पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 10 जुलाई :

क्राईम ब्रांच ने लूट की वारदात को अजांम देने वाले तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार  ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए  क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 07.07.2020 को हुई वारदात पिन्जौर लूट के मामले मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान दुर्गा सिह उर्फ थापा पुत्र तेग बहादुर वासी गाँव सुरखेत, जिला बरदिया नेपाल हाल गाँव सकेतडी पंचकुला ,  प्रदीप कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश वासी गाँव गोली जिला देपप्रयाग उतराखण्ड हाल सैक्टर 24 चण्डीगढ व राकेश उर्फ बाबू थापा पुत्र अर्जुन थापा वासी ढांग काशी पोगरा नेपाल हाल गाँव बीड घग्गर जिला पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को रात 9 बजे हुई वारदत मे पीडित व शिकायतकर्ता  सुन्दर सिंह पुत्र श्री अमीर सिंह वासी हाउसिंग बोर्ड कलोनी कालका के साथ हुई वारदात मे पीडीत व्यकित हाऊसिंग बोर्ड चण्डीगढ से एक आटो मे बैठकर पिंजौर की तरफ आ रहे थे  आटो मे ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यकित भी बैठे थे । जब आटो सुरजपुर के पास मेन रोड पर चला रहा था तभी आटो मे बैठे दो व्यक्ति मे से एक ने पीडीत का गला पकड कर और दूसरे ने उसकी जेब से मेरा पर्स जिसमे 2500 रूपये  लूटे , आधार कार्ड , वोटर कार्ड  व मोबाइल मारर्का ओपो कंपनी को भी लिया । और पीडीत व्यकित को लोहार घाटी के पास बनी लेह रोड के पास छोड कर आटो सहित तीनों व्यक्ति फरार हो गये । जिस समबन्ध मे शिकायत दिनाक 07.07.2020 को थाना पिन्जौर पंचकुला मे प्राप्त होने पर थाना पिन्जौर के दवारा 392 IPC,394 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

 पोल्ट्री फार्म पर चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी मौली पंचकुला की टीम के द्वारा पोल्ट्री फार्म पर चोरी करने मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र चन्द्रभान वासी गाँव गोलीपुर जिला गौदा उत्तर प्रदेश के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के 09.07.2020 को पोल्ट्री फार्म पर हुई चोरी होने बारे प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी द्वारा अभियोग दर्ज करके करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । व आरोपी से  चोरी हुआ फोन व कैलकुलेटर बरामद कर लिया गया ।

 पचंकुला पुलिश  द्वारा  गुमशुदा मोबाइलो को तलाश कर मोबाइल मालिको वापिस करने का चलाया अभियान 

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लाकडाउन के दौरान भी लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोनो को साइबर सैल की मदद से तलाश करके, मोबाइल मालिको को किये वापिस किये गये । जो मोबाइल फोन श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा आज दिनाक 10.07.2020 को 10 मोबाइल फोन को उनके मालिको को पहचान करके हवाले किये गये । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को  अल्ग अल्ग तारिख को बुलाकर उनके मोबाइल  वापिस दिये जा रहे है  । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply