COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R

राकेश शाह, पंचकुला:

पंचकूला में सेक्टर 11 के प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर पर मामला दर्ज।

COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R दर्ज। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

कल ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करने के लिए थे निर्देश। जिसके तहत पंचकूला पुलिस द्वारा किया गया है मामला दर्ज। 

पंचकूला सेक्टर 15 की कोरोना पॉजिटिव महिला बुखार और खांसी के लक्षणों के साथ 6 अप्रैल को गई थी डॉ ऋषि नागपाल के प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज करवाने। जिस दौरान डॉ ऋषि नागपाल द्वारा इस मामले की सूचना जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग को बताने की बजाय खुद ही डॉक्टर ने पीड़ित महिला का इलाज शुरू कर दिया था। जिसके चलते कोरोना पीड़ित महिला करीब 5 से 6 दिन उसी डॉक्टर के पास इलाज करवाती रही और परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित होते चले गए।

अगर डॉक्टर ऋषि नागपाल द्वारा समय रहते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई होती तो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता था।

कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है: एसडीएम बिलासपुर

छछरौली

सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स,पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है। एसडीएम ने कहा कि महामारी को भगाने के लिए इसी प्रकार आगे भी सभी लोग 3 मई तक समर्पण भाव से काम करते रहें । एसडीएम ने कहा कि  अपने आस पड़ोस के गरीब जरूरतमंद परिवारों की देखरेख करें । उन्हें  खाना आदि उपलब्ध कराएं । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  संतुलित भोजन लें ।अपने व्यवसाय, उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें । डॉक्टर,नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी  जैसे  कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर तरह से सहयोग करें ।। कार्यक्रम का आयोजन चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बड़ों के सौजन्य से किया गया।  

प्रताप नगर चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बढ़ो की ओर से सीएससी के डॉक्टरों व उनकी टीम के सदस्यों को पुष्पमाला व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा द्वारा की गई। इस मौके पर सीएचसी प्रताप नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर परमिंदर पाल, डेंटिस्ट डॉक्टर जितेंद्र कुमार, एएनएम ए नाम जगवती, कुलदीप, सुमित,मनजीत, विजय आदि को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।एसडीएम नवीन आहूजा ने कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने के लिए प्रताप नगर थाना के एसएचओ राकेश कुमार को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तहसीलदार तुलसीदास, एसएचओ राकेश कुमार, ट्रस्ट के चेयरमैन सरपंच मोहम्मद इस्लाम, एडवोकेट जब्बार अली पोसवाल, सचिव आर एच भागवत, रमेश वालिया, सुमेर वालिया, दीपक बंसल, आजम खान आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा भी सीएससी छछरौली के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया इस मौके पर जेनेश सैनी, डॉ चंदन मागो, डॉ सपना कंबोज, इंस्पेक्टर धर्मपाल, रोहित, बलविंदर, रमेश, रानी भूपेंदर, सुषमा आदि को फूल मालाएं पहनाकर सेल्यूट कर सम्मानित किया गया।

rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

17 अप्रैल 2020: अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. शिक्षा, बिजनेस, नौकरी या महत्वपूर्ण कागजात से जुड़ी यात्रा हो सकती है. यात्रा के दौरान ही कई नई बातें आपकोपता चल सकती है. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.

Taurus

17 अप्रैल 2020: अचानक फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं.पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं.

Gemini

17 अप्रैल 2020: आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आजआप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.

Cancer

17 अप्रैल 2020: संतान से मदद मिलने के योग हैं. बिजनेस में किस्मत के सहयोग से ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं. पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. आसपास के कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार और बातचीत बहुत हद तक सफल हो सकती है.आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.

Leo

17 अप्रैल 2020: आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आज नए लोगों से दोस्ती होने और संपर्क बनाने का योग है. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. प्रेमी के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. भागीदारी में आपके फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.

Virgo

17 अप्रैल 2020: आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथ वाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो. दोस्त आपसे संपर्क करते रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.

Libra

17 अप्रैल 2020: किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपकेलिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.

Scorpio

17 अप्रैल 2020: सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. कोई रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Sagittarius

17 अप्रैल 2020: आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. कोई नया प्रेम संबंध भीशुरू होने की संभावना है. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा कहा जा सकता है.

