रोहतक में सचिन नाम के नौजवान द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ से आहत होकर आत्महत्या कर ली : चंद्रमोहन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नजर अब देश की सेना को लग गई है। सरकार की अग्निपथ योजना हमारे देश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। यह योजना सेनाओं की कार्यक्षमता, निपुणता, योग्यता, प्रभावशीलता, सामर्थ्य से समझौता करने वाली है। पलवल, रेवाड़ी समेत कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, यह अत्यंत निंदनीय है। योजना का देशभर में युवा लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे वापस लेने की बजाए अपनी जिद पर अड़ी हुई है। सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले।

पचकुलां उपायुक्त कार्यालय के बाहर सत्याग्रह में बोलते हुए भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि रोहतक में सचिन नाम के नौजवान द्वारा अग्निपथ योजना से आहत होकर आत्महत्या कर ली गई। इससे दु:खद कुछ नहीं हो सकता है। देश की तीनों सेनाओं में 2,55,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार ने 2 साल से सेनाओं की भर्ती रोक रखी है। युवाओं में भारी बेचैनी है तथा हरियाणा व पंजाब के कई युवा भर्ती न होने के कारण आत्महत्या तक करने को मजबूर हो गए हैं।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि इस अग्निपथ योजना के तहत ट्रेनिंग समेत फौज में कुल सेवा केवल चार साल होगी। चार साल की सेवा के बाद वापस जाने पर कोई ग्रेच्युइटी या पेंशन नहीं मिलेगी। चार साल की इस भर्ती वाले व्यक्ति को सैन्य कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा और न ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। चार साल की सेवा के बाद 75 प्रतिशत को घर वापस जाना पड़ेगा। चार साल की भर्ती वाले लोगों को सेना की रैंक नहीं मिलेगी।।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि प्रधानमंत्री का दिया नारा वन रैंक, वन पैंशन जुमला साबित हो चुका है। इसमें कितनी ही विसंगतियां सरकार को पूर्व सैनिकों ने बताई, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया गया। वन रैंक, वन पैंशन को लागू करवाने के लिए पूर्व सैनिकों को लंबे समय तक दिल्ली में धरना देना पड़ा। फिर भी आज तक उनकी मांगों की पूर्ण रूप से सुनवाई नहीं हुई। सैन्य अफसरों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले सैनिक स्कूलों का बंटाधार करने की कोशिश केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। देश में 100 नए सैनिक स्कूल साझेदारी मोड में खोलने की घोषणा हो चुकी है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए सेना में महंगी ट्रेनिंग के बाद युवाओं की अल्प समय के लिए सेवाएं ली जाएंगी और फिर इन्हें निजी कंपनियों में बेहद कम वेतन में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, चार साल बाद सेना से निकाले जाने के बाद इनके पास किसी भी तरह के रोजगार का कोई अवसर नहीं बचेगा।

ईस अवसर पर आर के कक्कड़ पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पंजाबी नेता  ,पवन जैन मिडीया प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दिव्यांशु बूदिराजा , प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश युथ कांग्रेस,कालका से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी व नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,  नगर परिषद पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा ,प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी,मुकेश मल्होत्रा पूर्व प्रधान ज़िला कांग्रेस कमेटी,संजीव भरद्वाज पूर्व मिडीया प्रवक्ता कांग्रेस कुलदीप गर्ग , वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रधान अग्रवाल समाज ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता,व समाजसेवी विजय धीर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद,कमलेश शर्मा ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, एडवोकेट उदित मेहंदीरता महासचिव एच पि पि सि सि लिगल सैल ऐल आर गोदारा प्रधान बिशनोई सभा पचकुलां,युथ नेता बहादुर राणा ककराली,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष व  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रशाद,अभिषेक सैनी, मेंबर कांग्रेस प्रदेश मिडीया सैल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवीन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता गुलशन अरोड़ा,युवा कांग्रेस नेता रितेश कक्कड़,ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदर्श यादव,देवेंद्र शर्मा पूर्व मेंबर बि डी एस,युथ कांग्रेस नेता अनील चौहान, युथ कांग्रेस नेता, अंकुश निषाद,विजय कुमार सैनी,अमरीक बिशनोई,विक्रम बिशनोई, युथ नेता सुनील सरोहा , युथ नेता राजीव बुकल,कावेश रावल,महेश नारंग,इंद्रजीत चोधरी,युथ कांग्रेस नेता राजु धिमान,राकेश गोधारा,प्रदीप बिशनोई,अंकुर बिशनोई, रणजीत सिंह व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ने शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

  • शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन्
  • मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर शहीद की प्रतिमा पर पुश्प् चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट
  • ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है-ज्ञानचंद गुप्ता

कोरल’पुरनूर’, डेमोरेटिक फ्रंट, पंचकूला, 25 जून :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।

इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।

गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन श्र।ज्ञस्प् के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्मारक की देखरेख के लिए नगर निगम द्वारा फंड मुहैया करवाया जाएगा।

इस अवसर पर सीएलडीएवी स्कूल की टीम ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Japanese scientists along with the Secretary, Economic Section

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 24, 2022

 A delegation of Japanese scientists along with the Secretary, Economic Section, Embassy of Japan in India visited the Panjab University. The Japanese scientists are currently working in collaboration with Dr. Suman Mor, Department of Environment Studies in Aakash project (An Interdisciplinary Study toward Clean Air, Public Health and Sustainable Agriculture: The Case of Crop Residue Burning in North India), which focuses on the reduction of air pollution in North India from crop residue burning.

The Director, Research & Development Cell (RDC), Panjab University, Prof. Sudhir Kumar, interacted with the delegation and discussed with Mr. Yoshida Yuki, Secretary, Economic Section, Embassy of Japan in India, to strengthen collaborations with the Panjab University in the field of science, technology, art and culture through dual degree program including student exchange. Director RDC, Panjab University, apprised the efforts of Dr. Mor for her continuous work and contribution in the environmental research, science and communication field.

Prof. Yutaka Matsumi, Nagoya University, Japan and Dr. Tanbir Singh, Research Institute for Humanity and Nature (RIHN), Kyoto, Japan, mentioned that they have recently set up air quality monitoring sensors over the Indo-Gangetic Plain of India under the guidance of Dr. Suman Mor, Panjab University and Prof. Ravindra Khaiwal, PGIMER, Chandigarh.

Panjab University recently has developed a ‘Super Urban Monitoring of Air Pollution and Networking Site’ in Sector 25 near the continuous air quality monitoring station. This super site has partnered with the NASA citizen science project, USA; Aakash project, Japan; CSTEP, India and the University of Leicester, UK. Dr. Mor highlighted that this is the unique site for validating and standardizing near-real-time air quality sensors.

The Indo-Japanese delegation also discussed strengthening the joint scientific research for the common public’s benefit. The delebration focused on identifying practical solutions for the seasonal air pollution issues and how to minimize its adverse impacts for the overall improvement of the environment and human health.

ईडी ने राहुल गांधी को कल फिर बुलाया है

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है। गांधी अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई। करीब चार घंटे के पूछताछ के सत्र के बाद वह करीब अपराह्न साढ़े तीन बजे करीब एक घंटे के लिये बाहर निकले। वह शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को संघीय एजेंसी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। 18 घंटे की पूछताछ के बाद अब ईडी ने राहुल गांधी को आगे की पूछताछ के लिए कल फिर से बुलाया है।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली : 

नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर दो दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज उनसे ईडी ने करीब 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को भी ईडी ने करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। आज सुबह राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ ईडी की दफ्तर पहुंचे थे।

अब उन्हें बुधवार को भी ईडी के सामने पेश होना होगा। दूसरी ओर मंगलवार को राहुल गांधी से करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई। मंगलवार को पहले चरण की पूछताछ में राहुल से करीब 40 सवाल पूछे गए। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ थीं। पहेल चरण की करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे राहुल ईडी ऑफिस से निकले। फिर एक घंटे बाद आगे की पूछताछ के लिए पहुंचे।

पहले दौर की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी। भोजनावकाश के बाद वह दिन में करीब तीन बजकर 30 मिनट पर फिर ईडी के समक्ष पेश हुए। ईडी ने पहले राउंड में राहुल गांधी से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी जबकि दूसरे दौर में उनसे साढ़े 5 घंटे बातचीत हुई। समझा जाता है कि राहुल गांधी ने धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत अपना बयान लिखित रूप से दिया है।

