मौलीजागरां में मंदिरों को ध्वस्त करने के नोटिस के बाद मचा हड़कंप 

शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में किया लोगों ने विरोध

आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर शशिशंकर तिवारी ने की कड़ी निंदा 

चण्डीगढ़ :

मौलीजागरां वार्ड नंबर 7 में फिर से मौली कॉम्प्लेक्स एवं विकासनगर के मंदिरों को नगर निगम द्वारा 7 दिन के अंदर में तोड़ने के नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। 

भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी ने बताया कि इन धार्मिक स्थानों से किसी को भी किसी प्रकार की कोई ट्रेफिक बाधा या अन्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं है फिर भी निगम इन्हें तोड़ने पर आमादा हैं। मौलीजागरां की बड़ी संख्या में आबादी है, फिर भी यहां कॉलोनियों के अंदर में प्रशासन की तरफ़ से कोई धार्मिक स्थान अलॉट नही किया गया। यहां मेहनतकश लोगों ने अपनी नेक कमाई से छोटे-मोटे धार्मिक स्थान बना रखें हैं जहां ये लोग मेहनत मजदूरी करके यहां आकर अपने मन की शांति के लिए प्रभु का नाम लेते हैं व पूजा-अर्चना आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाई का भाजपा डट कर विरोध करेगी।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर भी कड़ी निंदा की। 

दिवांशी कांबोज ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया ओवर ऑल टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। 

सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23-डी द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मंदिर के महिला मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया व महिलाओं द्वारा नाच गाकर तीज महोत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर खीर-पुड़े का लंगर भी लगाया गया।  इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव करकरा व महासचिव गिरीश शर्मा एवं मंदिर और महिला प्रधान विजय लक्ष्मी व सचिव निर्दोष करकरा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा

  • हिंदू पर्व महासभा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की 
  • अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 37-सी में हुई जिसमें चंडीगढ़ के सभी मंदिरों  के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी द्वारा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा की गई।
बांग्लादेश में हिंदू जमात-ए-इस्लामी की बर्बरता का सामना कर रहे हैं। स्थिति चरम बिंदु पर पहुंच गई है। हिंदू समुदाय अपने जीवन और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए निरंतर भय में जी रहा है। पिछले तीन दिनों से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। जगह-जगह पर आगजनी की घटनाएं हो रही है। बांग्लादेश के सभी जिलों में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया, आगजनी की गई और बड़े स्तर पर हिंदुओं के घरों, दुकानों में तोड़फोड़, लूटमार की  घटनाएं हुई। हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया, मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया और जलाया गया ।
वहां पर बलवाइयों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल है। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय  द्वारा  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की। कमलेश चंद्र सूरी ने मांग की कि भारत सरकार को  बांग्लादेश में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान-माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए व् साथ ही उनके सुरक्षित स्वदेश वापसी की व्यवस्था करनी चाहिए। यहां रह रहे हिंदुओं को भी इस पर सबक लेना चाहिए कि एक विशेष  समुदाय किस तरह हिंदुओं को खत्म करने व नष्ट करने पर तुला हुआ है।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना वरिष्ठ उप प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, जेएल गुप्ता व पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यात्रा के लिए कांग्रेस नेता ने दिया ग्रामीणों को न्यौता

कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 को हांसी जाट धर्मशाला में : मनोज राठी

यात्रा के लिए कांग्रेस नेता ने दिया ग्रामीणों को न्यौता, अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07   अगस्त :

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को हांसी पहुंचेगी। यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है और जनता में यात्रा के प्रति भारी उत्साह है।

मनोज राठी बुधवार को कुमारी सैलजा की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने ढाणी पीरवाली, मुजाहदपुुर, सुलतानपुर, देपल, रामायण व कंवारी गांव का दौरा करके ग्रामीणों को यात्रा में पहुंचने व सांसद कुमारी सैलजा का साथ देकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को दोपहर तीन बजे हांसी की जाट धर्मशाला में पहुंचेगी। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही कुमारी सैलजा यहां पर जनता को केन्द्र व प्रदेश सरकार की ज्यादतियों व नाकामियों से अवगत करवाएंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 10 साल में जनता को परेशान करने के सिवाय कुछ नहीं किया। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धड़ाधड़ घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता सब जान चुकी है। वास्तव में नायब सिंह सैनी जनता के हित में घोषणाएं नहीं कर रहे बल्कि वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा खोदे गए खड्डों को भरकर भाजपा की इज्जत बचाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा को अब आगामी चुनाव में धरातल दिखाई दे गया और इसी अफरातफरी में मुख्यमंत्री व मंत्री केवल घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं।

