देश दुनिया तक गीता संदेश पहुंचाने वाले स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का मनाया प्रगट दिवस

हवन यज्ञ में आहूति डालकर स्वामी ज्ञानानंद जी के गीता संदेश को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया  रेणु बाला गुप्ता मेयर करनाल करनाल 

मनोज त्यागी, करनाल 15 – मई:

देश दुनिया में गीता का संदेश जन-  जन तक पहुंचाने  वाले स्वामी ज्ञानानंद जी  के प्रकट दिवस  पर यज्ञ किया गया। गौशाला की प्रबंधन समिति के साथ मेयर रेणु बाला गुप्ता ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर स्वामी ज्ञानानंद जी के गीता संदेश को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी ने गीता का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में किया है। गीता का अध्ययन करने वाले व्यक्ति का जीवन सार्थक हो जाता है। स्वामी जी ने हमेेशा गायों की सेवा और संरक्षण का भी संदेश दिया है। उनके जन्मदिन पर हम सभी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और गीता के संदेश को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रधान रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल व महासचिव रामकुमार गुप्ता ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री कृष्ण गौशाला का निर्माण किया गया था। उनकी कृपा से गायों की सेवा करने का मौका मिला है। स्वामी ज्ञानानंद जी ने दुनिया को गीता के माध्यम से जीने की कला सिखाई है। हमारा सौभाग्य है कि समय-समय पर उनके दर्शनों का लाभ मिलता रहता है। श्री कृष्ण गौशाला में आज गायों की सेवा करने वाले लोगों को जन्मदिन के उपलक्ष्य में जलपान करवाया गया।

इस अवसर पर प्रधान रमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल व महासचिव रामकुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्णलाल सिंगला, विनोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, स्वतंत्र कौशिक, पंडित दुलीचंद व नरेश गुप्ता मौजूद रहे।

कुलपति डॉ नीता खन्ना ने आते ही किए महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव, प्रोफेसर बृजेश साहनी होंगे नए डीपीआर

मनोज त्यागी, 15 मई:

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में नए उपकुलपति की टीम अब विभागों का जिम्मा संभालेगी कुलपति डॉ नीता खन्ना के ने गुरुवार को पांच महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों से चार्ज लेकर पूर्व में इन पदों पर काम कर चुके दूसरे शिक्षकों को सौंप दिया है प्रोफेशन पवन शर्मा की जगह पूर्व कुलपति डॉ डीजेएस संधू के समय में इस पद पर रहे गणित विभाग के प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ को छात्र कल्याण अधिवक्ता नियुक्त किया है, इसके साथ ही अब जनसंपर्क विभाग के निदेशक का पदभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा से लेकर पहले भी इस पद पर रहे अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर बृजेश साहनी को दिया गया है।

वहीं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी युवा एवं सांस्कृतिक विभाग का कार्यभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा की जगह पहले भी निदेशक रह चुके डॉक्टर महाशिव पुनिया को सौंपा गया है वहीं पर डॉक्टर गुरचरण को डॉक्टर हितेश त्यागी की जगह युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग का उप निदेशक बनाया गया है इसके अलावा प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार की जगह इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के पहले भी आईटी सेल निदेशक रह चुके प्रोफेसर सुनील ढींगरा को आईटी सेल का निदेशक नियुक्त किया गया है इसी के साथ आईटी सेल की कमेटी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र नाथ प्रोफेसर राकेश इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के डॉक्टर प्रदीप कुमार और इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटेड एंड स्टडीज के डॉ अश्विनी कुश को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है

हरियाणा रोडवेज कीअंबाला के लिए पहली बस आज रवाना

करनाल नये बस स्टैंड से  आज पहली बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चली: अजय गर्ग  महाप्रबंधक रोडवेज करनाल

मनोज त्यागी,15 – मई:

   कोविड-19 के चलते जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए हरियाणा सरकार ने रोडवेज के कुछ रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत करनाल नये बस स्टैंड से  आज पहली बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चली, यह बस अंबाला तक जाएगी।महाप्रबंधक रोडवेज करनाल अजय गर्ग ने बताया कि बस में बैठने से पहले सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई।

