें कुल 297 प्रगतिशील किसानों को एक करोड़ 60 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स और कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा व कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने तीन ड्रा निकाले और विजेता किसानों को मिनी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण भेंट किए।कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि वे स्वयं भी एक किसान है और इसलिए किसान का दर्द भली भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा, इसी को लेकर प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हित की नीतियां देशभर में सबसे अधिक हरियाणा प्रदेश में लागू की गई हैं। चालू वित्त वर्ष में कृषि, बागवानी, पशुपालन व सिंचाई का बजट बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर गौ संवर्धन के लिए गौशालाओं के बजट में 10 गुणा बढ़ोतरी कर 400 करोड़ रुपए किया है। उन्होंने कहा कि भू-जल प्रबंधन के लिए अटल भूजल योजना लागू की है। इसी प्रकार खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य  किसानों की आय को बढाने का है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि केंद्र सरकार द्वारा पहली बार प्रगतिशील किसानों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है, इससे किसानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि भले ही किसान की जोत घटती जा रही हो, लेकिन उनके मोटे अनाज को विदेशों में निर्यात किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे परंपरागत खेती की बजाय मोटे अनाज की खेती करें, मोटे अनाज को बाजार मुहैया करवाकर अधिक से अधिक भाव दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय मेले का किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे मेले मेें कृषि विशेषज्ञों से नई-नई जानकारी हासिल करें ताकि पैदावार बढने के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो। उन्होंने किसानों से कहा कि वे नई-नई खोज के लिए अपने विचार दें, उनकी राय के अनुसार ही खेती की नई तकनीक तैयार की जाएगी।कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि दादरी में भी 11 से 13 मार्च तक राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे। मेले में 60 लाख रुपए से भी अधिक के इनाम दिए जाएंगे। मेल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पशुपालकों का हौसला बढाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में पशु मेले में शामिल होने का आह्वान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर नई ऊंचाई छू रहा है। देश के किसान ने कोरोना काल के दौरान न केवल भारत देश बल्कि विश्व में 56 अन्य देशों को अनाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान खून-पसीना एक करके देश का पेट भरने का काम करता है वहीं दूसरी ओर उनके बेटे देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान ही देश की असली ताकत है। किसान का हित ही सरकार के लिए सर्वपरि है। किसान की बदौलत ही आज हम सीना तान कर चल रहे हैं।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा कि किसानों का ज्ञान बढ़ाने के लिए किसान मेले को व्यापक स्वरूप प्रदान किया है। मेले में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई-नई जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए ही कृषि यंत्रों, खाद व बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान ही हरियाणा की आत्मा है।कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर कंबोज ने कहा कि उनका प्रयास है खेती में विश्व स्तर पर होने वाली नई खोज को किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने किसानों से खेती में रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों से खेती जहर युक्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि  सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण ही किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा हैै।कार्यक्रम में कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, मार्केटिंग बोर्ड के सीए मुकेश आहुजा, जिला परिषद हिसार के चेयरमैन सोनू सिहाग व भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, मार्केटिंग बोर्ड जोनल प्रशासक जगदीप ढांडा, डीडीए डॉ आत्मा राम गोदारा, डीडीएच डॉ आत्म प्रकाश, मत्स्य पालन के संयुक्त निदेशक श्रीपाल राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कृषि विश्वविद्यालय के अनेक वैज्ञानिक व हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।बॉक्सकलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मचाया धमालकार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाया। कार्यकम में विकास सातरोडिय़ा और रामकेश जीवनपुरिया ने कृषि विभाग की योजनाओं पर आधारित गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। वहीं महाबीर गुड्डïू ने पदमावत के किस्से से हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पंजाबी व राजस्थानी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।बॉक्सकृषि मंत्री का किया पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागतकृषि मेले में कृषि मंत्री श्री दलाल का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दामण आदि हरियाणवी वेशभूषा में सजधज कर आई महिलाओं ने गीत गाकर कृषि मंत्री का भव्य अभिनंदन किया। वहीं बंचारी से आई नगाड़ा पार्टी के कलाकारों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कलाकारों की प्रस्तुति से मेले की शोभा देखते ही बन रही थी।

I like experimenting with music : Harvi

  • Music an extension of my personality – Harvi

Demokratic Front, Chandigarh – 10 March :

Pollywood singer Harvi has always seen his work as not being restricted on one genre, according to Harvi as of now he has sung all compositions be it classic composed sad song or be it classic composed romantic song and he wants to keep experimenting with the music.“I love experimenting with my music, if you know about my songs, you will see that when I started my career, it was with a classic composed sad song, kade kade whose composition was completely different and it was a different genre.”

