पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला 15 जुलाई :- 

दंगा करने के मामले मे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस थाना पिन्जौर  की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल सार्वजनिक स्थान T-Point बददी की तरफ सडक पर मे दंगा करने के आरोप मे  2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र इसलाम वासी हाल नंवानगर पिन्जौर व असलम पुत्र इसलाम वासी नंवानगर पिन्जौर पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.07.2020 को थाना पिन्जौर की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल T-Point बददी की तरफ सडक पर दो लडके को सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर की टीम द्वारा मामला दर्ज करके मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

लडाई-झगड़ा करने के मामले मे 5 व्यकितयो को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा खटीक मौहाल्ला कालका मे लडाई झगडा करने के मामले मे आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. अमरजीत सिह पुत्र तुल्ला राम वासी परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 2. जसविन्द्र सिह पुत्र राजिन्द्र सिह वासी परमाणु हिमाचल प्रदेश 3. विजय कुमार पुत्र रणजीत सिह वासी परमाणु जिला सोलन 4. साहिल पुत्र राजकुमार वासी वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 5. अबुलेश पुत्र गिरीराज वासी परमाणु के रुप मे हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 04.07.2020 को शिकायतकर्ता निशांत पुत्र रुप चन्द वासी टिपरा कालका से शिकायत बाबत लडाई झगडा करने बारे मे प्राप्त होने पर थाना कालका द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके अभियोग मे अनुसधानकर्ता द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल मे लाई गई 

फर्जी रजिस्टरी के मामले मे तीन व्यकितयो को काबू किया  

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा फर्जी जमीन की रजिस्टरी करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासी लौहगड पिन्जौर , सुरेन्द्र सिह पुत्र धन सिह व दिलावर सिह पुत्र निर्मल सिह वासी पिन्जौर जिला पचकुला के रूप मे हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह मे शिकायत प्राप्त शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव कुमार वासी हरमिलाप नगर बलटाना द्वारा बाबत शिकायतकर्ता की जमीन मे किसी बाहरी व्यकित को फर्जी खडा करके रजिस्टरी करवाने के मामले मे करके थाना कालका के दवारा अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने दिमाग की नस फटने के केस में मरीज की जान बचाई

  • दिमाग की नस फूलने का सफल इलाज पारस अस्पताल में सुलभ: डा. विवेक गुप्ता
  • दिमाग का दौरा उम्र से पहले बनता है मौत कारण : डा. अनिल ढींगरा

पंचकूला, 15 जुलाई:

सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के दिमाग के रोगों संबंधी विभाग के डाक्टरों की टीम ने दिमाग की नस फटने तथा नस फूलने जैसे रोगों प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनिल ढींगरा तथा न्यूरोरेडियोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट तथा प्रोफैसर विवेक गुप्ता ने संबोधन किया।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. विवेक गुप्ता ने कहा कि दिमाग का दौरा (ब्रेन स्ट्रोक) तथा नस फूलने की समस्या अब भारत में आम बीमारी के तरह में उभर रही है तथा हर साल देश में डेढ़ से दो लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त होते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी सबसे अधिक जानलेवा है। ऐसे मरीजों की गिनती इससे भी अधिक हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पतालों में नहीं पहुंचते। डा. गुप्ता ने कहा कि अब नई तकनीक से इसका इलाज संभव है। पारस अस्पताल में कोआइल एंड फलो डाइवर्टज नामक यह इलाज सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 50 अस्पतालों में में इस तकनीक से इलाज किया जाता है।

डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने इस तकनीक से एक 41 वर्षीय पुरूष मरीज का इलाज किया है, जिसको बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके दिमाग की नस फटने से दिमाग के अंदर बहुत सारा खून बह गया था। अस्पताल में उसका इलाज इस नई तकनीक से किया गया तथा वह 8 दिनों में ठीक हो गया तथा चलना-फिरना शुरू कर दिया। इलाज के बाद उसको अधरंग या लकवे वगैरह की कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पारस अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां दिमागी दौरे के इलाज के लिए यह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है।

डा. अनिल ढींगरा ने इस मौके संबोधन करते हुए कहा कि दिमागी दौरा तथा नस फूलने की समस्या आम तौर पर रक्तचाप (बल्ड प्रैशर) बढऩे से होती है, क्योंकि दिमाग के अंदर की नस रक्त के प्रेशर से कमजोर जगह से फूल जाती है तथा कई बार फट जाती है। इस कारण एक तिहाई मरीजों की मौत हो जाती है तथा अन्यों को अधरंग या लकवा हो जाता है, जिस कारण वह अपाहिज हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर मरीज का इलाज शुरू न हो तो बहुत नुकसान हो जाता है।

ENACTUS PU TEAM AND DIR DISTRIBUTES FACE MASKS AND RATION KITS TO THE IMPOVERISHED

Chandigarh July 15, 2020

Enactus SSBUICET, Panjab University team along with Developing Indigenous Resources- India (DIR) distributed reusable and washable face masks and ration kits to the needy people in the village of Nayagaon. Also in Maloya village, face masks were distributed to the potter community working under project Dhra of Enactus team. The team is successfully running two projects – Dhra and Uday. Project Dhra aims to enhance the lives of potters by promoting the art of pottery as well as eradicating the use of plastic ware. Project Uday works on similar lines by eliminating the use of plastic bags by bringing up cloth bags into function. Both the projects were started with an aim to curb plastic menace, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor, Enactus team.

DIR in collaboration with Enactus team has been working in Nayagaon Punjab for the upliftment and welfare of the underprivileged families particularly women to promote women empowerment. These Basti women, working under project Uday of Enactus team were given cloth to make reusable masks to earn some livelihood especially during the lockdown period when their husbands had no livelihood. During these rough times of uncertainty, the two bodies came together to work and to help them. The ration kits were distributed to extremely poor needy families who are dependent on day to day wages to earn the livelihood, identified by health promoters i.e medical team of DIR.

With COVID-19 being a major threat to health and economy globally, the team realized that it was not just the government implementing rules for safety but we also must take steps to maintain social distance and personal protection. It was a great opportunity for the community to use the up cycled material to make these non-surgical face masks for general use. The use of face masks in social spaces is therefore likely to play a vital role in mitigating disease spread. These masks are hand washable and comfortable to wear.

A total number of 128 grocery kits including 5 kg atta, 3 kg rice, 1 kg daal, 1 kg sugar, 100 gms haldi, 100 gms mirchi powder, 250 gms tea leaves & lifebuoy soap were distributed along with one bottle of supplements with 180 tablets. And a total of 250 number of stitched face masks were distributed in Nayagaon and Maloya, told Harleen Singh, President, Enactus team. 

Dr. Asha Kotch, CEO, DIR-India conveyed that she is extremely grateful to Enactus team who is deeply involved in this mission of social cause. The team makes us all proud as the future and growth of India is only possible with dedication of such young blood.

Harleen Singh informed that DIR will soon start selling these masks in the local market at affordable prices to provide a stable income to the ladies working under Project Uday. The team seems to be optimistic and confident about this new challenge.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.07.2020

Seven persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 129, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Anil Sharma R/o # 109B, Sector-30/B, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours on Activa Scooter No. CH01AT1122 near Sai Baba Mandir, Sector-29, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 130, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Munna Chaudhary R/o Plot No. 14, TPT Area, Sector-26, Chandigarh who was arrested while roaming in Baleno car No. CH01-BZ-8577 without pass permission during lockdown hours near Gate, PP-Daria, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 163, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Atul Sharma R/o # 2521/2, Indra Flats, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours and also not wearing mask near Govt. School, NIC, Manimajra, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against 1) Jai Deep Sharma R/o # 16 Inside Pahadi Gate, Batala Distt Gurdaspur, (PB) 2) Tahil Sharma R/o # HE-280, GF, Ph-7, Mohali (PB) 3) Vishal Kumar R/o HL-25, Ph-7, Mohali (PB) and 4) Rahul Sharma R/o # 457/A, Sector-61, Chandigarh who was arrested while roaming in Verna car CH01AE3500 without pass permission during lockdown hours near Pole No. 31, at dividing road, Sector-34/35, Chandigarh and thus disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohit @ Bihari R/o # 952/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh (age 22 years) and recovered 1 Kg of Ganja from his possession at backside wall of MLD Sewage Treatment Plant, Dhanas, Chandigarh on 14.07.2020. A case FIR No. 98, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for obstructing public way

 A case FIR No. 162, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Chander Pal R/o # 2197, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested near Bansal Kiryana Store, NIC, Manimajra, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 14.07.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

 A case FIR No. 136, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Swaran Singh R/o Flat No. 103, Gulmohar Complex, ACME Homes, Kharar, Distt SAS Nagar, (PB) who alleged that Saurabh Bhandari and others R/o # 1311, Sector 44B, Chandigarh cheated Rs. 15 lakh from complainant given as a earnest money for sale of house No. 1311, Sector 44B, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mithilesh Kumar R/o # 1316/20, Phase-11, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away Complainant’s M/Cycle No. CH01-BJ-0941 Make Hero Honda Splendor was parked near his office i.e. Bright Future Placement, SCO No. 371 Sec-34A, Chandigarh on 03.07.2020. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespass

A case FIR No. 62, U/S 448, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ishwar Chand R/o # 3087, Sector-27D, Chandigarh who alleged that Sh. Rajpal Sharma, Sh. Vicky Sharma S/o Sh. Rajpal Sharma and Sh. Ashu Sharma S/o Sh. Rajpal Sharma all residents of booth No. 357, Sadar Bazar, Sector 19, Chandigarh second address SCO NO. 94, Sector 47, Chandigarh and other unknown persons illegally & criminally trespassed the booth of the undersigned i.e. Booth No. 412, Sadar Bazar, Sector-19, Chandigarh by break opening the locks installed at the shutter of the booth and committed a theft by taking away all the articles on 09.06.2020. Alleged persons namely Rajpal Sharma, Vivek @ Vicky Sharma and Ashish @ Ashu Sharma all R/o # 3393, Sec-46, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 222, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Deepak R/o # 3501, Sector-38D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH01-AE-5920 namely Sahil Birla R/o # 537/1, Sector-38A, Chandigarh hit to complainant’s wife namely Sunaina (pedestrian) near Gurudwara, Sector-38, Chandigarh on 13.07.2020. She got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged car driver Sahil Birla arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Derabassi, SAS Nagar (PB) harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 57, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of City Kharar, SAS Nagar (PB) harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 58, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल15 जुलाई 2020

Aries

15 जुलाई 2020: शक्की स्वभाव के चलते आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा.

Taurus

15 जुलाई 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी. आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

Gemini

15 जुलाई 2020: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है. काम पर चीज़ें थोड़ी अजीब हो सकती हैं; आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके ख़िलाफ़ जा रहा है. अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है. 

Cancer

15 जुलाई 2020: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यथार्थवादी रवैया अपनाएं और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएं, उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद न करें. आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे.

Leo

15 जुलाई 2020: अपने जीवनसाथी के साथ कहा-सुनी करने से बचें. इस तरह तू-तू मैं-मैं करना बेकार के आरोपों और ग़ैरज़िम्मेदाराना वाद-विवद की वजह बनता है, जो दोनों को ही भावनात्मक तौर पर चोट पहुंचा सकता है. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएं और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है.

Virgo

15 जुलाई 2020: आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है. खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है. जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ होगा.

Libra

15 जुलाई 2020: मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा. किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. आपकी उपलब्धि परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे. दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें. आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है. आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं.अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है.

Scorpio

15 जुलाई 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. हालांकि, बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत कठिन लगता है और आज का दिन कुछ-कुछ ऐसा ही लग सकता है. परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है.

Sagittarius

15 जुलाई 2020: रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएं तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं. आपकी आंखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं. आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों. अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है. आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा. 

Capricorn

15 जुलाई 2020: मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी. यह दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है; कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.

Aquarius

15 जुलाई 2020: कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है. आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा. अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है. आज परिवार के साथ समय व्यतीत होगा.

Pisces

15 जुलाई 2020: सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी. अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें. मां की बीमारी परेशानी दे सकती है. मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें. आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. संभव है कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें. लेकिन धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है. इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें. 

panchang1

पंचांग 15 जुलाई 2020

आज 15 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का मंगलवार है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. बुधवार भगवान शिव के पुत्र गणेश भगवान को समर्पित माना जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से विघ्नहर्ता गणेश भगवान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं स्वतः ही मिट जाती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 10.20 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः भरणी सांयः 04.43 तक, 

