मोहित हाण्डा भा॰पु॰से पूलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना मनसा देवी की टीम गस्त के दौरान सिंह द्वार के नजदीक मौजूद थी। तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चण्डीगढ़ की तरफ से तीन कारों मे अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। इसी दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद चार कारें चंडीगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी। चारों कारों को बारी-बारी से शक के आधार पर रूकवाकर चैक किया गया तो तीन कारों मे से 11/11 बोतलें अवैध शराब व एक कार मे से 8 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनिल कुमार पुत्र योगेन्दर सिंह वासी ढकोली जिरकपुर पंजाब, नवीन कुमार पुत्र मदन लाल वासी जी0एच0-29, सैक्टर-20, पंचकूला, बहादुर सिंह पुत्र बसंत सिंह वासी गांव बलोटी पंचकूला, व अमित गम्भीर पुत्र हरबंस लाल गम्भीर वासी सावित्री एन्कलेव जिरकपुर पंजाब के रूप मे हुई । चारों आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ पुलिस थाना मनसा देवी में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।
वहीं दूसरी ओर सैक्टर 7/8 पंचकूला की डिवाइडिंग पर एक कार मे शराब लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई । शक के आधार पर कार को रूकने का ईशारा किया गया । कार को रूकवार जब कार चालक से नाम पता पूछा गया तो आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र सुधीर कुमार वासी केशव विहार कुरुक्षेत्र बताया । जब आरोपी की कार को चेक किया गया तो उसमें से एक पेटी अवैध शराब तथा दो पेटी अवैध बियर की बरामद हुई । दूसरी ओर सैक्टर 9 पंचकूला में एक कार मे शराब लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई । शक के आधार पर कार को रूकने का ईशारा किया गया। कार को रूकवाकर जब कार चालक से नाम पता पूछा गया तो आरोपी ने अपना नाम सिकंदर पुत्र बीर सिंह वासी गांव नंगल कालका पंचकूला बताया। जब उसकी कार को चैक किया गया तो उसमे से 11 बोतल बोतलें अवैध शराब बरामद की गई । दोनो आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकूला में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/illegal-liquor.jpg300500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 16:12:562020-06-01 16:13:3188 बोतलें अवैध शराब व बियर बरामद, 6 आरोपी दबोचे
इसजैक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड यमुनानगर व उसके वर्कर्स के मध्य वेतन वृद्धि से संबंधित मांग पत्र पर समझौता हुआ जो कि सितंबर 2018 से लंबित था। जिसमें बहुत से वित्तीय लाभ तथा अन्य सुविधाओं की मांग की गई थी। जिसको लेकर इसजैक के वर्कर लगातार प्रबंधन से मीटिंग कर रहे थे। और इसको लेकर 18 मई को प्रबंधन व श्रमिकों के मध्य वेतन वृद्धि का एक आपसी समझौता हुआ। जिसके अंतर्गत श्रमिकों को तकरीबन ₹4000 से लेकर ₹ 5300 तक प्रति माह वेतन वृद्धि हुई। जिसमें 532 में से 511 वर्कर्स को फैक्ट्री द्वारा 8 करोड रुपए का लाभ दिया जोकि इनका सितंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2020 तक का बनता था।
इसजैक की प्रबंधक कमेटी ने भी लगातार कर्मचारी कल्याण नीति की पालना करते हुए श्रमिकों को काम पर लगा कर उनका मनोबल बनाए रखा। और उन्हें आर्थिक नुकसान ना हो और शांतिपूर्वक कारखाने में भी बिना मनमुटाव के कार्य चलता है इसीलिए प्रबंधन का बार-बार श्रमिक नेताओं के साथ संपर्क रहा और वेतन वृद्धि को समझौता करने का लगातार प्रयास जारी रहा। इसी के दौरान श्रमिकों ने अपने अधिकृत प्रतिनिधि टीम को भी बदल दिए। तथा प्रबंधन के प्रयासों के चलते यह समझौता हो गया।
कोरोना महामारी के चलते जहां एक और उद्योग बंद पड़े हैं उसके बावजूद भी जब प्रबंधन कमेटी ने बिना किसी श्रमिक का वेतन काटे उन्हें पूरा वेतन दिया। समझौते में प्रबंधन की तरफ से रवि जैडका, कर्नल केएस राणा व आरके भारद्वाज और श्रमिकों की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र पाठक, मनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनोज कुमार,रामपाल, महेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह व सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किए । समझौते के समय शिवचरण व भरत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समझौते कराने में वासुदेव शर्मा बलदेव सिंह शेर सिंह व शिवचरण ने मुख्य भूमिका निभाई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/0_IMG-20200531-WA0303.jpg6401280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 16:01:522020-06-01 16:02:38इसजैक के वर्कर्स वेतन वृद्धि संघर्ष में वर्कर्स को मिली ऐतिहासिक जीत
