“Auckland’s Top Model” by Royal International Events organised

Royal International Events is a brand launched by Shabeena Shaheen & Shaayal Gounden who brings you Auckland’s Top Model. A modelling competition like no other. A first ever modelling competition to be held in Auckland.Our top finalists will be given proper training and face different rounds. Our final round will be held on the 8th of September 2018 where all our finalists will showcase designer outfits. They will be judged throughout all their rounds and a final judgement will be made on the 8th of September where our Auckland’s Top Model 2018 overall winner, 1st runner up, 2nd runner up and most popular model will be announced which will be done by votes & Facebook support.

Tom Tom Bar & Eatery, Auckland City

Final event venue is Tom Tom Bar & Eatery in Auckland City.

Tonight 7th of July 2018 our Top 21 Finalists will be officially sashed as Auckland’s Top Model finalists of 2018 batch. A cake cutting ceremony done by Shabeena shaheen & Shaayal Gounden as they launch their brand, followed by a beautiful Indian fusion dance performance. Shabeena shaheen who was also crowned as Auckland’s Top Model Ambassador 2018.

Shaayal Gounden who was crowned world Supermodel Asia Pacific 2018. What n night it was , a turn out of nearly 200 people at the beautiful venue at Naumi Auckland Airport Hotel ! Everyone had an amazing time.

Nancy Nair currently a finalist for MRS Global earth Elite going to be held in Las Vegas. Nancy has been a finalist in a few paegents ranging from 2006-2018 whereby she has won MRS india Fiji, MRS Nz 1st runner up and miss personality Mrs India NZ 2006. Nancy believes in women empowerment and equally shares a passion for motivating youth especially the young girls in the community to work towards their goals and aspirations to better themselves in which ever way they suit fit to their lives.nancy will be doing a public speaking workshop for the top model finalist.

 

Sacred Games in trouble for defaming Late PM Rajiv


The newly released Indian crime series on Netflix starring Nawazuddin Siddiqui, Saif Ali Khan, and Radhika Apte has landed in legal trouble.


 

The newly released Indian crime series on Netflix starring Nawazuddin Siddiqui, Saif Ali Khan, and Radhika Apte has landed in legal trouble. A Congress member in West Bengal has filed a complaint against the show producers and Nawazuddin for “abusing” former Prime Minister Rajiv Gandhi.

The man who identifies as Rajiv Sinha wrote in his letter to Kolkata police that  Nawazuddin as Ganesh Gaitonde “abused our late Prime Minister Rajiv Gandhi calling him fattu, which was translated as pu*** in the subtitle”.

The dialogue in the Sacred Games by Nawazuddin as Gaitonde that Sinha didn’t find appropriate is: “Shah Bano ko alag jalaya, desh ko alag. She took her husband to court and won. But the Prime Minister told her to shut up and overturned the court’s judgment. Even Hindus criticised him. To please them, Ramayan, the TV show, aired every Sunday morning when the entire country glued to their televisions.”

Sacred Games is based on Vikram Chandra’s novel which goes by the same name. The story revolves around the Mumbai mafia, Ganesh Gaitonde played by Nawazuddin who believes himself to be more powerful than God. Saif Ali Khan is seen playing Sartaj Singh, a seasoned, cynical police officer.

Along with Radhika Apte as Anjali Mathur, Sartaj makes it to the centre of a mysterious web woven by the powerful crimina

इस्लाम धर्म में हजारों वर्षों से खफ्द और खतना जैसी प्रथा चली आ रही है : अभिषेक मनु सिंघवी


सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि इस तरह की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ पॉस्को एक्ट है, जिसमें नाबालिग उम्र की लड़कियों के निजी अंगों को छूना अपराध है


सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के बोहरा समाज में खतना प्रथा पर कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने पूछा है कि आखिर महिला के शरीर के निजी अंग को धर्म से क्यों जोड़ा जा रहा है.

