PU VC Represented University in the Stakeholders Meet

Chandigarh, 6/6/20:

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University attended the online stakeholder’s meeting of Chancellor’s, Vice-Chancellor’s, Principals, Directors and Deans addressed by Prof. D.P. Singh, Chairman, University Grants Commission (UGC).
Generating positive vibes among the academic administrators, Prof. Singh accredited the multiple challenges handled by the educational institutions with the outbreak of COVID-19 pandemic and shared his satisfaction over the fact that the educational institutions are accepting the Massive Open Online Courses (MOOCs) offered by SWAYAM. He appreciated the academic fraternity for switching to the online mode in the best interest of the student community, said Prof. Kumar.

During the interaction with Chairman, UGC, Prof. Kumar appreciated the autonomy given to the educational institutions with regard to the academic & research activities and expressed gratitude for guiding the academic administrators through thick and thin. Further, Prof. Kumar said that the mechanism evolved to tackle issues of students and other stakeholders through the constitution of Task-Forces and Grievance Cell is worth appreciation and academic administrators are glad to get inspiration & motivation from the UGC Chairman from time to time.

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों व विधायकों ने दी जन्मदिन पर बधाई

अमरेंद्र सिंह को सोशल मीडिया पर भी खूब मिल रही हैं बधाई

जगंशेर राणा, चंडीगढ़ :

सीएम सिटी करनाल में पांच साल बतौर मुख्यमंत्री प्रतिनिधित जन-जन की समस्याओं का निराकरण करने के साथ सिटी के विकास का रोड मैप तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। यह शख्स हैं मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी एवं श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह। अमरेंद्र सिंह का वर्तमान में मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की कार्य दक्षता को बढ़ाने के साथ ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हैं। इनकी इसी सोच से सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां भी जन-जन तक पहुंच रही हैं।

शुक्रवार को श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह को उनके जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित मंत्री, विधायकों व भाजपा नेताओं ने बधाई दी। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी अमरेंद्र पूरे पंसदीदा हैं और उन्हें खूब बधाई मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना चुनौती से निपटने के साथ श्रमिकों को भी पूरा ख्याल रख रही है। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण किए गए लाकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर और दिहाड़ीदार वर्ग के साथ-साथ रिक्शा चालकों की आर्थिक सहायता करने का बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे लोगों को 4500 रुपये मासिक की आर्थिक दी जा रही है। सहायता चार किस्तों में साप्ताहिक आधार पर दिया जा रही है, ताकि लाकडाउन के दौरान किसी गरीब के घर में रोटी का संकट पैदा न हो सके।  

अमरेंद्र सिंह का कहना है कि श्रमिकों के उत्थान के लिए सरकार अनुकरणीय कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना से से प्रदेश में श्रमिकों की कार्यकुशलता व दक्षता बढ़ रही है तो औद्योगिक और कमर्शियल संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों की यह पुरस्कार नई पहचान स्थापित कर रहा है। यही नहीं हरियाणा के श्रमिकों को पेंशन की भी सौगात दी गई है। प्रदेश में करीब 22 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं। इनके परिवारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। पंजीकृत 60 वर्ष की आयु से अधिक श्रमिकों 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार में चार श्रेणियों को रखा गया है, इनमें मुख्यमंत्री श्रम रत्न को एक लाख, हरियाणा श्रम भूषण को 50 हजार, हरियाणा श्रम वीर को 20 हजार और हरियाणा श्रम वीरांगना पुरस्कार में भी 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

इसके अतिरिक्त अनके सौगातें श्रमिकों को दी गई हैं, इनमें कन्यादान योजना, बच्चों की शिक्षा व शादी के लिए वित्तीय सहायता, कामगारों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि, अंशदाता श्रमिकों के लड़के व लडकियों के लिए पहली कक्षा से बारवीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर स्कूल की वर्दी, किताबें व कापियां आदि खरीदने हेतु वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना सहित मुख्य मन्त्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिकों के उत्थान का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में लगे 18 से 40 साल के मजदूरों को बुढ़ापे में तीन हजार रुपये महीना पेंशन का फैसला लिया गया है।

आज का राशिफल

Aries

06 जून 2020:  काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिस पर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा. लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Taurus

06 जून 2020:  आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.

Gemini

06 जून 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं उनपर विचार करें लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. दफ़्तर के तनाव को घर में न फैलाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी ख़त्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ़्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. यदि आप अपने फ़ोन को किनारे उठाकर नहीं रखेंगे, तो कोई बड़ी ग़लती हो सकती है. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी. आज का दिन कुछ यूँ थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें

Cancer

06 जून 2020:  हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है. अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं. आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें.

Leo

06 जून 2020:  आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं. किसी की दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है. आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है. याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं, अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.