सुबह में पूछताछ के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन जताया। राहुल गांधी का काफिला जब ईडी मुख्यालय पहुंचा तो गाड़ी में उनके बगल में प्रियंका गांधी भी बैठी हुईं थीं।

एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया था। अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं।

समझा जाता है कि मामले से जुड़े सहायक निदेशक स्तर के एक ईडी अधिकारी ने ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और धन के कथित हस्तांतरण को लेकर सवालों की सूची सामने रखी। ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितताएं भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता। इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके।’’

बीजेपी-जेजेपी सरकार को नहीं है किसान हितों से कोई सरोकार- हुड्डा

  • ·       बाकी राज्यों की तरह हरियाणा सरकार ने केंद्र से नहीं की धान की एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश- हुड्डा
  • ·       एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा- हुड्डा
  • ·       मंडी आढ़ती और मजदूरों के 308 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान जल्द करे सरकार- हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 14 जून, चंडीगढ़: 

हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बार-बार यह साबित किया है कि उसे किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए ना तो इस सरकार ने अपने स्तर पर आज तक किसानहित का कोई फैसला लिया और ना ही कभी केंद्र सरकार से ऐसी कोई मांग की। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान एमएसपी में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसलिए धान उत्पादक 14 राज्यों ने एमएसपी में इस बढ़ोतरी को नाकाफी बताते हुए केंद्र सरकार से और बढ़ोतरी की मांग की है। लेकिन हैरत की बात है की धान के बड़े उत्पादक हरियाणा की सरकार ने केंद्र से ऐसी कोई सिफारिश नहीं की। जबकि तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने करीब ₹4500 प्रति क्विंटल एमएसपी की मांग की है। ऐसे में हरियाणा गठबंधन सरकार को भी जो पंजाब सरकार ने ₹3085 प्रति क्विंटल की सिफारिश की है,कम से कम इतनी तो करनी चाहिए थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन पहले रबी और अब खरीफ सीजन के लिए हुए एमएसपी ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि डबल आए का वादा सिर्फ एक जुमला था।  सरकार ने किसानों की आय नहीं बल्कि लागत डबल करने का कार्य किया है। क्योंकि आज की तारीख में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। खाद, बीज, दवाई और खेती उपकरणों पर सरकार ने बेतहाशा टैक्स लगा दिया है। ऐसे में अब एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी कर उसने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

हुड्डा ने बताया कि जयपुर में हुए कांग्रेस के मंथन शिविर के दौरान उनकी कमेटी ने एक बार फिर स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत किसानों को एमएसपी देने और एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की सिफारिश की है। जबकि आज की तारीख में इसके मुकाबले किसानों को लगभग आधी कीमत ही मिल रही है।

अपने बयान में हुड्डा ने अनाज मंडी आढ़तियों और मजदूरों की मांग को भी उठाया है। उन्होंने कहा कि करनाल समेत करीब 125 अनाज मंडी की आढ़ती एसोसिएशन के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस बार के गेहूं सीजन में करीब 4.20 करोड़ क्विंटल गेहूं की l खरीद हुई। इसके एवज में ₹46 प्रति क्विंटल की दर से आढ़तियां को करीब 193 करोड रुपए कमीशन दिया जाना था। इसी हिसाब से श्रमिकों को ₹27.50 पैसे प्रति क्विंटल की दर से 115 करोड़ 50 लाख रुपए मजदूरी देनी थी। कुल मिलाकर आढ़ती और मजदूरों को 308 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन सरकार ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है। नेता प्रतिपक्ष ने जल्द से जल्द इसके भुगतान की मांग उठाई है।

राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, जांच एजेंसी ने कल फिर बुलाया

