स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ नाई की दुकानों/हेयर-कट सैलूनज़ की सफ़ाई और स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी विस्तृत एडवाइजऱी जारी की गई है।
राकेश शाह, चंडीगढ़ – 24 मई:
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नाई की दुकान/हेयर-कट सैलून के मालिकों को यह यकीनी बनाना होगा कि कोई भी स्टाफ मैंबर जिसमें कोविड-19 (बुख़ार, सूखी खाँसी, साँस लेने में तकलीफ़ आदि) के लक्षण होने पर काम पर न बुलाया जाए और उक्त व्यक्ति तुरंत डॉक्टरी सलाह लेकर घर के अंदर रहे। इसी तरह ऐसे लक्षण पाए जाने वाले किसी भी ग्राहक का काम न किया जाए। जिस मामले में किसी को (जैसे माता-पिता/गारडियनज़) साथ लाना ज़रूरी न हो तो बेहतर होगा कि दुकान पर आने वाले ग्राहक अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को साथ न लेकर आएं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि नाई की दुकानों / हेयर-कट सैलून के मालिक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान/सैलून में अनावश्यक भीड़ न हो।
इसके अलावा सेवाएं लेते समय ग्राहकों द्वारा संभव हो तो मास्क का प्रयोग किया जाए। नाई की दुकान / हेयर-कट सैलून के मालिक और वहाँ काम करने वाले स्टाफ द्वारा निश्चित तौर पर मास्क का प्रयोग किया जाए।
एडवाइजऱी में कहा गया है कि ग्राहकों और स्टाफ के आपसी व्यवहार के दौरान कोविड-19 की रोकथाम से सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देशों जैसे कि बार-बार हाथ धोना (साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित हैंड सैनीटाईजऱ के साथ), एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखना, श्वसन स्वच्छता की पालना, बीमारी के लक्षण पर नजऱ रखना, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकना आदि का निश्चित रूप से पालन किया जाए।
इसके अलावा जहाँ तक हो सके दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के तरीकों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। अगर नकदी द्वारा लेन-देन किया जाता है तो दुकानदार, स्टाफ और ग्राहक नकदी के लेन-देन से पहले और बाद में अपने हाथों को तुरंत साफ़ करें।
दुकानों की उपयुक्त साफ़-सफ़ाई सम्बन्धी सर्विस रूम, इन्तज़ार वाले स्थानों, काम करने वाले स्थानों आदि समेत अंदर के स्थनों को हर 2-3 घंटे के अंदर उपयुक्त तरह से साफ़ करने की सलाह दी गई है। फ़र्श को 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट या मार्केट में उपलब्ध इसके बराबर के किसी अन्य डिसइनफैक्टैंट के साथ साफ़ किया जाए। फर्नीचर और अक्सर छूईं जाने वाली सतहों और अन्य चीज़ों को नियमित रूप से साफ़ / डिसइनफैक्ट किया जाए।
उपकरणों (कैंची, उस्तरा, कंघी, स्टाईलिंग टूलज़) को हर प्रयोग के बाद 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट के साथ साफ़ किया जाए। काम के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े, तौलिए और सम्बन्धित चीज़ों को नियमित रूप से साफ़ किया और धोया जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/1_5_6095375_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 13:32:012020-05-24 13:32:14कोविड-19 के मद्देनजऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाई की दुकानों/सैलूनज़ के लिए एडवाइजऱी जारी
खादी ग्रामोद्योग के लिए सक्रिया रूप से पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्य कर रहे फैशन डिजाइनर मीतू सलुजा ने रविवार को आम जनमानस व जरूरतमंदों में खादी के मास्क वितरित किए। गौरतलब है कि गत सप्ताह भी खादी की सक्रिय कार्यकर्ता व पी.एम. ई.जी.पी. उद्यमी मीतू द्वारा स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों में मास्क वितरित किए गए थे। मीतू सलूजा का वे पिछले 15 साल से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से समाज के हर वर्ग में प्रसारित करने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि कोविड19 के दौरान सोशलडिस्टेंसिग व मास्क लगा कर रखना ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का मूल मंत्र है। खादी से बने उत्पाद ईकोफ्रेंडली होने की वजह से बढ़ती हुई गर्मी में कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
उनका कहना है कि वे खादी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहीं है। और खादी के मास्क इन दिनों लोगों को भा रहे हैं और ये आम आदमी के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं। इन्होंने बताया कि वे बतौर पी.एम.ई.जी.पी. उद्यमी के नाते इन मास्क को तैयार करके वितरित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मास्क अब भविष्य की जरूरत बन चुके हैं और इसे देखते हुए हर किसी के लिए मास्क जरूरी है क्योंकि इससे मास्क लगाने वाला तो सुरक्षित रहता ही है, साथ ही साथ वह समाज को भी सुरक्षित रखने का काम करता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/0_IMG-20200524-WA0188.jpg6051280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 13:16:232020-05-24 13:17:00पी.एम.ई.जी.पी. व फैशन डिजाइनर उद्यमी मीतू सलूजा द्वारा किए गए मास्क वितरित
आदेशो की करनी होगी पालना दोषी व्यक्ति आई.पी.सी. की धारा-188 के तहत होगा दण्डनीय: जिलाधीश करनाल
मनोज त्यागी, करनाल – 24 मई:
जिलाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण करनाल निशांत कुमार यादव ने, रविवार को एक आदेश पारित कर जिला में नाई की दुकान, सैलून व ब्यूटी पार्लर इत्यादि को सम्पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ सेवाएं प्रदान करने की इजाजत दे दी है।
इस कार्य को करने वाले व्यक्तियों को किस तरह की सावधानी व जरूरी तरीके अपनाने होंगे, इस बारे जिलाधीश ने अपने आदेशो में 14 उपाय बताकर उन पर अमल करने के लिए कहा है। इसके तहत जिस व्यक्ति को बुखार, जुखाम, खांसी व गले में दर्द हो, वह दुकान के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। ग्राहक और स्टाफ अंदर बिना मास्क के नहीं रहेंगे। प्रवेश पर हैंड सैनीटाईजऱ उपलब्ध करवाना होगा। समस्त स्टाफ को फेस मास्क, सिर पर कवर और एप्रन पूरा टाईम डालने होंगे। प्रत्येक ग्राहक पर डिस्पोजेबल तोलिया या पेपर शीट प्रयोग करनी होगी। प्रत्येक ग्राहक पर इस्तेमाल करने से पहले सभी औजार, 7 प्रतिशत लाईज़ोल से स्प्रे अथवा पोछा कर आधा घण्टे के लिए सैनीटाईज करने होगे। प्रत्येक हेयर कट या शेव के बाद स्टाफ को अपने हाथ सैनीटाईज करने होंगे। विचलित हुए अंदर आने वाले ग्राहक के लिए अप्वाईंटमेंट या टॉकन सिस्टम किया जाए। बैठने के लिए कम से कम एक मीटर का पर्याप्त स्पेस रखा जाए।
आदेशो में आगे कहा गया है कि ऐसी दुकानो का सभी सामान्य एरिया, फ्लोर, लिफ्ट, लाँज, सीढिय़ां व रेलिंग एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईड घोल से प्रतिदिन असंक्रमित किया जाए। कारपेट व फ्लोर एरिया को अच्छी तरह से स्वच्छ बनाया जाए। नुकीले बेकार ब्लेड, डिस्पोजेबल रेजर इत्यादि को एक छिद्र व रिसाव रहित कन्टेनर में 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन के साथ रखा जाए, ऐसे सामान से तीन-चौथाई कन्टेनर भरने पर म्यूनिसिपिल्टी के सफाई कर्ताओं को, आगामी हानिकारक वेस्ट निस्तारण एजेंसी द्वारा नष्ट करने के लिए दिया जाए। दुकान में काम करने वाले समस्त स्टाफ व सहायकों को फेस मास्क के प्रयोग और खांसने से जुड़े शिष्टाचार का ज्ञान होना चाहिए, यदि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया जाना चाहिए, उनकी पूर्ण रिकवरी होने तक परिसर में प्रवेश नहीं होगा। दुकान के प्रवेश पर सोशल डिस्टैंसिंग और खांसने से जुड़े शिष्टाचार के पोस्टर डिस्प्ले होने चाहिएं।
जिलाधीश के आदेशानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट/करनाल, असंध, घरौंडा व इन्द्री के उपमण्डलाधीश अपने-अपने क्षेत्रो में इन आदेशों के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के जिम्मेवार होंगे। अन्य विभागो के कर्मचारी ऐसे इंसीडेंट कमांडर के अधीन विशेष क्षेत्रों में काम करेंगे। आदेशानुसार इन आदेशो की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को आई.पी.सी. की धारा-188 के तहत जेल व अलग से जुर्माना भुगतने की सजा मिलेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1589912992053.jpg960731Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 13:10:272020-05-24 13:10:44जिले में नाई की दुकान, सैलून व ब्यूटी पार्लर इत्यादि को सम्पूर्ण सुरक्षा उपायों के साथ सेवाएं प्रदान करने की दी इजाजत
पंजाब पुलिस के पूर्व चर्चित डीजीपी सुमेध सिंह सैनी 29 साल पहले आईएएस के बेटे को अगवा और हत्या केस मे लगातार मुश्किले बढती जा रही है। पूर्व डीजीपी सैनी के खिलाफ आईएएस अधिकारी दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और मौत के मामले में सैनी नेे 50 हजार रूपये का मुचलका भरकर अग्रिम जमानत और पासपोर्ट जमा करवा दिया है लेकिन इसके बावजूद सैनी की मुश्किले कम होती नजर नही आ रही है क्योकि पूर्र्व डीजीपी के खास रहे पंजाब पुलिस के ही पूर्व अधिकारी गुरमीत सिंह पिंकी ने मटौर थाने मे अपने बयान दर्ज करवा दिये है। पूर्व कैट गुरमीत पिंकी मटौर थाने मे एसपी इन्वैसिटीगेशन स. हरमनदीप सिंह हांस की अगुवाई मे एसआईटी के सम्मुख पेश हुए।
सूत्रो से खबर है कि कैट गुरमीत पिंकी ने एसआईटी के सम्मुख बयानो मे कहा है कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और अन्य पुलिस अधिकारियों के टॉर्चर से आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी की मौत हुर्ई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/5eb3d55957891.jpg397600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 13:03:092020-05-24 13:03:21पूर्व डी. जी.पी. सुमेध सिंह सैनी की मुसीबतें बढ़ी
आज के परिवेश में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हथियार बना कर कुछ असामाजिक तत्व अपनी नकारात्मक सोच को सुनियोजित तरीके से अपना व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने में लगे हुए हैं। मीडिया जगत परिकल्पना की इस गहराई को ध्यान से नापा जाए तो पता चलता है कि कही न कही पत्रकारिता सुनियोजित षडयंत्र का शिकार हो रही है।
सुशील पंडित, (पत्रकार) यमुनानगर – 24 मई
पत्रकारिता को किसी भी राष्ट्र व समाज का आईना माना गया है पत्रकार वही है जो किसी भी खबर की समसायिक परिस्थिति का निष्पक्ष विश्लेषण करके जनता के सामने रखता हो। मोटे तौर पर पत्रकारिता का आरंभ सरकारी नीतियों के बारे में जनता को अवगत करवाने और जनता की जरूरतों तथा सरकारी नीतियों पर उठने वाली प्रतिक्रियाओं से शासन व प्रशासन को अवगत कराने के उद्देश्य से हुआ है। सरकार व जनता दोनों को समसामयिक घटनाओं से रूबरू करवाने की प्रक्रिया ही पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है।
आज के परिवेश में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को हथियार बना कर कुछ असामाजिक तत्व अपनी नकारात्मक सोच को सुनियोजित तरीके से अपना व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने में लगे हुए हैं। मीडिया जगत परिकल्पना की इस गहराई को ध्यान से नापा जाए तो पता चलता है कि कही न कही पत्रकारिता सुनियोजित षडयंत्र का शिकार हो रही है। मीडिया वह शब्द है जिसे हम सभी आम मतदाता और लोकतंत्र के स्वरूप का निर्माता कहते है जनप्रतिनिधियों और नोकरशाही इसे अपनी सुविधानुसार चलाने की फिराक में है।
समाज मे सभी कार्यों व व्यवसायों की अपनी एक महत्वता है कोई भी सामजिक प्राणी अपनी कार्य कुशलता के आधार पर समाज में अपनी पहचान रखता है या बनाने में लगा हुआ है। मैं आज पत्रकारिता के विषय पर आप सभी का ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, समाज का आईना, आम आदमी की आवाज, जनता व शासन प्रशासन के बीच की कड़ी और न जाने कितने नामों से एक पत्रकार को सम्बोधित किया जाता है जिसका पत्रकार वर्ग अधिकार भी रखता है परंतु क्या कभी सोचा है कि एक पत्रकार जो दिन रात फ़ील्ड में घूम कर समाज के हर वर्ग से सम्पर्क स्थापित करके सच्चाई जनता के बीच रखने का प्रयास करता है वह खुद कही न कही अपने अधिकारों से वंचित रह गया है। दुनियाभर के सभी कार्य क्षेत्रों व व्यवसाय में एक दिन जरूर ऐसा आता है जब वह व्यक्ति आराम से अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए कुछ समय निकाल सकता है लेकिन पत्रकारिता में ऐसा नहीं है क्योंकि पत्रकार के लिए सामजिक जीवन ही व्यक्तिगत जीवन की भांति होता है। इस सम्पूर्ण धरा पर पत्रकार ही एक ऐसा प्राणी है जो अपने जीवन की चिंता किए बगैर हर सूचना को अपनी क़लम व कैमरे के माध्यम से जनता के समक्ष रखने का कठिन कार्य भी सामान्य दिनचर्या की तरह ही निष्ठा व ईमानदारी से निभाता है। क्या कभी किसी ने सोचा है विषम परिस्थितियों में काम करने वाला एक पत्रकार भी एक इंसान हैं उसकी भी भावनाएं व अपेक्षाएं इस सम्पूर्ण समाज से जुड़ी होती है यहाँ ये कहना बिल्कुल भी अनुचित नही होगा कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, हाँ पत्रकार जगत में हो सकता है कुछ लोग हैं इस तरह के भी जो अपनी चाटूकारिता व भ्रष्ट चरित्र की वजह से अन्य पत्रकारों को भी सामाजिक दृष्टि में निम्न स्तर पर लाकर खड़ा कर देते हैं।
चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को वर्तमान में अनेक चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है अगर सामजिक दृष्टि की बात करें तो हमारे समाज में भी बहुत से लोग हैं जो अपनी सुविधानुसार पत्रकार से अपेक्षाएं रखते हैं। रही राजनीतिक दृष्टि की बात पत्रकार को आईना कहने वाले ये लोग इस आईने में अपना वो चेहरा देखना पसंद करते हैं जो इन्हें खुद को अच्छा लगे। अधिकतर पत्रकार आर्थिक रूप से सामान्य ही मिलते हैं यहाँ अधिकतर शब्द का प्रयोग करना अनिवार्य होगा क्योंकि बड़ी संख्या में पत्रकार अपना काम ईमानदारी से करते हैं। कुछ गिने चुने भ्रष्ट व आधारहीन पत्रकारिता करने वाले लोगों की महत्वाकांक्षी सोच तथा भ्रष्ट नेता व रिश्वतखोर अधिकारी या असमाजिक तत्वों के षड़यंत्र व व्यक्तिगत स्वार्थ की वजह से खबर देने वाला पत्रकार स्वंम खबर बन जाता है। समाज के हर वर्ग की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुचाने वाला व्यक्ति(पत्रकार) कभी अपनी संवेदनाएं व अधिकार किसी के समक्ष रखने में सक्षम क्यो नही है इसका कारण है हमारा समाज, समाज का वो हर वर्ग जिसके अधिकारों की लड़ाई पत्रकार निस्वार्थ भाव से लड़ता आया है और भविष्य में भी लड़ता रहेगा। अगर इस लेख से जुड़े तथ्यों की बात करें तो हम आए दिन देख व पढ़ रहे हैं कि किस प्रकार पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है, हमारे समरसता वादी समाज व निष्पक्ष तथाकथित राजनीति के द्वारा सभी सम्मानित वर्गों की सुरक्षा हेतू कानून व्यवस्था सुदृढ की गई है जो होनी भी चाहिए परन्तु पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने वालों के लिए तो केवल बड़े बड़े मंचो से प्यार के दो मीठे बोल ही बोले जाते है। धरातल पर पत्रकार जगत आज भी असुरक्षित महसूस कर रहा है। एक पत्रकार होने के नाते मैं शासन से अपील भी नहीं कर सकता परन्तु आह्वान जरूर करना चाहता हूँ कि पत्रकारों के हितों के बारे में भी आप सोच सकते हो उन्हें भी अन्य वर्गों की भांति आर्थिक व सामजिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हो।
अंत में मैं समाज के उस प्रतियेक वर्ग जैसे किसान, कर्मचारी, व अन्य सामाजिक संस्थाओं से तो अपील ही करना चाहता हूँ कि किसी भी पत्रकार की वास्तविक समस्या में उसका सहयोग अवश्य करें, क्योंकि वो एक पत्रकार ही होता है जो आपके अधिकारों व समस्याओं को स्थानीय प्रशासन व मौजूद सरकार तक पहुँचा कर दो छोरों में सेतू का कार्य करता हैं। वर्तमान के परिपेक्ष्य में पत्रकार साथियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वह क्या चाहते है अपने अधिकारों व सुरक्षा के संघर्ष में अकेले अकेले रह कर इसी प्रकार शोषित होना है या फिर एकजुटता व निष्ठा से अपनी गरिमा व अस्मिता को सुरक्षित रखना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/poiu989.jpg418904Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 12:43:162020-05-24 12:43:38वर्त्तमान परिपेक्ष में कितना सुरक्षित है पत्रकार व पत्रकारिता..
Fifteen persons arrested under section 188 IPC for not wearing face mask.
Ten different cases U/S 188 IPC have been registered against fifteen persons who were arrested while roaming outside without wearing a face mask and disobeying the orders of DM, UT, Chandigarh. Later they were released on bail. The detail of police Stations in which cases U/S 188 IPC got registered on 23.05.2020 is :- PS-Sarangpur=03, PS-19=02, PS-Ind. Area=01, PS-Maulijagran =01 case, PS-34 = 01, PS-36=01 & PS-39=01.
One person arrested for possessing illegal liquor
Chandigarh Police arrested Pahal Singh @ Sagar R/o # 427/1, Village Faidan, Chandigarh and recovered 20 quarters of country winde near near Kali Mata Mandir, Faidan on 23.05.2020 and disobeying the orders of DM, UT, Chandigarh. A case FIR No. 110, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 59, U/S 420, 120-B Act has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of S.M.S. Sandhu R/o # 113, Sector-8-A, Chandigarh against unknown person who fraudulently has been used complainant’s SBI Credit card for purchasing of Rs. 2, 92, 000/- on 26.06.2019. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Deep Kumar R/o # 329/2, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person who stolen away complainant’s Auto rickshaw No. PB65AU-9252 from parking near Samadhi gate, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 85, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Theft
Ramesh Kumar Sethi R/o # 605, Sector-2 Panchkula reported that unknown person complainant’s mobile from Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 20.12.2019. A case FIR No. 106, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-24 11:51:212020-05-24 11:51:24Police Files, Chandigarh
सारे अलॉटियों के लिए निर्माण के निर्धारित समय में छह महीनों का विस्तार, ग़ैर-निर्माण फीस भी माफ
नीलामी वाली जायदादों की ब्याज समेत किश्त की अदायगी भी छह महीने आगे बढ़ाई
राकेश शाह, चंडीगढ़ – 22 मई:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालातों के दरमियान चुनौतियों से घिरे रियल अस्टेट के क्षेत्र को राहत देने के लिए कई ऐलान किये गए हैं, जिनमें सभी अलॉटियों के लिए प्लाटों /प्रोजेक्टों के निर्माण के लिए निर्धारित समय में छह महीने का विस्तार करना शामिल है, यह अलॉटमैंट चाहे प्राईवेट हो या राज्य के शहरी क्षेत्रों की सरकारी संस्थाओं की तरफ से बोली या ड्रा के ज़रिये की गई हो।
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित आम यह प्रोत्साहन पैकेज अलॉटियों और डिवैलपरों दोनों पर लागू होगा और जिसका उद्देश्य इन दोनों को तत्काल राहत मुहैया करवाने के साथ-साथ हाऊसिंग क्षेत्र में आई रुकावट को रोकना है। यह राहत कदम राज्य की शहरी विकास अथॅारिटियों पर लागू होंगे और यह राहत 1 अप्रैल, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक लागू रहेगी।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इससे उनकी सरकार को बड़ी वित्तीय मुश्किलें पेश आने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी के कारण बड़ी चुनौतियां बर्दाश्त कर रहे रियल अस्टेट क्षेत्र को सहायता देने के लिए फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इससे सम्बन्धित विभिन्न माँगें प्राप्त हुई थीं।
निर्माण समय में छह महीनों के किये वृद्धि के कारण आने वाली वित्तीय मुश्किलों का जि़क्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा क्योंकि विकास अथॉरिटियों को निर्माण न होने (नॉन-कंस्ट्रक्शन) संबंधी सालाना 35 करोड़ फीस वसूल होती थी जबकि इस निर्माण के समय में वृद्धि की विशेष राहत से इन सभी अथॉरिटियों को करीब 17 -18 करोड़ कम फीस प्राप्त होगी।