Virgo

06 जून 2020:  मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है. सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है. जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. मुमकिन है कि यह आपके वैवाहिक जीवन के सबसे ख़राब दिनों में से एक हो.

Libra

06 जून 2020:  तनाव और घबराहट से बचें, क्योंकि ये आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें. उनके सुख-दुख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं. क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है. मोबाइल फ़ोन आपके काम में बाधा खड़ी कर सकता है. इसके ज़्यादा इस्तमाल से बचें. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Scorpio

06 जून 2020:  तम्बाकू के उत्पादों से निजात पाने के लिए यह बिल्कुल उचित समय है, नहीं तो बाद में इससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होगा. यह न सिर्फ़ आपके शरीर को नुक़सान पहुंचाता है, बल्कि आपके दिमाग़ पर भी कुठाराघात करता है. आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें. आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी. कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग व ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.

Sagittarius

06 जून 2020:  अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें. अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा. कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नज़रअंदाज करें. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है. आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की, संयम और साहस का दामन थामे रखें. ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.

Capricorn

06 जून 2020:  इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फंसा सकती है. आज आपको भूमि, रियल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. मुमकिन है कि कामकाज के मोर्चे पर यह काफ़ी मुश्किल दिन रहे. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी. यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा. दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी.

Aquarius

06 जून 2020:  निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. आपकी ईमानदारी और उम्दा तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.

Pisces

06 जून 2020:  रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. इससे सभी को मुनाफ़ा होगा. लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने में मुश्किल आएगी.

आज का पंचांग

आज 6 जून को आषाढ़ मास की शुरुआत हो रही है. आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. साथ ही शनिवार को शनिदेव और हनुमान जी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से हर मनोकामना पूरी होती है. आज कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी बदल रही है

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 10.33 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा अपराहन् 03.12 तक, 

योगः साध्य सांय 05.19 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.12 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

2020 का दूसरा चंद्र ग्रहण

हेमंत किंगर, चंडीगढ़

05 जून को ज्येष्ठ *माह के दिन इस साल का दूसरा *चंद्र ग्रहण लगेगा। इससे पहले हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको इससे जुड़ी तमाम तरह की जानकारी दे चुके हैं। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे आज कि ग्रहण के आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं। लेकिन इससे पहले बता दें ये चंद्र ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से शुरू होगा और 6 जून की रात 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। अगर धार्मिक दृष्टिकोण की मानें तो ग्रहण लगना एक अशुभ घटना होता है, यही कारण है ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल में सावधानियां बरती जाती हैं। 

बता दें ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और यह ग्रहण समाप्त होने के साथ ही खत्म होता है। यही कारण है कि ग्रहण समाप्त होने के बाद भी इसके सूतक काल के प्रभावों को नष्ट करने के लिए कुछ कार्य अनिवार्य रूप से करने चाहिए। आइए जानते हैं ये कार्य कौन से है- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के प्रभावों को नष्ट करने के लिए सबसे ज़रूरी होता है स्नान करना। शुद्ध जल से स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर ग्रहण का प्रभाव शून्य हो जाएगा। इसके बाद ही कुछ शुभ कार्य किए जाते हैं। तो वहीं इसके खत्म होते ही घर मं गंगा जल का छिड़काव करना भी अति आवश्यक माना जाता है। ऐसा करने से ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी।

सबसे ज़रूरी जो कार्य होता है वो है ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को रोटी खिलाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। अतः संभव हो तो ग्रहण के पश्चात गाय को रोटी जरूर खिलाएं। इससे आपको शुभ प्रभाव प्राप्त होंगे। 

शहीद भगत सिंह एकता वेल्फेयर समिति राजली ने वृक्षारोपण कर किया संत कबीर को याद

  •     एक साथ मनाया पर्यावरण दिवस और संत कबीर जयंती
  •     गाँव के युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी किया वृक्षारोपण

रवि चहल, हिसार – 5 जून 2020 : 

शहीद भगत सिंह एकता वेल्फेयर समिति राजली ने पर्यावरण दिवस और संत कबीर जयंती को गाँव के ही विद्यालय में वृक्षारोपण करके एक साथ मनाया। गाँव के विद्यालय में समिति के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल के स्टाफ और गाँव के बुजुर्गों ने भी पौधे लगाए।

समिति के अध्यक्ष रवि राजली ने बताते हुए कहा कि संतों और महात्माओं ने सदैव ही देश और समाज को एक दिशा देने का काम किया है l समाज में फैली कुरीतियों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक संतों ने समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि देश के संतो और महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर समिति वर्षभर अलग-अलग तरह के जनजागरण के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उसमे चाहे पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हो जल सरंक्षण का विषय हो या अन्य कोई भी सामाजिक विषय सभी तरह के मुद्दों पर समिति सजगता से गाँव में अपना पक्ष रखती है और लोगों को जागरूक करती है।

इस अवसर पर गाँव के सरपंच ओमप्रकाश, समिति के अध्यक्ष रवि राजली, समिति कोषाध्यक्ष अमित राजली, प्रदीप शास्त्री, कपिल कुमार, मेहरबान, रविन्द्र बूरा, विक्रम चहल, नभजित, विजय, नम्बरदार अमर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे l      

झुग्गी झोपड़ी में फल और मास्क बांटकर चौधरी भजन लाल जी को की श्रद्धांजलि अर्पित

 चौधरी भजन लाल ने दिखाई प्रदेश को उन्नति की राह 

मनोज त्यागी, करनाल – 5 जून :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल जी की पुण्यतिथि पर करनाल के सेक्टर 33 की झुग्गी झोपड़ी में  फल  और मास्क बांटकर चौधरी भजन लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की  अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव पवन शाहपुर ने की पवन शाहपुर ने बताया कि चौधरी भजन लाल जी कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और केंद्र में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं वह बहुत ही अनुभवी और सुलझे हुए नेता थे उन्होंने हमेशा 36 बिरादरी के लिए काम किया और पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया वह हमेशा पूरे प्रदेश को एक नजर से देखते थे .

उनके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में बहुत सारे विकास कार्य हुए और प्रदेश को एक नहीं रहा मिली एक राजनेता के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी थे उन्होंने हमेशा अपना जीवन लोगों की सेवा और समाज की सेवा के लिए अर्पित कर दिया उनकी सोच हमेशा ही हर आदमी को ऊपर उठाने की रही है उनके कार्यकाल में हजारों लोगों को रोजगार मिला और प्रदेश को एक नई उन्नति की राह मिली आज चौधरी भजन लाल जी हमारे बीच नहीं है उनकी कमी हमेशा इस प्रदेश को खलती रहेगी लेकिन, आज उन्हीं की राह पर उनके बेटे चौधरी कुलदीप बिश्नोई चल रहे हैं जिनको पूरे प्रदेश की जनता चौधरी भजन लाल जी के रूप में देखना चाहती है . और चौधरी कुलदीप बिश्नोई भी 36 बिरादरी के नेता है और उनकी सोच भी भाईचारे को मजबूत बनाना और पूरे प्रदेश को एक समान विकास करवाने की है चौधरी भजन लाल जी एक महान शख्सियत थे.

   आज चौधरी भजन लाल जी की 9 वीं पुण्यतिथि थी इस संदर्भ में पवन शाहपुर और उनके साथियों ने गरीब लोगों के बीच जाकर फल बांटकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पवन शाहपुर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश पूरे विश्व में करोना की महामारी चल रही है उन्होंने पूरे लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्पेंसिंग रखें और बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले उन्होंने पूरी जनता से अपील की.

इस अवसर पर उनके साथ सुल्तान हाथलाना, राजेश अरोड़ा, सतवीर जैनी, संदीप वकील, लाल सिंह लोट, नवीन गुप्ता, संजीव कुमार, धर्मवीर दादूपुर, गोवर्धन, चंद्रप्रकाश, सुल्तान सिंह गगन मेहता, धर्मवीर, राजेंद्र कटहरी, बाग सिंह ठेकेदार, गुरमीत प्रजापत, विशाल मेहता मौजूद रहे

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा किया गया पौधारोपण

मनोज त्यागी, करनाल – 5 जून: 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति (रजि़) करनाल द्वारा न्यू हाऊसिंग बोर्ड के सामने सैक्टर 13 की मेन रोड़ की साईडों में पौधारोपण किया गया। समिति द्वारा मुख्यत: गुलमोहर, कदम्ब, जामुन, चैकरेशिया, पापड़ी आदि विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए गए हैं। यह पौधे बड़े होकर छाया तो देंगे ही साथ ही शुद्ध हवा से वायुमण्डल को शुद्ध भी करेंगे। यह भी उल्लेखनीय है कि अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात करते हुए देशवासियों को यह संदेश दिया है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे  और हमें शुद्ध हवा मिलती रहे।

समिति अध्यक्ष एस.डी. अरोड़ा ने बताया कि इस बारे में राष्ट्र मण्डल के सभी देशों का 1992 में एक सम्मेलन हुआ था और उस में पूरे विश्व में पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। अत: सभी देश मिलकर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। भारत सरकार ने भी इस बारे में कई प्रकार की योजनाएं बनाई हैं और पर्यावरण स्वच्छ करने के लिए प्रयासरत है। उसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण समिति करनाल सैल्फ फाईनैंस एन.जी.ओ. अपने ही संसाधनों से पेड़-पौधे लगाने का कार्य कर रही है। मानव की समस्याओं का समाधान प्रकृति में ही निहित है। केवल यह कहने से ही पर्यावरण शुद्ध नहीं होगा बल्कि हमें पर्यावरण संरक्षण के तरीकों को अपनी दैनिक जीवन शैली में अपनाना होगा तभी विश्व पर्यावरण दिवस की सार्थकता होगी। ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे और कूड़ा खुले में न फैंक कर अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण समिति पेड़-पौधे लगवाने के बाद, अपने सदस्यों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा उनकी देखभाल भी करवाती है। समिति चीफ पैट्रन कंवल भसीन तथा अन्य प्रबुद्ध सदस्यों के अनुभवी प्रयासों से पर्यावरण संरक्षरण समिति दिनों-दिन अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में अग्रसर है।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एस.डी. अरोड़ा, चीफ पैट्रन कंवल भसीन, राम रत्न अत्री के.एल. नारंग, डॉ. डी.एन. गांधी, अनिल कुमार अरोड़ा, विनोद कुमार गुप्ता, अमर दास दुआ,  एन. आर. मित्तल, श्रीमति ईश्वर छाबड़ा, पुष्पा सिन्हा, सुनीता कुमारी, बाबू राम शर्मा, अमरीश गुप्ता,विकास ढींगड़ा, दिनेश तनेजा एवं अन्य उपस्थित रहे।

चोरो ने पुलिस को दी चुनौती, दुकानदार दहशत में

मनोज त्यागी करनाल:

मुलतान मार्किट रेलवे रोड में विगत रात्रि को फर्नीचर शॉप से चोरो ने दुकान का शटर तोड़ कर  9500 नगदी और कीमती समान उठा ले गए। जिसकी सूचना बस स्टैंड पुलिस चौंकी को दे दी गई थी परन्तु कल रात को चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए फिर से मुलतान मार्किट की दुकानों के शटर तोड़े और कीमती समान उठा ले गए। एक दुकान के मालिक दर्शन मदान जो कि समाजसेवी हैं व करनाल हार्डवेयर एण्ड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और भारत विकास परिषद् के भी पूर्व प्रधान रह चुके हैं। दर्शन मदान ने बताया कि चोरो ने शटर को तोड़ा, लगभग 5000 हजार नगदी व एक लाख का समान चोर उठा ले गए। उनकी दुकान के सामने स्टील फर्नीचर की दुकान का रात्रि को ही चोरो ने शटर तोड़ा, इन्वर्टर और गद्दे उठा ले गए। सभी दुकानदार दहशत में हैं और चोरो ने पुलिस पर दबदबा बनाया हुआ है.

दुकानदार पहले ही कोरोना के कारण परेशानी से जूझ रहे हैं और अब चोरो ने मार्किट पर कहर ढा दिया है। दुकानदार ने तय किया है कि पुलिस दो-चार दिन में चोरो को नहीं पकड़ती तो वह सब मिल कर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मिलेगे ताकि दुकानदारों को सुरक्षा मिले व चोरो की दहशत से बाहर निकले और चोरो को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

राजकीय महाविद्यालय छछरौली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया

कोशिक खान, छछरौली:

 राजकीय महाविद्यालय छछरौली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा इको क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रांगण में प्राचार्या बलजीत कौर ने पौधे लगाते हुए यह संदेश दिया कि हमारा जीवन प्रकृति की देन है। पर्यावरण को खराब करके मनुष्य ने प्रकृति का अपमान किया है, जिसके फलस्वरूप आज हम अनेक आपदाओं से घिरे हुए हैं। हमें प्रकृति के इशारे को समझना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।

इस मौके पर प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर विनोद ,प्रोफेसर इंदु बाला,ए प्रोफेसर रजनी गोयल ,प्रोफेसर  सुजाता , कोमल सरोहा, श्री नवनीत  श्री दिनेश ,श्री प्रवीण ,श्रीमती प्रिया आदि मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महाविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर पौधारोपण तस्वीर की मुहिम भी चलाई गई। जिसमें विद्यार्थियों से पौधा लगाते हुए तस्वीर खींचकर भेजने को कहा गया इस मुहिम की संयोजिका एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रजनी गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से अलग-अलग राज्यों से 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं ,और यह उम्मीद है कि और भी विद्यार्थी इस अभियान से जुड़ेंगे।

इसके अलावा इको क्लब की संयोजिका डॉ रोहिणी ने बताया कि इस अभियान का मकसद बच्चों को वृक्षों के प्रति संवेदनशील बनाना है। आज इस अभियान के तहत सैकड़ों विद्यार्थी देशभर में पौधे लगा रहे हैं। प्राचार्य बलजीत कौर ने इस अभियान की सफलता पर एनएसएस इकाई  तथा इको क्लब के सभी सदस्यों की को बधाई दी तथा यह कहा कि यह अभियान देश में पर्यावरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक करेगा।