कंगना ने पूछे ठाकरे से कुछ सवाल

शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री ने मराठी भाषा में एक बयान जारी किया. इस दौरान मराठी भाषा में आई सफाई में उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे जो कुछ उड़ाया जा रहा है वो सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस केस को लेकर दौरान वायरल हो रहीं तमाम थ्योरी पूरी तरह गलत और बकवास है, जिस पर विपक्ष उनके परिवार पर कीचड़ उछालने के साथ घटिया राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक भी आरोप या साजिश की थ्योरी का कोई आधार नहीं है और ये उनका करियर प्रभावित करने की साजिश हो सकती है। सनद रहे आदित्य ठाकरे वही हैं जिनहे baby penguin कहने पर व्यक्ति को हरसत में ले लिया जाता है और उस पर बाकायदा उस पर मानहानि का मुक़द्दमा दर्ज़ आर दिया जाता है। बाल ठाकरे राजनैतिक कार्टूनिस्ट का परिवार राजनैतिक व्यंग्य की समझ नहीं रखता। लेकिन उसी परिवार को अपने विरुद्ध राजनैतिक षड्यंत्र की बू आ जाती है।

यह भी बताते चलें कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच कि अनुशंसा की है।

चंडीगढ़(ब्यूरो) – 5 अगस्त:

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस केस में सड़क छाप पॉलिटिक्स हो रही है लेकिन वो धैर्य के साथ काम ले रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि इस केस के जरिए उनके और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है. अब इस मामले में कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है.

कंगना की डिजिटल टीम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- हाहा, देखिए डर्टी पॉलिटिक्स की बात कौन कर रहा है. आपके पिता को मुख्यमंत्री की सीट कैसे मिली, ये भी डर्टी पॉलिटिक्स पर केस स्टडी है सर. ये सब छोड़िए, अपने पिता से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में बस ये कुछ सवाल पूछ लीजिए. पहला सवाल- आखिर रिया चक्रवर्ती कहां है?

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- आखिर मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर एफआईआर रजिस्टर क्यों नहीं की थी? तीसरा सवाल, जब सुशांत की जिंदगी के खतरे में होने को लेकर फरवरी के महीने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी तो मुंबई पुलिस इसे एक ही दिन में सुसाइड घोषित करने पर क्यों तुली हुई थी?

कंगना डिजिटल टीम ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा- चौथा सवाल- आखिर हमारे पास फोरेंसिक एक्सपर्ट्स या फिर सुशांत का फोन डाटा क्यों नहीं है जिससे पता लग सके कि उनकी मौत के एक हफ्ते पहले तक उन्होंने किन-किन से फोन पर बात की थी? पांचवा सवाल – बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वरानटीन के नाम पर लॉक कर के क्यों रखा हुआ है? छठा सवाल – आखिर आप सीबीआई जांच से इतना डर क्यों रहे हैं ? सातवां सवाल- रिया और उसके परिवार वालों ने सुशांत के पैसे क्यों लूटे?

बीजेपी नेता ने भी लगाए थे सुशांत केस में पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप

कंगना की डिजिटल टीम ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा- इन सवालों का पॉलिटिक्स के साथ कुछ लेना-देना नहीं है. प्लीज इन सवालों का जवाब दें. बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता नारायण राणे ने भी अपने बयान में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनका मर्डर हुआ है. उन्होंने ये भी कहा था कि दिशा सालियान का सुसाइड नहीं हुआ है बल्कि उनका रेप करने के बाद मर्डर किया गया है. राणे ने कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले में रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

संस्मरण : सन 1992 की अयोध्या जी की यात्रा

5 अगस्त 2020 को जब राम मंदिर का शिलान्यास किया आ रहा है तो 1992 के आरसेवकों को अपने बीते दिनों की याद आह्लादित कर रही है। शास्त्री देवशंकर ने अपने संस्मरणों को डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम से सांझा किया।

शास्त्री देवशंकर चौबीसा, उदयपुर:

सन 1992 में मेरी पोस्टिंग सागवाड़ा में थी, वहां हम कनकमल जी भाईसाहब के सानिध्य में कार सेवा के लिए रवाना हुए। सागवाड़ा से हम बस द्वारा बांसवाड़ा के स्वयंसेवकों को साथ लेते हुए रतलाम पहुंचे। रतलाम से हमने रात को ट्रेन पकड़ी थी, जैसे ही ट्रेन में चढ़े ऐसा लगा कि जितने भी कारसेवक आ रहे थे, वह सभी अपने परिवार के लोग हैं, जगह नहीं थी, ऊपर-नीचे खचाखच ट्रेन भरी हुई थी। मैं जब ट्रेन के ऊपर सवारियों को बैठे हुए देखता तो ऐसा लगता है कि कैसे बैठते होंगे, परन्तु जब मैं स्वयं ट्रेन के ऊपर बैठा तो रामलला के भक्तो के मध्य बहुत ही आनंददायक माहौल था। “जय श्री राम” के नारे और गीतों को गाते हुए अयोध्याजी पहुंचे।

कनक जी के सानिध्य में हमने अपना अभियान जारी रखा, जैसा जैसा निर्देश मिलता रहा वैसे हम कार्य करते रहें। प्रातः काल से लेकर के विभिन्न संतो, महंतों और नेताओं के भाषण चल रहे थे और उनको सुन रहे थे और यह तय हुआ था कि सबसे पहले कौन जाएगा, सबसे आगे कौन खड़ा रहेगा, इसके लिए रात्रि में बैठक भी हुई थी। ऐसी स्थिति में जिस दिन ढांचा गिरा उस दिन ना तो भूख लग रही थी ओर ना ही प्यास लग रही थी, केवल एक ही लक्ष्य था और उसके लिए हम सभी वहां मैदान में डटे हुए थे। हमारी जरूरत पड़ जाए और हम भगवान श्रीराम और देश के लिए काम आये।

शाम को 5:00 बजे राष्ट्रपति शासन लग गया था। वहां ऐसी स्थिति में रात को पता चला कि सुबह जल्दी उठते ही सुबह 4:00 बजे हमको उठा दिया गया और कहा कि यहां अयोध्याजी में कर्फ्यू लग चुका है तुरंत जितना जल्दी हो सकता है अयोध्याजी खाली करने के आदेश मिले। साथ ही पुलिस की घोषणा भी हो रही थी कि आप तुरंत अयोध्याजी खाली करें। लेकिन प्रातः कालीन 4:00 बजे अपना आवास छोड़कर के निकले थे पुलिस वालों ने हमको रोका, परंतु माइक से मजिस्ट्रेट घोषणा की, कि जो कारसेवक घर की तरफ जा रहे हैं उन्हें किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाए और हमने वहाँ से ट्रेन पकड़ी। बाराबंकी में मुस्लिमों ने ट्रेन को रोका और पथराव किया। परन्तु हमारे साथ कुछ ऑर्मी के जवान थे, उन्होंने मुकाबला किया हवाई फायरिंग कर उन लोगों को भगाया । फिर धीरे से ट्रेन रवाना हुई ऐसे करते-करते हम घर पहुंचे।

जो हमने उठाया था एक लक्ष्य लेकर पहुंचे थे वह कल साकार होता दिख रहा है, भगवान श्रीराम का जन्म स्थान पर इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 1992 में जो कुछ किया था वह अपनी आंखों से होता हुआ हम देख रहे हैं ।

राशिफल 05 अगस्त 2020

Aries

05 अगस्त 2020:  अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें. उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें. अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा. जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आंखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. जीवनसाथी के साथ रोज़ाना की खटपट आज बद-से-बदतर हो सकती है. आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुई बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं. लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.

Taurus

05 अगस्त 2020:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानी महसूस करेंगे. आपका प्रिय आज कुछ खीजा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे.

Gemini

05 अगस्त 2020:  कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं. 

Cancer

05 अगस्त 2020:  परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें. आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है. अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपके रिश्तों को बर्बाद कर सकता है. आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएं.  ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है.

Leo

05 अगस्त 2020:  आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है. दफ़्तर में वीडियो गेम खेलना काफ़ी भारी पड़ सकता है. मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या टीवी पर फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Virgo

05 अगस्त 2020:  उदास और अवसादग्रस्त न हों. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं. संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे. चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे. उदारता एक हद तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. आपको अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ ऐसा पता चल सकता है, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं.

Libra

05 अगस्त 2020:  दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.

Scorpio

05 अगस्त 2020:  अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे. दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें. आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है. नई परियोजनाओं को आरम्भ करने के लिए शुभ दिन है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आप जीवनसाथी के साथ झगड़े के चलते भावनात्मक तौर पर महसूस कर सकते हैं कि आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी में खटास आ गई है. आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है.

Sagittarius

05 अगस्त 2020:  अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें. अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा. कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें. दफ़्तर में ज़्यादा वक़्त बिताना घरेलू मोर्चे पर दिक़्क़त खड़ी कर सकता है. अपने परिवार को इस बात का एहसास होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है.

Capricorn

05 अगस्त 2020:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता से ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियां आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी. थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Aquarius

05 अगस्त 2020:  अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें. दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. मुमकिन है कि घर में आपको अपने बेपरवाह रवैये की वजह से आलोचना का सामना करना पड़े. अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है.

Pisces

05 अगस्त 2020:  ख्याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता. परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे. आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा. 

panchang1

पंचांग 05 अगस्त 2020

आज 5 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह शुरू हो गया है. इसे आम भाषा में भादों का महीना भी कहा जाता है. आज भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज अयोध्या जी में राम जन्मभूमि पूजन भी है. इसके साथ ही अयोध्या में राम भगवान का भव्य मंदिर भी तैयार है. इसके अलावा आज गुरु पूर्णिमा भी है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 10.51 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 09.30 तक, 

योगः शोभन प्रातः 05.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 07.05 बजे।

नोटः आज बुध पूर्व में अस्त होगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

प्रियंका समेत कॉंग्रेस का जागा राम मोह

आज अचानक ही प्रियंका वाड्रा का ट्विट्टर सोशल मीडिया पर दिखा जहां उन्होने रामभक्ति से ओत प्रोत एक संदेश प्रसारित किया। हैरानी की बात यह है की राम मंदिर के प्रतिपक्ष में अपने वकीलों का दल भेजने वाली कॉंग्रेस आज अचानक ही राम लला से इतना मोह कैसे? खैर श्रीमति वाड्रा के ट्वीट करने भर की देरी थी कि उनका दशकों पुराना वोट बैंक दरक गया। मुसलिम समुदाय ने अपनी पीड़ा ट्विट्टर पर ही उंढेली, अमेठी से दौड़ कर वायनाद पहुंचे राहुल गांधी की गठ जोड़ की पार्टी ने भी आनन फानन आपात बैठक बुला ली।कॉन्ग्रेस ने केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के रोड शो में वायनाड में बड़ी संख्या में मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे देखे गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे, जहाँ आईयूएमएल के झंडे लहराते हुए देखे गए थे। सच्चाई तो सामने आ ही जाएगी लेकिन कॉंग्रेस के साथ कहीं “न ख़ुदा ही मिला न विसाल – ए – सनम, न इधर के रहे न उधर के रहे”।

नयी दिल्ली (ब्यूरो) – 4 अगस्त :

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने राम मंदिर के पक्ष में कई कॉन्ग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में जानने के बाद बुधवार (अगस्त 5, 2020) को अपने शीर्ष अधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। बता दें कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल में कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले UDF का दूसरा सबसे बड़ा घटक है।

पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी सहित कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेताओं ने समारोह के पक्ष में बयान जारी किए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने घर पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया। प्रियंका गाँधी ने अपने बयान में कहा कि कार्यक्रम भगवान राम के आशीर्वाद से हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, “भगवान राम की कृपा से यह कार्यक्रम उनके संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने।”

कॉन्ग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेताओं के बीच असंतोष पैदा हो गया है। वरिष्ठ सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी और पार्टी सुप्रीमो पणक्कड़ हैदराली शिहाब थंगल उन नेताओं में शामिल हैं जो आपात बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। बुधवार को अयोध्या में भूमि पूजन के समापन तक बैठक का परिणाम सामने आ जाएगा।

केरल में कॉन्ग्रेस और IUML का गठबंधन

कॉन्ग्रेस ने केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के रोड शो में वायनाड में बड़ी संख्या में मुस्लिम लीग (IUML) के झंडे देखे गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे, जहाँ आईयूएमएल के झंडे लहराते हुए देखे गए थे। कॉन्ग्रेस पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में है, जो जमात-ए-इस्लामी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) के साथ गठबंधन में है। बता दें कि इन दोनों ही पार्टी पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने केरल में कट्टरपंथ फैलाने का आरोप लगाया है।

राहुल गाँधी जब अपना नामांकन दाखिल करने के लिए वायनाड गए थे तो इस दौरान IUML के सदस्यों ने नरेंद्र मोदी को गाली देते हुए रैलियाँ निकालीं थी। वायनाड यात्रा के दौरान IUML के सदस्यों को “S*ala K*tta नरेंद्र मोदी” चिल्लाते हुए सुना गया।

IUML की पृष्ठभूमि

बता दें कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), जो 1948 में भारतीय स्वतंत्रता के बाद अस्तित्व में आने का दावा करती है, वह वास्तव में पाकिस्तान के संस्थापक और इस्लामवादी मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (AIML) की एक उपशाखा है।

ऑल इंडिया मुस्लिम लीग को पाकिस्तान में मुस्लिम लीग और भारत में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग द्वारा सफल बनाया गया था। अपनी वेबसाइट में, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का दावा है कि इसका आदर्श वाक्य धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव है, मगर अक्सर इन्हें अपने आदर्श वाक्य के विपरीत काम करते हुए देखा गया है। मुस्लिम लीग ने मुस्लिम बहुल राष्ट्र-राज्य की स्थापना की पुरजोर वकालत की थी।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 04 अगस्त :

पंचकुला पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी को दबोचा  ।

          मोहित हांडा, भा॰पु॰स॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस थाना पिन्जौर पंचकुला की टीम ने युवती के साथ छेडछाड करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र खैराती लाल चौना चौक पिन्जौर पचकुला के रूप में हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पड़ोस में ही रहने वाला एक लड़का पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा है तथा हर रोज युवती के घर के साईड खड़ा होकर गंदे इशारे करता है । जो कि पडौस मे रह रहे व्यकित खडा होकर भद्दे इशारे करने लगा । जब युवती उसे समझाने के लिए कोशिश की गई जिस पर कोई असर नही हुआ । । पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना पिन्चौर पंचकुला में महिला के साथ छेडखानी करने आरोप के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी रोहित को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

  12.10 ग्राम हिरोईन सहित एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हांडा, भा॰पु॰स॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । आज दिनाक 04.08.2020 को पचकुला की थाना कालका की टीम के दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 12.10 ग्राम हिरोईन के साथ काबू किया ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कालका , की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम प्राप्त सुचना मुखबर खास दवारा राधे श्याम गौशाला के पास नाकाबन्दी के दौरान एक मोटर साईकल पर सवार पर बताई गई सुचना के मुताबिक थाना कालका की टीम के दवारा कालका से गस्त करते हुये राधे श्याम गौशाला पर नाकाबन्दी के  दौराने मुखबर खास ने सुचना दी कि एक लडका जिसका नाम बाशु उर्फ गोलु वासी खेडा सीता राम कालका का रहने वाला है जो नशीला पद्रार्थ हैरोइन बेचने का काम करता है जो की आज रात दिनाक 04.08.2020 को धर्मपुर कालोनी मे हैरोइन बेचने के लिये जायेगा ।  जिसको हैरोइन सहित काबू किया जा सकता है जिस पर थाना कालका पचकुला की टीम दवारा राधे श्याम गौशाला के पास नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकिल सहित  पँहुचने पर मुखबर खास ने आरोपी की की तरफ इशारा करते हुए बतलाया । जिसको थाना कालका  की टीम के दवारा काबू करके पुछताछ के दौरान जिसकी पहचान बाशु उर्फ गोलु वासी खेडा सीता राम कालका पंचकुला को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 12.10 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो थाना कालका की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 12.10 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

               आरोपी की पहचान बाशु उर्फ गोलु वासी खेडा सीता राम कालका पंचकुला पंचकुला के खिलाफ थाना कालका मे  मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

पंचकुला पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी को दबोचा  

          मोहित हांडा, भा॰पु॰स॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस थाना पिन्जौर पंचकुला की टीम ने युवती के साथ छेडछाड करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र खैराती लाल चौना चौक पिन्जौर पचकुला के रूप में हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पड़ोस में ही रहने वाला एक लड़का पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा है तथा हर रोज युवती के घर के साईड खड़ा होकर गंदे इशारे करता है । जो कि पडौस मे रह रहे व्यकित खडा होकर भद्दे इशारे करने लगा । जब युवती उसे समझाने के लिए कोशिश की गई जिस पर कोई असर नही हुआ । । पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना पिन्चौर पंचकुला में महिला के साथ छेडखानी करने आरोप के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी रवि कुमार को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया  ।

‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण का काम शुरू

पंचकूला 4 अगस्त

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से गुड गवर्नेंस की दिशा में एक और पहल करते हुए प्रदेश के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वावलम्बन पर बल देते हुए मेरा परिवार-मेरी पहचान योजना को आगे बढ़ाते हुए आज ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत आगामी तीन माह में प्रदेश के सभी परिवारों को पहचान पत्र जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण भवन के विश्राम गृह में आयोजित परिवार पहचान पत्र वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा तथा निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे और कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिस दिन कोई व्यक्ति या परिवार किसी योजना या स्कीम का लाभ प्राप्त करने का पात्र बन जाता है, उसे उसी दिन से उसका लाभ मिलने लगे। यही अन्त्योदय का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही युवा-युवती के पास संदेश चला जाएगा कि वह मतदान करने का पात्र हो गया है। इसी प्रकार, कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे यह संदेश मिल जाएगा कि वह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का पात्र हो गया है।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास की अपनी परिकल्पना के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे ऐसे हरियाणा का निर्माण चाहते हैं, जिसमें हर व्यक्ति सुखी हो, समृद्ध हो और स्वस्थ हो अर्थात ‘सर्वेभवंतु सुखिनरू सर्वे संतु निरामयारू’। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र इस लक्ष्य की प्राप्ति में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए आज ही अपने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आगे आएं और नागरिकों का यूनीक डाटा संकलित करने में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 56 लाख परिवारों का डाटा तैयार करना है। वर्ष 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक और जातिगत गणना के लगभग 46 लाख परिवारों का डाटाबेस पहले ही तैयार कर लिया गया था और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जोड़ दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18,81,291 परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और शेष कार्य आगामी 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। आगामी 30 अगस्त तक 20 लाख परिवारों को उनके घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला से ही 25 जुलाई 2019 को मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। आज फिर पंचकूला से ही परिवार पहचान पत्र वितरण की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर करनाल जिले के सिरसी गांव से परिवार पहचान पत्र पोर्टल और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को परिवार पहचान पत्र पोर्टल से लिंक किया गया है। इस प्रकार 56,19,362 परिवारों का रिकॉर्ड उपलब्ध हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे 27 से 29 अगस्त तक हर गांव तथा शहरी स्थानीय निकायों के हर वार्ड में परिवार पहचान पत्र पोर्टल के डाटा को सत्यापित करने का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना की शुरूआत हो चुकी है और इसके तहत किसी भी राज्य का कार्डधारक देश में कहीं भी राशन ले सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती को हमने अवसर में बदलने का प्रयास किया और जिन परिवारों के पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं था, ऐसे 4.87 लाख परिवारों को डिस्ट्रैस राशन टोकन वितरित किए गए। इसी प्रकार, लॉकडाउन के दौरान 16.40 लाख परिवारों के खाते में प्रति परिवार 3 से 5 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से कुल 696 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के बाद अब हरियाणा में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास राशन कार्ड नहीं होगा क्योंकि इस पहचान पत्र में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के 30 लाभपात्रों को परिवार पहचान पत्र वितरित भी किए। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। इसके माध्यम से रेहडी, फडी, मजदूर आदि अपना पंजीकरण करके सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से प्रदेश में बडे बदलाव की आवश्यकता थी। इसलिए प्रभावशाली  योजना की क्रियान्वित गई है। इस योजना से नागरिकों का डाटा बेस मिलेगा, उसी के साथ ही प्रदेश व राज्य सरकार योजनाओं का लाभ भी मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 6 माह के कम समय में लगभग आधे ज्यादा परिवारों  को जोड़ने का कार्य किया है ओर आगामी तीन माह में शत प्रतिशत जोडने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर परिवारों की  लिस्ट हयुमिनिटी का भी लाभ मिलेगा जो प्रदेश का हर नागरिक एक क्लिक से देख सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना से अंसगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए क्रियान्वित योजनाएओं के साथ साथ स्वंय सहायता समूहों, मिड डे मिल योजनाओं का लाभ मिलेेगा। इस प्रकार यह योजना प्रदेश के नागरिकों के लिए रीढ के रूप में कार्य करेगी।

समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया,, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी० उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ ंिसह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के अलावा विभिन्न विभागों व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राम की शरण में आने वाले महा अत्याचारी को भी प्रभु राम माफ कर देते हैं : पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन

चंडीगढ़ 4 अगस्त –

            हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए  भूमिपूजन समारोह पर  कल 5 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्रारम्भ  पर देश के लोगों को बधाई दी है।

चन्द्र मोहन कहा कि भगवान श्री राम का जीवन,  हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक मूल्यों से परिपूर्ण आस्था और विश्वास का प्रतीक है। समाज में आदर्श मूल्यों का प्रतिपादन करने वाले भगवान श्री राम का नैतिक मूल्यों के परिपालन का अमर संदेश आज भी हमारा पथ प्रदर्शन कर रहा है और सार्थक और समीचीन है।   ‌             ‌               

उन्होंने कहा कि रामायण में निहित भाई-भाई का आपसी प्रेम, माता-पिता की आज्ञा के पालन का अमर संदेश और अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पीड़ित मानवता की सेवा करना और अपने भक्तों के कल्याण के लिए उनका उद्धार किया करना भगवान श्रीराम  का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने  विश्व बंधुत्व और एकता का अमर संदेश दिया है और आज भी हम उनके इन  आदर्शों  को आत्मसात करते हुए  ही अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

चन्द्र मोहन ने कहा कि जो भी भगवान राम की शरण में आता है , चाहे वह कितना भी अत्याचारी  है, उसे वह सदैव ही माफ़ कर देते हैं। आज के समय में उनके इस आपसी एकता और विश्व बंधुत्व का अमर संदेश की वहीं सार्थकता है जो उस समय में थी। भगवान श्रीराम  न्याय के  प्रतीक हैं , जनता की शंकाओं  के निराकरण के लिए ही  उन्होंने सीता मां का परित्याग कर दिया था। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के मूलभूत आदर्शो का पालन करते हुए  ही हम मानव के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हुए उच्च आदर्श स्थापित कर सकते हैं।  

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के उदात्त मूल्यों का परिपालन करते हुए , समाज में आपसी एकता और  आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे ताकि हमारा देश सर्वधर्म समभाव का परिचय देते हुए देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम समदर्शी हैं और किसी को भी उसका ठेकेदार बनने की अनुमति कभी भी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम  पर गरीब और अमीर का बराबर का अधिकार है। वह भिलनी  के झूठे बेर  खा सकतें हैं और समुद्र पर पुल बनाने के लिए वानरों और जीव- जन्तुओ का सहारा लेते हैं, जो उनकी महानता का परिचायक है।              

चन्द्र मोहन ने कहा कि राम का वास सबके हृदय में है, उसको देखने वाला चाहिए ‌ जो जिस भावना , श्रद्धा और आस्था से उनकी पूजा  भक्ति करता है। वह उसी रूप में अपने भक्त  पर अपनी अनुकम्पा सदैव ही करते हैं। उन्होंने आह्वान किया है कि वे भगवान श्रीराम के  मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि मानवता का कल्याण  सुनिश्चित हो सके।  

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 04.08.2020

Two persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 116, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Jagdev Singh R/o # 5947, MHC, MM, Chandigarh, who was arrested while roaming without wearing a mask near Housing Board Light Point, Chandigarh on 03.08.2020. He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 237, U/S 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Satnam Singh R/o Village Rangalipur, Distt-Rupnagar, (PB) who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Wine Shop, Sector-37D, Chandigarh on 03.08.2020. He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Imran Khan R/o # 12, Village Jalouli, Distt- Panchkula, HR (age 28 years) and recovered 10 Kg Ganja from his possession near Park at backside of Cremation Ground, Manimajra, Chandigarh on 03.08.2020. A case FIR No. 117, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Gurvinder Singh R/o # 1083, Sector-42B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Zen car No. CH01Q-0986 parked near H.No. 1165, Sector-42B, Chandigarh on the night intervening 30/31-07-2020. Later accused namely Ankush Chawaria R/o # 1229/B, Rajiv Colony, Sec-17, Panchkula (HR) age 18 ½ years has been arrested in this case. A case FIR No. 150, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Five arrested for Trafficking a minor