योगः शूल रात्रि 12.09 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

महाराजा अग्रसेन चौक से आई.टी.आई. चौक तक अढाई किलोमीटर तक सड़क बनेगी स्मार्ट

 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्मार्ट रोड के लिए पौधारोपण से की शुरूआत, फाईकस व पाम के पौधों से बढ़ेगी सुंदरता

 मनोज त्यागी करनाल 13 जुलाई:

  महाराजा अग्रसेन चौक से आई.टी.आई. चौक तक अढाई किलोमीटर फोरलेनिंग सड़क स्मार्ट बनेगी। अम्बेड़कर चौक से बलड़ी बाईपास तक शहर की स्मार्ट रोड की तर्ज पर आज से इस सड़क के डिवाईडर पर पौधारोपण का काम शुरू हो गया है। नगर निगम की बागवानी शाखा की ओर से इस सड़क पर फाईकस और फोक्सटेल पाम के पौधे लगाए जा रहे हैं, यह काम अगले एक सप्ताह में पूरा होगा।

        उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को अग्रसेन चौक से नारियल फोडऩे के बाद पाम का एक पौधा लगाकर विधिवत पौधारोपण की शुरूआत की। फाईकस से फाईकस एक फुट और पाम से पाम 20 फुट की दूरी पर लगाए जाएंगे। पौधारोपण के लिए साल का सबसे अनुकूल समय होने के कारण जल्दी ही लगाए गए पौधे जड़ पकड़ लेंगे। डिजाईन के अनुसार फाईकस भी तीन तरह का लगाया जाएगा, जिसमें पांडा, बैंजियम और फाईकस ब्लैक शामिल रहेंगे। इनकी ऊंचाई भी एक स्तर तक रखी जाएगी, जबकि पाम बीच में लगाए जाने से सुंदरता प्रदान करेगा।

           उपायुक्त ने बताया कि शहर की मुख्य-मुख्य सड़कों को नगर निगम की ओर से स्मार्ट बनाया जा रहा है, इससे सड़कों का सौन्दर्यकरण और पर्यावरण में इजाफा होगा। डिवाईडर पर लगे पोधे वाहनो से निकले कार्बन को सोखकर ऑक्सीजन प्रदान करेंगे, जिससे वाहन चालकों और सड़कों के पास रहने वाली आबादी के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात महात्मा गांधी चौक से अस्पताल चौक तक सड़क के डिवाईडर पर भी पौधे लगाए जाएंगे। इससे इस सड़क का महत्व ओर बढ़ जाएगा, आने-जाने वालों को सुकून मिलेगा।पौधारोपण से पहले उपायुक्त ने फोड़ा नारियल, क्या है महत्व- शास्त्रो में पौधारोपण अति पुण्य का कार्य माना गया है, पौधो को जीवनदाता भी कहा गया है, क्योंकि यह ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो मनुष्य के जीवित रहने के लिए जरूरी है। जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं, सबसे पहले नारियल फोड़ते हैं। नारियल को शुभ और मंगल कार्य माना गया है। पवित्र फल होने के कारण यह सभी देवी-देवताओं का प्रिय है। जब भी नारियल फोड़ा जाता है, उसके अंदर का जल चारों तरफ बिखर जाता है, जिससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। नारियल को भगवान गणेश का प्रिय फल माना गया है तथा इसको फोडऩे से किसी भी कार्य में कोई बाधा नहीं आती है।इस अवसर पर बागवानी के कार्यकारी अभियंता नरेश त्यागी, जेई राम निवास व सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।  

पति ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पत्नी को गोली मरवाने के लिए सुपारी दी

मनोज त्यागी करनाल 14जुलाई:

पानीपत  में पुलिस ने चर्चित गोलीकांड की गुत्‍थी को सुलझा लिया है. ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या उसका पति ही करवाना चाहता था। पत्नी को मरवाने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दे दी थी। गनीमत रही कि पत्नी बच गई। आरोपित पकड़े जा चुके हैं। दरअसल, पति एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था। मामला विकास नगर का है। पति इतना शातिर था कि पुलिस को ही रोज धमकाता की पत्नी पर गोली चलाने वालों को पकड़ो, नहीं तो गृहमंत्री को शिकायत कर देगा।सीआइए-टू ने रविवार को गश्त के दौरान आरोपित संदीप, गोली मारने के आरोपित विकास नगर के मोहित, दीपक को विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इन तीनों पर शुरू से ही शक था।

मोहित की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल उसकी डीलक्स बाइक भी बरामद कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि संदीप के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने उसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी थी। वो दबाव डाल रही थी कि वह पत्नी रीटा को छोड़कर उसके साथ रहे। अन्यथा उसे जेल भिजवा देगी। युवती के भाई ने भी संदीप को धमकाया था। इसी वजह से संदीप ने रीटा की हत्या की साजिश रची। ताकि हत्या का शक युवती के भाई पर जाए।पुलिस ने बताया ,आरोपी पति संदीप ने 25 जून को मोहित व दीपक को सैलून पर बुलाया। दोनों को पत्नी रीटा की हत्या की 50 हजार रुपये में सुपारी दी। देसी पिस्तौल खरीदने के लिए दोनों को 10 हजार रुपये दिए। बाकि के 40 हजार रुपये हत्या के बाद दिए जाने थे। दोनों युवकों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ रोड से इकड़ी गांव से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये में पिस्तौल व गोली खरीदी।  संदीप ने 29 जून को मोहित व दीपक को बुलाया। दोनों को समझाया कि डाडोला गांव में उसकी सास बीमार है। वह रात को पत्नी रीटा को बाइक से लेकर ससुराल जाएगा। रास्ते में वह बाइक के इंडीकेटर जलाकर इशारा करेगा। इसी दौरान रीटा को गोली मार देना। आसाराम आश्रम के पास पीछे से बाइक से मोहित व दीपक आए। दीपक बाइक चला रहा था। मोहित ने रीटा को गोली मार दी। गोली एक ही चली। गोली रीटा की पीठ में लगी। एक निजी अस्पताल में रीटा का ऑपरेशन किया गया। वारदात के बाद संदीप दोनों आरोपितों को 40 हजार रुपये देने से इन्कार कर गया और बोला कि रीटा की हत्या नहीं हुई है तो फिर रुपये किस बात के।आरोपी संदीप ने यह साजिश पत्नी से छुटकारा और लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती के भाई को फंसाने के लिए रची थी। घायल रीटा ने ही पति संदीप पर शक जाहिर किया था। सीआईए ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सच्चाई उगल दी। रविवार शाम को सीआईए ने विकास नगर से आरोपी संदीप, सुपारी किलर विकास नगर निवासी उसके दोस्त मोहित व दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर तेजी से चल रही तैयारियां : उपायुक्त निशांत कुमार

 स्मार्ट लाईट व स्मार्ट वाटर सप्लाई के लिए तैयार डॉक्यूमेंट को डीएलयूबी से अनुमोदित करवाने से पहले मंथन कर दिया अंतिम रूप 
 

मनोज त्यागी करनाल 14 जुलाई:

स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्ïस पर काम करने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंगलवार को केएससीएल के सीईओ व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्मार्ट लाईट व स्मार्ट वाटर सप्लाई पर स्काडा के लिए तैयार आर.एफ.पी. के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए टैक्नीकल कमेटी की मीटिंग ली। मीटिंग में नगर निगम के मुख्य अभियंता रामजी लाल, अधीक्षण अभियंता दीपक किंग्गर, डीएमसी धीरज कुमार, टैक्नीकल एडवाईज़र एस.पी. ठकराल, कार्यकारी अभियंता सौरभ गोयल, यूएचबीवीएन के एक्सईएन धर्म सुहाग, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन विकास संगरोहा तथा पीएमसी प्रवीन झा व उनकी टीम के सदस्यों के साथ आर.एफ.पी. या टैण्डर के प्रारूप को निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग से अनुमोदित करवाने के लिए सभी प्वाईंटस पर काफी देर तक मंथन हुआ।

         स्मार्ट वाटर सप्लाई पर स्काडा लगाने के प्रोजेक्ट के प्रारूप पर विचार-विमर्श के दौरान बताया गया कि शहर में इस प्रोजेक्ट के तहत 192 नलकूपों के साथ-साथ 200 अन्यों जगहों पर भी पानी का फ्लो बताने वाले फ्लोमीटर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रैशर मीटर व प्रोग्रामेबल लॉजिकल कंट्रोल (पीएलसी) भी लगाए जाएंगे। पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में 12 जोन बनाए गए हैं, प्रत्येक जोन में करीब 10 नलकूप शामिल हैं। इस बात पर चर्चा की गई कि स्मार्ट वाटर सप्लाई में टेल एंड तक पेयजल पहुंचना सुनिश्चित हो। इस पर मीटिंग में उपस्थित सभी टैक्नीकल व इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ डिस्कस की गई। स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट का मकसद नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में व शुद्घ पेयजल मुहैया करवाना है।

          मीटिंग में दूसरे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्मार्ट लाईट पर भी मंथन किया गया। सीईओ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे पैन सिटी में 25 हजार एल.ई.डी. लगाई जाएंगी। प्रोजेक्ट के लिए तैयार टैण्डर डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप देने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने डिस्कस की, जिसमें इस काम को करने वाली कम्पनी के कॉन्ट्रैक्टर की टैक्नीकल क्वालीफिकेशन जैसे प्वाईंट पर चर्चा की गई और चर्चा के बाद जिसमें डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप दिया गया। सीईओ ने निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि वे बुधवार को ही दोनो प्रोजेक्ट के आर.एफ.पी./टैण्डर डॉक्यूमेंट को, डीएलयूबी के कार्यालय में ले जाएं और इन्हें अनुमोदित करवाने की कार्रवाई करें।

      उन्होंने बताया कि अनुमोदन के बाद सम्बंधित प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों के टैण्डर लगाए जाएंगे, जो भी कम्पनियां उसमें भाग लेंगी, उनकी प्रेजेंटेशन, कार्य का अनुभव तथा स्टेटस के आधार पर चयन करके वर्क अलॉट किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद की कि यह सारी प्रक्रिया जुलाई माह में पूरी करके अगस्त में काम शुरू कर लेने की प्रबल उम्मीद है।

भारत सरकार से करनाल को मिली करीब 1100 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं की सौगात : सांसद संजय भाटिया

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीसी के माध्यम से किया  परियोजना का उद्घाटन

मनोज त्यागी करनाल 14 जुलाई:

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हरियाणा प्रदेश को करीब 20 हजार करोड़ रुपये के नए आर्थिक सड़क कॉरिडोर की सौगात दी है। इन 11 परियोजनाओं में से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 3 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इनमें करनाल जिला की भी करीब 1100 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। करीब 200 करोड़ रुपये की 2 लेन पेव्ड शोल्डर जींद-करनाल हाईवे एनएच-709ए करीब 85.36 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन तथा 6 लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड इस्माईलाबाद से नारनौल खंड एनएच-158डी (8 पैकेजों में) के 2 पैकेजों के तहत करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 15 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जाना शामिल है।

  इन परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, असंध के पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नेशनल हाईवे से अंकुश वर्मा, राजेश मदान, एके कटारिया, ए बंसल मौजूद रहे। सांसद संजय भाटिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सड़क तंत्र को मजबूत बनाने व हरियाणा में विकास की गति को तेज करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की परियेाजनाओं की एक बहुत बड़ी सौगात दी है जोकि हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुरोध को न केवल स्वीकार किया बल्कि प्रदेश को बड़ी-बड़ी परियोजनाएं दी जा रही हैं। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प है, प्रदेश सरकार इस कार्य में सहयोग दें ताकि युवाओं को गांव स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को विकसित करने तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की तर्ज पर अलग से एक मंत्रालय का गठन किया गया है। प्रदेश सरकार ने 5 लाख लोगों को ऋण मुहैया करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो विजन शुरू किया है, उसके लिए हरियाणा सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। एग्रो बेस उद्योग भी लगाए जाएंगे।

विशेष असध खंड के इन गांवों से गुजरेगा एनएच-158डी : सांसद संजय भाटिया

सांसद संजय भाटिया ने बताया कि 6 लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड इस्माईलाबाद से नारनौल खंड एनएच-158डी के अंतर्गत करनाल जिला से असंध खंड के करीब 9 गांवों से यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा।  इनमें गांव झिमरी खेड़ा, पोपड़ा, गंगाटेहड़ी, बाहरी, खेड़ी सर्पली, बस्सी, बिलौना, थल तथा राहड़ा शामिल हैं। करीब 15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर करीब 900 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये की राशि भूमि अधिग्रहण किए जाने पर किसानों को मुआवजे के रूप में दी जानी है जिसमें से करीब 228 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में जमा करवाई जा चुकी है, शेष राशि भी जल्द दी जाएगी तथा अनुमानित 650 करोड़ रुपये की राशि निर्माण कार्य पर खर्च होगी।