एक अन्य प्रमुख राहत का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री द्वारा सभी विकास अथॉरिटियों को निर्देश दिए गए कि वह 1अप्रैल से 30 सितम्बर, 2020 के समय के लिए नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस /विस्तार फीस /लायसेंस नवीनीकरण की फीस न लें इसके साथ पिछले की औसत के आधार पर एक करोड़ से अधिक की वित्तीय मुश्किलें पैदा होंगी। इस राहत के परिणामस्वरूप मेगा प्रोजेक्टों की नीति के अंतर्गत की प्रवानगियों और पी.ए.पी.आर.ए के अंतर्गत जारी लायसेंसों में बिना फीस छह महीनों का विस्तार हो जायेगा।
मुख्यमंत्री ने एक और रियायत देते हुये 1 अप्रैल, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 के दरमियान जायदादों की रहती सभी नीलामियों की किश्तों (समेत ब्याज) को बकाया किश्तों के साथ स्कीम की ब्याज दर के सुमेल अनुसार अदा करने की आज्ञा दे दी गई है और इसके बाद बकाया राशि पर स्कीम का ब्याज लिया जायेगा।
यह विशेष राहत 28 नवंबर, 2019 की आम माफी (एमनेस्टी) नीति के अंतर्गत सामाजिक ढांचा /लायसेंस फीस /बाहरी विकास फीस की अदायगी, जो 15 सितम्बर, 2020 ( समेत 31 मार्च 2020 तक बकाया) के लिए जमा करवाए बाद की तारीख़(पोस्ट डेटेड) के चैकों के द्वारा भी ली जा सकती है।
ग्रीन बिल्डिंगों की धारणा को उत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने ग्रिहा और लीडज़ द्वारा सर्टीफिकेशन के लिए कांस्य और चाँदी के लिए 5 प्रतिशत, सोने के लिए 7.5प्रतिशत और प्लैटिनम के लिए 10प्रतिशत अतिरिक्त एफ.ए.आर. के रूप में रियायतों में वृद्धि को मंजूरी भी दी गई।
कैप्टन अमरिन्दर ने ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (गमाडा) की तरफ से नक्शा योजनाओं के जारी होने के अनुसार ई.डी.सी. की क्रमवार अदायगी की आज्ञा देने के प्रस्ताव को भी सहमति दी। हालाँकि भुगतानयोग ईडीसी की दर नक्शा योजनाओं की मंजूरी के समय लागू होगी।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, स्थिति की गंभीरता और ज़रूरत के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री ने विकास अथॉरिटियों के चेयरमैन के तौर पर, छह महीनों के लिए तुरंत राहत उपायों की घोषणा करने का फ़ैसला किया था और इस तरह अधिकारियों को लम्बी मियाद का व्यापक पैकेज लेकर आने के लिए समय दिया था। मुख्यमंत्री द्वारा ऐलाने गये सभी फ़ैसलों की मंज़ूरी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्दी ली जायेगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह ज़रूरी राहत उपाय आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा तय किये गए कुछ प्रोत्साहनों के अलावा हैं, जिसमें नीलामी की जायदादों के मामलों में किश्तों की अदायगी की कानूनी मोहलत में छह महीनें का विस्तार करना शामिल है।
मंत्रालय ने यह भी फ़ैसला लिया है कि नीलामी की जायदादों केस में शहरी विकास अथॉरिटी के द्वारा कम से -कम 20 प्रतिशत की स्वामित्व का तबादला करने की शर्त पर पल्स 15प्रतिशत अनुपातक अदायगी पर ट्रांसफर किया जा सकता है। नक्शा योजना पर निशानबद्ध, ख़ास बिल्ट -अप क्षेत्र बेचने की आज्ञा डिवैलपरों को उसी अनुपात में दी जा सकती है इस शर्त पर कि ऐसी इकाईयों की तरफ से व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
इसके अलावा मंत्रालय के फ़ैसले के अनुसार जिस केस में लिफ़्ट दी गई है वहाँ 2 क्लब वाले एस.सी.ओज़ में सीढ़ी कम से कम 4फुट चौड़ी हो सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/captain-amrinder-singh.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-23 02:51:012020-05-23 02:54:20कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोविड के प्रभाव से निपटने के लिए रियल अस्टेट सैक्टर के लिए विशेष पैकेज का ऐलान
23 मई 2020: आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा. दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है. यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं लेकिन जल्दी ही सब ठिक हो जाएगा. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.