Capricorn

17 अप्रैल 2020: आज दिमागी और शारीरिक तौर पर व्यस्त रहेंगे. अपने काम से पीछे न हटें. पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. आपकी इनकम बढ़ेगी. संतान की उन्नति से खुशीहो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Aquarius

17 अप्रैल 2020: लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी.

Pisces

17 अप्रैल 2020: किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है. आज हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी में ही एक्स्ट्रा जिम्मेदारी या काम मिल जाए. आपकी इनकम बढ़ने के भी चांस ज्यादा है. आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 08.04 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 1.36 तक, 

योगः शुभ 05.58 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

नोटः आज दोपहर 12.18 से पंचक प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन

Dated 16.04.2020

  • जिला पंचकुला मे 621 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है।
  • लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 52 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 33 अंतरराज्यीय तथा 19 अंतरजिला है
  • नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 16.04.2020 को 1592 वाहनों को चैक किया गया
  • नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 16.04.2020 को 1592 वाहनों को चैक किया गया    
  • 6 अप्रैल को कुल 02 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
  • जिला पुलिस द्वारा लगभग 4450 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 250 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 4200 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
  • दिनांक 16.04.2020 को पुलिस द्वारा 89 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
  •  प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 418 लोगो को पहुंचाया गया
  •  अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
  • पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
  • लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 86 अभियोग अंकित किए गये है
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर विभाग) श्री अनिल राव भा0पु0से0 ने सैक्टर-14 पंचकुला की मार्किट मे पुलिस विभाग की कोरोना कमाण्डो की टीम को शहरवासियों की सुरक्षा तथा खुद की सुरक्षा बारे दिशा-निर्देश दिये ।

राज्यपाल ने बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दिया

जंगशेर राणा, चंडीगढ़:

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में बागवानी विभाग, एचपीएमसी और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को व्यापक प्रबन्ध करने की आवश्यकता है, ताकि लाॅकडाउन के दौरान कृषि संबंधी गतिविधियां प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि सेब की फसल प्रदेश की आर्थिकी में अहम भूमिका निभाती है और ऐसी स्थिति में बागवानों को मजदूरों, पेटियों और अन्य आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि खरीद मंडियों का विकेन्द्रीयकरण किया जाना चाहिए, जिससे बागवानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभ के लिए परिवहन सब्सीडी पर भी विचार किया जाना चाहिए।

बागवानी और खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ अवस्थी ने लाॅकडाउन की अवधि में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों और सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सामान्य विपणन माॅडल का सुझाव दिया और कहा कि विभाग गत्ते की पेटियों के निर्माताओं केे निरंतर संपर्क में है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के सभी प्रबन्ध किए जा रहे हैं।

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम देवाश्वेता बनिक और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कॉलोनी न॰ 4 में भोजन वितरण के समय लोगों ने अपनाई सामाजिक दूरी (social distancing)

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (संवाद) चंडीगढ़ :

कोरोना वाइरस के चलते लोग अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने को भी विवश हैं। चंडीगढ़ में प्रशासन और प्लीस के साथ साथ अनेक नागरिक समूह भी मानवता के नाते कई जगहों पर भोजन एवं राशन इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। अपना नाम न बताने और अपनी तस्वीर न छपवाने की शर्त पर भी का दान सज्जन सेवा कर रहे हैं। आज चंडीगढ़ में कॉलोनी न॰ 4 में जहां भोजन वितरण की व्यवस्था क जा रही थी वहीं डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम के राकेश शाह भी उपस्थित थे। राकेश ने व्यवस्थापकों की भावना का आदर करते हुए सामाजिक दूरी बनाए हुए भोजन लेने वाले लोगों की तस्वीर ली।

राकेश शाह

पंजाब द्वारा चिकित्सा, चिंता एवं तनाव जैसे मुद्दों संबंधी परामर्श हेतु विशेष कोविड हेल्पलाइन नंबर 1800 180 4104 जारी

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 16 अप्रैल:

लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा और तनाव से संबंधित मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए पंजाब सरकार ने नागरिकों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन 1800 180 4104 की शुरूआत की है, जिसके द्वारा वेे टेली-कॉन्फ्रेंस पर वरिष्ठ डॉक्टरों के नेटवर्क से जुडक़र कोविड-19 के साथ-साथ अन्य संबंधित चिंताओं से जुड़ी चिकित्सा सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

