सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मो की एकता का प्रतीक

विशेष प्रस्तुति-   

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 13       नवंबर  :

सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है। कपाल मोचन यमुनानगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्धुवन में बिलासपुर के पास स्थित है। श्री कपाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला 15 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्घालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों क्रमश: कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करते हैं। इसके बाद श्रद्घालु एवं यात्री आदि बद्री क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक मंदिरों तथा श्री माता मंत्रा देवी के दर्शनों के लिए भी जाते हैं। आदि बद्री क्षेत्र में सरस्वती उदगम स्थल के नजदीक सरस्वती स्नान सरोवर में भी भारी संख्या में श्रद्घालु स्नान के लिए जाते है। 

पुराणों के अनुसार तीर्थ राज कपाल मोचन तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है। मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड व जिला एवं मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमेें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, आग से बचाव, चिकित्सा सहायता, अस्थाई सुलभ शौचालय आदि व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया गया है। सभी सरोवरों के महिला घाटों पर महिला पुलिस का भी विशेष प्रबंध है। आदि बद्री क्षेत्र में भी यात्रियों एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। 

उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतू मेले में पूछताछ एवं सूचना प्रसारण केन्द्र की स्थापना, मेले में स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाईयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था,  मेले में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि मेले में यदि किसी का कोई सगा-संबंधी या साथी या बच्चा बिछड़ जाए तो सूचना प्रसारण करवाने हेतू सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सूचना प्रसारण केन्द्र जो कि ऋण मोचन सरोवर के किनारे पर स्थित है, से सम्पर्क कर अपनी सूचना का प्रसारण करवा सकते हैं। यहीं पर इसी ईमारत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले में अपनों से बिछुड़े हुए बच्चों को संभालने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें महिला सुपरवाईजरों, महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला आंगनवाड़ी सहायकों की दिन-रात डयूटी लगाई गई है। 

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आगे बताया कि श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की कमान बिलासपुर के उपमण्डलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल संभाल रहे हैं और उनकी सहायता के लिए मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ कार्तिक चौहान अन्य सभी विभागों के अधिकारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्ग दर्शन में पुलिस के जवान संभाले हुए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला के दूसरे दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की संख्या में श्रद्घालु एवं यात्री पहुंच चुके हैं। 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 13       नवंबर :

अदा शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई श्रृंखला रीता सान्याल की सफलता का आनंद ले रही हैं। यह श्रृंखला पिछले 2 हफ्तों में ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली काल्पनिक सामग्री रही है। केरल की कहानी के अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला फिल्म होने के बाद अदा एक रोल पर है और इसके बाद बस्तर और सूरजमुखी सीजन 2 में इसके विपरीत प्रदर्शन होंगे। अभिनेत्री का अगला शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रीता सान्याल है। वह शो में विभिन्न भेषों में दिखाई देती हैं और हरियाणवी चरित्र के रूप में उनका एक भेष सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अदा कहती हैं, “मैं रीता सान्याल के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से बहुत उत्साहित हूं। मुझे शो में कई लहजे में बोलने का मौका मिला। हरियाणवी लहजा मेरा पसंदीदा लहजा है। हमने एक कोच रखा और जब मैं घर पर था तब भी बोलने का अभ्यास करता था। मैं शूटिंग से वापस आती थी और रात में बार-बार अपने कमरे में जोर से बात करती थी। मेरी माँ ने सोचा कि मैं पागल हूँ। लेकिन ज़ोर से बोलना ही उच्चारण के साथ आत्मविश्वास हासिल करने का एकमात्र तरीका था।

अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में एक सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी। वह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी के सीक्वल में भी दिखाई देंगी।

राशिफल, 13 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 नवंबर 2024

13  नवंबर :

aries
मेष/Aries

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13  नवंबर :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर :

मिथुन/Gemini

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13  नवंबर :

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13  नवंबर :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13  नवंबर :

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13  नवंबर:

सेहत बढ़िया रहेगी। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13  नवंबर :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर:

धनु/Sagittarius

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

13  नवंबर :

मकर/Capricorn

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मीन/Pisces

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13  नवंबर 2024

नोटः आज रात्रि 03.11 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा प्रदोष व्रत तथा हरि प्रबोध उत्सव

माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत है और उस दिन बुधवार है, इस वजह से वह बुध प्रदोष व्रत है। इस बार बुध प्रदोष व्रत के दिन 6 शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. इसमे भगवान शिव की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और उनकी कृपा प्राप्त होगी. बुध प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा शाम के समय ही की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वादशी दोपहर काल 01.02 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 03.11 तक है, 

योग वज्र अपराहन् काल 03.25 तक है, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 05.24 बजे।

नोटः आज रात्रि 03.11 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा प्रदोष व्रत तथा हरि प्रबोध उत्सव।

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ पुल का भ्रमण किया

जल्द ही शुरू होगा सूर्य नगर अरब और अरब: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री तारा गंगावा

लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ पुल का भ्रमण किया

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12       नवंबर :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री तारांकित गंगवा एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मंगलवार को सूर्य नगर आरओबी एवं आरयूबी का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

श्री गंगवा ने कहा कि सूर्या नगर में आरओबी और आरयूबी के जंगल बनाए गए हैं। इस अरबो और अंडरब्रिज के बनने से सूर्या नगर, शहरी रियल एस्टेट, विद्युत नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4 सहित महावीर कॉलोनी, मिल गेट एरिया समेत शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश गंगावा और पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पुल का दौरा कर निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की और जल्द से जल्द संबधित शिक्षण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योग्यता कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं ताकि मुख्यमंत्री से समय लेकर इसे मंजूरी दी जा सके। इस मौके पर श्री गंगवा ने पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की इस पुल के निर्माण में विशेष भूमिका और समय-समय पर पुल की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी प्रशंसा की। इस आरओबी की लंबाई 1185 मीटर है। इसके बाद डीटीपी गुंजन वर्मा के साथ निवेश मास्टर प्लान-2041 पर विस्तृत चर्चा के साथ भविष्य में पर्यटन के विकास को और तेजी से किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सकता है, इसकी भी जानकारी प्राप्त की गई है।

निरीक्षण के बाद लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री तारा गंगावा ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। चारित्रिक मात्रा में खाद की खाद की जा रही है। किसानों की सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मिल रही हैं। नामांकन द्वारा इस विषय पर प्लांट जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश के निर्माण से लेकर अब तक भाजपा की सरकार ऐसी पहली सरकार है जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता का भी समर्थन किया।

इस पर माटी कला के सुपरस्टार ईश्वर मालवाल, लैबोरेटरी बोर्डा डॉ. दलबीर भारती, पूर्व कार्टूनिस्ट सतबीर वर्मा, अभिकरण डेमोक्रेट अजीत सिंह, जिला नगर योजनाकार गुंजन वर्मा, एग्जीक्यूटिव कंपनी संचिन भारती, दैत्य गर्ग, प्रमेश, अजय दीप जांग समेत कई शामिल हैं। नागरिक उपस्थित रह रहे हैं।