याचिकाकर्ता सुनीता तिवारी ने महिलाओं में हलाला और खतना जैसी प्रथा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस केस की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पैरवी कर रही हैं.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सिंह की बेंच ने इस पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस तरह की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ पॉस्को एक्ट है, जिसमें नाबालिग उम्र की लड़कियों के निजी अंगों को छूना अपराध है.

वहीं इस मामले में सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने दाउदी बोहरा वीमेंस एसोसिएशन फॉर रिलिजिएस फ्रीडम की ओर से कोर्ट में पेश होकर कहा कि इस्लाम धर्म में हजारों वर्षों से खफ्द और खतना जैसी प्रथा चली आ रही है. इसमें लड़की के निजी अंग का बहुत ही छोटा से हिस्से को काटा जाता है जो नुकसानदायक नहीं है. उन्होंने तर्क दिया कि यह मुस्लिम पुरुषों की ही तरह की परंपरा है.

इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि पुरुषों में निजी अंगों का खतना करने के कुछ लाभ हैं, जिसमें एचआईवी फैलने का खतरा कम होना शामिल है, लेकिन महिलाओं का खतना हर हाल में बंद होना चाहिए, क्योंकि इसके काफी दुष्परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और अफ्रीक के 27 देशों में इस पर पूरी तरह प्रतिबंध है.

वहीं इंदिरा जयसिंह ने कहा कि जिस भी लड़की का खतना किया जाता है वो बड़ी होने तक इस सदमे के साथ जीती है.

Chief Justice Dipak Misra refused to defer the hearing for 377

 

The Supreme Court today refused to adjourn tomorrow’s proposed hearing by a five-judge Constitution bench on a batch of petitions challenging its verdict that had re-criminalised consensual carnal sex between two adults.

A bench headed by Chief Justice Dipak Misra refused to defer the hearing after the Centre sought more time to file its response on public interest litigation on gay sex. “It will not be adjourned,” the bench, also comprising Justices A M Khawilkar and D Y Chandrachud, said.

The newly re-constituted five-judge constitution bench is scheduled to commence hearing from tomorrow of four crucial matters, including the issue of sexual relations between persons of same sex.

 

The Supreme Court had in 2013 restored sexual relationship between persons of the same sex as a criminal offence.

After the apex court had set aside the Delhi High Court’s 2009 judgement de-criminalising sex between consenting adults of the same sex by holding as “illegal” the Section 377 of IPC, review petitions were filed, and on their dismissal curative petitions were filed by the affected parties for a re-examination of the original verdict.

During the pendency of the curative petitions, the plea was made that an open court hearing should be granted and after the apex court agreed to it, several fresh writ petitions were filed seeking to decriminalise of Section 377.

Section 377 refers to ‘unnatural offences’ and says whoever voluntarily has carnal intercourse against the order of nature with any man, woman or animal, shall be punished with imprisonment for life, or with imprisonment of either description for a term which may extend to 10 years, and shall also be liable to pay a fine.

The new five-judge bench will be headed by Chief Justice Dipak Misra and would comprise justices RF Nariman, AM Khanwilkar, DY Chandrachud and Indu Malhotra.

बुलेट ट्रेन मामला अब गोदरेज अड़ा


गौरतलब है कि किसान और आदिवासी पहले ही इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं


केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के सामने एक नई चुनौती पैदा हो गई है. परियोजना के लिए विकरोली में प्रस्तावित अपनी प्राइम लोकेशन के अधिग्रहण के खिलाफ गोदरेज ग्रुप ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

समूह ने परियोजना का मार्ग बदलने की बात कही है ताकि उसकी कंपनी गोदरेज कंस्ट्रक्शन की लगभग 8.6 एकड़ जमीन उससे बाहर आ सके. बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बन रहे 508.17 किलोमीटर लंबे रेल ट्रेक का 21 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. अंडरग्राउंड ट्रैक का एक पॉइंट विकरोली में है. गोदरेज ग्रुप की तरफ से पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर 31 जुलाई को एक जज की बेंच द्वारा सुनवाई की जा सकती है.

गौरतलब है कि किसान और आदिवासी पहले ही इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. गुजरात के चार किसानों ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी ती.

देश की पहली बुलेट ट्रेन करीब 350 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी और अहमदाबाद से मुंबई की दूरी को तीन घंटे में तय करेगी. अपने सफर के दौरान ट्रेन 12 स्टेशन पर रुकेगी जिसमें से चार महाराष्ट्र में हैं.

ऋषि कपूर ओर तापसी पुन्नु अभिनीत “मुल्क” का ट्रेलर हुआ रिलीस फिल्म 3 अगस्त को


ऋषि कपूर और तापसी पन्नू से सजी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा है


अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुल्क’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू ने जबरदस्त एक्टिंग की है, जो कि ट्रेलर में भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था.

मुल्क का ट्रेलर हुआ रिलीज

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘मुल्क’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की एक्टिंग को देखर तो आप उनके मुरीद ही हो जाएंगे. ये फिल्म एक बेगुनाह के सिर से देशद्रोह का कलंक मिटाने की कहानी है. इस फिल्म में तापसी पन्नू वकी आरती मोहम्मद का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी जबकि ऋषि कपूर मुराद अली मोहम्मद के किरदार में नजर आएंगे. दोनों इस ट्रेलर में हर जगह छाए हुए हैं. बनारस और लखनऊ की झलक दिखाती इस फिल्म में तापसी देशद्रोह का केस लड़ती हुई नजर आने वाली हैं.

ऋषि कपूर पर लगा है देशद्रोह का आरोप

आपको बता दें कि, ऋषि कपूर और तापसी पन्नू से सजी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा है. ये परिवार विवाद में उलझने के बाद अपना सम्मान दोबारा पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. फिल्म में ऋषि कपूर पर देशद्रोह का आरोप लगा है जिसकी वकील तापसी पन्नू हैं. वही ऋषि कपूर का केस लड़ती हैं. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद नहीं रहे


डा. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद का आज सुबह मुम्बई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया


सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डा. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार कवि कुमार आजाद का आज सुबह मुम्बई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह कवि कुमार आजाद ने अपने शो के सेट पर जानकारी भिजवाई कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वो आज शूटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे.

बताया जा रहा है कि कवि कुमार आजाद की तबियत पिछले तीन दिनों से ठीक नहीं थी. पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आजाद को मीरा रोड स्थित वोकहार्ड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कवि कुमार आजाद के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही फिल्म सिटी में चल रहे शो के शूट को कैंसिल कर दिया गया है.

खबरों की मानें तो उनका वजन करीब २१५ किलो था जिसकी वजह से वह परेशान थे और वजन कम करने के लिए इलाज करा रहे थे. आजाद जिंदादिल इंसान थे और उनके इस तरह से चले जाने पर उनके साथी कलाकार गमजदा हैं.

नहीं रहे स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज को बनाने वाले लेजेंड आर्टिस्ट स्टीव डिटको


स्पाइडर मैन की कल्पना और उसे मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था


मार्वल कॉमिक्स की दुनिया में द अमेजिंग स्पाइडर मैन की एंट्री में इस शख्स का बड़ा हाथ था. स्पाइडर मैन की कल्पना और मार्वल कॉमिक्स के पन्नों तक उतरने तक हर प्रकिया में स्टीव डिटको का दिमाग था. महान कॉमिक आर्टिस्ट स्टैन ली के साथ मिलकर उन्होंने दुनिया को जबरदस्त सुपरहीरो स्पाइडर मैन दिया.

उन्हीं स्टीव डिटको ने बीते शुक्रवार दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 90 साल की थी. शुक्रवार को न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया कि मार्वल कॉमिक्स लेजेंड स्टीव डिटको का निधन हो गया है.

2 नवंबर, 1927 को जन्मे स्टीव डिटको ने कार्टूनिस्ट बनने के गुर न्यूयॉर्क सिटी के कार्टूनिस्ट एंड इलस्ट्रेटर्स स्कूल में बैटमैन बनाने वाले लेजेंड जेरी रॉबिन्सन के अंडर में रहकर सीखा था.