इस संबंधी आज सुबह यहां खुलासा करते हुए स्टेट कोविड कंट्रोल रूम टीम के सदस्य रवि भगत ने कहा कि चिहित्सक विशेषज्ञों के एक पैनल को इस मंच और इसके प्रोटोकॉल एवं कार्यप्रणाली संबंधी उपयुक्त प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को चिंता से जुड़े मुद्दों पर उपयुक्त सलाह दे सकें।

रवि भगत ने कहा कि इस मंच के माध्यम से वंचित वर्गों के लोगों के लिए व्यापक तकनीकी पहुंच के द्वारा आपातकालीन चिकित्सा वाले मामलों की पहचान करके उन्हें प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने हमारे स्वास्थ्य तंत्र पर अधिक दबाव नहीं डालने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। इस मंच द्वारा प्रदान की जाने वाली सलाह आइसोलेशन, होम क्वारंटाइन और उन लोगों के लिए मामलों की पहचान करने में मदद करेगी जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि इसके द्वारा सामने आने वाले मामलों संबंधी आगे की ट्रैकिंग और कार्रवाई के लिए सरकार को सूचित किया जाएगा।

इस हेल्पलाइन को शासन सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा तैयार किया गया है और इसे राज्य कोविड-19 नियंत्रण कक्ष, पंजाब सरकार (एससीसीआर) और इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), पंजाब राज्य शाखा के साथ कार्यान्वित किया जा रहा है। इस सुविधा को एंड्रोयड प्लेस्टोर और आईओएस एैपस्टोर पर उपलब्ध कोवा पंजाब मोबाइल एप्लिकेशन पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

भगत ने कहा कि लॉकडाउन के बीच गैर-आपातकालीन मामलों में डॉक्टरों तक पहुंचने में असमर्थता के कारण नागरिकों के बीच अशांति के कारण पैदा हुए मुद्दों को हल करने के अलावा डॉक्टरों से मिलने वाली पेशेवर चिकित्सा सलाह भी लोगों को अपने स्वयं के लक्षणों को समझने और उसके अनुसार व्यवहार करने में मदद करेगी।

ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਡਾਕਟਰੀ ਸਹਾਇਤਾ, ਚਿੰਤਾ ਅਤੇ ਤਣਾਅ ਸਬੰਧੀ ਮੁੱਦਿਆਂ ਬਾਰੇ ਸਲਾਹ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 18001804104 ਦੀ ਕੀਤੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ

ਰਾਕੇਸ਼ ਸ਼ਾਹ, ਚੰਡੀਗੜ•, 16 ਅਪ੍ਰੈਲ:

ਤਾਲਾਬੰਦੀ ਦੌਰਾਨ ਮੈਡੀਕਲ ਅਤੇ ਤਣਾਅ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਹੋਰ ਮੁੱਦਿਆਂ ਦੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਢੰਗ ਨਾਲ ਹੱਲ ਵਾਸਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਨੰਬਰ 18001804104 ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਲੋਕ ਟੈਲੀ-ਕਾਨਫਰੰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਸੀਨੀਅਰ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੇ ਨੈੱਟਵਰਕ ਨਾਲ ਜੁੜ ਕੇ ਕੋਵਿਡ-19 ਅਤੇ ਇਸ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਹੋਰ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀਆਂ ਲਈ ਮੈਡੀਕਲ ਸਲਾਹ ਲੈ ਸਕਦੇ ਹਨ।

ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਰਾਜ ਦੀ ਕੋਵਿਡ ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ ਟੀਮ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਰਵੀ ਭਗਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਤਾਲਾਬੰਦੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਤਣਾਅ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਮੁੱਦਿਆਂ ਸਬੰਧੀ ਸਲਾਹ ਲਈ ਮਾਹਰ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੇ ਇਕ ਪੈਨਲ ਨੂੰ ਇਸ ਪਲੇਟਫਾਰਮ, ਇਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਟੋਕੋਲ ਅਤੇ ਕਾਰਜਕ੍ਰਮ ਸਬੰਧੀ ਪੂਰੀ ਤਰ•ਾਂ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ।

ਸਿਹਤ ਸੰਭਾਲ ਨੂੰ ਅੱਖੋਂ ਪਰੋਖੇ ਨਾ ਕਰਨ ਦੀ ਲੋੜ ਉਤੇ ਜ਼ੋਰ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ੍ਰੀ ਭਗਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਾਡਾ ਧਿਆਨ ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਮੈਡੀਕਲ ਸੇਵਾ ਲਈ ਮਾਮਲਿਆਂ ਦੀ ਤਰਜੀਹੀ ਆਧਾਰ ਉਤੇ ਪਛਾਣ ਕਰਨਾ ਹੋਵੇਗਾ ਤਾਂ ਕਿ ਲੋੜਵੰਦ ਵਰਗਾਂ ਤੱਕ ਤਕਨਾਲੋਜੀ ਦੀ ਪਹੁੰਚ ਹੋਵੇ। ਇਸ ਕੌਂਸਲਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਆਈਸੋਲੇਸ਼ਨ, ਘਰੇਲੂ ਕਵਰਨਟੀਨ ਅਤੇ ਉਹ ਲੋਕ ਜਿਨ•ਾਂ ਨੂੰ ਡਾਕਟਰੀ ਦੇਖਭਾਲ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ, ਦੀ ਪਛਾਣ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਮਿਲੇਗੀ। ਉਨ•ਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਗਲੇਰੀ ਜਾਂਚ ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ ਲਈ ਸਬੰਧਤ ਮਾਮਲੇ ਬਾਰੇ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸੂਚਿਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।

ਇਸ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਦਾ ਸੰਕਲਪ, ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨਿਕ ਸੁਧਾਰ ਅਤੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਨਿਵਾਰਨ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਤਿਆਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਰਾਜ ਕੌਵਿਡ 19 ਕੰਟਰੋਲ ਰੂਮ (ਐਸ.ਸੀ.ਸੀ.ਆਰ.) ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਮੈਡੀਕਲ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ (ਆਈ.ਐੱਮ.ਏ.) ਦੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ ਵੱਲੋਂ ਮਿਲ ਕੇ ਸਾਕਾਰ ਰੂਪ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ਤਾ ਨੂੰ ਐਂਡਰੌਇਡ ਪਲੇਅਸਟੋਰ ਅਤੇ ਆਈਓਐਸ ਐਪਸਟੋਰ ਉਤੇ ਉਪਲਬਧ ਕੋਵਾ ਪੰਜਾਬ ਮੋਬਾਇਲ ਐਪਲੀਕੇਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।

ਸ੍ਰੀ ਭਗਤ ਨੇ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਤਾਲਾਬੰਦੀ  ਦੌਰਾਨ ਗੈਰ-ਐਮਰਜੈਂਸੀ ਵਾਲੇ ਮਾਮਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਡਾਕਟਰਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਘਬਰਾਹਟ ਤੇ ਸਹਿਮ ਹੈ। ਉਨ•ਾਂ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੀ ਸਲਾਹ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਲੱਛਣਾਂ ਨੂੰ ਸਮਝਣ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਮਿਲੇਗੀ ਅਤੇ ਉਹ ਲੋੜ ਅਨੁਸਾਰ ਦਵਾਈ ਤੇ ਪਰਹੇਜ਼ ਅਪਣਾ ਸਕਣਗੇ।

BARNALA & PATTI JAILS MADE QUARANTINE JAILS: RANDHAWA

Rakesh Shah, CHANDIGARH, APRIL 16:

As a preventive measure to keep the further spread of corona virus under check, the Punjab Jails Minister Sukhjinder Singh Randhawa on Thursday announced Barnala and Patti Jails to be made quarantine centres with immediate effect.

According to S. Randhawa the 412 inmates lodged in these jails have already been shifted in other jails of the state.

He further said that any new inmate would be sent to these jails for quarantine after proper medical examination. He said that this preventive step had been taken to avoid any possible danger of corona virus in the jails of the state.

Divulging the details, S. Randhawa said that 202 inmates shifted to Central Jail Bathinda from District Jail Barnala and 100 inmates shifted to New Jail Nabha. He said that 110 inmates shifted from Sub Jail Patti to District Jail Sri Mukatsar Sahib.

The Minister further stated that 412 inmates of said sub-jails had been shifted to other Jails after proper medical check up and now symptomatic inmate, if any, would only be sent to Barnala and Patti sub jails for Quarantine. Any new such inmate would be sent to these quarantine jails after his thorough examination as per the health protocol and advisories.