पंचकुला में आधुनिक कोचिंग हब की बनाए जाएं : मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06   अगस्त :

फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से पंचकूला में कोचिंग हब शुरू किए जाने की मांग की।

दिल्ली में एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में जलभराव के कारण कोचिंग ले रहे छात्रों की हाल की मौतों ने भारत के भविष्य के युवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

संगठन के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक न्यूज स्टोरी के रूप में उठाया, जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ जैसे देश भर के विभिन्न गंदे स्थानों की दुर्दशा दिखाई गई। समाचार में छात्रों की सुरक्षा चिंता और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में पूर्ण विवरण प्रदर्शित किया गया।

देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे अत्यधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी केंद्रों की तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में है। अन्य स्ट्रीम की कोचिंग की दुर्दशा की कल्पना भली-भांति की जा सकती है।

समय है कि पंचकूला में एक आधुनिक, सुनियोजित और पूरी तरह सुसज्जित कोचिंग की योजना बनाई जाए, जो देश के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा कर सके, साथ ही राज्य के खजाने में राजस्व भी पैदा कर सके। इस परियोजना से दुनिया भर में शहर की छवि बढ़ेगी।

प्रस्तावित परियोजना में कोचिंग सेंटरों के लिए नियोजित स्थल, छात्रों के लिए पूरी तरह सुसज्जित शानदार कॉन्डो, बनाए जाएं। इस परियोजना में क्षमता है और साथ ही राजस्व सृजन भी होगा।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन पंचकूला ने पंचकूला की सीमा से लगे सेक्टर 20 में उपलब्ध खाली जमीन पर इस परियोजना की परिकल्पना करने का प्रस्ताव रखा ।

राशिफल, 07 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

07  अगस्त :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07  अगस्त :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07  अगस्त :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07  अगस्त :

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07  अगस्त :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07  अगस्त :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07  अगस्त :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

धनु/Sagittarius

मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मकर/Capricorn

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मीन/Pisces

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 07 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07  अगस्त 2024

नोटः मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज तथा स्वर्णगौरी व्रत।

स्वर्णगौरी व्रत

स्वर्णगौरी व्रत : प्रतिवर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को स्वर्ण गौरी व्रत किया जाता है। इस बार यह व्रत 07 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस व्रत में भगवान शिव और देवी माता पार्वती की पूजा की जाती है।

मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज

मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज : हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस व्रत को सिंघाड़ा तीज, मधु सर्वा जयंती नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं। इसके साथ ही सोलह श्रृंगार कर खूब सजती-संवरती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः तृतीया रात्रि काल 10.06 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि काल 08.31 तक, 

योग परिघ़ प्रातः काल 11.41 तक है। 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः सिंह,

 राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.50, सूर्यास्तः 07.04 बजे।

‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा

राजस्थानी कथा ‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा कल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सचिव ललित गर्ग गोल्डा,,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर जैतो में 8 अगस्त से 11 अगस्त तक राजस्थानी संगीतमय “नानी बाई रो मायरो ‘ कथा आयोजित की जा रही है जिसके  उपलक्ष्य में 8 अगस्त को सुबह 9 रामलीला मैदान से विशाल कलश यात्रा शुरू होगी जो शहर के बाजारों व गलियों से गुजरते हुए इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगी ।