गौरतलब है कि राहुल गांधी आज सुबह 11:15 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। इससे पहले वह अपने घर से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुुंचे थे और फिर वहां से पैदल ही मार्च करते हुए ईडी दफ्तर तक आए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने ईडी के दफ्तर तक सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका को ही जाने की परमिशन दी। भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, रणदीप सुरजेवाला, पी. चिदंबरम समेत तमान नेताओं को बाहर ही रोक लिया गया। धोखाधड़ी की साजिश रचने, फंड का गबन करने… आदि-इत्यादि का आरोप राहुल गाँधी पर लगा है। ध्यान दीजिए सिर्फ आरोप लगा है, साबित नहीं हुआ है। क्या करना चाहिए ऐसे में? आरोप का सामना कीजिए। जो भी जाँच एजेंसी है, उसके सामने बिना झुके खड़े हो जाइए। जितना पूछा जाए, सब कुछ खोल कर बता दीजिए… लेकिन नहीं! अपने ही बाप-दादा के बनाए कानूनों-संस्थानों के खिलाफ खड़ा होना है इन्हें। “राहुल गाँधी झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं” वाला फिल्मी डायलॉग मारना है। नेता यंग हो ना हो, एंग्री यंग मैन बने रहना है।

  • एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मार्च किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है।
  • सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया।

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली: 

नैशनल हेरल्‍ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की। राहुल सुबह करीब 11.30 बजे APJ अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे। ED सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (PMLA) की धारा 50 के तहत गांधी का बयान दर्ज कराया गया। पहले राउंड में राहुल से तीन घंटे से ज्‍यादा तक पूछताछ चली। इसके बाद उन्‍हें लंच के लिए बाहर जाने दिया गया। राहुल इस दौरान अपनी बहन प्रियंका के साथ मां सोनिया गांधी को देखने सर गंगाराम अस्‍पताल पहुंचे। सोनिया को कोविड-19 से जुड़ी दिक्‍कतों के चलते रविवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने पूछताछ के लिए उन्‍हें भी तलब किया है।

राहुल से ईडी के सवाल-

  1. यंग इंडियन कंपनी बनाने का निर्णय किसका था? क्या आप उस बैठक में शामिल थे यदि शामिल थे तो डिटेल?
  2. आपने यंग इंडियन की शुरुआती कितनी बैठकों में भाग लिया? इस कंपनी में आप डायरेक्टर कैसे बने?
  3. आपने शेयर किस तरह से खरीदें?
  4. शेयर खरीद के लिए कोई पैसा दिया था?
  5. यदि दिया था तो किस बैंक खाते से किस तरह?
  6. राहुल गांधी से सवालों के पहले बंच में पूछा जाएगा कि आपके कितने बैंक अकाउंट हैं ?
  7. किस किस बैंक में एकाउंट है ?
  8. क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है?
  9. यदि है तो उसकी जानकारी?
  10. आपकी जायदाद कहां कहां हैं? क्या विदेश में भी जायदाद हैं ? यदि हां तो उनकी डिटेल

इसस पहले, ईडी दफ्तर के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल ही चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया। सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी ऑफिस पहुंचा. इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई। मुख्य विपक्षी दल के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी को बीजेपी का ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिमार्टमेंट’ करार दिया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए नयी दिल्ली के इलाके में अघोषित आपातकाल लगा दिया है।

पूछताछ में राहुल गांधी कई सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे। जिस कंपनी से एक करोड़ का लोन आया था, राहुल गांधी ने उस शेल कंपनी के प्रोपराइटर्स के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। शाम तक हुई पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि अपने लोगों से पूछ कर बताऊंगा। साथ ही कुछ दस्तावेज देने को भी कहा।

कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया

कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता. इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके।’’

कॉंग्रेस नेताओं के बयान-

  1. रणदीप सुरजेवाला: केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला किया गया।
  2. अशोक गहलोत: शांतिपूर्ण मार्च से सरकार को दिक्कत क्या है?
  3. भूपेश बघेल: आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन विचारों को कैद नहीं कर सकते।
  4. प्रमोद तिवारी: राहुल गांधी पर फर्जी केस लगाया गया।
  5. दिग्विजय सिंह: मोदी जब डरते हैं ED को आगे करते हैं।
  6. सचिन पायलट: केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
  7. शिवसेना नेता संजय राउत: राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी BJP के खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई होती है।
  8. रॉबर्ट वाड्रा: राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे और सत्य की जीत होगी।
  9. कार्ति चिदंबरम: मुझे ED के नोटिस सबसे ज्यादा बार मिले हैं। मैं ED के मामलों में कांग्रेस का विशेषज्ञ हूं।