उन्होंने 1953 में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया. उन्होंने जो सिमॉन और जैक कर्बी के स्टूडियो से इंकर के काम से शुरुआत की. यहां वो आर्टिस्ट मॉर्ट मेस्किन के प्रभाव में आए.

इसके बाद उन्होंने शार्ल्टन कॉमिक्स के साथ काम करना शुरू किया. ये साथ काफी लंबा चला. डिटको ने यहां साइंस फिक्शन, हॉरर और मिस्ट्री जॉनर में काम किया. 1960 में यहां उन्होंने सुपरहीरो कैप्टन एटम की रचना में भी को क्रिएटर की भूमिका निभाई.

इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा क्रिएशन किया. उन्होंने लेजेंड स्टैन ली के साथ मिलकर अमेजिंग स्पाइडर मैन का बनाया. स्पाइडर मैन के कॉस्ट्यूम से लेकर उसकी पॉवर्स तक की कल्पना करने और उसे पन्नों पर उतारने की पूरी प्रक्रिया में डिटको स्टैन ली के साथ रहे.

डिटको ने स्पाइडर मैन के अलावा दुनिया को एक और बिल्कुल अलग सा सुपरहीरो दिया- डॉक्टर स्ट्रेंज. जबरदस्त डॉक्टर स्ट्रेंज की अद्भुत शक्तियां डिटको के सोचने के अलग तरीके और कल्पना शक्ति की मिसाल हैं.

उनके निधन पर कई आर्टिस्टों और लेखकों ने उनके जाने के दुख में श्रद्धांजलि अर्पित की है. फिलहाल मार्वल की फिल्मों में स्पाइडरमैन का किरदार निभा रहे टॉम हॉलैंड ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

चंचल की रसोई से

श्रीमती चंचल पाठक Homemaker


 छाछ रबडी (जौ का दलिया)

 छाछ रबडी (जौ का दलिया)

व्यंजन सामग्री:
1 मध्यम आकार की कटौरी- जौ का दलिया
3 गिलास पानी
स्वादनुसार नमक
मीठा बनाना चाहें तो
1 कटोरी चीनी या शक्कर

जौ का दलिया बनाने के लिए पहले एक भगौने में तीन गिलास पानी लें और आँच पर रख दें। उबाल आने पर उसमें जौ का दलिया गर्म पानी में डाल दे उसमें थोड़ा सा नमक डाल दे अब गैस को धीमा कर दे दलिया डालते समय इस बात का ध्यान रखे एक हाथ से दलिया डाले दुसरे हाथ से चम्मच से उसे चलाते रहे नहीं तो उसमें गंठे पड़ जाएगी आंच धीमी करके बर्तन को प्लेट से आधा ढक दे बीच बीच में चलाते रहे कुछ देर बाद दलिये मे जो जौ के दाने हैं उसे दबाकर देखें पक गया हो तो थोड़ा उसे और चलाए ताकि पानी और दलिया अलग न हो बिल्कुल एकसार हो जाना चाहिए अब उसे आँच से उतार दे बिल्कुल ठण्डा हो जाए तब उसमें छाछ डाल कर खाए कुछ लोग इसे मिठा खाना भी पसंद करते हैं इसलिए इसमें चीनी या शक्कर भी मिला कर खाया जा सकता है। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता हैं। राजस्थान में यह व्यंजन सुबह के नाश्ते में खाया जाता है। घर की महिलाए अधिकांश रात को बना कर रख देती हैं सुबह तक ये बिल्कुल ठण्डा हो जाता हैं और फिर इसमें ठण्डी छाछ मिलाकर खाते है।

जौ और छाछ दोनों ही शरीर के लिए पौष्टिक व लाभ कारी व ठण्डक देने वाली है इसलिए इसे सिर्फ गर्मियों में ही खाया जाता है।

 


जोधपुरी मिर्ची वड़ा

 

जोधपुरी मिर्ची बड़ा नाश्ते में सर्व करने वाली स्पाइसी रेसिपी है। मिर्ची वड़ा में मिर्ची के अंदर मसालेदार आलू भरे कर फिर इसे बेसन के घोल में लपेटकर फ़्राई किया जाता है। इसे गरम गरम चाय के साथ परोस कर टेस्ट करे।

जोधपुरी मिर्ची वड़ा

”आवश्यक सामग्री”
– 8 मोटी और लम्बी हरी मिर्च
”भरावन के लिए”
– 4 उबले और मैश किए हुए आलू
– 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
– ½ चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
– ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– ½ छोटा चाट मसाला
– 1 चम्मच धनिया पाउडर
– ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
– ½ चम्मच राई
– 1 चुटकी हींग
– 1 चम्मच अमचूर पाउडर
– 1 बड़ा चम्मच तेल
– स्वादानुसार नमक

बेसन से कवर करने के लिए

– 100 ग्राम बेसन
– 1 चुटकी खाने का सोडा
– 2 हरी मिर्च कटी हुई
– ½ चम्मच लालमिर्च पाउडर
– स्वादानुसार नमक
– आवश्यकतानुसार तेल

सर्व करने के लिए
– इमली की मीठी चटनी
– टोमैटो सॉस

जोधपुरी मिर्ची वड़ा बनाने का तरीका
”भरावन के लिए”
– एक पैन में गरम तेल में राई और हींग का तड़का लगाएँ।

– अब इसमें अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें।

– इसमें मैश की हुई उबली आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, अमचूर पाउडर और धनिया पाउडर को डालकर सभी सामग्री को आपस में कलछी से मिक्स कर लें।

– इसे एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें।

– मिर्ची में भरने के लिए भरावन की सामग्री तैयार है।

मिर्ची वड़ा बनाने के लिए
– हरी मिर्च को किसी साफ़ कपड़े से पोछ लें।

– मिर्ची को पकड़कर चाकू की सहायता से लम्बाई में चीरा लगाएँ और सारे बीज निकाल लें।

– अब इन 8 मिर्ची में नमक लगाकर 15 मिनट के लिए रख दें।

– फिर इन्हें सूखे कपड़े से पोछकर हाथों से धीरे धीरे मिर्ची के अंदर भरावन की सामग्री को भर दें।

– इसी तरह से सारी मिर्ची को भरकर एक प्लेट में रख लें।

घोल बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन, नमक, खाने का सोडा, लालमिर्च पाउडर और हरी मिर्च को डालें।

– अब इसमें एक कप पानी डालकर मीडियम का घोल तैयार कर लें।

– भरी हुई मिर्च को इस घोल में डिप करके गर्म तेल में मध्यम आँच पर तल लें।

– जब ये अच्छे से गोल्डन फ़्राई हो जाएँ तब एक प्लेट में टिशु पेपर बिछाकर सारे मिर्ची वड़ा निकाल लें।

– गरम गरम जोधपुरी मिर्ची वड़ा को इमली की मीठी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ नाश्ते में सर्व करें।

 



राजस्थानी दही पापड़ की सब्जी

राजस्थानी दही पापड़ की सब्जी

 

 

सामग्री:

स्किम्ड दूध की दही-1 1/2 कप
बिकानेरी मूंग पापड़-2
बेसन- 3/4 बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
हल्दी का पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर-3/4 छोटा चम्मच
तेल1 1/2 बड़े चम्मच
जीरा-1 छोटा चम्मच
हींग-1/2 छोटा चम्मच
सूखी लाल मिर्च -टुकडे किए हुए-2
धनिया पाउडर-1 1/2 छोटे चम्मच
अदरक कटा हुआ-1 छोटा चम्मच
बूंदी-1/4 कप
गरम मसाला पाउडर-1/2 छोटा चम्मच,
ताजा हरा धनिया कटा हुआ-1 बड़ा चम्मच।

विधि

दही में बेसन, नमक, हल्दी व लाल मिर्च पाउडर डालें और मिलाएं। दो कप पानी डालकर मिला लें और इस घोल को छान लें। अलग रखें।

नॉन स्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें। जीरा, हींग व सूखी लाल मिर्च के टुकड़े डालें और भूनें।

धनिया पाउडर डालकर एक मिनट भून लें। अदरक मिला दें और एक मिनट भून लें।

दही का घोल डालक र मिलालें और नमक चख लें। कलछी चलाते रहें और एक उबाल आने पर आंच धीमी करें।

दो मिनट पकाएं। बहुत गाढ़ा लगे तो पानी डालें। नॉनस्टिक तवे पर पापड़ सेक लें।

दो इंच के टुकड़े बना लें। उबलती दही में पापड़ और बूंदी मिला दें।

दो-तीन मिनट उबलने दें। गरम मसाला पाउडर डालें और मिलाएं।

आंच से हटा दें और हरे धनिये से सजाकर गरमागरम परोसें।

Life Path Number – 2


Life path number 2 is the number of learning and truth. Those with this life path number tend to seek peace and harmony in the world around them. They are natural peacemakers and they are always known to give their ideas and opinions voluntarily for any situation. When it comes to meditating between situations and people, they deliver the best results. People born in life path number 2 are very loyal. When they say they love you, they really love you from their heart and they never like to make false promises. It is very common to find these people having a lot of friends and acquaintances. They always share a sensitive corner to others. Individuals with life path number 2 are very sincere, most honest and the best people on the earth you can ever come across. Their sensitive, caring and gentle traits make them excellent lovers and friends.

 

Life Path Number 2 Personality at the same time, you must guard against the tendency to be over sensitive that can often be your pitfall in life. You also do not like to give way to any confrontations and disputes. Therefore you often keep things inside you and suffer. When you are in a group, this tendency will prevent you from contributing your ideas to the team. Often when you tend to be so caring and sacrificing, you often neglect your own welfare and give away all that you have for others. Sometimes when people cheat you by evoking your sense of pity, you feel anger and resentment. If you are tested to the core, you tend to rise in anger. However, even under extreme cases you do not like to fight and create a conflict.

Life Path Number 2 Careers Life path number 1 is a feminine number. In several ways, they are just the opposite of number ones. At the same time, number twos are highly resilient and strong. They are the real survivors of the whole of number spectrum. They can very well stick on to the career they hold in their life. So it is natural to find them well settled with some jobs. Some of the most popular jobs they occupy in their lives are teachers, nurses, therapists, counselors and doctors. In general, they are good in providing care and advice. They can easily relate with other people and win over them. This tendency makes them good at fashion and real estate industry. It is very common to find them as bartenders, matchmakers, politicians and matchmakers.

Life Path Number 2 Love Life path number 2 individuals are very sincere and loyal. They never value temporary relationships. They always seek to find lasting relationships that are built on mutual trust and confidence. They highly believe in true love. When they find their special person, they contemplate on establishing a love relationship poised towards marriage. Since they are very loyal when it comes to relationships, they are extremely caught up in their relationship with their love partner. It is very common to find them discovering their love through their random acts of kindness.

Life Path Number 2 Marriage life path number 2 persons are not only sensitive, they are also moody. They seek more of mental connection with their partners than mere surfacial relationship that targets physical aggrandizement. These highly sensual individuals have a very high sense of imagination. Since they are prone to frequent mood swings, it is essential for their partners to be stable and support them during tough times. In matters of love, they always give importance to what their heart says. They can make their romantic life highly interesting and satisfy their partners beyond compare. These people are highly sensitive and always will need the support of a caring partner. Therefore it is essential that their life partners are so caring and understanding to be able to give them the required support with their family life. Only when they are happy in their professional lives they can do well with their professional life.

Life Path Number 2 Compatibility for people with lie path number 2, the best matches are possible with individuals sharing life path numbers 8 or 9. 8s are visionaries and 9s are aris