For Harvi experimentation with the music is something which he really enjoys. “I think if you don’t experiment with your music, you are actually not doing justice with the work you are doing because all the best things come into light when you experiment all the magic happens when you experiment. I have tried classic composed songs, high scale songs kind of hip hop which are lyrically and musically different and I think that is what makes you a better singer and of course the loved one.”

गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया ‘पागल’ और ‘वो इटली को मातृभूमि मानते हैं’

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी जमीन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया और राज्य में पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया राहुल गांधी (gone Bonkers’) बौखला गए हैं। जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं। विश्वेंद्र सिंह सबसे प्रसिद्ध कांग्रेस विधायकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में गहलोत प्रशासन के खिलाफ पायलट के साथ विद्रोह किया था। वो उस समय भी पर्यटन मंत्री थे, लेकिन पायलट के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें हटा दिया था। बाद में, कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कुछ बागियों को शांत करने में कामयाब होने के बाद उन्हें मंत्री के रूप में बहाल कर दिया गया।

'वो इटली को मातृभूमि मानते हैं'...गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया सिरफिरा
मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह

राजवीरेंद्र वशिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूनाइटेड किंगडम में भारत के खिलाफ टिप्पणी के लिए राजस्थान के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे ने आलोचना की। राजस्थान के पर्यटन मंत्री के बेटे, अनिरुद्ध, जिन्हें कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का करीबी माना जाता है, ने कहा कि..

राहुल गांधी बौने हो गए हैं। दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान कौन करता है? या शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।

राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहने वाली पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्ध ने ट्वीट किया कि “क्या वे भारत में ये सब बकवास नहीं बोल सकते हैं? या वह आनुवंशिक रूप से यूरोपीय मिट्टी को पसंद करते हैं?”

अनिरुद्ध कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी हैं क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर दिए गए परिचय में स्वयं को सचिन पायलट के विचारों को मानने वाला बताया है। उनके पिता विश्वेंद्र ने भी 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान पायलट के साथ अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ बगावत की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के भीतर एक गुट उनकी निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से राहुल गाँधी की एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा – “हाँ, राहुल मानते हैं कि वे एक इटालियन हैं।”

लंदन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राहुल गाँधी ने कहा था कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्ध ने लिखा कि क्या यह सब बकवास भारत में नहीं किया जा सकता था या राहुल गाँधी अनुवांशिक रूप से यूरोपीय मिट्टी को पसंद करते हैं?

यह पहली बार नहीं है जब कॉन्ग्रेस नेता और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया हो और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी आलोचना की हो। इसके पहले भी अनिरुद्ध के ट्वीट ने भरतपुर इलाके में बड़ा विवाद खड़ा किया था। अनिरुद्ध ने दिसंबर 2022 में ब्रिटिश शासन की 1935 में प्रकाशित किताब ‘द इंडियन स्टेट्स’ का उल्लेख करते हुए लिखा था कि भरतपुर रियासत के सिनसिनवार जाट जादौन राजपूतों के वंशज हैं।

अनिरुद्ध सिंह की इस बात को लेकर बहुत हंगामा हुआ। जाट महासभा की बैठक में इस बात को खारिज कर दिया गया था। जाट महासभा ने सिनसिनवार जाटों को श्री कृष्ण का वंशज बताते हुए यदुवंशी जाट क्षत्रिय करार दिया था।

बताया जाता है कि अनिरुद्ध और उनके पिता विश्वेन्द्र सिंह के संबंध भी अच्छे नहीं हैं। मई 2021 में अनिरुद्ध ने अपने पिता पर शराब का सेवन करने और माता के प्रति हिंसक होने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि 6 हफ्तों से वे अपने पिता के संपर्क में नहीं हैं। अनिरुद्ध ने खुद को मदद करने वाले अपने दोस्तों के कारोबार को नष्ट करने का आरोप भी अपने पिता पर लगाया था। अनिरुद्ध खुद को सचिन पायलट का समर्थक मानते हैं।