23 मई 2020: नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.
23 मई 2020: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएं. अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. मुमकिन है कि काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है. अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी खास किताब में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
23 मई 2020: आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें. ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठंडा कर सकता है. काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.
23 मई 2020: गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है. चलते-फिरते समय ख़ासा ख्याल रखने की ज़रूरत है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. अपने परिवार को बताकर और अपने कामों से जताकर महसूस कराते रहें कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं. इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और इस ख़ुशी को दोगुना करने के लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएं. आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा. यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. सितारों की मानें तो आज आप अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.
23 मई 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी. प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा. किसी नई परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं लेकिन ऑफिस का काम आपको परेशान कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.
23 मई 2020: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों. अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें. वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और परिवार के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें
23 मई 2020: आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं. यदि आप नई जानकारी और क्षमताएं विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा. वक़ील से क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आज आपका जीवनसाथी वैवाहिक जीवन की शान्ति और ख़ुशी को कुछ ख़राब कर सकता है. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है.
23 मई 2020: अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा. आप अपने प्रेम-जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. नई परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. घर में पूजा पाठ करें. जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी. दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है लेकिन लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.
23 मई 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा. आज आराम के लिए बहुत कम समय है क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है. इन पलों का भरपूर उपयोग करें. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.
23 मई 2020: आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे. ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. रोमांस का मौसम है लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं. किताब अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं. किताब के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.
23 मई 2020: आप किसी अजीब, निराशाजनक और शर्मनाक हालात में पड़ सकते हैं लेकिन ऐसा होने पर दिल छोटा न करें, क्योंकि ज़िंदगी में हर चीज़ से कुछ-न-कुछ सीखा जा सकता है. बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा. रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करियर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे. वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का संतुलन बिगाड़ सकता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-23 01:47:152020-05-23 01:49:07आज का राशिफल
नोटः भावुक करिदिन, श्रीगंगा स्नान प्रारम्भ, करवीर व्रत (सूर्य पूजा है)
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-23 01:15:532020-05-23 01:16:24आज का पंचांग
‘क्रूर मज़ाक’ यह शब्द आज इसी हफ्ते में दूसरी बार सुनाई दिया। इससे पहले रायबरेली से कॉंग्रेस विधायिका अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी की बसों की राजनीति पर यह शब्द कहा था जिसके परिणाम स्वरूप उन्हे कॉंग्रेस पार्टी के कई पदों से हाथ धोना पड़ा। नया शब्द था तो प्रयोग लाजिमी था आज यह शब्द सोनिया जी ने प्रधान मंत्री के कार्यों पर चस्पा कर दिया। आज कॉंग्रेस की कार्यकारिणी अध्यक्षा ने भारत सरकार के खिलाफ विपक्ष को लामबंद कर मोदी को घेरने की चेष्टा भर की। फिर भी 22 क्षेत्रीय नेताओं ने भाग लिया। यह नेता 22 राज्यों से भले ही न हों परंतु 22 दलों से अवश्य ही संबंध रखते हैं। कोरोना के चलते यह बैठक संचार के नए माध्यमों से ली गयी थी। इस बैठक का एक परोक्ष मुद्दा था राहुल और प्रियंका को विपक्षी दलों मे सर्वमान्य बनाना। यहीं पर कॉंग्रेस धता खा गयी। हिन्दी भाषी क्षेत्रीय दलों के सर्वेसर्वाओं को आने वाले समय में खुद का राहुल या प्रियंका के जी हजूर क्षत्रप होने का आभास भी नहीं देना था अत: हिन्दी भाषी अधिकतम विपक्षी नेताओं ने इस बैठक से किनारा किया। इस बैठक से एक बात और साफ हो गयी कि सोनिया गांधी भी विपक्ष की सर्वमान्य नेता नहीं हैं।
नयी दिल्ली/चंडीगढ़ – 22 मई
”केंद्र सरकार ने खुद के लोकतांत्रिक होने का दिखावा करना भी छोड़ दिया है और इसके मन में गरीबों-मजदूरों के मन में किसी भी तरह की दया और करुणा का भाव नहीं है. सरकार की ओर से घोषित किए गए आर्थिक पैकेज में सुधारों के नाम पर केवल दिखावा ही किया गया है.” यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शु्क्रवार को विपक्षी पार्टियों के साथ पहली ऑनलाइन बैठक के दौरान कही. बैठक में कोरोना वायरस संकट पर चर्चा हुई. कोविड-19 महामारी से निपटने में पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के तौर तरीके की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “सारी शक्ति अब एक कार्यालय, पीएमओ में केंद्रित हैं.” उन्होंने कहा कि “संघवाद की भावना हमारे संविधान का अभिन्न अंग है लेकिन इसे भुला दिया गया है. इस बात के कोई संकेत नहीं है कि संसद के दोनों सदनों या स्थायी समितियों को कब मिलने के लिए बुलाया जाएगा.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल हुए लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (आआपा) के अरविंद केजरीवाल इससे नदारद रहे. इन तीनों ही पार्टियों के कांग्रेस से अपने सियासी मसले हैं. इस दौरान सोनिया गांधी ने पीएम के आर्थिक पैकेज को देश के साथ ‘क्रूर मजाक’ की तरह बताया.
सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना को 21 दिन में खत्म करने की पीएम का दावा धराशायी हुआ। सरकार के पास लॉकडाउन को लेकर कोई योजना नहीं था। सरकार के पास करोना संकट से बाहर निकलने की कोई नीति नहीं थी। लगातार लॉकडाउन का कोई फायदा नहीं हुआ, नतीजे खराब ही निकले।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना टेस्ट और पीपीई किट के मोर्चे पर भी सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, लॉकडाउन के नाम पर क्रूर मजाक हुआ। सभी शक्तियां पीएमओ के पास हैं, वो कर्मचारियों और कंपनियों के हितों की सुरक्षा करें।
सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत में उम्मीद जताई थी कि इस पर 21 दिन में काबू पा लिया जाएगा, जबकि उनकी धारणा गलत साबित हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार न सिर्फ लॉकडाउन के मानदंडों को लेकर अनिश्चित थी, बल्कि उसके पास इससे निकलने की भी कोई रणनीति नहीं थी। इस क्रमिक लॉकडाउन के नतीजे भी खास नहीं देखने को मिले।
सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना टेस्ट और टेस्टिंग किट के आयात पर भी झटका लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नकदी गरीबों को हस्तांतरित की जानी चाहिए, सभी परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जाना चाहिए, प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों में वापस जाने के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की जानी चाहिए।
सोनिया ने कहा कि कर्मचारियों और नियोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार को वेतन सहायता और मजदूरी संरक्षण निधि स्थापित करना चाहिए। सोनिया गांधी ने पीएसयू को बेचने को हरी झंडी देने की आलोचना की और श्रम कानूनों को बहाल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सभी शक्तियां अब एक कार्यालय, पीएमओ में केंद्रित हो गई है। संघवाद की भावना जो हमारे संविधान का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसे भुला दिया गया है। संसद के दोनों सदनों या स्थायी समितियों को बैठक करने के लिए बुलाया जाएगा या नहीं…इसका कोई संकेत दिख नहीं रहा।
बैठक में नहीं शामिल हुईं ये पार्टियां
इस बैठक में विपक्ष के कई क्षेत्रीय शामिल हुए। इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव, डीएमके के एमके स्टालिन, और शिवसेना के संजय राउत जैसे नेता शामिल हुए। गैर बीजेपी राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुए। मगर इस बैठक से सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी हिन्दी भाषीदलों ने दुरी बना ली।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/default-2.jpg450850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-22 18:42:152020-05-22 18:43:03सोनिया गांधी द्वारा विपक्ष की बैठक
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.