महबूबा मुफ़्ती ने आर्टिकल 35 – a पर राष्ट्र को धमकाया

जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35ए की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है. पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार का रुख मुद्दे पर बदल सकता है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आग से न खेलने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अनुच्छेद 35ए पर हमला किया गया तो उन्हें नहीं पता कि कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘आग से मत खेलें, 35ए का बाजा न बजाएं. अगर ऐसा हुआ तो आप वो देखेंगे जो 1947 से अब तक नहीं हुआ है. अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे.’ इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने कहा था कि केंद्र और राज्यपाल की सिर्फ एक जिम्मेदारी बनती है कि वे चुनाव कराएं और लोगों को फैसला लेने दें. नई सरकार अनुच्छेद 35ए को बचाने के लिए खुद फैसला करेगी.

Mehbooba Mufti‏Verified account @MehboobaMuftiFollowFollow @MehboobaMufti
Valley rife with speculation about status of Article 35. Before taking a decision, GoI must consider-
1. J&K was the only Muslim majority state that chose a secular India over Pak during partition.
2. Article 370 is the constitutional connection between J&K & Indian Union.2:56 am – 24 Feb 2019

2. Article 370 is the constitutional connection between J&K & Indian Union.2:56 am – 24 Feb 2019

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए की वैधानिक मान्यता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पहले से ही चल रही है. लेकिन पुलवामा हमले के बाद बाद एक बार फिर अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने की मांग ने जोर पकड़ा है. हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में एक दिन पहले अपना रुख साफ किया है कि अनुच्छेद 35ए पर सिर्फ चुनी हुई सरकार ही फैसला ले सकती है.

क्या है अनुच्छेद 35ए?

अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को राज्य में स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार देता है. इसके अनुसार जम्मू-कश्मीर से बाहर का कोई भी व्यक्ति यहां अचल संपत्ति नहीं खरीद सकता. इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति के यहां की महिला से शादी करने पर भी संपत्ति पर उसका अधिकार नहीं हो सकता.

14 मई 1954 को देश पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदेश पर संविधान में अनुच्छेद 35ए जोड़ा गया था. यह आदेश महाराजा हरि सिंह और भारत सरकार के बीच हुए समझौते के तहत दिया गया था. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 370 (1) (d) के जरिए अनुच्छेद 35ए का प्रावधान किया था. इसके मुताबिक राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर के हित में कुछ खास ‘अपवादों और परिवर्तनों’ को लेकर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

कई लोगों का मानना है कि संविधान में अनुच्छेद 35ए जोड़ने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. क्योंकि संविधान में अनुच्छेद 35ए के लिए संविधान संशोधन का कानून पास नहीं कराया गया था.

हथियारधारकों के लिए UIN लेना हुआ अनिवार्य

आप सभी लाइसैंस धारकों को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी हुई है कि जिन लाइसैंस धारको के शस्त्र लाइसैंस पर UIN (online) नम्बर जारी नही हुआ है, वो 31 मार्च 2019 से पूर्ण अपने शस्त्र लाइसैंस को अपनी शस्त्र लाइसैंस अथोरिटी से सम्पर्क करके online करवाकर UIN प्राप्त करना सुनिश्चित करें । 31 मार्च 2019 तक जिन शस्त्र लाइसैंसो पर UIN जारी नही हुआ, वो शस्त्र लाइसैंस वैध नही रहेगें ।

हारी सीटों पर जीत का मंत्र देंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत की मंशा के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पार्टी के बूथ स्तर के नेताओं से रूबरू होंगे। भाजपा ने तीन-तीन, चार-चार बूथ मिलाकर उन्हें शक्ति केंद्र का नाम दिया हुआ है। तीन लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों के अलावा पालकों व संरक्षकों की अहम बैठक शाह हिसार में लेंगे।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य रोहतक, हिसार व सिरसा संसदीय क्षेत्र हैं। ये वे लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां से 2014 में मोदी की सुनामी के बावजूद भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को शिकस्त नहीं दे पाई थी। इसी तरह से हिसार से दुष्यंत चौटाला और सिरसा से चरणजीत सिंह रोड़ी को हराने में भाजपा नाकाम रही थी।
माना जा रहा है कि शाह ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान इन्हीं तीनों संसदीय क्षेत्रों को लक्षित किया है। भाजपा प्रदेश की बाकी सभी सात लोकसभा सीटों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठकें कर चुकी है। शनिवार को कुरुक्षेत्र में अंबाला, कुरुक्षेत्र व सोनीपत संसदीय क्षेत्र के नेताओं की बैठक सीएम मनोहर लाल खट्टर ले चुके हैं।
हिसार की बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा कई नेता मौजूद रहेंगे।

रोड शो भी करेंगे

हिसार (हप्र) : अमित शाह सोमवार को हिसार में रोड शो भी करेंगे। शाह दोपहर करीब 12 बजे हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में करीब 8 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। बैठक में आठ जिलों के अध्यक्षों, महामंत्रियों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के करीब 150 सदस्य मौजूद रहेंगे।

कई दिग्गज कर सकते भाजपा ज्वाइन

अमित शाह के हिसार दौरे के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। खबरें तो इस तरह की भी हैं कि आधा दर्जन के करीब विधायकों द्वारा सोमवार को भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया जा सकता है। इनमें कुछ इनेलो व निर्दलीय विधायकों के नाम चर्चाओं में हैं। कुछ पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों के नाम भी भाजपा में आने वालों की संभावित सूची में बताए गए हैं।

Blood Donation Organised by KP Blood Bank

A Blood Donation was organized by voluntary group (KP Blood Bank) at Command Hospital, Panchkula,Haryana, on 24th Feb,2019.

General people came forward to donate blood in solidarity with Pulwama (J&K)Terror Attack, which was initiated by KP BLOOD BANK. Speaking on the occasion Mr. Ashwani Sadhu- Founder KP Blood BANK said, I am a Kashmiri Pandit from Kashmir. I was in 4th standard when we were forced to leave our homes because of terrorism in Kashmir and that was the saddest day of my life and we became displaced community in our own country. This is the best way to show up extremist residents of Kashmir, that despite our displacement, from our own land, we did not opt for guns or fought for petty reliefs..Instead we chose, different noble path to give back to the society and to our Army jawans, in the form of voluntary blood donation. We are saving lives, regardless of religions, cast and creed; We help any one with open arms. Through this blood donation camp, we wish to show our love, affection and solidarity to Martyrs who laid down their lives, while fighting for nations’ security and freedom. We are with them at any point of time when ever need be.
He further liked to appreciate the zeal and enthusiasm of voluntarily blood donors, who are now well spread, all over India and are participating in such, noble cause whole heartedly at their stations. He committed to continue to associate for such initiatives in the near future also. More so he liked to thank Col. Dr. Tanuja Mukharjee, Blood Bank Officer, Blood bank, Command Hospital and “Team Chandgarh-Tri city” for making this event happen successfully and gracefully.
Brig. S Bhandari, IC Admin and Cdr Tps, Dean Academics, Command Hospital and Dr. Pankaj Kaul, our centurion blood donor from PGI, Chandigarh graced the occasion, and appreciated initiative of blood donors of this KP Blood Bank group. Jai Hind !

We are fighting for Kashmir not against Kashmiri: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां टोंक में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पर सख्ती की बात दोहराई. साथ ही उन्होंने देश भर में कश्मीरी छात्रों से ज्यादती की खबरों पर बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘घाटी में पिछले दो साल में एक भी स्कूल को आग के हवाले नहीं किया गया, कश्मीरी लोग भी आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं. पिछले साल अमरनाथ यात्रा में घायल हुए लोगों को रक्त देने के लिए कश्मीरी लोग लाइन बनाकर खड़े थे. हमारी लड़ाई आतंकवाद और उन लोगों के खिलाफ है जो मानवतावाद के खिलाफ हैं.’

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.View image on Twitter

View image on Twitter

PM Narendra Modi at a public rally in Tonk, Rajasthan: Our fight is against terrorism & enemies of humanity. Our fight is for Kashmir not against Kashmir, not against Kashmiris. What happened to Kashmiri students in last few days, such things should not happen in this country.3,4192:52 PM – Feb 23, 20191,312 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कुछ लोग भारत में पाकिस्तानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यह नया भारत है.’ पीएम ने आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि यदि आतंक की फैक्टरी इसी तरह चलती रही तो दुनिया में शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इमरान खान जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि दोनों देशों को अब साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए. इसपर इमरान खान ने कहा था कि वो पठान के बेटे हैं और अपने शब्दों पर कायम रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इमरान खान अपने शब्दों पर खरे उतरें.

ANI✔@ANI

PM Modi in Rajasthan:When Pak got a new PM, I had congratulated him (Imran Khan).I had told him that we together should fight against poverty&illiteracy.He had said to me that he was son of a Pathan&will stand by his words. Today, it is time to test if he will stand by his words. pic.twitter.com/obnYSYyLaY8853:04 PM – Feb 23, 2019Twitter Ads info and privacy292 people are talking about this

पीएम ने यहां सरकार के कामों का उल्लेख भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना पर कहा कि ‘अब हमारी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को पक्का घर देने की ओर बढ़ रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘साढ़े सात लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा होने वाले हैं और राजस्थान के ऐसे 50 लाख किसानों को फायदा होने वाला है. अब एक कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है और इसके लिए 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है.’