सभी सवारियों ने एक दिन पहले ही ऑनलाईन बुकिंग करवाई थी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बस में केवल 30 सवारी के बैठने की अनुमति है तथा सवारियों को मास्क पहनना और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बस का ठहराव मुख्य-मुख्य स्टैंड्स  पर ही होगा। जीएम ने बताया कि चालक व परिचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भी सरकार के निर्देशानुसार कार्य करें।

दुकान से घर लौट रहे ज्वैलर्स पर हमला कर गहनों से भरा बैग छीना

पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर किया लूट का मामला दर्ज

कोशिक खान, छछरौली -15 मई:

 दुकान बंद करके घर लौट रहे सुनार का रास्ता रोक तेजधार हथियार से हमला कर बुलेट सवार तीन युवक गहनों से भरा बैग ले उड़े। बैग में करीब साढे ₹3 लाख के गहने थे। सुनार के बयान पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया।

ललहाडी निवासी ललित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि कोट मुस्तरका गांव में उसकी राघव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वीरवार को शाम के समय करीब 6:45 पर उसने दुकान बंद की थी। दुकान बंद कर घर जाते समय उसने अपने बैग में 3 किलो चांदी एक सोने की चैन 20 ग्राम, दो जोड़ी कानों की बालियां 10ग्राम,दो अंगुठी 8 ग्राम रखी हुई थी। जिनकी कीमत करीब साढे तीन लाख के लगभग थी। यह ज्वैलरी बैग में रखकर अपने साथ घर ले जा रहा था। वह कोट मुश्तरका से चलकर कोट माजरी के पास पहुंचा तो सड़क पर गांव के ही तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम बुलेट बाइक लेकर खड़े हुए थे। जिनको वह अच्छी तरह से पहचानता ओर जानता भी है। जैसे ही वह उनके करीब गया तो उन्होंने रास्ता रोककर उसको बीच सड़क रोक लिया। इस दौरान अचानक इंद्रजीत ने कृपाण से उसके चेहरे पर हमला कर दिया।जिससे मेरे माथे पर आंख के पास गहरी चोट लगी और पास खड़े रजत ने भी तुरंत उसके चेहरे पर डंडे से वार किया जिसे उसके चेहरे पर चोट लग गई और वह मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। जब वह नीचे गिरा तो उनके साथी असलम ने लोहे की रॉड से उसके चेहरे पर वार किया जो कि उसकी नाक पर लोहे की रॉड लगने से उसको गहरी चोट लगी। जिससे वह बुरी तरह से तड़प उठा। इस दौरान उन्होंने ज्वेलरी से भरा बैग उससे छीन लिया। उसने इस दौरान शोर भी मचाया पर आस-पास कोई नहीं था। वह बैग छीनकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद वह बेहोश हो गया पीछे से मेरे चाचा का लड़का अमित जो कि कोट मुश्तरका गांव में किसी काम के लिए गया था वह वापस घर आ रहा था। उसने देखा कि ललित घायल अवस्था में बेहोश पड़ा है। उसने वहां से उठाकर जगाधरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने ललित के बयान पर तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी छछरौली पृथ्वी सिंह का कहना है कि ललहाडी निवासी ललित की शिकायत पर कोट मुश्तरका निवासी तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम के खिलाफ लूट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार कर उनको कोट में पेश कर दिया जाएगा।

रक्तदान का कोई विकल्प नहीं,मानवता का आधार है रक्तदान: डॉ विजय दहिया

सुशील पंडित, यमुनानगर – 15 मई:
   