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector 45, Chandigarh, a lady resident of Patiala, Punjab, a lady resident of Sangrur, Punjab, Mandeep R/o Village Jaladiwal Distt Ludhiana (PB) and Amarjit Singh R/o # 80, Shivjot Enclave, Gurteg Bahadur Nagar, Sec-14, Kharar, Punjab on the secret information and recovered a new born baby (Boy) from their possession while in Alto car No. PB27E-0430 near Airport Light Point on 03-08-2020. A case FIR No. 163, U/S 370, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Ashwani Kumar R/o # 140, Sector-38A, Chandigarh reported that unknown person stole away Mobile Phone, cash Rs. 3500/-, documents & Debit and Credit Cards from the dickey of complainant’s TVS Jupiter Scooter No. CH01-BV-7724 while parked at parking of Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh on 03-08-2020. A case FIR No. 72, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

S.P.S Grewal R/o # 445, Sector-37A, Chandigarh reported that two unknown persons stole away battery from complainant’s car No CH03V-0898 while parked in front of his residence on 23.07.2020. A case FIR No. 238, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Snatching

A case FIR No. 156, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-32, Chandigarh who reported that one unknown person on a motorcycle snatched away her purse containing cash Rs. 15,000/-, I-Phone and documents near Govt. High School, Sector-32, Chandigarh on 03.08.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Anish Pathania R/o Village Mintah, PO Rehan, Distt- Kangra (HP) reported that unknown person stole away Complainant’s Bullet M/Cycle No. HP88-5417 while parked near his rented accommodation i.e. Flat No. 2097/A, Block No. 25, Sec-63, Chandigarh on 29.07.2020. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pawan Bhatia R/o # 5571, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Activa Scooter No. CH01AS-2664 while parked at the backside of Allahabad Bank, Sector-40D,  Chandigarh on 03.08.2020. A case FIR No. 239, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 114, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sanjay Kumar R/o # 316, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh who reported that two unknown persons boarded in his Auto No. CH04K-4742 from light point, Sector-25/38, Chandigarh for Dhanas, Chandigarh on 02.08.2020. While the complainant reached near Gaushala turn, Sector 38 west, Chandigarh they hit the complainant with brick and robbed away his DL, Aadhar Card, Mobile, Cash Rs. 500/-. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 115, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of a lady resident of Maloya colony, Chandigarh who alleged that driver of e-loader-E-Rickshaw No. PB65-AE-(T)-4980 namely Nitin R/o # 3124 Maloya Colony, Chandigarh hit complainant’s daughter aged about 4 years while she was playing near her house on 02.08.2020.  She got injured and admitted in GH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

राशिफल 4 अगस्त 2020

Aries

04 अगस्त 2020: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. ग़ुस्से का उफ़ान रोक पाना बहुत मुश्किल है- लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न लगे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा. दिन भर आप थोड़े सुस्त और अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Taurus

04 अगस्त 2020: पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा. अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहां सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे.

Gemini

04 अगस्त 2020: बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान कर सकती है. इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अचानक से आपकी ऊर्जा का स्तर काफ़ी नीचे जा सकता है, जिसके चलते आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं.

Cancer

04 अगस्त 2020: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है. आपके आक्रामक मिज़ाज के चलते जो आपको नापसंद करते हैं, आप और ज़्यादा उनकी आंखों की किरकिरी बन सकते हैं. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं होगा. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Leo

04 अगस्त 2020: अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है. अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा.

Virgo

04 अगस्त 2020: आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है. वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं. इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं. ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं. 

Libra

04 अगस्त 2020: शराब से दूर रहें क्योंकि यह आपकी नींद में बाधा डालकर आपको गहरे आराम से महरूम कर सकती है. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है.

Scorpio

04 अगस्त 2020: ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. किसी दूर के रिश्तेदार से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. यह दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Sagittarius

04 अगस्त 2020: जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना. इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. आपके आक्रामक मिज़ाज के चलते जो आपको नापसंद करते हैं, आप और ज़्यादा उनकी आंखों की किरकिरी बन सकते हैं. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं. लेकिन जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा. जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है. लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें. 

Capricorn

04 अगस्त 2020: आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है. किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.

Aquarius

04 अगस्त 2020: आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.

Pisces

04 अगस्त 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. मुमकिन है कि घर में आपको अपने बेपरवाह रवैये की वजह से आलोचना का सामना करना पड़े. आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा. कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है. आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है.