जम्मू कश्मीर के पेट्रोल पम्पों को नए दिशा निर्देश

जम्मू कश्मीर में एक और आदेश जारी हुआ है.

राष्ट्रीय राजमार्ग अंशतः बंद रहेंगे इसलिए, प्रशासन को यह आदेश दिया जाता है कि वो ईंधन की निर्बाध उपलब्धि को बनाए रखने के लिए :

ए. कोई पेट्रोल पंप किसी भी प्राइवेट गाड़ी को एक दिन में 3 लीटर से अधिक डीजल और पेट्रोल नहीं देगा.

बी. कोई पेट्रोल पंप कमर्शियल गाड़ी को एक दिन में 10 लीटर से अधिक डीजल और पेट्रोल नहीं देगा.

Police File

DATED 23.02.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 22.02.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Defacement of Property Act

A case FIR No. 53, U/S 3 Delhi Prevention of Defacement Act 2007 has been registered in PS-17, Chandigarh against Satish Kumar R/o # 1701, Sector-22/B, Chandigarh who pasted poster of advertisement of P.G. on wall near # 1685, 1686, Sector-22, Chandigarh on 22.02.2019. Accused arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

          Sandeep Gupta R/o # 1716/1, Sector-43/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03-5582 from DAV College, Sector-10, Chandigarh on 22.02.2019. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit R/o # 1231, Phase-V, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-0AU-8644 while parked near City Emporium, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested with stolen M/Cycle while applying fake numbers

A case FIR No. 43, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against 1.) Mukesh R/o # 30, Sector-41/D, Chandigarh 2.) Pankaj R/o # 24, Village-Palsora, Chandigarh 3.) Mintu R/o # 2301/1, Village- Palsora, Chandigarh who were arrested at Naka near sector-55/56 dividing road, Chandigarh while they were using fake Registration number (front side CH-01BS-3094 and backside P-38D-2803) on stolen splendor M/Cycle which was stolen by them from near parking lake, Sector-42, Chandigarh. In this regard case FIR No. 50 U/s 379 IPC was registered in PS-36 on the complaint Rajinder R/o Village-Puccatiala, PO-Khandwala, Distt.-Kangra, HP.  

One arrested for Theft

A case FIR No. 55, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of ASI Rajpal, Traffic Staffagainst driver of white swift car No. CH-04K-3185 who broken clamps from his car and took away the car which was clamped by traffic staff for wrong parking near Sindhi Sweets, Sector-8, Chandigarh on 22.02.2019. Later alleged person namely Vishal R/o # 450, Dashmesh Nagar, Zirakpur, Punjab has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

पुलवामा शहीदों के श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेसियों ने लगाए ठुमके और वीरेंदर रावत पर बरसाए नोट

अभी हाल ही में ज़ी न्यूज़ ने दिखाया की 14 फरवरी को सैनिकों पर हमला होने की खबर के प्रसारण के ठीक डेढ़ घने के पश्चात राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे। 3:14 पर कांग्रेस प्रवक्ताओं को हमले की जानकारी मिल चुकी थी, परंतु 4:40 पर राहुल गांधी के नाच की विडियो कांग्रेस के ही टिवीटर हैंडल पर पोस्ट की गयी थी(जो अब हटा दी गयी है)। यह माना जाना मुश्किल है की कांग्रेस अध्यक्ष को इस जाधन्य हमले की जानकारी नहीं थी। तो जब कांग्रेस अध्यक्ष ही हत्याकांड वाले दिन नाच गा रहे थे तो श्रद्धांजलि समारोह पर कांग्रेसी ठुमके क्यों न लगाएंगे और नोट क्यों न बरसाएँ।\

नई दिल्ली/रुड़की:पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को एक साथ खो देना का दुख देश के हर नागरिक है. देशभर में अलग-अलग तरह से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देश में कई जगह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि का मखौल बना दिया गया. 

दरउसल, उत्तराखंड के रुड़की में शहीदों के लिए एक कार्यक्रम में गाने के दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल हुए थे. सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में शरीक होने आए वीरेंद्र रावत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नोट उड़ाए. इस बेहद ही शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है.

साभार ANI

इतना ही कांग्रेस नेताओं से देशभक्ति से इतर दूसरे गाने भी गाने की फरमाइश की, जिसपर मदस्त होकर होकर कांग्रेसी भी झूमते नजर आए और ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वीरेंद्र रावत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील राठी भी शामिल हुए थे. 