इंडियाा ब्लड हेल्प सेन्टर ग्रुप द्वारा गॉंव मिलक्खास राजकीय उच्च विद्यालय में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने निस्वार्थ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान किया।  इस रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थिती में थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया  व हिमोफिलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना था।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से रक्त दान एक महान कार्य है।  हस्पतालों को तो सदा ही रक्त की आवश्यकता रहती है तथा रक्त दान शिविरों के आयोजन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है तथा कोरोना जैसे आपातकाल में तो स्वास्थ्य संस्थानों में रक्त की आवश्यकता ओर भी बढ जाती है।  डॉ दहिया ने बताया की रक्त दान हमारे लिये सदा ही लाभप्रद रहता है क्योकि रक्त दान करने के पश्चात शरीर में नया रक्त बनता है जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा साथ ही साथ एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि समाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है।  एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्त चार व्यक्तियों के काम आता है क्योंकि टॉमा सैन्टर यमुनानगर स्थित बल्ड बैंक में बल्ड सैपरेटर की व्यवस्था है, जिससे एक यूनिट रक्त का विभाजन कर उसे विभिन्न चार व्यक्तियों को दिया जा सकता है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रामफल, गॉव की सरपंच कुसमलता, समाजसेवी करमचंद के साथ-साथ इंडिया ब्लड हैल्प सेंटर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।  कैम्प के दौरान सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से डॉ. निशा गुरावा, ज्ञान प्रकाश, सीमा, कमलेश, अनिल कम्बोज, सुमन आदि उपस्थित रहे।  इस अवसर पर संस्थापक सागर पंडित ने बताया कि रक्तदान करना एक मानवता का संदेश है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को समझना चाहिए।

कोरोना की जंग में दयाल सिंह स्कूल ने प्रदान की राहत राशि

सुशील पंडित, यमुनानगर – 15 मई:    

करोना महामारी की जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी भी इस मुश्किल घड़ी में सामने आयी और दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी की तरफ से विद्यालय के हर सदस्य ने अपनी स्वेच्छा से एक दिन का वेतन करोना पीड़ितों के लिए सरकार को दिया।

करोना फंड के लिए शुक्रवार को स्कूल प्रबंधक राव सोहन लाल , प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से भेंटकर एक लाख रुपये (₹100000 ) का चेक हरियाणा करोना फंड में उन्हें सौंपा और साथ ही यह प्रार्थना की, कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाए और राष्ट्र खुशहाली व प्रगति की राह में एक बार पुनः वापसी करें ।इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के इस सहयोग की सराहना की। संस्था के प्रबंधक राव सोहन लाल ने कहा कि पूरा राष्ट्र इस समय कोरोना के प्रभाव से आर्थिक, मानसिक व शारिरिक दृष्टि से पूर्णतः प्रभावित है भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपने स्तर पर सम्पूर्ण समाज को इस विपदा की घड़ी से उभारने की सकारात्मक कोशिश करें ताकि हम सभी भारतवासी पुनः उसी प्रकार जीवन की मुख्यधारा से जुड़ कर सशक्त व सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सके।

गुरदास बादल के निधन के बाद पाश व दास की जोड़ी टूट गई

 पूर्व सीएम बादल के भाई ओर वित्त मंत्री के पिता थे गुरदास

चंडीगढ़, 15 मई (राकेश शाह):

पंजाब के पूर्व सांसद गुरदास बादल का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। गुरदास बादल अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई तथा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता थे।कुछ दिन पहले गुरदास बादल की पत्नी का निधन हुआ था। उसके बाद से ही वह बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब तक बादल परिवार एकजुट था तब तक गुरदास बादल कभी फ्रंटलाइन की राजनीति में नही आये। केवल एक बार बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल के दबाव में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा ओर जीत गए।पंजाब की राजनीति में पाश (प्रकाश बादल) व दास (गुरदास बादल) की जोड़ी प्रसिद्ध रही है।

परिवार में बिखराव के बाद वर्ष 2012 में जब दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा तो पंजाब के लंबी विधानसभा क्षेत्र ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थी। चुनाव के तुरंत बाद गुरदास बादल बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल से मिलने पहुँच गए थे। गुरदास बादल के निधन के बाद पंजाब की राजनीति में पाश व दास की जोड़ी टूट गई है।

आज दोपहर उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।गुरदास बादल के निधन पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश बादल ने घर शोक व्यक्त किया है। पंजाब के मुख्यमंन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब कैबिनेट के तमाम नेताओं ने वित्त मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पीसीआर कर्मियों पर कोरोना को हराने के साथ गली-नुक्कड़ व शहर की सुरक्षा का जिम्मा

किरण, कुरुक्षेत्र, 15 मई:

पीसीआर पर तैनात कर्मी अपना फर्ज निभाने के साथ लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति आगाह