कथा’सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हो रही है जिसके मुख्य यजमान लखन मित्तल होंगे।कथा वाचिका किशोरी नंदिनी कौशिक श्रीगंगानगर वाले अपनी सुरीली आवाज से कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को आत्म विभोर करेंगे। उन्होंने कहा कि कथा करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस अवसर पर समाज सेवी संजय जिंदल काका, यशपाल जिंदल जस्सी, प्रवीण जिंदल,राम‌ अवतार वर्मा ,बैजनाथ शर्मा, रामप्रकाश कथूरिया, विनोद शर्मा, टोनी वर्मा, राजेश जिंदल, विकास बांसल, नरेश मित्तल मोना शर्मा, मन्नू वर्मा, मोनू शर्मा,हैप्पी जिंदल, बाबू राम सैनी, गुड्डा बांसल,धीरज कुमार,गगन जिंदल, बिट्टू यादव,राजू गोयल करियाना वाले,बौबी यादव, शालू शर्मा आदि के अलावा अनु सिंगला, रूचि सिंगला,आशा शर्मा, मधुबाला, कमलेश रानी व रीतू बांसल शशि जिंदल, शशि मित्तल, लक्ष्मी मित्तल,अंजू जिंदल, पूनम जिंदल, ममता जिंदल, वैशाली रानी,अंजू गर्ग, अनीता गोयल, स्वीटी गोयल व सरोज सैनी आदि भी उपस्थित थे।

श्री श्याम सेवा मंडल कमेटी ने जैतो व आसपास की मंडियों के सनातन धर्म परायण सज्जनों, मित्रों सहित लोगों को इस कथा में सस्नेह आमंत्रित किया है। श्री श्याम सेवा महिला मंडल ने महिला श्रद्धालुओंं से आग्रह किया है कि जो महिला क्लश यात्रा में शिरकत करना चाहती है तो वह उनसे संपर्क कर सकती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि क्लश यात्रा में भाग लेने से बड़े पुण्य की प्राप्ति होती हैं।

rashifal

राशिफल, 06 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

06  अगस्त :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06  अगस्त :

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर व्रत व जप की तरफ उत्साहित करने वाला होगा। यानी आज धर्म लाभ के कामों को पूरा करने में दिलचस्पी होगी। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। घर व परिवार में परस्पर सहमति की स्थिति होगी। किन्तु किराये के भवन व वाहन को लेकर परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर ठीक होगा। नौकरी पेशा को लेकर कहीं यात्रा व प्रवास में जाना होगा। तथा आय की अपेक्षा व्यय की स्थिति बनी हुई होगी। सेहत के लिये लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें, पे्रम संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ तनाव भरा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर दाम्पत्य जीवन के लिये सुखकारी होगा। जिससे संबंधों में चाहत का उदय होगा। यदि कोई तनाव हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम होगे। रोजगार पाने तथा साक्षात्कार में सफलता की स्थिति होगी। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश के कामों में कुछ दस्तावेजों को लेकर परेशानी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर आर्थिक लक्ष्यों को साधने में सहायक बना हुआ होगा। जिससे संबंधित कार्य व व्यापार में हौसले बुलंद होगे। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें, तो अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति न हो अतः अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर आपके पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है। जिससे जरूरी उपचार लेना होगा। वहीं ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्रों में सतत् सफल होगे। किन्तु प्रयासों को कमजोर न करें, पे्रम संबंधों में साथी के मध्य चाहत की स्थिति होगी। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छे लाभ की स्थिति होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित बाजार में बढ़ते हुये वर्चस्व को बनाये रखने की चुनौती को देने वाला होगा। किन्तु घर व परिवार में कुछ बातों में संबंधित सदस्यों के मध्य झगड़े की स्थिति होगी। अतः कटु शब्दों के प्रयोग से बचें। किन्तु धन कमाने व जुटाने में परेशान होगे। वहीं संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान को बढ़ाने को लेकर परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर सामाजिक व राजनैतिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। यदि आप खिलाड़ी है। तो संबंधित पक्ष को पछाड़ते हुये अंतिम दौर में प्रवेश करने में सफल होगे। सेहत के लिये यह गोचर सामान्य तौर पर अच्छा होगा। पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल की कमी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

धनु/Sagittarius

इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व व्यापार में अच्छी बढ़त को देने वाला होगा। यदि आप किसी संस्था के संचालक हैं, तो कर्मचारियों के चयन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम होगे। किन्तु घर व परिवार में कुछ बातों में तनाव के उभरने के आसार होगे। अतः सूझबूझ को बनाये रखें तो अच्छा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मकर/Capricorn

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मीन/Pisces

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा