महिला पुलिस ने  छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

महिला पुलिस ने  छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18       नवंबर :

 हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए सेफ सिटी कैंपेन के तहत पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार हिसार पुलिस की महिला समर्पित पुलिस टीम महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। पुलिस टीम शिक्षण संस्थानों पर पहुंच छात्राओं से बातचीत कर उन्हे महिला अधिकार व सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है। 

    इसी कड़ी में आज महिला पुलिस टीम एफसी कॉलेज, गवर्मेंट कॉलेज, सेक्टर 13 कोचिंग सेंटर और पॉलिटेनिकल कॉलेज पहुंची और छात्राओं को महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। पुलिस टीम ने छात्राओं को बताया कि हमें अपने अंदर के डर को मिटाने और समाज में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। भारत के संविधान में महिलाओं के पास उत्पीड़न, शादी के दहेज, तलाक, घरेलू हिंसा, बलात्कार और अन्य हिंसा से सुरक्षा पाने के लिए कानूनी अधिकार है और भारत का संविधान महिलाओं को समानता, उदारता और सम्मान की गारंटी देता है। सभी अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाएं, मेहनत करें। उन्होंने छात्राओं को डायल 112 के बारे में बताया कि किसी भी मुसीबत में वे डायल 112 पर काल करे। पुलिस आपकी सहायता के लिए अवश्य पहुंचेगी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में महिला विरुद्ध अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है। महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव  तत्पर है।  इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बेझिझक दें।

Braj Ras Katha begins with Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj

Braj Ras Katha begins with Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj

Demokratic Front, Panchkula – 18      November:

The much-awaited Braj Ras Katha was started today under the spiritual guidance of Shrimad Madhavgovindeshwar Vaishnavacharya Pujyapad Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj of Vrindavan, which is captivating the hearts and minds of devotees. These discourses took the devotees on a spiritual journey of Vrindavan through devotional stories and music, exploring the divine themes of Renu (Braj Raj), Venu (flute), Dhenu (cow), Shri Krishna and Shri Radha, thereby developing a deep connection with knowledge towards our spiritual heritage.

On this occasion, Shri Manmadhav Gaudeshwar Vaishnav Acharya Shri Pundarik Goswami held a press conference at House No. 1111, Sector 7, Panchkula and said that religious awareness is necessary in every work.  He said that it is also very important to have religious journalism in the country, in which you have knowledge of everything. He said that we should not get into the caste trap and should not believe what we hear from anyone. He said that 20,000 students are studying here in his school, most of whom are educationists, doctors, lawyers and various professionals. He said that we should read all the religious texts, which gives us a lot of knowledge. He also told about coming to Panchkula again in May.

On the first day, Holy Braj Ras Renu was discussed. In the divine region of Braj, Renu – Holy Braj Raj is a symbol of humility, devotion and divine grace. It is sanctified by the footprints of Shri Krishna, Shri Radha and countless saints, which is a symbol of intense spiritual energy. Renu taught dedication and selflessness. Like Braj Raj which is below everyone, yet supports everyone, it inspired humility and purity, leading to spiritual upliftment.  Through Braj Ras Katha, Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj reveals the profound lessons of Renu, imparting transformational wisdom for devotion and self-realization.

The event is being held from 18 to 22 November 2024, from 5 PM to 8 PM, at Indradhanush Auditorium, Sector-5, Panchkula (Haryana). Devotees took a dip in the nectar of Krishna Katha and concluded the session with Prasad.

Harsh Sharma, the organizer of this program, thanked the devotees and appealed to people to come in large numbers in the coming days. 

पंचगव्य सेवन से सभी अज्ञात रोग और कष्ट कम होते हैं

पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं : आचार्य कुलदीप पाण्डेय 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  18       नवंबर :

रम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज जी के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा मोरनी रोड पर स्थित शिव धाम हो रही है। आज की कथा में कथा व्यास आचार्य ने बताया कि शिव पुराण के मुताबिक पंचगव्य से ही भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। पंचगव्य में शामिल पदार्थों का उल्लेख शैव और वैष्णव दोनों धर्मों में मिलता है। पंचगव्य में गाय का गोबर, गाय का मूत्र, दूध, दही, गुड़, घी, केला, नारियल, और पानी शामिल होता है। पंचगव्य को अमृत के बराबर माना जाता है। पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं। पंचगव्य का औषधियां बनाने एवं जैविक खेती में भी इस्तेमाल किया जाता है।

अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. दिलगीर

  • अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर
  • सिख इतिहासकार डॉ. दिलगीर ने किसी सिख गुरु द्वारा अकाल तख़्त बनाया जाना साबित करने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की 
  • अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता  
  • 1920 से 1979 तक अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि भी दर्ज नहीं है 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

सिख इतिहासकार डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सिख हिस्ट्री रिसर्च बोर्ड के डायरेक्टर रह चुके हैं, ने दावा किया है कि अकाल तख़्त को किसी सिख गुरु ने नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता। वे आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान डॉ. दिलगीर ने घोषणा की कि यदि कोई यह साबित कर दे कि अकाल तख़्त किसी गुरु ने बनाया था तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे। 

उनके मुताबिक उन्होंने इस विषय पर गहन अध्ययन करने बाद अनेक तथ्य जुटाए व तब जाकर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अकाल तख़्त तो क्या इस शब्द का भी अस्तित्व भी गुरुओं के समय में कहीं नहीं था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 में लिखी गई गुरबिलास पातशाही छठी और 1843 में लिखी गई गुर प्रताप सूरज में निरमले पुजारियों द्वारा गढ़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इन पुस्तकों में यह लिखा गया है कि यह विष्णु (भगवान) का तख़्त है।  

डॉ. दिलगीर ने बताया कि अकाल तख़्त की इमारत वास्तव में अकालियों का बुंगा (रिहायशी स्थान) थी। 1840 में पुजारियों ने इस पर कब्जा करके इसे अकाली तख़्त बनाने की साजिश रची। इसके बावजूद 1920 तक अकाल तख़्त शब्द का उल्लेख कहीं नहीं मिलता। 1920 से 1979 तक भी अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं है।  

डॉ. दिलगीर ने यह भी कहा कि इसे तख़्त बनाकर खालिस्तानी आंदोलन के दौरान अकालियों और सरकारों को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया। खालिस्तानी आंदोलन के पतन के बाद 1993 में इसे शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने अपने नियंत्रण में ले लिया और अपने विरोधियों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल किया। आज यह डराने का हथियार अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है।  

संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

संत हरि पब्लिक स्कूल, मनीमाजरा द्वारा कला ग्राम में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के इस रजत समारोह में संत हरि पब्लिक स्कूल से ही पढ़कर उच्च श्रेणी पर पहुंचे बच्चों को मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि  के रूप में भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिंदर सिंह( हेड कांस्टेबल पंजाब पुलिस),जगतार सिंह चढ़ान,वार्ड न 4 की पार्षद सुमन शर्मा उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। वही जूनियर और सीनियर कक्षा के बच्चों ने नाटक और संगीत के माध्यम से आज के समाज में फैल रही मोबाइल और साइबर क्राइम के हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुत किया।बच्चों ने जल बचाओ और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह ने बताया कि 25 वर्षों में स्कूल ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन बच्चों को शिक्षा में देने में कोई ढिलाई नहीं हुई।संत हरि पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास की ओर भी जोर दिया जाता है ताकि बच्चा मानसिक तथा शारीरिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ कर सके। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान अरविंद दुबे, सुखजीत, हर्ष शर्मा, बहादुर सिंह,सीनियर एडवोकेट अजय शर्मा,राजीव,समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी उपस्थित रही।

देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग

देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18       नवंबर :

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम  वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है। देश के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम के साथ जोड़ने का हमारा संकल्प है। देश व प्रदेश में वैश्य समाज के सरकारी अधिकारियों की भी ईकाई बनाई जाएगी और अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा युवा व महिलाओं को आगे लाया जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अग्रवाल युवक-युवतियों के विवाह-रिश्ते के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। अग्रोहा धाम में विवाह-शादी के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष बन चुका है। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को विवाह-शादी में फिजूल खर्च पर अंकुश लगाने की जरूरत है। अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करने के लिए अग्रोहा धाम की तरफ से कमेटी का गठन किया गया है क्योंकि आजकल बच्चों के रिश्ते में कोई भी व्यक्ति बीच में पड़ना नहीं चाहता है। जिस लिए आजकल बच्चों के रिश्ते होने में बड़ी भारी दिक्कतें आ रही है। बच्चों के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डोट कॉम वेबसाइट भी चालू की गई है। जिससे समाज के व्यक्ति वेबसाइट देखकर अपने बच्चों के रिश्ते भी कर सकते है। समाज की तरफ से वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और अग्रोहा धाम में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। इस अवसर पर दिल्ली ईकाई प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल राजस्थान, नंदकिशोर अग्रवाल पंजाब, अशोक गर्ग यूपी, प्रवीण गर्ग पलवल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

’चलो इक बार फिर से..; तूने ओ रंगीले कैसा जादू; गानों से गूंजमय हुआ हॉल

  • द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट ने आयोजित की सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-सितारों का संग सुरों के संग
  •  गायकों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का बांधा समां 
  • ’चलो इक बार फिर से..; तूने ओ रंगीले कैसा जादू; जैसे सुपरहिट गानों से गूंजमय हुआ हॉल


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त के नेतृत्व में सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-‘सितारों का संग सुरों के संग’ नामक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 35 स्थित बंगा भवन में आयोजित किया गया। जिसमें ट्राईसिटी सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए अव्यवसायिक  गायकों ने लिया हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों को श्रोताओं को समक्ष प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 

इस संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि समाज सेवी व रोटरी क्लब मिड टाउन, पटियाला के पूर्व प्रेसिडेंट भगवान दास गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम की आयोजक वीना सोफ्त, गेस्ट ऑफ ऑनर में संजीत सोढ़ी, ग़ज़ल गायक शिवानंद, प्रदीप कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके उपरांत  गायकों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गायकों ने किशोर कुमार, लत्ता मंगेशकर, आशा भोसले, मोहम्मद रफी,  व ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह, पंकज उदास जैसे प्रतिष्ठत  गायकों द्वारा गाई गई कुछ गानों को अपनी आवाज में प्रस्तुत करने का एक बेहतर प्रयास किया। कार्यक्रम में कुल 28 सदाबहार गाने  शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रस्ट की फाउंडर व आयोजक वीना सोफ्त  ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो तथा प्रदीप कुमार वर्मा ने दिल जो न कह सका गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए गायकों ने दर्शकों के समक्ष तूने ओ रंगीले;  आओ हज़ूर तुमको सितारों में  प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा और झूमने पर मजबूर कर दिया।  वहीं अन्य गायकों द्वारा रिमझिम घिरे सावन; मुझको अपने गले लगा लो; जाने क्यों लोग;  यूं हसरतों; किसका रास्ता देखे;  चांदी जैसे तन है तेरा; मेरे हमसफर; हरि ओम हरि;  ये जो मोहब्बत है;  झुकी झुकी से नज़र; तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, जैसे गाने प्रस्तुत कर में दर्शकों का समां बांधा।

इस अवसर पर ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त ने कार्यक्रम में आए सभी श्रोतागणों का आभार जताया और कहा कि कार्यक्रम का उदेश्य अव्यवसायिक गायकों को लाइव मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के टैलेंट को उभार सके। 

A.P.S.-20 celebrated Guru Purab

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated Guru Purab with great enthusiasm and fervor

Demokratic Front, Chandigarh – 18       November : 

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated the 555th Parkash Purab of Guru Nanak  Dev Ji with great enthusiasm and fervor. The celebration started with a prayer. The teachers told about the biography and teachings of Guru Nanak Dev ji. Students  performed a Shabad Gayan on this occasion.The staff and students recited the ‘Mool Mantra,. Students were inspired to lead a life according to the teachings of Guru Nanak Dev Ji. At the end ‘Langar” was distributed.

शि. प. स. उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18       नवंबर :

प्रतिष्ठित शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना मंडी में बाल  दिवस का आयोजन  उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के परिसर को खूबसूरती से सजाया गया जिससे हर तरफ खुशियों की रंगीन छटा बिखरी हुई थी।यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने का दिन है। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना ​​था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति हैं।इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। इसमें  फैंसी ड्रेस शो, कविता, गाने ,भाषण संबंधी गतिविधियां करवाई गई। स्कूल में बाल दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था। छोटे -छोटे बच्चे रंग -बिरंगी ड्रेस पहनकर आए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ उठाया। यह दिन छात्रों के लिए खुशी और हँसी से भरा दिन था।स्कूल प्रिंसिपल ने इस अवसर पर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम करते थे और उनका मानना था कि बच्चों में देश का भविष्य और निमार्ण छिपा होता है। इस कारण उन्हें ‘चाचा नेहरू ‘के नाम से जाना जाता है। पंडित  महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और सच्चे राजनेता – पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक भाषण दिया । भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।

हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए : शांडिल्य

  • अनिल विज की सुरक्षा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए: वीरेश शांडिल्य
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्ीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भूल गए कि खुफिया एजेंसियों की गलतियों से कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री व एक मुख्यमंत्री खोया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में दिए अपने उस ब्यान को वापिस लेने की मांग की जो उन्होंने पूर्व गृह मंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को लेकर दिया। वीरेश शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि जहां कांगे्रस के दो विधायक जिनमें पूर्व स्पीकर एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान व पूर्व परिवहन मंत्री अशोक अरोड़ा अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए और सरकार को दोनों विधायकों ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर होने के लिए मांग उठाई वहीं दस साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर जो ब्यान दिया वो एक जिम्मेवार विपक्ष के नेता का ब्यान नहीं था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो 25 साल से आतंकवाद केखिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि हुड्डा ने स्पीकर के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री को यह सलाह दी कि अनिल विज को गृह मंत्री बना दो उससे सब कुछ ठीक जो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सैनानी परिवार से आते हैं उनके दादा मातूराम ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उनके पिता चौधरी रणबीर हुड्डा संयुक्त हरियाणा पंजाब में मंत्री रहे, स्वतंत्रता सैनानी रहे, संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रहे ऐसे परिवार में जन्म लेने वाले भूपेंद्र हुड्डा को अनिल विज की सुरक्षा को हवा में नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि एक सजग विपक्ष के नेता होने के कारण इस मामले को राज्य स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के गृह मंत्री अमित शाह के आगे उठाना चाहिए था। शांडिल्य ने कहा कि हुड्डा क्रिमिनल के सीनियर एडवोकेट रहे हैं और उस कांग्रेस पार्टी के दस साल मुख्यमंत्री रहे हैं जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमों शांडिल्य ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूल गए कि सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की गलतियों के चलते कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत दी और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को पंजाब के सिविल सचिवालय में बंब से उड़ा दिया गया जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में हुड्डा बताएं कि क्या हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान ऊर्जा परिवहन व श्रम मंत्री की हत्या की साजिश नहीं रचवाई जा सकती इस पर हुड्डा श्वेत पत्र जारी करें और अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान के अनिल विज की सुरक्षा को दिए ब्यान पर अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने केसाथ साथ अनिल विज के कैबिनेट मंत्री बनने के दिए इस ब्यान के बाद मुझे अंबाला प्रशासन ने चुनावों में मरवाने की साजिश रची इस पर हुड्डा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच करवाने की मांग करें और भूपेंद्र हुड्डा अनिल विज के इस ब्यान पर की उनकी हत्या की साजिश रचवाई गई इस मामले को कांग्रेस प्लेटफार्म पर उठाएं और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर इस पर ठोस ब्यान दें।