बेशक शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस का 24 घंटे पहरा हो, लेकिन गली-मोहल्ले से लेकर नुक्कड़ व शहर की सुरक्षा में जिम्मा पीसीआर संभाले हुए है। पीसीआर कर्मी न केवल गल्ली-मोहल्ले में गश्त करके लोगों को कोरोना के प्रति आगाह कर रहे हैं। यही नहीं पीसीआर दिन-रात असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखे हुए है। पीसीआर कर्मी असल में कोरोना की लड़ाई में फ्रंट मोर्चे डटे हुए हैं या यूं कहें कि यह बतौर कोरोना योद्धा आमजन को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए पीसीआर कर्मी सबसे आगे हैं। कंट्रोल रूम से मैसेज मिलते ही पीसीआर तुरंत उस गली-मोहल्ले में पहुंच रही हैं, जहां पर लोगों के एकत्रित होने या फिर क्वारंटाइन किए गए लोगों के घर से बाहर निकलने की सूचना मिलती है। लॉकडाउन के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में पुलिस की पीसीआर व राइडर टीमें 24 घंटें शहर की गलियों में गश्त कर रही हैं। पीसीआर व राइडर का सायरन बजते ही शहरवासी भी समझ रहे हैं कि घरों में रहकर ही सुरक्षा चक्र को मजबूत किया जा सकता है।

समाज को कोरोना से बचाना है मकसद

सहायक उप निरीक्षक ईश्वर का कहना है कि कोरोना महामारी से समाज को बचाने के मकसद से वे हर समय लोगों को जागरूक कर रहे हैं। गली-मोहल्लों में गश्त के दौरान शहरवासियों को लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में सुरक्षित रहने के प्रति आगाह किया जाता है। पीसीआर कर्मियों का केवल एक ही उद्देश्य है हर व्यक्ति घर में सुरक्षित रहे।

बाजारों में छूट मिलने से बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारी

सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह का कहना है कि लॉकडाउन-3 में राहत मिलने से बाजारों में भीड़ बढ़ी है। लिहाजा भीड़ बढ़ने से पुलिस की जिम्मेवारी भी बढ़ गई है। बाजार में भीड़ न बढ़े और व्यवस्था बनी रहे, इसी उद्देश्य के चलते दिन में गश्त का रूट ज्यादातर बाजार का रहता है ताकि कहीं भी सोशल डिस्टेसिंग का चक्र न टूटे।

राहगीरों को पढ़ाया जा रहा है नियमों का पाठ

मुख्य सिपाही राजेंद्र का कहना है कि गश्त के दौरान यदि कोई राहगीर नियमों की उल्लंघना करते दिखाई देता है तो उसे नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाता है। यही नहीं लॉकडाउन के नियमों के अनुसार यदि कोई बेवजह घर से बाहर मिलता है तो उससे सख्ती से भी पेश आते हैं। कुछ लोग महामारी को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर बेवजह उतर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाती है।

लॉकडाउन में शहरी की प्रॉपटी की सुरक्षा की भी अहम जिम्मेवारी

पीसीआर कर्मी अमरजीत लॉकडाउन में शहरवासियों की सुरक्षा के साथ प्रॉपर्टी की सुरक्षा भी अहम जिम्मेवारी है। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां गश्त ज्यादा की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे। यही नहीं लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति कोरोना बीमारी से सुरक्षित रहे।

महिलाओं को भी किया जा रहा जागरूक

महिला पीसीआर कर्मी बबली का कहना है कि लॉकडाउन में कई महिलाएं बेवजह सड़कों पर घूमती मिल रही हैं। ऐसे में महिलाओं को विशेष तौर पर हिदायत दी जा रही है कि खुद घर में सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार भी सुरक्षा करें। कई महिलाओं को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए चालान भी किया गया है। इसमें मास्क न पहनना और यातायात नियमों की उल्लंघना शामिल है।

कुरुक्षेत्र में राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जा रहा है नि:शुल्क राशन : सुधा

किरण, कुरुक्षेत्र 15 मई:

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति का चुल्हा बंद ना हो और प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति तीनों समय का भोजन कर सके। इन लोगों की चिंताओं को दूर करने का काम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। सरकार के इस निर्णय से बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना से कुरुक्षेत्र के 1 लाख 16 हजार 467 राशन कार्ड धारकों को फायदा मिला है। अहम पहलू यह है कि इस जिले में बिना राशन कार्ड 9902 लोगों की पहचान की गई, इनमें से 3375 लोगों को डिस्टे्रस राशन टोकन वितरित किया जा चुका है।

उन्होंने शुक्रवार को बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण सरकार को पूरे देश में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। इस लॉकडाउन से लोगों के जन-जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ा और जरुरतमंद लोगों की चिंताए सबसे ज्यादा बढ़ी। सरकार ने इन जरुरतमंद लोगों को बहुत बड़ी राहत देने का फैसला लिया। इस फैसले के तहत कुरुक्षेत्र में बीपीएल के 41118, एएवाई के 10971, ओपीएच के 64348 कार्ड धारकों को लाभ पहुंचा है। इन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से निर्धारित मापदंडों के अनुसार अप्रैल, मई और जून माह का राशन नि:शुल्क डिपू धारकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रथम चरण में एएवाई, बीपीएल और ओपीएच कार्ड धारकों को 97.10 प्रतिशत राशन वितरित किया गया, जिसमें तीनों श्रेणी के कार्ड धारकों को 26754 क्विंटल गेंहू, 95348 लीटर सरसों का तेल और 490 क्विंटल चीनी वितरित की गई। इस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिपू धारकों के जरिए दूसरे चरण में भी 94 प्रतिशत राशन वितरण का कार्य पूरा कर लिया है। इस दूसरे चरण में तीनों श्रेणी के कार्ड धारकों को 25570 क्विंटल गेंहू, 1166 क्विंटल दाले और 523 क्विंटल नमक का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रथम चरण में बीपीएल पात्र कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य, 2 लीटर सरसों तेल प्रति कार्ड, 1 किलो चीनी प्रति कार्ड दी गई। जबकि एएवाई पात्र कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेंहू प्रति कार्ड, 2 लिटर सरसों का तेल 1 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड दी प्रदान की गई। इसके अलावा प्रथम चरण में ओपीएच कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य की दर से होम डिलीवरी भी दी गई है और भट्टïों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए भट्टïा मालिक की जरुरत के अनुसार रोजाना राशन मुहैया करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई स्थिति व लॉकडाउन की वजह से गरीब व प्रवासी मजदूर राज्य में फंसे हुए है, को मास मई व जून 2020 हेतू डिस्ट्रैस राशन टोकन जारी किए है। इन डिस्टैंस राशन टोकन के माध्यम से एक परिवार को 1 किलोग्राम दाल और प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेंहू नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इस जिले में ऐसे 9902 परिवारों की पहचान की गई है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और इनमें से 3375 परिवारों को डिस्ट्रैस राशन टोकन जारी कर दिए गए है।

मनीष कुमार ने संभाला असंध थाने का प्रभार

सोनिया बोहत, असंध:

थाना असंध में मनीष कुमार ने एस.एच.ओ का कार्यभार संभाल लिया है । वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की उन्होंने कल ही थाना असंध का प्रभार ग्रहण किया है और वह अभी कार्यप्रणाली को बारीकी से देख रहे हैं । उन्होंने बताया कि लोगों को उचित न्याय देना पुलिस का काम है । पुलिस अपनी हर संभव कोशिश करती है अपराध पर पूर्ण रूप से लगाम लग सके । उन्होंने करोना वायरस संकट पर बोलते हुए कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा । किसी जरूरी कार्य से ही अपने घर से बाहर निकलना होगा और अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।

  उचित दूरी बनाकर ही हम कोरोना जैसी महामारी को अपने देश से भगा सकते हैं । उन्होंने कहा इस संकट की स्थिति में हम सबको चौकन्ना रहना होगा और किसी भी  संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना देनी होगी । नशे के अवैध कारोबार पर बोलते हुए एस.एच.ओ मनीष कुमार ने कहा कि नशा बेचना और करना दोनों अपराध है इसलिए इस से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर तुरंत लगाम लगाने के लिए पुलिस अपना कार्य निरंतर कर रही है।