हैरानी की बात ये है कि अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय वीरेंद्र रावत हंसते हुए नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 22 फरवरी को किया गया था. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में वीरेंद्र रावत ने कहा कि यह पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम था. यह 56 इंच की छाती वाले शेर को जगाने की एक कोशिश थी. उन्होंने कहा कि दुश्मन को चुप कराने के लिए पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए. 

PS Note
ठुमके लगाना और वीरेंद्र रावत पर नोट बरसाना मात्र प्रधानमंत्री को झकझोरने के लिए था

पुलवामा हमले के डेढ़ घंटे बाद राहुल ने लगाए ठुमके, सुरजेवाला ने प्रधान मंत्री पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे.( जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उसके ठीक डेढ़ घंटे बाद राहुल गांधी ठुमके लगा रहे थे, पुलवामा हत्याकांड के शहीदों की पीड़ा उनके चेहरे पर साफ झलकती है। कांग्रेस के पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचा है) इस विडियो का ब्योरा आपको ताल ठोक के के इस अंक में देखें

कांग्रेस की सिर्फ एक ही चाहत है ‘सत्ता’, इसके लिए कुछ भी? क्या झूठ फैलाना ठीक है,? क्या सत्ता के लिए किसी भी निम्न स्तर पर गिर जाना यही कांग्रेस की नीति है?

संबित पात्र ने बताया की एक प्र्वकता का कर्तव्य है जब उसे कोई अति महत्वपूर्ण घटना का पता चले तो वह तुरंत अपने पार्टी अध्यक्ष को सूचित करे। सुरजेवाला स्वयं यह मान रहे हैं की उनको पुलवामा हमले का 3: 14 दोपहर को पता चल गया था, फिर उन्होने क्या इस बात को राहुल गांधी के साथ सांझा नहीं किया? यदि नहीं तो वह कैसे प्रवक्ता हैं, और यदि किया तो फिर डेढ़ घंटे बाद राहुल को नाचने की क्या सूझी?

संबित जानते हैं की उनके इन प्रश्नों का उत्तर उन्हे कभी नहीं मिलेगा, परंतु सत्ता पक्ष भी विपक्ष से प्रश्न पूछ सकता है।

सुरजेवाला ने क्या कहा वह तो इस विडियो के बाद आप सब पढ़ ही लेंगे परंतु वह क्या छुपा रहे थे वह इस एपिसोड में आपको ज़रूर जानना चाहिए।

साभार ज़ी न्यूज़

अब आगे

पुलवामा अटैक पर कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि ‘पीएम मोदी और अमित शाह बस इसका राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी नहीं की.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे और अमित शाह रैली में कांग्रेस पर हमला कर रहे थे.

सुरजेवाला ने कहा, ‘जब देश दोपहर में हुए पुलवामा अटैक पर शहीदों की जान जाने पर रो रहा था, तब पीएम मोदी शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में शाम तक फोटो शूट कराते रहे. पूरी दुनिया में कोई ऐसा पीएम है क्या? मेरे पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.’

सुरजेवाला ने कहा कि हमले के बाद मोदी और शाह ने राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा नहीं की, ताकि उनकी रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रम रुक न जाएं.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया के दौरे पर भी सवाल उठाए. साथ ही सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार वालों को इंतजार करवा रहे थे.

सुरजेवाला ने कश्मीर में बढ़ी अस्थिरता पर तो सवाल उठाया ही, पुलवामा अटैक पर सरकार के सामने सवाल रखे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? उन्होंने सवाल किया कि जब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में देरी हुई थी, तो उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? जैश-ए-मुहम्मद की ओर से चलाए गए धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

PS Note: सुरजेवाला क्या प्रश्न ही पूछेंगे या फिर उपरोक्त प्रश्नों यानि राहुल के नाचने का कारण भी समझा पाएंगे

देवबंद से जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े हैं. डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रात में यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली थी. कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन के रह रहे हैं. रात में यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया. एटीएस ने शाहनवाज़ और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया. दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. शाहनवाज़ जैश ए मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है. दोनों लोग जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती का काम करते हैं. ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स मिले हैं. शाहनवाज़ ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है.

इससे पहले यूपी एटीएस ने एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया था. जिनमें 2 कश्मीर के छात्र, 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह थे. यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई थी.

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी. हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ. साथ ही महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि आशंकाओं को लेकर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्‍धों पर कड़ी नजर रख रही हैं. वहीं पुलिस भी सतर्कता बरत रही है.