अनिरुद्ध ने पुलवामा हमले के शहीद जवानों के परिवार के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार के व्यवहार पर भी टिप्पणी की। शहीदों के परिजन अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी, शहीद की मूर्ति स्थापित करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमेशा के लिए जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी को ऐसे मामलों की परवाह नहीं है – उन्हें लगता है कि ये मामले उनके इतालवी संचालकों को परेशान करने के लिए बहुत तुच्छ हैं! विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे अनिरुद्ध की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Rashifal

राशिफल, 10 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

10 मार्च 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 मार्च 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 मार्च 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 मार्च 2023 :

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 मार्च 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 मार्च 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 मार्च 2023 :

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 मार्च 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 मार्च 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 मार्च 2023 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 मार्च 2023 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 : मार्च 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

Vinayaka Chaturthi 2022: आज विनायक चतुर्थी व्रत के दिन पढ़ें यह कथा, दूर  होंगे सभी संकट - vinayaka chaturthi 2022 vrat katha read this story during  ganesh puja kar – News18 हिंदी

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

नोटः आज होला मेला, (श्री आनंदपुर व पांओटा सा.) वसंतोत्सव, ध्वजारोहण और धुलहण्डी, आम्रकुसुम प्राशन है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी की वृद्धि है, (जो शुक्रवार को प्रातः काल 07.59 तक) है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10.27 तक है, 

योगः सुकृत सांय काल 04.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः 06.03 बजे।

होलिका दहन और रंगोत्सव की हिरण्यकशिपु  प्रहलाद, शिव कामदेव तथा श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की है अनेकों कथाएं: मंजू मल्होत्रा फूल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 09 मार्च :


समाजसेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने होली का पर्व  श्रीमती ममता रावत तथा अन्य ऑफिसर लेडीस के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया ।

इस अवसर पर  लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने होली के पर्व तथा होलिका दहन का महत्व बताते हुए कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को रंगों  का पर्व होली मनाया जाता है। पारंपरिक रूप से यह पर्व दो दिन मनाया जाता है। जिसमें पहले दिन होलिका जलाई जाती है जिसे होलिका दहन कहते हैं तथा दूसरे दिन रंगोत्सव मनाया जाता है। फाल्गुन माह में मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि लोग इस दिन अपनी पुरानी कटुता भुलाकर मित्र बन जाते हैं और एक दूसरे को रंग डालते हैं।

होलिका दहन कि हमारी एक बहुत ही प्राचीन कथा है, जिसमें हिरण्यकशिपु नाम का एक अत्यंत बलशाली राक्षस था। अपने बल के अहंकार में वह स्वयं को ही ईश्वर समझने लगा था तथा उसने अपनी प्रजा को  ईश्वर के नाम लेने से  मना कर दिया था। हिरण्यकशिपु का पुत्र प्रहलाद ईश्वर भक्त था तथा वह अपने पिता के मना करने के बाद भी प्रभु भक्ति में लीन रहता था।  तब हिरण्यकशिपु ने क्रोध में आकर अपनी बहन होलिका, जिसे वरदान था कि उसे अग्नि भस्म नहीं कर सकती को आदेश दिया कि वह प्रह्लाद को गोद में बैठाकर अग्नि में बैठ जाए।परंतु ईश्वर की भक्ति के कारण प्रह्लाद को अग्नि नहीं जला पाई,और होलिका जलकर भस्म हो गई।  इसीलिए बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में होलिका दहन किया जाता है। 

एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने पूतना नामक राक्षसी का वध किया था और इसी खुशी में वहां पर रंगोत्सव मनाया गया। 

हमारे पौराणिक ग्रंथों के अनुसार कामदेव ने तपस्या में लीन प्रभु शिव पर पुष्प बाण चलाए जिसके कारण उनकी समाधि भंग हो गई और समाधि भंग होने पर शिव ने क्रोधित होकर कामदेव को जलाकर भस्म कर दिया था। तत्पश्चात कामदेव की पत्नी रति के विलाप करने पर कामदेव को पुनः जीवित होने का वरदान भी दिया था।

हमारे धर्म ग्रंथों  एवं पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने गोपियों के संग रास रचाया था और दूसरे दिन रंग खेलने का उत्सव मनाया गया था। इस दिन श्री कृष्ण ने राधा जी पर रंग डाला था इसी याद में रंग पंचमी मनाई जाती है।  रासलीला में प्रभु श्री कृष्ण ने अपने अनेकों रूप बनाए और गोपियों संग रास रचाया था जबकि असली श्री कृष्ण तो केवल राधा रानी के साथ ही नृत्य कर रहे थे। यह प्रभु की अपने भक्तों  के प्रति प्रेम का प्रतीक है। श्री कृष्ण भक्ति और प्रेम में लीन हुई गोपियों के लिए प्रभु ने इस प्रकार रूप धारण  किए थे।   इस दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की आराधना की जाती है। आज भी देश भर में  राधा कृष्ण मंदिरों में फूलों की होली मनाई जाती है। ‘होली खेल रहे बांके बिहारी कीआज रंग बरस रहा’ आदि भजनों से प्रभु पर तथा भक्तों पर  पुष्प वर्षा की जाती है।

हल्दरी का हनुमान मंदिर, सुनाई देता है रामनाम का जाप

लोगों का मानना है कि यहां रामकिशन दास महाराज को साक्षात रामभक्त हनुमान के दर्शन हुए थे। न केवल दर्शन बल्कि बजरंग बली यहां उनसे बातचीत किया करते थे। उन्होंने ही यहां लंबे समय तक श्रीराम नाम का जाप किया। कहा जाता है कि उनके बाद यहां केवल बाबा सुशील गिरी ही स्थायी रूप से रहे। लोगों की मानें तो बाबा रामकिशन दास के पास जो भी भक्त आता था उन्हें वह यही कहते कि करलो जिन्हें दर्शन करने हैं बजरंगबली यहीं पर विराजमान हैं। वह हर समय यहां श्रीराम नाम का जाप करते थे। यहां से वह पसियाला चले गए थे और वहां भी हनुमान मंदिर की स्थापना की थी।

Hanuman Jayanti 2022: अंबाला का हल्दरी का प्राचीन हनुमान मंदिर।
अंबाला का हल्दरी का प्राचीन हनुमान मंदिर

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/अंबाला – 09 मार्च :

200 साल से भक्ति और विश्वास का केंद्र बना है गांव हल्दरी का पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर। आज भी यहां चमत्कारी और रहस्यमयी आवाजों के कारण लोगों की श्रद्धा और भक्ति का अटूट केंद्र बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो पूरा गांव ही बजरंग बली की शरण स्थली रहा है। मंदिर में भक्तजनों को खड़ाऊं व राम नाम जाप करो की आवाजें तो आती ही हैं, साथ ही मंदिर में सो रहे पुजारी की चारपाई भी अक्‍सर यहां रात को हिलने लगती हैं। दिखाई कोई नहीं देता। यही कारण है कि लंबे समय से मंदिर में कोई स्थायी पुजारी नहीं टिक पाया है। हालांकि यहां पुजारी बहुत आए, लेकिन सवा माह से ज्यादा कोई नहीं टिक पाया।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट से बातचीत में मंदिर के पुजारी पंडित विशाल शर्मा ने दावा किया कि रात में जो भी शख्स मंदिर में रुका, उसे ब्रह्म मुहूर्त में खड़ाऊ की आवाज सुनाई देती है। कई ‌साल पहले यहां एक-दो बार पुजारी रात में रुके तो कभी उनकी चारपाई हिलने लगती तो कभी ‘राम नाम का जाप करो’ की आवाजें सुनाई देने लगती। उसके बाद कभी कोई पुजारी यहां रात में नहीं रुकता। वह भी शाम के वक्त सिर्फ आरती करने ही मंदिर आते हैं।

इस मंदिर का संचालन करने वाली श्रीबालाजी धाम हल्दरी संस्था के सेक्रेटरी पदम शास्त्री ने बताया कि जब यहां श्रीश्री 108 स्वामी राम किशनदासजी महाराज रामचरितमानस का पाठ करते थे तब पन्ना खत्म होते ही अपने आप पलट जाता था। श्रीश्री सुशील गिरी नागा बाबा महाराज और श्रीश्री 1008 स्वामी प्रह्लाद दास महाराज यहां रुके। उनके बाद कोई संत या पुजारी यहां नहीं रुक पाया।

पदम शास्त्री के अनुसार, कुछ साल पहले यहां एक संत आए थे। वह कुछ दिन रुके, लेकिन उन्हें रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में खड़ाऊ और ‘राम नाम जपो’ की आवाज सुनाई देती थी, इसलिए वह यहां से चले गए।

पंडित विशाल शर्मा ने दावा किया कि जब कोई श्रद्धालु यहां बालाजी की आरती करता है तो उसे कभी अकेलेपन का एहसास नहीं होता। मंदिर के अंदर आरती करते समय हमेशा बाहर से आवाज सुनाई देती रहती हैं।

पंडित विशाल शर्मा के अनुसार, कुछ समय पहले यहां टूंडला से बृजमोहन नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ पूजा करने आए थे। दोपहर में माथा टेकने के दौरान उनके परिवार के तमाम सदस्यों को यहां अलग-अलग आवाजें सुनाई देती रहीं। कभी लगा जैसे कोई राम नाम का जाप कर रहा है तो कभी ऐसा एहसास हुआ मानो दो व्यक्ति आपस में बातें कर रहे हों। हालांकि उस समय यहां कोई नहीं था।

इलाके में मान्यता है कि यहां श्रीश्री रामकिशन दास महाराज को साक्षात हनुमानजी ने दर्शन दिए थे। रामकिशन दास महाराज को मानने वालों का दावा है कि बजरंग बली महाराज से बातचीत भी करते थे। रामकिशन दास यहां आने वाले भक्तों से कहा करते थे कि बजरंग बली यहीं विराजमान हैं। उनके बाद यहां केवल बाबा सुशील गिरी ही रहे।

श्रीबालाजी धाम हल्दरी संस्था के सेक्रेटरी पदम शास्त्री इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि उन्हें इस मंदिर में सेवा करने का मौका मिला। पदम शास्त्री के अनुसार, रामकिशन महाराज के बाद किसी को आज तक यहां स्थायी गद्दी नहीं मिल पाई। जो पुजारी यहां आता है, वह सो नहीं पाता। रात में उनकी चारपाई हिलने लगती हैं। हर समय जाप करो, जाप करो की आवाजें सुनाई देती हैं।

सतीश कौशिक के निधन से शोक में बॉलीवुड

ब़ॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई। महज 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वो गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे। गुरुग्राम के फोर्टिस में उनका शव है, पोस्टमार्टम के बाद शव को मुंबई लाया जाएगा। उनके निधन से फैंस भी दुख में हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने होली मनाई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सतीश कौशिक निधन: किसी के थे दोस्त तो किसी के चीयरलीडर, सतीश कौशिक को ऐसे  याद कर रहा है बॉलीवुड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मुंबई – 09 मार्च :

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी फैंस को दी और इस खबर के बाद अभिनेता के फैंस और सेलेब्स शोक में डूब गए हैं। जानकारी मिलने के बाद कई सेलेब्स ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। कई ने सोशल मीडिया पर भी अभिनेता को याद किया और उनके यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने पर शोक व्यक्त किया। अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर, शबाना आजमी, महिमा चौधरी और ऋचा चड्ढा, अली फजल के साथ होली मनाई थी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए सतीश कौशिक ने लिखाक था- कलरफुल होली और फन होली पार्टी।

वहीं रितेश देशमुख ने लिखा, विश्वास नहीं होता कि आप चले गए। आपकी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको हमेशा याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

Rashifal

राशिफल, 09 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

09 मार्च 2023 :

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 : मार्च 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है। वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। हालाँकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 : मार्च 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 : मार्च 2023

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 : मार्च 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 : मार्च 2023

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 : मार्च 2023

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 : मार्च 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 : मार्च 2023

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 : मार्च 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 : मार्च 2023

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 : मार्च 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327