माधव गोस्वामी जी महाराज का 120वां जन्म महोत्सव

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज का 120वां जन्म महोत्सव मनाया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में मठ मंदिर के संस्थापक श्री भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज जी का 120वां जन्म महोत्सव बहुत ही हर्ष उल्लास, धूमधाम एवं विधि विधान से मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज का दिन भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं विशेषता प्रातः काल से भक्तों में उमंग उल्लास भर हुआ था। सर्वप्रथम मंगल आरती का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रभात फेरी निकाली गई व उसके बाद संकीर्तन महायज्ञ एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। त्रिदंडी स्वामी श्रीमद भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी महाराज जी के जन्म तिथि के उपलक्ष पर उनका आज अभिषेक किया गया। 120 देसी घी के दीपकों से उनकी आरती उतारी गई। 56 तरह के व्यंजनों का उन्हें भोग लगाया गया। मंदिर को आज फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया हुआ था। चंडीगढ़ मठ के सन्यासी स्वामी बामन जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि श्री भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज का आज ही के दिन अविभाजित भारत, वर्तमान बांग्लादेश में काँचन पारा जिले में श्री निशिकांत बंधोपाध्याय जी के घर में जन्म हुआ था। बचपन से ही उनकी रुचि भगवत भक्ति की तरफ थी। बहुत छोटी ही उम्र में वह तपस्या करने के लिए हिमालय पर्वत की तरफ प्रस्थान कर गए थे। वहां पर उन्हें आकाशवाणी हुई वापस जाकर आप शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार करो। वहां से लौटकर उन्होंने पूरी दुनिया में शुद्ध कृष्ण भक्ति हरे कृष्ण नाम आंदोलन के प्रणेता श्री भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी से हरि नाम दीक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने पूरे भारतवर्ष में उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम चैतन्य गौड़ीय मठ नामक ऐसी संस्था की स्थापना की जिसमें शुद्ध कृष्ण भक्ति प्राप्त करने के लिए बिना किसी जाति धर्म रंग भेद के कोई भी व्यक्ति आकर भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आज से लगभग 54 वर्ष पूर्व चंडीगढ़ मठ की सन 1971 में स्थापना की थी। आज उन्हीं के आशीर्वाद से चंडीगढ़ गौडिया मठ में लाखों की संख्या में शुभचिंतक जुड़े हुए है। इसी के साथ ही पिछले एक महीने से चंडीगढ़ मठ में आयोजित कार्तिक मास का आज देव उठानी एकादशी में समापन हो गया। भारी संख्या में भक्तों ने कार्तिक मास व्रत नियम का पालन किया। श्री माधव गोस्वामी जी महाराज जी की जन्म तिथि की खुशी में दोपहर को भोग आरती के समय भक्तों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर नृत्य गान संकीर्तन एवं फूलों की वर्षा की और उत्थान एकादशी के व्रत पालकों ने फलाहार का प्रसाद ग्रहण किया। 

 कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा डीएपी नहीं आत्महत्या का कारण

किसान आत्महत्या का मामला प्रदेश स्तर पर छाया किसान सभा ने करीब 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग

 कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा डीएपी नहीं आत्महत्या का कारण

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12       नवंबर :

किसान द्वारा 6 नवंबर को उकलाना की नई अनाज मंडी में कीटनाशक दवाई पीने से मृत्यु हुई जिसकी उकलाना थाना में डीडीआर के अनुसार  खाद लेने के लिए राम भगत उकलाना मंडी आया था। और उकलाना की नई अनाज मंडी में कीटनाशक दवाई पीकर सुसाइड कर लिया। डीडीआर मे उसके मामा सतबीर द्वारा दर्ज करवाई गई वहीं सतबीर सिंह ने बताया कि वह कई दिनों से खाद के लिए उकलाना मंडी में चक्कर काट रहा था और उसको मानसिक परेशानी हुई जिस कारण उसने कीटनाशक दवाई पी  ली।

 यह मामला आज पूरे प्रदेश में छाया हुआ है की प्रदेश में डीएपी नहीं मिल रही जिस कारण किसान ने आत्महत्या की। जबकि अखिल भारतीय किसान सभा ने इस मामले को उठाते हुए मृतक किसान के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग भी की है जबकि इस मामले को लेकर हिसार जिला के उपमंडल  कृषि विभाग के उप मंडल अधिकारी डॉ अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीएपी के लिए उसने कभी आकर कृषि विभाग के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं किया और जब उनकी आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया तो आत्महत्या डीएपी कारण न होकर के मानसिक तनाव बताया गया है वही उन्होंने बताया कि खाद की नियमित रूप से सप्लाई आ रही है और सरकारी व प्राइवेट संस्थानों पर खाद बट रही है प्राइवेट संस्थानों पर खाद बंटवाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी जाती है ताकि कोई किसान परेशान ना हो वहीं उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष डिमांड जाती ईहै उसी अनुरूप ही खाद की एलोकेशन आती है।