दीपक शर्मा, जनरल सेक्रेटरी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्कल को उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर फेडरेशन का निर्विरोध प्रधान चुना गया।
कोविड 19 के प्रकोप के कारण आल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफीसर फेडरेशन ने चुनाव की प्रक्रिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई।
दीपक शर्मा का जन्म 16 नवंबर , 1964 को शिमला में हुआ। बीएससी मेडिकल करने के उपरांत उन्होंने 19 जून 1985 में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में ज्वाइन किया। कामरेड दीपक शर्मा प्रखर वक्ता भी हैं। उनकी न्युक्ति से अधिकारी वर्ग में ख़ुशी के लहर आ गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Deepak-Sharma.jpg727519Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 15:51:302020-06-01 15:54:33दीपक शर्मा, ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर फेडरेशन का निर्विरोध प्रधान चुने गये
आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी के कारण विश्व के लगभग सभी देशों में हालात नाजुक बने हुये हैं। जिसके कारण सभी देश दूसरे देशों में फसे अपने नागरिको को निकालने में लगे हुए है। इसी के मध्यनजर भारत सरकार द्वारा 76 ऐेेसे नागरिकों को भारत लाया गया। जिनको एजेंटो के माध्यम से गैर कानूनी तरीके से अमेरिका भेजा गया था। जिनको जिला पंचकुला में क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया। जिनमें से 25 नागरिक करनाल के हैं। अवैध तरीके से विदेश भेजने के आरोप लगाते हुये इन्होने करनाल पुलिस को शिकायत दी। जिसके तहत जिला करनाल के अलग-2 थानों में धारा 406,420 भा.द.स. व इमिग्रेषन एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किये गये। जैसे ही ये मामले पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आये तो उनके द्वारा इन मामलों को ट्रेस करने के लिये एस.आई.टी. की 05 टीमें गठित की गई। एस.आई.टी. की टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया। जिनके नाम हैं 1. राजकुमार ढ़ाण्ड जिला केैथल वर्तमान कुरूक्षेत्र 2. दीपक नरवाल थाना मतलौडा पानीपत 3. हरदीप सिंह असंध करनाल व आरोपी 4. रविंद्र थाना सदर करनाल को अलग-2 मुकदमों मे गिरफतार किया गया। आरोपियान को 03 जून तक रिमाण्ड पर लिया गया हेैै। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से और गहनता से पूछताछ की जायेगी। व अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल वासीयों से अपील करते हुये कहा कि विदेश जाने के लिये लोग नकली एजेंटों के सम्पर्क में ना आयें। केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से ही सम्पर्क करें। और गैर कानूनी तरीके से विदेश जाने के बजाय कानूनी तरीका ही अपनायें। अगर किसी को यह लगे कि कोई एजेंट गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने का काम करता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत व सख्त कार्यवाही की जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/FB_IMG_1591019819100.jpg540960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 15:43:442020-06-01 15:44:27विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ किये गये 25 मुकदमें दर्ज
3 जून को करेंगे मंत्री ओ.पी सोनी की कोठी का घेराव – मीत हेयर
प्राईवेट मैडीकल कालेजों की फीसों में बढ़ौतरी एक बड़ा घपला – दिनेश चढ्ढा
राकेश शाह,चंडीगड़, 1 जून 2020:
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी मैडीकल कालेजों की फीसों में 70 से 80 प्रतिश्त वृद्धि कर असिद्धे तरीके से आम घरों के बच्चों के डाक्टर बनने पर ही पाबंदी लगा दी है, क्योंकि आम घरों के बच्चे इतनी मोटी फीसों अदा नहीं कर सकते।
चण्डीगढ़ में मीडिया को संबोधन करते हुए बरनाला से विधायक मीत हेयर, पंजाब के महा सचिव दिनेश चड्ढा और पंजाब के यूथ प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि बहुत ही हैरानी की बात है कि बाबा फरीद मैडीकल यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर यह बयान दे रहे हैं कि जब प्राईवेट स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए माता-पिता लाखों रुपए खर्च करते हैं तो डाक्टर बनने के लिए भी अदा कर सकते हैं। जिस का मतलब यह है कि अब प्राईवेट स्कूलों में मोटी फीसें अदा करने वालों को ही सरकार डाक्टर बनाऐगी। दूसरी तरफ सरकारी और छोटे स्कूलों में पढऩे वाले गरीब, दलित और मध्य वर्गीय घरों के बच्चों को डाक्टर बनने का मौका भी नहीं दे रही बेशक वह कितने भी होशियार और होनहार क्यों न हों।
उन्होंने कहा कि 2010 में सरकारी कालेजों की एम.बी.बी.एस की फीस 13 हजार रुपए वार्षिक थी जो 10 साल बाद आज 12 गुणा बडा कर 1 लाख 56 हजार रुपए वार्षिक कर दी है। जबकि इन वर्षों में डाक्टरों के वेतन और स्टाईफन में न-मात्र विस्तार किया गया।
‘‘फीसें बढ़ाए बिना कालेज नहीं चल सकते और फीसें बढ़ाने का मकसद मैडीकल कालेजों के डाक्टरों को बढिय़ा सहूलतें देना है।’’, सरकार के इस तर्क को पूर्ण तौर पर खारिज करते हुए मीत हेयर ने कहा कि यदि पड़ोसी राज्य हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के मैडीकल कालेज बहुत ही कम फीसों के साथ मैडीकल कालेज चला सकते हैं तो पंजाब क्यों नहीं। मीत हेयर ने कहा कि सरकार स्कूलों, कालेजों और मैडीकल कालेजों की फीसों बढ़ौतरी करके खजाने नहीं भर सकती। खजाने भरने के लिए सरकार को शराब माफिया, रेत माफिया और ट्रांसपोर्ट माफिया समेत सभी तरह के माफीए को नकेल कसनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बेशक इक्कट्ठ करने से गुरेज करना चाहिए परंतु कोरोना वायरस की आड़ में सरकार की ओर से लिए जा रहे लोक विरोधी फैसलों को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता। इस लिए आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने पंजाब के आम घरों के होनहार विद्यार्थियों के हक में 3 जून 2020 को अमृतसर में मंत्री ओ.पी सोनी की कोठी का घेराव करने का फैसला लिया है।
प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाते एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने कहा कि प्राईवेट मैडीकल कालेजों की फीसों में बढ़ौतरी सीधे तौर पर बड़ा घपला है। चड्ढा ने कागज पेश करते खुलासा किया कि उनकी ओर से दायर की गई जनहित पटीशन माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन को पंजाब के गैर सरकारी कालेजों के वित्तीय खाते जांच करने के लिए कहा था। यू.जी.सी ने अपने 3 सदस्यता समिति से करवाई जांच में पंजाब के गैर सरकारी कालेजों में बड़ी वित्तीय बेनियमियां पाई गई थे। पंजाब के गैर सरकारी कालेज ट्रस्टों के खातों से मर्सिडीज जैसी शाही गाड़ीयां खरीद कर, ट्रस्टों के खातों से सम्पतियां खरीदी गई, अपने परिवारिक सदस्यों को 25-25 लाख का वेतन दिया गया और अपने मन-मर्जी के खर्चे लिखने के बावजूद भी वार्षिक 9 करोड़ रुपए तक सरपलस्स थे। जिस उपरांत यू.जी.सी ने 2014 में पंजाब सरकार को बनती कार्यवाही करने के लिए कहा था, परंतु बार-बार पैरवी करने पर भी न तो पिछली सरकार ने और न ही कांग्रेस ने इस सम्बन्धित कोई कार्यवाही की। बल्कि इस यू.जी.सी की हिदायत को अनदेखा करके प्राईवेट मैडीकल कालेजों को फीसें बढ़ाने की इजाजत दे दी। जो कि सीधे तौर पर पंजाब के लोगों के साथ ठगी है।
मीत हेयर समेत ‘आआपा’ नेताओं ने मांग की है कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार से लेकर अब तक सरकारी और प्राईवेट मैडीकल कालेजों की ओर से एम.बी.बी.एस, एम.एस. /एम.डी, डैंटल और नर्सिंग कालेजों की तरफ से वसूली गई फीसों की जांच पड़ताल के लिए हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक आयोग गठित किया जाए। आदेश यूनिवर्सिटी समेत जितने भी कालेजों की तरफ से माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करके प्रति विद्यार्थी करोड़ों रुपए की फालतू फीसें वसूला गई हैं, वह ब्याज समेत विद्यार्थियों को वापस करवाई जाएं।
ReplyForward
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/14_01_2020-aap_list.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 15:31:512020-06-01 15:32:42सरकार ने आम घरों के बच्चों के डाक्टर बनने पर लगाई पाबंदी – ‘आआपा’
Chandigarh Police arrested Rocky R/o # 725/19, BDC, Sector-26, Chandigarh (aged about 31 years) and recovered 10 bottles of Royal Challenge Gold whiskey from his possession near TPT light point, Sector-26, Chandigarh on 01.06.2020. A case FIR No. 109, U/S 188, 269, 270 IPC & 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Attempt to murder and Arms act
A case FIR No. 102, U/S 452, 307, 34 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Arvind Singla R/o # 1150, Sector-33-C, Chandigarh against 4 unknown persons who shot bullet fire at complainant’s H. No.1378, Sector-33-C, Chandigarh on 31.05.2020. None injured. Investigation of the case is in progress.
Assault
A case FIR No. 43, U/S 147, 149, 323, 506, 188 has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Pardeep R/o # 2712/2, Sector-49-c, Chandigarh against Mandeep Malik, Shivam, Sumit, Vijay etc all resident of Sector-49 and Sector-25, Chandigarh, who were quarreled with complainant’s near Colony, Sector 49-C, Chandigarh on 31.05.2020. Two accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 44, U/S 147, 149, 323, 506, 188 has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Mandeep Malik r/o # 2737/1, Sector 49-C, Chandigarh against Pardeep, Deeapk Kumar, Sandeep Kumar, Rahul Kumar, Vikas, Ankit all resident of Sector-49-C, Chandigarh, who were quarreled with complainant’s near Colony, Sector-49-C, Chandigarh on 31.05.2020. All accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 15:16:042020-06-01 15:16:07Police Files, Chandigarh
01 जून 2020: कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. यह दिन वाक़ई थोड़ा मुश्किल है. काम पर जाने से पहले मन पक्का कर लें. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें.
01 जून 2020: वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं. अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जांच लें. आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.
01 जून 2020: ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.
01 जून 2020: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी. आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें.
01 जून 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें. कामकाज में कोई भारी ग़लती हो सकती है, अगर आप बीच-बीच में सोशल मीडिया चलाना बंद नहीं करें तो. अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.
01 जून 2020: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएं और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें.
01 जून 2020: ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो आपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं. रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा. कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर में ही होगा. आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे.
01 जून 2020: झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है. पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं. लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने के लिए ईमानदार कोशिश करने की है. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है. योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे. लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.
01 जून 2020: ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है. लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. कुछ घरेलू दिक़्क़तों का बुरा असर घर की शांति और परिवार की सेहत पर हो सकता है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. आपका खुशदिल अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा. आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.
01 जून 2020: ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है. लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. कुछ घरेलू दिक़्क़तों का बुरा असर घर की शांति और परिवार की सेहत पर हो सकता है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. आपका खुशदिल अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा. आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.
01 जून 2020: ऊर्जा के अपने ऊंचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएं. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी. आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है. किसी से आंखें चार होने की काफ़ी संभावना है. दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है. वक़ील से क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है. बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है
01 जून 2020: नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है. सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएं. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा. आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है. याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा. लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 02:42:252020-06-01 02:43:09आज का राशिफल
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-01 02:16:252020-06-01 02:17:06आज का पंचांग
यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी करनाल द्वारा इस महामारी के समय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करनाल महापौर रेणु बाला गुप्ता जी, वार्ड नंबर -01 के पार्षद नवीन कुमार, कल्पना चावला ब्लड बैंक के इंचार्ज सचिन गर्ग, शेखपुरा सरपंच हरि सिंह नंबरदार, बलवान सिंह, हरनेक सिंह, गोपी गारू, रवि पाल, रिशिपाल कंवरपाल शेखपुरा, शुलेखपाल सतपाल, उषा देवी, सुषमा देवी, वंदना तथा अन्य महिलाओं ने भी साहस तथा मानवता का परिचय देते हुए बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।
यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के राष्ट्रीय अवार्डी अध्यक्ष विनोद ने बताया कि इस कॉरोना जैसी महामारी के समय में जब हॉस्पिटल में रक्त की कमी तथा लगातार आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए आज सोसायटी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगभग 11 ब्लड कैंप अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और रक्तदान कर जरूरतमंद की जान बचाने का प्रण लिया, तथा इस महामारी के समय में भी मानवता का परिचय देते हुए रक्तवीरों के द्वारा किए गए रक्तदान के लिए करनाल की महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता जी ने सभी रक्तदाताओं का तथा इस संस्था का तहे दिल से आभार वयक्त किया तथा महान वीरांगना, त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/1523602444-1572.jpg340615Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-31 15:11:362020-05-31 15:12:33त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
लिबर्टी परिवार के संस्थापक राजकुमार बंसल की पत्नी तथा उद्योगपति शम्मी बंसल की माता थी।
मनोज त्यागी, करनाल – 30 मई:
करनाल के जाने माने उद्योगपति शम्मी बंसल जी की मातु श्री श्रीमती कमला देवी जी बंसल जी को आज करनाल के मुक्ति धाम शिवपुरी जुंडला गेट में सजल नेत्रों से अंतिम विदाई दी।उनका निधन गत देर रात हो गया था। 85 वर्षीय कमला देवी लिबर्टी परिवार की पहली पीढ़ी की सदस्य थी। उन्होंने अपने पति कैलाशवासी राज कुमार बंसल जी के साथ लिबर्टी की स्थापना में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने समाजसेवा, और धार्मिक संस्कार अपने बच्चों को दिए।उन्होंने अपनी चौथी पीढ़ी को गोद में खिलाया। आज उनको मुखाग्नि उनके पुत्र सुनील बंसल ने दी।
इस अवसर पर लिबर्टी परिवार के शम्मी बंसल, रमन बंसल, संजय गुप्ता, विवेक बंसल, अनुपम बंसल, आदेश गुप्ता , आदर्श गुप्ता, हरिश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता, अर्पण गुप्ता, अदिश गुप्ता, मनन बंसल, वैबव बंसल, पंकज गोयल, आयुष गुप्ता, रुचर बंसल, कनिश गुप्ता मेयर रेणु बाला गुप्ता बीजेपी जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द,शमशेर सिंह नैन, कांग्रेस नेता रमेश सैनी, अग्रवाल समाज के दिग्गज नेता, समाजसेवी, पत्रकार साहित्यकार,उद्योगपति उपस्थित थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमन्त्री मनोहर लाल, सांसद संजय भाटिया, डीसी निशांत यादव ने श्रीमती कमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/FB_IMG_1590863772154.jpg960602Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-05-31 13:35:112020-05-31 13:36:27श्रीमती कमला देवी बंसल को सजल नेत्रों से दी विदाई
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.