राहुल का ED से सवाल –

भाजपा नेताओं के ब्यान :

  1. स्मृति ईरानी: जो लोग जेल से बेल पर है, वो जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
  2. संबित पात्रा : कैसे भ्रष्टाचार भी ‘सत्याग्रह’ कर सकता है
  3. मुख्तार अब्बास नकवी : कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूजे के लिए बने हैं इससे एक बात साफ है कि कितनी बुरी तरह से कांग्रेस पार्टी फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स हो चुकी है।
  4. हेमंत विस्वा शर्मा CM असम: राहुल गांधी ने अपने नाटक के जरिए साबित कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।
  5. अनुराग ठाकुर : समय-समय पर कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती रही और जिन्होंने लंबे समय तक देश पर राज किया, उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं आज वो जांच एंजेसियों से डर रहे हैं। 

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप ने निकाला कैंडल मार्च

देव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मे अरोमा लाइटों से किरण सिनेमा तक कैंडल मार्च निकाला। आप प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों पर दुःख जताते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों को पुख्ता सुरक्षा देने में नाकाम  हो रही है, कश्मीरी पंडित कश्मीर में कई सालों से डर के माहौल में रहने में मजबूर हैं। पुरे देश ने 1990 में हुएं कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को देखा है, आज भी कश्मीरी पंडित उस हादसे को भुला नहीं पाते हैं। उनको सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन व्यापन करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।

अभी कुछ समय पहले कश्मीरी पंडितों के साथ हुएं 1990 के नरसंहार पर फिल्म बनाकर उनके दुःख पर खूब पैसे कमाएं गए लेकिन उनके दुःख को दूर करने के लिए फिल्म कलाकार और निर्माताओं ने कोई पहल नहीं की। भाजपा ने भी फिल्म के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ राजनीति की जबकि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा की आवश्यकता ज्यादा है। आज आय दिन कश्मीरी पंडितों को मारने की घटनाएं हो रही है, क्यों कि केंद्र की मोदी सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है।आज हम सब दो प्रमुख मांगों को लेकर केंडल मार्च निकाल रहे हैं पहली केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को रोकने की योजना देश के सामने रखे और दूसरी कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक थे, उनकी आतंकवादियो नृशंस हत्या कर दी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, बैंकिंग में अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष ट्रेड यूनियन  ने विजय कुमार शाखा प्रबंधक , इलाका ग्रामीण बैंक ,   की नृशंस हत्या पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है।  

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक के रूप मे कार्यरत थे और उनकी आतंकवादियो ने कल बैंक परिसर में हत्या कर दी थी।

 मृतक के परिवार से   एआईबीओसी ने गहरी चिंता व्यक्त की है श्रीनगर के बाहर

 कश्मीर घाटी में दूर-दराज के क्षेत्रों/शाखाओं में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की है

  संगठन ने इस मुद्दे को विभिन्न स्तरों पर बैंक प्रबंधन से सुरक्षा मुहिया करने की और ध्यान दिलाया है

 विजय कुमार की हत्या से एक साल पहले 2021 में दवा खुदरा व्यापार में काम करने वाले व्यवसायी बिंदरू की हत्या पर उच्च प्रबन्धन का ध्यान कर्मचारियों की सुरक्षा  पर दिलाया था लेकिन   दुर्भाग्य से संबंधित प्रबंधनों ने आज तक हमारे अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।  अचानक   पिछले एक सप्ताह में इस तरह की  हत्याओं में तेज वृद्धि और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमारा डर और चिंता  कई गुना बढ़ गई है।

 हम एक बार फिर सभी संबंधित बैंकों के प्रबंधन को याद दिलाते हैं कि यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि  कश्मीर घाटी में कहीं भी काम करने वाले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व उनका है

 एआईबीओसी संबंधित प्रबंधनों से निम्नलिखित मांग करता है:

  1. कश्मीर घाटी में संबंधित बैंकों की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में तैनात सभी बैंक कर्मचारियों का स्थानांतरण  श्रीनगर शहर में स्थित शाखाएं/कार्यालय में किया जाए
  2. ऐसी सभी शाखाओं/कार्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।
  3. श्रीनगर शहर में ऐसे सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित पूल आवास प्रदान करें।
  4. ऐसे कर्मचारियों की दैनिक आवाजाही के लिए उनके निवास स्थान से कार्यलय तक उनके पूल के बीच सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करना
  5. यदि राज्य सरकार ऊपर वर्णित अनुसार बैंक कर्मियों की आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है,  निजी सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था की जाए।

 एआईबीओसी ये भी मांग  कि यह बिना किसी देरी के तेज, कुशल और प्रभावी सुरक्षा उपायों को अपनाने का समय है।

 सुरक्षा के सभी उपाय हमेशा के लिए किए जाने चाहिए।  हम बैंक प्रबंधन और नागरिक प्रशासन से आग्रह करते हैं कि  बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की नयुक्ति की जाए।

कश्मीर में टारगेट किलिंग को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला ; कुछ ही घंटे में सभी हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालयों में तबादले का आदेश

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर घाटी में तैनात पीएम पैकेज और अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एलजी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। छह जून तक सुरक्षित स्थानों पर तैनाती की प्रक्रिया पूरी न करने पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। बैठक में एलजी ने कहा कि तमाम विभागों के निचले अधिकारियों को बताया जाए कि पीएम पैकेज और अल्पसंख्यक कर्मियों की समस्याओं को किसी भी सूरत में नजरअंदाज न करें। हर शिकायत को प्राथमिकता से लिया जाएगा। एलजी सचिवालय विशेष ग्रीवेंस सेल बनाएगा। शिकायत निवारण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग भी विशेष ई-मेल पता जारी करेगा, जहां पर शिकायतें की जा सकेंगी। 

  • टारगेट किलिंग के मामलों के बीच प्रशासन का हिंदू कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का फैसला
  • दूर-दराज इलाकों में कार्यरत कर्मचारियों का 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर होगा ट्रांसफर
  • मनोज सिन्हा ने एक अहम बैठक की थी जिसमें घाटी में टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा हुई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू/चंडीगढ़ : 

कश्मीर में लक्षित हत्याओं पर भड़के आक्रोश के बीच एलजी प्रशासन ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत घाटी में तैनात कश्मीरी हिंदु एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए हैं। इन तमाम कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया छह जून तक पूरी की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष ग्रीवेंस सेल स्थापित किया जाएगा। सेल में ई-मेल के जरिये शिकायतें दर्ज करवाई जा सकेंगी। समस्या का समयबद्ध समाधान न करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को प्रशासन और और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद श्रीनगर में कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह निर्णय कश्मीरी हिंदुओं के प्रदर्शन के बीच आया है, जिसमें उन्होंने घाटी से पलायन की धमकी दी थी। कश्मीरी हिंदुओं ने कहा था कि अगर प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे के अंदर सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुँचाया तो वो घाटी छोड़ कर कहीं और पलायन कर जाएँगे। उनकी माँग है कि उन्हें सिर्फ जम्मू में पोस्टिंग दी जाए। उनका कहना था कि जम्मू में वे कम-से-कम जिंदा तो रहेंगे।

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से घाटी के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाला हिन्दू कर्मचारियों को लक्षित कर एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। सिर्फ एक महीने के अंदर आतंकवादियों ने सात वारदातों को अंजाम दिया है। घाटी में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 जून को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में राज्य की वर्तमान स्थिति औऱ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्री इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।

वहीं, कुलगाम में एक हिंदू शिक्षक रजनी बाला की हत्या पर बुधवार (1 जून 2022) को भी विरोध प्रदर्शन रहा। रजनी की अंतिम यात्रा में प्रदर्शनकारियों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। उन्होंने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

घाटी में हालात को देखते हुए प्रशासन सकते में आ गया। उसके बाद आनन-फानन में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दूर-दराज या अन्य जगहों पर पदस्थापित हिंदू कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में स्थानांतरित की जाए। इसके साथ इन कर्मचारियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया है।

इसके अलावा, जो कश्मीर घाटी के जिला मुख्यालय में ट्रांसफर के इच्छुक नहीं हैं, ऐसे कर्मचारियों को जम्मू में ट्रांसफर लेने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में हिंदू सरकारी कर्मचारियों के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नोडल अधिकारियों को कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की शिकायतों का भी समय पर समाधान करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि मंगलवार (31 मई 2022) की सुबह कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाईस्कूल की टीचर रजनी बाला की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 36 वर्षीय रजनी के सिर में गोलियाँ मारी गई थीं। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने वक्त दम तोड़ दिया था।

जिस समय यह घटना हुई उस समय स्कूल में कई अन्य टीचर भी थे, लेकिन आतंकियों ने पूरे स्कूल में उन्हें अलग से चुन कर मारा। वह सांबा जिले की मूल निवासी थी, लेकिन कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में तैनात थीं। घटना के बाद घायल रजनी बाला को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। उनकी हत्या की खबर सुनने के बाद उनके परिजनों और छात्रों के आँसू नहीं रुक रहे।

जानकारी के मुताबिक हत्या से एक दिन पहले सोमवार (30 मई 2022) की रात को रजनी को ट्रांसफर की सूचना मिली थी। इससे वह काफी खुश थीं। उन्होंने इसके बारे में स्कूल के पास के एक दुकानदार को भी बताया था, जिसे वह अपना भाई मानती थीं। रजनी और उनके पति राजकुमार की कुलगाम के ही चवलगाम स्थित सरकारी स्कूल में ट्रांसफर हो गया था। मंगलवार को आदेश की कॉपी मिलने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही आतंकियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। राजकुमार भी सरकारी टीचर हैं और वह गोपालपोरा से कुछ ही दूरी पर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल मिरहामा में तैनात हैं।

उदयपुर नव संकल्प घोषणा पर चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू  

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़    31   मई :  

उदयपुर नव संकल्प घोषणा को लागू करने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला आज यहां पीपुल कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ में शुरू हुई। विचार-विमर्श में पार्टी की स्थानीय इकाई के लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और एआईसीसी के महासचिव हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का एजेंडा तय करते हुये कार्यशाला की शुरुआत की। चर्चा का उद्देश्य 15 मई 2022 को उदयपुर राजस्थान में घोषित पार्टी के नव संकल्प को चण्डीगढ़ में लागू करना और पार्टी के एजेंडे को पूरा करने में पार्टी की स्थानीय इकाई के सामने आने वाली बाधाओं का समाधान खोजना है।

इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय काग्रेंस समिति के महासचिव हरीश चौधरी ने प्रतिनिधियों से इस सवाल पर विचार करने के लिए कहा कि चंडीगढ़ के लोगों ने भले ही पिछले नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस का समर्थन किया था और वह पार्टी को जिताना भी चाहते थे, फिर भी पार्टी पर्याप्त सीटें क्यों हासिल नहीं कर सकी. चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक समृद्ध विरासत है और स्वतंत्रता के बाद पार्टी ने अपनी समावेशी एवं विकासोन्मुखी नीतियों से आधुनिक भारत का निर्माण किया है. उन्होंने आम जनता के बीच कांग्रेस की जनहितैषी विचारधारा और उपलब्धियों का प्रचार करने और पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों के कार्यान्वयन में उन्हें शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर एक वर्ष में पार्टी की कम से कम एक आम सभा की बैठक करने का भी आग्रह किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने पार्टी में नयी प्रतिभाओं, विशेष रूप से युवाओं और समाज के वंचित वर्गों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्राथमिक उद्देश्य कभी भी सत्ता हथियाना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए देश में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाना है।

सीनियर जर्नलिस्ट अजय शुक्ला ने स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को याद किया, जो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लड़ा गया था। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी ने एक धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक भारत की स्थापना के लिए ब्रिटिश भारत में स्वतंत्र राज्यों को एकजुट करने और उन्हें स्वतंत्र भारत में शामिल कराने के लिए अभूतपूर्व काम किया, वहीं आरएसएस और मुस्लिम लीग ने 1937 से ही एक अलग देश पाकिस्तान के गठन के बीज बोने शुरु कर दिए थे।

पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुभाष चावला ने पार्टी डैलीगेटों से चंडीगढ़ के लोगों का प्यार और विश्वास फिर से हासिल करने की दिशा में काम करने का आवाहन किया. उन्होने कहा कि चण्डीगढ़ के लोग अपनी कठिनाइयों का हल निकालने के लिए हमेशा कांग्रेस की ओर ही देखते हैं।