आतंकी पन्नू की जीभ काटने वाले को विश्व हिन्दू तख्त देगा 21 लाख : शांडिल्य

  • श्री राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू की जीभ काटने वाले को विश्व हिन्दू तख्त देगा 21 लाख: वीरेश शांडिल्य  
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले कि पाकिस्तान की तरह कनाडा में भी होने लग गए हैं भारत के खिलाफ आतंकवादी तैयार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कनाडा सरकार के संरक्षण में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी जिस पर वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति खालिस्तानी आतंकी पन्नू की जीभ काटकर लाएगा उसे 21 लाख रूपए ईनाम दिया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी इस खालिस्तानी आतंकवादी ने शिमला के डीसी दफ्तर पर खालिस्तानी झंडा लहराने का दिन व तारीख तय की थी और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त के सैंकड़ों सदस्य उनके नेतृत्व में शिमला डीसी ऑफिस पहुंचे थे लेकिन पन्नू की मां ने शायद दूध नहीं पिलाया होगा इसलिए पन्नू के खालिस्तानी समर्थक वहां नहीं पहुंचे लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने शिमला डीसी कार्यालय के बाहर खालिस्तानी पन्नू का पुतला व झंडा जलाया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाप का घड़ा भर चुका है इसलिए पन्नू ने अयोध्या में विश्व में बैठे करोड़ों सनातनियों को चुनौती दे दी अब उसका अंत नजदीक आ चुका है इसलिए शांडिल्य ने आज घोषणा की कि जो भी व्यक्ति गुरपतवंत पन्नू की जीभ काटकर लाएगा उसे 21 लाख रूपए विश्व हिन्दु तख्त देगा और उसे श्रेष्ठ सनातनी का अवार्ड देगा। वहीं वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तानी पन्नू को चुनौती दी कि अगर वह असल का बीज है हराम का बीज नहीं है तो सिर्फ अयोध्या एयरपोर्ट तक आ जाए उसके बाद उसे खालिस्तानियों की ताकत व सनातनियों की ताकत का पता चलेगा। 

उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर उड़ाने की धमकी देकर पन्नू ने खालिस्तान की लंका फूंकने का समय खुद तय कर लिया। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज पाकिस्तान की तरह कनाडा भी भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवादी तैयार कर रहा है लेकिन वह दिन दूर नहीं जब विश्व के मानचित्र से खालिस्तानी व पाकिस्तानी आतंकवादी मुहिम का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहेगा। वहीं वीरेश शांडिल्य ने ऐलान किया कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूरे भारत में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे, खालिस्तान के खिलाफ झंडे जलाएंगे और खालिस्तान के खिलाफ जल्द ही रथ यात्रा निकालेंगे और जो भी लोग भारत में खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं उनको लेकर देश के गृह मंत्री सहित तमाम राज्यों के राज्यपालों को मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। शांडिल्य ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को खालिस्तान की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ शीतकालिन सत्र में बड़ा कानून लाना होगा और जो लोग जरनैल सिंह भिंडरावाला का प्रचार कर रहे हैं और जरनैल सिंह भिंडरावाला के गुरूद्वारों में फोटो लगा रहे हैं उस मुहिम को रोकने को लेकर केंद्र सरकार कानून लेकर आए।

हर रक्तदाता एक नायक है : शशांक कौशिक

हर रक्तदाता एक नायक है : शशांक कौशिक

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवा बने मानव श्रृंखला का हिस्सा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

रोटरी और रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक ने ट्राइसिटी के रोटरैक्ट क्लब्स के सहयोग से आज सेक्टर 16 के जन मार्ग स्थित राउंडअबाउट, क्रिकेट स्टेडियम के पास रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस प्रभावशाली आयोजन में रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इस अभियान का उद्देश्य हाल ही में ट्राइसिटी क्षेत्र में स्वास्थ्य चुनौतियों के चलते रक्तदान के महत्व को उजागर करना था।

डीआरआर रोटरैक्टर शशांक कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि यह सिर्फ एक श्रृंखला नहीं है; यह उन लोगों के लिए एकजुटता का संदेश है, जिन्हें हमारी जरूरत है। हर रक्तदाता एक नायक है, और इस पहल के माध्यम से हम दूसरों को यह अनमोल तोहफा देने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

इस मानव श्रृंखला में रोटरैक्टर्स, रोटेरियन्स, और डीएवी कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्रों ने हाथों में स्वयं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स लेकर रक्तदान के महत्व का संदेश दिया। उनकी इस कोशिश ने सुबह के समय आने-जाने वालों का ध्यान आकर्षित किया, जिससे यह संदेश फैला कि यह निस्वार्थ कार्य कई लोगों की जान बचा सकता है।

यह पहल ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई जब क्षेत्र में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे 700 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। इस मानव श्रृंखला ने स्थानीय अस्पतालों और आपातकालीन आवश्यकताओं के समर्थन में रक्तदान की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया।

रोटरैक्टर साक्षी गांधी, रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक की अध्यक्ष, ने लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान के लाभों और इसका दानकर्ता व प्राप्तकर्ता पर होने वाले प्रभाव को बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन कई लोगों को जीवन रक्षक रक्त की आवश्यकता होती है, चाहे वह हमारे दोस्त, परिवार या सहयोगी हों। रक्तदाता जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। सिर्फ 450 मिलीलीटर रक्त देकर आप असली जीवनदाता बन सकते हैं। आइए, हम सभी नायक बनने और रक्तदान करने का संकल्प लें।”

रक्तदान जागरूकता अभियान का समापन चंडीगढ़ के सेक्टर-37 में रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के साथ हुआ, जहां रोटरैक्टर्स और अन्य स्वयंसेवकों ने इस जीवनदायिनी मिशन में योगदान दिया।

सभी प्रतिभागी एक ही रंग की पोशाक में एकता का प्रतीक बने हुए हाथों में हाथ डालकर खड़े हुए और संदेश दिया: “हर बूंद जीवन बचा सकती है।” यह कार्यक्रम दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी करुणा का कार्य, जैसे रक्तदान, महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।

काव्य संध्या में गजलों, गीतों व कविताओं ने खूब रंग जमाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि. के संयुक्त तत्वाधान में इंद्रधनुष पंचकूला के सभागार में काव्य संध्या का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रख्यात लेखक व शायर अनीस आजमी एवं डा. चंद्र त्रिखा ने की। इस संध्या में शायरों व कवियों ने गजलों, गीतों और कविताओं से खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन चर्चित शायर डा. जतिन्दर परवाज ने बखूबी से निभाया। इस संध्या में 16 कवियों ने भाग लिया।

शायर चमन शर्मा चमन ने गजल पेश करते हुए कहा कि- फूलों की तरह तू कभी खुलकर खिला तो कर। प्रेम विज ने यू फरमाया- चेहरों का रंग देख के पहचानता हूं मैं/अपना है कौन गैर है इस की शनास है। डा. जतिन्दर परवाज ने कहा- उदासियों के तमाम मंजर लिबास अपना बदल रहे हैं/ वो जब से आए हैं, इस चमन में ये खार फूलों में ढल रहे हैं। शायर अशोक नादिर ने गजल में कहा- ये मेल शंख और अजान सलामत रहे/ए खुदा मेरे वतन की ये शान सलामत रहे। इनके अलावा शम्स तबरेजी, मनमोहन दानिश, राजीव रंजन, नवीन नीर, प्रेम विज, डा. जतिन्दर परवाज, मुसविर फिरोजपुरी, राजबीर राज, पवन मुंतजिर, अशोक नादिर, आरती प्रिय, शहनाज भारती, सविता गर्ग और संगीता बेनीवाल ने भी रचनाएं पेश कीं।